Tumgik
#सरकारी नौकरी समाचार
vocaltv · 1 year
Text
छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती 2023: अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक, भूपेश सरकार का बड़ा फैसला
राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक देने का फैसला किया है। दरअसल छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता की भर्ती प्रक्रियाधीन है। इस संबंध में 4 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती में राज्य शासन ने अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक दिए…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
mwsnewshindi · 1 year
Text
इंटर्नशिप अलर्ट! इस सप्ताह के लिए आवेदन करने के लिए डेटा विश्लेषक नौकरियों की सूची
इंटर्नशिप अलर्ट! इस सप्ताह के लिए आवेदन करने के लिए डेटा विश्लेषक नौकरियों की सूची
आवेदन करने के लिए डेटा विश्लेषक इंटर्नशिप की सूची (प्रतिनिधि छवि) अवसरों को खोजना आसान बनाने के लिए, हमने डेटा विश्लेषकों की रिक्तियों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम इंटर्नशिप की एक सूची तैयार की है। उन्हें यहाँ देखें इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भर्ती के दौरान कंपनियां अनुभवी और कुशल उम्मीदवारों की तलाश करती हैं। आपके पास जितने अधिक कौशल होंगे, कटौती करने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी। एक…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
trendingwatch · 2 years
Text
SSC CGL 2021 टियर III का रिजल्ट घोषित, मेरिट लिस्ट चेक करने के स्टेप्स
SSC CGL 2021 टियर III का रिजल्ट घोषित, मेरिट लिस्ट चेक करने के स्टेप्स
SSC CGL टियर-III परीक्षा के लिए चुने गए उम्मीदवार 4 से 5 जनवरी तक कौशल परीक्षा देंगे (प्रतिनिधि छवि) एसएससी सीजीएल 2021 टियर III परिणाम: जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मंगलवार को एसएससी सीजीएलई 2021 टियर III परिणाम की घोषणा की। जो…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
studycarewithgsbrar · 2 years
Text
इंटर्नशिप अलर्ट! इस सप्ताह आवेदन करने के लिए सॉफ्टवेयर विकास नौकरियों की सूची
इंटर्नशिप अलर्ट! इस सप्ताह आवेदन करने के लिए सॉफ्टवेयर विकास नौकरियों की सूची
पिछले कुछ वर्षों में सॉफ्टवेयर विकास में काफी वृद्धि हुई है। एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी अच्छी तरह से भुगतान करती है लेकिन एक अच्छा वेतन पैकेज पाने के लिए, किसी को कुछ पूर्व अनुभव होना चाहिए। एक फर्म के लिए एक इंटर्न के रूप में शुरुआत करना इस उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है। आज, हमने उन संगठनों की एक सूची एकत्र की है जो वर्तमान में सॉफ्टवेयर विकास क्षेत्र में…
View On WordPress
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन सावधानी से व्यतीत करें। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी आपको क्षति पहुचाने के लिए कुछ भी कर सकते है। घर मे भी किसी की चुगली का शिकार बनना पड़ेगा जिससे कुछ समय के लिए माहौल खराब होगा लेकिन शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट होने से शांति स्थापित हो जाएगी। आध्यात्म में रुचि रहेगी साथ ही आडम्बर भी रहने से प्राप्ति न्यून रहेगी। आज अपने कार्य छोड़ अन्य की समस्या सुलझाने में स्वयं का नुकसान कर लेंगे जिसकी भरपाई बाद में असंभव ही रहेगी। परिवार अथवा रिश्तेदारी में विवाह अथवा अन्य मांगलिक आयोजन पर खर्च करने पड़ेंगे। महिलाये किसी ना किसी कारण से नाराज रहेंगी।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज का दिन आपकी कीर्ति में वृद्धि करने वाला रहेगा। दिन के आरंभ में पुराने कार्य निपटाने में व्यस्त रहेंगे शीघ्र ही अन्य अनुबंध मिलने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। सामाजिक व्यवहारों से भी आज जम कर लाभ उठाएंगे। मध्यान के समय कार्य क्षेत्र पर सुस्ती रहेगी परन्तु संध्या से व्यस्तता बढ़ जाएगी। आज किसी अपरिचित को उधार ना दें निश्चित ही डूबेगा। सरकारी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य ले देकरआज पूर्ण करने का प्रयास करें लाभदायक रहेगा इसके बाद परिस्तितियो में बदलाव आने से कार्य सफलता में संदेह रहेगा। पारिवारिक वातावरण में आनंद मंगल रहेगा आज मांगलिक कार्यकर्मो में भी व्यस्त रहेंगे इनपर खर्च भी करना पड़ेगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज का दिन कार्यो में सफलता दिलाने वाला रहेगा फिर भी अतिआवश्यक कार्यो को आज ही पूर्ण करने का प्रयास करें बाद में स्थिति प्रतिकूल बनने वाली है। दिन का आरंभ किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से होगा। महिलाये आज पुरुषों की अपेक्षा अधिक शांत रहेंगी घरेलू वातावरण को क्लेश मुक्त रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगी। आज आपको पैतृक व्यवसाय से अधिक लाभ होगा लेकिन आर्थिक लाभ में विलंब होने से कुछ समय के लिए परेशानी रहेगी संध्या का समय अधिक व्यस्त रहेगा रिश्तेदारी के व्यवहार निभाने में समय देना पड़ेगा। घर के बड़े लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे रात्रि के समय अचानक अशुभ समाचार मिलने से बेचैनी रहेगी।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आप प्रातः काल से ही अधूरे कामो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे लेकिन फिर भी अपने किये कार्यो से पूरी तरह आश्वस्त नही होंगे अधिके बेहतर करने मनोवृति कार्यो में विलंब करेगी आज आप जैसा भी करेंगे वह अन्य लोगो की अपेक्षा पहले ही बेहतर रहेगा। भ्रम में पड़कर स्वयं का नुकसान कर लेंगे लेकिन फिर भी आज का दिन आर्थिक रूप से हर हाल में संतोषजनक रहेगा पूर्व नियोजित खर्च भी होंगे महिलाये दिखावे के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगी जिससे घरेलू कलह का कारण बन सकती है। संध्या के समय मनोरंजन के अवसर मिलने से मानसिक थकान मिटेगी। आज कुछ ऐसी घटनाएं घटेंगी जिनकी निकट भविष्य में पुनरावृति होगी।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन अधिक थकान वाला रहेगा आप आज आवश्यक कार्यो को प्रातः काल मे ही पूर्ण करने का प्रयास करेंगे लेकिन कुछ कार्य फिर भी अधूरे रह सकते है। दैनिक कार्य आज अस्त-व्यस्त रहेंगे। व्यवसायी लोग थकान एवं उन्माद के कारण बेमन से कार्य करेंगे परन्तु आर्थिक रूप से दिन बेहतर रहेगा। पुराने आश्वासन आज फलीभूत होने से धन आगमन सुनिश्चित होगा। भविष्य की योजनाओं पर खर्च होगा। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों का बर्ताव कुछ समय के लिए क्रोध दिलाएगा। मांगलिक कार्यो पर खर्च अधिक होगा धर्म कर्म के लिए भी समय निकाल लेंगे। घर का वातावरण लगभग सामान्य ही रहेगा। विपरीत लिंगीय के कारण दुख होगा।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन आशा से कुछ कम लाभ देगा फिर भी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर लेंगे। नौकरी पेशा एवं व्यवसायी वर्ग को आज अतिरिक्त कार्य करना पड़ेगा इसका लाभ भी जल्द ही मिल जाएगा। व्यापार में वृद्धि होगी लेकिन आर्थिक लाभ के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। आज आपसे या किसी निकटस्थ से कुछ नुकसान भी हो सकता है जिसका सीधा असर धन और व्यवसाय पर भी पड़ेगा। सामाजिक व्यवहार पहले से अधिक बनेंगे परन्तु इनमें से अधिकांश लाभ की जगह खर्च ही करवाएंगे। परिवार में सुख शांति रहेगी बीच मे किसी गलतफहमी के कारण मामूली नारजगी रह सकती है। संध्या का समय थकान वाला रहेगा फिर भी सुख से बिताएंगे।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज के दिन कार्य क्षेत्र एवं गृहस्थ में उठापटक वाली स्थिति रहेगी। व्यवसायी वर्ग भी एक साथ कई काम हाथ मे लेने पर उलझन की स्थिति से गुजरेंगे। मध्यान तक अधिक परिश्रम करना पड़ेगा परन्तु लाभ आशानुकूल नही रहने से निराशा होगी। अधिक कमाने की लालसा अनैतिक प्रवृतियों की ओर खींचेंगी जिसका आरंभ में लाभ मिलेगा परन्तु बाद में हानि दिखती नजर आएगी। नकारात्मक विचार मन पर हावी रहेंगे संध्या के बाद किसी बुजुर्ग के सहयोग से कामचलाऊ स्थिति बन सकेगी धन लाभ होने से कार्य चलते रहेंगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर अधिक खर्च करना पड़ेगा। महिलाओ का व्यवहार अटपटा रहेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज के दिन आप अतिआत्मविश्वास की भावना से ग्रसित रहेंगे यह घरेलू कलह एवं व्यवसाय में हानि का कारण बन सकती है।आज आप स्वयं को हर कार्य मे श्रेष्ठ दिखाने का प्रयास करेंगे जिस कारण किसी से वर्चस्व को लेकर तकरार होने की संभावना है। मन इच्छित कार्य ना होने से क्रोध आएगा। व्यवसायी वर्ग को पूर्व में किये निवेश का लाभ दुगना होकर मिलेगा परन्तु नवीन कार्यो में धन उलझ सकता है। धार्मिक कार्यो में दिखावे अथवा स्वार्थवश सहभागिता देंगे। सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान में कमी आ सकती है बोलचाल में संयम रखें। विद्यार्थ वर्ग आज मानसिक दुविधा में रहने से श्रेष्ठ प्रदर्शन से चूकेंगे। घर मे मन कम ही लगेगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज आपकी समस्त दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी। जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे असफलता मिलेगी अथवा विलंब होगा। आज लोभ अथवा किसी दुर्व्यसन के कारण सामाजिक क्षेत्र पर मान भंग हो सकता है घर परिवार में भाई बंधुओ से मतांतर के कारण तीखी झड़प होगी। आज आपका पक्ष लेने वाला कोई नही मिलेगा ना ही व्यवसाय में ही किसी का उचित सहयोग मिल सकेगा। महिलाये घरेलू कार्यो से परेशानी अनुभव करेंगी इसके विपरीत मनोरंजन पर अधिक ध्यान देंगी जिससे कुछ हानि भी हो सकती है। बाहर घूमने अथवा किसी समारोह के निमंत्रण में जाने की योजना बनाएंगे परन्तु यहां भी वैर विरोध का सामना करना पड़ेगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज के दिन धन लाभ आपके व्यवहार के ऊपर काफी हद तक निर्भर रहेगा स्वभाव में चंचलता ना आने दे लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहें आशा से अधिक लाभ हो सकता है। व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में तेजी रहने से उत्साहित रहेंगे व्यस्तता भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रहेगी। नए कार्यो का विचार बना कर रखें जल्द ही इस पर काम करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर अधीनस्थों के कारण थोड़ी असुविधा बनेगी फिर भी स्थिति संभाल लेंगे। दाम्पत्य जीवन मे खुशिया बढ़ेंगी महिलाये मानसिक रूप से चंचल फिर भी आर्थिक एवं अन्य कारणों से सहयोगी रहेंगी। आकस्मिक यात्रा के योग बन सकते है संभव हो तो टालें वरना उचित लाभ से वंचित रह सकते है।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आपके लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आज आपके लगभग सभी कार्य अंत में जाकर आर्थिक अथवा किसी अन्य कारण से अटक सकते है। आर्थिक मामलों को सुलझाने में किसी की चापलूसी करनी पड़ेगी अन्यथा उलझने ज्यादा बढ़ सकती है। सेहत भी नरम-गरम रहेगी इसकी अनदेखी कर कार्यो में जुटे रहेंगे जिससे बाद में तकलीफ बढ़ने की संभावना है। सभी प्रकार के जमीन अथवा सरकारी कार्य आज निरस्त रखें व्यर्थ भागदौड़ के बाद भी हासिल कुछ नही होगा। व्यर्थ के खर्च अधिक परेशान करेंगे धन कोष में कमी का कारण बनेंगे। घर के सदस्य आपसी विचारो से असहमत रहेंगे। बुजुर्गो के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज का दिन आपको यश दिलाएगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी तंदुरुस्त रहेंगे। कार्य व्यवसाय में कई महत्त्वपूर्ण फैसले निकट भविष्य में लाभदायक सिद्ध होंगे। आज एक साथ अधिक कार्य करना पसंद करेंगे इससे व्यवसाय वृद्धि के साथ ही धन लाभ भी उचित मात्रा में हो सकेगा। विरोधी भी मुह ताकते रह जाएंगे। आज प्रेम प्रसंगों में समय बर्बाद ना करे इसकी जगह कार्य क्षेत्र पर समय दें अन्यथा लाभ की स्थिति ज्यादा देर नही टिकेगी। घरेलू एवं व्यक्तिगत सुख के साधनों पर आज अधिक खर्च होगा महिलाये महंगे सौंदर्य प्रसाधन पर खर्च करेंगी। छोटी मोटी बातो को छोड़ परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happinessisachoice
0 notes
gurujitmshastri · 22 days
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-किसी वरिष्ठ व्यक्ति की राय आपके लिए भाग्योदय कारक साबित होगी। आपको अपने काम करने के तौर-तरीके में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। अपने लक्ष्यों पर आज के दिन अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें। आपका दिन बढ़िया रहेगा। संबंधों में मधुरता आने से शादीशुदा लोगों को तनाव से मुक्ति मिलेगी। परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे। बच्चों की ख्वाईशऐ पूरी करेंगे।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-आपका आज का दिन सफलता दिलवाने वाला और प्रसन्नता दायक हैं। अच्छे लोगो से सम्पर्क होगा और जरुरी काम भी आसानी से बन जायेगें। मानसिक तनाव कम हो सकता हैं। कोई आपके विश्वास का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश कर सकता हैं। कैरियर व नौकरी में परिवर्तन जैसे अवसरों के लिए, यह समय बहुत सकारात्मक नहीं है। आपको वांछित परिणाम मिलने पर विलंब हो सकता हैं।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-कार्यक्षेत्र में एक नई शुरुआत करेंगे और नई योजनाओं पर काम आरंभ भी करेंगे। बनते कार्यों में रुकावट आने से आप की झुंझलाहट बढ़ सकती है। स्वयं कोशिश करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी। राजनीति में कार्य कर रहे लोगों को शत्रु सामाजिक रुप से हानि पहुंचा सकते हैं। मांगलिक उत्सव में शामिल होंगे। पुराने मित्रों से बातचीत करके मन को सुकून मिलेगा।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे। कोई काम मन-मुताबिक पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके पराक्रम और हौसले में वृद्धि होगी। पुराने मित्रों से वार्ता होगी। भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी। दूसरों पर अच्छा प्रभाव बना रहेगा। धर्म-कर्म में आपकी रूचि बढ़ेगी। अधिक व्यस्त रहने के कारण थकान महसूस करेंगे।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-सरकारी कामों में आप सावधानी बरतें, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। आपको आज अपने किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। जनकल्याण के कार्यों में आप निरंतर आगे बढ़ेंगे और यदि आपको व्यापार संबंधी कोई फैसला लेना पड़े, तो उसमें अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करें और आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-मानसिक तनाव कम होगा, आज आप बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं। लंबे समय से किसी बात को लेकर आप चिंतित थे तो आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने उत्साह में वृद्धि होगी। कुछ पुरानी बातों को लेकर मन में भावुकता रहेगी। अपने विचारों को स्पष्ट रखें। कार्यस्थल पर आज आप काम का दबाव महसूस करेंगे। कोशिश करें आज आपको आराम के लिए पूरा समय मिले।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-अपने विचारों को स्पष्ट रखें। झूठा वादा करने से बचें। आर्थिक लाभ मिल सकता है। विरोधी आपकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। मनमौजी रवैया नुकसानदायक हो सकता है। परिवार की तरफ से आपको सकारात्मक सहयोग मिलेगा। छोटी यात्राएं मन को स्वस्थ करेंगी। मित्रों से मेलजोल होगा। नई योजनाओं पर ध्यान आकर्षित होगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी काम को करना बेहतर रहेगा, लेकिन निजी मामलों में आप सावधानी बरतें। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा, किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-आज आपके लिए दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी, इसलिए आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें। अकस्मात आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपके परिचित यदि आपको कोई सलाह दें, तो आपको उस पर बहुत ही सोच विचार कर चलना होगा और बिल्कुल कोई समझौता ना करें व अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाए, नहीं तो पेट संबंधी समस्या आपको घेर सकती है।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-आपके मन में अनेकों बातें चलती रहेंगी। योजनाएं तो बहुत सारी बनेंगी लेकिन साथ ही यह आपको भ्रमित भी करेंगी। इसलिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें। कामकाज संबंधी यात्राएं भी हो सकती हैं। आज अचानक चौंकाने वाला समाचार मिल सकता हैं। किसी पर भी आंखें मूंद कर भरोसा न करें। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य को लेकर आपके और आपके परिवार के मन में चिंता के भाव रहेंगे।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-आप अपनी चतुर बुद्धि से शत्रुओं को मात देने में कामयाब रहेंगे। बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपके लिए आज का दिन किसी अच्छी योजना पर काम करने के लिए उपयुक्त हैं। खुद पर भरोसा करते हुए अपने कामकाज को बेहतर दिशा देने का प्रयत्न करें। भविष्य में आर्थिक लाभ बढ़ेगा। परिवार के किसी सदस्य से पुरानी शिकायतें दूर करने का प्रयास हो सकता है।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि):-आज तनाव महसूस होगा। आप अतीत में अटके रहने के बजाय इन मौजूदा पलों का आनंद उठाने की भरपूर कोशिश कीजिए। आज भविष्य से जुड़ी तमाम नीतियां आज के दिन आप बना सकते हैं। आज काम और करियर से जुड़े कोई प्लानिंग करने के लिए आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धन संबंधी परेशानियां दूर होने में अभी कुछ समय लगने की संभावनाएं हैं।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Guru Ji T M Shastri Ji
Call Now: - +91-9872539511
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
0 notes
ragbuveer · 2 months
Text
*🚩🏵️ॐगं गणपतये नमः 🏵️🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (नवमी तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक:-17-मई-2024
वार:--------शुक्रवार
तिथी:---09नवमी:-08:49
पक्ष:-------शुक्लपक्ष
माह:--------वैशाख
नक्षत्र:---पूर्वाफाल्गुनी:-21:18
योग :--------व्याधात:-09:20
करण:------कोलव:-08:49
चन्द्रमा:---सिंह28:04/कन्या
सूर्योदय:-----05:54
सूर्यास्त:------19:15
दिशा शूल-----पश्चिम
निवारण उपाय:---जौं या दही का सेवन
ऋतु :-----ग्रीष्म ऋतु
गुलीक काल:---07:36से 09:16
राहू काल:---10:55से12:34
अभीजित---11:55से12:45
विक्रम सम्वंत .........2081
शक सम्वंत ............1946
युगाब्द ..................5126
सम्वंतसर नाम:---कालयुक्त
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-05:54से07:34तक
लाभ:-07:34से09:14तक
अमृत:-09:14से10:54तक
शुभ:-12:36से14:16तक
चंचल:-17:35से19:15तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-21:54से23:14तक
शुभ:-00:34से01:54तक
अमृत:-01:54से03:14तक
चंचल:-03:14से04:34तक
आज के विशेष योग
वर्ष का39वा दिन, श्री हरि जयंती, रवियोग अहोरात्र, सिद्बियोग सूर्योदय से 21:18, चण्डिका नवमी,
🌹 👉 टिप्स 👈🌹
आयताकार प्लोट में मकान आगे के हिस्से में बनाएं।
सुविचार
बडप्पन वह गुण है जो संस्कारो की पाठशाला मे ही मिलता है...👍 सदैव खुश मस्त स्वास्थ्य रहे।
राधे राधे वोलने में व्यस्त रहे।
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*दाढ़ी के सफेद बालों का घरेलू उपचार -*
*एलोवेरा जेल -*
एलोवेरा जेल स्वास्थ्य लाभों का एक बड़ा हिस्सा है और बालों को समय से पहले भूरे रंग होने से रोकने में भी मदद करता है। यदि आप एलोवेरा का रस पीते हैं तो यह अच्छी तरह से काम करता है। यह बालों को सफेद होने से रोकने में प्रभावी ढंग से काम करता है।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों में रुके काम पूर्ण होंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। आय के साधनों में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। मित्रों के साथ समय सुखद व्यतीत होगा। लाभ होगा।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
यात्रा सफल रहेगी। किसी व्यक्ति से धोखा खा सकते हैं। भूमि व भवन संबंधी काम लाभदायक रहेंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। घर-बाहर सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग से बचें।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेगा। किसी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। मनोरंजन का अवसर प्राप्त होगा। रोजगार में वृद्धि होगी। शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। लाभ होगा।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। किसी व्यक्ति से व्यर्थ ही विवाद हो सकता है। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। दु:खद समाचार मिलने की आशंका है, धैर्य रखें। भागदौड़ रहेगी। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। रुके कार्य पूरे होंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी।
👩🏻‍🦱 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
घर में अतिथियों का आगमन होगा। उन पर व्यय होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। कोई हानि हो सकती है। नए मित्र बनेंगे। व्यापार ठीक चलेगा।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
किसी काफी समय से अटके काम के पूरे करने में सफलता मिलेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। चोट व रोग से बचें। अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। प्रसन्नता रहेगी।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
किसी पुराने रोग से परेशानी हो सकती है। वाहन व मशीनरी क��� प्रयोग में सावधानी रखें। किसी व्यक्ति से अकारण विवाद हो सकता है। विवेक से कार्य करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। व्यापार ठीक चलेगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
शत्रु शांत रहेंगे। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। मित्रों तथा रिश्तेदारों की सहायता कर पाएंगे। आर्थिक स्‍थिति सुदृढ़ रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
परिवार के छोटे सदस्यों की स्वास्‍थ्‍य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी। घर-बाहर सभी तरफ सफलता प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
किसी तीर्थस्थान का दर्शन-भ्रमण हो सकता है। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी विद्वान व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति लाभदायक रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। जल्दबाजी न करें।
🐠 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
प्रयास असफल रहेंगे। चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की आशंका है। जल्दबाजी न करें। किसी अपने ही व्यक्ति का व्यवहार विरुद्ध होगा। मानसिक कष्ट होगा। लेन-देन में धोखा हो सकता है। दूसरों पर अं‍धविश्वास बिलकुल न करें।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
jyotishwithakshayg · 3 months
Text
Aaj Ka Rashifal 21 April 2024: आज इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, बनेंगे रुके काम मिलेगी कामयाबी
Tumblr media
Aaj Ka Rashifal 21 April 2024:सूर्यदेव की कृपा से आज इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, बनेंगे रुके काम मिलेगी कामयाबी
इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि सूर्यदेव की पूजा करने से तरक्की की राह की बाधाएं दूर होती हैं और जातक के सभी कार्य सफल होते हैं।
Aaj Ka Rashifal 21 April 2024:
मेष राशि :
दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. बेरोजगार को रोजगार प्राप्त होने से शुभ संदेश प्राप्त होगा. राजनीति में आपको मनचाहा पद प्राप्त होगा. व्यापार में आपकी सूझबूझ से कोई बड़ी सफलता प्राप्त होगी. सरकार से लाभ प्राप्त होगा. परिवार में आपके निर्णय की सराहना होगी. कला, अभिनय के संबंध में कार्यों में लगे लोगों को मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलेगी. मित्रों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भागदौड़ करने का अवसर प्राप्त होगा
वृषभ राशि : व्यापार में कोई ऐसी सफलता मिलेगी जिससे आपकी कल्पना भी नहीं की होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी राजनीतिक अभियान की कमान आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. बौद्धिक कार्यों में लोगों को अपने सहयोग से विशेष लाभ, सानिध्य मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी कार्यों में अधिक व्यस्त रहेगा. माता से कोई अत्यंत शुभ समाचार मिलेगा. समाज में आपके उज्ज्वल चरित्र की प्रशंसा चारों तरफ होगी. लोग आपसे निकटता बढ़ाने का प्रयास करेंगे. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा.
मिथुन राशि : किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाद दूर होगी. कार्य क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो सकता है. व्यापार में आपकी लगन एवं सूझबूझ से अच्छा लाभ एवं उन्नति के योग हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तनाती मिल सकती है. उद्योग जगत से जुड़े लोगों को लाभ का समाचार मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में रुचि लेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई मित्र व्यवसाय में सहयोगी सिद्ध होगा. भूमि के क्रय के संबंधित कार्य में संलग्न लोगों को विघ्न एवं बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से घनिष्ठता का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्य में अहम भूमिका अदा करने का अवसर प्राप्त होगा.
कर्क राशि : आपको किसी जोखिम पूर्ण कार्य को करने में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. भवन निर्माण के कार्य लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति होने का शुभ समाचार मिलेगा. कार्य क्षेत्र में किसी दूसरे कार्य के संपन्न होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य में अधिक व्यस्तता रहेगी. लंबी दूरी की अथवा विदेश यात्रा का योग बनेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने के योग हैं. खेलकूद प्रतियोगिता में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी भी सरकारी योजना में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त होगा.
सिंह राशि : कोई महत्वपूर्ण अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग मिलने से मन को सुकून का अनुभव होगा. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें. अन्यथा हानि हो सकती है. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को रोजगार से संबंधित अशुभ समाचार मिलेगा. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप के कारण परिजनों के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है. मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए सामाजिक दायित्व का भली भांति निर्वाह करें. विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में बढ़ाओ का सामना करना पड़ेगा. शत्रु पक्ष की ओर से कोई बड़ी परेशानी आदि होने की संभावना कम है.
कन्या राशि : दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. नवीन उद्योग धंधे को लेकर अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. शासन सत्ता में बैठे व्यक्ति से निकटता आएगी. व्यापार में आई बाधा दूर होगी. किसी पुराने कोर्ट कचहरी के मुकदमे से छुटकारा मिलेगा. सामाजिक कार्य में अपनी सच्ची लगने एवं ईमानदारी से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे. आयात निर्यात विदेश सेवा से जुड़े लोगों को यकायक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. मजदूर वर्ग को रोजगार के साथ उपहार प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को नौकर चाकर वाहन आदि का सुख मिल सकता है. कारागार में बंद लोगों को कारागार से मुक्ति मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग की विद्या अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.
तुला राशि : आपकी कोई पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. अपने व्यापार पर ध्यान दें. अन्यथा व्यापार में गतिरोध आने विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी समस्या से परेशान हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी तलाश रहे लोगों के नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में उतार चढ़ाव रहेगा. निर्माण संबंधी कार्य की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर होगी. राजनीति में आपके नेतृत्व की चारों ओर सराहना होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अचानक बड़ी सफलता मिल सकती है. सुरक्षा में लगे लोगों का साहस एवं पराक्रम देख दुश्मन के छक्के छूट जाएंगे. विरोधियों अथवा गुप्त शत्रुओं से विशेष सावधान रहें. विद्यार्थी वर्गों को शुभ समाचार मिलेगा.
Akshay Jamdagni: Expert in Astrology, Vastu, Numerology, Horoscope Reading, Education, Business, Health, Festivals, and Puja, provide you with the best solutions and suggestions for your life’s betterment. 9837376839
0 notes
astrologerchandan · 3 months
Text
Tumblr media
6 अप्रैल 2024 शनिवार : आज क्या कहते हैं आपके सितारे जाने अपना राशिफल
मेष - रोजगार मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवाद न करें। नौकरी करने वालों को ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें।
वृषभ - फालतू खर्च होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। नवीन मुलाकातों से लाभ होगा। आमदनी बढ़ेगी। रुका धन मिलने से निवेश में वृद्धि होने के योग हैं। उदर संबंधी विकार हो सकते हैं।
मिथुन - विवाद से क्लेश होगा। शारीरिक कष्ट संभव है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। आपसी मतभेद, मनमुटाव बढ़ेगा। किसी से मदद की उम्मीद नहीं रहेगी। आर्थिक समस्या बनी रहेगी। व्यसनाधीनता से बचें। व्यापार, रोजगार मध्यम रहेगा।
कर्क - घर-बाहर तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। जल्दबाजी न करें। नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। किसी मामले में कटु अनुभव मिल सकते हैं। सरकारी, कानूनी विवाद सुलझेंगे। जोखिम, लोभ, लालच से बचें। नया काम, व्यवसाय आदि की बात बनेगी।
सिंह - धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। यात्रा सफल रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा। पूँजी निवेश बढ़ेगा। पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा। संतान के कामों से खुशी होगी। व्यापार-व्यवसाय में तरक्की होगी।
कन्या - चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी। रचनात्मक काम करेंगे। कर्मचारियों पर निगाह रखें। परिवार की समस्या का उचित समाधान होगा।
तुला - शारीरिक कष्‍ट से बाधा संभव है। भागदौड़ रहेगी। घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। राजकीय सहयोग मिलेगा। कार्यकुशलता सहयोग से लाभान्वित होंगे। काम में मन लगेगा। स्वयं का सोच अनुकूल रहेगा। रिश्तेदारों से संबंधों की मर्यादा बनाए रखें।
वृश्चिक - चोट व रोग से बाधा संभव है। बेचैनी रहेगी। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा। संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा। सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी। व्यापारिक निर्णय समय पर लेना होंगे। पुरानी बीमारी उभर सकती है।
धनु - पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। नए कार्यों, योजनाओं की चर्चा होगी। लाभदायी समाचार आएँगे। समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। साहस, पराक्रम बढ़ेगा। विश्वासप्रद माहौल रहेगा।
मकर - पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। धैर्य रखें। अस्वस्थता बनी रहेगी। खुद के प्रयत्नों से ही जनप्रियता एवं सम्मान मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में संभावनाएँ बढ़ेंगी। स्थायी संपत्ति संबंधी खटपट हो सकती है।
कुंभ - प्रयास सफल रहेंगे। प्रशंसा प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा। व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्य क्षेत्र में नई योजनाओं से लाभ होगा। लगन, मेहनत का उचित फल मिल सकेगा। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। विवाद सुलझेंगे।
मीन - पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा। अच्छी व सुखद स्थितियाँ निर्मित होंगी। विरोधी आपकी छवि खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। व्यावसायिक सफलता से मनोबल बढ़ेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Astrologer Chandan Call Now: - +91-8306593867 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthlychallengey #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
hindiwow · 1 year
Text
महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी
महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियां भारतीय सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान की जाती हैं। महिला उम्मीदवारों को सरकारी सेक्टर में विभिन्न विकल्पों में रोजगार के लिए अवसर मिलते हैं। यहां कुछ महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियां दी गई हैं जो महिलाओं के लिए उपलब्ध हो सकती हैं:
सरकारी शिक्षक (प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर): प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सरकारी शिक्षक के पदों के लिए महिला उम्मीदवारों की भर्ती होती है।
नर्स: विभिन्न सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में नर्स के पदों के लिए महिला उम्मीदवारों की भर्ती होती है।
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी): राज्य शिक्षा विभाग द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट विद्यालयों में पीजीटी के पदों के लिए महिला उम्मीदवारों की भर्ती होती है।
रेलवे में क्लर्क और ग्रुप-सी: भारतीय रेलवे द्वारा क्लर्क और ग्रुप-सी के पदों के लिए महिला उम्मीदवारों की भर्ती होती है।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी): यूपीएससी द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों के लिए महिला उम्मीदवारों की भर्ती होती है।
सरकारी बैंकों में क्लर्क और पीओ: राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पदों के लिए महिला उम्मीदवारों की भर्ती होती है।
महिला सुरक्षा अधिकारी: कुछ राज्यों में महिला सुरक्षा अधिकारी के पदों के लिए भर्ती होती है।
यह सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं, और अन्य भी सरकारी नौकरियां बाजार में उपलब्ध होती हैं जो महिलाओं के लिए उ
चित हो सकती हैं। इन सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए आप सरकारी वेबसाइटों और रोजगार समाचार को नियमित रूप से जांच सकते हैं।
0 notes
mwsnewshindi · 2 years
Text
UPSC GK कैप्सूल: COVID-19 के उछाल से लेकर फुटबॉल लीजेंड पेले की मौत तक, जानें सप्ताह की महत्वपूर्ण घटनाएं
UPSC GK कैप्सूल: COVID-19 के उछाल से लेकर फुटबॉल लीजेंड पेले की मौत तक, जानें सप्ताह की महत्वपूर्ण घटनाएं
वर्ष के अंतिम सप्ताह से महत्वपूर्ण घटनाओं की सूची देखें (प्रतिनिधि छवि) यूपीएससी जीके कैप्सूल: इन परीक्षाओं को पास करने के इच्छुक उम्मीदवारों और उनकी तैयारी में मदद करने के लिए क्यूरेटेड न्यूज-मेकिंग इवेंट्स की एक सूची यहां दी गई है दुनिया भर में क्या हो रहा है, इस पर खुद को अपडेट रखना आवश्यक है, चाहे वह घटनाएँ हों, घटनाएँ हों या राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों की महत्वपूर्ण घोषणाएँ…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
trendingwatch · 2 years
Text
सरकार सोमवार को 197 जिलों में युवाओं के लिए शिक्षुता मेला आयोजित करेगी
सरकार सोमवार को 197 जिलों में युवाओं के लिए शिक्षुता मेला आयोजित करेगी
कौशल के तहत युवाओं के लिए करियर के अवसरों को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, सरकार 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 197 स्थानों पर सोमवार (12 दिसंबर) को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित करेगी। भारत मिशन। स्थानीय युवाओं को शिक्षुता प्रशिक्षण के माध्यम से अपने करियर को आकार देने का अवसर प्रदान करने के लिए मेले का हिस्सा बनने के लिए कई स्थानीय व्यवसायों को आमंत्रित किया…
View On WordPress
0 notes
studycarewithgsbrar · 2 years
Text
एसएससी सीजीएल अधिसूचना: कल से आवेदन, आवश्यक दस्तावेज
एसएससी सीजीएल अधिसूचना: कल से आवेदन, आवश्यक दस्तावेज
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कल 17 सितंबर को संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2022 के संबंध में अधिसूचना जारी करेगा। इसके साथ ही आवेदन पत्र भी जारी किए जाएंगे। पहले इसे 10 सितंबर को रिलीज किया जाना था। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल परीक्षा भारत सरकार के विभागों के तहत…
View On WordPress
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज दिन के आरम्भ में स्वभाव में नरमी रखने की आवश्यकता है। बेतुकी बाते कर के परिवार का वातावरण खराब करेंगे परिजन भी उकसाने वाला व्यवहार करेंगे लेकिन मौन रहकर दोपहर तक का समय बिताये इसके बाद स्थिति अपने आप शांत बनने लगेगी। कार्य क्षेत्र पर भी मध्यान तक नरम व्यवहार रखें इसके बाद स्वतः ही अपनी गलतियों का आभास होगा जिससे विवेक जाग्रत होने पर दिन का बाकी भाग शान्ति से बीतेगा। धन लाभ की कामना पूर्ति के लिये आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा इसकी तुलना में सहयोग की कमी रहेगी। उधारी के व्यवहार स्वयं ही बढ़ाएंगे समय पर उगाही ना होने पर गुस्सा आयेगा। घर और सेहत की स्थिति आज सामान्य रहेगी।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज दिन के पहले भाग में आप किसी कार्य को लेकर दुविधा में रहेंगे इसके कारण भाग दौड़ भी करनी पड़ेगी परन्तु लाभ होते होते हाथ से निकल जायेगा। भाग्य का साथ आज अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही रहेगा। घर का शांत वातावरण आपसी तालमेल की कमी के कारण खराब रहेगा आज घर किसी भी सदस्य को काम के लिये कहना कलह कराएगा। महिलाये धैर्य धारण करने का प्रयास करेंगी लेकिन बचते बचते भी कलह होने की संभावना है। व्यवसायिक क्षेत्र पर लाभ के कम ही अवसर मिलेंगे फिर भी आवश्यकता अनुसार धन कही ना कही से मिल ही जायेगा नौकरी पेशाओ से गलत काम होने पर अधिकारी रुष्ट होंगे। स्वास्थ्य में भी थोड़ा बहुत विकार लगा रहेगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज आपको सरकारी क्षेत्र से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी सार्वजनिक क्षेत्र पर भी मान बढेगा आज लापरवाहि से बचें अन्यथा परिणाम विपरीत भी हो सकते है। कार्य व्यवसाय की स्थिति पहके से बेहतर बनेगी फिर भी आज धन को लेकर अनिश्चितता के दौर से गुजरना पड़ेगा। अपने कार्य नियत समय से थोड़े विलम्ब से करेंगे सहयोग की आज कमी नही रहेगी लेकिन धन लाभ समय पर ना होने के कारण थोड़ी असुविधा बनेगी प्रतिस्पर्धा कम रहने का लाभ नही मिल सकेगा। गृहस्थ में छोटी मोटी नोकझोंक के बाद भी आत्मीयता बनी रहेगी। बुजुर्गो की सेहत संबंधित समस्या अनदेखी के कारण गंभीर हो सकती है।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आप दिन के पूर्वार्ध में उदासीनता से ग्रस्त रहेंगे सर पर दायित्व के कारण कार्य करने का मन करेगा लेकिन कही से कोई सहायता ना मिलने से मन मे नकारत्मक विचार आएंगे अनैतिक कार्यो की ओर मन आकर्षित होगा लेकिन थोड़ा धैर्य रखें मध्यान से स्थिति पक्ष में होने लगेगी आप जिस कार्य की योजना बनाएंगे उससे संबंधित सुविधाएं कही ना कही से स्वतः ही मिल जाएगी। आज जल्दबाजी से बचें अन्यथा निर्णय गलत ही सिद्ध होगा धैर्य से कार्य करने पर आशा जनक लाभ पा सकते है। धन की आमद दोपहर के बाद ही होगी लेकिन व्यवधानों के बाद ही। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। सेहत कुछ नरम रहेगी फिर भी इस ओर ध्यान नही देंगे।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन मिला-जुला फल देगा दिन के आरंभ में जिस कार्य को करने से डरेंगे दोपहर के बाद उसी में मन लगने लगेगा लाभ के अवसर भी मध्यान बाद से मिलने लगेंगे लेकिन स्वभाव में चंचलता आने से समय पर निर्णय लेने में परेशानी आएगी जिसके परिणाम स्वरूप सीमित लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। आज परिस्थितियां अनुकूल बन रही है मेहनत करने से पीछे ना हटे किसी भी कार्य से तुरंत लाभ नही होगा लेकिन निकट भविष्य में धन के साथ सम्मान भी मिलेगा। धर का वातावरण आज अन्य दिनों की तुलना में आनदमय रहेगा अपनी बचकानी हरकतों से परिजनो का मनोरंजन करेंगे।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज दिन के पूर्वार्ध को छोड़ शेष भाग कुछ ना कुछ हानि ही देकर जाएगा अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य समय रहते पूर्ण कर लें इसके बाद बनते कामो में विघ्न आने लगेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज संघर्ष के बाद भी अनुकूल लाभ ना मिलने से मन अनैतिक कार्यो की ओर अग्रसर होगा। आर्थिक मामले अंत समय मे उलझने के कारण व्यवसाय पर असर देखने को मिलेगा फिर भी आज खर्च निकलने लायक धन कही ना कही से मिल ही जायेगा। आज किसी जानने वाले कि बातो पर भी आंख बंद कर भरोषा ना करें। परिवार में कोई अप्रिय घटना घटने से मनव्यथित होगा। सेहत सम्बंधित नई समस्या बनेगी। यात्रा स्थगित करें।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन सामाजिक कार्यो में योगदान देने से सम्मान बढ़ायेगा। आज आप कार्यो में जल्दबाजी दिखाएंगे जिससे कोई भी कार्य पूर्ण तो जल्दी हो जाएगा लेकिन इससे संबंधित लाभ के लिये प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। सार्वजिक क्षेत्र पर दान पुण्य के अवसर मिलेंगे लेकिन इससे स्वभाव में अहंकार भी आएगा। कार्य व्यवसाय में आज उन्नति होगी भविष्य के लिये बचत के साथ नई योजनाओं पर भी काम कर सकेंगे। आज आपको कोई लालच देकर ठग सकता है प्रलोभन से बचे अन्यथा आज होने वाला लाभ आते ही व्यर्थ में खर्च हो जाएगा। गृहस्थी चलाने में थोड़ी कठिनाई आएगी फिर भी आपसी तालमेल से विजय पा लेंगे। स्वास्थ्य में छोटे मोटे कष्ट लगे रहेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज दिन के आरंभिक भाग में पूजा पाठ में सम्मिलित होने का असर दिन भर मानसिक रूप से शांत रखेंगा लेकिन इसके बाद दैनिक कार्यो की भागदौड़ में शरीर की भी सुध नही रहेगी खान पान में लापरवाही के कारण पुराना रोग फिर से उभरने की संभावना है। कार्य-व्यवसाय में लाभ की संभावना बनेगी लेकिन अंत समय मे कुछ ना कुछ बाधा आने से धन की प्राप्ति आगे के लिये टलेगी। नौकरशाहो के लिये दिन लाभदायक रहेगा अतिरिक्त आय बनाने के अवसर मिलेंगे लेकिन कम से संतोष करे अन्यथा मान भंग होने की स्थिति बन सकती है। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी वातावरण शांत रहेगा। धार्मिक क्षेत्र की यात्रा होगी दान पुण्य पर खर्च करेंगे।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज भी दिन के पूर्वार्ध में सेहत संबंधित शिकायत रहेगी। सर में भारीपन अनुभव करेंगे लेकिन मध्यान तक स्वास्थ्य में सुधार आने लगेगा धार्मिक कार्यो में रुचि लेंगे पूजा पाठ एवं अन्य धार्मिक कार्यो में मन लगेगा एकाग्रता भी बढ़ेगी। कार्य व्यवसाय से आज आशा कम ही रहेगी धनलाभ भी आशा के अनुरूप कम ही होगा। आज किसी नए कार्य को आरंभ करेंगे अथवा कार्य क्षेत्र पर नए प्रयोग करेंगे इनसे तुरंत लाभ की आशा ना रखें लेकिन निकट भविष्य में धीरे धीरे अवश्य फलदायक बनेंगे। महिलाये आज किसी ना किसी कारण से बेचैन ही रहेंगी लेकिन कार्यो में बाधा नही आने देंगी। लघु यात्रा में खर्च होगा फिर भी आनंद प्रदान करेगी।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज दिन के आरंभिक भाग में आप किसी महात्त्वपूर्ण कार्य को लेकर उत्साहित रहेंगे लेकिन सेहत में धीरे धीरे नरमी आने से मन का उत्साह भी उदासीनता में बदल जायेगा। काम-धंधा अपेक्षा के अनुसार नही चलने से अतिरिक्त मानसिक बेचैनी रहेगी। अक्समात यात्रा के योग भी बनेंगे यथा सम्भव टालने का प्रयास करें। व्यवसायी वर्ग तुरंत लाभ पाने की कामना से निवेश ना करें अन्यथा निराश होना पड़ेगा धन की आमद आज निश्चित नही रहेगी फिर भी काम चलाने लायक हो ही जाएगी। परिवार में मौसमी बीमारियों का प्रकोप रहने से अव्यवस्था रहेगीं दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज दिन के आरम्भ में परिस्थितियां आपको लाभ से दूर रखने वाली रहेंगी आलस्य में पड़कर काम से दूर भागेंगे लेकिन धयान रखें प्रातः काल से मध्यान के बीच की गई मेहनत बाद में अवश्य संतोष प्रदान करेगी अन्यथा पश्चाताप रहेगा। कार्य व्यवसाय भी दिन के पूर्वार्ध में ही लाभ के अवसर प्रदान करेगा दोपहर बाद बाजार में उदासीनता आने से धन लाभ के लिये तरसना पड़ेगा। नौकरी वाले जातक आज संतोषजनक कार्य करने के बाद भी अधिकारियों से विशेष प्रयोजन सिद्ध ना कर पाने पर नाराज रहेंगे। परिवार में पूजा पाठ के आयोजन होने से वातावरण मंगलमय रहेगा लेकिन सदस्यों में कुछ ना कुछ मतभेद लगे रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधित समस्या आज कम ही रहेंगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज के दिन धैर्य धारण करने का लाभ आपको अवश्य ही किसी ना किसी रूप में मिल जाएगा। दिन के आरम्भ से ही कार्य पूर्ण करने में जल्दबाजी करेंगे व्यवसायी वर्ग भी ले देकर सौदे निपटाने के चक्कर में रहेंगे मध्यान तक का इंतजार करें लाभ में वृद्धि हो सकती है। धन की आमद आज निश्चित होगी लेकिन इंतजार करने के बाद ही। दोपहर बाद आपके प्रति लोगो के विचार बदलने लगेंगे कल तक जो आपसे नाराज चल रहे थे वे भी समर्थन करेंगे। पारिवारिक वातावरण में भी दोपहर बाद ही सुधार आएगा परिजन इच्छा पूर्ति होने पर प्रसन्न रहेंगे लेकिन स्त्री वर्ग को आज संतुष्ट रखना मुमकिन नही होगा। स्वास्थ्य में सुधार रहेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happinessisachoice
0 notes
gurujitmshastri · 2 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-अधूरे कार्य संपन्न होंगे। कार्य में रोमांचक अनुभव होगा। भाई-बंधुओ के साथ संबंध में प्रेम और सहयोग की भावना रहेगी। यात्रा में परेशानी आएगी। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है। परिवार के लोगों के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आप दूसरों की मदद करने पर भी कुछ धन व्यय दिया करेंगे।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-अगर आपको वांछित लाभ नहीं भी हो रहा तो चिन्ता नहीं करें। शांत रहें। आने वाले कुछ ही दिनों में हालात बदल सकते हैं। इसके बाद समय बेहद अनुकूल नजर आएगा। घर और व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर रखने से सभी स्थितियां अनुकूल रहेंगे। आज कोई शुभ समाचार मिलेगा। पारिवारिक सुख अच्छा बना रहेगा। व्यर्थ के विवादों से सजग रहना होगा।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-शरीर में स्फूर्ति तथा मन में प्रफुल्लितता का अभाव रहेगा। थोड़ा समय मेडिटेशन में बिताएं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी और आध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा कदम हैं। मुश्किलों से लड़ने का आपका स्वभाव आपको जिंदगी में कामयाबी दिलाएगाा। सायं काल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ संतान के भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करें।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-घर में मेहमानों के आने से प्रसन्नता बनी रहेगी। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। आपकी क्रोध में की गई बात किसी से मतभेद उत्पन्न कर सकती है। अपने नकारात्मक विचारों को अपने व्यवसाय पर हावी ना होने दें। कुछ बाहरी ऑर्डर मिलेंगे जिस पर एकाग्रचित्त होकर काम करें अन्यथा नुकसान होने की संभावना है। प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में कोई बड़ी डील हो सकती है।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-आज आप कुछ विशेष कार्य को विशेष तरीके से संपादक करने में सक्षम रहेंगे। आपका मान सम्मान और यश कीर्ति का ग्राफ भी ऊपर की ओर चढ़ेगा। संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता द्वारा हल करने का प्रयास करें, अवश्य ही सफलता मिलेगी। आज आप अपनी योजनाओं को कार्य रूप देंगे। जिस में रचनात्मक कार्य मुख्य रहेंगे।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो):-वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। घूमने फिरने का प्रोग्राम बना सकते हैं। किसी किसी खास व्यक्ति से आप लंबे समय से नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। किसी भी कार्य या रिश्ते में अत्यधिक प्रयास करने की बजाय उसे समय के साथ संभालने का मौका दें। वरिष्ठ अधिकारियों तथा समाज के गणमान्य लोगों का साथ मधुर संबंध बनेंगे।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-आज बच्चों के साथ कुछ समय ज़रूर बिताएं, उन्हें पढ़ाएं या उनके साथ अपना ज्ञान और अनुभव बाटें। आपकी सलाह से लाभ होगा। आज मेडिटेशन या पूजा पाठ में थोड़ा समय अवश्य बिताएं। सीखने सिखाने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-आज आप समाज सेवा के कार्यों में पर्याप्त रुचि लेंगे और आप कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। जिससे आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। धार्मिक संस्थाओं में सेवा संबंधी कार्यों में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। आज किसी काम के प्रति निर्णय लेने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लें। माता को प्रसन्न रखें। मां, दादी एवं बुजर्गों का आशीर्वाद लें।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे) :-आप अपनी जीवनशैली को एक नए ढंग से व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य करेंगे। नकारात्मक विचारों वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें। किसी से भी अनावश्यक बातचीत और बहस करने से परहेज रखें। आप अपने विचारों में स्थिरता लाने का प्रयास करें। मन में कुछ चीजों को लेकर भटकाव या विचलन हो सकता है। मित्रों से मेलजोल करने का मौका मिलेगा फिर भी मन में एक खालीपन सा महसूस हो सकता हैं।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):-आज परिस्थिति पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेंगे। आज आर्थिक लाभ की संभावनाएं भी रहेंगी। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने के संकेत हैं। आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो कुछ मामलों में राहत मिलेगी। आज यात्रा करने से बचें तो आपको लाभ होगा। आज आपका झुकाव आज कुछ हद तक आध्यात्मिकता की और रहेगा।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-आज आप अपने पसंद की वस्तु की खरीदारी करेंगे। जिससे आपके मन में खुशी और रोमांच रहेगा। छोटी-छोटी खुशियों को इकट्ठा करने की कोशिश करें। पुराने मित्रों से बातचीत करके मन को सुकून मिलेगा। आपका कोई नजदीकी आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। नकारात्मक वृत्ति वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। योग और एक्सरसाइज अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि):-आज खर्च की अधिकता रहेगी, किसी न किसी कारण से अनावश्यक खर्च होता रहेगा। सोच-समझकर ही कार्य-व्यवहार करें। कोई चिंता देने वाली सूचना आ सकती हैं। यात्रा से कष्ट एवं मानसिक तनाव रह सकता हैं। व्यर्थ की उलझनें और सोच विचार ज्यादा रहेगी। सकारात्मकता देने वाले कार्य करें। आज आपके चारों तरफ सुखद माहौल रहेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अन���न और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Guru Ji T M Shastri Ji
Call Now: - +91-9872539511
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
0 notes
notopedia-india · 1 year
Text
ऑनलाइन सरकारी नौकरी SSC CGL 2023 प्रिपरेशन टिप्स
Tumblr media
स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा को दो टियर्स में आयोजित करता है: टियर I और टियर II
उम्मीदवारों को SSC CGL टियर I परीक्षा को पास करना जरूरी होता है। इसके बाद ही वह टियर II परीक्षा दे सकते हैं।
SSC CGL की परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स नीचे दिये गए हैं जिनको फॉलो करके आप यह परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं।
कुछ जनरल टिप्स
सबसे पहले, आपको सब्जेक्ट्स के साथ-साथ मार्क वेटेज जानने के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
परीक्षा के लिए अपनी तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसको प्रतिदिन फॉलो करना चाहिए।
अपनी तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबों का रिफेरेंस लेना चाहिए।
आप जैसे ही कोर्स को पूरा करें, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना शुरू कर दें। इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और लेवल को जानने में मदद मिलेगी।
अंत में, उन्हें अपनी तैयारी को टेस्ट करने और कमजोर क्षेत्रों में सुधार करने के लिए मॉक टेस्ट जरूर दें।
विषय के अनुसार टिप्स
रीजनिंग के लिए टिप्स:
रीजनिंग सेक्शन उम्मीदवार की समस्या को सुलझाने और निर्णय लेने के कौशल और एनालिटिकल थिंकिंग को टेस्ट करता है। रीजनिंग की तैयारी के टिप्स नीचे देखें-
आपको हर विषय का कान्सैप्ट सीखना चाहिए।
आपको किसी भी समस्या को हल करने के पीछे का तर्क सीखना चाहिए।
आपको दो-तीन नए सबजेक्ट्स का अध्ययन करना चाहिए और पहले सीखे गए सबजेक्ट्स का हर दिन रिविजन करना चाहिए।
आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को समझने और उन्हें हल करने के तरीके जानने के लिए प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए।
इस सेक्शन में अक्सर पूछे जाने वाले विषय एनालॉजी, वर्ड अरेंजमेंट, ऑड मैन आउट, अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़, वेन डायग्राम, कोडिंग-डिकोडिंग, इत्यादि हैं।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए टिप्स:
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन सबसे कठिन होता है और इसके लिए बहुत अधिक एकाग्रता और समय की आवश्यकता होती है। इस सेक्शन में महारत हासिल करने के लिए तैयारी के टिप्स नीचे दिये गए हैं-
आपको प्रश्नों को हल करने के लिए तेजी से गणना और शॉर्टकट या मेथड्स को सीखने पर ध्यान देना होगा।
आपको 30 तक की टेबल, 30 तक के square roots और 20 तक के cube roots याद होने चाहिए।
आप Number System विषय के साथ अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं क्योंकि यह सबसे बेसिक कान्सैप्ट है।
आपको Algebra, Geometry, Ratio एंड Proportion, Profit एंड Loss, Time एंड Work, Time एंड Distance, Speed एंड Distance, Interest, Trigonometry, और Mensuration जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
Interest एंड Profit & Loss विषयों में महारत हासिल करने के लिए, बड़े वैल्यूज के साथ एक्वेशन्स को सोल्व करना बहुत मददगार होगा।
Angles, congruence, और coordinate geometry के बसिक्स को समझना सहायक होगा।
आपको अपनी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्पीड बढ़ाने के लिए बार-बार मॉक टेस्ट देना चाहिए।
अंग्रेजी की तैयारी के लिए टिप्स:
अंग्रेजी सेक्शन आपकी वोकेब्लरी, ग्रामर और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को समझने की क्षमता को टेस्ट करता है। इसलिए, आपको अपनी वोकेब्लरी और पढ़ने की गति में सुधार करने के लिए प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ना चाहिए।
आपको अपने ग्रामर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
नए ज्ञात हुए शब्दों को एक स्थान पर नोट कर लेना चाहिए और फिर उनका उपयोग करते रहना चाहिए जिससे की वो नए शब्द आपको याद रहें।
आपको प्रतिदिन पर्यायवाची और विलोम शब्द (synonyms and antonyms) भी सीखने चाहिए और उनका उपयोग करना सीखना चाहिए।
प्रश्नों का अभ्यास करने के लिए आपको पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों और मॉडल टेस्ट पेपरों को हल करना चाहिए।
जनरल अवेयरनेस  की तैयारी के लिए टिप्स:
आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए, आपको नियमित रूप से समाचार पत्�� पढ़ने की आदत विकसित करनी चाहिए।
आपको लेटेस्ट घटनाओं के बारे में जानने के लिए टीवी या इंटरनेट पर भी समाचार देखना चाहिए।
अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए बाजार में उपलब्ध पुस्तकों को भी अवश्य खरीद कर पढ़ें।
अपने ज्ञान का परीक्षण करने के लिए मॉक टेस्ट और करंट अफेयर्स क्विज़ भी देते रहना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें: Notopedia एक ऐसी वेबसाइट है जहां हर प्रकार के सरकारी एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध है, साथ ही उससे संबन्धित नियमित समय पर फ्री जॉब अलर्ट भी प्रकाशित होता रहता है। इसके अलावा, यहाँ पर उस परीक्षा से संबन्धित निःशुल्क ऑनलाइन टेस्ट, पिछले साल के पेपर, स्टडी टिप्स, वीडियो, सैंपल पेपर, और नोट्स भी प्रदान किए जाते हैं। साथ ही यहां आपको SSC CGL परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र, परिणाम के संबंध में सभी समाचार अपडेट मिलते हैं। जो उम्मीदवार SSC CGL Tier Iकी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे उसकी लेटेस्ट जानकारी के साथ उसकी सभी निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अभी Notopedia पर रजिस्टर करें।
0 notes