#BJP leader Zulfikar Qureshi killed in Delhi
Explore tagged Tumblr posts
kisansatta · 4 years ago
Photo
Tumblr media
दिल्ली में BJP नेता जुल्फिकार कुरैशी की हत्या,बेटे की हालत नाजुक
Tumblr media
नई दिल्ली : देश की राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है बता दें कि राजधानी में अपराध का ग्राफ दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है इसी बीच खबर आ रही है कि आज सुबह एक बार फिर दिल्ली के नंद नगरी इलाके के सुन्दर नगरी में भारतीय जनता पार्टी के नेता और आरटीआई कार्यकर्ता जुल्फिकार कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है | जानकारी की मुताबिक इस घटना को कुछ अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है |इतना ही नहीं बदमाशों ने किराशि की साथ साथ उनके बेटे पर भी हमला बोला है और पिता को गोली मारने की बाद बेटे पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया | सोमवार की सुबह वारदात को अंजाम दिया गया है |
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जुल्फिकार कुरैशी सोमवार सुबह नमाज पढ़ने के लिए मज्सिद जा रहे थे | इसी दौरान रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया | उन्हें गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई है | साथ ��ी बेटे को भी घायल कर दिया गया | पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी गई है |
बेटे का इलाज जारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने जुल्फिकार कुरैशी के बेटे को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है | जुल्फिकार की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है | अभी तक वारदात के कारणों को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है |
https://kisansatta.com/bjp-leader-zulfikar-qureshi-killed-in-delhi-sons-condition-critical/ #BJPLeaderZulfikarQureshiKilledInDelhi, #SonSConditionCritical BJP leader Zulfikar Qureshi killed in Delhi, son's condition critical State, Top, Trending #State, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes