#JIO gave data add-on facility in Jio Cricket plans regarding IPL
Explore tagged Tumblr posts
kisansatta · 4 years ago
Photo
Tumblr media
IPL को लेकर JIO ने दी जियो क्रिकेट प्लान्स में डेटा एड-ऑन की सुविधा
Tumblr media
नई दिल्ली : आगामी तीन दिन बाद UAE में शुरू हो रहे IPL 2020 शुरू होते ही देश और विदेश में क्रिकेट प्रेमियों को खुमार चढ़ जायेगा | इसके साथ ही क्रिकेट का बुखार देश में अभी से ही सिर चढ़ने लगा है। क्रिकेट प्रेमी घर बैठे आईपीएल देखने का मजा ले सकें इसके लिए जियो ने आगामी क्रिकेट सीजन यानी आईपीएल के लिए कई नए टैरिफ प्लान्स की घोषणा की है। बॉल दर बॉल पूरे मैच को कई बार देखने के शौकीनो के लिए जियो क्रिकेट प्लान्स में डेटा एड-ऑन की सुविधा भी उपलब्ध है। 499 रू में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन का टॉप-अप मिल जाएगा। जिसकी वेद्यता 56 दिनों की रहेगी। एड-ऑन प्लान मौजूदा प्लान्स के साथ भी लिया जा सकता है। इसमें डेटा के साथ 1 साल तक के लिए डिज़नी + हॉटस्टार ऐप की सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेगी। ‘जियो क्रिकेट प्लान्स’ के तहत लॉन्च किए गए, इन प्लान्स में डेटा और वॉयस कॉलिंग के साथ 1 साल के डिज्नी + हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत ही 399 रुपये है।
Tumblr media
कोरोना से बचने के लिए गूगल ने डूडल बना बताई अहमियत
जियो किक्रेट प्लान्स में क्रिकेट प्रेमी डिज़नी + हॉटस्टार ऐप के माध्यम से फ्री लाइव ड्रीम 11 आईपीएल मैच देख सकते हैं। यह प्लान्स 1 महीने से लेकर 1 साल तक की वैधता वाले प्रीपेड प्लान्स हैं। प्लान्स की वैद्यता चाहे कितनी भी हो पर डिज़नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पूरे साल भर के लिए मिलेगा। जियो क्रेकट प्लान में 401 रू से शुरू हो कर यह प्लान्स 2599 रू तक जाते हैं।
Tumblr media
जानें आखिर क्यों धन-दौलत और शोहरत का प्रतीक है कछुआ….
28 दिन की वैद्यता वाले 401 रू के प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 598 रू वाले प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा पर उसकी वैद्यता 56 दिनों की होगी। 84 दिनों की वैद्यता वाले प्लान की कीमत 777 रू रखी गई है। इस प्लान में 1.5जीबी डेटा प्रतिदिन खर्च किया जा सकेगा। इसके अलावा एक वार्षिक प्लान भी है जिसकी कीमत 2599 रू है इस प्लान में ग्राहक को हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा।
https://kisansatta.com/jio-gave-data-add-on-facility-in-jio-cricket-plans-regarding-ipl/ #JIOGaveDataAddOnFacilityInJioCricketPlansRegardingIPL JIO gave data add-on facility in Jio Cricket plans regarding IPL TECHNOLOGY, Trending #TECHNOLOGY, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes