#साथ निभाना साथिया कास्ट
Explore tagged Tumblr posts
Text
'गोपी बहू' ने की देवर-देवरानी से मुलाकात, ऑनस्क्रीन भाभी-पत्नी के साथ मस्ती करते दिखे 'जिगर', देखें PICS
‘गोपी बहू’ ने की देवर-देवरानी से मुलाकात, ऑनस्क्रीन भाभी-पत्नी के साथ मस्ती करते दिखे ‘जिगर’, देखें PICS
देवोलीना टीवी शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाती थीं. जबकि रूचा ने राशी का और विशाल ने जिगर का किरदार निभाया था. शो में तीनों के भाभी, देवर और देवरानी का रिलेशन था. ऑडियंस ने देवोलीना के साथ रूचा और विशाल को भी काफी पसंद किया था. (फोटो साभारः Instagram @devoleena) Source link
View On WordPress
#Devoleena Bhattacharjee reunion#Rucha Hasbanis#Saath Nibhaana Saathiya Cast#Vishal Singh#देवोलीना भट्टाचार्जी रीयूनियन#रूचा हसबनिस#विशाल सिंह#साथ निभाना साथिया कास्ट
2 notes
·
View notes
Text
साथ निभाना साथिया 2 का ट्रेलर: गोपी ने गेहना का परिचय दिया
साथ निभाना साथिया 2 का ट्रेलर: गोपी ने गेहना का परिचय दिया
[ad_1]
द्वारा लिखित सना फरज़ीन | मुंबई | 2 अक्टूबर, 2020 11:36:02 बजे
देवोलेना भट्टाचार्जी वापस साथ निभाना साथिया 2 में गोपी बहू के रूप में होंगी।
साथ निभाना साथिया ने हाल ही में अपने दूसरे सीजन की घोषणा की। जबकि देवोलीना भट्टाचार्जी, रूपल पटेल और मोहम्मद नाज़िम गोपी, कोकिलाबेन और अहम की भूमिकाएँ फिर से करेंगे, नए चेहरे हर्ष नागर…
View On WordPress
#कठोर नागर#गहना#गोपी#देवोलीना भट्टाचार्जी#साथ निभाना साथिया#साथ निभाना साथिया २#साथिया २#साथिया 2 कास्ट#स्नेहा जैन
0 notes
Text
ये रिश्ते हैं प्यार के' शो बंद होने से दुखी फैन ने काटी अपनी कलाई, शो की एक्ट्रेस ने फैंस से ऐसा कदम ना उठाने की अपील!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/282113/ye-rishtey-hain-pyaar-ke-fan-slit-her-wrist-because-show-is-going-off-air-actress-sonali-kaur-appealed-to-fans-not-to-take-such-a-step/
ये रिश्ते हैं प्यार के' शो बंद होने से दुखी फैन ने काटी अपनी कलाई, शो की एक्ट्रेस ने फैंस से ऐसा कदम ना उठाने की अपील!
दोस्तों टीवी के चर्चित शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ 17 अक्टूबर से ऑफ एयर किया जा रहा है। इस शो की लीड कास्ट शहीर शेख और रिया शर्मा को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। पिछले एक साल से चले आ रहे इस शो के बंद होने से फैंस का��ी उदास हैं। शो की एक प्रशंसक को शो के बंद होने की खबर से इतना दुख हुआ कि उनसे अपनी कलाई तक काट ली। ये देखते हुए अब एक्ट्रेस सोनिया कौर ने फैंस से ऐसा ना करने की अपील की है।
बता दे की ये रिश्ते हैं प्यार के शो के खत्म होने की न्यूज के बाद कलाई काटने वाली लड़की की बहन कनिश्का सेठी ने सोनिया कौर से बातचीत की थी जिसमें उन्होंने अपनी बहन के बारे में बताया। ये देखने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी बातचीत की स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर करते हुए फैंस से अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के फैंस से ये मेरी विनती है। मैं जानती हूं कि आप लोग हमारे साथ हैं और मुझे आप सभी पर गर्व है लेकिन प्लीज इस तरह के कदम मत उठाइए’।
बता दे की टीवी शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की शुरुआत से ही टीआरपी चार्ट में जगह मिली है। शो की तगड़ी फैन फॉलोविंग भी थी। 17 अक्टूबर को स्टार प्लस में शो का आखिरी एपिसोड ऑन एयर होगा। इस शो की टाइमिंग में अब दर्शकों को ‘साथ निभाना साथिया 2’ शो मिलेगा।
0 notes
Text
'रसोड़े में कौन था' मीम से चर्चा में आई साथ निभाना साथिया की स्टार कास्ट, जानिए कहा है शो की स्टार कास्ट और क्या कर रहे है!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/280736/%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%a5%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%b0/
'रसोड़े में कौन था' मीम से चर्चा में आई साथ निभाना साथिया की स्टार कास्ट, जानिए कहा है शो की स्टार कास्ट और क्या कर रहे है!
दोस्तों टीवी जगत के पॉपुआलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ शो के एक सीन पर बने एक मीम ‘रसोड़े में कौन था..’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल मीम में कोकिलाबेन, गोपी बहू से पूछती हैं रसोड़े में कौन था… ‘कुकर से चने निकाल दिए और खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया’। बता दे की ये मीम काफी वायरल हुआ और लोगो को काफी पंसद भी आय है।
बता दे की टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ का पहला एपिसोड 3 मई 2010 को टेलीकास्ट हुआ और 23 जुलाई 2017 को इसका आखिरी एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। इस शो के पूरी स्टार कास्ट काफी इस शो से पॉपुलर हो गई थी ऐसे में आज आपको इस सीरियल की स्टार कास्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए अब वे कहां हैं और क्या करते हैं!
रूपल पटेल
टीवी शो साथ निभाना साथिया में एक्ट्रेस रूपल पटेल ने कोकिला मोदी के किरदार निभाकर वे काफी पॉपुलर हुई। उनका किरदार शो में काफी दमदार था। पूरे घर पर अपना हुकुम चलाने वाली “कोकिला” हमेशा अपने परिवार को एकजुट करने के सारे प्रयास करती है। बता दे की रूपल कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में प्रशिक्षण लिया है। रूपल सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। वह साल 2017 से ‘स्वच्छ भारत परियोजना’ के लिए काम कर रही हैं। यही नहीं वह इसकी प्रोजेक्ट एंबेसडर भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस को उनके इस काम के लिए दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मान भी मिला चुका है।
जिया माणेक
शो में मासूम सा चेहरा और सहमी सी गोपी का किरदार निभाकर जिया माणेक ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि कुछ व���्त बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। जिया के बाद इस रोल को देवोलीना भट्टाचार्जी ने निभाया। बता दें कि जिया अहमदाबाद की रहने वाली हैं और गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बीते पांच साल में जिया छोटे पर्दे पर नजर नहीं आई लेकिन सोशल इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती है। जिया लगातार प्रशंसकों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहीं।
मोहम्मद नाजिम
‘साथ निभाना साथिया’ में मोहम्मद नाजिम ने अहम मोदी की भूमिका निभाई थी। अहम सीरीयल में गोपी के पति थे। नाजिम कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन में काम ना मिलने की वजह से मोहम्मद नजीम अपने गांव मालेरकोटला (पंजाब) चले गए थे। हालांकि अब 4 महीने बिताने के बाद मोहम्मद नजीम वापसी मुंबई लौट आए हैं।
रुचा हसब्निस
अभिनेत्री रुचा ने साथ निभाना साथिया सीरियल में राशि का किरदार निभाया था। पिछले साल ही वह मां बनी हैं। रुचा ने 2015 में अपने बचपन के दोस्त राहुल से शादी की थी। रुचा फिलहाल अपनी शादी शुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।
वंदना विठलानी
टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में टीवी अदाकारा वंदना विठलानी उर्मिला के किरदार में नजर आईं थीं। जो राशि के साथ मिलकर हमेशा साजिश करने में लगी रहती थी। उन्होंने ससुराल सिमर का में भी काम किया है। वंदना ने साथ निभाना साथिया में 7 साल तक काम किया। ‘साथ निभाना साथिया’ सात साल तक टेलीकास्ट हुआ था और 23 जुलाई 2017 को इसका आखिरी शो टीवी पर टेलीकास्ट हुआ।
0 notes