Tumgik
#JEEMain2019Result
newswave-kota · 5 years
Text
जेईई-मेन,2019 का रिजल्ट घोषित
Tumblr media
इस वर्ष एनटीए नॉर्मलाइज स्कोर से 31 एनआईटी, 24 ट्रिपल आईटी, 24 जीएफटीआई की 28000 से अधिक सीटों पर मिलेंगे एडमिशन
Tumblr media
जेईई एडवांस्ड-2019 के लिए कटऑफ परसेंटाइल जारी केटेगरी             परसेंटाइल सामान्य        -     89.7548849 सामान्य EWS-  78.2174869 ओबीसी       -     74.3166557 एससी          -    54.0125155 एसटी          -    44.3345172 पीडब्ल्यूडी  -    0.11371736 अरविंद न्यूजवेव @ कोटा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7वीं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का रिजल्ट सोमवार रात को घोषित कर दिया। इस वर्ष में जनवरी एवं अप्रैल में हुई परीक्षा के स्कोर को 7 डिजिट तक नॉर्मलाइज करके रैंक दी गई है। इस परीक्षा से 2.45 लाख शीर्ष स्कोर से चयनित विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई घोषित किया है।
Tumblr media
जेईई एडवांस्ड की पात्रता के लिए विभिन्न श्रेणियों की कट ऑफ परसेंटाइल जारी कर दी गई है। सर्वाधिक कटऑफ परसेंटाइल सामान्य वर्ग में 89.7548849 तथा न्यूनतम कटऑफ परसेंटाइल दिव्यांग श्रेणी के लिए 0.11371736 रही। कोचिंग संचालकों ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद एनटीए सर्वर ठप हो गया, जिससे लाखों परीक्षार्थी रिजल्ट देखने से वंचित रह गये। याद दिला दें कि जेईई-मेन के जनवरी,2019 अटैम्प्ट में 9,29,198 विद्यार्थियों ने 8 से 12 जनवरी तक दो पालियों में पेपर-1 दिया था। इसके बाद 8 से 12 अप्रैल तक 9,35,741 विद्यार्थियों ने पेपर-1 दिया। 'मानक आंसर की' जारी हुई
Tumblr media
कॅरिअर पॉइंट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट देव शर्मा के अनुसार, नेशनल टेस्ंिटग एजेंसी ने जईई-मेन अप्रैल के पेपर-1 की आंसर की में कुल 5 प्रश्न रद्द किये जबकि 3 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प सही दिये गये। सर्वाधिक 3 प्रश्न केमिस्ट्री से, एक प्रश्न फिजिक्स से तथा एक सवाल मैथ्स से रद्द किया गया। 3 प्रश्नों में एक से अधिक विकल्प सही पाये गये। मानक आंसर की में रद्द प्रश्नों को कोड-5 से प्रदर्शित किया गया है। रद्द प्रश्नों में सभी विद्यार्थियों को एक समान अंक प्रदान किए गए हैं। जेईई-मेन से 28000 सीटों पर दाखिला देश के 31 NIT की 18,602 सीटें, 24 IIIT की 4023 सीटें एवं 24 GFTI में 4703 सीटें मिलाकर गत वर्ष 27,328 सीटें थी, जो इस वर्ष बढकर 28000 से अधिक हो गई हैं। जेईई-मेन के स्कोर से विभिन्न राज्यों के इंजीनियरिंग संस्थानों एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी दाखिला मिलेगा। इस वर्ष का रिजल्ट प्राप्तांकों के आधार पर न होकर परसेंटाइल आधार पर है। पेपर-1 के स्कोर को नॉर्मलाइज करने के लिये उस अवसर में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स तीनों विषयों के स्कोर तथा उस अटैम्प्ट में कुल स्कोर के आधार पर नॉर्मलाइज किया गया। इसके आधार पर ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी की गई है। 2.45 लाख जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई
Tumblr media
जेईई-मेन,2019 के शीर्ष 2.45 लाख सफल विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड,2019 के लिये क्वालिफाई किया जाएगा। क्यांेकि जेईई-मेन,2018 से 2.31 लाख विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया था, जिसमें से 1.55 लाख परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी थी। चयनित परीक्षार्थी 3 से 9 मई तक जेईई-एडवांस्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी के लिये यह प्रमुख प्रवेश परीक्षा 27 मइ,201र्9 को होगी। Read the full article
0 notes