#50 हजार की सुपारी देकर पत्नी ने कराई पति की हत्या
Explore tagged Tumblr posts
Text
50 हजार की सुपारी देकर पत्नी ने कराई अस्पताल संचालक पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
50 हजार की सुपारी देकर पत्नी ने कराई अस्पताल संचालक पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड में गढ़वा जिले के रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित इंडियन अस्पताल के संचालक सद्दाम अंसारी का शव पुलिस ने 48 घंटे में बरामद कर लिया। कुल्हाड़ी से मारकर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले… Source link
View On WordPress
#000#50 हजार की सुपारी देकर पत्नी ने कराई पति की हत्या#Garhwa News#Hindi News#Hindustan#Jharkhand News#Jharkhand Police#News in Hindi#wife murdered husband#wife murdered husband by giving a bet of Rs 50#गढ़वा न्यूज#झारखंड न्यूज#झारखंड पुलिस#पत्नी ने कराई पति की हत्या#हिन्दुस्तान
0 notes
Text
आरती हत्याकांड का खुलासा..पति ने शाहरुख को दी थी हत्या की सुपारी... प्रतापगढ़ के इस गैंग के हैं शूटर Divya Sandesh
#Divyasandesh
आरती हत्याकांड का खुलासा..पति ने शाहरुख को दी थी हत्या की सुपारी... प्रतापगढ़ के इस गैंग के हैं शूटर
कानपुर कानपुर के चर्चित आरती हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आइसक्रीम फैक्टरी संचालिका आरती शर्मा की हत्या उसके पति ने 03.20 लाख की सुपारी देकर कराई थी। बिधनू पुलिस ने आरती के पति और सुपारी लेने वाले शूटर को जेल भेज दिया है।
आरती के पति ने शाहरुख खान नाम के शूटर को जान से मारने की सुपारी दी थी। शाहरुख ने अपने साथी नईम उर्फ भोलू के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी। इसके बाद प्रायोजित तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ही शूटर प्रतापगढ़ के राजा शुक्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।
पति-पत्नी में चल रहा था विवाद बिधनू थाना क्षेत्र स्थित सागरपुरी में रहने वाली आरती शर्मा (36) आइसक्रीम फैक्टरी का संचालन करती थी। शादी समारोह में उसके आइसक्रीम के स्टॉल लगते थे। आरती की शादी श्याम शरण शर्मा से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से श्याम शरण पत्नी आरती से अलग होकर हमीरपुर में रह रहा था। वहीं, आरती के बच्चे ग्वालियर स्थित में रह रहे थे। बीते 18 मई को बिधनू के करसूई गांव के नहरपुल के पास आरती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने घटना का खुलासा किया है।
आरती के पिता ने दर्ज कराया था केस आरती के पिता अनिल शर्मा ने दामाद श्याम शरण पर हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्या के अगले ही दिन हमीरपुर के भरूआ सुमेरपुर से श्याम शरण को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में श्याम शरण ने बताया था कि मैंने हमीरपुर निवासी शाहरुख को 03.20 लाख की सुपारी दी थी। इसके बाद शाहरुख ने 14 मई को अपने साथी शूटर भोलू उर्फ नईम से मिलवाया था। नईम के घर पर ही आरती को जान से मारने की प्लानिंग बनाई गई थी। श्याम शरण ने शूटरों को आरती की फोटो और मोबाइल नंबर दिया था।
ऑनलाइन ट्रांसफर की गई थी सुपारी की रकम आरती की हत्या के लिए श्याम शरण ने शूटरों को 01 लाख 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। बाकी की रकम हत्या के बाद देने के लिए कहा था। बीते सोमवार को शाहरुख अपनी पत्नी से मिलने के लिए हमीरपुर स्थित आवास पर पहुंचा था। पुलिस ने शाहरुख को दबोच लिया। इसके साथ ही पुलिस ने उस तमंचे को भी बरामद कर लिया ह��, जिससे आरती की हत्या की गई थी।
आरती को बुलाकर की गई थी हत्या आरती की हत्या के लिए शाहरुख ने एक फर्जी आईडी पर सिम कार्ड निकलवाया था। इसके बाद शाहरुख ने आरती से आइसक्रीम का स्टॉल लगवाने के लिए संपर्क किया था। शाहरुख ने बीते 18 मई की शाम को आरती को करसूई नहरपुल के पास बुलाया था। जहां पर शाहरुख और नईम पहले से घात लगाकर बैठे थे। आरती को गोली मारने के बाद दोनों ही मौके से फरार हो गए थे।
एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह का कहना है कि मृतका के पति श्याम शरण और हत्यारोपी शाहरुख को जेल भेजा गया है। वहीं, एक आरोपी नईम उर्फ भोलू फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। हत्या का खुलासा करने वाली टीम को आईजी मोहित अग्रवाल की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया गया है।
0 notes
Link
गोपालपुर थाने के चैनपुर में गुरुवार काे हुई रूबी देवी की हत्या के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने उसके पति शंभू रजक और दो अपराधियाें ऋषि और नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधी जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर के रहने वाले हैं। दोनों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल,एक कारतूस, एक खोखा और बाइक बरामद की। पड़ताल के बाद खुलासा हुआ कि शंभू को दो बेटियां हैं। उसकी पत्नी गर्भवती थी।
उसे शक था कि इसबार भी बेटी ही होगी। शंभू बेटे की चाहत में अपनी साली से शादी करना चाहता था। इसी कारण उसने ढाई लाख की सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवा दी और रोड रेज का नाटक रचा। सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले का उद्भेदन हो गया। पति और दोनों अपराधी गिरफ्तार हो गए। ऋषि पुराना अपराधी और चार्जशीटेड है। चार दिन पहले रची रोड रेज की कहानी: 4 या 5 जुलाई को शंभू की दुकान पर ऋषि की मुलाकात हुई। शंभू ने ऋषि से कहा कि वह 6 जुलाई को ससुराल जाएगा। 9 जुलाई को वहां से लौटेगा। इसी दौरान जगनपुरा और उसके आसपास हत्या कर देना। रोड रेज की पूरी कहानी शंभू ने अपनी दुकान पर ही रची थी।
दुकान पर रुक किया शूटर का इंतजार पुलिस के अनुसार पति शंभू रजक ने अपराधियों से मिलकर सबकुछ पहले से तय कर लिया था। तय प्लानिंग के अनुसार अपराधियों का उसने जगनपुरा मोड़ पर इंतजार किया। उसने पुलिस को बताया कि जब जगनपुरा मोड़ पर उसे अपराधी नहीं दिखे तो वह बहाने से एक दुकान में रुक गया और वहां उनका इंतजार किया। जैसे ही पल्सर बाइक पर सवार दोनों अपराधी वहां पहुंचे ताे शंभू पत्नी को लेकर वहां से आगे निकल गया। पीछे से अपराधी पहुंचे और चैनपुर के पास सुनसान देखकर गोली चला दी। हत्या के बाद देने थे डेढ़ लाख रुपए शंभू की सिपारा में लाॅन्ड्री की दुकान है। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि ऋषि से उसकी मुलाकात 2019 के अक्टूबर में अपनी दुकान में हुई। जब पता चला कि वह अपराधी है, तब उसके साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची। शंभू ने उसे ढाई लाख की सुपारी दी। उसने एलआईसी से 30 हजार लोन लेकर जनवरी में ऋषि को 50 हजार रुपए एडवांस भी दे दिया था। शेष राशि बाद में देने की बात हुई थी।
कॉन्ट्रैक्ट किलरों से फोन पर नहीं करता था बात
गुरुवार को घटना होते ही मामला गंभीर हो गया। शुरुआती जांच में रोड रेज की ही बात आ रही थी। शंभू ने पुलिस से कहा कि दो अपराधी अपाची बाइक से आ रहे थे। टक्कर होने के बाद दोनों बाइक से गिर गए। इसपर बकझक हुआ। इसके बाद एक ने धमकाया कि गोली मार देंगे। इस बात पर पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। फुटेज में कहीं अपाची सवार नहीं दिखा। जांच में यह भी आया कि शंभू का मोबाइल दो दिनों से बंद है। मोबाइल के सीडीआर से पता चला कि वह अपनी साली से लगातार काफी देर तक बात करता है। इसके बाद पुलिस का शक गहराया और शंभू से सख्ती से पूछताछ की जाने लगी। शंभू बार-बार बयान बदलने लगा और अंत में उसने सच्चाई स्वीकार कर ली।
शंभू ने कहा- मेरी पत्नी मंदबुद्धि, थी, साली से करता हूं प्यार
पूछताछ में शंभू ने पुलिस से कहा कि उसको दो बेटी ही है। उसे बेटा चाहिए था। परिवार वाले भी दबाव दे रहे थे। उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी मंदबुद्धि थी। दोनों के बीच खटपट चलती थी। इसी बीच साली से प्यार हो गया। पुरस्कार: जांच टीम के सदस्यों को 5-5 हजार रुपए मिलेंगे
घटना के बाद सिटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में एएसपी सदर किरण जाधव, गोपालपुर थानेदार, जक्कनपुर थानेदार और परसा बाजार थानेदार को रखा गया। एसएसपी ने कहा कि टीम ने 12 घंटे के अंदर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया। टीम के सदस्यों का 5-5 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Patna: Killing wife for marriage to sister-in-law in search of son, drama of road rage
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZeImyq
0 notes