#12वींकक्षारिजल्ट
Explore tagged Tumblr posts
Text
MP Board : 12वीं कक्षा में इस साल 68.81% छात्र ही हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी
चैतन्य भारत न्यूज मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MP Board) ने आज कक्षा 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल परीक्षा में लगभग 8.5 लाख छात्र शामिल हुए हैं। इनमें से 68.81% छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को पास किया है। बता दें पिछले साल की तुलना में इस साल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत कम हुआ है। पिछले साल 72.37% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट,हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध, मूक बधिर वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम घोषित।https://t.co/QfCQlNFBxF, https://t.co/zRCAtgrvaL, https://t.co/4BlOJcMudX, पर भी देख सकते है परीक्षा परिणाम। pic.twitter.com/AXujSGYDBp — School Education Department, MP (@schooledump) July 27, 2020 ये हैं 12वीं के टॉपर्स इस साल परीक्षा में खुशी सिंह ने 486 अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्��ान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर मधुलता आत्मजा ने 479 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई है। तीसरे स्थान पर निकिता पाटीदार ने 474 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई है। इस साल कुल 73.40 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 64.66 प्रतिशत है। यहां देखें कक्षा 12वीं के स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की लिस्ट आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर रीवा की खुशी सिंह 500 में से 486 अंकों के साथ एमपी की टापर रहीं। दूसरे नंबर नरसिंहपुर की मधुलता रहीं, मधुलता को 500 में से 478 अंक मिले। तीसरे नंबर में रहीं नीमच की निकिता पाटीदार जिसे 500 में से 476 अंक मिले। साइंस स्ट्रीम के टॉपर मंदसौर की प्रिया और रिंकू बत्रा पहले स्थान पर है जिन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर मंदसौर के हरीश कारपेंटर हैं जिन्हें 500 में से 491 अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर छतरपुर के नरेंद्र कुमार पटेल हैं जिन्हें 489 अंक मिले हैं। कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर नीमच की मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। देवास की प्रियांशी यादव 480 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भोपाल की आंचल जैन 479 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। साइंस बायोलॉजी स्ट्रीम के टॉपर शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। ग्वालियर के भरत आर्य 486 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। शिवपुरी के मधु आर्य 485 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। यह भी पढ़े... एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें परिणाम Read the full article
#12thclassresult#12thclasstoppers#12वींकक्षारिजल्ट#howtocheckmpboard12thresult#MPBoard#MPBoard12thResult#mpboard12thresultcheckwebsite#mpboard12thresultnews#mpboard12thresultwebsite#mpboardresult#एमपीबोर्ड
0 notes
Text
एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें परिणाम
चैतन्य भारत न्यूज मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) के कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार आज आखिरकार खत्म हो गया है। MPBSE ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट > mpbse.nic.in > mpresults.nic.in > mpbse.mponline.gov।in ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट > सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं। > MPBSE-HSSC (Class 12th) Result 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। > अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरने के बाद सब्मिट करें। > सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। > अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें। 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को मिलेंगे लैपटॉप 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को राज्य सरकार द्वारा लैपटॉप दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट करके कहा है कि, 'मध्य प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरू की जा रही है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।' सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग का विकल्प एमपी बोर्ड छात्रों को पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग का विकल्प भी देगा। लेकिन छात्रों को पहले एमपीबीएसई बोर्ड की अनुमति का इंतजार करना होगा। छात्र दे सकेंगे पूरक परीक्षा एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा में जो परीक्षार्थी पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें बोर्ड द्वारा पूरक परीक्षाओं का विकल्प भी दिया जाएगा। पूरक परीक्षाओं का विवरण बोर्ड द्वारा बाद में तय किया जाएगा। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि किसी अधिकारी द्वारा नहीं की गई है। Read the full article
#12thclassresult#12वींकक्षारिजल्ट#howtocheckmpboard12thresult#MPBoard#MPBoard12thResult#mpboard12thresultcheckwebsite#mpboard12thresultnews#mpboard12thresultwebsite#mpboardresult#एमपीबोर्ड
0 notes