#साढ़ेसाती का उपाय
Explore tagged Tumblr posts
astrogurujimayanksblog · 3 months ago
Text
सनातन हिंदु धर्म में पीपल का महत्व समझिये
पीपल को वृक्षों का राजा कहते है। इसकी वंदना में एक श्लोक देखिए:-
मूलम् ब्रह्मा, त्वचा विष्णु,
सखा शंकरमेवच ।
पत्रे-पत्रेका सर्वदेवानाम,
वृक्षराज नमोस्तुते ।।
हिदु धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत महत्व माना गया है। शास्त्रों के अनुसार इस वृक्ष में सभी देवी-देवताओं और हमारे पितरों का वास भी माना गया है।
पीपल वस्तुत: भगवान विष्णु का जीवन्त और पूर्णत:मूर्तिमान स्वरूप ही है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी कहा है की वृक्षों में मैं पीपल हूँ।
पुराणो में उल्लेखित है कि
--------------------------------
मूलतः ब्रह्म रूपाय मध्यतो विष्णु रुपिणः।
अग्रतः शिव रुपाय अश्वत्त्थाय नमो नमः।।
अर्थात इसके मूल में भगवान ब्रह्म, मध्य में भगवान श्री विष्णु तथा अग्रभाग में भगवान शिव का वास होता है।
शास्त्रों के अनुसार पीपल की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करने से समस्त देवता स्वयं ही पूजित हो जाते हैं।
कहते है पीपल से बड़ा मित्र कोई भी नहीं है, जब आपके सभी रास्ते बंद हो जाएँ, आप चारो ओर से अपने को परेशानियों से घिरा हुआ समझे, आपकी परछांई भी आपका साथ ना दे, हर काम बिगड़ रहे हो तो
आप पीपल के शरण में चले जाएँ, उनकी पूजा अर्चना करे , उनसे मदद की याचना करें निसंदेह कुछ ही समय में आपके घोर से घोर कष्ट दूर जो जायेंगे।
धर्म शास्त्रों के अनुसार हर व्यक्ति को जीवन में पीपल का पेड़ अवश्य ही लगाना चाहिए । पीपल का पौधा लगाने वाले व्यक्ति को जीवन में किसी भी प्रकार संकट नहीं रहता है। पीपल का पौधा लगाने के बाद उसे रविवार को छोड़कर नियमित रूप से जल भी अवश्य ही अर्पित करना चाहिए। जैसे-जैसे यह वृक्ष बढ़ेगा आपके घर में सुख-समृद्धि भी बढ़ती जाएगी। पीपल का पेड़ लगाने के बाद बड़े होने तक इसका पूरा ध्यान भी अवश्य ही रखना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि पीपल को आप अपने घर से दूर लगाएं, घर पर पीपल की छाया भी नहीं पड़नी चाहिए।
मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति पीपल के वृक्ष के नीचे शिवलिंग स्थापित करता है तो उसके जीवन से बड़ी से बड़ी परेशानियां भी दूर हो जाती है। पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित करके उसकी नित्य पूजा भी अवश्य ही करनी चाहिए। इस उपाय से जातक को सभी भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है।
सावन मास की अमवस्या की समाप्ति और सावन के सभी शनिवार को पीपल की विधि पूर्वक पूजा करके इसके नीचे भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना / आराधना करने से घोर से घोर संकट भी दूर हो जाते है।
यदि पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर रविवार को छोड़कर नित्य हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तो यह चमत्कारी फल प्रदान करने वाला उपाय है।
पीपल के नीचे बैठकर पीपल के 11 पत्ते तोड़ें और उन पर चन्दन से भगवान श्रीराम का नाम लिखें। फिर इन पत्तों की माला बनाकर उसे प्रभु हनुमानजी को अर्पित करें, सारे संकटो से रक्षा होगी।
पीपल के चमत्कारी उपाय
--------------------------------
शास्त्रानुसार प्रत्येक पूर्णिमा पर प्रातः 10 बजे पीपल वृक्ष पर मां लक्ष्मी का फेरा लगता है। इसलिए जो व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते है वो इस समय पीपल के वृक्ष पर फल, फूल, मिष्ठान चढ़ाते हुए धूप अगरबती जलाकर मां लक्ष्मी की उपासना करें, और माता लक्ष्मी के किसी भी मंत्र की एक माला भी जपे । इससे जातक को अपने किये गए कार्यों के सर्वश्रेष्ठ फल मिलते है और वह धीरे धीरे आर्थिक रूप से सक्षम हो जाता है ।
पीपल को विष्णु भगवान से वरदान प्राप्त है कि जो व्यक्ति शनिवार को पीपल की पूजा करेगा, उस पर लक्ष्मी की अपार कृपा रहेगी और उसके घर का ऐश्वर्य कभी नष्ट नहीं होगा।
व्यापार में वृद्धि हेतु प्रत्येक शनिवार को एक पीपल का पत्ता लेकर उस पर चन्दन से स्वस्तिक बना कर उसे अपने व्यापारिक स्थल की अपनी गद्दी / बैठने के स्थान के नीचे रखे । इसे हर शनिवार को बदल कर अलग रखते रहे । ऐसा 7 शनिवार तक लगातार करें फिर 8वें शनिवार को इन सभी पत्तों को किसी सुनसान जगह पर डाल दें और मन ही मन अपनी आर्थिक समृद्धि के लिए प्रार्थना करते रहे, शीघ्र पीपल की कृपा से आपके व्यापार में बरकत होनी शुरू हो जाएगी ।
जो मनुष्य पीपल के वृक्ष को देखकर प्रणाम करता है, उसकी आयु बढ़ती है
जो इसके नीचे बैठकर धर्म-कर्म करता है, उसका कार्य पूर्ण हो जाता है।
पीपल के वृक्ष को काटना
-------------------------------
जो मूर्ख मनुष्य पीपल के वृक्ष को काटता है, उसे इससे होने वाले पाप से छूटने का कोई उपाय नहीं है। (पद्म पुराण, खंड 7 अ 12)
हर रविवार पीपल के नीचे देवताओं का वास न होकर दरिद्रा का वास होता है। अत: इस दिन पीपल की पूजा वर्जित मानी जाती है
यदि पीपल के वृक्ष को काटना बहुत जरूरी हो तो उसे रविवार को ही काटा जा सकता है।
शनि दोष में पीपल
-----------------------
शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के बुरे प्रभावों को दूर कर,शुभ प्रभावों को प्राप्त करने के लिए हर जातक को प्रति शनिवार को पीपल की पूजा करना श्रेष्ठ उपाय है।
यदि रोज (रविवार को छोड़कर) पीपल पर पश्चिममुखी होकर जल चढ़ाया जाए तो शनि दोष की शांति होती है l
शनिवार की सुबह गुड़, मिश्रित जल चढ़ाकर, धूप अगरबत्ती जलाकर उसकी सात परिक्रमा करनी चाहिए, एवं संध्या के समय पीपल के वृक्ष के नीचे कड़वे तेल का दीपक भी अवश्य ही जलाना चाहिए। इस नियम का पालन करने से पीपल की अदृश्य शक्तियां उस जातक की सदैव मदद करती है।
ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।'
शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है।
हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।
ग्रहों के दोषों में पीपल
ज्योतिष शास्त्र में पीपल से जुड़े हुए कई आसान किन्तु अचूक उपाय बताए गए हैं, जो हमारे समस्त ग्रहों के दोषों को दूर करते हैं। जो किसी भी राशि के लोग आसानी से कर सकते हैं। इन उपायों को करने के लिए हमको अपनी किसी ज्योतिष से कुंडली का अध्ययन करवाने की भी आवश्यकता नहीं है।
पीपल का पेड़ रोपने और उसकी सेवा करने से पितृ दोष में कमी होती है । शास्त्रों के अनुसार पीपल के पेड़ की सेवा मात्र से ही न केवल पितृ दोष वरन जीवन के सभी परेशानियाँ स्वत: कम होती जाती है
पीपल में प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) जल अर्पित करने से कुंडली के समस्त अशुभ ग्रह योगों का प्रभाव समाप्त हो जाता है। पीपल की परिक्रमा से कालसर्प जैसे ग्रह योग के बुरे प्रभावों से भी छुटकारा मिल जाता है। (पद्म पुराण)
असाध्य रोगो में पीपल
---------------------------
पीपल की सेवा से असाध्य से असाध्य रोगो में ��ी चमत्कारी लाभ होता देखा गया है ।
यदि कोई व्यक्ति किसी भी रोग से ग्रसित है
वह नित्य पीपल की सेवा करके अपने बाएं हाथ से उसकी जड़ छूकर उनसे अपने रोगो को दूर करने की प्रार्थना करें तो जातक के रोग शीघ्र ही दूर होते है। उस पर दवाइयों का जल्दी / तेज असर होता है ।
यदि किसी बीमार व्यक्ति का रोग ठीक ना हो रहा हो तो उसके तकिये के नीचे पीपल की जड़ रखने से बीमारी जल्दी ठीक होती है ।
निसंतान दंपती संतान प्राप्ति हेतु पीपल के एक पत्ते को प्रतिदिन सुबह लगभग एक घंटे पानी में रखे, बाद में उस पत्ते को पानी से निकालकर किसी पेड़ के नीचे रख दें और पति पत्नी उस जल का सेवन करें तो शीघ्र संतान प्राप्त होती है ऐसा लगभग 2-3 माह तक लगातार करना चाहिये।
0 notes
jeevanjali · 6 months ago
Text
Shani Jayanti 2024 Ke Upay: शनि जयंती के ये उपाय दूर करेंगे शनि साढ़ेसाती और शनि ढैय्या का डरShani Jayanti 2024: इस साल शनि जयंती 6 जून 2024 को गुरुवार के दिन मनाई जाएगी। शनि जयंती का समय शनि के दोषों को दूर कर देने वाला होता है। शनि जयंती का पर्व हर प्रकार के शनि दोषों को दूर कर देने वाला होता है।
0 notes
sabkuchgyan · 10 months ago
Text
इस दिन माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या का उद्यापन किया जाएगा, इस विधि को करने से शनि की कुदृष्टि से मुक्ति मिल जाएगी
माघ महीना भी मार्गशीर्ष महीने की तरह एक पवित्र महीना है। माघ महीने की अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहा जाता है। इस बार अमावस्या पड़ने के कारण मौनी अमावस्या 9 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा की जाती है। कुंडली में शनि की साढ़ेसाती है और कर्क और वृश्चिक राशि भी शनिदेव के प्रभाव में है। इन सभी कुंडली के जातक मौनी अमावस्या के दिन कुछ विशेष उपाय करें तो , तो सभी परेशानियां दूर हो…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
merikundli · 2 years ago
Photo
Tumblr media
| ॐ शं शनैश्चराय नमः । । 🙏🏻🕉️
शनि की साढ़ेसाती और ढय्या से मुक्ति के उपाय
शनिवार के दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के नीचे तिल के तेल के सात दीपक जलाएं, इसके बाद वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें, ऐसा करने से बाधाएँ दूर होगी और कार्य सफल होगें। यदि कोई असाध्य रोग हो, तो इकतालीस दिन तक पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
Just a Call 📞 away! Now get Consultation from No.1 Astrologer on Call/Video Call 💻 Call Now:📱 +91- 7065310431 OR Visit All Products Are Available on:👇 🌎 www.merikundli.com
🎯FOLLOW Meri kundli ---------------------
INSTAGRAM ➡️ https://www.instagram.com/merikundali/
TWITTER ➡️ https://twitter.com/KundliMeri
FACEBOOK ➡️ https://www.facebook.com/officialmerikundli
YOUTUBE ➡️ https://www.youtube.com/watch?v=2MhHoe_tdCQ
FACEBOOK ➡️ https://www.facebook.com/officialmerikundli
YOUTUBE ➡️ https://www.youtube.com/watch?v=2MhHoe_tdCQ
#merikundli #astrology #astrologer #jyotishupay #shanidev #astrologyservices #horoscope #Upay #shaniupaye #solutions #shaniupay #Astrologer #BestAstrologer #astroexpert #acharyamanu
1 note · View note
pardumansuri · 2 years ago
Photo
Tumblr media
धन की हानि क्यों होती है ? शनि ढैय्या, साढ़ेसाती और शनि दोष लगने पर धन और निवेश के मामले में व्यक्ति गलत निर्णय लेने लगता है  इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब होती है। ज्योतिष परामर्श से वास्तुशास्त्र, ग्रहदोष तथा विभिन्न ज्योतिष पद्धितियों से अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाने के लिए Astrologer Parduman जी से आज ही संपर्क करें। कॉल : 07876999199 Sahaj Upay- सहज उपाय Astro Parduman Key of Your Desire Also Follow: Facebook, Instagram, Youtube, Linkedin,Twitter
#astroparduman #pardumansuri #SahajUpay #सहजउपाय  #anger #astrologystudy #aries #taurus #gemini #cancer #bestastrologerinindia #topastrologers #horoscope #leo #virgo #libra #scorpio #sagittarius #capricon #aquarius #pices #palmistry #vastu
0 notes
ragbuveer · 2 years ago
Text
आज का पंचांग, राशिफल 4 फरवरी 2023, शनिवार
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः🔱🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेगा। इसलिए पूर्व की ओर यात्रा करना टालें। आवश्यक हो तो उड़द की दाल खाकर खाकर घर से निकलें। हनुमानजी के दर्शन अवश्य करें।
आज चतुर्दशी तिथि और दिन शनिवार है। आज के दिन मकर, कुंभ, मीन और कर्क, वृश्चिक राशि के जातक शनि मंदिर में जाकर दर्शन करें। काला कपड़ा, उड़द, काले तिल, तेल और लोहा भेंट करें। शनिदेव के चरणों में देखते हुए दर्शन करें। मंदिर के बाहर बैठे हुए भिखारियों को नमकीन पुलाव और इमरती खिलाएं। शनि की साढ़ेसाती और ढैया से मुक्ति मिलेगी। यहां पेश है आज का पंचांग, जिसमें शुभ-अशुभ योग देखकर पूरे दिन की प्लानिंग कर लीजिए।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
आज का पंचांग विक्रम संवत : 2079 शालिवाहन शके : 1944 मास : माघ शुक्ल पक्ष ऋतु : शिशिर अयन : उत्तरायण तिथि : चतुर्दशी रात्रि 9.29 तक नक्षत्र : पुनर्वसु प्रात: 9.15 तक, पश्चात पुष्य योग : प्रीति दोपहर 1.50 तक करण : गर प्रात: 8.13 तक सूर्योदय : 7.06.10 सूर्यास्त : 6.15.11 दिनकाल : 11 घंटे 09 मिनट 01 सेकंड रात्रिकाल : 12 घंटे 50 मिनट 31 सेकंड चंद्रोदय : सायं 5.04 चंद्रास्त : दूसरे दिन प्रात: 6.56
आज की ग्रह स्थिति सूर्य राशि : मकर में चंद्र राशि : कर्क मंगल : वृषभ में बुध : धनु में गुरु : मीन में शुक्र : कुंभ में शनि : कुंभ में अस्त राहु : मेष में केतु : तुला में
शुभ समय दिन के शुभ : प्रात: 8.30 से 9.53 चर : दोप 12.41 से 2.04 अमृत : दोप 3.28 से सायं 4.52 अभिजित : दोप 12.18 से 1.03 शुभ समय रात्रि के लाभ : सायं 6.15 से 7.52 शुभ : रात्रि 9.28 से 11.04 त्याज्य समय राहु काल : प्रात: 9.53 से 11.17 यम घंट : दोप. 2.04 से 3.28
आज विशेष : आज का शुभ ��ंग : नीला, काला आज के पूज्य देव : शनिदेव, हनुमानजी आज का मंत्र : हनुमान बाहुअष्टक का पाठ दिशाशूल दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेगा। इसलिए पूर्व की ओर यात्रा करना टालें। आवश्यक हो तो उड़द की दाल खाकर खाकर घर से निकलें। हनुमानजी के दर्शन अवश्य करें।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
आज का विशेष उपाय
1. आज के दिन मकर, कुंभ, मीन और कर्क, वृश्चिक राशि के जातक शनि मंदिर में जाकर दर्शन करें। काला कपड़ा, उड़द, काले तिल, तेल और लोहा भेंट करें। शनिदेव के चरणों में देखते हुए दर्शन करें। मंदिर के बाहर बैठे हुए भिखारियों को नमकीन पुलाव और इमरती खिलाएं। शनि की साढ़ेसाती और ढैया से मुक्ति मिलेगी।
2. हनुमान मंदिर में श्रीफल, गुड़-चना का भोग लगाएं। वहीं बैठकर हनुमान बाहुअष्टक का पाठ करें। इससे शनि की पीड़ा से तो मुक्ति मिलेगी ही, आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक संकट भी दूर होंगे।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दैनिक राशिफल 04 फरवरी 2023
माघ महीने में गंगा स्नान करने से इंसान के सारे कष्टों का अंत हो जाता है,वो पापमुक्त हो जाता है। माघ में लोग कल्पवास और दान-पुण्य करते है,जिससे घर में शांति बनी रहती है।
मेष राशि : आज का दिन बढ़िया रहेगा शनिदेव की कृपा से आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। आज आप दिल-दिमाग दोने से ही काफी खुश रहेंगे।
वृषभ राशि :आपका दिन सकारात्मक रहेगा शनिदेव की कृपा से आज आपका दिन सकारात्मक रहेगा, आज आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। अटके हुए सारे काम पूरे होंगे, परिवार वाले भी खुश रहेंगे।
मिथुन राशि : दिन बहुत ही खुशनुमा रहने वाला हुआ प्यार, मांग में सिंदूर भरते ही हुआ ख़त्म शनिदेव की कृपा से आज आपका दिन बहुत ही खुशनुमा रहने वाला है। आज आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। रुका हुआ कोई काम आज पूरा होगा।
कर्क राशि : करियर में सफलता मिलेगी शनिदेव की कृपा से आज आपको काफी कुछ हासिल होगा, नौकरी वालों के लिए दिन काफी बढ़िया है, करियर में सफलता मिलेगी। परिवार में शांति रहेगी।
सिंह राशि : सेहत के लिहाज से दिन बढ़िया शनिदेव की कृपा से आज का दिन आपके लिए बहुत कुछ लेकर आएगा, थोड़ा सेहत के लिहाज से दिन बढ़िया है। कहीं से अचानक धन लाभ भी हो सकता है।
कन्या राशि : करियर में सफलता मिलेगी शनिदेव की कृपा से आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा, बिजनेस वालों के लिए दिन लाभदायक रहेगा।करियर में सफलता मिलेगी। फैमिली वाले प्रसन्न रहेंगे।
तुला राशि : दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा शनिदेव की कृपा से आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा, बिजनेस वालों के लिए दिन लाभदायक रहेगा।करियर में सफलता मिलेगी। फैमिली वाले प्रसन्न रहेंगे।
वृश्चिक राशि : सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा शनिदेव की कृपा से आज का दिन आपके लिए गुड है, कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा जिससे आप काफी खुश रहेंगे, छात्रों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहेगा।
धनु राशि : आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा शनिदेव की कृपा से आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा, आज आपको कहीं से अचानक धन लाभ हो सकता है। थोड़ा खुद की वाणी पर आज कंट्रोल रखें।
मकर राशि: आज लाभ के योग शनिदेव की कृपा से आज आप जो चाहते हैं वो हासिल होगा, व्यापार की बात करें तो उसमें भी सुखद परिणाम मिलेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आज लाभ के योग हैं।
कुंभ राशि : आज आपके लिए लाभ का दिन शनिदेव की कृपा से आज आपके लिए लाभ का दिन है, आर्थिक रूप से तो आपको फायदा तो होगा ही साथ ही आपको आज बड़ों से कुछ सिखने को मिलेगा।
मीन राशि : आज का दिन ठीक ठाक रहेगा शनिदेव की कृपा से आज का दिन ठीक ठाक रहेगा, परिवार में सब ठीक रहेगा, लोगों के बीच मनमुटाव कम होगा आपकी सेहत बढ़िया रहेगी, कुछ नया करने की स��चेंगे।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
lokkesari · 2 years ago
Text
शनि अमावस्या - मौनी अमावस्या, खास योग में शनि की साढ़े साती- ढैय्या औऱ शनि दोष को कम करने के उपाय करना होगा फलदायी
New Post has been published on http://www.lokkesari.com/shani-amavasya-maui-amavasya-special-yoga-will-have-to-take-measures-to-reduce-saturn-and-saturn.html
शनि अमावस्या - मौनी अमावस्या, खास योग में शनि की साढ़े साती- ढैय्या औऱ शनि दोष को कम करने के उपाय करना होगा फलदायी
पंचांग के अनुसार माघ मास की अमावस्या तिथि 21 जनवरी 2023, शनिवार के दिन पड़ रही है। इसी अमावस्या को शनि अमावस्या के साथ मौनी अमावस्या भी है।
मौनी अमावस्‍या 21 जनवरी को सुबह 6 बजकर 17 मिनट से आरंभ होगी और जो कि 22 जनवरी को सुबह 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि की मान्‍यता के अनुसार मौनी अमावस्‍या 21 जनवरी को मनाई जाएगी।
मान्यता है कि मौनी अमावस्‍या पर गंगा, यमुनी और शिप्रा जैसी पवित्र नदियों में स्‍नान करन की मान्‍यता है। इस दिन साधू-संत और धार्मिक कार्यों में रुचि रखने वाले प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाते हैं। इसके अलावा इस दिन साधु संत मौन व्रत भी धारण करते हैं। स्‍नान के बाद सूर्य देवता को अर्घ्‍य देकर पूजन किया जाता है। इस पूजन से पितरों की आत्‍म‍ा प्रसन्‍न होती है। इसके साथ ही इस दिन जरूरतमंदों को दान भी जरूर करना चाहिए। इस दिन गरम कपड़े, कंबल, फल और अन्‍न का दान करना भी शुभ माना जाता है। इस बार यह अमावस्या शनिवार को होने की वजह से यदि आप शनि से जुड़ी वस्‍तुओं का दान करेंगे तो यह विशेष फल प्रदान करने वाला माना जाएगा।
पंचांग के अनुसार, इस साल माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या पर क��फी दुर्लभ संयोग बन रहा है।शास्त्रों के अनुसार, इस बार खास संयोग यह है कि 21 जनवरी 2023 को मौनीअमावस्या- शनिश्‍चरी अमावस्‍या पर शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहेंगे। इसके साथ ही इस बार शनिश्‍चरी अमावस्‍या पर खप्‍पर योग, चतुरग्रही योग, षडाष्‍टक योग और समसप्‍तक योग रहने से यह बहुत खास मानी जा रही है।
ज्योतिषियों की माने तो जिन जातकों पर शनि की साढ़ेसाती व ढैया का प्रभाव है उनके लिए यह अमावस्या बहुत ही लाभ देने वाली होगी। शनिदेव को प्रसन्‍न और प्रायश्चित करने के लिए इस बार की शनिश्‍चरी अमावस्‍या सबसे खास होगी। मान्यता है कि इस दिन शनि की प्रिय वस्‍तुओं का दान करके आप उनकी कृपा के पात्र बन सकते हैं। इस दिन काले कंबल, काले जूते, काले तिल, काली उड़द का दान करना सबसे उत्‍तम माना गया है।
शास्‍त्रों में बताया गया है कि इस दिन सरसों के तेल से शनि महाराज का अभिषेक करने से शनिदेव आपको शुभता प्रदान करते हैं। इसके साथ शनि मंदिर में जाकर दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करें।शनि अमावस्या के दिन स्नान-दान के साथ भगवान शनि की पूजा करने का विशेष महत्व है। इसके साथ ही इस दिन पितरों का तर्पण करने का भी शुभ फल प्राप्त होगा।शनिवार को हनुमान पूजन, शिव पूजन, पीपल वृक्ष पूजा कल्याणकारी होती है।
ज्योतिषिय सलाह संपर्क करे – 9105886840
जाने- आज शनि का कुंभ राशि में होगा प्रवेश, धनु राशि होगी साढ़ेसाती से मुक्त, मिथुन राशि को मिलेगी राहत http://www.lokkesari.com/?p=17889
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है।लोक केसरी इसकी पुष्टि नहीं करता है।संबंधित जानकारो से सलाह कर ही अमल में लाये।
0 notes
maabhakti · 2 years ago
Text
Yearly Predictions Shani Ka Rashi Parivartan Predictions For World Bhavishyavani In 2023 | क्या 2020 की तरह शनि साल 2023 में भी मचाएंगे तबाही? पढ़ें ज्योतिषीय विश्लेषण
Yearly Predictions Shani Ka Rashi Parivartan Predictions For World Bhavishyavani In 2023 | क्या 2020 की तरह शनि साल 2023 में भी मचाएंगे तबाही? पढ़ें ज्योतिषीय विश्लेषण
जब 24 जनवरी 2020 को 30 वर्ष बाद शनि ग्रह ने अपनी स्वराशि मकर में प्रवेश किया, तभी से दुनिया में महामारी, युद्ध और कई प्राकृतिक आपदाएं आईं। नए साल पर इस राशि पर रहेगा शनि साढ़ेसाती का सबसे कष्टदायक दौर, जानें उपाय वार्षिक भविष्यफल 2023: कुछ दिनों बाद साल 2022 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। फिर सभी को 2023 का इंतजार करना होगा। सभी के मन में एक सवाल है कि आने वाला साल कैसा रहेगा। दुनिया में…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
nisthadhawani · 2 years ago
Text
Jyotish Upay : आपकी गरीबी को दूर करेगी उड़द  की दाल का ये महाउपाय
Jyotish Upay : आपकी गरीबी को दूर करेगी उड़द  की दाल का ये महाउपाय
Jyotish Upay – हमारे हिन्दू धर्म में शनिदेव को नयन के देवता के रूप में ��ूजा जाता है।  शनिदेव ��्यक्ति को उसके कर्मो के अनुसार फल देते है। वहीं कुंडली में कोई दोष, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या होने पर भी शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ता है। लेकिन आप कुछ खास उपाय कर शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं। ऐसा ही एक उपाय है उड़द दाल। आमतौर पर हम उड़द दाल का इस्तेमाल खाने के लिए करते हैं, लेकिन इसके कुछ खास उपाय कर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
muslimastrologermolviji · 2 years ago
Text
शनि देव की कृप्या को पाने के लिए करे कुछ खास ✆ +91-9872114288
Tumblr media
शनि देव जी को प्रसन्न करने से वह मनोवांछित फल आपको देते है। जिनके जीवन में शनि की बहुत बुरी दशा हो उनको खास तोर पर शनिदेव जी प्रसन्न करना चाहिए। आपको इस बात का भरपूर ख्याल रखना है कि शनि की कृप्या आपके जीवन में सदैव बनी रहे। हर रोज पूजा करते समय महामृत्युंजय मंत्र ॐ नम: शिवाय का जप करते रहे। इससे शनि के पड़े वाले दुष्प्रभावों से आप बच सकते है। कुछ उपाय को करके आप शनिदेव के बुरे प्रभाव से बच सकते है। कुछ काम होते है जो आपको कभी भी शनिवार के दिन नहीं करने चाहिए। जिन महिलाओ की शादी नहीं हो पति है उनको खास तोर पर शनिवार के दिन कुछ कार्य को करने की सख्त मनाही होती है।
शनि के कुछ प्रभाव आपके ऊपर बहुत ही अधिक मात्रा में नकारात्म होते है। आपको खास तोर पर ध्यान देना चाहिए कि आपके ऊपर किसी भी तरह का दबाव न हो। जिससे आपके जीवन में किसी तरह का बड़ा भूचाल ही आ जाये। शनिवार के दिन नारियल के लड्डू चढ़ाये और हर शनिवार को शनिदेव के दर्शन करने जरूर जाए जो लोग मांगलिक होते है उनको तो खास तोर पर शनिदेव के मंदिर में जाना चाहिए।
शनिदेव को प्रसन्न करने के कुछ उपाय :
काले रंग की गाये की सेवा करे, उसे सिंदूर का तिलक लगाए और सबसे पहली रोटी उसे ही खिलाये।
एक बड़ा काले रंग का धागा अपने गले में बांधे।
अगर आप साढ़ेसाती से परेशान है तो शनिवार को रात को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर दीपक जलाये और शनि चालीसा का पाठ भी करे।
शनिवार को वट और पीपल के पेड़ के नीचे दिन में कड़वे तेल का दीपक जलाकर शुद्ध दूध और धूप अर्पित करे।
शनि के बुरे प्रभाव को हमेशा के लिए दूर करे और अपने जीवन की दशा को सुधरे। यह जरूरी नहीं है कि आप अपने जीवन में कभी किसी मुसीबत में फसे ही न हो। आप हर संभव गतिविदियों को करने की कोशिश जरूर करे।
वेबसाइट पर जाए और मौलवी बाबा जी से जाने इसके बारे में ज्यादा सलाह। 
0 notes
rudrjobdesk · 2 years ago
Text
एक बार फिर बदलेगी शनि की चाल, इन 5 राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव, रोजाना करें ये खास उपाय
एक बार फिर बदलेगी शनि की चाल, इन 5 राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव, रोजाना करें ये खास उपाय
12 जुलाई को शनिदेव मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शनि के मकर राशि में प्रवेश करते ही एक बार फिर धनु, मकर, कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती और मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की वजह से जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।   शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की वजह से व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शनि के अशुभ प्रभावों से…
View On WordPress
0 notes
jeevanjali · 6 months ago
Text
Shani Sadesati: क्या होती है शनि की साढ़ेसाती, जानिए उपायShani Sadesati: जब शनिदेव किसी राशि के दूसरे और बारहवें भाव में रहता है तो उस राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाती है। इसी प्रकार साढ़े साती का प्रभाव तीन चरणों का होता है, जो ढाई-ढाई वर्ष के तीन चरण होते हैं।
0 notes
jyotishforyou · 2 years ago
Text
शनिदेव को तेल चढ़ाने का कारण, महत्व एवं सही तरीका क्या है? जानें।
धार्मिक कथाओं की मान्यताओं के अनुसार शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है। शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के अनुसार फल देते हैं। शनिदेव की जिन पर कृपा होती है वह व्यक्ति का का जीवन संवर जाता है। वही जिनकी राशि में शनिदेव साढ़े साती या ढैय्या की स्थिति में होते है, उन्हें जीवन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें कठोर परिश्रम करना पड़ता है। ऐसे में शनिदेव की कृपा पाने के लिए प्रत्येक शनिवार शनिदेव को तेल चढ़ाया जाता है। इस लेख में जानें की शनिदेव को तेल क्यों चढ़ाया जाता है।
Tumblr media
क्या आप ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी की तलाश कर रहे हैं? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा ज्योतिष परामर्श के लिए अभी संपर्क करें।
जानें शनिदेव को तेल चढ़ाने की परंपरा कैसे शुरू हुई?
रामायण काल में एक समय शनिदेव को अपने बल और पराक्रम पर घमंड हो गया था। उस काल में हनुमान जी के बल और पराक्रम की कीर्ति चारों दिशाओं में फैली हुई थी। जब शनिदेव को हनुमान जी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई तो शनिदेव हनुमान जी से युद्ध करने के लिए निकल पड़े। उस समय हनुमान जी सीता माता की खोज के लिए बनाए गए रामसेतु पर अपने स्वामी श्रीराम की भक्ति में लीन बैठे थे, तभी वहां शनिदेव आए और उन्होंने हनुमान जी को युद्ध का आवाहन दिया।
युद्ध का आवाहन सुनकर हनुमानजी ने शनिदेव से कहा के वे अभी अपने आराध्य श्री राम की साधना कर रहे है। आप इसमें विघ्न ना करें। लेकिन शनिदेव ने हनुमान जी का कहा नहीं माने और पुनः युद्ध का आवाहन देने लगे। इस प्रकार हनुमान जी भी युद्ध के लिए विवश हो गए। फिर दोनों के बीच घमासान युद्ध हुआ। हनुमानजी ने शनिदेव को अपनी पूंछ से जकड़ लिया। शनिदेव अत्यंत शक्ति प्रदर्शन के बाद भी अपने आप को हनुमान जी की पकड़ से छुड़ा नहीं पाए। हनुमान जी ने फिर राम सेतु पर परिक्रमा करते हुए, शनिदेव को पटकना शुरू कर दिया। पत्थरों की मार से शनिदेव लहूलुहान हो गए। और इस प्रकार हनुमान जी ने शनिदेव को परास्त कर दिया।
हनुमान जी द्वारा किए गए प्रहारों से शनिदेव के पूरे शरीर में भयंकर पीड़ा हो रही थी। इस पीड़ा को दूर करने के लिए हनुमानजी ने शनिदेव को तेल दिया। इस तेल को लगाते ही शनिदेव की समस्त पीड़ा दूर हो गई। तभी से शनिदेव को तेल चढाने की परंपरा आरम्भ हुई। इसीलिए ऐसी मान्यता है की शनिदेव को तेल चढ़ाने से उनकी प���ड़ा शांत हो जाती हैं और वे प्रसन्न हो जाते हैं। शनिदेव पर जो भी व्यक्ति तेल चढाता है, उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और धन प्राप्ति के कार्य आसान हो जाते है।
यह भी पढ़ें:- जन्मकुंडली में सभी ग्रहों की दृष्टि का फल !
शनिदेव को तेल चढ़ाने की विधि
शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाना उत्तम होता है। शनिदेव की प्रतिमा को तेल चढ़ाने से पहले तेल में अपना चेहरा अवश्य देखें। ऐसा करने पर शनि के दोषों से मुक्ति मिलती है। धन व स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं और सुख-समृद्धि बनी रहती है। तेल चढ़ाते वक्त  का ध्यान रखें की आप शनिदेव के सामने ना खड़े हो। ऐसे जगह पर खड़े हो कर तेल चढ़ाए कि शनि देव की सीढ़ी दृष्टि आप पर ना पड़े।
शनिदेव पर तेल चढ़ाने की वैज्ञानिक मान्यता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे शरीर के सभी अंगों में अलग-अलग ग्रहों का वास होता है। हमारे शरीर के प्रत्येक अंग के कारक ग्रह अलग-अलग हैं। शनिदेव त्वचा, दांत, कान, हड्डियां और घुटनों के कारक ग्रह हैं। यदि आपकी कुंडली में शनि अशुभ हो तो आपको इन अंगों से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन अंगों की विशेष देखभाल के लिए हर शनिवार को सरसों के तेल मालिश करने से आपको फायदा होगा।
शनिदेव की साढ़ेसाती 2022 की जानकारी
इस साल कई ग्रह राशि गोचर करने वाले हैं। आपको बता दें कि कर्मफल दाता शनि देव भी 29 अप्रैल 2022 को अपनी स्वराशि कुंभ में गोचर करने वाले हैं। शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु राशि के जातकों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी एवं इनका अच्छा वक्त शुरू हो जाएगा। करियर में इन्हें खूब तरक्की मिलेगी साथ ही रुके हुए सभी कार्य पूरे होने लगेंगे। लेकिन 12 जुलाई 2022 से शनि वक्री अवस्था में फिर से मकर राशि में गोचर करने लगेंगे और 17 जनवरी 2023 तक इस राशि में रहेंगे। इस अवधि में धनु राशि वाले जातकों पर फिर से शनिदेव की वक्री दशा का प्रभाव पड़ेगा। धनु राशि वालों को शनिदेव के प्रकोप से पूर्ण मुक्ति 17 जनवरी 2023 को मिलेगी।
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उपाय
जिन राशियों पर वर्तमान शनिदेव की साढ़ेसाती, ढैय्या या वक्री भाव का प्रभाव चल रहा है वे लोग शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए निम्न उपाय करें।
प्रत्येक शनिवार को शनिदेव के लिए व्रत रखें।
प्रत्येक शनिवार को काले वस्त्र पहनें।
प्रत्येक शनिवार को शनिदेव को सरसों का तेल एवं काली तिल चढ़ाएं।
प्रत्येक शनिवार शनिदेव के मंदिर अवश्य जाएं एवं वहां गरीबों को यथाशक्ति दान अवश्य करें।
गाय को चारा खिलाएं।
हनुमान जी के आराधना करने से भी आपको शनिदेव के प्रकोप से बचने में बहुत लाभ मिलेगा। शनिदेव हनुमान जी के ��क्तों को परेशान नहीं करते।
निष्कर्ष।
शनिदेव सबसे बलवान है। वे कर्मफल प्रदाता भी है। आपके अच्छे-बुरे कर्मों का शनिदेव न्यायपूर्वक फल देते है। इसलिए सभी को शनिदेव को प्रसन्न करना चाहिए। अगर आपकी कुंडली में शनिदेव मजबूत स्थिति में हैं, तो आपके जीवन में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियाँ नहीं होंगी। आपके सारे काम सफल होंगे।
ऑनलाइन ज्योतिष पाठ्यक्रम सीखें। वैदिक ज्योतिष संस्थान (एस्ट्रोलोक) सर्वश्रेष्ठ ज्योतिष पाठ्यक्रम ऑनलाइन प्रदान करता है, जहां आप चिकित्सा ज्योतिष, हस्तरेखा पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम जैसे अन्य पाठ्यक्रम पा सकते हैं। मुफ़्त ऑनलाइन ज्योतिष पाठ्यक्रम के लिए आज ही शामिल हों और चरण दर चरण सीखना शुरू करें। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल आपको एक पेशेवर ज्योतिषी बनने के लिए मार्गदर्शन करेंगे। ज्योतिष कक्षाओं में ऑनलाइन नामांकन करें।
यह भी पढ़ें:- जानें किन राशियों के जातक जन्म से भाग्यशाली होते है?
0 notes
merikundli · 2 years ago
Photo
Tumblr media
| ॐ शं शनैश्चराय नमः । । 🙏🏻🕉️
शनिवार के ज्योतिषीय उपाय
शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के चारों ओर सात बार कच्चा सूत लपेटें इस दौरान शनि मंत्र का जाप करते रहना चाहिए, यह आपकी साढ़ेसाती की सभी परेशानियों को दूर ले जाता है। धागा लपेटने के बाद पीपल के पेड़ की पूजा और दीपक जलाना अनिवार्य है।
Just a Call 📞 away! Now get Consultation from No.1 Astrologer on Call/Video Call 💻 Call Now:📱 +91- 7065310431 OR Visit All Products Are Available on:👇 🌎 www.merikundli.com
🎯FOLLOW Meri kundli ---------------------
INSTAGRAM ➡️ https://www.instagram.com/merikundali/
TWITTER ➡️ https://twitter.com/KundliMeri
FACEBOOK ➡️ https://www.facebook.com/officialmerikundli
YOUTUBE ➡️ https://www.youtube.com/watch?v=2MhHoe_tdCQ
FACEBOOK ➡️ https://www.facebook.com/officialmerikundli
YOUTUBE ➡️ https://www.youtube.com/watch?v=2MhHoe_tdCQ
#merikundli #astrology #astrologer #jyotishupay #shanidev #astrologyservices #horoscope #Upay #shaniupaye #solutions #shaniupay #Astrologer #BestAstrologer #astroexpert #acharyamanu
1 note · View note
mypandit18 · 2 years ago
Video
youtube
शनि महाराज कुंभ में वक्री | वक्री शनि का राशिफल | २३ अक्टूबर तक का राशिफल | शनि साढ़ेसाती/ढ़ैया उपाय
शनि महाराज के वक्री होने के negative impact से बचने के लिये, आप MyPandit के जरिये ये वैदिक पूजा भी आयोजित करवा सकते हैं: Get Consult with Free best astrologer in India.
0 notes
ragbuveer · 2 years ago
Text
आज का पंचांग व राशिफल, 31 जनवरी 2023, मंगलवार
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः🔱🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
👍🏻👍🏻आध्यात्मिक गुरु 👍🏻राधे राधे 8764415587, 9610752236
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
आज दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेगा। इसलिए उत्तर की ओर यात्रा करना टालें। आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर घर से निकलें। आज दशमी तिथि और दिन मंगलवार है। जिन लोगों को शनि की साढ़ेसाती चल रही है वे आज के दिन हनुमानजी के दर्शन करें और मंदिर में तिल के तैल का दीपक लगाएं। शनि की पीड़ा कम होगी। सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करने से आर्थिक, पारिवारिक परेशानियां दूर होंगी। यहां पेश है आज का पंचांग, जिसमें शुभ-अशुभ योग देखकर पूरे दिन की प्लानिंग कर लीजिए।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
विक्रम संवत : 2079
शालिवाहन शके : 1944
मास : माघ शुक्ल पक्ष
ऋतु : शिशिर
अयन : उत्तरायण
तिथि : दशमी प्रात: 11.53 तक
नक्षत्र : रोहिणी रात्रि 12.38 तक
योग : ब्रह्म प्रात: 10.57 तक
करण : गर प्रात: 11.53 तक
सूर्योदय : 7.07.47 सूर्यास्त : 6.12.36 दिनकाल : 11 घंटे 04 मिनट 49 सेकंड रात्रिकाल : 12 घंटे 54 मिनट 48 सेकंड चंद्रोदय : दोपहर 1.40 चंद्रास्त : रात्रि 3.41
आज की ग्रह स्थिति
सूर्य राशि : मकर में
चंद्र राशि : वृषभ
मंगल : वृषभ में
बुध : धनु में
गुरु : मीन में
शुक्र : कुंभ में
शनि : कुंभ में
अस्त राहु : मेष में
केतु : तुला में
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
शुभ समय दिन के
लाभ : प्रात: 11.17 से दोप 12.40
अमृत : दोप. 12.40 से 2.03
अभिजित : दोप 12.18 से 2.03
शुभ समय रात्रि के
लाभ : सायं 7.49 से रात्रि 9.26
त्याज्य समय
राहु काल : दोप 3.26 से सायं 4.50
यम घंट : प्रात: 9.54 से 11.17
आज विशेष : आज का शुभ रंग : लाल, कत्थई आज के पूज्य
देव : श्री हनुमान जी महाराज आज का मंत्र : हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् दिशाशूल दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेगा। इसलिए उत्तर की ओर यात्रा करना टालें। आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर घर से निकलें।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
आज का विशेष उपाय
१. हनुमानजी को आज के दिन मीठा बीड़ा भेंट करने से दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियां समाप्त होती हैं।
२. हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन करें, श्रीफल, गुड़-चने का नैवेद्य लगाएं। आर्थिक संकट का हल मिलेगा।
३. जिन लोगों को शनि की साढ़ेसाती चल रही है वे आज के दिन हनुमानजी के दर्शन करें और मंदिर में तिल के तैल का दीपक लगाएं।
४. शनि की पीड़ा कम होगी। सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करने से आर्थिक, पारिवारिक परेशानियां दूर होंगी।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दैनिक राशिफल 31 जनवरी, मंगलवार
माघ महीने में गंगा स्नान करने से इंसान के सारे कष्टों का अंत हो जाता है,वो पापमुक्त हो जाता है। माघ में लोग कल्पवास और दान-पुण्य करते है,जिससे घर में शांति बनी रहती है।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
मेष राशि : आज का दिन हर लिहाज से शुभ है मंगलवार का दिन हनुमान जी का है जो कि आपके सारे संकट हरने वाले हैं। आज का दिन हर लिहाज से शुभ है, आज आपके सारे बिगड़े काम भी बन जाएंगे।
वृषभ राशि : आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी हनुमान जी कृपा से आज आपका दिन अच्छा होगा। आप स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे, जो भी काम करेंगे उसमें सफलता हासिल करेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
मिथुन राशि : आपके लिए दिन बढ़िया रहेगा किसान की बेटी काजल बनी 3 दिन के लिए मुखिया, अपने कार्यकाल में सुलझाएंगी ग्रामीणों की समस्या हनुमान जी कृपा से आज आपके लिए दिन बढ़िया रहेगा, छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल है। नौकरी वालों के लिए दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। सेहत ठीक रहेगी।
कर्क राशि : बिजनेस वालों के लिए दिन बढ़िया हनुमान जी कृपा से आज आपको वो सब कुछ मिलेगा, जो आपको चाहिए। पत्नी और बच्चों के साथ कहीं घूमने बाहर जा सकते हैं तो वहीं बिजनेस वालों के लिए दिन बढ़िया रहेगा।
सिंह राशि : आज का दिन आनंदमय होगा हनुमान जी कृपा से आज का दिन आनंदमय होगा, , नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा समय है, और आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी। बिजनेस वालों के लिए खर्चे वाला दिन है।
कन्या राशि : आज का दिन काफी अच्छा रहेगा हनुमान जी कृपा से आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं। व्यापार में लाभ होगा, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, सेहत अच्छी रहेगी।
तुला राशि : सेहत का विशेष ध्यान रखें हनुमान जी कृपा से आज का दिन आनंदमय रहेगा, सेहत का विशेष ध्यान रखें, अगर आप व्यापार करते हैं तो आपके द्वारा बनाई गई योजना कारगर साबित होगी।
वृश्चिक राशि : दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा हनुमान जी कृपा से आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, सर्दी के मौसम में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें , दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, पूजा-पाठ में ध्यान लगेगा।
धनु राशि : आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं हनुमान जी कृपा से आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है,आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं। योजना कारगर साबित होगी।
मकर राशि: अपने करियर के बारे में सोचेंगे हनुमान जी कृपा से आज का दिन अपने करियर के बारे में सोचेंगे, उन्हें किसी प्रोजेक्ट को लेकर भी अच्छा अनुभव रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
कुंभ राशि : आय के स्रोत बढ़ेंगे हनुमान जी कृपा से आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, नए लोगों से संपर्क से लाभ होगा और आय के स्रोत बढ़ेंगे। जो भी काम करेंगे उसमें सफल रहेंगे।
मीन राशि : पदोन्नति के योग बनेंगे हनुमान जी कृपा आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा, पदोन्नति के योग बनेंगे। आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। जीवनसाथी की भावनाओं का ख़याल रखें।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes