Tumgik
#9 करोड से
best24news · 2 years
Text
Haryana News: 9 करोड से संवरेगा सोलाराही व बड़ा तालाब : राव इंद्रजीत
Haryana News: 9 करोड से संवरेगा सोलाराही व बड़ा तालाब : राव इंद्रजीत
पानी संचयन के साथ रेवाडी बनेगा पयर्टक केंद्र रेवाड़ी। रेवाडी वासियो के लिए बडी खुशी की खबर है। शहर के ऐतिहासिक तालाबों की सूरत अब बदलने जा रही है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के प्रयासों से शहर के ऐतिहासिक सोलाराही व बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना को मंजूरी दे दी गई है।   करीब 9 करोड रुपए की लागत से शहर के इन ऐतिहासिक तालाबों की तस्वीर बदलने के साथ ही पानी संचयन की दिशा में भी एक बड़ा कदम…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
deshbandhu · 8 months
Text
गाजियाबाद के साहिबाबाद में 9 समितियां के पदाधिकारी ने आवास विकास कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और करीब 3 घंटे तक आवास विकास प्राधिकरण का घेराव भी किया। समिति के पदाधिकारी का आरोप है कि आवास विकास की तरफ से सिद्धार्थ विहार की 12 समितियां को 1 साल पहले 170 करोड रुपए का नोटिस भेजा गया था। Visit: https://www.deshbandhu.co.in/news/leadstory-nine-committee-officials-surrounded-the-housing-development-office-in-ghaziabad-440051-1
0 notes
crazynewsindia · 2 years
Text
बीड़ बिलिंग में अप्रैल माह में शुरू होगा एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल
Tumblr media
जिला कांगड़ा के बीड़ में दुनिया की प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में अप्रैल में एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल शुरू होगा। 12 करोड़ की लागत से निर्माण हो रहे नेशनल पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग स्कूल में पायलटों को अधिकारिक रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस स्कूल में दाखिला लेने वाले देश-विदेश के युवाओं को प्रशिक्षित पैराग्लाइडर पायलट आकाश में उड़ना सिखाएंगे। पैराग्लाइडिंग स्कूल शुरू होने से यहां पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ज्यादा पहचान मिलेगी। इस स्कूल के शुरू होने से देश-विदेश से पैराग्लाइडिग का शौक रखने वाले पैराग्लाइडर पायलट यहां सरकारी दायरे में पैराग्लाइडिग का प्रशिक्षण ले पाएंगे। यहां प्रशिक्षण लेने वाले पायलटों को बाकायदा प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। प्रदेश के पहले पैराग्लाडिंग स्कूल में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस संस्थान में गेस्ट फैकल्टी को ठहरने की व्यवस्था, कान्फ्रेंस हाल, क्लास रूम से लेकर तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। यहां पैराग्लाइडिग से जुड़े कई प्रशिक्षण कोर्स शुरू होंगे। पायलट सोलो व टेंडम पैराग्लाइडिग का प्रशिक्षण ले पाएंगे। इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिग रेस्क्यू से जुड़े कई कोर्स भी शुरू होंगे। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि एशिया का पहला नेशनल पैराग्लाइडिंग स्कूल बीड़ में बन रहा है उसका निर्माण कार्य जोरों पर है और मार्च में निर्माण कार्य पूरा होने के पूरे आसार हैं मार्च के आखिरी में या अप्रैल में मुख्यमंत्री के द्वारा इसका उद्घाटन करवाया जाएगा। अनुराग शर्मा ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में पैराग्लाइडिंग कोचिंग के लिए कोई सरकारी संस्थान नहीं है यह एशिया का पहला स्कूल होगा जहां पर देश विदेश के लोग ट्रेनिंग लेंगे उनकी सर्टिफिकेशन भी की जाएगी और सर्टिफिकेशन  होने से वह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भी भाग ले सकते हैं। सर्टिफिकेशन लेकर युवा अपना स्वरोजगार भी चला सकते हैं। अनुराग शर्मा ने कहा कि बीड़ में नेशनल पैराग्लाइडिंग स्कूल की घोषणा 2015 में हुए पहले वर्ल्ड कप के समापन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की थी। स्कूल  लिए ग्राम पंचायत बीड़ न 14 कनाल जमीन दी है और इसके निमार्ण के लिए 12 करोड की राशि खर्च की जा रही है जिसमें केंद्र सरकार की और  से 9 करोड़ रूपये निर्माण के लिए और 3 करोड़ रू प्रदेश सरकार से उपकरणों के लिए दिए गए है। Read the full article
0 notes
mmulnivasi · 2 years
Photo
Tumblr media
*RSS के बामनो द्वारा रखा हुआ व RSS संचालित BJP प्रचारमंत्री मोडी का देश के लोगो को गुमराह व भ्रमित करने व सरासर झूठ परोसने पिछले 8-9 साल मे 6491 करोड रुपये सिर्फ विज्ञापनो पर खर्च किये|* *RSS संचालित BJP ने 2014 मे सत्ता संभालने से लेकर अब तक सरकार ने विज्ञापनो पर 6491 करोड से ज्यादा रुपये खर्च किए है|* *ये जानकारी संसद मे सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है| अनुराग ठाकुर ने बताया की, ''इलेक्ट्रॉनिक मीडिया(TV-Radio) पर 3260 करोड रुपये के और प्रिंट मीडिया(अखबार-मेगजीन) पर 3230 करोड रुपये के विज्ञापनो दिये गए|''* *इससे आप जागरूक लोग आसानी से समज सकते है कि देश के लोगो के Tax के रुपयो का किस तरह उपयोग किया जा रहा,* *अब तो आप लोगो को समज जाना चाहिए कि, लोकतंत्र के चारो स्तंभो(मीडिया-पार्लियामेंट-ब्यूरोक्रेसी-ज्यूडिशरी) पर बामनो का अनियंत्रित कब्जा है,वर्तमान मे यह कब्जा EVM मशीन से हो रहे चुनावो की वजह से और पक्का हो रहा है, आनेवाले वक्त मे #EVM_हटावो_BallotPaper_लाओ जनांदोलन और तेज करना पड सकता है|* #BanEVM #BanEVM_SaveDemocracy (at Delhi, India) https://www.instagram.com/p/CmJcO6JsZcr/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
indian-mythology · 3 years
Text
पाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं -
1. युधिष्ठिर 2. भीम 3. अर्जुन
4. नकुल। 5. सहदेव
( इन पांचों के अलावा , महाबली कर्ण भी कुंती के ही पुत्र थे , परन्तु उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है )
यहाँ ध्यान रखें कि… पाण्डु के उपरोक्त पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन
की माता कुन्ती थीं ……तथा , नकुल और सहदेव की माता माद्री थी ।
वहीँ …. धृतराष्ट्र और गांधारी के सौ पुत्र…..
कौरव कहलाए जिनके नाम हैं -
1. दुर्योधन 2. दुःशासन 3. दुःसह
4. दुःशल 5. जलसंघ 6. सम
7. सह 8. विंद 9. अनुविंद
10. दुर्धर्ष 11. सुबाहु। 12. दुषप्रधर्षण
13. दुर्मर्षण। 14. दुर्मुख 15. दुष्कर्ण
16. विकर्ण 17. शल 18. सत्वान
19. सुलोचन 20. चित्र 21. उपचित्र
22. चित्राक्ष 23. चारुचित्र 24. शरासन
25. दुर्मद। 26. दुर्विगाह 27. विवित्सु
28. विकटानन्द 29. ऊर्णनाभ 30. सुनाभ
31. नन्द। 32. उपनन्द 33. चित्रबाण
34. चित्रवर्मा 35. सुवर्मा 36. दुर्विमोचन
37. अयोबाहु 38. महाबाहु 39. चित्रांग 40. चित्रकुण्डल41. भीमवेग 42. भीमबल
43. बालाकि 44. बलवर्धन 45. उग्रायुध
46. सुषेण 47. कुण्डधर 48. महोदर
49. चित्रायुध 50. निषंगी 51. पाशी
52. वृन्दारक 53. दृढ़वर्मा 54. दृढ़क्षत्र
55. सोमकीर्ति 56. अनूदर 57. दढ़संघ 58. जरासंघ 59. सत्यसंघ 60. सद्सुवाक
61. उग्रश्रवा 62. उग्रसेन 63. सेनानी
64. दुष्पराजय 65. अपराजित
66. कुण्डशायी 67. विशालाक्ष
68. दुराधर 69. दृढ़हस्त 70. सुहस्त
71. वातवेग 72. सुवर्च 73. आदित्यकेतु
74. बह्वाशी 75. नागदत्त 76. उग्रशायी
77. कवचि 78. क्रथन। 79. कुण्डी
80. भीमविक्र 81. धनुर्धर 82. वीरबाहु
83. अलोलुप 84. अभय 85. दृढ़कर्मा
86. दृढ़रथाश्रय 87. अनाधृष्य
88. कुण्डभेदी। 89. विरवि
90. चित्रकुण्डल 91. प्रधम
92. अमाप्रमाथि 93. दीर्घरोमा
94. सुवीर्यवान 95. दीर्घबाहु
96. सुजात। 97. कनकध्वज
98. कुण्डाशी 99. विरज
100. युयुत्सु
( इन 100 भाइयों के अलावा कौरवों की एक बहनभी थी… जिसका नाम""दुशाला""था,
जिसका विवाह"जयद्रथ"सेहुआ था )
"श्री मद्-भगवत गीता"के बारे में-
ॐ . किसको किसने सुनाई?
उ.- श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाई।
ॐ . कब सुनाई?
उ.- आज से लगभग 7 हज़ार साल पहले सुनाई।
ॐ. भगवान ने किस दिन गीता सुनाई?
उ.- रविवार के दिन।
ॐ. कोनसी तिथि को?
उ.- एकादशी
ॐ. कहा सुनाई?
उ.- कुरुक्षेत्र की रणभूमि में।
ॐ. कितनी देर में सुनाई?
उ.- लगभग 45 मिनट में
ॐ. क्यू सुनाई?
उ.- कर्त्तव्य से भटके हुए अर्जुन को कर्त्तव्य सिखाने के लिए और आने वाली पीढियों को धर्म-ज्ञान सिखाने के लिए।
ॐ. कितने अध्याय है?
उ.- कुल 18 अध्याय
ॐ. कितने श्लोक है?
उ.- 700 श्लोक
ॐ. गीता में क्या-क्या बताया गया है?
उ.- ज्ञान-भक्ति-कर्म योग मार्गो की विस्तृत व्याख्या की गयी है, इन मार्गो पर चलने से व्यक्ति निश्चित ही परमपद का अधिकारी बन जाता है।
ॐ. गीता को अर्जुन के अलावा
और किन किन लोगो ने सुना?
उ.- धृतराष्ट्र एवं संजय ने
ॐ. अर्जुन से पहले गीता का पावन ज्ञान किन्हें मिला था?
उ.- भगवान सूर्यदेव को
ॐ. गीता की गिनती किन धर्म-ग्रंथो में आती है?
उ.- उपनिषदों में
ॐ. गीता किस महाग्रंथ का भाग है....?
उ.- गीता महाभारत के एक अध्याय शांति-पर्व का एक हिस्सा है।
ॐ. गीता का दूसरा नाम क्या है?
उ.- गीतोपनिषद
ॐ. गीता का सार क्या है?
उ.- प्रभु श्रीकृष्ण की शरण लेना
ॐ. गीता में किसने कितने श्लोक कहे है?
उ.- श्रीकृष्ण जी ने- 574
अर्जुन ने- 85
धृतराष्ट्र ने- 1
संजय ने- 40.
33 करोड नहीँ 33 कोटी देवी देवता हैँ हिँदू
धर्म मेँ।
कोटि = प्रकार।
देवभाषा संस्कृत में कोटि के दो अर्थ होते है,
कोटि का मतलब प्रकार होता है और एक अर्थ करोड़ भी होता।
हिन्दू धर्म का दुष्प्रचार करने के लिए ये बात उडाई गयी की हिन्दुओ के 33 करोड़ देवी देवता हैं और अब तो मुर्ख हिन्दू खुद ही गाते फिरते हैं की हमारे 33 करोड़ देवी देवता हैं...
कुल 33 प्रकार के देवी देवता हैँ हिँदू धर्म मे :-
12 प्रकार हैँ
आदित्य , धाता, मित, आर्यमा,
शक्रा, वरुण, अँश, भाग, विवास्वान, पूष,
सविता, तवास्था, और विष्णु...!
8 प्रकार हे :-
वासु:, धर, ध्रुव, सोम, अह, अनिल, अनल, प्रत्युष और प्रभाष।
11 प्रकार है :-
रुद्र: ,हर,बहुरुप, त्रयँबक,
अपराजिता, बृषाकापि, शँभू, कपार्दी,
रेवात, मृगव्याध, शर्वा, और कपाली।
एवँ
दो प्रकार हैँ अश्विनी और कुमार।
कुल :- 12+8+11+2=33 कोटी
📜😇 दो पक्ष-
कृष्ण पक्ष ,
शुक्ल पक्ष !
📜😇 तीन ऋण -
देव ऋण ,
पितृ ऋण ,
ऋषि ऋण !
📜😇 चार युग -
सतयुग ,
त्रेतायुग ,
द्वापरयुग ,
कलियुग !
📜😇 चार धाम -
द्वारिका ,
बद्रीनाथ ,
जगन्नाथ पुरी ,
रामेश्वरम धाम !
📜😇 चारपीठ -
शारदा पीठ ( द्वारिका )
ज्योतिष पीठ ( जोशीमठ बद्रिधाम )
गोवर्धन पीठ ( जगन्नाथपुरी ) ,
शृंगेरीपीठ !
📜😇 चार वेद-
ऋग्वेद ,
अथर्वेद ,
यजुर्वेद ,
सामवेद !
📜😇 चार आश्रम -
ब्रह्मचर्य ,
गृहस्थ ,
वानप्रस्थ ,
संन्यास !
📜😇 चार अंतःकरण -
मन ,
बुद्धि ,
चित्त ,
अहंकार !
📜😇 पञ्च गव्य -
गाय का घी ,
दूध ,
दही ,
गोमूत्र ,
गोबर !
📜😇 पञ्च देव -
गणेश ,
विष्णु ,
शिव ,
देवी ,
सूर्य !
📜😇 पंच तत्त्व -
पृथ्वी ,
जल ,
अग्नि ,
वायु ,
आकाश !
📜😇 छह दर्शन -
वैशेषिक ,
न्याय ,
सांख्य ,
योग ,
पूर्व मिसांसा ,
दक्षिण मिसांसा !
📜😇 सप्त ऋषि -
विश्वामित्र ,
जमदाग्नि ,
भरद्वाज ,
गौतम ,
अत्री ,
वशिष्ठ और कश्यप!
📜😇 सप्त पुरी -
अयोध्या पुरी ,
मथुरा पुरी ,
माया पुरी ( हरिद्वार ) ,
काशी ,
कांची
( शिन कांची - विष्णु कांची ) ,
अवंतिका और
द्वारिका पुरी !
📜😊 आठ योग -
यम ,
नियम ,
आसन ,
प्राणायाम ,
प्रत्याहार ,
धारणा ,
ध्यान एवं
समािध !
📜😇 आठ लक्ष्मी -
आग्घ ,
विद्या ,
सौभाग्य ,
अमृत ,
काम ,
सत्य ,
भोग ,एवं
योग लक्ष्मी !
📜😇 नव दुर्गा --
शैल पुत्री ,
ब्रह्मचारिणी ,
चंद्रघंटा ,
कुष्मांडा ,
स्कंदमाता ,
कात्यायिनी ,
कालरात्रि ,
महागौरी एवं
सिद्धिदात्री !
📜😇 दस दिशाएं -
पूर्व ,
पश्चिम ,
उत्तर ,
दक्षिण ,
ईशान ,
नैऋत्य ,
वायव्य ,
अग्नि
आकाश एवं
पाताल !
📜😇 मुख्य ११ अवतार -
मत्स्य ,
कच्छप ,
वराह ,
नरसिंह ,
वामन ,
परशुराम ,
श्री राम ,
कृष्ण ,
बलराम ,
बुद्ध ,
एवं कल्कि !
📜😇 बारह मास -
चैत्र ,
वैशाख ,
ज्येष्ठ ,
अषाढ ,
श्रावण ,
भाद्रपद ,
अश्विन ,
कार्तिक ,
मार्गशीर्ष ,
पौष ,
माघ ,
फागुन !
📜😇 बारह राशी -
मेष ,
वृषभ ,
मिथुन ,
कर्क ,
सिंह ,
कन्या ,
तुला ,
वृश्चिक ,
धनु ,
मकर ,
कुंभ ,
मीन!
📜😇 बारह ज्योतिर्लिंग -
सोमनाथ ,
मल्लिकार्जुन ,
महाकाल ,
ओमकारेश्वर ,
बैजनाथ ,
रामेश्वरम ,
विश्वनाथ ,
त्र्यंबकेश्वर ,
केदारनाथ ,
घुष्नेश्वर ,
भीमाशंकर ,
नागेश्वर !
📜😇 पंद्रह तिथियाँ -
प्रतिपदा ,
द्वितीय ,
तृतीय ,
चतुर्थी ,
पंचमी ,
षष्ठी ,
सप्तमी ,
अष्टमी ,
नवमी ,
दशमी ,
एकादशी ,
द्वादशी ,
त्रयोदशी ,
चतुर्दशी ,
पूर्णिमा ,
अमावास्या !
📜😇 स्मृतियां -
मनु ,
विष्णु ,
अत्री ,
हारीत ,
याज्ञवल्क्य ,
उशना ,
अंगीरा ,
यम ,
आपस्तम्ब ,
सर्वत ,
कात्यायन ,
ब्रहस्पति ,
पराशर ,
व्यास ,
शांख्य ,
लिखित ,
दक्ष ,
शातातप ,
41 notes · View notes
nationalnewsindia · 2 years
Text
0 notes
best24news · 2 years
Text
Bhiwadi Crime: चोरी का आरोपी Bhiwadi पुलिस कस्टडी से फरार
Bhiwadi Crime: चोरी का आरोपी Bhiwadi पुलिस कस्टडी से फरार
भिवाड़ी: चोरी के मामले काबू किया बदमाश भिवाडी पुलिस को चकमा देकर पुलिस की गाड़ी से उतर कर फरार हो गया। बदमाश को ढूढने के लिए पुलिस की ओर से जगह जगह नाके बंदी कर जांच की जा रही है। Haryana News: 6 करोड की परियोजना पलवल-मानेसर-सोनीपत रेल लाइन का शिलान्यास होगा जल्द: राव इंद्रजीत गत 21 अक्टूबर को रात 9:15 बजे भिवाड़ी के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 7 की रहने वाली रचना यादव पत्नी अंशुल यादव अलवर बाइपास पर…
View On WordPress
0 notes
iplfreedekhe2022 · 2 years
Text
आईपीएल के टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ी 2022 | IPL 2022 Auction Highest Paid Players | 2022 IPL ke sabse mahnge Khiladi Kaun hai
नमस्कार दोस्तों हमारे देश में जब भी आईपीएल शुरू होता है तो लोग बहुत ही बेसब्री से आईपीएल का इंतजार करते हैं और उसके साथ-साथ इस चीज का भी इंतजार करते हैं कि वह जिस टीम की ओर से हैं वह टीम जीत जाए अगर आप भी आईपीएल देखना पसंद करते हैं और आईपीएल में आपका भी कोई फेवरेट टीम है तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं आज हम लोग बात करने वाले हैं कि
Tumblr media
2022 IPL ke sabse mahnge Khiladi Kaun hai अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं कि इस साल आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है और कौन सा प्लेयर कितने करोड़ रुपए में खरीदा गया है तो आज मैं आप लोगों को यह सब जानकारी देने वाला हूं जब भी आईपीएल का सीजन आता है तो ऐसे बहुत सारे प्लेयर होते हैं जो रातो रात करोड़पति बन जाती हैं जी हां दोस्तों मैं बिल्कुल सही बोल रहा हूं
यहाँ क्लिक करो और जादू देखो सच्च में यार
ऐसी बहुत सारी टीम है जो प्लेयर को उनकी मुंह मांगी रकम में खरीद रहे हैं अभी जैसा की आप लोगों को पता है कि एक क्रिकेटर है जिनका नाम है ईशान किशन है वह लगभग 14 करोड रुपए में बिके हैं और इसी तरह ऐसे बहुत सारे प्लेयर है जो दूसरी टीमों के लिए करोड़ों रुपए में बिके हैं चलिए आप आज मैं आपको आईपीएल के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी के बारे में बताता हूं ।
Ipl ke 10 Sabse Mahnge Khiladi 2022
वैसे तो दोस्तों अगर हम लोग बात करें आईपीएल की इतिहास की तो ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो करोड़ों रुपए में बिके हैं लेकिन 2022 में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो 10 करोड़ के ऊपर भारी रकम में बिके हैं चलिए मैं उन सब के नाम आप लोगों को बताता हूं आप लोग नीचे टॉप 10 लिस्ट में देख सकते हैं आप लोगों को इससे बहुत फायदा होगा अगर आप लोग आईपीएल के बारे में जानना चाहते हैं तब
आईपीएल 2022 में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बिका है
1. ईशान किशन
दोस्तों इशान किशन को तो आप लोग जरुर जानते होंगे ईशान किशन एक बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी हैं और इस साल ईशान किशन आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है और इससे ईशान किशन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनते हैं
यहाँ क्लिक करो और जादू देखो सच्च में यार
2. दीपक चाहर
सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी में दूसरे स्थान पर है दीपक चाहर या एक बहुत ही बढ़िया विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं इनको पंजाब सुपर किंग्स ने 14 करोड रुपए में खरीदा है
3. श्रेयस अय्यर
दोस्तों आई पी एल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी में तीसरे नंबर पर आते हैं श्रेयस अय्यर और इनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 करोड़ 25 लाख भारी रकम में अपने ओर खरीदा है
4. लियाम लिविंगस्‍टोन
अभी तक जितने भी खिलाड़ी थे वह भारतीय थे अभी एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं जिनका नाम लियाम लिविंगस्‍टोन हैं और इनको पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख में अपने और खरीदा है इनकी शुरुआती बोली 3 करोड रुपए से शुरू हुई थी
5. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है और पिछले आईपीएल के सीजन में इन्होंने चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेला था लेकिन इस साल इनको दिल्ली कैपिटल्स 10 करोड़ 75 लाख की बड़ी रकम देकर खरीद लिया है और अब यह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे
6. हर्षल पटेल
हर्षल पटेल एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी है यह गेंदबाज होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे बैट्समैन भी है हर्षल पटेल को इस साल आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 करोड़ 75 लाख की बड़ी रकम देखकर अपनी और कर लिया है इनकी शुरुआती बोली 2 करोड़ से शुरू हुई थी या काफी अच्छे प्लेयर है इसीलिए इनकी कीमत 10 करोड़ से भी ऊपर पहुंच गई
7. वानिंदु हसरंगा
दोस्तो वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के एक बहुत ही जाने-माने खिलाड़ी है यह एक बहुत अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी है आईपीएल में यह सबसे महंगे खिलाड़ी के 7वें स्थान पर शामिल है और इनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 10 करोड़ 75 लाख रुपए की बड़ी रकम देकर अपने और की है इनकी शुरुआती बोली 2 करोड से स्टार्ट हुई थी
यहाँ क्लिक करो और जादू देखो सच्च में यार
8. निकोलस पूरन
अगर हम लोग बात करें आईपीएल के आठवें सबसे महंगे खिलाड़ी के तो उनका नाम निकोलस पूरन है यह एक बहुत ही शानदार बल्लेबाज और विकेटकीपर है इनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ 75 लाख की बड़ी रकम देकर अपने टीम की ओर खरीदा है
9. प्रसिद्ध कृष्णा
दोस्तो प्रसिद्ध कृष्णा एक बहुत ही अच्छे क्रिकेटर हैं और इन्होंने अपना नाम आई पी एल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है यह एक बहुत ही शानदार गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं इनको राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ की भारी रकम में अपनी टीम की ओर खरीदा है
10. लॉकी फर्ग्यूसन
दोस्तों चलिए अब हम लोग बात कर लेते हैं आईपीएल के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी की तो उनका नाम लॉकी फर्ग्यूसन और यह न्यूजीलैंड के एक बहुत ही प्रसिद्ध खिलाड़ी गेंदबाज और ऑलराउंडर है इनको गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम की ओर खरीदा है इनकी शुरुआती बोली 2 करोड़ से Start हुई थी
तो दोस्तों 2022 आईपीएल के यहीं थे 10 ऐसे खिलाड़ी जो सबसे महंगे दाम में बिके हैं
FaQs
2021 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है ?
क्रिस मॉरिस जिन्हे राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था
केएल राहुल कितने करोड में बिके हैं
केएल राहुल 15.25 करोड़ में बिके
यहाँ क्लिक करो और जादू देखो सच्च में यार
दुनिया का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?
दुनिया का सबसे महंगा खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो है और उसकी इनकम 100 डॉलर है
आईपीएल के मालिक कौन है ?
आईपीएल के मालिक बीसीसीआई ललित मोदी है इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी
इस लेख का आखरी निष्कर्ष
आज के इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है कि 2022 के आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है और कौन कितने में बिका है अगर जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करिएगा
यहाँ क्लिक करो और जादू देखो सच्च में यार
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है
0 notes
crazynewsindia · 2 years
Text
आई टी के क्षेत्र में भारत ने अमेरिका की सिलिकॉन वैली को भी पिछड़ा : अनुराग
Tumblr media
    • बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर 10 लाख करोड़ निर्धारित किया गया है इससे 33% सीधी नौकरियां देश के युव��ओं को प्राप्त होने जा रही है • जी 20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है और इसको लेकर पूरे देश में 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठके होने जा रही है जिसमें से कुछ बैठके हिमाचल के धर्मशाला में भी होगी   ऊना, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा की आज से 9 साल पूर्व जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में सत्ता में थी तो 12% महंगाई दर था, पूरे देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था और देश नीतिगत पक्षाघात की ओर अग्रसर था। तब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुनावी रण में उतारा और उन्होंने संकल्प लिया की वह ना खाएंगे, ना खाने देंगे और तब से अब तक भाजपा की केंद्र सरकार पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लग पाया है।   कांग्रेस के नेता केवल झूठे आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर चिपकाने का प्रयास करते है पर उनके सभी प्रयास फेल हो जाते है। केंद्र की मजबूत सरकार ने कोविड के कठिन समय में देश में 220 करोड़ कोरोना वैक्सीन जनता को मुफ्त में लगाई, 28 महीने तक 80 करोड़ गरीबों को अनाज मुफ्त में देने का कार्य किया और इसके लिए 4 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने खर्चे किया। भाजपा अंत्योदय को ध्यान में रखकर काम करती है और अंतिम पंक्ति में जो व्यक्ति खड़ा होता है उसकी सहायता के लिए योजना बनाती है।   आज यूनाइटेड स्टेट्स जैसे देश महंगाई से जूझ रहे हैं और वहां की महंगाई दर 8.3% है और भारत की महंगाई दर आज 5.7% है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था 7% की दर से बढ़ने जा रही है, भारत में अगर कांग्रेस साशनकाल के समय के साथ तुलना की जाए तो फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट 2 गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है और आज देश में 90 हजार स्टार्टअप चल रहे हैं।   आज देश डिजिटल इकोनामी की ओर बढ़ रहा है चाहे वह चाय वाला हो या रेडी फड़ी वाला, सब गूगल पर के माध्यम से व्यापार कर रहे हैं। देश में 12 लाख 62 हजार करोड़ की डिजिटल ट्रांजैक्शंस रिकॉर्ड हुई है। आज हमारे देश की विश्वसनीयता पूरे विश्व में बढ़ रही है। आज भारत का कोविद वैक्सीन का सर्टिफिकेट डिजिटली फोन पर उपलब्ध है और बाकी देशों का आज भी कागज पर है इस मामले में , आज भारत में अमेरिका की सिलिकॉन वैली को भी पीछे छोड़ दिया है।   कांग्रेस केंद्र में भी केवल प्रदेश सरकारों की बात करती है पर केंद्रीय मुद्दों पर बात नहीं कर पाती, कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया था। मोदी सरकार ने 3.50 करोड़ पक्के मकान गरीबों को स्वीकृत किए थे जिसमें से 2 करोड से ज्यादा बन कर गरीबों को दे दिए गए हैं। आज प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66% बढ़ा दिया गया है यह दिखाता है कि मोदी सरकार गरीबों से किए गए वादे को लेकर संकल्पित रूप से कार्य कर रही है।   आज बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर 10 लाख करोड़ निर्धारित किया गया है इससे 33% सीधी नौकरियां देश के युवाओं को प्राप्त होने जा रही है। किसानों के लिए 20 लाख करोड़ के किसान क्रेडिट कार्ड का प्रावधान इस बजट में किया गया है इससे किसानों को बहुत लाभ होगा।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दमदार नेता है जब से जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए को हटाया गया है तब से प्रतिवर्ष दो करोड़ पर्यटक जम्मू कश्मीर की सैर करने जा रहे है।   जी 20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है और इसको लेकर पूरे देश में 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठके होने जा रही है जिसमें से कुछ बैठके हिमाचल के धर्मशाला में भी होगी इसके साथ-साथ शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्षता भी भारत कर रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बाथ है।   केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कॉविड के समय कई ठेके ऐसे वितरित किए गए थे जिनका काम पूरा नहीं हो पाया और उनके 95% पैसे फंस गए थे, अब केंद्र सरकार उन ठेकेदारों को 95% पैसा वापस करने जा रही है।   देश में 2024 लोकसभा चुनावों के लिए 400 दिन रह गई और हम एक बार फिर केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे और हिमाचल प्रदेश में सभी चारों सीटों को एक बार फिर भाजपा जीतेगी। Read the full article
0 notes
ashokgehlotofficial · 2 years
Text
राजस्थान रिफाइनरी की प्रगति की समीक्षा की। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के बाद एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना है। पचपदरा (बाड़मेर) में रिफाइनरी के साथ ही बन रहे पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स से राजस्थान पेट्रोलियम आधारित उद्योगों के हब के रूप में विकसित होगा और यहां बड़ी मात्रा में रोजगार पैदा होंगे। यहां न सिर्फ तेल निकलेगा, बल्कि इसके साथ-साथ पेट्रोलियम बाय-प्रोडक्ट्स भी निकलेंगे जिससे प्रदेश में निवेश आएगा और विभिन्न उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं पैदा होंगी।
पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे प्रदेश के विकास के लिए पेट्रोलियम रिफाइनरी एक बहुत बड़ा सपना है, जिसमें कई बार रूकावटें आईं। क्षेत्र की जनता के लम्बे संघर्ष और हमारी सरकार की कोशिशों के बाद इस परियोजना ने अब गति पकड़ी है जिसे समय पर पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। एचपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संसाधन बढ़ाकर परियोजना के कार्यों को और गति दें।
परियोजना से जुड़े सभी विभागों एवं एचपीसीएल के अधिकारियों को साथ लेकर एक इंटर-डिपार्टमेंटल वर्किंग ग्रुप बनाया जाए ताकि रिफाइनरी के साथ पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स से संबंधित मुद्दों को समय पर हल किया जा सके। 9 प्रमुख रिफाइनरी यूूनिट्स की प्रगति एवं चार प्रमुख पेट्रो-केमिकल यूनिट्स के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही, रिफाइनरी के आसपास औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने एवं ग्रीनरी विकास के कार्यों में गति लाने के भी निर्देश दिए। युवाओं को यहां छोटी-छोटी इकाइयां लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए एवं एन्सिलियरी यूनिट्स के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना से पश्चिमी राजस्थान के विकास को गति मिलेगी। क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति सुचारू बनाए रखने एवं यहां आने वाले निवेशकों में भरोसा कायम करने की दिशा में समुचित कदम ��ठाने, पचपदरा व बालोतरा में भविष्य में नगरीय विकास की संभावनाओं को देखते हुए कार्य योजना बनाने, स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने एवं रिफाइनरी के बाय-प्रोडक्ट्स के बारे में अधिक से अधिक जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में खान एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि रिफाइनरी का कार्य तय समय में पूरा हो सके इस संबंध में पेट्रोलियम विभाग की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। विधायक श्री मदन प्रजापत ने स्थानीय स्तर पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के संबंध में सुझाव दिए।
मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा कहा कि रिफाइनरी की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा कई समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर किया गया है ताकि कार्य की गति धीमी नहीं हो।
एचपीसीएल के सीएमडी श्री एम के सुराणा ने परियोजना की विभिन्न इकाइयों की अब तक की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि राजस्थान रिफाइनरी ऑयल सेक्टर में देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। रिफाइनरी एवं पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य साथ-साथ चल रहा है। उन्होंने बताया कि 9 एमएमटीपीए क्षमता की 43,129 करोड़ रूपए लागत की इस रिफाइनरी में अभी तक 15,225 करोड रूपए व्यय कर 43 प्रतिशत कार्य पूरे किए जा चुके हैं। 9 प्रमुख रिफाइनरी यूनिट्स में से 6 यूनिट्स का कार्य मार्च, 2023 तक पूरा हो जाएगा। शेष यूनिट्स का काम भी समय पर पूरा करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट में करीब 20 हजार लोग रोजगार पर लगे हुए हैं। 300 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करने वाले पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स में ग्रीन बेल्ट विकसित किया जा रहा है। रिफाइनरी के पास टाउनशिप, स्कूल एवं हॉस्पिटल बिल्डिंग भी बनाई जाएगी। एचपीसीएल-राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के सीईओ श्री विखर कमलाकर राजाराम ने बताया कि इस परियोजना में 4 पेट्रो-केमिकल इकाइयां बनाई जा रही हैं।
इस अवसर पर खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल, सलाहकार डॉ. गोविंद शर्मा, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव राजस्व श्री आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्री टी रविकांत, संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा, आईजी जोधपुर श्री पी रामजी, कलेक्टर बाड़मेर श्री लोक बंधु एवं बाड़मेर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Tumblr media
0 notes
Text
सीएमओ को मिल गया एनएचएम का बजट सोमवार को जारी हो जाएगा वेतन
सीएमओ को मिल गया एनएचएम का बजट सोमवार को जारी हो जाएगा वेतन
4 महीने से वेतन को आंदोलन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है स्टेट एनएचएम की ओर से पहली किस्त के रूप में 9 करोड रुपए सीएमओ कार्यालय को जारी हो गए हैं सीएमओ देहरादून डॉ मनोज उप्रेती ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने बताया है कि ₹600000 ब्लॉक को दे दिया गया है बाकी रुपए जिले में रखे गए हैं सबसे पहले प्राथमिकता कर्मचारियों की वेतन की है जिसे सोमवार को जारी किया जाएगा उधर अन्य कार्य भी जल्दी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
Tumblr media
युद्ध से मानव समाज को कोई लाभ नही प्रथम विश्व युद्ध मे 9 करोड लडाको की मौत और युद्ध के प्रत्यक्ष परिणाम के स्वरूप मे 1.3 करोड नागरिको की मृत्यु हुई धी। युद्ध नही किसी भी समस्या का समाधान हार जीत की लडाई विनाशकारी होती है इतिहास गवाह है।
1 note · View note
poonamranius · 3 years
Text
PM Mudra Loan Registration 2022 : अब आसानी से मिलेगा 10 लाख तक का लोन, करें आवेदन
Tumblr media
PM Mudra Loan Registration 2022 : क्या होंगे योजना के लाभ, जानिए कैसे करें आवेदन : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2015 में की गई थी। मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Yojana) के तहत देश के सभी नागरिकों (citizens) को लाभ मिलेगा। जितने भी लोग छोटा व्यवसाय (small business) शुरू करना चाहते हैं उन्हें सरकार की तरफ से सहायता प्रदान किया जाएगा। आपको बताएंगे प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम के बारे में। PM Mudra Loan Registration 2022 New PM Mudra Loan Registration 2022 जानिए क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना PM मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) का लाभ देश के सभी नागरिकों को मिलेगा। आपको बता दें भारत देश में बड़ी संख्या में बेरोजगार लोग मौजूद है। इन लोगों के पास आय करने का कोई भी साधन नहीं है। इन लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी ज्यादा कमजोर है। जिससे कि इन्हें जीवन यापन करने में भी काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Yojana) की शुरुआत की गई है। सरकार देश के लोगों को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक रूप से सदा प्रदान करेगी। सरकार व्यवसाय शुरू करने के लिए ₹10 लाख तक का लोन (loan of 10 lakh) प्रदान करेगी।जिससे कि हर व्यक्ति खुद के लिए एक छोटा बिजनेस (small business) कर सकेगा। आपको बता दें कि सरकार द्वारा मुद्रा लोन योजना के तहत 3 लाख करोड़ रुपए (Rupess 3 crore) का बजट तैयार किया गया है। इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत अभी तक 1.75 लाख करोड रुपए का लोन (Loan) दिए जा चुके हैं। क्या होगें मुद्रा लोन योजना के लाभ (PM Mudra Loan Benefits) योजना (PM Mudra Yojana) के तहत देश का कोई भी व्यक्ति जो स्वयं के लिए छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है। उसे सरकार लोन प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी नागरिक खुद के लिए व्यवसाय (business) शुरू कर सकेंगे। जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखा जा सकेगा। इस योजना के तहत नागरिक व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना गारंटी के लोन प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं लोन (loan) लेने के लिए किसी भी तरह का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगेगा। आपको बता दें मुद्रा योजना (Mudra Yojana) में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं लोन (loan) लेने वाले व्यक्ति को इस योजना के तहत एक मुद्रा कार्ड (Mudra card) उपलब्ध करवाया जाता है। आपको बता दें इस योजना का लाभ उन्हीं व्यक्तियों को मिलेगा जो खुद के लिए व्यवसाय (business) शुरू करना चाहते हैं। और पैसों की कमी के कारण अभी तक व्यवसाय नहीं कर पाए हैं। इस तरह से करें योजना में आवेदन 1. इच्छुक व्यक्ति को सबसे पहले मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।2. वेबसाइट (website) पर जाने के बाद होम पेज खुल कर आएगा।3. होम पेज पर मुद्रा योजना (Mudra Yojana) के प्रकार दिखाई देंगे।4. उसके बाद एक नया पेज खुल कर सामने आएगा।5. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड (download application form) करना होगा।6. एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले और सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।7. जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच (attach) करें।8. अब सभी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी बैंक (bank) में जाकर जमा कर दें।9. आपके दस्तावेजों के सत्यापन के बाद 1 महीने के अंदर आपको लोन (loan) प्रदान किया जाएगा। Pradhan Mantri Mudra Yojana का उद्देश्य प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) का उद्देश्य देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण प्रदान करना है। ‌ इस योजना के माध्यम से व्यक्ति को 10 लाख रुपए तक का लोन केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान किया जाना है। इस योजना के तहत किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है। ‌यह योजना किसी भी छोटे अथवा बड़े दुकानदार को मिलेगी जो अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं। ‌बता दें कि इस योजना की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 अप्रैल 2015 को की गई थी। ‌इस योजना का उद्देश्य पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना है। ‌Pradhan mantri Mudra Yojana एक ऐसी योजना है जिसके तहत वे उस प्रत्येक व्यक्ति को लोन मिलेगा जिसके नाम पर कोई रोजगार अथवा कोई उद्योग चल रहा है। Read the full article
0 notes
zamania-news · 3 years
Text
642 करोड की 488 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास
642 करोड की 488 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास
गाजीपुर। आस्था एवं सम्मान पर्यटन का विकास, पर्यटन एवं सस्कृतिक विभाग की 642 करोड़ की 488 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में किया गया। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर में रायफल क्लब सभागार में माननीय राज्य मंत्री सहकारिता एवं सदर विधायक डॉ0 संगीता बलवंत जी द्वारा 9 परियोजनाओं पर 226.28 लाख रुपये की लागत से लोकार्पण/शुभारंभ किया गया। जिसमें…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
nationalnewsindia · 2 years
Text
0 notes
doonitedin · 3 years
Text
श्यामपुर पेयजल योजना का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने किया शिलान्यास
श्यामपुर पेयजल योजना का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने किया शिलान्यास
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल निगम के माध्यम  से लगभग 9 करोड 4 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली श्यामपुर पेयजल योजना का शिलान्यास आज जलशक्ति केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एवं पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। श्यामपुर के अंतर्गत पंचायत भवन, भल्लाफ़ार्म में आयोजित कार्यक्रम…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes