#Maithili Thakur took a big step
Explore tagged Tumblr posts
kisansatta · 5 years ago
Photo
Tumblr media
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मैथिली ठाकुर ने उठाया बड़ा कदम, बॉलीवुड के कवर सॉन्ग गाने से किया इनकार
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुशांत ने अपने ही घर में फांसी लगा कर सुसाइड कर ली। उनके निधन के बाद फ़िल्मी दुनिया से ले कर आम जनता भी काफी सदमे में है। सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद बिहार की जानी-मानी लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। मैथिली ठाकुर ने यह फैसला लिया है कि वह अब बॉलीवुड गाने नहीं गाएंगी। मैथिली ठाकुर ने कई बॉलीवुड, हॉलीवुड गाने के कवर सॉन्ग अपने यूट्यूब पर अपलोड करती थीं।
वहीं इससे पहले मैथिली ने भी फेसबुक लाइव आकर कहा था, ‘हमने इस चैनल पर बॉलीवुड गानों को कवर करना शुरू किया था। हमें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पिछले 1 साल में इस चैनल के सब्सक्राइबर 1.5 मिलियन से ज्यादा हो गए’। लेकिन अब से हम जो बॉलीवुड गानों को कवर करते थे, उसे रोक रहे हैं। इसका कारण मुझे नहीं मालूम। एक अंदर से फिलिंग आई। मैंन पापा से चर्चा भी की। पिछले दो दिनों से बहुत सारी चीजें दिमाग में आती जा रही है।
टीवी पर और सोशल मीडिया पर हम लगातार देख रहे हैं। मैं इंस्टाग्राम भी चला रहूं, तो वहीं चीजें आ रही हैं। कैसी ग़लत-ग़लत चीजें हो रही हैं। कुछ चीजें हैं, जो हम लोगों ने भी एक्सपीरियंस किया है, लेकिन अब जो चीज पसंद है, वो करेंगे। जो नहीं पसंद है, वो नहीं करेंगे। मुझे उम्मीद है कि बतौर एक इंडीपेंड्स आर्टिस्ट आप हमें सपोर्ट करते रहेंगे।” मैथिली ने 16 जून को एक वीडियो अपलोड करके इस बारे में जानकारी।
मैथिली ठाकुर ने इससे पहले अपने इस्टांग्राम पर कंगना रनौट का वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में कंगना रनौट ने सुंशात के जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोगों को फटकार लगाई थी। काफी खरी ख़ोटी सुनाई है। उन्होंने इसमें नेपोटिज़्म पर निशाना साधा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मैथिली ने इससे सहमति जताई है। हाल के दिनों में मैथिली ठाकुर ने लोकगायिकी में बड़ा नाम किया है। वह 2017 से अधिक फेमस हुई जब उसने राइजिंग स्टार के सीजन-1 में भाग लिया। मैथिली शो की पहली फाइनलिस्ट थी, उन्होंने ओम नमः शिवाय गाना गाया, जिसने फाइनल में उनकी सीधे प्रवेश किया। वह दो वोटों से हारकर दूसरे स्थान पर रही। इस शो के खत्म होने के बाद उनकी इंटरनेट पर लोकप्रियता बढ़ गई।
https://kisansatta.com/after-sushant-singh-rajputs-death-maithili-thakur-took-a-big-step-bollywoods-cover-song-denied39213-2/ #AfterSushantSinghRajputSDeath, #BollywoodSCoverSongDenied, #MaithiliThakurTookABigStep, #ओमनमशवय, #नपटजम, #मथलठकर, #रइजगसटरकसजन1, #सशतसहरजपत After Sushant Singh Rajput's death, Bollywood's cover song denied, Maithili Thakur took a big step, ओम नमः शिवाय, नेपोटिज़्म, मैथिली ठाकुर, राइजिंग स्टार के सीजन-1, सुशांत सिंह राजपूत Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
1 note · View note