#सारा खान
Explore tagged Tumblr posts
newschakra · 2 years ago
Text
अबू जानी संदीप खोसला क्रिएशन में डेब्यू के लिए सारा अली खान देसी लगीं; लहंगा पहनने के लिए उनका मजाक उड़ाए जाने पर प्रशंसक समर्थन में आ गए
कान 2023 शुरू हो गया है और दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध सितारे फ्रेंच रिवेरा में हैं। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हर साल मई के महीने में होता है। इस साल, भारत से कुछ मशहूर हस्तियों को प्रतिष्ठित फिल्म समारोह का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है। केदारनाथ अभिनेत्री सारा अली खान उनमें से एक है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन समारोह के दौरान कान 2023 की शुरुआत की। उन्होंने फेस्टिवल में…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
getviralnewshub · 2 years ago
Text
शर्मिला टैगोर ने बताया बेबी सैफ का मजेदार जवाब जब लोगों ने पूछा 'एक्टर बनोगे या क्रिकेटर'
सदाबहार अभिनेत्री, शर्मिला टैगोर हाल ही में एक स्पष्ट बातचीत के दौरान उनसे उनके परिवार के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछा गया। इस बारे में बात करते हुए, उन्होंने अपने बेटे सैफ अली खान के करियर विकल्पों के बारे में मजेदार जवाबों का खुलासा किया। इसके अलावा, शर्मिला ने यह भी बताया कि कैसे उनके पोते, तैमूर अली खान, इनाया नौमी खेमू और जहांगीर अली खान मीडिया संस्कृति पर प्रतिक्रिया करते हैं। शर्मिला…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
moviespopcorn · 2 days ago
Text
स्काई फोर्स मूवी रिव्यू(2025): देश पर बलिदान देने वालों के साहस और देशभक्ति के जज्बे की कहानी
Tumblr media Tumblr media
स्काई फोर्स फिल्म में अक्षय कुमार (क्रेडिट: पोस्टर/जिओ स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स )
परिचय:
24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई स्काई फोर्स एक्शन ड्रामा पर आधारित है जिसका निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है इसका टोन पेट्रियोटिक एक्शन ड्रामा और थीम बलिदान पर है फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ यह संदेश भी देती है कि देश की सेवा और देश से बड़ा कुछ नहीं| देश है तो हम है, देश नहीं तो हम भी नहीं| ट्रेलर के जैसे ही फिल्म भी पर्दे पर उसी तरह अच्छी दिखाई देती है| यह फिल्म एक सच्ची घटना जो 1965 में भारत-पाकिस्तान एयर वॉर के समय सरगोधा एयरबेस पर भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित है जिसमें विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा, अज्जमादा बोपैया देवय्या एमवीसी, पाकिस्तानी स्क्वाड्रन लीडर अमजद हुसैन, ��यर चीफ मार्शल अर्जन सिंह, एयर कमोडोर डेविड लॉरेंस और एयर वाइस मार्शल अमित नारंग, यह उस समय की हमारी एयरफोर्स के जवान थे| इन सब असली वीरों के फ़िल्मी नाटकीय रूपांतरण में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर, सोहा अली खान और शरद केलकर ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई है| यह फिल्म दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखने में कामयाब रही|
प्लॉट:
यह फिल्म विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर की असली कहानी पर आधारित है जो इन दोनों की दोस्ती, प्यार और जज्बात को दर्शाती है| पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत की पहली एयर स्ट्राइक करने के दौरान ऐसी घटना होती है कि जिससे स्क्वाड्रन लीडर गायब हो जाते है| वह कहां और कैसे गायब हो जाते है और क्या उनका कभी पता चल पाएगा? क्या विंग कमांडर उनको ढूंढ पाएंगे? क्या उनकी पत्नी को अपने पति के बारे में पता चल पायेगा? इन सभी सवालों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|
एक्टिंग एंड कैरक्टर्स:
विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा की भूमिका में अक्षय कुमार का अभिनय काबिले तारीफ है उन्होंने इस भूमिका को बहुत संजीदगी से निभाया| वह एक ऐसे कलाकार है जो अपनी भूमिका को दिलोदिमाग से निभाते हुए डूब जाते हैं उनकी संवाद अदायगी बहुत ही कमाल की है वह भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में गिने जाते है और वह अब तक अपने करियर में हर तरह की भूमिका निभा चुके है| इस फिल्म को देखते वक़्त उनकी पिछली दो फिल्में रुस्तम(2016) और एयरलिफ्ट(2016) की याद ताजा हो जाती है जहाँ रुस्तम(2016) के लिए तो इनको बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था| उसी पृष्ठभूमि पर यह फिल्म भी बनाई गई है जहाँ एयरलिफ्ट(2016) में इनके साथ पत्नी के रोल में निमरत कौर, इस फिल्म में भी उनकी पत्नी के रोल में है| स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका में वीर पहाड़िया की यह पहली हिंदी फिल्म है और उनका अभिनय देखकर बिल्कुल भी ऐसा महसूस नहीं होता कि यह उनकी पहली फिल्म है वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबी रेस के घोड़े हो सकते हैं उनकी संवाद अदायगी, एटीट्यूड और बॉडी लैंग्वेज सब कमाल का है उन्होंने बिल्कुल अलग तरह से भूमिका को निभाया उनके अभिनय में ताजगी नजर आती है| प्रीति और गीता की भूमिका में निमरत कौर और सारा अली खान का अभिनय भी ठीक-ठाक कहा जा सकता है, उनके रोल की लंबाई तो ज्यादा नहीं थी और ज्यादा कुछ उनके लिए करने को भी नहीं था| अहमद हुसैन की भूमिका में शरद केलकर का अभिनय भी ठीक-ठाक रहा| सपोर्टिंग कास्ट में मनीष चौधरी, मोहित चौहान और वरुण बड���ला का अभिनय भी ठीक-ठाक कह सकते है|
निर्देशन:
इस फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने निर्देशित किया है यह दोनों की पहली First Debut Directorial है इससे पहले अभिषेक अनिल कपूर निर्देशक अमर कौशिक की फिल्में जैसे स्त्री(2018) और बाला(2019) में एसोसिएट निदेशक रह चुके है और निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर की मिमी(2021) में असिस्टेंट निदेशक रह चुके हैं उन्होंने एक ऐसे सेंसिटिव और मुश्किल विषय पर फिल्म बनाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है और साबित कर दिया कि अगर कहानी में दम हो तो अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है एयर स्ट्राइक वाले दृश्यों को बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है टेक्नोलॉजी का खूब अच्छे से इस्तेमाल किया गया है उन्होंने फिल्म को बहुत अच्छे से निर्देशित किया है विश्वास ही नहीं होता कि यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखा और कहीं से भी बोर महसूस होने नहीं दिया| हर डिपार्टमेंट में उनका पूरा कंट्रोल दिखाई देता है इमोशनल दृश्यों को भी निर्देशक ने पर्दे पर बहुत ही अच्छे से फिल्माया जो दिल को अंदर तक छू जाते है और दर्शक इमोशंस वाले दृश्यों को देखकर अपने आपको उन दृश्यों से जुड़ा हुआ पाता आता है|
कहानी-पटकथा-संवाद:
इसकी कहानी-पटकथा और संवाद आमिल कीयान खान, संदीप केवलानी, कार्ल ऑस्टिन और निरेन भट्ट ने लिखी है| कहानी सच्ची घटना पर आधारित है पटकथा बहुत ही मजबूत लिखी गई है फिल्म में हर दृश्य के बाद पता ही नहीं चलता कि आगे क्या होगा| संवाद भी बहुत अच्छे लिखे गए हैं पर इंग्लिश में भी संवाद होने के कारण उन दर्शकों के सिर से ऊपर से निकल जाएंगे जिनका इंग्लिश भाषा पर ज्ञान कम है| देशभक्ति से ओत प्रोत और अर्थपूर्ण संवाद लिखे गए है|
सिनेमैटोग्राफी:
इसकी सिनेमैटोग्राफी एस कृष्णन रविचंद्रन ने बहुत ही बढ़िया की है एयर स्ट्राइक के दृश्यों को बहुत ही बढ़िया से फिल्माया गया है एरियल व्यूज के दृश्य तो बहुत जबरदस्त बन पड़े हैं आकाश में जहाजों की लड़ाई के दृश्य तो बहुत खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाले है| सिनेमैटोग्राफी सर्वोत्तम श्रेणी की क���ी जा सकती है|
Tumblr media
स्काई फोर्स फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया (क्रेडिट: पोस्टर/जिओ स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स )
एडिटिंग:
ए श्रीकर प्रसाद की एडिटिंग कसी हुई है शुरू से लेकर अंत तक फिल्म कहीं से भी बोर नहीं करती| दृश्यों का ट्रांजिशन बहुत ही बढ़िया से किया गया है और गति भी तेज है
संगीत:
तनिष्क बागची का संगीत बहुत अच्छा बन पड़ा है चाहे देश भक्ति से ओत प्रोत माये गीत हो जिसे बी प्राक ने अपनी मधुर आवाज में बहुत ही दमदार तरीके से गाया है सतिंदर सरताज और जहरा एस खान की आवाज में रंग भी ठीक-ठाक है इमोशनल सॉन्ग विशाल मिश्रा की आवाज में क्या मेरी याद आती है दिल को छू लेने वाला गीत है| अरिजीत सिंह और अफसाना खान की आवाज में तू है तो मैं हूं एक रोमांटिक सॉन्ग है जो एक बार सुन सकते है|
लिरिक्स:
इरशाद कामिल के लिखे हुए गीतों जैसे क्या मेरी याद आती है और तू है तो मैं हूं अच्छे लिखे गए है मनोज मुन्तशिर ने माये गीत को बहुत अर्थपूर्ण लिखा है|
बैकग्राउंड स्कोर:
जस्टिन वर्गीज का बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही धमाकेदार है फिल्म की टोन और थीम के साथ पूरी तरह से मेल खाता है|
कोरियोग्राफी:
विजय गांगुली की कोरियोग्राफी सिर्फ एक ही गीत रंग की अच्छी तरह से की गई है|
साउंड डिजाइन:
गणेश गंगाधरण का साउंड डिज़ाइन बहुत ही मजबूत है|
प्रोडक्शन डिजाइन:
मयूर शर्मा, सुजीत सुभाष सावंत और श्रीराम कन्नन अयंगर का प्रोडक्शन डिज़ाइन फिल्म में कुछ खास स्कोप नहीं रखता|
कॉस्ट्यूम डिजाइन:
शिवांक कपूर और नीना बोरा की कस्टम डिजाइनिंग 1965 के समय के अनुसार अच्छे से की गई है|
एक्शन:
क्रैग मकरए और परवेज़ शेख के एक्शन जबरदस्त, खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाले है|
विज़ुअल इफेक्ट्स:
विज़ुअल इफेक्ट्स भी बहुत जानदार और फिल्म की जान कहे जा सकते है|
क्लाइमेक्स:
बहुत ही इमोशनल और आंखों में आंसू ला देने वाला है|
ओपिनियन:
बढ़िया सिनेमैटोग्राफी, देशभक्ति और इमोशनल फिल्मों को पसंद करने वाले यह फिल्म देख सकते है|
रेटिंग:
7.5/10
लोकप्रिय संवाद:
पाकिस्तानी फ़ोन पर बोलता है--जनाब कौन, जनाब कौन-अक्षय कुमार जवाब देता है--तेरा बाप हिंदुस्तान
Flaw:
अगर फिल्म के डायलॉग पूरी तरह से हिंदी में होते तो बढ़िया होता क्योंकि जिनका इंग्लिश में ज्ञान कम है, उनके ऊपर से यह सारे डायलॉग निकल जाएंगे| CBFC-U/A Movietime: 2h05m Genre: Patriotic Action Drama Release: 24 January, 2025 स्काई फोर्स कास्ट: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर, सोहा अली खान और शरद केलकर प्रोडूसर: दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे, अमर कौशिक, साहिल बाबर खान, डायरेक्टर: संदीप केवलानी, अभिषेक अनिल कपूर, साउंड डिज़ाइन: गणेश गंगाधरण, कास्टूम डिज़ाइन: शिवांक कपूर, नीना बोरा, म्यूजिक: तनिष्क बागची, लिरिक्स: इरशाद कामिल, मनोज मुंतशिर, श्लोक लाल, बैकग्राउंड स्कोर: जस्टिन वर्गीज़, प्रोडक्शन डिज़ाइन: मयूर शर्मा, सुजीत सुभाष सावंत, श्रीराम कन्नन अयंगर, एडिटर: ए श्रीकर प्रसाद, सिनेमेटोग्राफी: एस कृष्णन रविचंद्रन, कोरियोग्राफी: विजय गांगुली, डायलॉग्स: संदीप केवलानी, निरेन भट्ट, स्क्रीनप्ले: निरेन भट्ट, एक्शन: क्रैग मकरए, परवेज़ शेख, विजुअल इफैक्ट्स: प्राइम फोकस, कास्टिंग डायरेक्टर: कास्टिंग बे, अनमोल आहूजा, रणवीर वाधवानी स्काई फोर्स फिल्म का टोटल कलेक्शन/बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड कितना है?158.09 करोड़ स्काई फोर्स मूवी कैसी है?बहुत बढ़िया फिल्म जो एक बार अच्छी सिनेमैटोग्राफी, अभिनय, एक्शन और इमोशनल क्लाइमेक्स के लिए देख सकते है| स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे ?15.30 करोड़ स्काई फोर्स हिट या फ्लॉप ?हिट स्काई फोर्स बजट 160 करोड़ स्काई फोर्स रिलीज़ दिनांक 24 जनवरी, 2025 Read the full article
0 notes
ainnewsone · 17 days ago
Text
अक्षय कुमार का 2024: फ्लॉप फिल्मों और नई उम्मीदों का साल?
Tumblr media
AIN NEWS 1: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए साल 2024 चुनौतियों से भरा रहा। इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन दुर्भाग्य से तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं। अब अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'स्काई फोर्स' से नई उम्मीदें लगाए बैठे हैं। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान ली�� रोल में नजर आएंगे। OTT प्लेटफॉर्म्स को बताया फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह हाल ही में, एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से इंडियन सिनेमा के मुश्किल दौर और बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के फ्लॉप होने के कारणों के बारे में सवाल किया गया। इस पर अक्षय ने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता इसके पीछे मुख्य वजह है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को घर पर फिल्में देखने की आदत हो गई, जिससे थिएटर का आकर्षण कम हो गया। अक्षय कुमार का बयान अक्षय ने इंटरव्यू में कहा, "मैं जब भी लोगों से मिलता हूं, वे यही कहते हैं कि हम इस फिल्म को OTT पर देख लेंगे। थिएटर में दर्शकों की कमी की यह एक बड़ी वजह है। कोविड के समय में लोग घर पर फिल्में देखने के इतने आदी हो गए कि अब वे अपने आराम के हिसाब से ही कंटेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं।" 'स्काई फोर्स' से उम्मीदें अक्षय कुमार को 'स्काई फोर्स' से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म में वे एक एक्शन और देशभक्ति से भरे रोल में नजर आएंगे। वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी अपनी भूमिकाओं को लेकर उत्साहित हैं। बॉलीवुड का बदलता दौर बॉलीवुड पिछले कुछ समय से मुश्किल दौर से गुजर रहा है। बड़े बजट की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं। अक्षय ने इस विषय पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब मेकर्स को दर्शकों की बदलती प्राथमिकताओं को समझने और बेहतर कंटेंट लाने की जरूरत है। Bollywood actor Akshay Kumar shared his thoughts on the challenges faced by Indian cinema and the growing dominance of OTT platforms. He stated that the convenience of streaming services has shifted audience preferences, leading to box office failures. Akshay’s upcoming film Sky Force, releasing on January 24, 2025, is generating high expectations. Starring Veer Pahariya and Sara Ali Khan alongside Akshay, the film is expected to bring fresh energy to the industry. As OTT platforms gain popularity, Akshay emphasizes the need for better theatrical content to bring audiences back to cinemas. Read the full article
0 notes
khatrinews24 · 18 days ago
Text
Tumblr media
0 notes
latestnewsandjokes · 27 days ago
Text
5 बार सैफ अली खान-करीना कपूर ने सामाजिक मानदंडों को तोड़ दिया और रिश्ते का पाठ पढ़ाया
अनजान लोगों के लिए, मिश्रित परिवार वे होते हैं जिनमें एक जोड़ा, उनके साथ पैदा हुए बच्चे और उनके पिछले रिश्तों के बच्चे खुशी-खुशी सह-अस्तित्व में रहते हैं या एक साथ रहते हैं। सैफ और करीना के मामले में, जोड़े की शादी में सैफ के दो बच्चे – सारा अली खान और इब्राहिम – शामिल हुए थे, जो उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के साथ थे। अब जब सैफ और करीना के दो बेटे हैं, तो यह जोड़ा खुश नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
livetimesnewschannel · 28 days ago
Text
Irrfan Khan: The Bollywood Icon with Royal Roots in Jaipur
Tumblr media
Introduction
Irrfan Khan: दिवंगत इरफान खान हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. 7 जनवरी, 1967 को राजस्थान के टोंक में पैदा हुए इरफान बचपन में एक क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे. हालांकि, धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी एक्टिंग की तरफ बढ़ती रही. उनके पिता का नाम यासीन अली खान था जो टायर का बिजनेस करते थे. इरफान खान ने जयपुर से स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की. फिर साल 1984 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया और एक्टिंग सीखी.
Table of Content
मिथुन की वजह से एक्टिंग की लत
टीवी से हुई शानदार शुरुआत
नेगेटिव रोल में हिट
अनुराग बासु की फिल्म ने बदली किस्मत
हॉलीवुड में बनाई पहचान
और भी मिले अवॉर्ड
पर्सनल लाइफ
जब छोड़ना चाहते थे एक्टिंग
पिता को कभी नहीं बता पाए ये बात
मां ने भी देखा था सपना
नवाबों के खानदान से हैं इरफान
मिथुन की वजह से एक्टिंग की लत
Tumblr media
टीवी से हुई शानदार शुरुआत
दिल्ली के बाद इरफान खान ने मुंबई का रुख किया. उन्होंने ‘चाणक्य’, ‘चंद्रकांता’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘सारा जहां हमारा’ और ‘भारत एक खोज’ जैसे कई टेलिविजन शोज में काम किया और लोगों के दिलों में जगह बनाई. लोगों ने उन्हें ‘चंद्रकांता’ में ‘बद्रीनाथ’ के किरदार में नोटिस किया. उसी दौरान फिल्म मेकर मीरा नायर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में एक छोटा सा रोल ऑफर किया. हालांकि, जब ये फिल्म रिलीज हुई तब उसमें से इरफान के ज्यादातर सीन काट दिए गए थे. लेकिन कुछ सेंकेड के सीन में इरफान ने सड़क किनारे बैठे एक लड़के का रोल किया जो लोगों की चिट्ठियां लिखता है. उस सीन में इरफ़ान ने एक लाइन बोली- ‘बस-बस 10 लाइन पूरी. आगे लिखने का 50 पैसा लगेगा. मां का नाम-पता बोल’. ये वो सीन था जब लोगों ने इरफान खान को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा था. हालांकि, इससे उनके करियर को खास फायदा नहीं मिला. फिर साल 1991 में फिल्म ‘एक डॉक्टर की मौत’ में शबाना आजमी और ��ंकज कपूर के साथ उन्हें एक छोटा सा रोल करने का मौका मिला. इस फिल्म में इरफान ने एक न्यूज रिपोर्टर बनकर फैन्स का दिल जीत लिया.
नेगेटिव रोल में हिट
Tumblr media
अनुराग बासु की फिल्म ने बदली किस्मत
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ के बाद इरफान खान की वाकई में लाइफ बदल गई. अनुराग बासु के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, केके मेनन, कंगना रनौत, कोंकणा सेन शर्मा, इरफान खान, नफीसा अली, धर्मेंद्र, शाइनी आहूजा और शरमन जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे. इस मल्टी स्टारर फिल्म में इरफान ने ‘मोंटी’ का किरदार निभाकर फैन्स को खूब एंटरटेन किया. इसके बाद इरफान ने ‘पान सिंह तोमर’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘सात खून माफ’, ‘करीब करीब सिंगल’, ‘पीकू’, ‘थैंक यू’, ‘न्यूयॉर्क’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
हॉलीवुड में बनाई पहचान
बॉलीवुड के साथ-साथ इरफान खान ने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. उन्होंने ‘द नेमसेक’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘इन्फर्नो’ और ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. साल 2011 में इरफान खान को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया. अपनी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला. साल 2020 में रिलीज हुई ‘अंग्रेजी मीडियम’ इरफान खान की आखिरी फिल्म थी. 29 अप्रैल, 2020 को 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. दिवंगत एक्टर इरफान खान ने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. वो ऐसे कलाकार थे जो अपनी फिल्मों के जरिए दशकों तक लोगों को एंटरटेन करते रहेंगे.
और भी मिले अवॉर्ड
इरफ़ान खान को अपनी दमदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड मिले. साल 2012 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए इरफान खान को खूब तारीफ मिली. साथ ही उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा ‘हैदर’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया.
पर्सनल लाइफ
इरफान खान की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है. उन्होंने सुतापा सिकदर से शादी की. सुतापा और इरफान के दो बेटे हैं बाबिल और अयान खान. इरफान और सुतापा की शादी साल 1995 में हुई थी. दोनों की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है जिसकी शुरुआत दिल्ली के मंडी हाउस में हुई. दरअसल, दोनों दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग करते-करते एक दूसरे को दिल दे बैठे. जब इरफान खान जयपुर से दिल्ली आए तो उन्होंने देखा कि यहां लड़कियां भी दोस्त हो सकती हैं. ऐसी दोस्त जिनसे दिल खोलकर बातें कर सकते हैं. तब इरफान की दोस्ती सुतापा से हुई. उस वक्त दोनों खूब बातें किया करते थे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी होती गई जो जल्द ही प्यार में बदल गई. इसके बाद इरफान और सुतापा लिव-इन में रहने लगे. उस वक्त दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे थे लेकिन तभी सुतापा प्रेग्नेंट हो गईं. तब इरफान और सुतापा एक कमरे के घर में रहते थे. इरफान को लगा कि अब परिवार बढ़ रहा है तो दो कमरों का घर लेना चाहिए. घर ढूंढ़ने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि वो जहां भी जाते लोग पूछते कि आप शादीशुदा हो? बस इन सवालों से परेशान होकर इरफान खान और सुतापा ने 23 फरवरी, 1995 को शादी कर ली. एक इंटरव्यू में इरफान खान ने ये भी बताया था कि उस वक्त वो सुतापा सिकदर से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदलने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ी.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 के बाद अब हॉरर कॉमेडी फिल्म करेंगी ‘श्रीवल्ली’, Ayushmann Khurrana संग दिल्ली पहुंचीं Rashmika
जब छोड़ना चाहते थे एक्टिंग
Tumblr media
पिता को कभी नहीं बता पाए ये बात
इरफान खान के पि��ा हमेशा से चाहते थे कि बेटा उनका टायर का बिजनेस संभाले. मगर इरफान का मन एक्टिंग में रम चुका था. एक इंटरव्यू में इरफान खान ने अपने पिता को याद करते हुए कहा था- ‘वो मेरे लिए मुश्किल समय था. मैं जयपुर में नाटक कर रहा था. उस वक्त मैंने एक्टिंग सीखने के लिए दिल्ली जाने का मन बना लिया था. इससे पहले कि मैं अपने पिता को बता पाता उनकी मृत्यु हो गई. मैंने कभी इस तरह का दुख नहीं झेला. उस वक्त मेरा दूसरा दुख ये था कि अब मेरी प्लानिंग का क्या होगा.’ इरफान ने कहा – ‘मुझे लगा कि अब मैं दिल्ली नहीं जा पाऊंगा क्योंकि मैं बड़ा बेटा था तो मुझे परिवार की देखभाल करनी थी. तब मेरे लिए जीने मरने वाली सिचुएशन थी. तब मैं एक दिन भी जयपुर में नहीं रहना चाहता था. मैं सोचता था, अगर मुझे इस साल NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में एंट्री नहीं मिली, तो मैं पागल हो जाऊंगा’. हालांकि, धीरे-धीरे चीजें ठीक हुईं और इरफान खान अपना सपना पूरा करने के लिए दिल्ली आ गए. इसके बाद इरफान के छोटे भाई ने पिता के टायर बिजनेस को संभाल लिया.
मां ने भी देखा था सपना
जिस तरह से इरफान खान के पिता उन्हें फैमिली बिजनेस चलाते हुए देखना चाहते थे, वैसे ही उनकी मां ने भी बेटे के लिए कुछ सपने देखे थे. इरफान ने बताया था कि उनकी मां चाहती थीं कि वो एक लेक्चरर बनें. दिल्ली जाने के लिए भी इरफान ने मां को बेवकूफ बनाया. एक्टर ने बताया कि जब वो NSD जा रहे थे तो उन्होंने मां से कहा- ‘एक बार यहां से कोर्स करने के बाद इसे मास्टर डिग्री माना जाएगा. हालांकि, ये सच था. उन्होंने मां से कहा कि जयपुर वापस आकर वो ड्रामा टीचर बन सकते हैं.’
Tumblr media
नवाबों के खानदान से हैं इरफान
भले ही इरफान खान का शाही परिवार से ताल्लुक है लेकिन उनके परिवार ने हमेशा ही एक मिडिल क्लास जिंदगी जी. दरअसल, इरफान अली खान का जन्म टोंक के साहब��ादे के रूप में हुआ. उनकी मां सईदा बेगम खान शाही टोंक हकीम फैमिली से थीं. हालांकि, इरफान के पिता यासीन अली खान ने रॉयल फैमिली से कुछ भी नहीं लिया. यासीन ने सब कुछ अपनी मेहनत से बनाया और कमाया. इरफान ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि हम अमीर नहीं थे, हम मध्यम वर्ग के लोग थे. मेरे पिता एक बिजनेसमैन थे, लेकिन उन्होंने कभी भी बिजनेस को वैसे नहीं संभाला जैसे बाकी करते हैं. मेरे पिता एक इमोशनल इंसान थे. उन्हें शिकार करना पसंद था, इसलिए वो अक्सर करते थे. इरफान ने बताया था कि एक दिन सुबह मैंने देखा कि बिल्ली डरी हुई थी. मुझे अंदाजा हो गया कि मतलब पिताजी एक तेंदुआ घर लाए हैं. मरे हुए तेंदुए की गंध से भी बिल्ली डर जाती थी.
यह भी पढ़ेंः OTT New Release: ये हफ्ता भी होगा फुल एंटरटेनिंग, OTT पर होगी नई सीरीज और रिएलिटी शोज की भरमार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
vedantbhoomidigital · 2 months ago
Text
मिलिए उस जोड़े से, जिन्होंने दिल्ली में अपनी भव्य शादी में शाहरुख खान, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही को डांस कराया, वे इनसे जुड़े हुए हैं...
होम वायरलमिलिए उस जोड़े से, जिसने दिल्ली में अपनी भव्य शादी में शाहरुख खान, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही को डांस कराया, वे इनसे जुड़े हुए हैं… बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान को दिल्ली में अपनी शादी में दुल्हन के साथ नाचते हुए दिखाने वाला एक वीडियो सामने आया है सोशल मीडिया पर वायरल. हाल ही में दिल्ली में एक शादी सितारों से भरी हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के सबसे बड़े नाम शामिल थे, जिनमें शाहरुख…
0 notes
rightnewshindi · 3 months ago
Text
बिग बॉस 18 में एलिस कौशिक ने जीत के लिया खेला वूमेन कार्ड, यूजर्स कर रहे जमकर ट्रोल
Bigg Boss 18 News: टीवी का फेमर कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 को लेकर इस वक्त लगातार बज बना हुआ है। शो को लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। ये शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसमें कंटेस्टेंट के बीच गाली-गलौज, हाथापाई और जमकर बहस देखने को मिल रही है। हाल ही में घर से सारा अरफीन खान के हिंसक बर्ताव की वजह से बाहर करने को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच अब एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में…
0 notes
quorartimes · 5 months ago
Text
Salman Khan के शो ‘Bigg Boss 18’ में नजर आएंगे ये सेलेब्स? प्रोमो के बाद सामने आए इन सितारों का नाम…
Bigg Boss 18 Contestants: टेलीविजन जगत की सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 18’ (Bigg Boss Season 18) को लेकर फैंस इस समय बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो (Salman Khan Relate Show) बिग बॉस 18 का बहुत जल्द टीवी पर ऑन एयर होने वाला है. वहीं इस रियलिटी शो के लिए कई टीवी सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है. जो इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे, इस सेलेब्स का नाम इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है तो, चलिए जानते हैं उन टीवी सितारों के नाम…
Tumblr media
हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 18’ का ऐलान हो चुका है. एक लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने इस रियलिटी शो की पहली फैंस के साथ शेयर कर दिया है. मेकर्स अपनी ओर से इस सीजन को टेलीकास्ट करने के लिए लगभग हर तैयारीयां कर चुके हैं. फैंस भी इस सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान का रियलिटी शो हर साल के तरह इस साल भी काफी ज्यादा अलग होने वाला है. हर सीजन के तरह इस सीजन में भी कुछ अलग और बहुत ही खास होगा, सीजन 18 में बिग बॉस की नजर शो नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के भविष्य पर होगी.
Bigg Boss 18 प्रोमो वीडियो
instagram
इस सीजन में बिग बॉस का सारा खेल टाइम ट्रेवल का निर्भर होने वाला है. वहीं प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर टीवी के कई सेलेब्स का नाम सामने आ रा रहा है. जो इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं. खबरों की माने तो ये कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम हैं. जो बिग बॉस सीजन 18 के घर में धमाल मचाने वाले हैं. आइए जानते हैं इन कंटेस्टेंट्स के नाम.
Nia Sharma
टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का नाम ‘बिग बॉस सीजन 18’ के लिए पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार सलमान खान के शो बिग बॉस को रिजेक्ट करने के बाद अब निया शर्मा इस सीजन में आने के लिए मान हो गई हैं.
Tumblr media
हालांकि, एक्ट्रेस इन दिनों कलर्स (Color���s) के दो बड़े शो ‘लाफ्टर शेफ’ (Laughter Chefs) और सीरियल ‘सुहागन चुड़ैल’ (Suhagan Chudail) में नजर आ रही हैं.
Dheeraj Dhoopar
टेलीविजन जगत के मशहूर एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) का नाम भी ‘बिग बॉस सीजन 18’ (Bigg Boss Season 18) के लिए कंफर्म माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरज धूपर पहले कई बार सलमान खान के रियल्टी शो बिग बॉस को रिजेक्ट कर चुके हैं.
Tumblr media
लेकिन अब दावा किया जा रहा है की मेकर्स ने टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता धीरज धूपर को मोटी रकम देकर इस शो में लाने के लिए तैयारी कर लिया है. हालंकि, एक्टर इस वक्त जी टीवी (Zee TV) के सुपरहिट सीरियल ‘रब्ब से है दुआ’ (Rabb Se Hai Dua) में नजर आ रहे हैं.
Madalsa Sharma
स्टार प्लस (Star plus) के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में काव्या के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का नाम सामने आ रही है.
Tumblr media
एक्ट्रेस मदालसा शर्मा पिछले कुछ एपिसोड से सीरियल अनुपमा में नजर नहीं आ रही हैं और अब वो इस शो को छोड़ने का ऐलान भी कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मदालसा शर्मा अब सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 के घर में एंट्री लेने वाली हैंं.
Nyra Banerjee
Tumblr media
उन्हें आपने टीवी के कई सीरियल और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi 13) में नजर आ चुकी हैं और अब दावा किया जा रहा है की एक्ट्रेस अब बिग बॉस में घर में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली हैं.
Jannat Zubair
टेलीविजन जगत की टॉप अभिनेत्री जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) का नाम ‘बिग बॉस सीजन 18’ के लिए कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रही हैं. सोशल मीडिया पर जन्नत जुबैर की 49.7M फैन फॉलोइंग हैं. जो इंटरनेट पर एक स्टार हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जन्नत कई बार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस को रिजेक्ट करने के बाद अब सीजन 18 में आने के लिए तैयार हो गई हैं.
Tumblr media
हालांकि, एक्ट्रेस इन दिनों कलर्स (Color’s) के रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ (Laughter Chefs) में नजर आ रही हैं. खबरों की माने तो, जन्नत को मेकर्स ने बिग बॉस सीजन 18 के अप्रोच किया है और एक्ट्रेस इस सीजन में टीवी पर आग लग्ने वाली हैं.
Mr Faisu
इस लिस्ट में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैजू (Mr Faisu) का नाम शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टर फैजू एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के साथ सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कपल एंट्री ले सकते हैं.
Tumblr media
खबरों की माने तो वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फैंस इन दोनों की बिग बॉस में एंट्री की खबर सुनकर सातवें आसमान और अगर फैजू और जन्नत एक साथ में बिग बॉस में आए तो, शो की टीआरपी आग लगा देगी.
Urfi Javed
टीवी एक्ट्रेस और फैशन क्वीन उर्फी जावेद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस बिग बॉस के ओटीटी वर्जन सीजन 1 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. हालांकि, उर्फी जावेद पहले हफ्ते भें ही शो से बाहर हो गई थीं.
Tumblr media
वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है की उर्फी जावेद हिन्दुस्तान के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में नजर आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने अब उर्फी जावेद को एक बार फिर से इस शो के लिए अप्रोच किया है और अगर एक्ट्रेस इस बार इस शो में नजर आई तो उनकी फैशन सेन्स से टीवी पर आग लगने वाली है.
Maxtern
‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ (Bigg Boss Ott Season 2) के विनर और मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) संग विवाद में रह चुके यूट्यूबर सागर ठाकुर (Sagar Thakur) का नाम भी ‘बिग बॉस 18’ के कंफर्म बताई जा रही है.
Tumblr media
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न (Maxtern) को मेकर्स ने सीजन 18 के लिए अप्रोच किया है और अब दावा किया जा रहा मैक्सटर्न अब सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में आने के लिए तैयार हैं.
0 notes
daily-quiz-join · 8 months ago
Text
Anant Ambani Pre-Wedding फंक्शन में परोसा जाता है गोल्ड? Sara Ali Khan ने खोल दी पड़े लोगों की पोल! पूछा- 'रोटी के साथ कैसे खाते हैं स���ना'
मार्च में जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल हुईं अभिनेत्री सारा अली खान ने इस भव्य समारोह के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने मज़ाक में कहा कि मेहमानों को सोने और हीरे के साथ चपाती परोसी गई थी।मिड-डे के साथ एक साक्षात्कार के दौरान सारा ने मज़ाक में कहा, “उन्होंने हमें रोटी के साथ सोना परोसा। वे सोना परोसते थे। जैसे हमारी रोटी के साथ, हम सोना खाते थे। और हर…
View On WordPress
0 notes
newstrack · 9 months ago
Text
0 notes
moviespopcorn · 6 days ago
Text
स्काई फोर्स मूवी रिव्यू(2025): देश पर बलिदान देने वालों के साहस और देशभक्ति के जज्बे की कहानी
Tumblr media Tumblr media
स्काई फोर्स फिल्म में अक्षय कुमार (क्रेडिट: पोस्टर/जिओ स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स )
परिचय:
24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई स्काई फोर्स एक्शन ड्रामा पर आधारित है जिसका निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है इसका टोन पेट्रियोटिक एक्शन ड्रामा और थीम बलिदान पर है फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ यह संदेश भी देती है कि देश की सेवा और देश से बड़ा कुछ नहीं| देश है तो हम है, देश नहीं तो हम भी नहीं| ट्रेलर के जैसे ही फिल्म भी पर्दे पर उसी तरह अच्छी दिखाई देती है| यह फिल्म एक सच्ची घटना जो 1965 में भारत-पाकिस्तान एयर वॉर के समय सरगोधा एयरबेस पर भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित है जिसमें विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा, अज्जमादा बोपैया देवय्या एमवीसी, पाकिस्तानी स्क्वाड्रन लीडर अमजद हुसैन, एयर चीफ मार्शल अर्जन सिंह, एयर कमोडोर डेविड लॉरेंस और एयर वाइस मार्शल अमित नारंग, यह उस समय की हमारी एयरफोर्स के जवान थे| इन सब असली वीरों के फ़िल्मी नाटकीय रूपांतरण में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर, सोहा अली खान और शरद केलकर ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई है| यह फिल्म दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखने में कामयाब रही|
प्लॉट:
यह फिल्म विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर की असली कहानी पर आधारित है जो इन दोनों की दोस्ती, प्यार और जज्बात को दर्शाती है| पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत की पहली एयर स्ट्राइक करने के दौरान ऐसी घटना होती है कि जिससे स्क्वाड्रन लीडर गायब हो जाते है| वह कहां और कैसे गायब हो जाते है और क्या उनका कभी पता चल पाएगा? क्या विंग कमांडर उनको ढूंढ पाएंगे? क्या उनकी पत्नी को अपने पति के बारे में पता चल पायेगा? इन सभी सवालों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|
एक्टिंग एंड कैरक्टर्स:
विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा की भूमिका में अक्षय कुमार का अभिनय काबिले तारीफ है उन्होंने इस भूमिका को बहुत संजीदगी से निभाया| वह एक ऐसे कलाकार है जो अपनी भूमिका को दिलोदिमाग से निभाते हुए डूब जाते हैं उनकी संवाद अदायगी बहुत ही कमाल की है वह भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में गिने जाते है और वह अब तक अपने करियर में हर तरह की भूमिका निभा चुके है| इस फिल्म को देखते वक़्त उनकी पिछली दो फिल्में रुस्तम(2016) और एयरलिफ्ट(2016) की याद ताजा हो जाती है जहाँ रुस्तम(2016) के लिए तो इनको बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था| उसी पृष्ठभूमि पर यह फिल्म भी बनाई गई है जहाँ एयरलिफ्ट(2016) में इनके साथ पत्नी के रोल में निमरत कौर, इस फिल्म में भी उनकी पत्नी के रोल में है| स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका में वीर पहाड़िया की यह पहली हिंदी फिल्म है और उनका अभिनय देखकर बिल्कुल भी ऐसा महसूस नहीं होता कि यह उनकी पहली फिल्�� है वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबी रेस के घोड़े हो सकते हैं उनकी संवाद अदायगी, एटीट्यूड और बॉडी लैंग्वेज सब कमाल का है उन्होंने बिल्कुल अलग तरह से भूमिका को निभाया उनके अभिनय में ताजगी नजर आती है| प्रीति और गीता की भूमिका में निमरत कौर और सारा अली खान का अभिनय भी ठीक-ठाक कहा जा सकता है, उनके रोल की लंबाई तो ज्यादा नहीं थी और ज्यादा कुछ उनके लिए करने को भी नहीं था| अहमद हुसैन की भूमिका में शरद केलकर का अभिनय भी ठीक-ठाक रहा| सपोर्टिंग कास्ट में मनीष चौधरी, मोहित चौहान और वरुण बडोला का अभिनय भी ठीक-ठाक कह सकते है|
निर्देशन:
इस फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने निर्देशित किया है यह दोनों की पहली First Debut Directorial है इससे पहले अभिषेक अनिल कपूर निर्देशक अमर कौशिक की फिल्में जैसे स्त्री(2018) और बाला(2019) में एसोसिएट निदेशक रह चुके है और निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर की मिमी(2021) में असिस्टेंट निदेशक रह चुके हैं उन्होंने एक ऐसे सेंसिटिव और मुश्किल विषय पर फिल्म बनाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है और साबित कर दिया कि अगर कहानी में दम हो तो अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है एयर स्ट्राइक वाले दृश्यों को बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है टेक्नोलॉजी का खूब अच्छे से इस्तेमाल किया गया है उन्होंने फिल्म को बहुत अच्छे से निर्देशित किया है विश्वास ही नहीं होता कि यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखा और कहीं से भी बोर महसूस होने नहीं दिया| हर डिपार्टमेंट में उनका पूरा कंट्रोल दिखाई देता है इमोशनल दृश्यों को भी निर्देशक ने पर्दे पर बहुत ही अच्छे से फिल्माया जो दिल को अंदर तक छू जाते है और दर्शक इमोशंस वाले दृश्यों को देखकर अपने आपको उन दृश्यों से जुड़ा हुआ पाता आता है|
कहानी-पटकथा-संवाद:
इसकी कहानी-पटकथा और संवाद आमिल कीयान खान, संदीप केवलानी, कार्ल ऑस्टिन और निरेन भट्ट ने लिखी है| कहानी सच्ची घटना पर आधारित है पटकथा बहुत ही मजबूत लिखी गई है फिल्म में हर दृश्य के बाद पता ही नहीं चलता कि आगे क्या होगा| संवाद भी बहुत अच्छे लिखे गए हैं पर इंग्लिश में भी संवाद होने के कारण उन दर्शकों के सिर से ऊपर से निकल जाएंगे जिनका इंग्लिश भाषा पर ज्ञान कम है| देशभक्ति से ओत प्रोत और अर्थपूर्ण संवाद लिखे गए है|
सिनेमैटोग्राफी:
इसकी सिनेमैटोग्राफी एस कृष्णन रविचंद्रन ने बहुत ही बढ़िया की है एयर स्ट्राइक के दृश्यों को बहुत ही बढ़िया से फिल्माया गया है एरियल व्यूज के दृश्य तो बहुत जबरदस्त बन पड़े हैं आकाश में जहाजों की लड़ाई के दृश्य तो बहुत खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाले है| सिनेमैटोग्राफी सर्वोत्तम श्रेणी की कही जा सकती है|
Tumblr media
स्काई फोर्स फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया (क्रेडिट: पोस्टर/जिओ स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स )
एडिटिंग:
ए श्रीकर प्रसाद की एडिटिंग कसी हुई है शुरू से लेकर अंत तक फिल्म कहीं से भी बोर नहीं करती| दृश्यों का ट्रांजिशन बहुत ही बढ़िया से किया गया है और गति भी तेज है
संगीत:
तनिष्क बागची का संगीत बहुत अच्छा बन पड़ा है चाहे देश भक्ति से ओत प्रोत माये गीत हो जिसे बी प्राक ने अपनी मधुर आवाज में बहुत ही दमदार तरीके से गाया है सतिंदर सरताज और जहरा एस खान की आवाज में रंग भी ठीक-ठाक है इमोशनल सॉन्ग विशाल मिश्रा की आवाज में क्या मेरी याद आती है दिल को छू लेने वाला गीत है| अरिजीत सिंह और अफसाना खान की आवाज में तू है तो मैं हूं एक रोमांटिक सॉन्ग है जो एक बार सुन सकते है|
लिरिक्स:
इरशाद कामिल के लिखे हुए गीतों जैसे क्या मेरी याद आती है और तू है तो मैं हूं अच्छे लिखे गए है मनोज मुन्तशिर ने माये गीत को बहुत अर्थपूर्ण लिखा है|
बैकग्राउंड स्कोर:
जस्टिन वर्गीज का बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही धमाकेदार है फिल्म की टोन और थीम के साथ पूरी तरह से मेल खाता है|
कोरियोग्राफी:
विजय गांगुली की कोरियोग्राफी सिर्फ एक ही गीत रंग की अच्छी तरह से की गई है|
साउंड डिजाइन:
गणेश गंगाधरण का साउंड डिज़ाइन बहुत ही मजबूत है|
प्रोडक्शन डिजाइन:
मयूर शर्मा, सुजीत सुभाष सावंत और श्रीराम कन्नन अयंगर का प्रोडक्शन डिज़ाइन फिल्म में कुछ खास स्कोप नहीं रखता|
कॉस्ट्यूम डिजाइन:
शिवांक कपूर और नीना बोरा की कस्टम डिजाइनिंग 1965 के समय के अनुसार अच्छे से की गई है|
एक्शन:
क्रैग मकरए और परवेज़ शेख के एक्शन जबरदस्त, खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाले है|
विज़ुअल इफेक्ट्स:
विज़ुअल इफेक्ट्स भी बहुत जानदार और फिल्म की जान कहे जा सकते है|
क्लाइमेक्स:
बहुत ही इमोशनल और आंखों में आंसू ला देने वाला है|
ओपिनियन:
बढ़िया सिनेमैटोग्राफी, देशभक्ति और इमोशनल फिल्मों को पसंद करने वाले यह फिल्म देख सकते है|
रेटिंग:
7.5/10
लोकप्रिय संवाद:
पाकिस्तानी फ़ोन पर बोलता है--जनाब कौन, जनाब कौन-अक्षय कुमार जवाब देता है--तेरा बाप हिंदुस्तान
Flaw:
अगर फिल्म के डायलॉग पूरी तरह से हिंदी में होते तो बढ़िया होता क्योंकि जिनका इंग्लिश में ज्ञान कम है, उनके ऊपर से यह सारे डायलॉग निकल जाएंगे| CBFC-U/A Movietime: 2h05m Genre: Patriotic Action Drama Release: 24 January, 2025 स्काई फोर्स कास्ट: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर, सोहा अली खान और शरद केलकर प्रोडूसर: दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे, अमर कौशिक, साहिल बाबर खान, डायरेक्टर: संदीप केवलानी, अभिषेक अनिल कपूर, साउंड डिज़ाइन: गणेश गंगाधरण, कास्टूम डिज़ाइन: शिवांक कपूर, नीना बोरा, म्यूजिक: तनिष्क बागची, लिरिक्स: इरशाद कामिल, मनोज मुंतशिर, श्लोक लाल, बैकग्राउंड स्कोर: जस्टिन वर्गीज़, प्रोडक्शन डिज़ाइन: मयूर शर्मा, सुजीत सुभाष सावंत, श्रीराम कन्नन अयंगर, एडिटर: ए श्रीकर प्रसाद, सिनेमेटोग्राफी: एस कृष्णन रविचंद्रन, कोरियोग्राफी: विजय गांगुली, डायलॉग्स: संदीप केवलानी, निरेन भट्ट, स्क्रीनप्ले: निरेन भट्ट, एक्शन: क्रैग मकरए, परवेज़ शेख, विजुअल इफैक्ट्स: प्राइम फोकस, कास्टिंग डायरेक्टर: कास्टिंग बे, अनमोल आहूजा, रणवीर वाधवानी स्काई फोर्स फिल्म का टोटल कलेक्शन/बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड कितना है?158.09 करोड़ स्काई फोर्स मूवी कैसी है?बहुत बढ़िया फिल्म जो एक बार अच्छी सिनेमैटोग्राफी, अभिनय, एक्शन और इमोशनल क्लाइमेक्स के लिए देख सकते है| स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे ?15.30 करोड़ स्काई फोर्स हिट या फ्लॉप ?हिट स्काई फोर्स बजट 160 करोड़ स्काई फोर्स रिलीज़ दिनांक 24 जनवरी, 2025 Read the full article
0 notes
ainnewsone · 26 days ago
Text
Morning News Brief : सैफ अली खान पर घर में हमला, शरीर पर 6 घाव; 8वां वेतन आयोग बनाने की मंजूरी; हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद
Tumblr media
नमस्कार, कल की बड़ी खबर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की रही। एक खबर 8वें वेतन आयोग के गठन से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... - PM मोदी दिल्ली में 'भारत मोबिलिटी ग्ल��बल एक्सपो 2025' का उद्घाटन करेंगे। ये देश का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है। इसमें 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं। - आर्थिक आरक्षण पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ बरेली कोर्ट में सुनवाई होगी। वे पिछली तारीख पर पेश नहीं हुए थे। अब कल की बड़ी खबरें... सैफ अली खान पर हमला: एक करोड़ की फिरौती की मांग, संदिग्ध की तलाश
Tumblr media
मुख्य बातें: - चोर ने सैफ अली खान के घर में घुसकर एक करोड़ रुपए की मांग की। - शोर मचाने पर चाकू से हमला, गले, पीठ, सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। - इब्राहिम और सारा ने सैफ को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। - मुंबई पुलिस ने 20 टीमें बनाई, संदिग्ध की तस्वीर जारी। - रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसा था, सर्जरी के बाद हालत स्थिर। हमला और बचाव बुधवार देर रात, मुंबई के खार स्थित अपने अपार्टमेंट में सैफ अली खान पर हमला हुआ। मेड के मुताबिक, चोर ने घर में घुसकर एक करोड़ रुपए की मांग की। शोर मचाने पर उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे गले, पीठ, सिर और हाथ पर चोटें आईं। घटना के समय घर में तीन महिला और तीन पुरुष नौकर मौजू�� थे। इब्राहिम और सारा अली खान जो उसी बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर रहते हैं, तुरंत ऊपर आए और सैफ को ऑटो में अस्पताल लेकर गए, क्योंकि घर पर कोई ड्राइवर नहीं था। पुलिस जांच और सैफ की हालत मुंबई पुलिस ने 20 टीमें बनाकर जांच शुरू की, जिसमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी शामिल हैं। संदिग्ध की तस्वीर जारी कर दी गई है और तलाश जारी है। हमले में सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंस गया था और फ्लूड लीक हो रहा था। डॉक्टरों ने सर्जरी कर टुकड़ा निकाल दिया। फिलहाल, सैफ की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।         8वां वेतन आयोग मंजूर: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन बढ़ेगी
Tumblr media
मुख्य बातें: - केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी। - 2026 से लागू होगी नई वेतन सिफारिशें। - कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में होगा इजाफा। - 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था, जिससे 1 करोड़ कर्मचारी लाभान्वित हुए। सैलरी पर असर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी 18 ग्रेड लेवल में बंटी होती है। लेवल-1 कर्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, जिसे बढ़ाकर ₹34,560 किया जा सकता है। कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 2.5 लाख से बढ़कर 4.8 लाख रुपए हो सकती है।         NEET-UG पेन एंड पेपर मोड में होगा, एग्जाम डेट का इंतजार जारी
Tumblr media
मुख्य बातें: - NEET-UG 2025 इस साल भी पेन और पेपर मोड में होगा। - परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। - NTA ने अभी तक एग्जाम डेट घोषित नहीं की। - पिछले साल 23 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। रजिस्ट्रेशन में देरी से स्टूडेंट्स परेशान आमतौर पर NEET-UG का रजिस्ट्रेशन नवंबर में शुरू होता था और परीक्षा मई में आयोजित की जाती थी। लेकिन कोविड-19 के बाद से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देरी हो रही है। इस साल जनवरी आधा बीत चुका है, लेकिन अब तक कोई तारीख घोषित नहीं हुई है, जिससे स्टूडेंट्स चिंतित हैं।         दिल्ली चुनाव: CM आतिशी और संजय को कोर्ट नोटिस, कांग्रेस की 3 गारंटियां
Tumblr media
मुख्य बातें: - राउज एवेन्यू कोर्ट ने CM आतिशी और AAP सांसद संजय सिंह को नोटिस भेजा। - संदीप दीक्षित की मानहानि शिकायत पर कार्रवाई। - कांग्रेस ने 500 रुपए में सिलेंडर, फ्री राशन किट और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया। - BJP की चौथी लिस्ट में 9 कैंडिडेट, अब सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित। चुनाव की ताजा स्थिति AAP नेताओं आतिशी और संजय सिंह पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मानहानि का केस किया, क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया था कि संदीप ने केजरीवाल को हराने के लिए BJP से करोड़ों रुपए लिए। उधर, कांग्रेस ने चुनाव में फ्री बिजली, सस्ते सिलेंडर और राशन देने की गारंटी दी है। BJP ने 9 नए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, जिससे अब सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी तय हो चुके हैं।       हिंडनबर्ग रिसर्च बंद, फाउंडर बोले- पहले से था प्लान
Tumblr media
मुख्य बातें: - अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद हो रही है। - फाउंडर नाथन एंडरसन ने कहा, कंपनी के विचार पूरे होने के बाद इसे बंद करने का पहले से प्लान था। - हिंडनबर्ग की रिपोर्ट्स से अडाणी ग्रुप और इकान इंटरप्राइजेज को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। - कांग्रेस ने कहा, हिंडनबर्ग के बंद होने से अडाणी पर लगे आरोप खत्म नहीं होते। राजनीतिक प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने X पर लिखा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडाणी पर जो आरोप लगे, वे आज भी गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि एक कंपनी के बंद होने से सवाल नहीं बदलते, और अडाणी ग्रुप को अब भी जवाब देना होगा।         भारत बना अंतरिक्ष में डॉकिंग करने वाला चौथा देश, ISRO का बड़ा कदम
Tumblr media
मुख्य बातें: - भारत स्पेसक्राफ्ट डॉकिंग करने वाला चौथा देश बना, इससे पहले रूस, अमेरिका और चीन ऐसा कर चुके हैं। - ISRO ने 30 दिसंबर को SpaDeX (स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट) लॉन्च किया। - दो स्पेसक्राफ्ट को 470 किमी ऊंचाई पर डॉक किया गया। मिशन क्यों जरूरी? - चंद्रयान-4 मिशन में चंद्रमा से सैंपल पृथ्वी पर लाने के लिए यह टेक्नोलॉजी उपयोग होगी। - स्पेस स्टेशन निर्माण और अंतरिक्ष यात्रा के लिए डॉकिंग जरूरी होगी। - गगनयान मिशन, जिसमें इंसानों को अंतरिक्ष में भेजना है, इसके लिए भी यह टेक्नोलॉजी अहम है। - सैटेलाइट सर्विसिंग और इंटरप्लेनेटरी मिशन में भी इसका बड़ा योगदान होगा।       इजराइल-हमास सीजफायर डील खतरे में, नेतन्याहू ने रोकी बैठक
Tumblr media
मुख्य बातें: - इजराइल-हमास सीजफायर डील टूटने की कगार पर। - PM नेतन्याहू ने कैबिनेट बैठक रद्द की, हमास पर शर्तों से पीछे हटने का आरोप लगाया। - हमास ने आरोपों को गलत बताया। - 15 जनवरी को कतर ने डील फाइनल होने की जानकारी दी थी। डील पर अनिश्चितता बढ़ी 15 जनवरी को कतर के प्रधानमंत्री ने इजराइल-हमास सीजफायर डील की पुष्टि की थी, जिसमें बंधकों की रिहाई भी शामिल थी। इजराइल के राष्ट्रपति ने कैबिनेट से इसे मंजूरी देने को कहा था, लेकिन नेतन्याहू ने बैठक रद्द कर दी। इजराइली मीडिया के अनुसार, डील को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। Read the full article
0 notes
sabkuchgyan · 9 months ago
Text
फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' के सेट से अली फजल-फातिमा सना का फर्स्ट लुक सामने आया है
मेट्रो इन डिनो लुक: अनुराग बसु काफी समय से अपनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से अली फजल और फातिमा सना शेख का फर्स्ट लुक लीक हो गया है. फिल्म निर्माता अनुराग बसु अपनी नई कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म में अली फजल और फातिमा सना शेख के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा भी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhinews1 · 10 months ago
Text
संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को न्यू एलनबैली वर्क्स में मिली नौकरी
Tumblr media
संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को न्यू एलनबैली वर्क्स में मिली नौकरी
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को न्यू एलनबैरी वर्क्स कंपनी में नौकरी मिली है। प्रसिद्ध आटोमोबाइल कंपनियों के लिए गेयर और शाफ्ट बनाने वाली कंपनी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आफर लैटर जारी करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत, पढ़ाई के प्रति गंभीरता और लगन की सराहना की है। कंपनी द्वारा संस्कृति विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्कृति विवि के विद्यार्थियों का तीन चरणों में योग्यता परीक्षण करने के बाद 18 विद्यार्थियों को न्यू एलन बैरी वर्क्स लि. में काम करने का मौका दिया है। कंपनी के महाप्रबंधक एचआर प्रोडक्शन बीके कुंतिया ने बताया कि "न्यू एलनबेरी वर्क्स" कंपनी एक मजबूत उद्यमशीलता संस्कृति का लाभ उठाते हुए, भविष्योन्मुखी इंजन और ट्रांसमिशन अनुप्रयोगों के लिए ऑटोमोटिव गियर और शाफ्ट बनाती है। सिद्ध क्षमताओं और ठोस संसाधनों के साथ, पिछले 40 वर्षों में, स्वदेशी मांग को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए सामने आया है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के छात्र-छात्राओं का चयन एक निर्धारित योग्यतापरक चयन प्रक्रिया के तहत हुआ। विवि के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता परिचय देकर इंटरव्यू क्वालीफाई किया है। इन सभी बच्चों को कंपनी ने नौकरी के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के बी.���ेक.के छात्र लक्ष्मी नारायन, जयंत जादौन, रंजन कुमार पटेल, नीरज शर्मा, सौरव, विष्णु, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के छात्र चेतराम, आमिर खान, प्रवीर कुमार, गौरव, प्रथम सिंह, ऋषिराज सिंह, दुष्यंत, जसवीर, सूरज, सौरभ धनगर, सचिन कुमार को कंपनी ने आफर लैटर प्रदान किए हैं। विवि की सीईओ मीनाक्षी शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को उनके प्लेसमेंट पर बधाई देते हुए कहा कि अपने ज्ञान और कौशल से नियोक्ता कंपनी के विकास में अपना सारा श्रम समर्पित करें। कंपनी की प्रगति ही आपके यश में वृद्धि करेगी। संस्कृति विश्वविद्यालय की कौशल और नवाचार से ओतप्रोत शिक्षा का ही यह प्रभाव है कि विवि के विद्यार्थियों को नामी-गिरामी कंपनियों द्वारा हाथों-हाथ लिया जा रहा है।
Tumblr media
Read the full article
0 notes