#MonsterReturns
Explore tagged Tumblr posts
Text
कन्नड़ सुपरसटार यश के बर्थडे पर उनके फैंस को मिली सौगात, बहुप्रतीक्षत फिल्म 'टॉक्सिक' का फर्स्ट ड्रॉप(टीज़र) हुआ आउट
कन्नड़ और साउथ मूवीज का दौर इस समय अपने उफान पर है। कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार यश के प्रति उनके फैंस की दीवानगी हम सभी जानते हैं। फैंस के लिए 8 जनवरी का दिन एक खूबसूरत सौगात लेकर आया है। आज के दिन जब टॉक्सिक का टीज़र रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया पर फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। इसके टीज़र में सिगार पीते यश ने साबित कर दिया कि इस फिल्म में भी वो कमाल करने वाले हैं। टीज़र में उनका रॉयल अंदाज कुछ अलग ही है। यह फिल्म ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर है।
59 सैकंड का टीज़र
टीज़र 59 सैकंड का है। टीजर से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म काफी भव्य होने वाली है। सोशल मीडिया पर यश के फैंस लिख रहे हैं कि ��ॉन्सटर वापिस आ चुका है। टीजर से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो एक बिगड़ेल और रईस युवा के रूप में नजर आने वाले हैं।
रिलीज डेट अभी नहीं
इस फिल्म के टीज़र ने भले ही तहलका मचा दिया। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 2025 की यह पहली मूवी है जिसका इंतजार करेंगे। वहीं किसी ने लिखा है टीज़र ही इतना कमाल है कि लग रहा है कि यह फिल्म हॉलीवुड मूवी को टक्कर देने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है।...
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
#Yash#ToxicTeaser#SouthCinema#KannadaMovies#YashFans#DramaAndSuspense#UpcomingMovies#SouthIndianFilms#MonsterReturns#HindiArticles#lekhjunction
0 notes