Tumgik
#80 special trains will start in the country from tomorrow including Shatabdi
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
देश में कल से शताब्दी समेत शुरू होंगी 80 स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने देश में अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन के साथ रेलवे 80 और ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इसी हफ्ते रेलवे ने 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो गया है। इन 40 जोड़ी यानी 80 स्पेशल ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया गया है। राज्यों की मांग और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों को चलाया जाएगा। 80 नई ट्रेनों में शताब्दी, हमसफर और एसी सुपरफास्ट समेत कई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
आजम के बेटे अब्दुलाह को डिबार करने की तैयारी में योगी सरकार
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी करेंगे, जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेनें चलायी जाएंगी। विनोद यादव ने बताया कि परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों द्वारा अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
सरकार का इलेट्रॉनिकट मीडिया पर कोई बस नहीं, ये हैरान करने वाला: बॉम्बे हाईकोर्ट
रेलवे ने 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों के परिचालन को स्थगित कर दिया था। रेलवे ने बाद में फिर फंसे हुए कामगारों, श्रद्धालुओं, छात्रों और पर्यटकों के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई थी। रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल एयर-कंडीशन ट्रेनों और 1 जून से 100 जोड़ी टाइम-टेबल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था।
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार ने कहा कि इस पर काम अच्छा चल रहा है। संरेखण (एलाइनमेंट) और डिजाइन को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए विभिन्न प्राधिकरणों से मंजूरी मिल भी गई है। हालांकि, कोरोना के कारण भूमि अधिग्रहण का काम धीमा हो गया, खासकर महाराष्ट्र में।
https://kisansatta.com/80-special-trains-will-start-in-the-country-from-tomorrow-including-shatabdi/ #80SpecialTrainsWillStartInTheCountryFromTomorrowIncludingShatabdi 80 special trains will start in the country from tomorrow including Shatabdi Business, Top, Trending #Business, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes