#होंगे ऑनलाइन ऑडिशन
Explore tagged Tumblr posts
prabudhajanata · 2 years ago
Text
मुंबई : अनिल बेदाग - क्रिकेट लीजेंड कपिल देव (Kapil Dev) पहली बार रियलिटी शो फॉर्मेट पर आधारित एक दिलचस्प शो 'ड्राइविंग विद द लीजेंड्स' जल्द लेकर आ रहे हैं। इस अनोखे शो की शूटिंग स्विट्जरलैंड में होगी। यह अपने आप में एक अलग सा शो है जो दर्शकों को रोमांचित करने वाला है।  लीजेंड्स और उनके जीवन के बारे में यह शो 'ड्राइविंग विद द लेजेंड्स' लॉन्च कर दिया गया है और अभी से इसकी चर्चा शुरू हो गई है। रणजीत , पूनम पाण्डे , बिग बॉस १६ के शिव ठाकरे , बृंदा पारेख , निर्देशक आनंद कुमार , मनीष वर्मा , ब्राईट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के डॉ योगेश लखानी और कई मेहमानों ने इस इवेंट में शिरकत की।  उद्योगपति पवन कुमार पटोदिया, कौशिक घोष, अभिनेता ज़ैद शेख़ ,उमा विशाल अग्रवाल और वरुण गोयनका के साथ क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव दर्शकों के लिए 'ड्राइविंग विद द लीजेंड्स' शो ला रहे हैं। पहले सीजन की शूटिंग स्विट्जरलैंड में बड़े पैमाने पर की जाएगी। शो का निर्माण द लेजेंड स्टूडियोज एलएलसी के बैनर तले किया जाएगा। ड्राइविंग विद द लीजेंड्स पर्दे के पीछे और आगे रहने वाले लोगों का एक अनूठा मिश्रण ला रहा है, जिसमें प्रसिद्ध उद्योगपति और खेल उद्यमी सीए पवन कुमार पटोदिया ने वरुण गोयनका, एजी ग्रुप के रियल एस्टेट मुगल,उमा विशाल अग्रवाल और ज़ैद शेख़, फिल्म निर्माण और फिल्म उद्योग में अनुभव रखने वाले के साथ हाथ मिलाया है। साथ ही इस शो से कौशिक घोष भी जुड़े हैं जो स्विट्जरलैंड में रह रहे एनआरआई हैं वह ट्रैवेल उद्योग की अपनी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे। कौशिक घोष ने कहा, "इस शो का आईडिया यह है कि एक दिग्गज और कुछ अन्य हस्तियों के साथ विश्व स्तर पर लगभग 10 प्रशंसक स्विट्जरलैंड में 7-दिवसीय ड्राइविंग ट्रिप के लिए शामिल होंगे। हम दुनिया भर में ऑनलाइन ऑडिशन अभियान के माध्यम से इन प्रशंसकों का चयन करेंगे। पहला चैप्टर कपिल देव के बारे में होगा, जो 1983 में विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। यह शो लोकप्रिय निर्देशक हैदर खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जिन्होंने लॉन्च इवेंट के दौरान अपने अनूठे विज़न और कपिल देव के चित्रण के साथ दिखाए गए टीज़र से सभी को चकित कर दिया। हैदर खान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फ़ोटोग्राफ़रों में से एक माना जाता है, जिन्होंने कई अवार्ड व सम्मान जीता है। नेस्ले के पूर्व सीएक्सओ पॉल नुबेर भी कंपनी के पहले विदेशी निवेशक के रूप में जुड़ गए हैं, जो भारतीय खेल-मनोरंजन उद्योग में विदेशी निवेशकों के विश्वास को जाहिर करते हैं। शो की पूरी यात्रा अर्चना विजय द्वारा होस्ट की जाएगी, जिसमें कई सरप्राइज पैकेज भी है और कृष्णा अभिषेक, जान कुमार सानू और ईशा गुप्ता भी साइन किया गया है। शो के बारे में बात करते हुए, कपिल देव ने कहा, ''जब से मैंने इस प्रोजेक्ट के बारे में सुना, मैं बहुत उत्साहित हूँ! मैं इस शो के माध्यम से एक मजबूत संदेश देना चाहता हूं, और मैं उन प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिन्हें स्विट्जरलैंड की यात्रा पर हमारे साथ जाने के लिए चुना गया है। मैंने प्रबंधन की विशेषज्ञता के बारे में सबसे अधिक आत्मविश्वास महसूस किया, जब मैंने पहले सीज़न में अपनी ऑन स्क्रीन भूमिका के अलावा कंपनी में एक भागीदार के रूप में ऑन-बोर्ड आने का फैसला किया। बता दें कि सीए पवन कुमार पटोदिया एक उद्योगपति, एंजेल निवेशक, परोपकारी और एक सीरियल उद्यमी हैं। सीए पटोदिया कोलकाता थंडरबोल्ट्स के मालिक और अध्यक्ष भी हैं। कौशिक घोष ने जिनेवा और मस्कट में कारोबार किया है, इसके अलावा, वह ऑटोमोबाइल को दिल से प्यार करते हैं। एक अभिनेता के रूप में ज़ैद शेख के सफल करियर ने उन्हें प्रोडक्शन में विस्तार करने के लिए प्रेरित किया। दो दशकों में कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देने के बाद, वह पिछले तीन वर्षों से सक्रिय रूप से शो का निर्माण कर रहे हैं। कोलकाता के व्यवसायी और एजी ग्रुप के निदेशक वरुण गोयनका ने रियल एस्टेट उद्योग में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अपने वेंचर का विस्तार किया है, विशाल अग्रवाल के कारोबारी अनुभव में ऑनलाइन शिक्षा, बॉलीवुड फिल्म निर्माण और स्टार्टअप निवेश के साथ-साथ रियल एस्टेट में उपलब्धियां शामिल हैं।
0 notes
gadgetclub · 5 years ago
Link
डांस क्वीन माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) डांस दिवाने-3 (Dance Deewane 3) में बतौर जज शामिल होंगी. उनके साथ शशांक खेतान, तुषार कालिया भी नजर आने वाले हैं.डांस क्वीन माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) डांस दिवाने-3 (Dance Deewane 3) में बतौर जज शामिल होंगी. उनके साथ शशांक खेतान, तुषार कालिया भी ....
0 notes
abhay121996-blog · 3 years ago
Text
पीपीई किट पहने रहेंगे क्रू मेंबर्स, बायो बबल बनाकर शूट होगा KBC शो Divya Sandesh
#Divyasandesh
पीपीई किट पहने रहेंगे क्रू मेंबर्स, बायो बबल बनाकर शूट होगा KBC शो
  देशभर में कोरोना का कहर देखा जा रहा है। आमजनों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इसको लेकर परेशान है। कोरोना की वजह से लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रूकी पड़ी है। वहीं, खबर है कि कोरोना महामारी के बीच केबीसी 13 की शूटिंग शुरू होने को है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्‍चन का यह शो कोरोना गाइडलाइन को ध्‍यान में रखते हुए बायो बबल बनाकर शूट किया जाएगा। मेकर्स इस रियलिटी शो के होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन, हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्‍टेंट और उनकी फैमिली के साथ-साथ सभी क्रू मेंबर्स का पूरा ख्‍याल रखने की तैयारी तक कर चुके हैं। बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का यह 13वां सीजन है और यह शो 21 साल से चल रहा है। इस दौरान शो को शूट करने की तकनीक में काफी बदलाव हुए हैं। कई बार शो का कॉन्‍सेप्‍ट भी बदला गया है। बीते साल भी यह शो कोरोना के बीच प्रसारित हुआ था और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इस शो में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत बिग बी ने 10 सवाल पूछे थे और अब ऑनलाइन ऑडिशन शुरू होंगे। बिग बी इस शो के लिए कई प्रोमो शूट कर चुके हैं।बता दें कि पिछले साल क्रू मेंबर्स को पीपीई किट पहने शूट करते हुए देखा गया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। डायरेक्टर्स से लेकर क्रू मेंबर्स पीपीई किट पहने शूट करते हुए दिखाई देंगे। केबीसी का पिछला सीजन को दंगल और छिछोरे जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। वह सेट पर खुद भी पीपीई किट पहने रहते थे। फिलहाल शो की शूटिंग कब और कहां होगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हुा है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो की शूटिंग बायो बबल बनाकर की जाएगी। सभी कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा। ऑनलाइन और टेस्ट में पास होने वाले कंटेस्टेंट्स को शो में आने से पहले क्वारंटाइन भी होना पड़ेगा।
0 notes
kisansatta · 5 years ago
Photo
Tumblr media
KBC 2020: फिर आ रहा है कौन बनेगा करोड़पति,जानें कबसे शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
टीवी के सबसे बड़े क्विज शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 12वें सीजनके साथ लौटने वाला है।सोनी टीवी ने शो को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। बिग बी वीडियो में रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।इस शो की हॉट सीट पर बैठकर बड़ी रकम जीतने का सपना देखने वालों के लिए 9 मई रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। केबीसी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Sony Liv ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर www।sonylive।com पर भी अप्लाई कर सकते हैं। बड़े ही दिलचस्प अंदाज में बताया है कि केबीसी-12 के रजिस्ट्रेशन कब से शुरू ह�� रहे हैं। उन्होंने ये जानकारी घर पर रहते हुए दी है।
बिग बी वीडियो में कहते हैं, हर चीज को ब्रेक लग सकता है। नुक्कड़ की चाय को, चाय पर होने वाली हैलो-हाय को। सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है। ऑफिस वारी चकरी को, आधी रात वाली तफरी को, शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है, लेकिन एक चीज है जिसे कभी ब्रेक नहीं लग सकता है और वो है सपनों को।
दरअसल, हाल ही में सोनी टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो केबीसी-12 के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देते दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस वीडियो में कह रहे हैं- ‘हर चीज पर ब्रेक लग सकता है। नुक्कड़ की चाय को चाय पर होने वाली हैलो-हाय को। सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है। ऑफिस वाली चाकरी को, आधी रात वाली तफरी को। शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को।
इस वीडियो के आखिर में अमिताभ कहते हैं कि ‘एक चीज को ब्रेक नहीं लग सकता। सपनों को। सपनों को उ��़ान देने फिर आ गए हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन 9 मई रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर’। यानी अमिताभ बच्चन ने अपनी कविता के जरिये केबीसी-12 के रजिस्ट्रेशन एनाउंस कर दिए हैं, जो कि 9 मई से शुरू हो रहे हैं।
इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने अपने घर पर रहकर ही शूट किया है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा है कि मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही रखे गए हैं। प्रोग्राम शुरू करने में 3 महीनों का समय लिया जाता है। उम्मीद है कि तब तक चीजें नॉर्मल हो जाएंगी। बता दें कि केबीसी का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू।तो अगर आपको भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए शो में हिस्सा लेना है तो 9 मई को रात 9 बजे से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
https://kisansatta.com/kbc-2020-who-will-be-a-millionaire-coming-again-know-when-registration-will-start34067-2/ #ItTakes3MonthsToStartTheProgram, #KBC2020WhoWillBeAMillionaireComingAgain, #KnowWhenRegistrationWillStart It takes 3 months to start the program, KBC 2020: Who will be a millionaire coming again, know when registration will start Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
rohtakmedia-blog · 6 years ago
Text
मिस एंड मिसेज हरियाणा के लिए रोहतक में ऑडिशन 27 को
Tumblr media
मिस एंड मिसेज हरियाणा के लिए रोहतक में ऑडिशन 27 को : जो गृहिणी, लड़की या फिर कामकाजी महिलाएं मॉड¨लग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। वह एफआरएम मिस एंड मिसेज हरियाणा प्रतियोगिता में भाग लेकर आगे बढ़ सकती हैं। इसमें न तो उम्र की सीमा है और न ही पर्सनैल्टी की। जरूरत है तो आत्मविश्वास और आपके अंदर छिपे टैलेंट की। कार्यक्रम की संचालक एएफटी मिसेज इंटरनेशनल व चैरिटी क्वीन ज्योति बेदी ने बताया कि इसके ऑडिशन रोहतक में 27 जनवरी को होंगे। इन्हे भी पढ़े :- कचरा मुक्त शहर जांचने पहुंचेगी टीम, रैकिंग को लग सकता है झटका ऑडिशन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा में पहली बार किया जा रहा है। इसमें 18 साल से लेकर हर उम्र की महिला इसमें भाग ले सकती है। वहीं रिवायत ग्रुप फाउंडर ज्योति जुनेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम के ऑडिशन रोहतक सहित चार शहरों में किए जाएंगे। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। जो महिलाएं शादी के बाद सोच लेती है कि अब करियर खत्म हो गया। उन महिलाओं को यह कार्यक्रम उन्हें आगे बढ़ने का मौका देगा। अभी तक 300 से अधिक ऑनलाइन आवेदन किए जा चुके हैं। इन चार शहरों में होंगे ऑडिशन रोहतक के अलावा पानीपत, हिसार और गुरुग्राम में इसके लिए ऑडिशन लिए जाएंगे। इन जिलों के लिए ऑडिशन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। चारों जिलों में होने वाले ऑडिशनों में प्रदेशभर से शादीशुदा महिलाएं और युवतियां भाग ले सकेंगी। कार्यक्रम के संयोज�� शिवम जुनेजा ने बताया कि प्रतियोगिता को तीन श्रेणी में बांटा गया है। पहली श्रेणी में 18 से 30 उम्र तक की युवतियां भाग ले सकेंगी। इनमें से एफआरएम मिस एंड मिसेज का चयन किया जाएगा। दूसरी श्रेणी में 32 से 40 उम्र तक की महिलाओं में से एफआरएम मिस एंड मिसेज क्लासिक होगी। तीसरी श्रेणी में 41 से 50 तक की उम्र की महिलाओं में से एफआरएम हेल्दी बॉडी और कर्व का चुनाव किया जाएगा। इन्हे भी पढ़े :- 25 जनवरी तक की जाये शहर में पानी व सीवर व्यवस्था ठीक टॉप फाइनलिस्ट को मिलेगा मलेशिया इंटरनेशनल में जाने का मौका प्रतियोगिता के टॉप फाइनलिस्ट में पहुंचने वाली प्रतिभागियों को मलेशिया में होने वाले इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में जाने का मौका मिलेगा। इससे पहले सभी कंटेस्टेंट को एक माह का स्पेशल ग्रु¨मग सेशन भी दिया जाएगा। इस सेशन का संचालन कोरियोग्राफर और ग्रु¨मग एक्सपर्ट सुमित बेदी करेंगे। मिस एंड मिसेज हरियाणा के लिए रोहतक में ऑडिशन 27 को स्त्रोत :- दैनिक जागरण छायाचित्र भिन्न हो सकता है Read the full article
0 notes
doonitedin · 5 years ago
Text
30 जून को आयोजित होंगे मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड के ऑडिशन
30 जून को आयोजित होंगे मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड के ऑडिशन
देहरादून:  हिमाचल फिल्म सिटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाला “मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड”दूसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘‘मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड 2019” का आयोजन पूर्ण भव्यता के साथ किया जाएगा जिसके लिए प्रतिभागियों का चयन पूरे प्रदेश में ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से हो रहा है। मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड” की रीजनल डायरेक्टर नमिता शर्मा व हिमाचल फिल्म सिटी के डॉयरेक्टर पदम…
View On WordPress
0 notes