#सोनम का बच्चा
Explore tagged Tumblr posts
Text
सोनम कपूर ने बताया बच्चे को दुनिया में लाना क्यों है 'बेहद स्वार्थी फैसला'
सोनम कपूर ने बताया बच्चे को दुनिया में लाना क्यों है ‘बेहद स्वार्थी फैसला’
नई दिल्ली: सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 20 अगस्त को एक बच्चे का स्वागत किया। युगल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से एक संक्षिप्त नोट के साथ घोषणा की। घोषणा के तुरंत बाद, फैशन पत्रिका वोग ने अपने नवीनतम कवर का अनावरण किया जिसमें एक गर्भवती सोनम कपूर एक बिना बटन वाली शर्ट में पोज देती हैं। तस्वीर में सोनम अपने बेबी बंप को पकड़े हुए नजर आ रही हैं और कैमरे के लिए मुस्कुरा रही हैं। अभिनेत्री ने…
View On WordPress
#आनंद आहूजा#क#कपर#कय#दनय#न#फसल#बचच#बतय#बहद#म#लन#सनम#सवरथ#सोनम कपूर#सोनम कपूर और आनंद आहूजा बने माता-पिता#सोनम कपूर का एक बच्चा है#सोनम कपूर के माता-पिता आनंद आहूजा#सोनम कपूर बनी मां#सोनम कपूर बेबी#सोनम कपूर बेबी बॉय#सोनम का बच्चा#ह
0 notes
Text
बॉस बेबी केक के साथ सोनम कपूर ने मनाया बेबी का एक महीने का बर्थडे, देखें Pic
बॉस बेबी केक के साथ सोनम कपूर ने मनाया बेबी का एक महीने का बर्थडे, देखें Pic
बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर आहूजा और पति आनंद आहूजा इन दिनों पितृत्व के खूबसूरत दौर का आनंद ले रहे हैं। 20 अगस्त, 2022 को उनका एक बच्चा हुआ। नए माता-पिता ने इस खबर की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। “20.08.2022 को, हमने झुके हुए सिर और दिलों के साथ अपने खूबसूरत बच्चे का स्वागत किया। इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। यह केवल शुरुआत है…
View On WordPress
0 notes
Text
एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 65 kg. फ्री स्टाइल वर्ग में साक्षी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व Divya Sandesh
#Divyasandesh
एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 65 kg. फ्री स्टाइल वर्ग में साक्षी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ ने अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। लखनऊ में शनिवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ट्रेनिंग सेंटर में हुए चयन ट्रायल के बाद टीम की घोषणा की गई।
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, दिव्या काकरान और सरिता मोर और पिंकी को टीम में शामिल किया गया है। साक्षी 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में हिस्सा लेंगी,जबकि दिव्या काकरान 72 किग्रा वर्ग में और सरिता मोर 59 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं, पिंकी को 55 किग्रा वर्ग के लिए चुना गया है।
यह खबर भी पढ़ें: दीवार पर नहीं चढ़ पा रहा था नेवला का बच्चा, फि�� परिवार ने ऐसे की मदद, देखें दिल को छू लेने वाला VIDEO
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुए राष्ट्रीय चयन में साक्षी को सोनम मलिक के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था जिससे उनकी 62 किग्रा में उतरने की उम्मीद धूमिल हो गई थी। सोनम एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में उतरेंगी। एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान के अलमाती में नौ से 18 अप्रैल तक होगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ये 23 सितार��� जो देते है बॉलीवुड के सुपर स्टार्स को कड़ी टक्कर!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/282779/23-best-south-indian-actors/
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ये 23 सितारे जो देते है बॉलीवुड के सुपर स्टार्स को कड़ी टक्कर!
दोस्तों बॉलीवुड की तरह ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी काफी पॉपुलर हो चुकी है। दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिंदी डबिंग का प्रचलन शुरू होने के बाद बिहार-यूपी जैसे हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोग भी इन फिल्मों के दीवाने हो गए। जिस तरह से हिंदी सिनेमा के पास अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र आदि जैसे सुपर स्टार्स रहे हैं। उसी तरह दक्षिण भारतीय फिल्मों को कमल हासन, रजनीकांत, अजित जैसे सुपर स्टार है जिनके लाखो करोडो लोग फैन है। ऐसे आज आपको कुछ ऐसे साउथ के सितारों के बारे में बता रहे है जो बॉलीवुड फिल्म के सितारों को कड़ी टक्कर देते है, आईये जानते है इन सितारों के बारे में!
विजय
जोसफ विजय उर्फ विजय उर्फ थलापति उर्फ किंग ऑफ़ कॉलीवुड जैसे नामों से पॉपुलर अभिनेता विजय साउथ के बड़े सितारों में गिने जाते है। डांस से लेकर एक्शन तक के लिए लोग इनके दीवाने हैं। विजय को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में थुप्पाक्की, थालाइवा, कथ्थी, तथा मार्शल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
राम्या कृष्णन
बता दे की अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने सिर्फ़ किसी एक भाषा में नहीं बल्कि तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों के साथ साथ हिन्दी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया है। इन्होंने हीरोइन से लेकर संस्कारी पत्नी, गुस्सैल मां तथा देवी तक का किरदार निभाते हुए अब तक 200 से ज़्यादा फिल्में की हैं। रमैया की हाल ही में आई वेब सीरिज़ क्वीन ने भी काफ़ी चर्चा बटोरी थी। इसे तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता उर्फ अम्मा की बायोग्राफी माना जाता है। इसे आईएमडीबी पर 9.3 की रेटिंग मिली है। रमैया ने इसमें जयललिता का किरदार निभाया है।
महेश बाबू
महेश बाबू टॉलीवुड में कितने पॉपुलर हैं इसका अंदाज़ा उनकी फैन फोलोईंग से लगाया जा सकता है। इन्होंने चार साल की उम्र में फिल्म नीडा से सिनेमा जगत में कदम रखा। उसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कुछ फिल्में कीं। मुख्य कलाकार के रूप में महेश की पहली फिल्म थी राजा कुमारुडू। इसके बाद से इनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती रही है। इनकी हर फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।
अल्लू अर्जु��
अलु अर्जुन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन्होंने भले ही एक भी हिंदी फिल्म ना की हो लेकिन फिर भी हिंदी भाषी दर्शकों में इनका गजब का क्रेज़ है। तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अनोखी पहचान बनाने वाले अलु अर्जुन ने आर्या फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद तो इन्हें ना तो फिल्मों की कमी रही ना ही प्रशंसकों की।अलु अर्जुन को रेस, गुर्रम तथा डीजे जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि इन्हें कुछ बॉलीवुड फिल्मों के ऑफ़र भी मिले लेकिन इन्होंने उन्हें ठुकरा दिया।
अनुष्का शेट्टी
इस ग्लैमरस अभिनेत्री ने बाहुबली फिल्म में एक बुढ़िया का किरदार निभाते हुए सबको चौंका दिया था। अनुष्का तमिल और तेलगु दोनों तरह की सिनेमा में अभिनय करती हैं। वह कहानी के आधार पर फिल्में चुनती हैं। अनुष्का को अरुंधती, वेदम, साइज़ जीरो, थांडवम, रुद्रमादेवी तथा बाहूबली जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने के लिए जाना जाता है।
विजय देवेरकोंडा
बॉलीवुड की फिल्म कबीर सिंह लोगों को बहुत पसंद आई। कबीर सिंह के किरदार में शाहिद कपूर के अभिनय को खूब सराहा गया लेकिन इस फिल्म और इसके अभिनय पर तारीफ का पहला हकदार है अर्जुन रेड्डी और इस किरदार को निभाने वाले विजय देवेरकोंडा। इन्हें अर्जुन रेड्डी के अलावा पेल्ली चूपुलू, गीता गोविंदम, तथा डियर कॉमरेड जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। खबर ये भी है कि विजय जल्द ही हिंदी फिल्म में भी नज़र आ सकते हैं।
राणा डगुबती
राणा डगुबती को आज भी कई लोग भल्लालदेव के नाम से जानते हैं। बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार इन्होंने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया कि लोग इन्हें अपने दिल दिमाग से उतार ही ना पाए। साउथ फिल्मों के अलावा डगुबती बॉलीवुड की दम मारो दम, बेबी तथा गाज़ी अटैक जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। साउथ सिनेमा में इन्होंने कृष्णम वन्दे जगदगुरुम, रुद्रमादेवी तथा मदाई थिरांढु जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। एक अभिनेता होने के साथ साथ राणा डगुबती एक निर्माता तथा एंटरप्रेन्योर भी हैं।
प्रभास
बाहुबली से पहले भले ही इन्हें पहचान की ज़रूरत पड़ती हो लेकिन उस फिल्म के बाद तो देश का बच्चा बच्चा इन्हें जानने लगा है। लेकिन हिट फिल्मों के नाम पर इनके पास केवल यही एक फिल्म नहीं है बल्कि इसके अलावा भी तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में इनकी एक खास पहचान है। छत्रपति, मिर्ची, मुन्ना, चक्रम तथा साहो जैसी फिल्मों के कारण लोग इनके दीवाने हैं। बी टाउन से खबर है कि बहुत जल्द ही ये किसी फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आने वाले हैं।
काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल तमिल और तेलगु फिल्मों का जानामाना चेहरा हैं। इसके साथ ही ये बॉलीवुड की क्यों ! हो गया ना, सिंघम तथा स्पेशल 26 जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। साउथ ��िल्मों की बात करें तो नान महान अल्ला, मात्तर्रन, थुप्पक्की, जिल्ला, विवेगम तथा मार्शल जैसी फिल्मों में काजल ने शानदार अभिनय किया है।
नागा चैतन्य
नागा चैतन्य सुपरस्टार नागर्जुन के बेटे हैं। इन्होंने तेलगु फिल्म जोश से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। माया, चेसावे, ऑटोनगर सूर्या, साहसम स्वासागा सागिपो, महंती, मजीजी तथा वेंकी मामा में इनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया. नागा चैतन्य मनम फिल्म के लिए 2014 में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं।
राम चरन
राम चरन दक्षिणी सुपरस्टार चिरंजीवी के पुत्र हैं. इन्हें मगाधीरा, येवेडू, ध्रुवा, महंती जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।राम चरन की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह तेलगु इंडस्ट्री में अपने अभिनय के लिए सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले अभिनाओं में से एक हैं। 2013 में फोर्ब्स ने राम चरन को इंडिया के 100 सेलीब्रिटीज़ की लिस्ट में जगह दी थी।
श्रिया सरन
श्रिया सरन दृश्यम में निभाय अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा उन्हें कंथास्वमी, पोक्कीरी राजा, चंद्रा तथा मनम जैसी तमिल तेलगु फिल्मों के लिए जाना जाता है। श्रिया सरन ने अशोक अमृतराज की फिल्म दा अदर एंड ऑफ़ दा लाइन से अमेरिकन सिनेमा में अपना डेब्यू किया और इस फिल्म में इनके अभिनय के लिए इन्हें खूब सराहना भी मिली।
जूनियर एनटीआर
एनटी रामा राव जूनियर को जूनियर एन टी आर के नाम से जाना जाता है। जूनियर एंटीआर तेलगु सुपरस्टार तथा प्रसिद्ध राजनेता तारका रामा राव नंदमारू के पोते हैं। जूनियर एन टी आर ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में रामायणम फिल्म से की थी। इस फिल्म को बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म की श्रेणी में नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था। जूनियर एन टी आर यमाडोंगा, धामू, टेंपर तथा अरविंदा समेथा जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार की भूमिका निभा चुके हैं।
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया को एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली के बाद एक अलग ही पहचान मिली। इससे पहले वो तमिल और तेलगु फिल्मों में कई बेहतरीन फिल्में कर चुकी थीं। इसके साथ ही इन्होंने बॉलीवुड को हिम्मतवाला और हमशकल्स जैसी फिल्में भी की हैं।
सूर्या
सिंघम के रूप अजय देवगन को जानते हैं मगर असली सिंघम सूर्या ही हैं। तमिल इंडस्ट्री में सूर्या एक एक्शन हीरो के रूप में बहुत प्रतिष्ठित हैं। इनका फैन बेस भी जबरदस्त है. इन्हें काखा काखा, गजनी, काप्पान और वारानम आयिरम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
नैनतारा
नैनतारा की डबल फैन फॉलोविंग है, एक तो वह अपने अभिनय के लिए पसंद की जाती हैं तथा दूसरी उनकी सुंदरता के कारण उन्हें काफ़ी लोग पसंद क���ते हैं। नैनतारा का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स की लिस्ट में आता है। इनकी लोकप्रियता इतनी है कि लोग इन्हें साउथ इंडियन सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कहते हैं. इन्होंने मनसिनाक्करे नामक मलयालम फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इन्हें ओरुवन, नानुम राउडी धान, बाबू बंगारम, इरु मुगन तथा बिल्ला जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
सुदीप
सुदीप ने बहुत सी फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन वह कन्नड़ सिनेमा के अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। सुदीप ने स्वाथी मुत्थु, वीरा मदाकारी, जस्ट माथ माथल्ली, केम्पे गोवडा जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा सुदिप हिंदी फिल्मों में भी एन्ट्री कर चुके हैं। ये सलमान की दबंग 3 में अभिनय करते नज़र आए थे।
पृथ्वीराज सुकुमारन
दक्षिण भारतीय फिल्मों का ये सुपर स्टार केरला स्टेट फिल्म अवार्ड में वास्तवम फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर तथा इंडियन रुपये फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीत चुका है। पृथ्वी सुकुमारन अम्माकिलिक्कोडू, दैवानामथिल, सिम्हसनम, सप्थमाश्री, थास्कारहम तथा इन्नू निंटे मोदीन जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा पृथ्वी ऐश्वर्या राय के साथ रावण और रानी मुखर्जी के साथ ऐय्या और औरंगजेब जैसी हिंदी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं। पृथ्वी साउथ फिल्मों के मिस्ट्री किंग भी हैं। मेमोरीज़, 7th डे, मुंबई पुलिस जैसी कई मिस्ट्री फिल्में इनके नाम हैं।
नित्या मेनन
साउथ की जानी मानी अभिनेत्री नित्या मेनन ऐसी ही अभिनेत्रियों में से हैं जो अभिनय करती नहीं बल्कि उसे जी लेती हैं। थलसमयम ओरु पेंकुट्टी, प्राणा, केरला कैफे, ओ कढल कनमानी और माली माली इडि रानी रोजु आदि जैसी कई फिल्मों में नित्या के अभिनय को सराहा गया। नित्या हिंदी दर्शकों के लिए भी जाना पहचाना नाम हैं। हम इन्हें मिशन मंगल और अभिषेक बच्चन की हाल ही में आई वेब सीरिज़ ब्रीथ : इन टू दा शेडो में अभिनय करते देख चुके हैं।
नवीन पौली
मलयालम फिल्म जगत के जाने माने सितारे नवीन पौली इस इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से माने जाते हैं। लव स्टोरी ड्रामा फिल्म प्रेमम में इनकी अदाकारी को खूब सराहा गया। इसके अलावा इन्हें लव एक्शन ड्रामा, नेरम, बेंगलुरु डेज़ तथा 1983 के लिए जाना जाता है।
दुल्कर सलमान
दुल्कर साउथ सिनेमा के जानेमाने सुपर स्टार ममुटी के पुत्र हैं लेकिन इस बात का उन्होंने कभी फायदा नहीं उठाया। आज वो जो कुछ भी हैं सिर्फ़ अपने दम पर हैं। दुल्कर ने 2012 में सेकेंड शो नामक फिल्म से अपनी अदाकारी के सफर की शुरुआत की थी। वह थीव्रम, पट्टम पोल, ओके कन्मानी तथा महंती जैसी फिल्में कर चुके हैं। बता दे की दुल्कर सलमान बॉलीवुड के दिव्यगत अभिनेता इरफ़ान खान की फिल्म कारवां में नज़र आये थे ��स फिल्म में। इसके अलावा इन्होंने बॉलीवुड की ज़ोया फैक्टर फिल्म में काम किया था जिसमें इनके साथ सोनम कपूर नज़र आई थीं।
फहाद फासिल
मलयालम फिल्म इन्डस्ट्री में फहाद फासिल बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माना जाता है। फहाद के लिए अभिनय कभी से भी चुनौती पूर्ण नहीं रहा है। वो हर तरह के अभिनय को अपने अंदर उतार लेते हैं। ट्रांस, सुपर डीलक्स, कुंबालांगी नाइट्स जैसी फिल्मों में इनका अभिनय लोगो को काफी पंसद आया है।
सिद्धार्थ
सिद्धार्थ को लोग हिंदी फिल्म रंग दे बसंती में निभाए गये उनके दमदार अभिनय के लिए जानते हैं। सिद्धार्थ ने तमिल फिल्म ब्वायज़ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सिद्धार्थ को नुव्वोस्तानंते नेनोद्दांताना , कधालिल सोधप्पुवधु येप्पाड़ी , थीया वेलाई सेय्यनुम कुमारु तथा कम्मारा सम्भवम जैसी फिल्मों में किए गये अभिनय के लिए जाना जाता है।
0 notes
Photo
थ्रोबैक: सोनम कपूर ने अपने पहले स्टाइलिस्ट के काम का खुलासा किया: बॉलीवुड समाचार – बॉलीवुड हंगामा सोनम कपूर एक बोनाफाइड फैशनिस्टा हैं और उनके फैशन स्टेटमेंट के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी बचपन की यादों को ताजा किया और जब वह एक बच्चा थी तब से खुद की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की।
0 notes
Link
फेम मंदनाकरीमी को लोग महज एक बोल्ड और ग्लैमरस मॉडल-ऐक्ट्रेस के रूप में ही जानते हैं, लेकिन असल में वह ऐसी मॉडर्न वुमन की नजीर हैं, जिसने अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने का फैसला किया। बचपन में हिजाब की ओट से दुनिया देखने का सपना बुनने वाली इस ईरानी लड़की ने तमाम रूढ़ियों के खिलाफ जाकर अपनी किस्मत लिखी। इन दिनों हॉरर कॉमिडी फिल्म '' की शूटिंग में बिजी मंदना से हमने की यह खास बातचीत: 'वीरे दी वेडिंग' के दौरान सोनम कपूर ने बताया था कि फिल्म में केवल ऐक्ट्रेसेज होने के चलते बजट जुटाने में काफी मुश्किल हुई थी। फिल्म 'कोका कोला' में भी आप और मेन लीड हैं, तो आपको लगता है कि इसे ऑडियंस मिल पाएगी?देखिए, अब वक्त बहुत बदल गया है। 5-10 साल पहले तक फिल्म में हीरो ही मेन होता था, जो ऐक्शन करता था, हीरोइन को बचाता था। अभी यह सब बदल गया है, क्योंकि हमारा समाज बहुत बदला है। अब अगर किसी की शादी नहीं हुई है और उसके बच्चे हैं, तब भी सोसायटी उन्हें एक्सेप्ट करती है, जैसे सुष्मिता सेन हैं। जहां तक फिल्मों की बात है, तो पिछले 2-3 सालों में ऐसी बहुत सी फिल्में आई हैं, जिसमें मेन करैक्टर हीरोइन है। उसे खुद को बचाने के लिए किसी हीरो की जरूरत नहीं है। यह एक बड़ा बदलाव है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस वक्त इंडस्ट्री में वापस आई हूं, जब हमारे यहां इतनी स्ट्रॉन्ग फीमेल ऐक्ट्रेसेज हैं। आप देखो, करीना कपूर हैं। उनका बच्चा हुआ, फिर भी उन्होंने काम नहीं छोड़ा। जब वह प्रेग्नेंट थीं, तब भी शूटिंग, इवेंट्स कर रही थीं। एकता कपूर हैं, जो इतनी बड़ी प्रड्यूसर, बिजनेस वुमन हैं, वह सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं, तो यह सब बहुत ही इंस्पायरिंग है। आप खुद मॉडर्न वुमन के लिए एक नजीर हैं। ईरान के एक रूढ़िवादी परिवार से होने के बावजूद आपने मॉडलिंग-ऐक्टिंग जैसा ग्लैमरस फील्ड चुना। यह सफर कितना मुश्किल रहा?मैं एक रुढ़िवादी परिवार से हूं। जब मैं एक टीनेजर थी, तब मेरे फादर भी साथ नहीं थे। सिर्फ मैं और मेरी मां थी, तो मेरी मां बहुत डरती थी कि कि मेरी बेटी का क्या होगा। जब मैंने अकेले रहना शुरू किया, तो मैं सिर्फ 17-18 साल की थी, तो वह परेशान होती थी कि कहां जाएगी, क्या करेगी। यह वाकई बहुत मुश्किल था। ईरान में धर्म और परिवार बहुत अहम होता है। ऐसे में, अगर आपकी राय किसी ऐसी चीज के खिलाफ होती है, जिसमें सब यकीन करते हैं, तो बहुत मुश्किलें आती हैं। आपको उसका परिणाम भी भुगतना होता है, लेकिन आपको तय करना होता है कि आप किसमें यकीन रखते हैं, आप जिंदगी में क्या पाना चाहते हैं। कड़ी मेहनत, थोड़ी किस्मत और फोकस हो, तो आप जहां चाहें पहुंच सकते हैं। शुरू के दौर में मेरी मां भी ज्यादा सपॉर्टिव नहीं थीं। वह मुझसे ज्यादा बात भी नहीं करती थीं। वह दौर मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था, लेकिन 2-3 साल बाद जब मैं मॉडल बन गई, अच्छा काम करने लगी, तो धीरे-धीरे मेरी मां भी यह समझ गईं कि मैं खुद को हैंडल कर सकती हूं। अब मेरी फैमिली को मुझ पर गर्व है। हालांकि, अभी भी मेरे काम की वजह से बहुत से फैमिली मेंबर्स मेरी मां को बोलते रहते हैं कि तुम ऐसा कैसे कर सकती हो? कैसे अपनी बेटी को जाने दे सकती हो? लेकिन असल में इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता। जो चीज आपको खुशी दे, लाइफ में वही इंपॉर्टेंट है। हाल ही में जायरा वसीम ने धर्म का हवाला देते हुए ऐक्टिंग छोड़ने की बात कही है। आपकी क्या राय है? देखिए, धर्म बहुत अच्छा है। जिस भी भगवान को आप मानते हैं, जिसमें भी आप यकीन रखते हैं, मैं खुद मानती हूं कि जिंदगी में कुछ ऐसा चाहिए, जिसमें आपको भरोसा हो, जिसक��� आप पूजा करें। वह जो भी हो, गणेश हो, अल्लाह हो या चर्च में जाना हो, लेकिन इसे थोपा नहीं जाना चाहिए। यह दबाव नहीं होना चाहिए कि तुम्हें करना ही है। मैं कहीं न कहीं जायरा को बहुत अच्छे से समझ पा रही हूं। उसने कहा कि मैं धर्म की वजह से यह सब छोड़ रही हूं। हमारे जैसे लोगों पर ऐसा करने का दबाव होता है, लेकिन जो लोग स्ट्रॉन्ग होते हैं, वे वह जगह छोड़ देते हैं कि मैं यह जगह छोड़कर जा रही हूं, आप लोगों को जो करना है करो। मैं उससे बहुत कनेक्टेड महसूस करती हूं, क्योंकि ईरान में भी बिलकुल ऐसा ही है। आप खुद 17-18 साल की थीं, जब अकेली बिना किसी सपॉर्ट के दूसरे देश में काम करने चल पड़ी थीं, तो आपको यह ताकत कहां से मिली?सच कहूं, तो अब जब मैं एक मैच्योर वुमन के तौर पर पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे बिलकुल समझ नहीं आता कि मैंने यह सब कैसे किया। तब मैं 17 साल की थी। मेरे पास पैसे नहीं थे। मेरे पास 600 डॉलर थे, जिससे मैंने टिकट खरीदा और कुछ पैसे मेरे पॉकेट में थे, जिसे लेकर मैं चल पड़ी थी। अब सोचती हूं, तो लगता है कि मैं पागल थी। मुझे कुछ पता नहीं था कि मैं कहां जा रही थी, क्या करना था, मुझे बस इतना पता था कि मुझे उस जगह पर नहीं रहना, जहां मुझे बताया जाए कि मुझे क्या करना है। ईरान में मेरी फैमिली में बोलते थे कि शादी-बच्चा, यही आपकी जिंदगी है और मुझे वह सब अच्छा नहीं लगता था। जब मैं बच्ची थी, तो 14 साल की उम्र तक मैं हिजाब पहनती थी, नमाज पढ़ना वगैरह सब करती थी। मैं अब भी करती हूं, लेकिन तब मेरे पास यह चुनने की आजादी नहीं थी कि मैं क्या करना चाहती हूं। यह ऐसा था कि एक रुटीन है, सब करते हैं, इसलिए तुम्हें भी करना है। लेकिन मुझे वह इंसान नहीं बनना था। 'कोका कोला' में सनी लियोनी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?सनी के साथ काम करने में बहुत मजा आ रहा है। मैं पहली बार सनी के साथ काम कर रही हूं। वह बहुत स्वीट, फ्रेंडली, हार्ड वर्किंग हैं। वह बहुत स्ट्रॉन्ग वुमन है। वह जैसे अपनी जिंदगी जीती हैं, वह बहुत सराहनीय है। वह हाल ही में मां बनी हैं, तो वह बच्चों के बहुत सारे विडियोज देखती थीं। सच कहूं, तो जितना मैंने सोचा था, उनके साथ काम करने का अनुभव उससे कहीं ज्यादा बेहतर था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/interviews/actress-mandana-karimi-talks-about-her-life-and-films/articleshow/70211378.cms
0 notes
Text
झोंपड़पट्टियों के150 बच्चों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था
अहमदाबाद. शहर के कुछ जगहों पर झुग्गी झोंपडिय़ों में रह रहे लगभग १५० बच्चों की भोजन की निशुल्क व्यवस्था का बीड़ा राजस्थान मूल के एक युवक ने उठाया है। भोजन के अलावा वह इन गरीब बच्चों के लिए नोटबुक व वों का दान भी करते हैं। उनका कहना है कि आत्मसंतोष के लिए उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तीन वर्ष पहले इसकी छोटे स्तर से शुरुआत की थी। शहर के नारोल क्षेत्र में रह रहे अनिल शर्मा (३३) मूल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के मेहरिया गांव के हैं। पिछले तेरह वर्ष से नारोल में ही ट्रान्सपोर्ट के व्यवसाय से जुड़े अनिल शर्मा का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने प्रति रविवार को गरीब बच्चों को भोजन कराना शुरू किया था। लेकिन गत दस जून से वे प्रतिदिन सुबह गरीब बच्चों को झुग्गी झोंपडियों के आसपास जाकर भोजन कराते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रेरणा जनसहयोग ट्रस्ट का भी गठन किया है। उन्होंने भोजन की इस व्यवस्था का नाम ‘रोटी बैंकÓ दिया है। अनिल के सहयोगी राजन सोनी ने बताया कि इस कार्य में उनके साथ कुछ मित्र भी साथ में आए हैं। इन बच्चों को भोजन के अलावा जरूरत के आधार पर उन्हें नोटबुक और पेंसिल भी दान में दी जाती हैं। कभी-कभी वों का दान भी किया जाता है। कुछ दिनों तक गरीब बच्चों को पढ़ाना भी शुरू किया था लेकिन आर्थिक परेशानियों के कारण यह व्यवस्था ज्यादा नहीं चल पाई। भोजन की व्यवस्था में प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन हजार रुपए खर्च होते हैं। खुद तैयार करते हैं खाना अनिल भाई का कहना है कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन को वे खुद तैयार करते हैं। कभी-कभी उनके पास समय का अभाव होता है तो वे किसी होटल से भी भोजन खरीदते हैं। भोजन बनाने के काम में उनकी पत्नी सोनम शर्मा भी मदद करती हैं। फिलहाल नारोल चौकड़ी, मणिनगर में आवकार हॉल के निकट व घोड़ासर गांव के आसपास झोंपड़पट्टियों में रहने वाले बच्चों को सुबह भोजन कराया जाता है। ‘गर्मी की आग पर भारी है पेट की आगÓ गरीब बच्चों को भोजन कराने की शुरुआत के पीछे कारण अलग ही बताया। अनिलभाई का कहना है कि एक कड़ी धूप में घर से ऑफिस जा रहे थे। उस दौरन नारौल चार रास्ते पर एक बच्चे ने बिस्किट ले��े के लिए पांच रुपए मांगे थे। भीषण गर्मी के बीच भी वह बच्चा नंगे पैर था। अनिलभाई का कहना है कि बच्चे को पास से लाकर चप्पल दी गई थी लेकिन बच्चे ने चप्पल तब पहनी थी जब बिस्किट के लिए उसे पांच रुपए दिए गए थे। इस घटना से विचलित होकर उसने गरीब बच्चों को यह व्यवस्था शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भूख के आगे उस बच्चे को पैर के जलने का भी आभास नहीं हो रहा था।
Hindi News Latest Hindi News
The Hindi News झोंपड़पट्टियों के150 बच्चों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था appeared first on Hindi News.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/17791/
0 notes
Photo
सैंकड़ो सहरिया परिवार आवास से वंचित सैकड़ो सहरिया परिवार आवास से वंचित फ़िरोज़ खान बारां 8 फरवरी । किशनगंज ब्लॉक के हीरापुर, पिपलघटा, पिंजनी, बिलासगढ़, जनकपुर, माधोपुर, सुंडा(चेनपुरा), हिम्मतगढ़ टापरा, सिमलोद, डबका(दिगोदा), अमरोली गांव में सैकड़ों सहरिया परिवार आज भी आवासहीन है । यह लोग अपने परिवार के साथ टापरियो मे रहने को मजबूर है । जनकपुर निवासी विधवा महिला शकुंतला सहरिया ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व मेरे पति की मजदूरी करते समय मौत हो गयी । मेरे दो लड़के है । धर्मवीर व सोमवीर जो सहरिया छात्रावास में पढ़ते है । में मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चो का पालन पोषण कर रही हूं । उसने बताया कि मनरेगा में कई बार आवेदन कर चुकी हूँ । उसके बाद भी आजतक मस्टररोल में मेरा नाम नही आया । किसी के यहां घर का काम कर परिवार को चला रही हूं । मेरे पास रहने को मकान नही है । इस कारण पति की मौत के बाद अपने पिता के पास आकर रहने लगी हूं । इसी तरह जनकपुर निवासी विधवा महिला शीला सहरिया के पति की 5 वर्ष पूर्व दुर्घटना में मौत हो गयी है । इसके 3 बच्चे है । करीना, धर्मेश, संदीप जो छात्रावास में पढ़ते है । इसके पास भी रहने को मकान नही है । यह भी अपने परिवार के साथ टापरी में ही निवास करती है । और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करती है । अमरोली निवासी महिला रामी सहरिया ने बताया कि मेरे 3 बच्चे है । संजय व पूजा एक बच्चा सिवा जो विकलांग है । मेरे पति हाली लगे हुए है । रहने को मकान नही है । इस कारण सास ससुर की जगह पर टापरी बनाकर उसमें ही रहती हूँ । इसी तरह भागवती सहरिया के 2 लड़के है । सूरज व लखन दोनों ही पढ़ते है । पति जिंदगी से ही हाली लगा हुआ है । इस कारण मकान नही बन पाया है । यह महिला आज भी टापरी में ही रहती है । मूर्ति सहरिया के 3 बच्चे है । कृष्ण, कपिल, ज्योति तीनो ही पढ़ते है । पति मजदूरी करता है । इसके पास भी रहने के लिए मकान नही है । बादाम सहरिया के 2 बच्चे है । एक बच्ची प्रियंका पढ़ने जाती है । इसका पति भी मजदूरी करता है । और अपने परिवार का पालन कर रहा है । इसके पास भी रहने के लिए मकान नही है । वही रामकली सहरिया के द 2 बच्चे है । रवि व सुनील जो पढ़ने जाते है । इसका पति हाली लगता है । इसके पास भी रहने को मकान नही है । दिलीप सहरिया, बदन सिंह के पास भी रहने को मकान नही है । ऐसे कई परिवार है जिनके पास रहने को मकान नही है । और अपने परिवार के साथ टापरियो मे ही गुज़र बसर कर रहे है । इसी तरह सिमलोद के सहरिया परिवारों को भी आवास नही मिले है । यहां के लोगो ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व 26 आवास सहरिया परियोजना के माध्यम से बने थे । उसके बाद से आज तक एक भी आवास का निर्माण सहरिया बस्ती में नही हुआ । इस सम्बंध में जब एचआरटीसी बारां ने ग्राम पंचायत से जानकारी ली तो पता चला कि पीएम आवास योजना में एक मकान स्वीकृत हुआ है । इसी तरह हिम्मतगढ़ टापरा के सहरिया परिवारों को भी आज तक आवास नही मिले है । वही घट्टी में मात्र 4 सहरिया समुदाय के लोगो को आवास मिले है । बाकी कई परिवार वंचित है । गिगचा गांव में करीब 150 घर सहरिया समुदाय व तीन घर हरिजन समाज के है । इन दोनों समुदाय के लोगो को सरकारी आवास नही मिले है । प्रल्हाद सहरिया ने बताया कि 2009 में 20 सहरिया परिवारों को आवास मिले थे । उसके बाद से आजतक नही मिले है । मेघराज पुत्र मोहनलाल सहरिया(28)एक पैर से विकलांग है । इसके चार बच्चे है । तीन लड़कियां सुमन, सोनम, कुसुमलता है । एक लड़का मनदीप है । यह चारो पढ़ते है । पत्नी चंद्रकला मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करती है । बीमारी होने पर एक पैर कट चुका है । इसको पेंशन भी नही मिलती है । और ना ही आजतक सरकारी आवास मिला है । इसी तरह तीन परिवार हरिजन समुदाय के है । भगवान, अमृतलाल, अमरलाल इन्होंने बताया कि आज हमें सरकारी सुविधाओं का लाभ नही मिला है । यह तीनों परिवार झोपड़ियां में निवास करते है । राजू पुत्र प्रभुलाल सहरिया के 2 बच्चे है । इसके पास भी आवास की व्यवस्था नही है । इस गांव में करीब 46 परिवार ऐसे है जिनके पास बिल्कुल भी रहने के लिए आवास नही है । इसको लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर सहरिया परियोजना शाहाबाद से सहरिया परियोजना के माध्यम ऐसे वंचित परिवारों को सहरिया आवास उपलब्ध कराने की मांग रखी । जिस पर उंन्होने कहा कि वर्तमान में पीएम आवास योजना के अंर्तगत चयनित सूची के माध्यम से आवास उपलब्ध करवाए जा रहे है । इस योजना में आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे । यह लोग भी टपरिया बनाकर अपने परिवार के साथ जीवन गुजार रहे है । एचआरटीसी बारां ने जिला प्रसाशन से वंचित सहरिया परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की मांग की है । वही विकास अधिकारी दिवाकर मीणा ने बताया कि पीएम आवास योजना में चयनित लोगो को आवास दिए जा रहे है जिनको आवास नही मिले है उनको द्वितीय सूची में मिलेंगे ।
0 notes
Text
very funny jokes
हिंदी कैसे हमारी ऊर्जा और समय बचाती है देखिये : In english : I am sorry, I can not hear you properly ,can you please repeat what’s the matter? In hindi : ” हैं ” साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ? साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ? महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा …… सिर्फ अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे “अभी” को बचपन में सही शिक्षा दी “बेटा Abhi पढ़ लो बाद में Aish के साथ रहना ” जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ? पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है आजकल के बच्चों से तो मच्छर ज्यादा responsible है शाम होते ही घर तो आ जाते हैं खून में तेरे गर्मी , गर्मी में तेरा खून …. ��पर सूरज निचे धरती बीच में May aur june हे भगवान् संजू: आज तो facebook ने बचा लिया राहुल : कैसे ? क्या हुआ ? संजू : आज बीवी का बर्थडे था दामाद अपनी सास से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है सास : हाँ , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ? राहुल: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ जिस तरह से बैंक रोज नये-नये चार्ज लगा रहे हैं, वह दिन दूर नहीं… जब आप अपने बैंक के सामने से निकलेंगे और आपका फेस CCTV में आ गया तो आपके खाते से ₹101 मुंह दिखाई के काट लिए जाएंगे! संजू ने कल अपनी छोटी सी मासूम भतीजी से पुछा बताओ बिल्ली पूँछ क्यों हिलाती है ? भतीजी : क्यूंकि पूँछ उसकी है वो जो मर्जी करे ट्यूशन मास्टर : गधे, तूने होमवर्क क्यों नहीं किया? संजू : जरा तमीज से बात करो, कस्टमर से ऐसे बात करते हैं क्या? संजू की पिटाई तो होनी ही थी बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे वेटर: सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं संजू : पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं? पंडित जी: किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे… संजू : आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में 3 प्याज लेकर आया हूँ राहुल : कैसे? संजू : सब्जीवाले ने 5 रुपये की एक प्याज दी थी…. एक मैं ठेले से उठाकर भाग गया और दूसरी उसने फेंककर मारी बाबूराव : ऐ राजू… आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया… राजू : ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी… बाबूराव : ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा… अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है…. एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था… पड़ोसी: क्यों पिट रहे हो बच्चे को…? बनिया: मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढी छोड़कर चढ़, चप्पल कम घिसेगी…! नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा,पाजामा फाड़ लिया…! सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर – “Give me some destroyed husband” एक घंटा लगा यह समझने में कि वह “नाशपति ” मांग रही थी। बँटी – डाक्टर साहब दस्त ने बेहाल कर रखा है डाक्टर-कितना पतला आता है? बँटी – समझ लो कि आप उस से कुल्ला कर सकते हो भारत में जितने भी गाड़ियों के पीछे लि��ा होता है-“बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला” आप यकीन मानो यदि हकीकत में ऐसा ही होता तो….. अब तक हमारा देश वेस्टइंडीज बन चुका होता Employee : हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली Boss : देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit है. एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था… तभी एक पड़ोसी : तो बेटा अब आगे क्या सोचा है? स्टूडेंट: बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.. बिस्किट बनाने वाली कंपनियों को विनम्र निवेदन: पहले मारिओ वालो कृपया मारिओ बिस्किट का आकार कम कीजिये या फिर कप बनाने वाली कंपनी के लोगों से एक बार बात करके तो देखें। दूसरा Parle G वालों से निवेदन है कि बिस्किट के घोल में थोडा सा अंबुजा सीमेंट भी मिला कर दें। चाय में डुबोते ही ग़श खा कर उसी कप में आत्महत्या कर लेता है। विवाह क्या है ? विवाह एक ऐसा गठबंधन है जिसमे में 2 लोग मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है जो पहले कभी थी ही नहीं जिस तरह मेगी की जाँच हुई थी, उसी तरह Fair & Lovely की भी जाँच होनी चाहिए… साला 6 हप्ते गिनते-गिनते कॉलेज के ज़माने की साथ की लड़किया बाल बच्चों वाली हो गयी…पर साला निखार नहीं आया…. कामयाब तो बच्चे बोर्नविटा से, पुरुष रजनीगंधा से और महिलाएँ फेयर एण्ड लवली से होते है…. बाकी डिग्री – विग्री तो सब मोहमाया है भाई… मुन्ना भाई के घर लड़की हुई सर्कट : भाई अब तो मोहल्ले के सारे लड़के इसको लाइन मारेंगे मुन्ना : तू फ़िक्र मत कर रे , अपुन इसका नाम दीदी रखेंगे। कुत्ता : कल मेरे मालिक ने रात के 2:30 बजे चोर पकड़ा दूसरा कुत्ता : तू कहाँ था ? पहला कुत्ता : कुत्ता हूँ इन्सान नहीं जो सारी रात नेट चलाता रहूँ …. मैं तो आराम से सो रहा था। लड़की गिफ्ट की दूकान में – काफी देर गिफ्ट देखने के बाद एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा…ये हँसती हुई चुड़ैल कितने की है ? दुकानदार- मैडम जी ये आईना है एक बार एक ताऊ ने एक ताई छेड़ दी……. ताई ताऊ को गाली देने लग गयी…. पास से एक लड़का गुज़र रहा था बोला क्या बात होगयी ताउजी। ताऊ- कुछ नहीं बेटा,पुराना ट्रांसफार्मर है…….चरड चरड कर रहा है दो समधी ड्रिंक करने बैठे: लड़के का ��िता “कितना पानी डालूँ?” लड़की का पिता “नो वॉटर!” लड़के का पिता “क्यों?” लड़की का पिता “हमारे यहां बेटी के घर का पानी नहीं पीते!” ये होते हैं संस्कार!!! लड़की: ये टीवी कितने का है? दुकानदार : 50,000/- रू. लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है? दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है लड़की: ओह पैक कर दो फिर तो पंद्रह बीस साधू संत हिमालय का पहाड़ चढ़ रहे थे। एक रिपोर्टर ने यूँ ही पूछ लिया “बाबा आप लोग कहाँ जा रहे हो?” बाबा: “समाधि लेने” रिपोर्टर “पर क्यों ?” बाबा : “जबसे whatsapp आया है बड़े बड़े ज्ञानी पैदा हो गये है…. अब संसार को हमारी जरूरत ही नहीं” आंटी : बेटा पहली बार घर आए हो , कुछ तो लेना पड़ेगा संजू : ठीक है अपनी बेटी देदो आंटी : साले !! निकल घर से , दुबारा कदम रखा ना तो टाँगे तोड़ दूँगी। पठान:-वल्लाह तुम्हारा शकल हमारा बीवी से मिलती.! एयर हॉस्टेस:बकवास बन्द कर कमीने.! पठान:माशा अल्लाह।ज़बान भी मिलती है..!! एक औरत कोक पी रही थी उसमें एक मच्छर गिर गया… औरत ने उसे निकाला तो मच्छर बोला, “माँ!” औरत: तूने मुझे माँ क्यों कहा? मच्छर: मैं तेरी कोक से निकला हूँ, माँ! कुछ बदमाश लड़कों ने College के नोटिस बोर्ड पर लिख दिया : 50 % लडकियां बेवकूफ होती हैं .. लड़कियों ने ये देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा उन्होंने college में हंगामा खड़ा कर दिया ..!!… कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया.. और उसकी जगह नया नोटिस लगवाया -.. “50 % लडकियां बेवकूफ नहीं होती हैं “.. तब जाकर लडकियों का गुस्सा शांत हुआ…. इस महीने काम बहुत मंदा होने से थोड़ा डिप्रेशन में था ….फिर पान बहार के ऐड में जेम्स बांड 007 को देखा तो समझ गया …..पूरे वर्ल्ड में ही मन्दी का दौर चल रहा है…!! उसकी कुछ ख्वाहिशें अधूरी थीं, दूरियां भी तो ज़रूरी थीं, यूँ न बेवफा कहो उसे दुनियावालों, क्योंकि … सोनम गुप्ता की भी कुछ मजबूरियाँ थी। गब्बर ने बैंक मैनेजर से पूछा ” कितना इनाम रखे है सरकार हम पर ?” मैनेजर : “कितने भी रखे हों पर अभी 4000 ही मिल सकता है वो भी तुम्हारी ID पर ” कालिया या साम्बा की नहीं चलेगी भक्त : बाबा इंजीनियरिंग किया हूँ, जॉब नही लग रही कोई उपाय बताओ? बाबा : कौन सी ब्रांच है बेटा? भक्त : कम्प्यू��र बाबा : मेरी इलेक्ट्रॉनिक्स थी बेटा Mark Zuckerberg: मोदी जी भारत में इतनी लड़कियां हैं फिर भी आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चला रहे हैं। मोदी: अबे यार, वह 70% Fake ID हैं। एक लड़का अचानक लड़कियों को देख कर शायर बन गया.. “लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे, ग़ज़ल कोई सुना डालूं क्या..?? . . . लड़की बोली- “हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के नीचे बजा डालूं क्या ? सब्जीवाला कह रहा था मैं तो 20 के ही टमाटर बेच रहा था ये तो न्यूज़ वालो से पता चला की टमाटर 60 में बिक रहे हैं … वरना मैं तो लुट ही गया था एक बार एक ताऊ प्लेन से लन्दन जा रहा था,बगल में एक अंग्रेज बैठा हुआ था ! ताऊ ने अंग्रेज से पूछा – “आप क्या करते हो ?” अंग्रेज – “मैं एक साईंटिस्ट हूँ… और आप ?” ताऊ – “मैं इंजीनियर हूँ !” अंग्रेज – “वाओ इंजीनियर … क्या हम किसी टॉपिक पर बात कर सकते हैं ?” ताऊ – “बिलकुल !” अंग्रेज – “अच्छा, तुम मुझे न्यूक्लियर पावर के बारे में कुछ बताओ” ताऊ ये सुनकर चुप रह गया ! अंग्रेज -ओह !!! तो तुम नहीं जानते ?” ताऊ – “जानता तो हूँ लेकिन तुम पहले मेरे एक question का answer दो” अंग्रेज – “हम्म पूछो .. ” ताऊ – “मंदिर में भी घंटा होता है और चर्च में भी घंटा होता है, तो फिर चर्च का घंटा मंदिर के घंटे से बड़ा क्यों होता है ..?” अंग्रेज कुछ देर सोचता रहा फिर बोला – “मैं नहीं जानता” ताऊ -ने एक दिया खीच के कान के निचे और बोला “अबे साले .. पता तुझे घंटे का भी नहीं है और बातें न्यूक्लियर पावर की करे है !! लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए… लड़की वाले : कितना कमा लेते हो… लड़का : इस महीने दो करोड़ कमाया… लड़की वाले : फिर क्या हुआ… लड़का : बस, फिर मोबाइल में ‘तीन पत्ती’ हेंग हो गया और सारी कमाई चली गयी… बॉस : क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? लड़का : हाँ … बॉस : कुछ बोल के दिखाओ.. लड़का : “डूगना लागान डेना पडेगा बुवन “! बॉस : निकल साले… जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते हुए…..स्कूल छोड़ के आती थी…..वो लड़के भी आजकल व्हाट्सऐप पर “Status” डाल रहे है……”I miss my School Dayzzz…” नाग बोला नागिन से – मेरा दिल तेरे प्यार मैं अँधा है नागिन बोली – मेरा ख्याल छोड़ दे beta मेरा बॉयफ्रेंड annaconda है इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा – ये कॉलेज कैसा है…?? चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है…! अर्ज किया है… मैं पीकर नहीं बहकता… बहकता ह��ँ तो उसे देखकर… अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो ?? इतने में मम्मी के कमरे से आवाज़ आई…. शराब हराम है ….और वो हरामजादी हैं …और तू हरामजादा…! माँ कसम…सब क्लियर हो गया… आज मैंने एक बच्चे से पूछा कौन से स्कूल जाते हो बेटा ? बच्चे का जवाब : मैं जाता नहीं !!!! मुझे भेजते हैं साले हिंदी serials में इतने बड़े- बड़े घर दिखाते हैं पर invertor किसी ने नहीं लगवाया होता ….. जब लाइट जाती है तो सब मोमबत्ती खोजने लगते हैं सच्चा प्यार एक दिन लौट कर जरूर आता है …..मेरी वाली भी आई थी …शादी का कार्ड देने बच्चा:- मम्मी गांधीजी के सर पर बाल क्यो नही थे ???? मम्मी:- क्योकीं बेटा वो केवल सत्य बोलते थे…. बच्चा :- अब समझ मे आया की तुम औरतो के बाल लम्बे क्यु होते है…. दे चाटे दे चाटे गब्बर : – ऐ मोबाइल मुझे दे दे ठाकुर !!! ठाकुर : – देख यार हात- पैर की मजाक ठीक है , चलता है ! बट मोबाइल से मजाक नहीं … क्यूंकि फेसबुक चालू है और बसंती ऑनलाइन !!!! डॉक्टर: क्या खाया था..? लडकी: I ate hamburger, french fries, coke and a corn pizza.. डॉक्टर: जरा इतराओ कम…..ये हॉस्पिटल है,Facebook या Watsapp नही…जाँच में सब सामने आ जाएगा,अब सही बताऔ… लडकी: चाय के साथ बासी रोटी तेल चुपड़ के मैं लड़कियों की driving के बिलकुल खिलाफ नहीं हूँ…. लेकिन एक्सीडेंट के टाइम ब्रेक मारने की जगह चीख मारना कहाँ का इन्साफ है पता है मेरी कोई गर्लफ्रेन्ड क्यु नही है क्युकि मै 2G की तरह धीरे धीरे प्यार का इज्जहार करता हुँ और कम्बखत ये लड़कीया 3G कि speed में question करती है और 4G कि speed में बोल जाती है I have a boyfriend साला हर बार दिल तोड़ जाती है बन्दा स्कूटर पर, स्कूटर 80 पर बन्दा बुलेट पर, बुलेट 100 पर बन्दा alto पर, alto 110 पर बन्दा जीप पर, जीप 120 पर बाद मे ?…. बाद मे क्या ? बन्दा ambulance पर, ambulance 130 पर पर रहेगा बन्दा स्पीड में ही. एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा,” इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे?” घड़ीवालाः जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना। अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना माँगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए।:o घड़ीवाला: यह क्या किया तुमने? पप्पू : कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी, तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे। एक पुराने दोस्त का फोन आता हैं। Me – ��ाह…….आज बहुत दिन बाद याद आया दोस्त – नहीं यार, गलती से लग गया था। इज्जत की watt लगा दी दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे. तभी एक चिल्लाया :- अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है. तभी गाङी दिवार मे घुस गई अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ. पहला दोस्त :- कमीने मे चिल्ला – चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही. दुसरा दोस्त :- साले बेवङे गाङी तुँ चला रहा था अगर भारत सरकार FB और Whatsapp पर dp बदलने के लिए 1 रुपये लेना शुरू कर दे तो कुछ ही दिनों में भारत.. अमेरिका चीन को लोन देने में सक्ष्म हो जाएगा!!! अंकल : बेटा क्या करते हो? लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं अंकल : सोशल वर्कर हो? लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं…. आज का ज्ञान !!! जिस छोरी ने स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता जीती हो, भूल से भी उससे ब्याह ना करें !!! किसी के पास हनी सिंह का नंबर है क्या?? कहता था … ‘ फोन घुमादु पास करादु’ ..तेरी प्रिंसिपल भी यो यो की फैन है .!! … एग्जाम आ गए है। तेरी जरुरत है…. भाई कहाँ है ……? मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला: शाबजी- “सीरीया का बाशाह मर गया .!!” मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS का खात्मा हुआ….. मैंने टीवी चैनल देखा….किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं थी एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया …..और …..वहा मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि ….”चिडिया का बच्चा मर गया” मुन्ना : क्या कर रेला है सर्किट ? सर्किट : भाई बल्ब पे बाप का नाम लिख रेला हु.. मुन्ना : क्यों.. ! सर्किट : भाई, बाप का नाम रोशन करने का हे न … 1980 में Bank of india बैंक ने धीरुभाई अँबानी को लोन देने से इन्कार कर दिया था.. पर 2010 में मुकेश अँबानी ने वो ही Bank of india खरीदने का ऑफर कर दिया.. इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है.. परसों AXIS बैंक वालों ने मुझे भी लोन देने से इन्कार कर दिया………देखते हैं…… एक आदमी को रोज सपने में काली साड़ी में एक औरत दिखती थी… उसे देखकर वो घबरा जाता था। एक दिन उसने हिम्मत करके पूछा – देवी आप कौन है? औरत बोली – मैं धन की देवी लक्ष्मी हूँ। आदमी – फिर तो आपको गोल्डन कलर का होना चाहिये। औरत :- बेटा !! मैं ब्लैक मनी हूँ, स्विस बैंक से आई हूँ एक बुढ़िया का दामाद बहोत काला था । सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको द��ध, दही खाओ । मौज करो आराम से रहो यहाँ दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे । सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम तुम्हे देख कर दूघ तो देती रहेगी । एक माँ अपने बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो-स्टूडियो लेकर गई. फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला:- “बेटा, मेरी तरफ देखो…इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !” बच्चा बोला:- “ फोकस एडजस्ट कर, जाहिलों जैसी बातें मत कर, पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ, ISO 200 के अंदर रखना ! High resolution में pic आनी चाहिए… Facebook पे अपलोड करनी है, वरना पैसे नहीं मिलेंगे ….. साला, ‘कबूतर’ निकालेगा…! तेरे बाप ने डाला था कबूतर कैमरे में..? फोटोग्राफर:- बेटा कौन से स्कूल में पढते हो? बच्चा: आँगन बाड़ी में…. मैनें कभी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया…. मैनें बस वही ईंट वापस दे मारी….. पत्थर ढूंढने में कौन टाईम वेस्ट करे भला – चाणक्य की कॉलोनी का एक आदमी। एक शराबी छत पे से नीचे गिर गया…. सब लोग आए और पूछने लगे के क्या हुआ?? शराबी – ” पता नही भाई….. मे भी जस्ट अभी नीचे आया हूं “ कौन कहता है देश में लड़कियों की तरक़्क़ी नही हुई ?? पुराना गाना याद है ? . “डफली वाले , डफली बजा” ?? और आज का गाना सुनो । “डीजे वाले बाबू, मेरा गाना बजा दो” !…….. डफली से डीजे तक आ गई लडकी , और लोग कह रहे तरक़्क़ी नही हुई. शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने शिव भगवान प्रकट हुए… .शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा हो, तो बताओ. शराबी: प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना, पर लीवर पूरे 32 देना…. शराब के बार के सामने एक छोटा सा तालाब था। झमाझम बारिश हो रही थी और उस बारिश में पूरा भीगा हुआ एक बुजुर्ग आदमी हाथ में एक छड़ी पकड़े था जिससे बँधा धागा तालाब के पानी में डूबा हुआ था। एक राहगीर ने उससे पूछा: “क्या कर रहे हो बाबा ?” बुजुर्ग: “मछली पकड़ रहा हूँ।” राहगीर बारिश में भीगे उस बुजुर्ग को देख बहुत दुखी हुआ, बोला: “बाबा, मैं बार में व्हिस्की पीने जा रहा हूँ। आओ तुम्हें भी एक पैग पिलाता हूँ। ऐंसे तो तुम्हे सर्दी लग जायेगी। आओ अंदर चलें। बार के गर्म माहौल में बुजुर्ग के साथ व्हिस्की पीते हुए महाशय ने बुजुर्ग से पूछा: “हाँ तो, बाबा, आज कितनी मछलियाँ फँसीं ?” बुजुर्ग बोला – तुम आठवीं मछली हो, बेटा! मिस्टर संजू पैंतीस के हो चुके थे, अच्छी-खासी नौकरी करते थे, पर अभी तक अविवाहित थे…. एक दिन एक दोस्त ने टोक ही दिया – अरे संजू , शादी-वादी करने का इरादा है कि नहीं … संजू बोले – कोशिश तो पूरी कर रहा हूँ कि जल्दी ही हो जाए….. अखबारों में विज्ञापन दिया हुआ है, इन्टरनेट पर भी बायोडाटा डाल रखा है … दोस्त – तो फिर किसी का जवाब नहीं आया क्या ? संजू – आया है न ! बहुत सी बहनों ने अपना बायो-डाटा भेजा है …. बस उन्हीं पर विचार चल रहा है !! बॉस नई Audi कार खरीद कर लाया… उसके कर्मचारी जब उसे नई कार की बधाई दे रहे थे तब उसने सभी को संबोधित करते हुए कहा – अगर आप लोग कड़ी मेहनत करेंगे, समय पर ऑफिस आयेंगे, ओवरटाइम करेंगे यहाँ तक कि छुट्टी के दिन भी काम करेंगे तो यकीन मानिए…… अगले साल मैं इससे भी और बड़ी और बेहतर कार खरीद लूँगा … !!! एक छोटा बच्चा अपनी दादी से – दादी माँ आप टेँ बोल कर दिखा सकतीं है मुझे ? दादी – टेँ …! बच्चा – वाह दादी एक बार और ? दादी – टेँ …!! बच्चा – दादी आप तो कमाल की टेँ बोलती हैँ…. एक बार मम्मी को भी बोलकर दिखाओ ना ? दादी – क्यों रे तेरी माँ को क्यों बोलकर दिखाऊं ? बच्चा – नीचे मम्मी अपनी सहेलियों से कह रही हैँ… ये बुढिया पता नहीँ कब “टेँ” बोलेगी ?
0 notes
Text
एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 65 kg. फ्री स्टाइल वर्ग में साक्षी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व Divya Sandesh
#Divyasandesh
एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 65 kg. फ्री स्टाइल वर्ग में साक्षी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ ने अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। लखनऊ में शनिवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ट्रेनिंग सेंटर में हुए चयन ट्रायल के बाद टीम की घोषणा की गई।
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, दिव्या काकरान और सरिता मोर और पिंकी को टीम में शामिल किया गया है। साक्षी 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में हिस्सा लेंगी,जबकि दिव्या काकरान 72 किग्रा वर्ग में और सरिता मोर 59 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं, पिंकी को 55 किग्रा वर्ग के लिए चुना गया है।
यह खबर भी पढ़ें: दीवार पर नहीं चढ़ पा रहा था नेवला का बच्चा, फिर परिवार ने ऐसे की मदद, देखें दिल को छू लेने वाला VIDEO
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुए राष्ट्रीय चयन में साक्षी को सोनम मलिक के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था जिससे उनकी 62 किग्रा में उतरने की उम्मीद धूमिल हो गई थी। सोनम एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में उतरेंगी। एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान के अलमाती में नौ से 18 अप्रैल तक होगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 65 kg. फ्री स्टाइल वर्ग में साक्षी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व Divya Sandesh
#Divyasandesh
एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 65 kg. फ्री स्टाइल वर्ग में साक्षी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ ने अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। लखनऊ में शनिवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ट्रेनिंग सेंटर में हुए चयन ट्रायल के बाद टीम की घोषणा की गई।
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, दिव्या काकरान और सरिता मोर और पिंकी को टीम में शामिल किया गया है। साक्षी 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में हिस्सा लेंगी,जबकि दिव्या काकरान 72 किग्रा वर्ग में और सरिता मोर 59 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं, पिंकी को 55 किग्रा वर्ग के लिए चुना गया है।
यह खबर भी पढ़ें: दीवार पर नहीं चढ़ पा रहा था नेवला का बच्चा, फिर परिवार ने ऐसे की मदद, देखें दिल को छू लेने वाला VIDEO
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुए राष्ट्रीय चयन में साक्षी को सोनम मलिक के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था जिससे उनकी 62 किग्रा में उतरने की उम्मीद धूमिल हो गई थी। सोनम एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में उतरेंगी। एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान के अलमाती में नौ से 18 अप्रैल तक होगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 65 kg. फ्री स्टाइल वर्ग में साक्षी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व Divya Sandesh
#Divyasandesh
एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 65 kg. फ्री स्टाइल वर्ग में साक्षी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ ने अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। लखनऊ में शनिवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ट्रेनिंग सेंटर में हुए चयन ट्रायल के बाद टीम की घोषणा की गई।
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, दिव्या काकरान और सरिता मोर और पिंकी को टीम में शामिल किया गया है। साक्षी 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में हिस्सा लेंगी,जबकि दिव्या काकरान 72 किग्रा वर्ग में और सरिता मोर 59 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं, पिंकी को 55 किग्रा वर्ग के लिए चुना गया है।
यह खबर भी पढ़ें: दीवार पर नहीं चढ़ पा रहा था नेवला का बच्चा, फिर परिवार ने ऐसे की मदद, देखें दिल को छू लेने वाला VIDEO
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुए राष्ट्रीय चयन में साक्षी को सोनम मलिक के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था जिससे उनकी 62 किग्रा में उतरने की उम्मीद धूमिल हो गई थी। सोनम एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में उतरेंगी। एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान के अलमाती में नौ से 18 अप्रैल तक होगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
प्रीति ज़िंटा, करीना कपूर, विद्या बालन सहित इन अभिनेत्रियों ने फिल्मो में निभाया प्रेग्नेंट महिला का चुनौतीपूर्ण किरदार!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/266633/kareena-kapoor-vidya-balan-priti-zinta-and-these-bollywood-actresses-pregnant-characters-in-films/
प्रीति ज़िंटा, करीना कपूर, विद्या बालन सहित इन अभिनेत्रियों ने फिल्मो में निभाया प्रेग्नेंट महिला का चुनौतीपूर्ण किरदार!
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में आज अभिनेत्रियां हीरो के साथ सपोर्टिंग रोल की तरह नज़र नहीं आती हैं। आज अभिनेत्रियां अपने दम पर फिल्म को हिट करने का ताकत रखती है, आज अभिनेत्रियां कई तरह के किरदार में नज़र आ रही है, साथ ही अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत रही हैं। पर्दे पर बोल्ड कैरेक्टर निभाने से लेकर और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं भी निभा रही हैं। ऐसे में आपको ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिन्होंने बड़े परदे पर प्रेग्नेंट महिला का किरदार बहुत ही अच्छे से निभाया है,एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किल होता है लेकिन इन अभिनेत्रियों ने बहुत ही अच्छी तरह अपने अभिनय को निभाया है। आइए जानते है इन अभिनेत्रियों के बारे में!
विद्या बालन
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने अभिनय के लिए जानी जाती है, साल 2012 में आई मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘कहानी’ में विद्या बालन लीड रोल में थीं। फिल्म की कहानी में दिखाया गया था कि विद्या बागची (विद्या बालन) जो कि प्रेग्नेंट होती है, वो कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान अपने पति की तलाश कर रही होती है। प्रेग्नेंट होने के बावजूद वो अपने पति को ढूंढने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। लोगो को उनका अभिनय काफी पंसद आया था।
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड फिल्म जगत की डिंपल गर्ल अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिल्मों से काफी समय से दूर हैं। लेकिन प्रीति ने कई सुपरहिट फिल्मे की है और प्रीति जिंटा ने साल 2002 में आई फिल्म ‘क्या कहना’ में एक प्रेग्नेंट लड़की का रोल प्ले किया था। फिल्म में वो शादी से पहले मां प्रेग्नेंट हो जाती हैं। फिल्म में उनके अपोजिट सैफ अली खान थे। इसके अलावा फिल्म सलमान खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘चोरी-चोरी चुपके-चुपके’ में भी प्रीति जिंटा ने प्रेग्नेंट लड़की की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में प्रीति सलमान और रानी के लिए सरोगेट मदर बनती है।
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी फिल्मो में बहुत ही चैलेंजिंग किरदार निभाए है, बता दे की फिल्म ‘फिलहाल’ में सुष्मिता सेन ने एक सरोगेट मदर की भूमिका में नज़र आयी थी । फिल्म में सुष्मिता सेन के अलावा तब्बू भी मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म तब्बू, सुष्मिता की बेस्ट फ्रेंड होती हैं। जब उन्हें पता चलता है कि वो कभी मां नहीं बन सकती, तो वो अपनी बेस्ट फ्रेंड सुष्मिता सेन को उनके बच्चे की सरोगेट मदर बनने के लिए कहती हैं। कृति सेनन
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ डेब्यू करने वाली अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिमी की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वो एक सरोगेट मां का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। फिल्म के सेट से कृति सेनन का लुक भी ��ामने आया है। जिसमें वो अपने बेबी बंप के साथ नज़र आ रही हैं। फिल्म मिमी की कहानी एक ऐसी महिला की कहानी है जो एक दंपत्ति के लिए सरोगेट मां बनने से इंकार कर देती है लेकिन उस एक इंकार के चलते उस महिला की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है।
अनुष्का शर्मा
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म सुल्तान में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में अनुष्का शर्मा ने एक रेसलर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि शादी के बाद अपने करियर को दांव पर लगाकर अनुष्का प्रेग्नेंट हो जाती हैं। जिसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में सलमान और अनुष्का की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था।
काजोल
बता दे की काफी सालो बाद अभिनेत्री काजोल हाल ही में पति अभिनेता अजय देवगन के साथ बड़े परदे पर अज़र आयी है, हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘तान्हाजी’ में नज़र दोनों एक साथ नज़र आये। बता दे की अजोल ने कई फिल्म में कई तरह के रोल किये है,साल 1999 में आई फिल्म ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ में काजोल ने प्रेग्नेंट महिला का किरदार भी बहुत ही अच्छे से निभाया था। फिल्म में उनके अपोजिट अनिल कपूर थे। फिल्म की कहानी में दिखाया गया था कि अनिल कपूर (विजय) अपने ऑफिस की कलीग काजोल (मेघना) से कॉन्ट्रैक्ट बेस शादी करता हैं जिसमे अगर शादी के बाद साल भार में उन्हें प्यार हो जाता है, तब वो उस शादी को आगे बढ़ाएंगे, नहीं तो वो दोनों एक दूसरे अलग हो जाएंगे। लेकिन इसी बीच काजोल प्रेग्नेंट हो जाती हैं और दोनों को एक दूसरे से प्यार भी हो जाता है। करीना कपूर
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अब तक फिल्म जगत कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है, पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘गुडन्यूज’ में करीना कपूर ने एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार भी निभाया था। फिल्म में वो एक जर्नलिस्ट होती हैं और काफी समय तक बच्चा न होने की वजह से वो IVF तकनीक से प्रेग्नेंट होती हैं। फिल्म में करीना के अपोजिट अक्षय कुमार ने उनके पति का रोल किया था। इसके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ में अहम भूमिका में थे।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं। शाहिद कपूर के साथ पिछले साथ आई उनकी फिल्म कबीर सिंह बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म में कियारा एक सीधी और सिंपल लड़की के रोल में थीं, जो शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो जाती है। फिल्म में कियारा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इसके अलावा कियारा फिल्म गुडन्यूज में करीना कपूर के साथ एक प्रेग्नेंट लेडी का रोल निभाती हैं, और वो भी IVF तकनीक से प्रेग्नेंट होती हैं।
नीना गुप्ता
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो ने अपनी इमोशनल और मज़ेदार कहानी से लोगों का दिल जीत लिया था और बॉक्सऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी में दिखाया था कि नीना गुप्ता दो जवान लड़कों की मां होती हैं, लेकिन गलती से वो प्रेग्नेंट हो जाती हैं। परिवार को ��नका इस उम्र में प्रेग्नेंट होना बुरा लगता है। सभी उनको बुरा भला कहते हैं। लेकिन वो दूसरों की बातों की परवाह न करते हुए अपने तीसरे बच्चे को जन्म देती हैं।
जूही चावला
90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री जूही चावला आखिरी बार सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नज़र आईं थीं। फ़िलहाल वे फिल्मो से दूर है लेकिन एक समय जूही चावला कई सुपरहिट फिल्मो में जूही चावला नज़र आयी और कई तरह के किरदार को बड़ी ही आसानी से किया। बता दे की साल 2003 में आई फिल्म ‘झंकार बीट्स’ में प्रेग्नेंट महिला का रोल किया था। फिल्म में वो संजय सूरी की पत्नी की भूमिका में नज़र आयी थी।
0 notes
Text
इस मशहूर निर्देशक को पैसों की तंगी के आगे छोड़ना पड़ा था स्कूल, फिर भी बैग टांग निकल जाते थे…
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर आज अपना 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म साल1968 को मुंबई में हुआ। मधुर के पिता एक बिजली ठेकेदार थे। पर पैसों की तंगी के चलते मधुर ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। एक दौर ऐसा भी आया जब उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा। तब वह पैसे कमाने के लिए ट्रैफिक सिग्नलों पर च्विंग गम बेचा करते थे।
PHOTOS: जाह्नवी ने पहली बार की रैंप वॅाक, दिखीं मां श्रीदेवी जितनी ग्लैमरस…
वैसे एक सच ये भी है कि मधुर का पढ़ाई में बिलकुल मन नहीं लगता था। एक बार तो वह फेल भी हो गए थे। उनको स्कूल जाना बिलकुल पसंद नहीं था।
LAKME FASHION WEEK: शाहिद के साथ पहली बार दिखीं दिशा पटानी, रैंप पर छाई हॅाट कैमिस्ट्री
इसलिए वह स्कूल की ड्रेस पहनकर और कंधे पर झोला टांगकर बाकी बच्चों की तरह ही अपने घर से बाहर निकलते थे। लोकल बस पकड़कर अंतिम स्टॉप तक जाते भी थे। और 1 बजे तक दरिया के किनारे घूमते रहते थे ताकि लोगों को ये ना पता चले कि वो स्कूल नहीं जाते हैं।
गौहर खान पहुंची शक्ति के डांस स्कूल,बताई डांस से जुड़ी खास बातें…
गौरतलब है कि मधुर ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जैसे ‘फैशन’, ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘कॅारपोरेट’, ‘इंदू सरकार’। पर जिस फिल्म ने उनकी किस्मत बदली वह फिल्म थी ‘चांदनी बार’। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।
एंजलिना जोली को मात देते हुए ये हॅालीवुड अभिनेत्री बनीं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस
ये क्या हुलिया बना लिया सोनम ने! अब कैमरे के सामने छुपा रही चेहरा…
जब मजबूरी में सलमान अपनी गर्लफ्रेंड की अलमारी में जा छिपे, पूरा किस्सा जान चौंक जाएंगे आप…
इस साल संजय के घर कुछ इस तरह मनेगा रक्षाबंधन का त्यौहार, बहने कर रही खास तैयारी…
Hindi News Latest Hindi News
The Hindi News इस मशहूर निर्देशक को पैसों की तंगी के आगे छोड़ना पड़ा था स्कूल, फिर भी बैग टांग निकल जाते थे… appeared first on Hindi News.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/bollywood-news/14281/
0 notes