#CBI_vs_Kolkata Police_ Mamta Banarjee. अपने घर मे ही क्यों डरी ममता बनर्ज
Explore tagged Tumblr posts
Video
youtube
CBI_vs_Kolkata Police_ Mamta Banarjee. अपने घर मे ही क्यों डरी ममता बनर्जी ? कोलकाता में उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जबरोजवैली और शारदा चिटफंड घोटाले की जांच से जुड़ी फाइलेंगायब होने को लेकर कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करनेपहुंचे 15 सीबीआई अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के बीचटकराव हो गया। कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के सभीअधिकारियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सीएम ममताबनर्जी भी अपने अधिकारी के पक्ष में धर्मतल्ला इलाके में धरने परबैठ गईं। मुख्यमंत्री, प्रदेश के डीजीपी और मेयर भी कमिश्नर केघर पहुंच गए। हालांकि, बाद में सीबीआई के अफसरों को छोड़दिया गया। इस बीच संकेत हैं कि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जासकती है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई इस मामले में राज्यपाल से भी दखलकी मांग कर सकती है। रविवार को हुए अभूतपूर्व घटनाक्रम मेंकमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने शेक्सपीयर सारनी थानाक्षेत्र स्थित उनके घर पहुंचे सीबीआई अधिकारियों को पुलिस नेघर के अंदर नहीं जाने दिया और उनसे हाथापाई की। पुलिससीबीआई टीम से कोर्ट का वारंट देखने की मांग करती रही। इसकेबाद पुलिस सीबीआई अधिकारियों को जीप में भरकर थाने लेगई। फिर पुलिस सीबीआई के संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तवको हिरासत में लेने के लिए उनके घर पहुंची। इस बीच, पुलिस ने कोलकाता के सीजीओ कॉम्पलेक्स मेंसीबीआई दफ्तर पर कब्जा जमा लिया। बिधाननग�� पुलिस ने पूरेपरिसर को कब्जे में ले लिया। हालांकि, बाद में सीबीआईकार्यालय से पुलिस हटा ली गई। इसके बाद कार्यालय की सुरक्षामें सीआरपीएफ तैनात कर दी गई। सीबीआई सूत्रों का कहना हैकि कमिश्नर के घर मौजूद जरूरी फाइलों को नष्ट किया जासकता है। वहीं पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी ममता के साथधरने पर बैठ गए। इससे पहले पुलिस आयुक्त के घर पर डेढ़ घंटेरुकीं ममता बनर्जी ने पुलिस आयुक्त के घर पर ही तमाम आलाअधिकारियों के साथ आपात बैठक की। गौरतलब है कि ममताबनर्जी ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई के प्रवेश पर रोक लगा रखीहै। सबसे बड़ी बात है की इस मामले में कोलकाता पुलिस नेमीडिया को भी कार्रवाई की धमकी दे चुकी है सीबीआई की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब कोलकातापुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था किपुलिस कमिश्नर शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई जांच केदायरे में हैं। ऐसी खबरें चलाने पर कोलकाता पुलिस ने मीडिया केखिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। चलिए अब हम आपको बताते है इस हाई वोल्टेज ड्रामे का कारण कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार ने 2013 में रोज वैलीघोटाले और शारदा चिटफंड घोटाले की जांच करने वाली पश्चिमबंगाल पुलिस की एसआईटी टीम का नेतृत्व किया था। सीबीआईने मामलों में राजीव कुमार और एसआईटी सदस्य रेलवे केइंस्पेक्टर जनरल तमल बासु, कोलकाता पुलिस के एडिशनलकमिश्नर विनीत कुमार गोयल और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारीपल्लब कांति घोष से पूछताछ के लिए बंगाल के डीजीपी कोचिट्ठी भेजी थी। सीबीआई का कहना है कि एसआईटी जांच केदौरान कुछ लोगों को बचाने के लिए अहम सुबूतों के साथछेड़छाड़ हुई या उन्हें गायब कर दिया गया। इसी सिलसिले मेंसीबीआई पश्चिम बंगाल कैडर के 1989 बैच के आईपीएसअधिकारी राजीव कुमार से पूछताछ करना चाहती थी। #CBIvsKolkataPolice #KolkatamamtaBanarjee #CMMamtaBanarjee
1 note
·
View note