#20 से 25 मार्च तक साक्षात्कार
Explore tagged Tumblr posts
ashokgehlotofficial · 2 years ago
Text
प्रदेश के युवाओं का सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कौशल बढ़ाने, रोजगार सृजित करने और राज्य हित में आगामी संभावनाओं को खोजने के लिए जयपुर में आईटी डे-2023 का आयोजन होगा। राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और जवाहर कला केंद्र परिसर में 19 से 21 मार्च तक सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित गतिविधियां और विशेषज्ञों के बीच मंथन होगा। आयोजन के लिए 36.82 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। फेस्ट में देश के प्रसिद्ध विशेषज्ञों के बीच पैनल डिस्क्शन के साथ ही स्टार्टअप्स के लिए लाइव पिचिंग सेशन भी होंगे।
युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए संकल्पबद्ध राज्य सरकार द्वारा कॉमर्स कॉलेज परिसर में जॉब फेयर लगेगा। इसमें युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए देशभर से नामी 400 से अधिक नियोक्ता कम्पनियां हिस्सा लेगी। कई नियोक्ताओं द्वारा अभ्यार्थियों का मौके पर ही साक्षात्कार लेकर चयन किया जाएगा। लगभग 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। इनमें आईटी फील्ड, बीपीओ, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, सिविल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, कंसल्टिंग, रिटेल, इलेक्ट्रिकल सहित मल्टी प्रोफाइल जॉब्स ऑफर किए जाएंगे।
आईटी डे पर राजस्थान कॉलेज में 19 मार्च शाम 10 बजे से 21 मार्च सुबह 10 बजे तक 36 घंटे का ऑफलाइन हैकाथॉन होगा। इसमें 3000 प्रतिभागी आमजन के दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान सहित राज्य और देश में विकास के लिए कई विषयों की गुत्थियों को सुलझाएंगे। इसका उद्देश्य छात्रों के बीच नवाचार, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति विकसित करना है। साथ ही 1 लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच ऑनलाइन हैकाथॉन 19 मार्च सुबह 11 बजे से 20 मार्च सुबह 11 बजे तक होगा। इन दोनों ही मोड में वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी, ब्लॉकचैन, एजुकेशन एंड लर्निंग, एग्रीकल्चर एंड फूड सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सस्टेनेबिलिटी, फाइनेंशियल इन्क्लुजन एंड इकोनॉमिक एम्पॉवरमेंट, स्मार्ट सिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल इम्पैक्ट सहित कई विषय रखे गए हैं। इसमें विजेता को 25 लाख रुपए, द्वितीय विजेता को 20 लाख रुपए और तृतीय विजेता को 15 लाख रुपए के पुरस्कार मिलेंगे।
जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में ‘स्मार्ट विलेज‘ बनाया जाएगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की आदर्श रूपरेखा, कृषि यंत्र, ड्रोन, स्प्रिंकलर सिस्टम, जीआईएस, वाटरशेड, डिजिटल ट्रांसजेक्शन, ई-मित्र, ई-मित्र प्लस मशीन सहित स्मार्ट विलेज की अवधारणा को पूरा करने वाले सभी तकनीकें देखने को मिलेगी। यहां बच्चों के लिए 7डी, ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी आधारित गतिविधियां होंगी।
राज्य सरकार द्वारा आईटी डे इवेंट में स्टार्टअप/आईटी एक्सपो एंड बाजार भी लगाया जाएगा। इसमें देशभर के नामी स्टार्टअप्स अपने उत्पाद को प्रदर्शित कर उनकी बिक्री भी सकेंगे। यहां से युवाओं को नए स्टार्टअप की शुरूआत करने के लिए सीखने को भी मिलेगा। जवाहर कला केंद्र में यूथ फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी होगा, जिसमें राजस्थान सहित देशभर की विभिन्न शॉर्ट, डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई जाएगी।
प्रथम दिन शाम 6 बजे जवाहर कला केंद्र के सामने से आईटी कॉर्निवाल एंड रन का आयोजन होगा। 5 किलोमीटर की यह रन जवाहर कला केन्द्र से शुरू होकर बिड़ला मंदिर से यूटर्न करते हुए वापस कॉमर्स कॉलेज के सामने पूरी होगी। इस दौरान लाइव बैंड परफॉर्मेंस, क्विज कॉम्पिटिशन सहित कई आयोजन होंगे।
0 notes
avitaknews · 4 years ago
Text
UPPSC: कई चरणों में होगा प्राचार्य भर्ती का साक्षात्कार
UPPSC: कई चरणों में होगा प्राचार्य भर्ती का साक्षात्कार
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्राचार्य भर्ती का साक्षात्कार कई चरणों में होगा। प्राचार्य के 290 पदों के लिए 610 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। पहले चरण में 20 से 25 मार्च… Source link
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
getdreamjobonline · 4 years ago
Text
UPPSC PCS 2020 Result: यूपीपीएससी पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम घोषित, यहां पर देखें पूरी डिटेल्स
Tumblr media
UPPSC PCS 2020 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। बीते शुक्रवार को योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार पूरा कर लिया गया था। यूपीपीएससी पीसीएस 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर अपना परीणाम (नाम/रोल नंबर) चेक कर सकते हैं।
Read More: CBSE Board Exams 2021: दिल्ली सरकार ने स्क���लों को एडवाइजरी जारी की, 20 अप्रैल तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित हों
Click here for more detail
पीसीएस 2020 के फाइनल रिजल्ट में एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 476 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को चुना गया है। पीसीएस 2020 फाइनल रिजल्ट की पूरी जानकारी यहां पर देश सके हैं।
पीसीएस 2020 के लिए कुल् 802 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया था। साक्षात्कार एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में आयोजित किए गए। पहली बार रविवार को साक्षात्कार हुए हैं। गौरतलब है कि आयोग ने 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 54 दिनों में घोषित किया था।
Read More: Sarkari Naukri 2021: एफसीआई ने लेक्चरर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, जल्द करें अप्लाई
कुल 4589 उम्मीदवार 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे। इस भर्ती के लिए 5,95,696 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/uppsc-pcs-2020-result-declared-6795180/
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
NYKS के इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल Divya Sandesh
#Divyasandesh
NYKS के इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल
डेस्क। नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय युवा कोर योजना हेतु स्वयंसेवी पदों हेतु मेधावी युवा उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। पात्र तथा इच्छुक उम्मीदवार एनवाईकेएस की आधिकारिक वेबसाइट पर एनवाईकेएस वालंटियर 2021 हेतु आवेदन कर सकते हैं मतलब 20 फरवरी, 2021 को या उससे पूर्व nyks.nic.in। उम्मीदवार के पास भविष्य के पत्राचार हेतु आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। 
अगन तारीखें  – आवेदन की आखिरी तिथि – 20 फरवरी, 2021 – चयन समिति की बैठक – 25 फरवरी से 08 मार्च 2021 तक – परिणाम जारी होने की दिनांक – 15 मार्च, 2021
शैक्षणिक योग्यता  जरुरी योग्यता – वालेंटियर बनने हेतु न्यूनतम कक्षा 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। 
उम्र सीमा  वालेंटियर बनने हेतु उम्र 1 अप्रैल, 2021 को उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष और अधिकतम 29 साल है। 
NYKS स्वयंसेवक वेतन: हर स्वयंसेवक रु 5000 / – प्रति माह का मासिक मानदेय संबंधित स्वयंसेवक के बैंक खाते में सिर्फ ई-बैंकिंग / पीएफएमएस / डीबीटी के जरिए जमा किया जाएगा (एसबी खाता उसके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है)।
NYKS स्वयंसेवक चयन मानदंड चयन साक्षात्कार ��े आधार पर किया जाएगा। आवेदक को मूल रूप में फोटोकॉपी के साथ-साथ साक्षात्कार के वक्त सभी प्रासंगिक दस्तावेजों लग भरे हुए आवेदन पत्र को लाना होगा। साक्षात्कार के वक्त दो पासपोर्ट साइज के तस्वीर भी लाना जरुरी है। चयन हेतु साक्षात्कार की जानकारी ईमेल तथा एसएमएस / व्हाट्सएप संदेश के जरिए सूचित की जाएगी। 
0 notes
thejob2019 · 5 years ago
Link
एसएससी सीजीएल (CGL) भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2019
कर्मचारी चयन आयोग SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय CGL 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र  आमंत्रित करता  हैं।
जो  उम्मीदवार निम्नलिखित रिक्ति के लिए इच्छुक हैं वो  पूरा विवरण पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथियाँ आवेदन शुरू: 22/10/2019 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25/11/2019 अपराह्न 05:00 बजे तक शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 27/11/2019 ऑफलाइन ई चालान भुगतान: 29/11/2019 परीक्षा की तारीख टीयर I: 02-11 मार्च 2020 परीक्षा की तिथि टियर II और III: 22-25 जून 2020 परीक्षा की तारीख टीयर IV: जल्द ही अधिसूचित किया जायेगा साक्षात्कार शुरू: जल्द ही अधिसूचित किया जायेगा आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी: 100 / - एससी / एसटी / पीएच: 0 / - (निल) सभी श्रेणी महिला: 0 / - (छूट) रिक्ति का विवरण अनु क्रमांक - 1 पोस्ट नाम - सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer) विभाग - भारत लेखा परीक्षा और खाता विभाग (India Audit & Account Department) आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 2 पोस्ट नाम - सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Account Officer) विभाग - भारत लेखा परीक्षा और खाता विभाग (India Audit & Account Department) आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 3 पोस्ट नाम - सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) विभाग - केंद्रीय सचिवालय सेवा (Central Secretariat Service) आयु - 20-30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 4 पोस्ट नाम - सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) विभाग - खुफिया ब्यूरो आई.बी. (Intelligence Bureau IB) आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 5 पोस्ट नाम - सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) विभाग - रेल मंत्रालय. (Ministry of Railway) आयु - 20-30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 6 पोस्ट नाम - सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) विभाग - विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) आयु - 20-30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 7 पोस्ट नाम - सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) विभाग - AFHQ आयु - 20-30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 8 पोस्ट नाम - सहायक (Assistant) विभाग - अन्य मंत्रालय / विभाग (Other Ministry / Department) आयु - 18-30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 9 पोस्ट नाम - सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) विभाग - अन्य मंत्रालय / विभाग (Other Ministry / Department) आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 10 पोस्ट नाम - सहायक (Assistant) विभाग - अन्य मंत्रालय / विभाग (Other Ministry / Department) आयु - 20-30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 11 पोस्ट नाम - आयकर का निरीक्षक (Inspector of Income Tax) विभाग - CBDT आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 12 पोस्ट नाम - इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज (Inspector Central Excise) विभाग - CBIC आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 13  पोस्ट नाम - निरीक्षक निवारक अधिकारी (Inspector Preventive Officer) विभाग - CBIC आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 14 पोस्ट नाम - इंस्पेक्टर परीक्षक (Inspector Examiner) विभाग - CBIC आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 15 पोस्ट नाम - सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer) विभाग - राजस्व विभाग (Revenue Department) आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 16  पोस्ट नाम - सहायक निरीक्षक (Sub Inspector) विभाग - CBI आयु - 20-30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 17 पोस्ट नाम - इंस्पेक्टर पोस्ट (Inspector Posts) विभाग - डाक विभाग (Department of Post) आयु - 18-30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 18 पोस्ट नाम - इंस्पेक्टर (Inspector) विभाग - सेंट्रल ब्यूरो, नारकोटिक्स (Central Bureau of Narcotics) आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 19 पोस्ट नाम - सहायक (Assistant) विभाग - अन्य मंत्रालय विभाग / संगठन (Other Ministry Department / Organization) आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 20 पोस्ट नाम - सहायक अधीक्षक (Assistant Superintendent) विभाग - अन्य मंत्रालय विभाग / संगठन (Other Ministry Department / Organization) आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); अनु क्रमांक - 21 पोस्ट नाम - विभागीय लेखाकार (Divisional Accountant) विभाग - कार्यालय CAG  (Offices CAG) आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 22 पोस्ट नाम - सहायक निरीक्षक (Sub Inspector) विभाग - NIA आयु - अधिकतम 30 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 23 पोस्ट नाम - लेखा परीक्षक (Auditor) विभाग - C & AG के तहत कार्यालय (Offices under C&AG) आयु - 18-27 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 24 पोस्ट नाम - लेखा परीक्षक (Auditor) विभाग - अन्य मंत्रालय / विभाग (Other Ministry / Department) आयु - 18-27 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 25  पोस्ट नाम - लेखा परीक्षक (Auditor) विभाग - सीजीडीए के तहत कार्यालय (Offices under CGDA) आयु - 18-27 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 26 पोस्ट नाम - लेखापाल  (Accountant) विभाग - C & AG के तहत कार्यालय (Offices under C&AG) आयु - 18-27 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 27 पोस्ट नाम - लेखापाल / कनिष्ठ लेखाकार (Accountant / Junior Accountant) विभाग - अन्य मंत्रालय / विभाग (Other Ministry / Department) आयु - 18-27 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 28 पोस्ट नाम - वरिष्ठ सचिवालय सहायक / यूडीसी (Senior Secretariat Assistant / UDC) विभाग - केंद्रीय सरकार। कार्यालय / मंत्रालय (Central Govt. Office / Ministry) आयु - 18-27 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 29 पोस्ट नाम - कर सहायक (Tax Assistant) विभाग - CBDT आयु - 18-27 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 30 पोस्ट नाम - कर सहायक (Tax Assistant) विभाग - CBEC आयु - 20-27 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 31 पोस्ट नाम - सहायक निरीक्षक (Sub Inspector) विभाग - नारकोटिक्स ब्यूरो (Narcotics Bureau) आयु - 18-27 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 32
पोस्ट नाम - अपर डिवीजन क्लर्क (केवल पुरुष) Upper Division Clerk (Male Only)
विभाग - DTE। जनरल बॉर्डर रोड संगठन MOD (DTE. Gen Border Road Organization MOD) आयु - 18-27 पात्रता - किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 33  पोस्ट नाम - जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (Junior Statistical Officer) विभाग - एम / ओ सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन (M/O Statistics & Program Implementation) आयु - अधिकतम 32 पात्रता - 12 वीं में गणित विषय में कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री या सांख्यिकी विषय के साथ बैचलर डिग्री अनु क्रमांक - 34 पोस्ट नाम - सांख्यिकीय अधिकारी ग्रेड II (Statistical Officer Grade II) विभाग - भारत के रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General of India) आयु - अधिकतम 30 पात्रता - एक विषय के रूप में सांख्यिकी के साथ बैचलर डिग्री। अभी अप्लाई करने के  के लिए  यहां क्लिक करे   पूरा फॉर्म लॉगइन करने के  के लिए  यहां क्लिक करे   और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे
फॉर्म भरने से पहले प्लीज़ पूरी नोटिफिकेशन को अच्छ�� से पढ़ ले ,
उसके बाद ही अप्लाई करे
#freejobalert2020 #governmentvacancies #indiapostrecruitment #jobsearch  #newjobs #sarkarijobs #sarkariresults #ssc #ssccgl #sscrecruitment #sscapply #ssc2019 #sscform
0 notes
getdreamjobonline · 4 years ago
Text
UPPSC PCS 2020 Final Result: यूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट जल्द होंगे जारी, साक्षात्कार कार्यक्रम समाप्त
Tumblr media
UPPSC PCS 2020 Final Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) 2020 का इंटरव्यू कार्यक्रम पूरा कर लिया है। पीसीएस भर्ती के लिए 487 पदों के सापेक्ष 845 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पात्र घोषित किए थे। इंटरव्यू में कुल 802 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी। साक्षात्कार कार्यक्रम 01 से 08 अप्रैल तक दो सत्रों में आयोजित किए गए।
21 से 25 जनवरी 2021 के बीच आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में कुल 4589 उम्मीदवार शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ मार्क्स अंतिम परिणाम जारी किए जाने के अपलोड किए जाएंगे।
Read More: उत्तराखंड में नर्सिंग ट्यूटर के 40 पदों पर आवेदन मांगे, 5 मई तक ऑनलाइन करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के परिणाम 20 मार्च 2021 को आयोजित किए गए थे। पीसीएस भर्ती मुख्य परीक्षा के परिणाम 54 दिनों के बाद ही घोषित कर दिए गए थे । यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती के लिए 5,95,696 युवाओं ने आवेदन किया था।
यूपीपीएससी पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर 2020 को आयोजित की गई थी। पीसीएस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम नवंबर 2020 में घोषित कर दिया गया था। आयोग 15 अप्रैल तक UPPSC PCS Final Result 2020 जारी कर सकता है। ऐसा होने पर यह 6 माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के रिकॉर्ड बन जाएगा।
Read More: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, ऐसे करें अप्लाई
UPPSC PCS Final Result 2020
साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर पीसीएस भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट तैयार किए जाएंगे। इसमें प्राप्तांकों के अनुसार रैंकिंग दी जाएगी। रैंक के अनुसार ही अभ्यर्थियों को संबंधित पद पर नौकरी दी जाएगी। इस वर्ष पीसीएस मुख्य परीक्षा तीन शहरों लखनऊ, इलाहाबाद और गाजियाबाद में आयोजित की गई थी।
Read More: यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां से करें अप्लाई
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/uppsc-pcs-2020-final-result-date-6788154/
0 notes
getdreamjobonline · 4 years ago
Text
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, जल्द करें अप्लाई
Tumblr media
Rajasthan Police SI Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने का कल यानि 10 मार्च 2021 अंतिम दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की वेबसाइट या ��ीधे एसएसओ पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 3 फरवरी 2021 को जारी किया था। उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 निर्धारित की है। नोटिफिकेशन का डाइरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।
Click Here For Official Notification
आपको दें कि यह भर्ती राजस्थान पुलिस में एसआई के कुल 857 पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन में कराई जाएगी। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। Rajasthan Police SI Exam Pattern 2021 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
Read More: विभिन्न विभागों में निकली बंपर नौकरियां, जानिए पात्रता सहित पूरी डिटेल्स
रिक्तियों का विवरण सब-इंस्पेक्टर (एपी- नॉन टीएसपी) – 663 पद सब-इंस्पेक्टर (एपी- टीएसपी) – 81 पद सब-इंस्पेक्टर (आईबी- नॉन टीएसपी) – 63 पद सब-इंस्पेक्टर (आईबी – टीएसपी) – 01 पद प्लाटून कमांडर (नॉन-टीएसपी) – 38 पद सब-इंस्पेक्टर (एमबीसी- टीएसपी) – 11 पद कुल पदों की संख्या – 859
शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
Read More: प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य के पदों पर निकली भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन
आयु सीमा - आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को मानक मानकर की जाएगी।
वेतनमान - पे मैट्रिक्स लेवल एल-11 , ग्रेड पे - 4200 रुपये ।
आवेदन शुल्क - GEN/EWS/OBC - 350 रुपये - BC/OBC (Non Creamy Layer) - 250/- रुपये - SC/ST/PWD - 150/- रुपये
Read More: एचपीसीएल में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
How To Apply For Rajasthan Police Sub-Inspector Recruitment 2021 आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा। यहां लॉगिन करने के बाद होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना होगा। आगे के पेज पर दिए गए एसआई भर्ती के Apply बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही फॉर्म ओपन हो जाएगा। यहां ��वेदन फॉर्म भरकर शुल्क भुगतान करें। आवेदन का फाइनल सबमिशन करने के बाद प्रिंट जरूर लेवें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/rpsc-rajasthan-police-si-application-form-ki-last-date-kab-hai-6736323/
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
NYKS के इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल Divya Sandesh
#Divyasandesh
NYKS के इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल
डेस्क। नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय युवा कोर योजना हेतु स्वयंसेवी पदों हेतु मेधावी युवा उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। पात्र तथा इच्छुक उम्मीदवार एनवाईकेएस की आधिकारिक वेबसाइट पर एनवाईकेएस वालंटियर 2021 हेतु आवेदन कर सकते हैं मतलब 20 फरवरी, 2021 को या उससे पूर्व nyks.nic.in। उम्मीदवार के पास भविष्य के पत्राचार हेतु आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। 
अगन तारीखें  – आवेदन की आखिरी तिथि – 20 फरवरी, 2021 – चयन समिति की बैठक – 25 फरवरी से 08 मार्च 2021 तक – परिणाम जारी होने की दिनांक – 15 मार्च, 2021
शैक्षणिक योग्यता  जरुरी योग्यता – वालेंटियर बनने हेतु न्यूनतम कक्षा 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। 
उम्र सीमा  वालेंटियर बनने हेतु उम्र 1 अप्रैल, 2021 को उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष और अधिकतम 29 साल है। 
NYKS स्वयंसेवक वेतन: हर स्वयंसेवक रु 5000 / – प्रति माह का मासिक मानदेय संबंधित स्वयंसेवक के बैंक खाते में सिर्फ ई-बैंकिंग / पीएफएमएस / डीबीटी के जरिए जमा किया जाएगा (एसबी खाता उसके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है)।
NYKS स्वयंसेवक चयन मानदंड चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदक को मूल रूप में फोटोकॉपी के साथ-साथ साक्षात्कार के वक्त सभी प्रासंगिक दस्तावेजों लग भरे हुए आवेदन पत्र को लाना होगा। साक्षात्कार के वक्त दो पासपोर्ट साइज के तस्वीर भी लाना जरुरी है। चयन हेतु साक्षात्कार की जानकारी ईमेल तथा एसएमएस / व्हाट्सएप संदेश के जरिए सूचित की जाएगी। 
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
NYKS के इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल Divya Sandesh
#Divyasandesh
NYKS के इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल
डेस्क। नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय युवा कोर योजना हेतु स्वयंसेवी पदों हेतु मेधावी युवा उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। पात्र तथा इच्छुक उम्मीदवार एनवाईकेएस की आधिकारिक वेबसाइट पर एनवाईकेएस वालंटियर 2021 हेतु आवेदन कर सकते हैं मतलब 20 फरवरी, 2021 को या उससे पूर्व nyks.nic.in। उम्मीदवार के पास भविष्य के पत्राचार हेतु आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। 
अगन तारीखें  – आवेदन की आखिरी तिथि – 20 फरवरी, 2021 – चयन समिति की बैठक – 25 फरवरी से 08 मार्च 2021 तक – परिणाम जारी होने की दिनांक – 15 मार्च, 2021
शैक्षणिक योग्यता  जरुरी योग्यता – वालेंटियर बनने हेतु न्यूनतम कक्षा 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। 
उम्र सीमा  वालेंटियर बनने हेतु उम्र 1 अप्रैल, 2021 को उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष और अधिकतम 29 साल है। 
NYKS स्वयंसेवक वेतन: हर स्वयंसेवक रु 5000 / – प्रति माह का मासिक मानदेय संबंधित स्वयंसेवक के बैंक खाते में सिर्फ ई-बैंकिंग / पीएफएमएस / डीबीटी के जरिए जमा किया जाएगा (एसबी खाता उसके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है)।
NYKS स्वयंसेवक चयन मानदंड चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदक को मूल रूप में फोटोकॉपी के साथ-साथ साक्षात्कार के वक्त सभी प्रासंगिक दस्तावेजों लग भरे हुए आवेदन पत्र को लाना होगा। साक्षात्कार के वक्त दो पासपोर्ट साइज के तस्वीर भी लाना जरुरी है। चयन हेतु साक्षात्कार की जानकारी ईमेल तथा एसएमएस / व्हाट्सएप संदेश के जरिए सूचित की जाएगी। 
0 notes
getdreamjobonline · 4 years ago
Text
Rajasthan Police SI Bharti 2021: राजस्थान पुलिस एसआई के 859 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
Tumblr media
Rajasthan Police SI Recruitment 2021 Notification : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस उप-निरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कुल 859 पदों पर निकाली गई है, जिसमें टीएसपी और नॉन-टीएसपी के पद शामिल हैं। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
Click Here For Official Notification
रिक्तियों का विवरण कुल पदों की संख्या - 859 पद उप निरीक्षक (ए.पी.) - 746 पद उप निरीक्षक (आई.बी.) - 64 पद प्लाटून कमाण्डर (आर.ए.सी) - 38 पद उप निरीक्षक (एम.बी,सी) -11 पद
Read More: प्रोजेक्ट टेक्नीशियनऔर प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी, ऐसे करें अप्लाई
शैक्षणिक योग्यता उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना जरुरी है। साक्षात्कार के समय शैक्षणिक अर्हता प्राप्त हो जानी चाहिए।
आयु सीमा 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 20 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Read More: जूनियर इंजीयर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए पूरी डिटेल्स Read More: ड्राइवर और चपरासी सहित विभिन्न पदों के लिए निकली वैक��ंसी, जानिए आवेदन सहित पूरी डिटेल्स
चयन प्रक्रिया उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
राजस्थान पुलिस एसआई एग्जाम पैटर्न 2021 परीक्षा वस्तुनिष्ठ रुप में ली जाएगी। पेपर में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Latest Jobs 2021: अकाउंटेंट और मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकली भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई
महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 9 फरवरी 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 मार्च 2021
ऐसे करें अप्लाई आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा। यहां लॉगिन करने के बाद होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट के सेक्शन में जाना होगा। आगे के पेज पर दिए गए एसआई भर्ती के Apply बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही फॉर्म ओपन हो जाएगा। यहां आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क भुगतान करें। आवेदन का फाइनल सबमिशन करने के बाद प्रिंट जरूर लेवें।
  from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/rajasthan-police-si-recruitment-2021-notification-6668158/
0 notes