#MP Rojgar Setu
Explore tagged Tumblr posts
Text
रोजगार सेतु पोर्टल मध्यप्रदेश- प्रवासी श्रमिकों को मिलेगी नौकरी| MP Rojgar Setu Yojana रजिस्ट्रेशन
रोजगार सेतु पोर्टल मध्यप्रदेश- प्रवासी श्रमिकों को मिलेगी नौकरी| MP Rojgar Setu Yojana रजिस्ट्रेशन
MP Rojgar Setu Portal | मध्य प्रदेश रोजगार सेतु पोर्टल | MP Rojgar Setu Yojana Application Form | रोजगार सेतु योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Rojgar Setu Scheme Information In Hindi
रोजगार सेतु पोर्टल मध्यप्रदेश-कोरोना महामारी के कारण मध्यप्रदेश में लौटे लाखों कामगारों (प्रवासी श्रमिकों) को रोजगार पाने के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा…
View On WordPress
0 notes
Text
MP Rojgar Setu Yojana Registration 2021 |Portal| रोजगार सेतु Online Form
MP Rojgar Setu Registration | MP Rojgar Setu Panjiyan 2021 | MP Rojgar Setu Portal | MP Rojgar Setu Apply online | MP Rojgar Setu Form मध्यप्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को क्रियान्वित करती है। इसी तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना की शुरुआत की ताकि राज्य के लोगो को रोजगार मिल सके । इस योजना की शुरुआत सरकार ने कोविड काल में दूसरे राज्य ��े वापिस आये प्रवासी मजदूरों के लिए की । कोरोना काल में लगे लॉक डाउन के कारण बहुत से मजदूरों को अपने राज्य में वापिस आना पड़ा जिसके कारण सरकार ने उन बेरोजगार मजदूरों के लिए मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना की शुरुआत की । इन सभी दूसरे राज्यों से वापिस आये मजदूरों की श्रमिक विभाग द्वारा सूची तैयार की जाएगी और फिर उन सभी मजदूरों को इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाना होगा ताकि राज्य में उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके ।
MP Rojgar Setu Registration 2021
मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना के मुख्य केंद्र बिंदु : - योजना का नाम मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना है जिसके तहत दूसरे राज्यों से कोरोना संक्रमण के दौरान वापिस आये मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाना है । - रोजगार सेतु योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री शिव राज सिंह चौहान जी ने की । - इस योजना के तहत जरूरतमंद आवेदक ऑनलाइन और ऑफ़लाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है । - मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की पूरी जानकारी और आवेदन करने के लिए एक प्रमाणित वेबसाइटmp.gov.in/ बनाई है।
MP Rojgar Setu Registration online मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना 2021 का लक्ष्य : - रोजगार सेतु योजना का मुख्य लक्ष्य कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार हुए मजदूरों के लिये रोजगार उपलब्ध करवाना है । - इस लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में काम करने वाले श्रमिक अपने राज्य वापिस आ गये क्योंकि बहुत से मजदूर बेरोजगार हुए । - इन सब परिस्थितियों को देखते हुए राज्य में वापिस आने वाले मजदूरों को उनकी प्रतिभा और कार्य क्षमता के अनुसार रोज़गार देने के लिए ही मध्य प्रदेश सरकार ने रोजगार सेतु योजना की शुरुआत की । - रोज़गार सेतु योजना का मुख्य लक्ष्य ही राज्य में वापिस आये मजदूरों को राज्य में ही रोज़गार प्रदान करना है । - PM Kisan Yojana List 2021 New - Pashu Shed Yojana Form - Jai Kisan Rin Mafi Yojana List - Kisan Kalyan Yojana List MP एमपी रोजगार सेतु पंजीयन 2021 मध्यप्रदेश रोज़गार सेतु योजना 2021 की विशेषताये : - रोजगार सेतु योजना का आरंभ कोरोना काल में दूसरे राज्यों से वापिस आये बेरोजगार मजदूरों के लिए किया गया । - इस योजना के माध्यम से अपने राज्य में वापिस आये मजदूरों के लिये उनकी योग्यता और कौशलता के आधार पर नौकरी प्रदान की जाएगी । - रोजगार सेतु योजना के तहत मनरेगा में भी काम दिया जाएगा । - रोजगार सेतु योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा । - इस योजना के तहत योग्य मजदूरों को अपना रेजिस्ट्रेशन करने के लिये रोजगार सेतु योजना ऑनलाइन आवेदन में पंजीकरण फॉर्म को भरना है । - रोजगार सेतु योजना पोर्टल पर आवेदक से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कि श्रमिक का नाम,पता आदि , पढ़ाई या कार्य कौशल से जुड़ी योग्यता , पूर्व नौकरी का विवरण व उसमें मिलने वाला वेतन और काम करने का पसंदीदा क्षेत्र संमिलित होंगे । - कोरोना संक्रमण से हुए लॉक डाउन के कारण मध्य प्रदेश में वापिस आये और बेरोजगार हुए मजदूरों की अनुमानित संख्या5 ला��� से 13 लाख तक होगी। मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत आने वाले रोज़गार के क्षेत्र : कोरोना काल लॉक डाउन की स्थिति के कारण जो भी मजदूर मध्यप्रदेश में वापिस आये हैं उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी पाने का मौका प्रदान किया जायेगा । राज्य में निम्नलिखित क्षेत्र में मजदूरों को अवसर दिया जाएगा : १. इमारत निर्माण में २. ईंट भट्ठा खनन उद्योग ३. कपड़ा उद्योग ४. संयंत्र बनाने के कारखाने में ५. दवाईयों से जुड़े उद्योग ६.कृषि से जुड़े उद्योग आदि। MP Rojgar Setu Application Status 2021 मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना में आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यता और आवश्यक प्रमाण पत्र : किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा तय की गई योग्यता के पैमाने पर उतरना बहुत जरूरी है और साथ ही प्रमाण पत्र भी होने चाहिए । - सबसे पहले और सबसे आवश्यक योग्यता ये है कि आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी हो । - मजदूर बेरोजगार होना चाहिए अन्यथा वो योजना का लाभ लेने के लिए योग्य नहीं होगा । - ऐसे श्रमिक जिनके पास राज्य का कोई प्रमाण पत्र या आईडी नहीं है उनकी पोर्टल पर आईडी बनाई जाएगी । - आवेदक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है । - आवेदन कर्त्ता का पंचायत और तहसील से प्राप्त स्थाई निवास प्रमाण पत्र । - आवेदक का वोटर कार्ड । - और आवेदक का श्रम विभाग द्वारा जारी किया गया श्रमिक कार्ड जिसमें आवेदक की सारी जानकारी उपलब्ध हो । - आवेदक का मोबाइल नंबर और पासपोर्ट आकार के फ़ोटो । Rojgar Setu Portal MP रोजगार सेतु योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को क्रमबद्व तरीक़े से अनुसरण करें : - योजना के तहत आवेदन और उसका लाभ पाने के लिये आवेदक का पंज���करण होना अनिवार्य है । - इस योजना में आवेदन के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर क्लिक करना है । फिर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा । - इस होम पेज पे पंजीकरण करने का विकल्प होगा जिसपे क्लिक करना है । - पंजीकरण के विकल्प पे क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा । - फॉर्म में आवेदक से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कि आवेदनकर्ता का नाम , पता , बेरोजगारी से पहले की नौकरी का ब्यौरा व आय आदि सही सही भरनी है ताकि श्रम विभाग के अधिकारी सत्यापन कर सकें । - इस जानकारी से जुड़े सारे साक्ष्य भी सलग्न करने हैं । - इसके बाद पंजीकरण करें के विकल्प को खोज कर क्लिक करना है और आवेदक की सारी जानकारी दर्ज हो जाएगी । - Sambal Yojana Panjiyan MP - MP Ruk Jana Nahi Updates - Jansunwai Portal MP - MP Rojgar Panjiyan MP Rojgarsetu Panjiyan online मध्यप्रदेश रोज़गार सेतु योजना के तहत लॉगिन की प्रक्रिया : - सरकार द्वारा प्रमाणित योजना की वेबसाइट पर जा कर क्लिक करना है ।
Rojgarsetu Portal MP - स्क्रीन पर होम पेज या पन्ना खुल जायेगा और इस पन्ने पर लॉगिन का विकल्प खोजना है । - होम पेज पर लॉगिन का विकल्प मिलने के बाद क्लिक करने पर एक नया पन्ना खुल जायेगा । - इस पन्ने पर पूछी गई जानकारी जैसे कि यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड आदि भर कर लॉगिन के विकल्प पे क्लिक करने से आवेदक लॉगिन कर पायेगा । मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना के पंजीकरण की स्थिती का ब्यौरा : रोज़गार सेतु योजना की प्रमाणित वेबसाइट पर जा कर रोजगार से जुड़ी योजना का होम पेज खुल जायेगा । इस पन्ने पर आवेदक अपने फॉर्म की स्थिती जानने का विकल्प खोजेगा । इस विकल्प को चुनने के बाद स्क्रीन पर जो पन्ना खुलेगा वहाँ खोज श्रेणी का चयन करने पर आवेदक को मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर भरना है । यह जानकरी भरने के बाद कॅप्टचा कोडभर कर ' खोजे ' के विकल्प को चुन लें और फिर आवेदक के पंजीयन की स्थिती का पता चल जायेगा। Madhya Pradesh Rojgar Setu Portal अंत में यही निष्कर्ष निकलता है कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ��ुरू की गई रोज़गार सेतु योजना राज्य में वापिस आये श्रीमको को बहुत फायदेमंद साबित हो रही क्योंकि कोरोना काल संक्रमण के दौरान हुए लॉक डाउन से बहुत से लोगों को रोजगार से हाथ धोने पड़े । वापिस आये श्रमिकों को राज्य में ही रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए सरकार मजदूरों को उनकी योग्यता और कौशल के आधार पर ही आधारित नौकरी मुहैया करवायेगी । इससे मजदूर आत्म निर्भर बन पाएंगे और उनके जीवन स्तर का भी उत्थान होगा। रोजगार सेतु योजना के शुरू होने से अधिकांश मजदूर अपने राज्य में ही रहने लगे हैं और वही पर अपनी कौशलता के आधार पर नौकरी पा रहे हैं । इस योजना से वही प्रवासी मजदूर लाभान्वित होंगे जो मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी हैं और बेरोजगार हैं । रोजगार सेतु योजना के तहत आवेदक के द्वारा दी गई जानकारी की जांच पंचायत , तहसील या ज़िला के अधिकारी करेगें कि उनके द्वारा जमा किये गए साक्ष्य सही हैं या नहीं । इस जांच के बाद ही आवेदक रोजगार के लिए योग्य घोषित होगा । Read the full article
0 notes