Tumgik
#FedRecruit
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
इस बैंक की अनोखी पहल, नौकरी के लिए अब इंसान नहीं रोबोट लेंगे इंटरव्यू
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. जल्द ही भारत में ऐसा समय आएगा जब सभी कंपनियों में इंसानों की जगह आपका इंटरव्यू रोबोट लेने लगेंगे। जी हां... और इस प्रोजेक्ट की शुरुआत फेडरल बैंक कर चुका है। जानकारी के मुताबिक, फेडरल बैंक अब नौकरी की नियुक्ति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े एक टूल की मदद से पूरी करेगा। इस टूल का नाम FedRecruit है। खास बात यह है कि फेडरल बैंक घरेलू बैंकिंग क्षेत्र में पहला ऐसा बैंक बन गया है जिसने नियुक्ति के लिए एचआर की जगह रोबोट को रखा है। नई नियुक्ति के समय लोगों से एचआर एक्जिक्यूटिव आखिरी राउंड में मिलेंगे। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); ऐसे होगा इंटरव्यू इंटरव्यू प्रक्रिया में FedRecruit कई चीजों के आधार पर व्यक्ति को चुनेगा और उसका 360 डिग्री आंकलन करेगा। साथ ही व्यक्ति को कई चीजों के आधार पर अंक दिए जाएंगे जिसमें रोबोटिक इंटरव्यू, साइकोमेट्रिक और गेम बेस्ट परीक्षण शामिल है। फेडरल बैंक के एचआर चीफ अजीत कुमार ने बताया कि, 'रोबोटिक इंटरव्यू से कैंडिडेट के व्यक्तित्व को जानने में आसानी होगी। वर्चुअल फेस टू फेस इंटरव्यू के लिए वीडियो का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा लाइव वीडियो से रियल टाइम बेसिस पर प्रक्रिया होगी।' ऐसे मिलेगा ऑफर लेटर चैटबॉक्स से चुने गए व्यक्ति के अभिभावक को एसएमएस भेजा जाएगा। ऑफर लेटर भी चैटबॉक्स ही भेजेगा। जानकारी के मुताबिक, बैंक ने अक्टूबर से 350 प्रोबेशनरी अधिकारियों को कैंपस से चुना है और दिसंबर तक बाकी बचे 350 व्यक्तियों को चुन लिया जाएगा। अजीत कुमार ने कहा कि, 'बैंक का FY20 के लिए टारगेट 700 लोगों को नियुक्त करना है। 350 लोगों में से 150 लोगों को पहले महीने के भीतर ही चुन लिया गया था जब सिस्टम पायलट स्टेज पर था।' ये भी पढ़े... रोबोट के लिए इंसानी चेहरे की तलाश कर रही यह कंपनी, देगी 92 लाख रुपए स्कूल में बच्चों के झगड़े रोकने क्लास में रोबोट लगाएगा जापान, संकेतों से सुलझेंगे विवाद इंदौर में रोबोट सोफिया की धूम, सवालों के जवाब सुन आप भी हो जाएंगे हैरान   Read the full article
0 notes