#40 परियोजनाओं का लोकार्पण
Explore tagged Tumblr posts
Text
सीएम योगी अयोध्या के किसान सम्मेलन में होंगे शामिल, देंगे 90 करोड़ की सौगात
सीएम योगी अयोध्या के किसान सम्मेलन में होंगे शामिल, देंगे 90 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री लगभग 89.90 करोड़ रुपए लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारम्भ करेंगे. इनमें 30.67 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, 26.45 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास और 32.77 करोड़ रुपए की 20 परियोजनाओं का शुभारम्भ शामिल है. Source link
View On WordPress
#20 दिसंबर सीएम योगी#40 परियोजनाओं का लोकार्पण#90 crore projects#Ayodhya#inauguration#Kisan Sammelan#Yogi Adityanath#अयोध्या#अयोध्या विकास#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ#सीएम योगी अयोध्या
0 notes
Text
4 दिन के यूपी दौरे पर राष्ट्रपति कोविंद, अयोध्या भी जाएंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम Divya Sandesh
#Divyasandesh
4 दिन के यूपी दौरे पर राष्ट्रपति कोविंद, अयोध्या भी जाएंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम
लखनऊ चार दिवसीय दौरे पर आज यानी गुरुवार को लखनऊ पहुंचेंगे। राष्ट्रपति कोविंद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के नौवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह यूनिवर्सिटी के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। वहीं शुक्रवार को राष्ट्रपति पीजीआई के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद का अयोध्या और गोरखपुर जाने का भी कार्यक्रम है। उधर, राष्ट्रपति के लखनऊ आगमन और उनके कार्यक्रमों को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लखनऊ भ्रमण और प्रवास के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के आवागमन के लिए रास्तों में फेरबदल किया है। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायवर्जन 26 अगस्त सुबह 9 बजे से 29 अगस्त शाम तक लागू रहेगा। राष्ट्रपति लखनऊ आने पर सबसे पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के नौवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुल सात टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। वह शाम पांच बजे भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह पहुंचेंगे। फिर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अकादमिक शोभायात्रा के साथ समारोह का आगाज होगा। इस दौरान कुल 132 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इनमें 92 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिलेंगे, जबकि सिर्फ 40 स्वर्ण छात्रों को दिए जाएंगे।
तीन सत्र में होगा समारोह
पहले सत्र में शाम पांच बजे से राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी टॉपर, आरडी सोनकर पुरस्कार और डीएससी की मानद उपाधि प्रदान करेंगे। शाम छह बजे से होने वाले दूसरे सत्र में सोनम वांगचुक सभी गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी उपाधि धारकों को डिग्री देंगे। तीसरा सत्र रात आठ बजे से होगा। इसमे ऑनलाइन मोड में सभी स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी।
इन्हें सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति
अंजू रावत, इतिहास विभाग को आरडी सोनकर फाउंडर समता समाज अवॉर्ड भानु प्रताप सिंह, बीएससी-फूड साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी प्रियंका गौतम, बीटेक- कंप्यूटर इंजिनियरिंग शुभम मिश्रा, एमएससी-जियोलॉजी पूजा मीना, एमएससी- एग्रीकल्चर शान्या बघेल, एमफिल-स्टैटिस्टिक्स कुमारी निहारिका, एमफिल-इन्फॉर्मेशन ऐंड लाइब्रेरी ��ाइंस
उत्कृष्ट कार्यों की लगेगी प्रदर्शनीसमारोह के कन्वीनर प्रो. आरपी सिंह ने बताया कि सभागार में विवि के नवाचार और शिक्षा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शनी भी लगेगी। इसमें 10 शोधार्थी अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ मिलकर अपने शोध पेश करेंगे। इसके साथ फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
ऐसे होगा समारोह
राष्ट्रगान फिर द्वीप प्रज्ज्वलन और कुलगीत होगा। कुलाधिपति डॉ. प्रकाश सी बरतुनिया समारोह के शुरुआत की घोषणा करेंगे। वीसी प्रो. संजय सिंह मेहमानों के स्वागत संग अकादमिक रिपोर्ट पेश करेंगे। राष्ट्रपति विवि के सावित्रीबाई फूले महिला छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। राष्ट्रपति सोनम वांगचुक को मानद उपाधि प्रदान करेंगे। सात टॉपर्स को मेडल से सम्मानित किया जाएगा । राष्ट्रपति सभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति का अयोध्या कार्यक्रम 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अयोध्या आगमन। 11:30 पर अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से आगमन। 12 बजे से 1 बजे तक राम कथा पार्क रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ। किताब का विमोचन। रामायण सबरी गायन – मालिनी अवस्थी अयोध्या पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन । 3 परियोजनाओं का लोकार्पण । रामकथा पार्क , यात्री निवास पर अयोध्या की प्राचीनता , धार्मिकता पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन । 2 बजे से 3 बजे तक हनुमानगढ़ी, रामलला दर्शन, राम जन्मभूमि में पौधरोपण। दोपहर 3:40 पर रेलवे स्टेशन वापसी। दोपहर 3:50 पर लखनऊ वापसी। राष्ट्रपति का अयोध्या आगमन पर रेलवे स्टेशन से राम कथा पार्क तक 8 मंचों पर कलाकारों की ओर से स्वागत। (नवभारत टाइम्स इनपुट)
0 notes
Text
निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोधपुर जिले में जलदाय और ऊर्जा विभाग के विभिन्न विकास कार्याें के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को सम्बोधित किया। दोनों विभागों के करीब 551 करोड़ रूपए की लागत से 38 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
राज्य सरकार प्रदेश को जल और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर गांव-ढाणी तक गुणवत्तायुक्त बिजली और पेयजल उपलब्ध हो। वर्तमान में प्रदेश के 15 जिलों में किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। वर्ष 2023 तक सभी जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध होने लगेगी। साथ ही, राजीव गांधी लिफ्ट परियोजना के सभी चरणों के काम समय पर पूरे किए जाएंगे।
राजस्थान में अकाल और सूखा पड़ना आम बात थी। यहां के लोगों ने हमेशा से ही पानी की किल्लत का सामना किया है। पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की दूरदर्शी सोच से इंदिरा गांधी नहर का सपना साकार हुआ और आज पंजाब से लेकर जैसलमेर तक नहरी पानी पहुंच सका। पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में पीने के पानी की समस्या काफी हद तक समाधान संभव हुआ ��ै। प्रदेशवासियों के हित में राज्य सरकार पेयजल परियोजनाओं के कार्योें को निरंतर गति दे रही है।
प्रदेश ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। आजादी के समय जहां राजस्थान में कुल 13 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी, वहीं आज 21 हजार मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। हमारी सरकार वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के विकास पर फोकस कर रही है। वर्ष 2024 तक करीब 30 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है। इसके लिए बड़ी-बड़ी कम्पनियां प्रदेश में निवेश भी कर रही हैं और राजस्थान सरकार निवेशकों को बेहतर नीतियों और सुविधाओं का लाभ दे रही है। इससे प्रदेशभर के किसानों और अन्य उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
प्रदेशवासी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति कृपया सचेत रहें, यह माहमारी अभी खत्म नहीं हुई है, केवल इसका प्रसार धीमा हुआ है। विशेषज्ञ लगातार तीसरी लहर की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल की प्रभावी पालना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार महामारी के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। हमने प्रदेश में 15 लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगाने की क्षमता विकसित कर ली है, लेकिन केन्द्र सरकार से समुचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रतिदिन केवल डेढ़ लाख तक टीके ही लगाए जा रहे हैं। यदि पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध करवाए जाएं, तो हम इस वर्ष दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी प्रदेशवासियों को वैक्सीनेट कर सकते हैं।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार पेयजल और ऊर्जा परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ा रही है। वर्ष 2022 तक 10 कस्बों, 3,254 गांवों और 1,663 ढाणियों को पानी पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत 20 लाख घरों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 6,684 नए नलकूप लगाए गए हैं और 6 लाख से अधिक खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत की गई है। पिछले ढाई वर्ष में प्रदेश में 2300 मेगावाट बिजली का अतिरिक्त उत्पादन किया गया है।
जोधपुर के जिला प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने कहा कि जोधपुर में राजीव गांधी लिफ्ट नहर परियोजना से लाखों लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बिजली एवं पानी के क्षेत्र में जोधपुर को दी गई सौगातों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास ने श्री गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि ��नके नेतृत्व में जोधपुर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। जिले को कई महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाएं मिली हैं। लोहावट विधायक श्री किशनाराम विश्नोई, फलौदी विधायक श्री पब्बाराम विश्नोई, ओसियां विधायक सुश्री दिव्या मदेरणा, शेरगढ़ विधायक श्रीमती मीना कंवर, जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार एवं लूणी विधायक श्री महेन्द्र विश्नोई ने राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण के लिए राज्य मद से राशि देने एवं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विद्युत तंत्र की मजबूती के लिए जीएसएस स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी श्री सुधांश पंत ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण का कार्य पूरा होने पर जोधपुर, बाड़मेर तथा पाली जिले के 5 कस्बों एवं 2,104 गांवों की 75 लाख आबादी की वर्ष 2051 तक पेयजल की जरूरतें पूरी होंगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए जायका से ऋण मिलने में देरी होने पर 1,454 करोड़ रूपये की राज्य मद एवं जल जीवन मिशन (शहरी) से वित्त पोषण की स्वीकृति दी गई है। परियोजना को मार्च 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत 74 गांव एवं 518 ढाणियों में घरेलू कनेक्शन देने का काम चल रहा है। 120 गांवों में 32 हजार 37 घरेलू कनेक्शन के लिए प्रशासनिक, वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृति जारी हो गई है। इसकी लागत 165 करोड़ 77 लाख रूपये है। इसके अलावा अन्य परियोजनाओं की तकनीकी स्वीकृति एवं डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया जारी है।
ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री दिनेश कुमार ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि जोधपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 40 करोड़ 46 ल��ख रूपए की लागत से 31 जीएसएस का लोकार्पण एवं बनाड़ में 220 केवी जीएसएस के शिलान्यास से जोधपुर जिले में विद्युत तंत्र सुदृढ़ होगा।
कार्यक्रम की शुरूआत में जोधपुर कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पिछले कुछ समय में जोधपुर जिले को सौगातें देते हुए 540 करोड़ रूपये से अधिक लागत के कार्यों का लोकार्पण एवं 322 करोड़ रूपये लागत के 28 कार्यों का शिलान्यास किया है। जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन भी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।
जलदाय विभाग के लोकार्पण:-
396.63 करोड़ लागत की क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना पांचला-घेवड़ा-चिराई। ओसियां विधानसभा क्षेत्र के 54 गांव और लोहावट विधानसभा क्षेत्र के 5 गांव सतही जल स्त्रोत से लाभान्वित।
34.98 करोड़ रूपए लागत की क्षेत्रीय जल प्रदाय परियोजना देवानियां-नाथराऊ-शेरगढ़-चाबा। पार्ट-2 पैकेज-3, स्टेज-1 का लोकार्पण। शेरगढ़ विधानसभा के 28 एवं लोहावट के 3 गांव तथा कुल 139 ढाणियां लाभान्वित।
13.71 करोड़ रूपए लागत की लोहावट, देचू, फलौदी एवं बाप के फ्लोराइड प्रभावित गांव-ढाणियों में राजीव गांधी लिफ्ट नहर का मीठा पानी उपलब्ध कराने की परियोजना। लोहावट विधानसभा क्षेत्र की 18 ढाणियां एवं फलौदी विधानसभा क्षेत्र की 8 ढाणियां लाभान्वित होंगी।
जलदाय विभाग के शिलान्यास:-
5 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत की पाबूपुरा (जोधपुर शहर), सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र की पुनर्गठित जल प्रदाय योजना। पाबूपुरा में 10 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय एवं 15 हजार 100 मीटर पाइपलाइन से 20 हजार की आबादी को पेयजल आपूर्ति।
विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 4 करोड़ 80 लाख 85 हजार रूपए की लागत से 8 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशल एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य। जोड़ा द्वारा विकसित आवासीय कॉलोनी आर.के पुरम (बॉम्बे योजना) में पेयजल आपूर्ति।
जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 98 लाख 26 हजार रूपए की लागत से पाइपलाइन विस्तार एवं पेयजल वितरण तंत्र के सुदृढ़ीकरण की योजना।
ऊर्जा विभाग के लोकार्पण:-
विधानसभा क्षेत्र लोहावट में पाऊ भाटीयान की ढाणी, हरिओम नगर, खारिया, बलाई, नोखरा पतावता, चन्द्रनगर, लाखेटा, बन्नेसिंह नगर, टिपरिया नाड़ी, पाबूसर (उठवालिया), शिवलाई नाड़ी, सदरी, रामदेव नगर, छतरलाई नाड़ी सब स्टेशन। कुल 16 करोड़ 21 लाख 44 हजार रूपए लागत के 14 सब स्टेशनों का लोकार्पण।
विधानसभा क्षेत्र फलौदी में रामपुरा मोखेरी, नेवा, लूना, मरजाद, अर्जुनपुरा, बरजासर एवं कानसिंह की सिढ़ 33/11 केवी सब स्टेशन। कुल 11 करोड़ 10 लाख 55 हजार रूपए लागत के 7 सब स्टेशनों का लोकार्पण।
विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में देड़ा, डेड़ा चेक, गोपालपुरा, विजयसिंह नगर, राजसागर, अजीतनगर, डाबला नगर 33/11 केवी सब स्टेशन। कुल 8 करोड़ 44 लाख रूपए लागत के 7 सब स्टेशनों का लोकार्पण।
विधानसभा क्षेत्र लूनी में 3 करोड़ 29 लाख 75 हजार रूपए लागत के जानादेसर एवं माणकलाव 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण।
भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 40 लाख 27 हजार रूपए लागत से कास्टी 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण।
ऊर्जा विभाग का शिलान्यास:-
54 करोड़ से अधिक की लागत से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में बनाड़-डिगाड़ी 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन। जोधपुर शहर में विद्युत तंत्र मजबूत होगा।
0 notes
Photo
CM योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे अयोध्या, 3 दिवसीय कृषि मेले का करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने यहां कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन किया। साथ ही 89.90 करोड़ रुपए लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर CM योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें किसानों की प्रगति अच्छी नहीं लगती वे कृषि कानूनों पर बार-बार झूठ बोलकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। लेकिन मैं बता दूं कि न तो मंडी समिति खत्म होगी न ही MSP। किसानों के खेत पर भी कब्जा नहीं कर सकता है।
खेत से लेकर बाजार तक बन रही एक चेन-
देश का किसान वह सब कुछ करने में सामर्थ्य रखता है, जो देश चाहता है। इसमें कृषि वैज्ञानिकों का अहम रोल है। हमारा संकल्प था कि अन्नदाताओं का एक लाख रुपए तक के ऋण माफ करेंगे। यही कारण है कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट पर मुहर लगाई गई। अन्नदाता की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करना ही हमारा लक्ष्य है। किसान को खेत से लेकर बाजार तक एक चेन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इससे किसान के जीवन में खुशहाली आएगी।
कांग्रेस ने दबा दी थी स्वामीनाथन रिपोर्ट-
योगी ने कांग्रेस पर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को दबा दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू किया है। जब प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो हजार रुपए खाते में दिया तो विपक्षी दलों ने कहा कि ये शिगूफा है। लेकिन उसके बाद साल के तीन किश्त में दो-दो हजार रुपए किसानों को दिए गए। जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता वे गुमराह करने लगे। एक झूठ को बार-बार बोलना, देश का माहौल खराब करने के लिए प्रयास करने लगे हैं। लेकिन देश का किसान जागरुक है। उसे प्रधानमंत्री पर भरोसा है।
किसान हितों का पूरा ख्याल रखेगी सरकार-
योगी ने कहा कि गुमराह करने के लिए ये कहना कि कृषि कानून लागू होने के बाद MSP समाप्त हो जाएगा। यह गलत है। प्रधानमंत्री ने इस बात को स्वयं दोहराया है। मंडी समिति समाप्त नहीं होगी। मंडी वैसे ही काम करेंगे। बल्कि मंडी से बाहर यदि ज्यादा कीमत मिलती है तो किसान अपनी उपज को बाहर बेच भी सकता है। उस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। कहा जाता है कि किसान के खेत पर कब्जा हो जाएगा। अरे भाई ये तो दो लोगों के बीच आपस का समझौता है। किसानों के खेत पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। कांट्रैक्ट फार्मिंग में सरकार किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखेगी। प्रदेश में गन्ना किसानों का रिकॉर्ड भुगतान किया गया है।
चार घंटे अयोध्या दौरे पर रहेंगे CM योगी-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सालय, कृषि विज्ञान केंद्रों के सुदृढ़ीकरण, कृषि आदि की 88.90 करोड़ की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 30.67 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, 26.45 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास और 32.77 करोड़ रुपए की 20 परियोजनाओं का शुभारंभ शामिल है। कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन में अयोध्या के अलावा अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी आदि जिलों के किसान शामिल हुए।
https://kisansatta.com/cm-yogi-adityanath-to-visit-ayodhya-today-will-inaugurate-3-day-agricultural-fair/ #CMYogiAdityanathToVisitAyodhyaToday, #WillInaugurate3DayAgriculturalFair CM Yogi Adityanath to visit Ayodhya today, will inaugurate 3-day agricultural fair In Focus, National, State #InFocus, #National, #State KISAN SATTA - सच का संकल्प
#CM Yogi Adityanath to visit Ayodhya today#will inaugurate 3-day agricultural fair#In Focus#National#State
0 notes
Text
CM योगी राम नगरी में आज 90 करोड़ की 40 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, किसानों का भ्रम भी दूर करेंगे [Source: Dainik Bhaskar]
CM योगी राम नगरी में आज 90 करोड़ की 40 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, किसानों का भ्रम भी दूर करेंगे [Source: Dainik Bhaskar]
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे। यहां वे किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 89.90 करोड़ रुपए लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में कृषि मेले का उद्घाटन भी करेंगे। चार घंटे अयोध्या दौरे पर रहेंगे CM योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर में अयोध्या पहुंचेंगे। यहां…
View On WordPress
0 notes
Text
प्रधानमंत्री ने IIT-BHU में सुपर कम्प्यूटर ‘परम शिवाय’ लांच किया
आईआईटी-बीएचयू ने शताब्दी वर्ष में डवलप किया स्वदेशी सुपर कंप्यूटर न्यूजवेव @ बनारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIT-BHU द्वारा निर्मित सुपरकम्प्यूटर ‘परम शिवाय’ का लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने संस्थान के शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट व अलबम भी जारी किया।
डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए नेशनल सुपर कम्प्यूटिंग मशीन (NSM) के तहत यह सुविधा आईआईटी बीएचयू में शुरू की गई है। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो.प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) ने NSM श्रृंखला के तहत 833 टेराफ्लॉप क्षमता के प्रथम सुपर कंप्यूटर ‘परम शिवाय’ का स्वदेशी निर्माण किया है। इसकी लागत 32.5 करोड़ रूपये है। इससे हर क्षेत्र को मिलेगा फायदा
सुपर कंप्यूटर का लाभ आईआईटी बीएचयू के संकाय सदस्यों, वैज्ञानिकों और शोध छात्रों के साथ ही पूर्वी यूपी के आसपास के इंजिनियरिंग कॉलेज के रिसर्च स्कॉलर के साथ सरकारी रिसर्च लेबोरेट्री में चल रही राष्ट्रीय परियोजनाओं को कंप्यूटर पॉवर दिया जाएगा। इसकी 40 प्रतिशत कम्प्यूटर क्षमता नवोदय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा उपयोग की जाएगी। सुपर कंप्यूटर का प्रयोग जलवायु मॉडलिंग, मौसम की भविष्यवाणी, अंतरिक्ष इंजीनियरिंग, भूकंपीय विश्लेषण, वित्त आपदा सिमुलेशन और प्रबंधन, वृहद डाटा एनालेटिक्स, सूचना संग्रह आदि क्षेत्रों में हो सकेगा। जनता के लिये सिंचाई, ट्रैफिक मैनेजमेंट व सस्ती दवाओं की खोज आदि में भी सुपर कम्प्यूटर अहम भूमिका निभाएगा। Read the full article
0 notes
Text
सीएम ने 3135 करोड़ से बने 28 ट्रांसमिशन उपकेंद्रों का किया शिलान्यास और लोकार्पण
सीएम ने 3135 करोड़ से बने 28 ट्रांसमिशन उपकेंद्रों का किया शिलान्यास और लोकार्पण
1,881.78 करोड़ की लागत से बनी परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण और 1,253.56 करोड़ की नई परियोजनाओं का शिलान्यास
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट में भी पिछले ढाई महीनों से बिजली की आपूर्ति करने में पावर कॉर्पोरेशन ने प्रदेश के अंदर अच्छी सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ‘पावर फॉर ऑल��� में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रत्येक घर तक आने वाले समय…
View On WordPress
0 notes
Text
TEXT SPEECH MODI - VARANASI (17.09.2018)
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले जनसभा में आए काशीवासियों का भोजपुरी में काशी के लोगों का प्यार देने के प्रति देखकर मन हमार गदगद हो जाला। PM मोदी ने कहा कि आप लोग उनका बबेटा हूँ इसलिए बार बार यहां आने का मन करता है ।पीएम ने हर हर महादेव का उद्घोष भी मंच से किया। प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कि आज यहां 5:30 सौ करोड़ से ज्यादा रकम के प्रोजेक्ट का यहां पर लोकार्पण-शिलान्यास हुआ है विकास के कार्य बनारस शहर ही नहीं बल्कि आस-पास के गांव से भी जुड़े हैं इनमें बिजली पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी है विभिन्न योजनाएं तो है ही इसमें किसानों बुनकरों इसमें और शिल्पकारों को नए अवसरों से जुड़ने वाले प्रोजेक्ट भी शामिल हैं इतना ही नहीं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को 21वीं सदी का महत्वपूर्ण नॉलेज सेंटर बनाने के लिए भी कल प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है इन परियोजनाओं के लिए मैं बनारस के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। अंधकार से जो इस शहर की पहचान रही है उसे सुरक्षित करते हुए इस शहर में आधुनिक व्यवस्थाओं का समावेश किया जा रहा है 4 साल पहले जब काशीवासी बदलाव के संकल्प को ले करके निकले थे तब और आज मैं अंतर स्पष्ट दिखाई दे रहा है PM ने जनता से पूछा बदलाव नजर आ रहा है कि नहीं इसके बाद जनता के रिएक्शन पर जनता का अभिवादन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे बहुत संतोष है कि बाबा काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से वाराणसी को विकास की नई दिशा देने में सफल हुए हैं वह भी दिन थे जब काशी की व्यवस्थाओं को देखकर यहां आने वाले व्यक्तियों का मन उदास हो जाता था पहले यह शहर अपनी व्यवस्थाओं में उलझा हुआ था आज काशी में हर दिशा में परिवर्तन हो रहा है मुझे याद है सांसद बनने से पहले भी जब मैं यहां आता था तो शहर भर में बिजली के लटकते तारों को देख कर हमेशा सोचता था कि आखिर कब बनारस को इस से मुक्ति मिलेगी आज देखिए शहर के एक बड़े हिस्से से लटकते हुए तार गायब हो गए हैं बाकी जगहों पर भी इन तारों को जमीन के भीतर बिछाने का काम तेजी से जारी है आज बिजली से जुड़े 5 बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया है जिनमें उन्हें पुरानी काशी को बिजली के लटकते तारों का भी काम हुआ है इन सभी प्रोजेक्ट से वाराणसी शहर के अलावा आसपास के अनेक गांव को पर्याप्त बिजली देने के लक्ष्य को और बल मिलने वाला है इसके अलावा आज एक और विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास भी किया गया है जब यह तैयार हो जाएगा आसपास के बहुत बड़े क्षेत्र को कम वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा आज वाराणसी को पूर्वी भारत के गेटवे के तौर पर देखने का भरसक प्रयास हो रहा है वाराणसी को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने की 21वीं सदी की आवश्यकता के अनुरूप मेडिकल सुविधा सुविधा सभी का विकास किया जा रहा है आज काशी LED की रोशनी से जगमग आ रहा है शहर की सड़कों रात में भी मां गंगा का प्रवाह साफ दिखता है LED बल्ब से रोशनी तो हुई है आप लोगों के बिजली के बिल में भी कमी आई है वाराणसी नगर नगर निगम में LED बल्ब लगने के बाद करोड़ों रुपए की बचत की है 4 वर्ष पहले जो काफी आया था वह जब आज काशी को देखता है उसे नई सड़कों का विस्तार होता हुआ दिखाई दे रहा है वर्षों से बनारस में रिंग रोड की चर्चा हो रही थी लेकिन इसका काम फाइलों में दबा हुआ था 2014 में सरकार बनने के बाद काशी में रिंग रोड की फाइल को फिर से निकाला गया यूपी में पहले की सरकार ने इस प्रोजेक्ट में गति नहीं आने दी रुकावटे आ रही थी इसलिए दबा कर के बैठे थे लेकिन जैसे ही आप सब ने योगी जी को सरकार बनाई सरकार बनने के बाद यह था बहुत तेजी से पूरा किया जा रहा है हरहुआ से गाजीपुर तक 4 लेन सड़क का काम लगभग पूरा होने को है हरहुआ से राजातला�� एक।नए सर्किट पर काम चल रहा है। पर एक नया पुल भी बनाया जाएगा काशी रिंग रोड के निर्माण से सिर्फ काशी ही नहीं आसपास के नए जिलों को भी राहत मिलने वाला है बिहार ,नेपालझारखंड, मध्य प्रदेश जाने के लिए या योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। बनारस के भीतर भी हजारों करोड़ों रुपए की सड़क पर योजनाएं चल रही है महमूरगंज से मंडुआडीहआने जाने वालों को पहले कितनी दिक्कत होती थी स्कूली बच्चों का इस प्रकार मुश्किलें झेलनी पड़ती थी यह भी सभी को पता है वर्षों के इंतजार के बाद मंडुआडीहफ्लाईओवर का काम भी पूरा हुआ है वही गंगा नदी पर बने सामने घाट पुल के पूरा होने से रामनगर आना जाना बहुत आसान हुआ है ।। बाबतपुर से कचहरी मार्ग पर बन रही सड़क पर लगभग साढ़े सात सौ करोड़ पर खर्च किए जा रहे हैं। जिसे अब एयरपोर्ट जाने में समय की बचत होगी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहले 800000 लोग आते जाते थे अब बदलाव के साथ 2100000 लोग इस एयरपोर्ट पर आते जाते हैं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को इंटीग्रेट किया जा रहा है काशी आने जाने वाले का समय बच्चे के लिए गंगा पर मालवाहक जहाज चलाने का काम हो रहा है CNG से गाड़ियां चलाने की दिशा में तेज गति से काम हो रहा है सोशल मीडिया पर बदलता बनारस की तस्वीर नजर आती है। इसके अलावा इलाहाबाद और छपरा की ट्रेक का दोहरीकरण का काम भी चल रहा है। वाराणसी से अनेक नई ट्रेनों की शुरुआत पिछले 4 साल में की गई है बनारस से नई दिल्ली बड़ोदरा पटना जाने के लिए अलग-अलग महामना एक्सप्रेस चलाई गई आज काशी में न सिर्फ आना जाना आसान हुआ है शहर को भी सुधारा गया है अब गंगा घाट गंदगी से नहीं LED की रोशनी से अतिथियों का स्वागत करती है अब पर्यटन की दृष्टि से क्रूज़ में लोग घूम रहे हैं पर्यटन से परिवर्तन का यह अभियान निरंतर जारी है बीते 4 वर्षों में काशी की विरासत हमारी धरहोरहो को संजोने का काम किया गया ।। सारनाथ में पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की गई है दुर्गा मंदिर मारकंडेय महादेव मंदिर आस्था से जुड़े अनेक स्थलों का सुंदरीकरण भी किया गया है और तमाम गुंडों का भी साफ सफाई और सुन्दरीकरण किया गया है। काशी के आथित्य पर अगले वर्ष के शुरुआत में जनवरी के शुरुआत में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस पर सभी की निगाहें होंगी। दुनियाभर में बसे भारतीयों का कुंभ काशी में लगने वाला है इसके लिए सरकार ने तैयारियां की है लेकिन आप लोगों की आवश्यकता होगी क्योंकि एक-एक काशीवासी को इसके लि�� आगे आना होगा काशी की गली गली चौक चौराहों पर बनारस का रंग और संस्कृति नजर आनी चाहिए और साफ सफाई से लेकर अतिथियों के साथ सतकार में कोई क��ी ना हो प्रवासी भारतीय काशी में हुए स्वागत को भूल ना पाए जिसे बनारस के पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा आज काशी में स्वच्छता के प्रति परिवर्तन दिख रहा है कूड़े से आधुनिक तकनीक के द्वारा खाद बनाने का काम भी किया जा रहा है हर रोज सैकड़ों मेट्रिक टन कूड़े का कूड़े का निस्तारण हो रहा है करसड़ा में प्लांट है। गंगा की सफाई के लिए गंगोत्री से गंगासागर तक सफाई के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं बनारस में 600 करोड़ से भी अधिक के परियोजनाएं सिर्फ इस वक्त शुरू की गई है दीनापुर और रमना में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम तेजी से चल रहा है ताकि गंगा में गंदगी ना जाए शहर भर में हजारों नए सीवर चैंबर की निर्माण के साथ डेढ़ सौ से भी अधिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है सीवर के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था सुधारने के लिए काम चल रहा है सांसद के रूप में इन दावों को विशेष रुप से विकसित करने का जिम्मा मेरे पास है इसमें से एक नागेपुर गांव के लिए एक प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया नागेपुर जयापुर काकरिया हो या डोमरी से जोड़ा जा रहा हैरी हो सभी गांव को पूरी तरह सड़क बिजली पानीसे जोड़ा जा रहा है। काशी में स्वास्थ्य के प्रति भी अनेक काम चल रहे हैं काशी को पूर्वी भारत का बड़ा हब मेडिकल के क्षेत्र में बनाने जा रहे हैं। अब काशी वासियों को आंख के इलाज के लिए बड़े-बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बनारस में नए अस्पतालों का निर्माण तो हो ही रहा है लेकिन पुराने अस्पतालों की भी सुध ली जा रही है निजी क्षेत्रों को भी अस्पताल खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है यूपी में योगी की सरकार बनने के बाद विकास की गति में तेजी आई है इसके लिए उनकी पूरी टीम को आयुष्मान भारत से जुड़ने के लिए भी बधाई देता हूं 23 सितंबर से इस योजना को देशभर में लागू किया जाएगा किसानों के लिए राजातालाब में खोले गए कार्गो सेंटर से अब किसानों को अपनी सब्जियों को दूसरे शहरों में बेचने में फायदा हो रहा है क्योंकि सब्जियां खराब नहीं हो रही है किसानों को खेती से साथ साथ आय बढ़े इसके किये काम किए जा रहे है। बुनकरों के सुविधा के लिए 9 स्थानों पर कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाए गए हैं इससे बुनकर का काम और आसान हो जाएगा साथ ही मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को भी तकनीकी ताकत दी जा रही है इलेक्ट्रिक चाक दिए गए हैं के श्रम की बचत होगी वही कम समय में अच्छी क्वालिटी के बर्तन या फिर सजावटी सामान बनकर तैयार हो जाएंगे वाराणसी के हर वर्ग जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है काशी अब देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल है जहां के घरों में पाइप से गैस पहुंच रही है इ��के लिए इलाहाबाद से बनारस तक पाइप लाइन बिछाई गई है अब तक बनारस में 8000 से अधिक घरों तक पाइप से गैस पहुंच रही है आने वाले समय में इसको 40 हजार से ज्यादा जरूरत पहुंचाने का काम चल रहा है इसके लिए उज्ज्वला योजना के तहत 7000 से ज्यादा गैस कनेक्शन में भी बनारस के आसपास गांव में महिलाओं के जीवन को आसन बनाने का काम किया है सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलते हुए काफी पूरे उत्साह के साथ पूरे जोश के साथ अपना भविष्य क्या कर रहा है हजारों करोड़ों के प्रोजेक्ट काम जारी है। काशी में चल रहा है बड़े प्रोजेक्ट पूरे होंगे तो काशी के विकास लिखेंगे और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे बनारस में हो रहे विकास में यहां के उद्योगों के लिए भी व्यापार की नई संभावनाओं के द्वार खुले हैं आज पूरे समर्पण के साथ बनारस में हो रहे परिवर्तन के इस संकल्प और मजबूत करें नई काशी नए भारत के निर्माण में आगे बढ़कर अपना योगदान दें एक बार फिर आप सभी का मैं हूं शुरू हुए प्रोजेक्ट के लिए बधाई देता हूं आपने मुझे भले ही प्रधानमंत्री पद का दायित्व दिया हो लेकिन मैं एक सांसद के नाते भी आपको मेरे काम का हिसाब देने के लिए जिम्मेदार है और आज मैंने आपको 4 साल में सांसद के रूप में क्या काम किया इसकी छोटी सी एक चित्र दिखाई है और मैं मानता हूं जनप्रतिनिधि के नाते आपके सेवक के नाते आप मेरे मालिक हैं आप मेरे हाईकमान हैं इसलिए पाई-पाई का हिसाब देना पल पल का हिसाब देना यह मेरा दायित्व बनता है और एक सांसद के रूप में आज मुझे खुशी है कि आप के बीच में इन बातों को प्रस्तुत करने का मुझे सौभाग्य मिला इसलिए मैं सब का आशीर्वाद देने के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं
0 notes
Photo
बीजेपी द्वारा शैक्षिक संस्थानों का राजनैतिक प्रयोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। 100 साल के इतिहास में पहली बार BHU में होगी राजनीतिक सभा, पीएम मोदी करेंगे संबोधित। वैसे तो शैक्षणिक संस्थाओं के राजनीतिक उपयोग और उसके भगवाकरण का आरोप बीजेपी सरकार पर पिछले चार साल से लग रहा है लेकिन यह विरोध अब कहीं ज्यादा मुखर हो गया है वाराणसी में। ऐसा प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर मैदान पर प्रस्तावित जनसभा के चलते है। वैसे भी बीएचयू के स्थापना काल से अब तक के सौ साल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी राजनीतिक पार्टी के नेता की जनसभा विश्वविद्यालय परिसर में हो रही है। इसे लेकर विपक्षी दलों ने आपत्तियां दर्ज करानी शुरू कर दी हैं। बीएचयू के स्थापना के वक्त महात्मा गांधी भी आए थे। बतौर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ मनमोहन सिं�� और खुद नरेंद्र मोदी भी विश्वविद्यालय में आ चुके हैं। कोई दीक्षांत समारोह में आया तो कोई छात्रसंघ के उद्धाटन के सिलसिले में। या फिर किसी न किसी शैक्षणिक आयोजन में शिरकत करने पहुंचा था। लेकिन पहली बार ऐसा है जब प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होने जा रही है। इसके लिए पार्टी की ओर से जोरशोर से तैयारी चल रही है। पार्टी नेताओं को 40 से 50 हजार लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि पीएम मोदी मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंच रहे हैं। वह 18 सितंबर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फी थियेटर में जनसभा को संबोधित करेंगे। संबोधन के बाद बीएचयू में बनने वाले वेद विज्ञान केंद्र व रिजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑप्थेल्मोलॉजी का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे जिसमें अटल इंक्यूबेशन सेंटर, नागपुर ग्राम पेयजल योजना के अलावा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। जनसभा के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने लिए संघर्ष करें तो उसे राजनीतिक करार दिया जाता है। उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाता है। वो अवांछनीय तत्व हो जाते हैं जबकि वो मेस में खाने की मांग करते हैं, वो पुस्तकालय खोलने की मांग करते हैं, वो छात्राएं अपनी आबरू की बात करती हैं। छात्रावासों में बंदिशों का विरोध करती हैं लेकिन उन्हें अनुशासनहीनता के नाम पर दंडित कर दिया जाता है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ के गठन की इजाजत नहीं देता। लेकिन प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए मैदान मुहैया करा दिया जाता है। ये कैसी दोतरफा व्यवस्था है। नेताओं का कहना है कि पहले विश्वविद्यालय की हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया जाता रहा। गेस्ट हाउस को आरएसएस व बीजेपी नेताओं को समर्पित कर दिया गया। अब प्रधानमंत्र की जनसभा होगी। इस मुद्दे पर जिला और विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी यह बताती है कि शिक्षण संस्थाओं का पूरी तरह से राजनीतिकरण हो चुका है और यह सब हो रहा है केंद्र सरकार के इशारे पर। हफ्ते भर से पूरे विश्वविद्यालय परिसर को बेजपी के झंडे से ढंक दिया गया है। मालवीय प्रतिमा से लेकर एम्फी थिएटर मैदान तक चारों ओर भगवा ही भगवा नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भजपा अध्यक्ष अमित शाह सभा करते हैं फिर प्रधानमंत्री जनसभा करने जा रहे हैं। नेताओं का सवाल है कि यह कहां तक उचित है। किस नियम के तहत विश्वविद्यालय परिसर को पीएम की जनसभा के लिए दिया गया। ऐसे तो अब बीएचयू में किसी भी सत्ताधारी दल के सहयोगी को भी यह मौका मिलेगा। किसी पार्टी का अध्यक्ष सभा करेगा, मुख्यमंत्री ��ी सभा करेंगे। इस राजनीति से शैक्षणिक वातावरण पूरी तरह से प्रभावित होगा जिसका जिम्मेदार कौन होगा? इसका जवाब किसी के पास नहीं। प्रधानमंत्री की इस जनसभा पर आपत्ति जताते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल संयोजक संजीव सिंह ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय में छात्रों के उत्पीड़न के मुद्दे पर जब पार्टी की महिला कार्यकर्ता पहुंचती हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन उनके कपड़े फड़वाता है, उन पर लाठियां चलवाता है। उस वक्त तत्कालीन कुलपति प्रो जीसी त्रिपाठी का यही कहना था कि विश्वविद्यालय को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। उस वक्त जिले के आला अफसरों ने भी यही तर्क दिया था। फिर ये क्या हो गया। पीएम की जनसभा के लिए विश्वविद्यालय किसी आधार पर दिया गया पार्टी को। यह कोई शैक्षणिक आयोजन नहीं बल्कि पूरी तरह से राजनीतिक है, ये जनसभा है जिसके लिए भाजपा हफ्ते भर से तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि किस तरह से केंद्र सरकार और खुद प्रधानमंत्री शैक्षणिक संस्थाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। पार्टी की इसे कतई नहीं बर्दाश्त करेगी। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने एक उद्धरण सुनाते हुए कहा कि जब वह एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रहे और पंडित कमलापति त्रिपाठी रेल मंत्री थे तब एक कार्यक्रम के लिए बीएचयू के आर्ट कॉलेज ऑडिटोरियम की मांग की थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इंकार कर दिया था। उसके बाद जब हम लोग पंडित जी से शिकायत करने पहुंचे तो वह काफी नाराज हुए और कहा कि किससे पूछ कर विश्वविद्यालय में पार्टी कार्यक्रम आयोजित करने की सोची तुम लोगों ने। यह सरासर गलत है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इंकार कर सही किया है। शर्मा ने बताया कि उस आयोजन में खुद पंडित जी को आना था साथ ही केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद को पहुंचना था। उन्होंने कहा कि एक वो आदर्श था और एक ये आदर्श है। अब प्रधानमंत्री खुद जनसभा को संबोधित करने बीएचयू पहुंच रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले ही पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो राकेश भटनागर से मिला था, उस वक्त भी विश्वविद्यालय परिसर के राजनीतिक उपयोग पर आपत्ति जताई थी, तब कुलपति ने कहा था कि ऐसा नहीं होगा। लेकिन अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। इसका विरोध होगा।
0 notes
Text
VIDEO: देखिए क्यों मिर्जापुर में रैली के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी का पोस्टर फाड़ने लगे लोग
VIDEO: देखिए क्यों मिर्जापुर में रैली के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी का पोस्टर फाड़ने लगे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जनता की उपेक्षा करने और समय पर विकास परियोजनाओं को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए रविवार (15 जुलाई) को कहा कि किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाले, अपने कार्यकाल में सिंचाई परियोजनाओं को अधूरी छोड़ने का कारण बताएं। मिर्जापुर में प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 40 साल पुरानी महत्वाकांक्षी बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करने के साथ ही कुछ अन्य…
View On WordPress
0 notes
Text
वर्ष 2023 तक सभी जिलों में किसानों को दिन में मिलेगी बिजली: मुख्यमंत्री गहलोत Divya Sandesh
#Divyasandesh
वर्ष 2023 तक सभी जिलों में किसानों को दिन में मिलेगी बिजली: मुख्यमंत्री गहलोत
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश को जल और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर गांव-ढाणी तक गुणवत्तायुक्त बिजली और पेयजल उपलब्ध हो। वर्तमान में प्रदेश के 15 जिलों में किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। वर्ष 2023 तक सभी जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध होने लगेगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि राजीव गांधी लिफ्ट परियोजना के सभी चरणों के काम समय पर पूरे किए जाएंगे।
वे शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोधपुर जिले में जलदाय और ऊर्जा विभाग के विभिन्न विकास कार्याें के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोहों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने दोनों विभागों के करीब 551 करोड़ रुपये की लागत से 38 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में अकाल और सूखा पड़ना आम बात थी। यहां के लोगों ने हमेशा से ही पा��ी की किल्लत का सामना किया है। पूर्व प्रधानमंत्री ��ं. जवाहर लाल नेहरू की दूरदर्शी सोच से इंदिरा गांधी नहर का सपना साकार हुआ और आज पंजाब से लेकर जैसलमेर तक नहरी पानी पहुंच सका। पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में पीने के पानी की समस्या का काफी हद तक समाधान संभव हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: मणिपुर में भारी मात्रा में युद्धस्तर के हथियार बरामद, मुख्यमंत्री बीरेन ने दी जानकारी
गहलोत ने कहा कि प्रदेश ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। आजादी के समय जहां राजस्थान में कुल 13 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी, वहीं आज 21 हजार मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। हमारी सरकार वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के विकास पर फोकस कर रही है। वर्ष 2024 तक करीब 30 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है। इसके लिए बड़ी-बड़ी कम्पनियां प्रदेश में निवेश भी कर रही हैं और राजस्थान सरकार निवेशकों को बेहतर नीतियों और सुविधाओं का लाभ दे रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि यह माहमारी अभी खत्म नहीं हुई है, केवल इसका प्रसार धीमा हुआ है। विशेषज्ञ लगातार तीसरी लहर की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल की प्रभावी पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 15 लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगाने की क्षमता विकसित कर ली है, लेकिन केन्द्र सरकार से समुचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रतिदिन केवल डेढ़ लाख तक टीके ही लग पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध करवाए जाएं, तो हम इस वर्ष दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी प्रदेशवासियों को वैक्सीनेट कर सकते हैं।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार पेयजल और ऊर्जा परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ा रही है। वर्ष 2022 तक 10 कस्बों, 3,254 गांवों और 1,663 ढाणियों को पानी पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत 20 लाख घरों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 6,684 नए नलकूप लगाए गए हैं और 6 लाख से अधिक खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत की गई है। पिछले ढाई वर्ष में प्रदेश में 2300 मेगावाट बिजली का अतिरिक्त उत्पादन किया गया है।
जोधपुर के जिला प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि जोधपुर में राजीव गांधी लिफ्ट नहर परियोजना से लाखों लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बिजली एवं पानी के क्षेत्र में जोधपुर को दी गई सौगातों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास ने गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जोधपुर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। जिले को कई महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाएं मिली हैं। लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, शेरगढ़ विधायक श्रीमती मीना कंवर, जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार एवं लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई ने राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण के लिए राज्य मद से राशि देने एवं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विद्युत तंत्र की मजबूती के लिए जीएसएस स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सुधांश पंत ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण का कार्य पूरा होने पर जोधपुर, ��ाड़मेर तथा पाली जिले के 5 कस्बों एवं 2,104 गांवों की 75 लाख आबादी की वर्ष 2051 तक पेयजल की जरूरतें पूरी होंगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए जायका से ऋण मिलने में देरी होने पर 1,454 करोड़ रूपये की राज्य मद एवं जल जीवन मिशन (शहरी) से वित्त पोषण की स्वीकृति दी गई है। परियोजना को मार्च 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत 74 गांव एवं 518 ढाणियों में घरेलू कनेक्शन देने का काम चल रहा है। 120 गांवों में 32 हजार 37 घरेलू कनेक्शन के लिए प्रशासनिक, वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृति जारी हो गई है। इसकी लागत 165 करोड़ 77 लाख रुपये है।
ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि जोधपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 40 करोड़ 46 लाख रूपए की लागत से 31 जीएसएस का लोकार्पण एवं बनाड़ में 220 केवी जीएसएस के शिलान्यास से जोधपुर जिले में विद्युत तंत्र सुदृढ़ होगा।
0 notes
Text
मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर में किया 20 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास Divya Sandesh
#Divyasandesh
मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर में किया 20 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। कोविड की चुनौती के बावजूद विकास कार्याे में कोई कमी नहीं आने दी है। हमने इस वित्तीय वर्ष के बजट में हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखकर घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं को निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि जनता से जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारने के लिए सरकार समर्पण भाव के साथ जुटी हुई है। हमारा पूरा प्रयास है कि आमजन की तकलीफें दूर हों और राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयां छुए।
गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोधपुर जिले में विभिन्न 20 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 2 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से 5 कार्यों का लोकार्पण तथा 113 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से 15 कार्याें का शिलान्यास किया।
यह खबर भी पढ़ें: 8 दशक से शोरूम में कैद है ये खूबसूरत दुल्हन, सच्चाई जानकर नहीं होगा यकीन, देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें विकास की धुरी हैं, इसलिए राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेशभर में सड़कों के विकास में किसी तरह की कमी नहीं रहे। हमारा यह भी प्रयास है कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। राजस्थान में विगत वर्षों में सड़कों का तेजी से विकास हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्गों का दायरा बढ़ा है, इसका लाभ यहां की जनता को मिल रहा है। राज्य सरकार बिजली, पानी, सड़क सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा पर भी विशेष जोर दे रही है। कोविड के इस चुनौतीपूर्ण दौर में जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता और अधिक बढ़ गई है।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के बेहतरीन प्रबंधन से कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट आई है, लेकिन संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और तीसरी लहर की आशंका भी बनी हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल की निरंतर पालना करें। मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग रखने में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें। अन्यथा हमारे अब तक के प्रयास बेकार हो जाएंगे। राज्य सरकार की यह मंशा नहीं रहती है कि जनता को लॉकडाउन की तकलीफ का सामना करना पडे़, लेकिन जीवन रक्षा के लिए ऎसे कदम उठाने पड़ते हैं। हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि भविष्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत ही नहीं पडे़।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं। थानों में उचित माहौल में फरियादियों की सुनवाई के लिए स्वागत कक्षों का निर्माण, अनिवार्य एफआईआर रजिस्टे्रशन जैसे फैसलों से आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जोधपुर में किसान कॉम्प्लेक्स की आश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। आज इसका शिलान्यास हो गया है और दिसम्बर, 2022 तक इसका कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके बनने से कृषि विभाग के अधिकतर काम एक ही स्थान पर हो सकेंगे। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह खबर भी पढ़ें: एक ऐसा रेस्टोरेंट, जहां बिना कोई जानवर काटे सर्व किया जाता है चिकन मीट
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि आधुनिक रोडवेज बस स्टैण्ड का शिलान्यास होने से जोधपुरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
कृषि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पश्चिमी राजस्थान में विकास के अभूतपूर्व काम हुए हैं। एम्स, आईआईटी, पुलिस एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय, रिफाइनरी जैसी परियोजनाओं से इस क्षेत्र की दशा और दिशा बदली है।
विधायक सूर्यकान्ता व्यास, पुखराज गर्ग, मनीषा पंवार एवं महेन्द्र विश्नोई ने जोधपुर में कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से जोधपुर की तस्वीर बदल गई है। चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, निरोगी राजस्थान, इंदिरा रसोई जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया है।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य के पुलिस थानों में बनाए जा रहे स्वागत कक्षों, एफआईआर अनिवार्य रूप से दर्ज करने की नीति सहित पुलिसिंग के क्ष���त्र में किए जा रहे सुधारों की देशभर में सराहना की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें: ‘मैथ टेस्ट’ में फेल होने की वजह से टूट गई दूल्हे की शादी
पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर संसाधनों में बढ़ोतरी कर रही है। फरियादियों की सुगम एवं सहज सुनवाई के लिए थानों में स्वागत कक्षों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने नागौरी गेट पुलिस थाने के नवनिर्मित भवन तथा महामंदिर, उदयमंदिर और मंडोर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष और पर्यटक पुलिस थाने के संबंध में जानकारी दी।
राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि जोधपुर की भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पावटा मंडी क्षेत्र में करीब 38 करोड़ रूपए की लागत से आधुनिक बस स्टैण्ड का निर्माण प्रस्तावित है। इसका भवन तीन मंजिला होगा। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी।
प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार ने स्वागत उदबोधन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विजन और गुड गवर्नेंस की प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि कोविड की विषम परिस्थितियों एवं राजस्व अर्जन में बड़ी कमी के बावजूद प्रदेश में विकास कार्याें को निरंतर गति देने के साथ ही कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को भी मूर्तरूप दिया जा रहा है।
प्रमुख सचिव कृषि भास्कर ए सावंत ने मंडोर मंडी में प्रस्तावित किसान कॉम्प्लेक्स तथा प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण राजेश यादव ने करीब 56 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली 13 सड़कों के संबंध में जानकारी दी।
यह खबर भी पढ़ें: अजब: यहां पर महिला ने एक साथ दिया 9 बच्चों को जन्म! सात का था अनुमान
जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास से जोधपुर के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है, उन्हें तय समय सीमा में पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री अशोक चांदना, अन्य जनप्रतिनिधि तथा पुलिस, रोड़वेज, गृह, परिवहन, कृषि, पीडब्ल्यूडी, कृषि विपणन, उद्यानिकी आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इन कार्यों का लोकार्पण- 1- पुलिस थाना नागौरी गेट (273.40 लाख) 2- विधायक निधि से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के महामंदिर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष 3- विधायक निधि से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के उदयमंदिर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष 4- विधायक निधि से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के मण्डोर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष (उपरोक्त तीनों स्वागत कक्षों की कुल लागत 21 लाख) 5- नवसृजित पर्यटक पुलिस थाना, जोधपुर
यह खबर भी पढ़ें: श्मशान घाट में अचानक चिता पर से उठ खड़ा हुआ शव और फिर…
इन कार्यों का शिलान्यास- 1- पावटा मंडी क्षेत्र, जोधपुर में आधुनिक बस स्टैंड (3800 लाख) 2- मंडोर मंडी (अनाज), भदवासिया के 1 लाख 23 हजार वर्ग फीट भूमि पर 11 कार्यालय मय 5 प्रयोगशाल��ओं का निर्माण कर किसान कॉम्प्लेक्स बनाने का कार्य (1928.47 लाख) 3- सम्पर्क सड़क मंडोर से सूरसागर वाया बालसमंद चुंगी नाके के पास से पीएचईडी कार्यालय तक चौड़ाईकरण एवं सृदृढ़ीकरण (360 लाख) 4- सम्पर्क सड़क ड़िगाडी किमी 0/0 से 2/0 तक का निर्माण कार्य (287 लाख) 5- लाल सागर से मगरा सड़क किमी 0/0 से 0/630 तक का निर्माण कार्य (231 लाख) 6- लिंक रोड पावटा क्रॉसिंग से मेडती गेट किमी 0/400 से 0/850 तक का निर्माण कार्य (150 लाख) 7- मेडती गेट से स्टेडियम सड़क किमी 0/0 से 0/600 तक का निर्माण कार्य (101 लाख) 8- लिंक रोड बासनी ओवर ब्रिज से एनएच-112 जवाई नहर के साथ तक चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (752 लाख) 9- इंजीनियरिंग कॉलेज से लोको शैड वाया गन्दा नाला तक निर्माण कार्य (112 लाख) 10- एआर रातानाडा से पीडब्ल्यूडी क्रॉसिंग वाया फ्लैग स्टॉफ हाउस का निर्माण कार्य (40 लाख) 11- डांगियावास-गुडा-काकाणी-लूणी-धुन्धाड़ा-समदड़ी सड़क के किमी 23/500 से 58/00 का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (2700 लाख) 12- माणकपुर से बासनी हरिसिंह किमी 0/0 से 6/0 तक का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (420 लाख) 13- पालड़ी राणावता आसण्डा सड़क किमी 1 से कबीर आश्रम लवारी सड़क किमी 0/0 से 7/0 तक डामर सड़क निर्माण कार्य (201 लाख) 14- सुरपुरा-हिंगोली-लवारी किमी 0/0 से 6/500 डामर सड़क निर्माण कार्य (196 लाख) 15- ढण्ढोरा से मंगेरिया किमी 2/500 से 5/0 तक डामर सड़क निर्माण कार्य (60 लाख)
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोधपुर जिले में विभिन्न 20 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। 2 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से 5 कार्यों का लोकार्पण तथा 113 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से 15 कार्याें का शिलान्यास किया।
राज्य सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। कोविड की चुनौती के बावजूद विकास कार्याे में कोई कमी नहीं आने दी है। हमने इस वित्तीय वर्ष के बजट में हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखकर घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं को निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता से जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारने के लिए सरकार समर्पण भाव के साथ जुटी हुई है। हमारा पूरा प्रयास है कि आमजन की तकलीफें दूर हों और राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयां छुए।
सड़कें विकास की धुरी हैं, इसलिए राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेशभर में सड़कों के विकास में किसी तरह की कमी नहीं रहे। हमारा यह भी प्रयास है कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। राजस्थान में विगत वर्षों में सड़कों का तेजी से विकास हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्गों का दायरा बढ़ा है, इसका लाभ यहां की जनता को मिल रहा है। राज्य सरकार बिजली, पानी, सड़क सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा पर भी विशेष जोर दे रही है। कोविड के इस चुनौतीपूर्ण दौर में जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता और अधिक बढ़ गई है।
राज्य सरकार के बेहतरीन प्रबंधन से कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट आई है, लेकिन संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और तीसरी लहर की आशंका भी बनी हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल की निरंतर पालना करें। मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग रखने में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें। अन्यथा हमारे अब तक के प्रयास बेकार हो जाएंगे। राज्य सरकार की यह मंशा नहीं रहती है कि जनता को लॉकडाउन की तकलीफ का सामना करना पडे़, लेकिन जीवन रक्षा के लिए ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं। हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि भविष्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत ही नहीं पडे़।
प्रदेश में कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं। थानों में उचित माहौल में फरियादियों की सुनवाई के लिए स्वागत कक्षों का निर्माण, अनिवार्य एफआईआर रजिस्ट्रेशन जैसे फैसलों से आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जोधपुर में किसान कॉम्प्लेक्स की आश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। आज इसका शिलान्यास हो गया है और दिसम्बर, 2022 तक इसका कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके बनने से कृषि विभाग के अधिकतर काम एक ही स्थान पर हो सकेंगे। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि आधुनिक रोडवेज बस स्टैण्ड का शिलान्यास होने से जोधपुरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
कृषि राज्यमंत्री श्री भजनलाल जाटव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पश्चिमी राजस्थान में विकास के अभूतपूर्व काम हुए हैं। एम्स, आईआईटी, पुलिस एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय, रिफाइनरी जैसी परियोजनाओं से इस क्षेत्र की दशा और दिशा बदली है।
विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, श्री पुखराज गर्ग, श्रीमती मनीषा पंवार एवं श्री महेन्द्र विश्नोई ने जोधपुर में कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से जोधपुर की तस्वीर बदल गई है। चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, निरोगी राजस्थान, इंदिरा रसोई जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया है।
मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य के पुलिस थानों में बनाए जा रहे स्वागत कक्षों, एफआईआर अनिवार्य रूप से दर्ज करने की नीति सहित पुलिसिंग के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की देशभर में सराहना की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर संसाधनों में बढ़ोतरी कर रही है। फरियादियों की सुगम एवं सहज सुनवाई के लिए थानों में स्वागत कक्षों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने नागौरी गेट पुलिस थाने के नवनिर्मित भवन तथा महामंदिर, उदयमंदिर और मंडोर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष और पर्यटक पुलिस थाने के संबंध में जानकारी दी।
राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि जोधपुर की भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पावटा मंडी क्षेत्र में करीब 38 करोड़ रूपए की लागत से आधुनिक बस स्टैण्ड का निर्माण प्रस्तावित है। इसका भवन तीन मंजिला होगा। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी।
प्रमुख सचिव गृह श्री अभय कुमार ने स्वागत उदबोधन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विजन और गुड गवर्नेंस की प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि कोविड की विषम परिस्थितियों एवं राजस्व अर्जन में बड़ी कमी के बावजूद प्रदेश में विकास कार्याें को निरंतर गति देने के साथ ही कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को भी मूर्तरूप दिया जा रहा है।
प्रमुख सचिव कृषि श्री भास्कर ए सावंत ने मंडोर मंडी में प्रस्तावित किसान कॉम्प्लेक्स तथा प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण श्री राजेश यादव ने करीब 56 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली 13 सड़कों के संबंध में जानकारी दी।
जोधपुर जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास से जोधपुर के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है, उन्हें तय समय सीमा में पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना, अन्य जनप्रतिनिधि तथा पुलिस, रोड़वेज, गृह, परिवहन, कृषि, पीडब्ल्यूडी, कृषि विपणन, उद्यानिकी आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इन कार्यों का लोकार्पण
1. पुलिस थाना नागौरी गेट (273.40 लाख)
2. विधायक निधि से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के महामंदिर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष
3. विधायक निधि से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के उदयमंदिर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष
4. विधायक निधि से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के मण्डोर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष (उपरोक्त तीनों स्वागत कक्षों की कुल लागत 21 लाख)
5. नवसृजित पर्यटक पुलिस थाना, जोधपुर
इन कार्यों का शिलान्यास
1. पावटा मंडी क्षेत्र, जोधपुर में आधुनिक बस स्टैंड (3800 लाख)
2. मंडोर मंडी (अनाज), भदवासिया के 1 लाख 23 हजार वर्ग फीट भूमि पर 11 कार्यालय मय 5 प्रयोगशालाओं का निर्माण कर किसान कॉम्प्लेक्स बनाने का कार्य (1928.47 लाख)
3. सम्पर्क सड़क मंडोर से सूरसागर वाया बालसमंद चुंगी नाके के पास से पीएचईडी कार्यालय तक चौड़ाईकरण एवं सृदृढ़ीकरण (360 लाख)
4. सम्पर्क सड़क ड़िगाडी किमी 0/0 से 2/0 तक का निर्माण कार्य (287 लाख)
5. लाल सागर से मगरा सड़क किमी 0/0 से 0/630 तक का निर्माण कार्य (231 लाख)
6. लिंक रोड पावटा क्रॉसिंग से मेडती गेट किमी 0/400 से 0/850 तक का निर्माण कार्य (150 लाख)
7. मेडती गेट से स्टेडियम सड़क किमी 0/0 से 0/600 तक का निर्माण कार्य (101 लाख)
8. लिंक रोड बासनी ओवर ब्रिज से एनएच-112 जवाई नहर के साथ तक चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (752 लाख)
9. इंजीनियरिंग कॉलेज से लोको शैड वाया गन्दा नाला तक निर्माण कार्य (112 लाख)
10. एआर रातानाडा से पीडब्ल्यूडी क्रॉसिंग वाया फ्लैग स्टॉफ हाउस का निर्माण कार्य (40 लाख)
11. डांगियावास-गुडा-काकाणी-लूणी-धुन्धाड़ा-समदड़ी सड़क के किमी 23/500 से 58/00 का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (2700 लाख)
12. माणकपुर से बासनी हरिसिंह किमी 0/0 से 6/0 तक का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (420 लाख)
13. पालड़ी राणावता आसण्डा सड़क किमी 1 से कबीर आश्रम लवारी सड़क किमी 0/0 से 7/0 तक डामर सड़क निर्माण कार्य (201 लाख)
14. सुरपुरा-हिंगोली-लवारी किमी 0/0 से 6/500 डामर सड़क निर्माण कार्य (196 लाख)
15. ढण्ढोरा से मंगेरिया किमी 2/500 से 5/0 तक डामर सड़क निर्माण कार्य (60 लाख)
0 notes
Text
कोविड महामारी की गंभीर चुनौती के बीच भी राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ गुड गवर्नेंस देने का प्रयास किया है। जनता से किये गये वादों को हमारी सरकार पूरे संकल्प के साथ धरातल पर उतार रही है। हमारा प्रयास है कि विकास के जो भी काम प्रारंभ हो, वे तय समय सीमा में पूरे हों।
निवास से जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से जोधपुर में कराये जा रहे 27 विकास कार्यों एवं योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने करीब 135 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 3 आवासीय योजनाओं का शुभारम्भ तथा 17 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से 15 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कार्यों की आज नींव रखी गयी है वे सभी निर्धारित समयावधि में पूरे हों।
40 साल पहले जोधपुर सामान्य शहर था। न समुचित रेल सुविधाएं थी ना एयर कनेक्टिविटी। पानी की गंभीर समस्या थी। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अलावा कोई उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान यहां नहीं था, लेकिन हमारे सतत् प्रयासों से जोधपुर की तस्वीर बदल गयी है। आज यहां एम्स, आईआईटी, निफ्ट और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जैसे उच्च कोटि के संस्थान हैं। पचपदरा में बन रही रिफाइनरी से जोधपुर और आस-पास के क्षेत्रों को रोजगार की दृष्टि से बड़ा लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार करीब 15 महीने से कोरोना महामारी के संकट का सामना कर रही है। सभी वर्गों का साथ लेकर हमने कोविड का बेहतरीन प्रबंधन किया है राज्य के विकास को भी प्रभावित नहीं होने दिया है। राजस्व अर्जन पर कोविड के विपरीत प्रभाव के बावजूद जनहित से जुड़ी हुई परियोजनाओं को तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रदेशवासियों को इलाज के भारी भरकम खर्च से मुक्त करने के लिए हमारी सरकार ने 3500 करोड़ रूपये का वित्तीय भार वहन कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है, जो स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी। लोग आवश्यक रूप से इस योजना में पंजीयन करवायें।
कोविड प्रबंधन के साथ-साथ राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन में भी देशभर में मिसाल कायम की है। हमने 18-44 वर्ष आयुवर्ग के लिए 3 हजार करोड़ रूपये की लागत से निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा की है, लेकिन केन्द्र सरकार से वैक्सीन की समुचित आपूर्ति नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो रहा है। संक्रमण से बचाव और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन होना बेहद जरूरी है। ऐसे में केन्द्र सरकार वैक्सीन की आपूर्ति के लिए एकरूप नीति अपनाते हुए ठोस कदम उठाए।
विधानसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के मुख्य संरक्षक डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रयासों से जोधपुर आज महानगर के रूप में बदल गया है। केन्द्र ��ें मंत्री रहते हुए उन्होंने जोधपुर को रेल और हवाई सुविधाओं से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम का रिनोवेशन करवाया जा रहा है। इससे मारवाड़ क्षेत्र में भी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन का सपना साकार होगा।
नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत के दूरदर्शी विजन से प्रदेशभर में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण और सौन्दर्यीकरण का कार्य संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि आज जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन्हें पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाएगा।
आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर खेल सुविधाओं का विस्तार कर रही है। जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का भी 20 करोड़ रूपये की लागत से रिनोवेशन करवाया जा रहा है। इससे यहां बीसीसीआई के मापदण्डों के अनुरूप सुविधाओं का विकास होने के बाद इंटरनेशनल और आईपीएल जैसे क्रिकेट मैचों का आयोजन हो सकेगा।
विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास, श्रीमती मनीषा पंवार एवं श्री महेन्द्र विश्नोई ने जोधपुर में करवाये जा रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 माह से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किये जा रहे कोरोना प्रबंधन की देश दुनिया में सराहना हुई है।
प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास श्री कुंजीलाल मीणा ने कहा कि नगरीय विकास विभाग प्रदेशभर में विभिन्न विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने का प्रयास कर रहा है। संभागीय आयुक्त एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। जिला कलक्टर जोधपुर श्री इन्द्रजीत सिंह ने आभार व्यक्त किया। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री कमर उल जमां चौधरी ने विकास कार्यों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति श्री पीसी त्रिवेदी ने भी विचार व्यक्त किये।
खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी भी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।
0 notes