#सुशांतसिंहराजपूतकीबैंकडिटेल्स
Explore tagged Tumblr posts
Text
मौत से एक दिन पहले की सुशांत की बैंक डिटेल्स आई सामने, जिंदगी में सबकुछ था ठीक, उठ रहे हैं कई सवाल
चैतन्य भारत न्यूज मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और एनसीबी कर रही है। जांच के दौरान इस केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है जिसके बाद सुशांत की लिव-इन पार्टनर रह चुकी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जेल भेज दिया गया। रिया के साथ ही उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस बीच सुशांत की बैंक डिटेल्स सामने आई हैं, जो उनकी मौत के एक दिन पहले यानी 13 जून तक की है। सुशांत 14 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत की बैंक डिटेल्स कई सवाल खड़े कर रही है। सवाल यह कि क्या सुशांत की जिंदगी में 13 जून तक सब कुछ सामान्य था? अगर हां तो अचानक 14 जून को ऐसा क्या हुआ? जो उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई? क्योंकि, हर महीने की तरह सुशांत तमाम जिम्मेदारियों को निभा रहे थे। उनके बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ये है सुशांत सिंह राजपूत की बैंक डिटेल्स- 13 जून 2020 को सुशांत ने 29 हजार रुपए की पेमेंट की। ये पेमेंट उन्होंने अपने कुछ गेम्स से जुड़ी चीजों के लिए की थी। 13 जून 2020 को ही सुशांत ने अपने डॉक्टर को 10 हजार रुपए बतौर कंसल्टेनसी फीस चुकाई थी। 13 जून को ही एक्टर ने अपने बैंक अकाउंट से 4500 रुपए ट्रांसफर किये। 11 जून को उन्होंने अपने फ्लैट का रेंट 3 लाख, 87 हजार रुपए दिया। बैंक डिटेल्स मे यह लिखा भी है। 8 जून 2020 को सुशांत ने एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए। 8 जून 2020 को 10 हजार के ट्रांजैक्शन का ब्योरा देखा जा सकता है। ये मोबाइल बैंकिंग के जरिए हुआ था। 8 जून 2020 को ही सुशांत ने अजीम ट्रैवल्स को 12 हज़ार 832 रुपए की पेमेंट की। इसी दिन एक्टर ने अपने फॉर्म हाउस पवाना के स्टाफ की सैलरी 46 हजार 400 रुपए पेमेंट की। सुशांत ने 8 जून 2020 अपने डॉगी के खाने पीने की चीजें खरीदने के लिए 6,200 रुपए की पेमेंट की थी। 8 जून 2020 को ही सुशांत ने अपने स्टाफ नीरज की सैलरी 15 हजार 820 रुपए दी थी। 8 जून को ही 20 हजार रुपए का ब्योरा भी देखा जा सकता है। 28 मार्च को सुशांत के बैंक खाते से 40 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। सुशांत के पवाना फॉर्म हाउस पर फ़िल्म छिछोरे की सक्सेस पार्टी हुई थी। 28 मार्च को ही PAWNA CHICHORE पार्टी के लिए 40 हजार का एक और ब्योरा देखा जा सकता है। NCB सूत्रों की मानें, तो इस पार्टी में ही ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था। Read the full article
#sushant#sushantbankaccountdetails#sushantcase#sushantdeathcase#sushantnews#sushantsinghrajput#sushantsinghrajputbankdetails#sushantsinghrajputcase#sushantsinghrajputnews#सुशांतसिंहराजपूत#सुशांतसिंहराजपूतकीबैंकडिटेल्स
0 notes