#Economy cannot emerge due to Corona sting - RBI
Explore tagged Tumblr posts
kisansatta · 4 years ago
Photo
Tumblr media
कोरोना दंश के चलते नहीं उभर सकती अर्थव्यवस्था - RBI
नई दिल्ली : देश में फैली कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था बेलगाम हो गयी है | महामारी और इसके संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव लंबा चल सकता है। भारतीय रिज़र्व बैंक का कहना है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भी अर्थव्यवस्था में नेगेटिव ग्रोथ जारी रह सकती है। आरबीआई ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक गतिविधियों में सिकुड़न दूसरी तिमाही में भी जारी रह सकती है। मई-जून महीने में आर्थिक गतिविधियों में थोड़ी तेजी आई थी, लेकिन जुलाई-अगस्त में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न राज्यों में लगाए गए प्रतिबंधों के चलते आर्थिक गतिविधियां बाधित रहीं।
केंद्र सरकार ने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था। इस लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी गई, लेकिन संक्रमण के मामलों के बढ़ने पर कई राज्यों में प्रतिबंधों को फिर से बढ़ाया गया। आरबीआइ की सालाना रि��ोर्ट के अनुसार, अब तक के त्वरित आंकड़े आर्थिक गतिविधियों में सिकुड़न की ओर इशारा करते हैं, जो कि अप्रत्याशित है।
राज्यों को जीएसटी मुआवजे के मुद्दे पर पहुंची सोनिया गांधी
आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया, ‘देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद मई और जून महीने में आर्थिक गतिविधियों में आई बढ़त जुलाई व अगस्त में फिर से लॉकडाउन प्रतिबंधों के लागू होने के चलते चली गई। इससे यह अनुमान है कि आर्थिक गतिविधियों में सिकुड़न दूसरी तिमाही में भी जारी रह सकती है।
कुल्लू के हॉट मिक्सिंग तारकोल प्लांट में लगी आग
रिजर्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में आर्थिक वृद्धि के बारे में कोई अनुमान नहीं दिया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय 31 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के अनुमान जारी करेगा। यहां बता दें कि महामारी के प्रकोप से पहले भी भारत की आर्थिक ग्रोथ सुस्त चल रही थी। भारत की जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष 2019-20 में 4.2 फीसद रही, जो एक दशक से अधिक की न्यूनतम है।
https://kisansatta.com/economy-cannot-emerge-due-to-corona-sting-rbi/ #EconomyCannotEmergeDueToCoronaStingRBI Economy cannot emerge due to Corona sting - RBI Business, Trending #Business, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes