Tumgik
#समद अली
newsreporters24 · 3 years
Text
105-year-old man beats Covid in Assam
105-year-old man beats Covid in Assam
छवि स्रोत: TWITTER/@GMCHGAUHATI 105 वर्षीय व्यक्ति ने असम में कोविड को हराया असम में एक शताब्दी का व्यक्ति कोविड-19 से ठीक हो गया है और उसे रविवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) से छुट्टी दे दी गई। GMCH ने एक ट्वीट में कहा: “धुबरी के रहने वाले 105 वर्षीय समद अली ने COVID को हरा दिया और आज GMCH के सुपरस्पेशलिटी कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।” जीएमसीएच के एक डॉक्टर ने बताया कि…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
shahar-e-aman · 3 years
Photo
Tumblr media
सपा नगर कार्यालय पर गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया गया देश का झण्डा-राष्ट्र भक्ति गीतों से सजी महफिल समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने जैसे ही डोरी खीँच कर झण्डा रोहण किया तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र गीत की मधुर धुन से देश की आन बान और शान को सलामी देते हुए राष्ट्र गान गा कर सभी को भारतीय गणतंत्र की 73 वीं वर्षगांठ की बधाई दी।पार्टी कार्यकर्ताओं मे मिष्ठान का वितरण कर नगर महासचिव रवीन्द्र यादव के संचालन मे वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।सपा महिला सभा की पदाधिकारीयों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम मे एक से बढ़ कर एक देश भक्ति के गीत गा कर माहौल को खुशगवार बना दिया।देश की आज़ादी मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले रणबांकुरों को याद करते हुए शहीदों को नमन किया गया।कार्यक्रम मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,महेन्द्र निषाद ,इसरार अन्जुम ,मोईन हबीबी ,हरीओम साहु ,सबीहा मोहानी ,इन्दू यादव ,मंजू यादव ,सारीका यादव ,सुनीता यादव ,मालती यादव ,नमिता दास ,रेनू गौतम ,कंचन श्रीवास्तव ,बीना यादव ,सै०मो०अस्करी ,तहज़ीब अली ,अब्बास नक़वी ,मो०अज़हर ,मशहद अली खाँ ,अब्दुल समद ,सै०मो०हामिद ,मो०सऊद ,मो०राशिद ,शनि सिंह ,अब्दुल्ला तेहामी ,संतोष यादव ,अशोक गुप्ता ,किशन अग्रहरि ,अज़हर अहमद ,इरशाद अहमद ,संतोष श्रीवास्तव ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,तारिक नेहाल ,सोनू हेला ,विजय महतो ,रामबृक्ष कुशवाहा ,मो०अरशद ,भोला पाल ,पंकज साहु ,सुनील कुमार श्रीवास्तव ,ताहिर उमर ,आसिफ अंसारी ,अरुणेश कुशवाहा ,मो०हसीब ,जावेद अख्तर अंसारी ,राकेश श्रीवास्तव ,नन्हे मंसूरी ,जयभारत यादव ,वरुण सोनकर ,राजू सोनकर ,र���ि भारतीया आदि सपा कार्यकर्ता शामिल रहे। @samajwadii_party @socialist_akhileshyadav #sapaparty @smaskari https://www.instagram.com/p/CZO7PN3vaDo/?utm_medium=tumblr
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
8 महीने में यूपी पुलिस की गश्त हुई 23 फीसदी महंगी तो ऐंबुलेंस का खर्च बढ़ा डेढ़ गुना Divya Sandesh
#Divyasandesh
8 महीने में यूपी पुलिस की गश्त हुई 23 फीसदी महंगी तो ऐंबुलेंस का खर्च बढ़ा डेढ़ गुना
लखनऊ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट से कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं तो कई सरकारी विभागों का खर्च भी। यूपी के लखनऊ नगर निगम को महज एक साल में तेल खर्च का बजट सात करोड़ बढ़ाना पड़ा है। आठ महीने में पुलिस की गश्त 23% महंगी हो गई है। इसी तरह ऐंबुलेंस संचालन का खर्च भी डेढ़ गुना हो गया है। ऐसे में इसका संचालन कर रही एजेंसी का मुनाफा भी घट गया है।
मौजूदा समय में पुलिस कमिश्नरेट में हर महीने करीब 60840 लीटर डीजल और 17500 लीटर पेट्रोल की खपत गश्त पर होती है। पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने के कारण एक दिसंबर 2020 के मुकाबले इतने ईंधन का खर्च 23 फीसदी बढ़ गया है। पुलिस विभाग को ईंधन लीटर के हिसाब से मिलता है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने पर पुलिस की गश्त पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन गृह विभाग का खर्च जरूर बढ़ गया है।
लीटर के हिसाब से मिलता है पेट्रोल एसीपी पुलिस लाइन अली अब्बास ने बताया कि पुलिसकर्मियों को गश्त के लिए लीटर के हिसाब से ईंधन मिलता है। हर पुलिस स्टेशन प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी को हर महीने 210 लीटर ईंधन मिलता है, हालांकि जरूरत पर वे संबंधित अधिकारी की अनुमति से ज्यादा ईंधन ले सकते हैं। इसी तरह बाकी पुलिसकर्मियों और वाहनों के लिए ईंधन की सीमा तय है। ऐसे में तेल की घटती-बढ़ती कीमत से पुलिस की पेट्रोलिंग या फ्यूल के फिक्स लीटर पर कोई असर नहीं पड़ता। इसका भुगतान शासन स्तर से किया जाता है।
650 वाहन है कमिश्नरेट में एसीपी पुलिस लाइन के मुताबिक कमिश्नरेट के पास करीब 650 वाहन हैं। इनमें 300 चार पहिया वाहन हैं। ये वाहन पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिस स्टेशन स्तर पर दिए गए हैं। इसके अलावा गश्त के लिए 350 दो पहिया वाहन हैं।
ऐंबुलेंस सेवा: हर महीने 6 करोड़ का खर्च बढ़ा प्रदेश में 108 और 102 सेवा की ऐंबुलेंस संचालन का खर्च बढ़ गया है। जीवीके ईएमआरआई प्रदेश में कुल 4720 ऐंबुलेंस चलाती है। इन गाड़ियों में एक साल पहले तक रोजाना 45 लाख रुपये का डीजल खर्च होता था। अब यह खर्च बढ़कर 60 से 65 लाख पहुंच गया है। टेंडर की शर्तों के मुताबिक, सरकार तय रेट पर ही भुगतान कर रही है। ऐसे में एजेंसी को डीजल पर हर महीने करीब 6 छह करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं।
निजी संचालक परेशान: मुनाफा घटा डीजल के बढ़े दाम से निजी ऐंबुलेंस संचालक भी परेशान हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद सरकार ने दूरी के हिसाब से ऐंबुलेंस का किराया तय कर दिया है। इसके साथ अस्पतालों में मरीज भी कम आ रहे हैं। ऐसे में डीजल का खर्च बढ़ने के बाद भी निजी ऐंबुलेंस संचालक ज्यादा किराया नहीं ले पा रहे। एंबुलेंस संचालक समद ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर से पहले हर घंटे मरीज मिलते थे। अब दिन भर में कुछ ही मरीज मिलते हैं। दूसरे जिलों से तो बेहद कम मरीज आ रहे हैं। इस कारण खर्च निकालना मुश्किल हो गया है।
नगर निगम: तेल खर्च के मद में 7 करोड़ की बढ़ोतरी नगर निगम में कूड़ा उठाने से लेकर नालों की सफाई और अफसरों को दी गई गाड़ियों की संख्या कुल करीब 500 है। इन सभी वाहनों को जरूरत के मुताबिक आरआर विभाग की वर्कशॉप से डीजल-पेट्रोल दिया जाता है। वहीं, हर जोन में सफाई, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन में इस्तेमाल होने वाली करीब 150 गाड़ियों को निजी पेट्रोल पंपों से भी डीजल लेने की अनुमति है। इन पंपों को बाद में भुगतान किया जाता है।
पिछले वित्तीय वर्ष में इन वाहनों के लिए 31.80 करोड़ का बजट तय हुआ था। विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस मद में सात करोड़ का इजाफा किया है। नगर निगम दस्तावेज के मुताबिक, वर्तमान वित्तीय वर्ष के पुनरीक्षित प्रावधान के तहत 38 करोड़ की जरूरत बतई गई है।
0 notes
abstarnewsnews · 4 years
Text
IPL 2020: सुपर सैटर्डे के लिए तैयार RCB और SRH
Tumblr media
नई दिल्ली: आईपीएल के इस सीजन का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 7:30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनो टीमों के जीत की संभावना की बात करें तो बैंगलोर का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। बैंगलोर के जीत की संभावना की बात करें तो बैंगलोर के जीत की संभावना 55 प्रतिशत है। वहीं हैदराबाद 45 जीत की संभावना का साथ बैंगलोर को मात देना चाहेंगी।
बैंगलोर के लिए आज का मैच सीजन का निर्णायक मैच होगा। बैंगलोर आज का मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जायेगी। वहीं हैदराबाद की बात करें तो वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
दोनो टीमों के आमने-सामने की बात करें तो दोनो टीमें 16 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है। जिसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। हैदराबाद ने 8 मुकाबले अपने नाम किये हैं। जबकि बैंगलोर 7 मुकाबले जीती है।
शारजाह के मैदान की बात करें तो इस सीजन में 10 मैच खेले गये हैं। जिसमें 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पिच की बात करें तो बल्लेबाजी करना आसान होगा। जबकि पिच पर मदत मिलने की संभावना है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोईन अली, गुरकीरत मान सिंह, क्रिस मौरिस, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज नदीम।
0 notes
gkt49 · 4 years
Photo
Tumblr media
आईपीएल-13 : कोलकाता के सामने हैदराबाद की चुनौती अबू धाबी, 18 अक्टूबर (आईएएनएस/ग्लोफैंस)। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज यहां शेख जायेद स्टेडिम में आईपीएल-13 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। इस मैच में सभी की नजरें मोर्गन की कप्तानी पर रहेंगी। दिन में कप्तानी मिलने के बाद मोर्गन ने शाम को टीम की कप्तानी मैदान पर की, लेकिन शायद उनके पास समय कम था।अब उनके पास टीम की रणनीति अपने हिसाब से बनाने का मुनासिब समय है। रास्ते से बाहर चल रही हैदराबाद के खिलाफ मोर्गन के लिए टीम को संभालना ज्यादा सिरदर्द नहीं होगा। उन्हें बस सही संयोजन तलाशना है। पिछले मैच में उन्होंने कुछ बदलाव किए थे, जो असरदार नहीं रहे। मसलन, क्रिस ग्रीन को खेलाना और उनसे पहला ओवर डलवाना। यह निर्णय उनके खिलाफ गए थे। हैदराबाद के खिलाफ मोर्गन किस तरह से टीम के खिलाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं यह देखना होगा। उनकी चिंता बल्लेबाजी ही होगी। यहां खिलाड़ियों में बदलाव तो नहीं हो सकता लेकिन उनकी मानसिकता जरूर बदली जा सकती है और मोर्गन अगर यह करने में सफल रहे तो टीम का एक नया रूप देखने को मिल सकता है। राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, सभी को एक अलग अंदाज की जरूरत है। साथ ही साथ वह भी मोर्गन, आंद्रे रसेल को किस तरह से संभालते हैं वो देखना होगा। रसेल इस सीजन तो बिल्कुल भी नहीं चले हैं। गेंदबाजी में पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी भी अच्छा कर रहे हैं। एक चीज यहां मोर्गन और टीम को देखनी होगी और वो है चाइनमैन कुलदीप यादव की जगह। कुलदीप लंबे समय से टीम से बाहर हैं। मोर्गन, कुलदीप को वापस टीम में लाते हैं और उनका किस तरह से उपयोग करते हैं यह देखना होगा।वहीं, हैदराबाद के लिए भी मुश्किल है। क्योंकि बल्लेबाजी उसकी भी समस्या है। अब उसके पास ज्यादा कुछ बचा नहीं है उसे अब हर मैच में जीत चाहिए और 2016 में टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान डेविड वार्नर टीम को यहां से किस तरह से प्रेरित करते हैं यह देखने वाली चीज होगी। टीम अच्छा करे इसके लिए जरूरी है कप्तान वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और केन विलियम्सन का चलना। गेंदबाजी तो टीम की अच्छी रही है और दूसरे हाफ में तो हो सकता है कि हैदराबाद गेंदबाजी और खतरनाक हो जाए। अब स्पिनरों को बोलबाला देखने को मिल सकता है। ऐसे में राशिद खान बाकी टीम के लिए परेशानी का सबब हो सकते हैं। मोहम्मद नबी को भी टीम मौक�� दे सकती है और अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद के रूप में दो युवा स्पिनरल टीम के पास हैं। टीमें (सम्भावित) : कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम.
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
IPL 2020 : पहला मैच जीतने के इरादे से उतरेंगी KKR और SRH
Tumblr media
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमयर लीग 2020 का 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अबतक एक-एक मैच खेल चुकी है और दोनों ने ही अपने पहले मुकाबले को गंवाया है। ऐसे में इन दोनों टीमों की कोशिश होगी कि टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करे।
हालांकि टूर्नामेंट का यह शुरुआती दौर है ऐसे में KKR और SRH की टीम चाहेगी कि जितना जल्दी हो सके वह खुद को विजयी पथ पर लाए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
कोलकाता नाइट राइडर्स- दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंदे्र रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।
सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।
https://kisansatta.com/ipl-2020-kkr-and-srh-to-play-first-match/ #Davidwarner, #Dineshkartik, #Ipl2020, #KKR, #SRH, #IPL, #IPL2020KKRAndSRHToPlayFirstMatch, #UAE #davidwarner, #dineshkartik, #ipl2020, #KKR, #SRH, IPL, IPL 2020: KKR and SRH to play first match, UAE State #State KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
onlinekhabarapp · 5 years
Text
एसियन च्यालेन्जर ट्रफी क्रिकेट : असरक र शंकरनगर क्लब विजयी
१८ फागुन, बुटवल । भैरहवामा जारी अन्तरदेशीय एसियन च्यालेन्जर ट्रफी क्रिकेट प्रतियोगितामा आइतबार सम्पन्न दुई खेलमा असरक स्पोर्टस् क्लब बंगलादेश र शंकरनगर क्रिकेट क्लब रुपन्देही विजयी भएका छन् ।
असरक स्पोर्टस्ले वेस्टर्न क्रिकेट क्लब बुटवललाई ४३ रनले र शंकरनगर क्रिकेट क्लबले गुजरात लायन्स पाकिस्तानलाई ९ विकेटले पराजित गरेको हो ।
पहिलो खेलमा टस जितेर व्याटिङ गरेको असरक स्पोर्ट्स  निर्धारित २० ओभरमा ७ विकेट गुमाउँदै १२३ रनको योगफल बनायो । उसका लागि अली समदले ४८, ओस्कर कोल्कले २० र हमिद अहमदजाईले १५ रनको योगदान गरे । बलिङमा वेस्टर्नका कृष्ण कार्की र हर्जित सिंहले २/२ तथा विक्रम सोब, सागर ढकाल र कुशल भुर्तेलले १/१ विकेट लिए ।
जवाफमा वेस्टर्नले १५.५ ओभरमा ९ विकेट गुमाउँदै ८० रन बनायो । उसका लागि प्रदीप ऐरीले २३ र सुमित महर्जनले ११ रनको योगदान गरे । बलिङमा असरक स्पोर्टस्का अलि समदले ३, मोहम्मद सजाद हुसेनले २ तथा निश्कोलस विल्सन, ओस्कर कोल्क र मनान चावलाले १/१ विकेट लिए । खेलमा असरक स्पोर्टस्का अली समद म्यान अफ द म्याच घोषित भए ।
दोस्रो खेलमा टस जितेर व्याटिङ गरेको गुजरात लायन्सले निर्धारित २० ओभरमध्ये १८.३ ओभरमा १० विकेट गुमाउँदै ९३ रनको योगफल बनायो । उसका लागि जफिर जमसिदले २५ र सैद इसरार साहले २१ रनको योगदान गरे । बलिङमा शंकरनगर क्रिकेट क्लबका विक्रम भुसालले ३, दुर्गेश गुप्ता, सन्दिप सुनार र अनिल खरेलले २/२ तथा सुरज दराईले १ विकेट लिए ।
जवाफमा शंकरनगर क्रिकेट क्लबले १२.२ ओभरमा १ विकेटको क्षतिमा ९४ रन बनायो । उसका लागि शंकर राना र देव खनालले नटआउन क्रमशः ३७ र २३ रन तथा सन्दीप सुनारले १६ रनको योगदान गरे । बलिङमा गुजरात लायन्सका मजिद इलियासले १ विकेट लिए । खेलमा शंकरनगर क्रिकेट क्लबका विक्रम भुसाल घोषित भए ।
सोमबारको पहिलो खेल सहारा क्रिकेट क्लब हैदराबाद (भारत) र राइनो क्रिकेट क्लब काठमाडौं तथा दोस्रो खेल अल्फा वारियर्स मुम्बई र वेस्टर्न क्रिकेट क्लब बुटवलबीच हुने रुपन्देही क्रिकेट संघका अध्यक्ष प्रशान्त विक्रम मल्लले बताए ।
भैरहवा क्वीन्स प्रा.लि.को आयोजना, राइनो स्पोर्ट्सको संयोजन तथा रुपन्देही क्रिकेट संघको प्राविधिक सहयोगमा भैरहवास्थित सिद्धार्थ रंगशालामा सञ्चालित अन्तरदेशीय टि-ट्वान्टी प्रतियोगितामा नेपालसहित भारत, बंगलादेश पाकिस्तानका गरी ८ वटा व्यवसायिक क्लबले प्रतिष्पर्धा गर्दैछन् । प्रतियोगिताको विजेताले ३ लाख नगद पुरस्कार पाउनेछ ।
0 notes
shahar-e-aman · 3 years
Photo
Tumblr media
छोटे लोहिया स्व जनेश्वर मिश्रा जी की 13वीं पुन्यतिथि पर नगर कार्यालय पर उनके चित्र पर चढ़ाए गए पुष्प समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व जनेश्वर मिश्रा जी की 13 वीं पुन्यतिथि के अवसर पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे सपा जनो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।नगर कार्यालय पर इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे एक गोष्ठी मे उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की गई।श्री इफ्तेखार ने बताया की 5 अगस्त 1933 मे बलिया मे किसान पिता रंजीत मिश्रा के घर जन्मे पण्डित जनेश्वर मिश्रा प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 मे इलाहाबाद पहोँचे जो उनका कार्य क्षेत्र रहा।इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कला वर्ग मे स्नातक मे प्रवेश लेकर हिन्दू हॉस्टल मे रहकर छात्र राजनीत से लेकर राज्य सभा सांसद व संसद तक का सफर तय किया।कई बार संसद सदस्य रहने के बावजूद न तो उनके पास कोई घर था न ही कोई गाड़ी।उनके चुनाव का संचालन करने वाले वरिष्ठ सपा नेता शुऐब खाँ के अनुसार वह सादगी की प्रतिमूर्ति थे।रिकशे पर बैठ कर वह चुनाव प्रचार को जाया करते थे।उनके चुनाव प्रचार मे लगे रहने वाले कार्यकर्ता अपने घर से खाना साथ लेकर चुनाव प्रचार में निस्वार्थ भाव से लगे रहते थे।आज हम सब उनकी सादगी पूर्ण जीवन से सबक लेते हुए यह प्रण लेते हैं की उनके बताए रास्ते पर चल कर समाजवाद का परचम लहराँगे।पुष्पांजलि कार्यक्रम में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,शुऐब खाँ ,विजय वैश्य ,इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,प्रभात कुमार ,मशहद अली खाँ ,अब्दुल समद ,संतोष निषाद ,सै०मो०अस्करी ,जय भारत यादव ,अरशद हुसैन ,विशाल सिंह ,हाजी सलामत उल्ला ,राजेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। @socialist_akhileshyadav @samajwadii_party #prayagraj #sapaparty #Election2022 https://www.instagram.com/p/CZB55UdvsOu/?utm_medium=tumblr
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
पूरी हुई आईपीएल 2021 की नीलामी प्रक्रिया, जानिए किस टीम ने कितने और कौनसे खिलाड़ी पर दांव लगाया Divya Sandesh
#Divyasandesh
पूरी हुई आईपीएल 2021 की नीलामी प्रक्रिया, जानिए किस टीम ने कितने और कौनसे खिलाड़ी पर दांव लगाया
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए हो रहे खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी चुकी है। लीग में हिस्सा ले रहे सभी 8 फ्रैंचाइजी के स्लॉट पूरे हो चुके हैं।
आज की नीलामी प्रक्रिया में दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा। वहीं न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन को आरसीबी ने 15 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख में खरीदा। 
आइये नजर डालते हैं आज की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी आठ टीमों के खिलाड़ियों की सूची –
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी- स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मैरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिग्लिंस। 
 रिटेन : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीन दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स और डेनियल सैम्स। 
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी-मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, के हरि निशांत। 
 रिटेन : महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर।
पंजाब किंग्स के 25 खिलाड़ी :  केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोल्‍स पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्‍मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांदे, रवि बिश्‍नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, डेविड मलान, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, राइली मेरिडिथ, मोइजेज हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन और सौरभ कुमार। 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार,मोहम्मद अजहरुद्दीन, कायल जेमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत। 
रिटेन : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्‍त पडिक्‍कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्‍मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्‍पा, शहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे। 
सनराइजर्स हैदराबाद : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान।
रिटेन : केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, समद, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, मिचेल मार्श, विजय शंकर, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्‍स गोस्‍वामी, थम्‍पी और जेसन होल्‍डर। 
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकरिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह।
रिटेन : संजू सैमसन, बेन स्‍टोक्‍स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्‍यागी, एंड्रयू टाइ, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, जशस्‍वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा। 
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: शाकिब अल हसन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, पवन नेगी, वैंकटेश अय्यर। 
रिटेन: ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, नीतिश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सिफर्ट।
मुंबई इंडियंस (एमआई) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : एडम मिल्ने, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युधवीर चरक, मार्को जेसन, अर्जुन तेंदुलकर। 
 रिटेन : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, ट्रेंट बोल्‍ट, इशान किशन, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, आदित्‍य तारे, जयंत यादव, क्रिस लिन, अनुकूल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह और मोहसिन खान। 
0 notes
gkt49 · 4 years
Photo
Tumblr media
आईपीएल-13 : अपने पहले मैच में वार्नर एंड कंपनी से भिड़ेगी कोहली सेना (प्रीव्यू) दुबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस/ग्लोफैंस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2019 संस्करण में चौथे स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ लीग के 13वें सीजन की शुरूआत करेगी।सनराइजर्स ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स अभी तक ट्रॉफी से दूर ही रही है।इस संस्करण के लिए डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं। ऑरेंज आर्मी ने इस बार शाकिब अल हसन को रिलीज कर दिया था क्योंकि बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर पर आईसीसी ने दो साल का बैन लगा रखा है।कप्तान वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ियों में गिनी जाती है और अगर यह दोनों चल पड़ते हैं तो किसी भी टीम के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।वार्नर टीम सनराइजर्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने टीम के लिए 71 मैचों में 55.44 की औसत से 3271 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में सनराइजर्स से जुड़े बेयरस्टो ने 10 मैचों में 55.62 की औसत से 445 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार पर होगी। भुवनेश्वर ने दिसंबर 2019 के बाद से कोई भी पेशेवर मैच नहीं खेला है। 30 साल के भुवनेश्वर टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 86 मैचों में 109 विकेट लिए हैं। उन्हें खलील अहमद, संदीप शर्मा, बैसिल थम्पी और सिद्धार्थ कौल से मदद की जरूरत होगी।सनराइजर्स अगर 2016 की फॉर्म को दोहराना चाहती है तो काफी कुछ उनके स्पिनरों पर निर्भर होगा कि वे यूएई की धीमी और नीची पिचों पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।स्पिन अटैक की अगुआई अफगानिस्तान के राशिद खान करेंगे और इसमें उन्हीं के देश के मोहम्मद नबी उनका साथ देंगे। नबी ने इसी महीने खत्म हुई कैरीबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अच्छा प्रदर्शन किया था। नबी ने 12 मैचों में 5.19 की इकॉनोमी रेट से 12 विकेट लिए थे।अफगान की इस स्पिन जोड़ी के अलावा सनराइजर्स के पास बाएं हाथ के शाहबाज नदीम हैं। झारखंड का यह गेंदबाज अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाना जाता है।वार्नर की टीम के पास स्पिन ऑलराउंडरों के भी विकल्प हैं। यहां वह फाबियान ऐलेन, संजय यादव, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा में से चुन सकते हैं।दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स लीग की उन तीन टीमों में से है जिसने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है।कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी है और उसके कप्तान बिना किसी संदेह के मौजूदा समय में सफेद गेंद के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में फैंस और टीम प्रबंधन उम्मीद करेंगे कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 2016 की फॉर्म को दोहराए जहां, उन्होंने चार शतक लगाए थे।कोहली के अलावा रॉयल चैलेंजर्स के पास टी-20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स है। रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी कोहली और एबी के आसपास ही घूमती है। दोनों अगर चल जाते हैं तो रन बहते हैं। दोनों ने यह भी बताया कि मैदान पर फील्डिंग कैसे की जाती है। एरॉन फिंच के आने से टीम का टॉप ऑर्डर और मजबूत हुआ है।युवा देवदूत पडीकल, फिंच के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स के पास ओपनिंग में जोशुआ फिलिपे का भी विकल्प है।ऑल राउंडर क्रिस मौरिस का आना टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। वह रॉयल चैलेंजर्स में उस फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं, जिसकी टीम तलाश में थी।फ्रेंचाइजी ने मौरिस के अलावा इसुरु उदाना को टीम में डेथ ओवरों की समस्या को सुलझाने के लिए रखा है। उम्मीद है दोनों डेथ ओवरों में टीम के लिए प्रभावी गेंदबाजी कर सकेंगे।मध्य क्रम में रॉयल चैलेंजर्स के पास मोइन अली, शिवम दुबे और मौरिस हैं, और इन सभी में गेंदबाजी आक्रमणों पर तेजी से रन बनाने की क्षमता है।दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। नवदीप सैनी, उदाना, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव के होने से टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहद खतरनाक दिखाई देता है।स्पिन में रॉयल चैलेंजर्स के पास युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, एडम जाम्पा और वॉशिंगटन सुंदर के विकल्प हैं। कप्तान प्लेइंग-11 में किसे जगह देते हैं यह देखना होगा। यूएई की पिचों को देखते हुए इन सभी को आगे आना होगा।दोनों टीमों की तुलना की जाए तो सनराइजर्स का पलड़ा थोड़ा भारी है, लेकिन वेन्यू और कंडीशन में बदलाव, दुबई में यह मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है।टीमें (सम्भावित) -सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी.
0 notes
Photo
Tumblr media
भाजपा-आरएसएस से भी ज्यादा खतरनाक ए टीम को भी हराना: आबिद बदायूं लोकसभा क्षेत्र को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने मथना शुरू कर दिया है। आबिद रजा ने सहसवान विधान सभा क्षेत्र में दर्जनों गांवों का दौरा करते जनसभाओं को भी संबोधित किया। जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग आबिद रजा को देखने और सुनने आये। आबिद रजा ने कहा कि मुसलमानों तुम्हें अपना सियासी शऊर बढ़ाना होगा, प्रजातंत्र के देश में अगर तुम्हें अपनी ताकत बढ़ानी है तो, अपने सांसद बना कर लोकसभा में भेजने होंगे तभी, तुम्हारी लोकसभा में ताकत बढ़ेगी। सन 2014 के चुनाव में आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी से कोई मुसलमान सांसद नहीं बना। यह अफसोस की बात ही नहीं है बल्कि, तुम्हारे लिए फिक्र की भी बात है। उन्होंने खासतौर से मुसलमानों से यह कहा कि तुम अपनी सियासी ताकत बढ़ाने के लिए सेकुलर हिंदुओं से दोस्ती कर के उनके दिल में जगह बनाओ, दलितों से व्यक्तिगत संबंध बनाकर किसानों, गरीबों ,मजदूरों की आर्थिक मदद न कर सको तो, भावात्मक रूप से उनका सम्मान कर के उनसे राजनैतिक रिश्ता बनाओ, उनके दुख-सुख में जाकर उन्हें अपना राजनैतिक साथी बनाओ। बोले- भाजपा हिंदू और मुसलमान में नफरत पैदा कर के अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना चाहती है। मुसलमानों तुम इसके ठीक उल्टा सेकुलर हिंदू से प्यार का रिश्ता बनाकर आगे बढ़ो। 2019 में भाजपा का सफाय�� तय है। सेकुलर हिंदू, मुसलमानों को मिलकर यह लड़ाई लड़नी है। जैसे देश की आजादी के लिए हिन्दू, मुसलमान ने हिंदुस्तानी बनकर लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया था, वैसे ही हमें 2019 में देश को भाजपा से आजाद कराना है। उन्होंने कहा कि बदायूं जिले के हालात अलग हैं। बदायूं जिले में भाजपा के साथ-साथ भाजपा की ए टीम को भी हराना है। पर्दे के पीछे भाजपा और भाजपा की ए टीम एक-दूसरे की मदद करते हैं, अब उनका चेहरा मुसलमान जान चुके हैं, इसलिए भाजपा की ए टीम मुसलमानों को अब बेवकूफ नहीं बना पाएंगे। आबिद रजा ने कहा कि कुछ नेता मुसलमानों का वोट लेकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, उनके सामने लोग मुसलमान पर अभद्र टिप्पणी मंचो से करते हैं, गुस्ताख-ए-रसूल रामेश्वर यादव की जमानत में सहयोग कर के जिले के 5 लाख मुसलमानों को प्रशासन के सामने जलील कराते हैं, पिछले दरवाजे से भाजपा और आरएसएस को खुश करते हैं, हमारे लिए ऐसे लोग भाजपा और आरएसएस से ज्यादा खतरनाक हैं, हमें ऐसे नेताओं को समाज के सामने बेनकाब करना होगा। उन्होंने कहा कि हम भाजपा को हराना चाहते है लेकिन, इसके लिए अपने आप को खत्म करने के लिए तैयार नहीं है, मुसलमान वोट की अहमियत कैसे समझें, हमें इसका भी पूरा ध्यान रखना है, पांच राज्यों के चुनाव से जनता का रुख भाजपा के खिलाफ है, यह पता चल चुका है, सेमीफाइनल में भाजपा हार चुकी है, 2019 के फाइनल में भी भाजपा की करारी हार होनी है, यह भाजपा नेताओं को भी अहसास हो चुका है। उन्होंने कहा कि सहसवान के लोगों में बहुत सियासी सूझ-बूझ है, मुझे उम्मीद है कि 2019 के के चुनाव में सहसवान की जनता खासतौर से मुसलमान भाजपा को और भाजपा की ए टीम को हरा कर सबक सिखाने का काम करेंगे। हम मुसलमानों की हिमायत करते हैं, इसलिए हमें मुसलमान होने की सजा मिलती है, ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ मुसलमानों की लड़ाई लड़ते है। हम हिंदू समाज की आस्था की प्रतीक गंगा और गाय की लड़ाई भी लड़ चुके हैं, 2016 में इसकी भी हमें सजा मिल चुकी है। संघर्ष का नाम ही आबिद रजा है, हम जिंदगी भर हिंदू-मुसलमान के लिए संघर्ष करते रहेंगे। आबिद रजा ने बसोलिया, शाहपुर तार खेड़ा, बासपुर, चमनपुरा, खैरपुर बल्ली सहित लगभग एक दर्जन गांवों में दौरा किया, इन जनसभाओं में अकील पूर्व प्रधान, साबिर, इस्माइल, लुकबान, राशिद, शेर मोहम्मद, इलियास, निसार अहमद, रजी अहमद, किश्वर प्रधान, इसरार पूर्व प्रधान, मुनव्वर पूर्व प्रधान, जाहिद पूर्व प्रधान, सरवर पूर्व प्रधान, रज्जन, रफीक अहमद, मुनीस अहमद, शराफत अली, मुकीस अहमद, हाजी तुल्लन, शरीफ, जरीफ, मुश्ताक, नाजिम, शफीक, शमशुल, छम्मन, भूरे, नासिर, जकी अहमद, जाहिद, इंतजार, इदरीस, आस मोहम्मद, यूनुस, हाफिज रिजवान, मुन्ने, मुनाजिर, अबरार कुरैशी, किताब अली, महफूज, अब्दुल समद, हशमत, रईस अहमद, हाजी ताहब्बर, रेहान, नुसरत, मास्टर यूनुस, मुबारक अली, मुजाहिद प्रधान, अतीक अहमद,, नन्हे, मुन्ने प्रधान, अजहर, अतीक अहमद, प्यारे मिंया, मुजाहिद, सलीम, तारिक एडवोकेट, मुन्ने प्रधान, जावेद प्रधान, इशरत और नवाब सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। (गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
0 notes
jodhpurnews24 · 6 years
Text
रास्ते चलते लोगों से मोबाइल लूट कर ले ज��ने वाला गिरोह पकड़ा गया, 7 आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल जप्त
देवास। सिविल लाइन क्षेत्र में मोबाइल फोन से बात करते हुए महिला और पुरुषों के साथ अचानक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल छीन कर ले जाने की वारदातों की पांच रिपोर्टें होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई।
मुखबिर की सूचना के आधार पर 7 स्थानीय बदमाशों को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो छीन कर लूटे गए और चोरी किए गए मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कुल 11 नग मोबाइल जप्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब एक लाख 40 हज़ार बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी अल्फेज़ उर्फ़ राजा पिता अकील अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी आनंद नगर देवास, रोमान पिता अब्दुल समद खान उम्र 20 साल निवासी पुराना मछली बाजार देवास, मोहम्मद फैजल उर्फ गोलू पिता फरीद मोहम्मद उम्र उम्र 20 साल निवासी बड़ा बाजार देवास,  अरबाज पिता युनुस शेख उम्र 18 साल निवासी सुभाष चौक देवास, इरफान उम्र 19 साल निवासी रज्जब अली खान मार्ग देवास को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इरफान द्वारा लूट के मोबाइल खरीदे गए थे। इसके अलावा पुलिस ने दो नाबालिग को भी मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस को बदमाशों से पूछताछ कर इंदौर में इनके अन्य साथियों की भी जानकारी लगी है जिनकी तलाश हेतु सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम इंदौर भेजी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले समय में मोबाइल सिंह और अन्य संपत्ति संबंधी मामलों के खुलासे की पूरी संभावना है।  पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड का आवेदन करेगी।
Hindi News Latest Hindi News
The Hindi News रास्ते चलते लोगों से मोबाइल लूट कर ले जाने वाला गिरोह पकड़ा गया, 7 आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल जप्त appeared first on Hindi News.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/state-news/madhya-pradesh-news/16585/
0 notes
shahar-e-aman · 3 years
Photo
Tumblr media
वाराणसी आज बुनकर समाज को एक दुःख भरी खबर सुनने को मिली बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार हाजी अब्दुल कलाम साहब का आज शाम चार बजे BHU में इलाज़ के दौरान इंतेक़ाल हो गया । ये अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गए है सरदार साहब को तीन पुत्र एवं तीन पुत्री है । सरदार साहब के बड़े पुत्र स्वालेह अंसारी ने बताया की वालिद साहब की रात में लगभग दो बजे अचानक तबियत बिगड़ गयी हम सब इनको ले कर शुभम हॉस्पिटल गए तो वहा पर डॉक्टर ने BHU के लिए रिफर कर दिया । BHU में इमरजेंसी में डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज़ शुरू किया सुबह तक तबियत कुछ ठीक हुयी तो डॉ0 ने वार्ड में सिफ्ट कर दिया दोपहर तक लोगो से बात चीत किये फिर शाम चार बजे अचानक तबियत बिगड़ी और उसी वक़्त उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली । वालिद के अचानक चले जाने से मेरा और पूरा बुनकर समाज गमजदा है किसी को यकीन नहीं हो रहा है की अब सरदार साहब हम सब के बीच नहीं रहे । बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी के सद्र हाजी मुख्तार महतो साहब ने कहा की बाईसी के सरदार हाजी अब्दुल कलाम साहब की इंतेक़ाल की खबर सुन कर यकीन नहीं हो रहा है । अभी चार साल पूर्व ही उनको बाईसी तंज़ीम की जिम्मेदारी हम सब ने दी थी और उन्होंने इतने कम वक़्त में अपने बुनकर समाज के भलाई और उनके उत्थान के लिए बहुत काम किये वो बहुत ही नेक दिल इंसान थे । उन्होंने हमेसा गरीबो और मज़लूमो की मदद की वो किसी गरीब की मदद एक हाथ से करते थे तो दूसरे हाथ को पता नहीं चलता था । आज उनकी अचानक इंतेक़ाल से बुनकर समाज की बहुत बड़ी छति हुयी है उनको चौक के सारे गद्दीदार बहुत आदर और सम्मान देते थे वो गंगा जमुनी तहजीब की एक जिन्दा मिसाल थे । इस दुःख की घडी में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े है अल्लाह ताला उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे । सरदार साहब की मिटटी दि0 11/09/21 को सुबह 10:00 बजे क़दीमी कब्रितान अर्रा लद्धनपुरा पड़ेगी । नमाजे जनाजा ख्वाजपुरा के मैदान में अदा की जायेगी । परम्परा के अनुसार आज ही बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के काबीना की आपातकाल बैठक बुलाई गयी जिसमे बाईसी के सभी सदस्यों ने कार्यवाहक सरदार के रूप में गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा साहब को सर्व सम्मति से चुना गया । आज सरदार साहब के इंतेक़ाल के बाद उनके घर पर उनको देखने के लिए लोगो का तांता लगा था । जिसमे हिन्दू मुस्लिम सभी लोग मौजूद थे । हाजी मंजूर । पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी । हाजी हाफिज नसीर । सरदार नूरुद्दीन । हाजी इस्तियाक । अफरोज अंसारी । हाजी ओकास अंसारी । गुलशन अली । बाबूलाल किंग । हाजी महबूब अली । हाजी नेसा । हाजी अब्दुल रहीम #shahareaman https://www.instagram.com/p/CTpUiakJ4d5/?utm_medium=tumblr
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
पूरी हुई आईपीएल 2021 की नीलामी प्रक्रिया, जानिए किस टीम ने कितने और कौनसे खिलाड़ी पर दांव लगाया Divya Sandesh
#Divyasandesh
पूरी हुई आईपीएल 2021 की नीलामी प्रक्रिया, जानिए किस टीम ने कितने और कौनसे खिलाड़ी पर दांव लगाया
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए हो रहे खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी चुकी है। लीग में हिस्सा ले रहे सभी 8 फ्रैंचाइजी के स्लॉट पूरे हो चुके हैं।
आज की नीलामी प्रक्रिया में दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा। वहीं न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन को आरसीबी ने 15 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख में खरीदा। 
आइये नजर डालते हैं आज की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी आठ टीमों के खिलाड़ियों की सूची –
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी- स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मैरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिग्लिंस। 
 रिटेन : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीन दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स और डेनियल सैम्स। 
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी-मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, के हरि निशांत। 
 रिटेन : महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर।
पंजाब किंग्स के 25 खिलाड़ी :  केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोल्‍स पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्‍मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांदे, रवि बिश्‍नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, डेविड मलान, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, राइली मेरिडिथ, मोइजेज हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन और सौरभ कुमार। 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार,मोहम्मद अजहरुद्दीन, कायल जेमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत। 
रिटेन : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्‍त पडिक्‍कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्‍मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्‍पा, शहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे। 
सनराइजर्स हैदराबाद : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान।
रिटेन : केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, समद, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, मिचेल मार्श, विजय शंकर, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्‍स गोस्‍वामी, थम्‍पी और जेसन होल्‍डर। 
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकरिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह।
रिटेन : संजू सैमसन, बेन स्‍टोक्‍स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्‍यागी, एंड्रयू टाइ, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, जशस्‍वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा। 
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: शाकिब अल हसन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, पवन नेगी, वैंकटेश अय्यर। 
रिटेन: ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, नीतिश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सिफर्ट।
मुंबई इंडियंस (एमआई) : नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : एडम मिल्ने, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युधवीर चरक, मार्को जेसन, अर्जुन तेंदुलकर। 
 रिटेन : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, ट्रेंट बोल्‍ट, इशान किशन, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, आदित्‍य तारे, जयंत यादव, क्रिस लिन, अनुकूल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह और मोहसिन खान। 
0 notes
statusbaazar · 3 years
Text
IPL 2021 Exclusive: Ranking and Rating the Spin Attack of each Team
Tumblr media
सनराइजर्स हैदराबाद, स्पिनरों के सर्वश्रेष्ठ सेट के साथ टीम जैसा कि हम आईपीएल 2021 के लिए प्रत्येक टीम के स्पिनरों की रेटिंग और रैंकिंग को देखते हैं। स्पिनर किसी भी आईपीएल टीम का दिल होते हैं। वे मध्य ओवरों में हावी हैं, और महत्वपूर्ण विकेटों को तोड़ने के लिए प्रदान करते हैं। हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से, आईपीएल इतिहास में पर्पल कैप केवल दो बार स्पिनरों द्वारा जीता गया है। प्रज्ञान ओझा 2010 में और इमरान ताहिर 2019 में जीते। आईपीएल 2021 में आओ, हर टीम कम से कम 2-3 शक्तिशाली स्पिनरों से सुसज्जित है जो टीम के सफल अभियान में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। लेकिन, किस टीम के पास कुल मिलाकर सबसे अच्छा स्पिन आक्रमण है? इस लेख में, हम IPL 2021 के लिए प्रत्येक टीम के स्पिनरों की रेटिंग और रैंकिंग करेंगे। सामान्य तौर पर, एक टीम को दो ठोस स्पिनरों, 1 अच्छे बैकअप स्पिनर और कम से कम एक सभ्य बैकअप स्पिनर की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि किसी भी टीम का स्पिन आक्रमण मजबूत होगा यदि यह इन सभी मानदंडों को पूरा करता है। कार्यप्रणाली: - स्पिनरों को सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, गुड बैकअप स्पिनर और अन्य बैकअप स्पिनरों के रूप में वर्गीकृत किया गया है, और सभी को 10 के पैमाने पर रेट किया जा रहा है। हालांकि, कुल रेटिंग गणना के लिए, भारित औसत को सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों को दिए गए उच्च भार के साथ लिया जाता है। - सभी स्पिनर अपने पिछले दो आईपीएल प्रदर्शन, और / या अपने वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू रूप में बेंचमार्क स्पिनर के संबंध में अपेक्षाकृत रेटेड हैं। महत्वपूर्ण रूप से, आईपीएल के प्रदर्शन को अधिक वेटेज दिया गया है। - जबकि कोई भी खिलाड़ी अतिरिक्त भूमिका निभा सकता है 'अन्य बैकअप ', सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और अच्छे बैकअप के लिए खिलाड़ियों का एक अनूठा समूह होना चाहिए। इसके अलावा, टीम में किसी भी खिलाड़ी के लिए 6 सबसे कम रेटिंग है। आईपीएल 2021 के लिए बेंचमार्क स्पिनर: राशिद खान ठीक है, तो आइए IPL 2021 के लिए प्रत्येक टीम के स्पिनरों की रेटिंग और रैंकिंग देखें। # 8: पंजाब किंग्स - 7.58 दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर: रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन अच्छा बैकअप स्पिनर: फेबियन एलन अन्य बैकअप स्पिनर: Jalaj Saxena, Saurabh Singh, Deepak Hooda, Harpreet Brar, Shahrukh Khan & Chris Gayle रैंकिंग में इतना आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि पंजाब किंग्स के पास टीम में एक भी अनुभवी स्पिनर नहीं है। प्रतिभाशाली जोड़ी, रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन PBKS के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। जबकि अश्विन को कुछ साल हो चुके हैं, बिश्नोई आईपीएल 2021 में अपने दूसरे सीजन में होंगे। वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर, फैबियन एलेन टीम का अच्छा बैकअप विकल्प है। स्लो-लेफ्ट आर्म स्पिनर अभी भी क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है, और इसकी रेटिंग 7.25 है। अन्य बैकअप इतने प्रभावशाली नहीं हैं, और उनकी रेटिंग के बारे में बात करना बेकार है। जलज सक्सेना और सौरभ सिंह केवल 7 की रेटिंग के साथ एकमात्र सभ्य नाम हैं। कुल मिलाकर, पंजाब किंग्स को स्पिन आक्रमण श्रेणी में 7.55 की औसत रेटिंग मिली है; सभी टीमों में सबसे कम। # 7: राजस्थान रॉयल्स - 7.78 दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर: Shreyas Gopal & Rahul Tewatia अच्छा बैकअप स्पिनर: मयंक मार्कंडेय अन्य बैकअप स्पिनर: KC Cariappa, Mahipal Lomror, Yashasvi Jaiswal & Riyan Parag. एक और टीम जो कि टीम में किसी भी अनुभवी स्पिनर से रहित है। वास्तव में, उनके सभी स्पिनर अनकैप्ड हैं; जो एक आश्चर्यजनक रणनीति है। वैसे भी आरआर के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर लेग स्पिन स्पिनर श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया हैं। जहां पिछले दो वर्षों में गोपाल के प्रदर्शन में गिरावट आई है, वहीं तेवतिया अपनी बल्लेबाजी के लिए अधिक जाने जाते हैं। कुल मिलाकर, गोपाल की रेटिंग 8.25 और तेवतिया की रेटिंग 8 है। बैकअप में आने पर, उस सूची में एकमात्र अच्छा नाम मयंक मार्कंडे का है, जिसे मुंबई इंडियंस द्वारा जारी किए जाने के बाद से सफलता नहीं मिली है। मार्कंडेय के नाम पर 7.75 की रेटिंग है। अन्य बैकअप केसी करियप्पा के नाम के साथ 7.25 की अधिकतम रेटिंग के साथ सभ्य हैं। कुल मिलाकर, राजस्थान रॉयल्स को स्पिनरों की श्रेणी में औसतन 7.78 की रेटिंग मिली है। # 6: मुंबई इंडियंस - 7.87 दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर: राहुल चाहर और पीयूष चावला अच्छा बैकअप स्पिनर: Krunal Pandya अन्य बैकअप स्पिनर: Anukul Roy & Jayant Yadav जबकि मुंबई इंडियंस सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट है, उनका एकमात्र कमजोर बिंदु स्पिन गेंदबाजी है। राहुल चाहर टीम में प्रमुख स्पिनर हैं, जिनके पास एक अच्छा आईपीएल और कुछ मैचों का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है। वह अपने साथ 8.5 की रेटिंग रखता है। पीयूष चावला, अनुभवी समर्थक अपने करियर के अंतिम छोर पर हैं, और उनके साथ 8.25 की रेटिंग है। हरफनमौला क्रुणाल पांड्या एमआई के अच्छे बैकअप स्पिनर हैं। क्रुनाल की स्पिन गेंदबाजी क्षमताओं ने पिछले कुछ वर्षों में डुबकी लगाई है, और यह उन्हें 8. की रेटिंग देता है। अन्य बैकअप विकल्प, जयंत यादव और अनुकुल रॉय क्रमशः 7 और 6.75 की रेटिंग लेते हैं। कुल मिलाकर, मुंबई इंडियंस को स्पिनरों की श्रेणी में औसतन 7.87 रेटिंग मिली है। # 5: दिल्ली की राजधानियाँ - 8.15 है दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर: एक्सर पटेल और रवि अश्विन अच्छा बैकअप स्पिनर: अमित मिश्रा अन्य बैकअप स्पिनर: प्रवीण दुबे, ललित यादव और एम सिद्धार्थ टेस्ट विशेषज्ञ, एक्सर पटेल और रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2021 में दिल्ली की राजधानियों के लिए स्पिन कर्तव्यों का नेतृत्व करेंगे। वे पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और यह उन्हें 8.5 प्रत्येक की रेटिंग देता है। इस बीच, अमित मिश्रा एक बुरा बैकअप विकल्प भी नहीं हैं। वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से एक्सर पटेल और रवि अश्विन के लगभग बराबर हैं, भले ही उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली हो। इस प्रकार, वह अपने बेल्ट के नीचे 8.25 की रेटिंग करता है। अन्य युवा बैकअप, प्रवीण दुबे और एम सिद्धार्थ क्रमशः 7.5 और 7.25 की रेटिंग रखते हैं। कुल मिलाकर, दिल्ली की राजधानियों को स्पिनरों की श्रेणी में औसतन 8.15 रेटिंग मिली है। # 4: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 8.37 दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर: Yuzvendra Chahal & Adam Zampa अच्छा बैकअप स्पिनर: वाशिंगटन सुंदर अन्य बैकअप स्पिनर: ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद और पवन देशपांडे युजवेंद्र चहल भले ही पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल सर्किट में बुरे दौर से गुजर रहे हों, लेकिन आईपीएल में वो अभी भी कमाल करने ��ो मजबूर हैं। आईपीएल में सबसे अच्छे स्पिनरों में से एक होने के नाते, चहल ने अपने बेल्ट के तहत 9.5 की रेटिंग हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर एडम ज़म्पा के पास अंतरराष्ट्रीय सर्किट में वास्तव में अच्छे आंकड़े हैं, लेकिन आईपीएल में ऐसा नहीं है और इससे उन्हें 8.75 की रेटिंग मिली है। वाशिंगटन सुंदर अब तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। पावरप्ले के गेंदबाज के रूप में जाने जाने वाले सुंदर की रेटिंग 8.5 है। अन्य बैकअप स्पिनरों में ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद और पवन देशपांडे शामिल हैं, और वे क्रमशः 7, 6.5 और 6 की रेटिंग रखते हैं। कुल मिलाकर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को स्पिनरों की श्रेणी में औसतन 8.37 रेटिंग मिली है। # 3: कोलकाता नाइट राइडर्स - 8.40 दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर: सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती अच्छा बैकअप स्पिनर: शाकिब अल हसन अन्य बैकअप स्पिनर: Kuldeep Yadav, Harbhajan Singh & Pawan Negi कोलकाता नाइट राइडर्स के रोस्टर में 4 सॉलिड स्पिनर हैं, लेकिन किसी तरह इन चारों में से दो का प्रदर्शन सुनील नरेन और कुलदीप यादव ने नहीं किया। जबकि वरुण अभी अनुभवहीन हैं और शाकिब वापसी कर रहे हैं। भले ही चारों में जबरदस्त क्षमता है, लेकिन उनके रूप और स्थिति के आधार पर, नरेन, शाकिब और वरुण की रेटिंग 8.5 है। कुलदीप यादव इस समय किसी न किसी पैच से गुजर रहे हैं, और इसकी संभावना नहीं है, उन्हें सभी खेल मिलेंगे। यहां तक ​​कि पिछले दो वर्षों में उनका आईपीएल प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। फिर भी, वह 8.25 की रेटिंग ले जाता है। अन्य बैकअप विकल्प भी हरभजन सिंह और पवन नेगी के रूप में खराब नहीं हैं, जिनकी रेटिंग क्रमशः 8 और 7.5 है। कुल मिलाकर, कोलकाता नाइट राइडर्स को स्पिनरों की श्रेणी में औसतन 8.40 की रेटिंग मिली है। # 2: चेन्नई सुपर किंग्स - 8.55 दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर: इमरान ताहिर और मिशेल सेंटनर अच्छा बैकअप स्पिनर: Ravindra Jadeja अन्य बैकअप स्पिनर: Moeen Ali, K Gowtham, R Sai Kishore & Karn Sharma एक आश्चर्यजनक तथ्य, जैसा कि हम सीएसके के स्पिन आक्रमण की रेटिंग को देखते हैं। उनके दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों, इमरान ताहिर और मिशेल सेंटनर ने आईपीएल 2020 में बहुत कुछ नहीं दिखाया, और आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए पहली पसंद के स्पिनर भी नहीं हैं। जबकि ताहिर आईपीएल में सबसे अच्छे स्पिनरों में से एक हैं 5 साल, सेंटनर एनजेड के प्रमुख स्पिनर हैं। रेटिंग के नजरिए से ताहिर की रेटिंग 9.25 है और सेंटनर की रेटिंग 8.5 है। CSK के पास ��वींद्र जडेजा, मोइन अली और कर्ण शर्मा के रूप में भी अच्छे बैकअप हैं। तीनों क्रमशः 8.25, 8.25 और 8 की रेटिंग ले जाते हैं। के गोथम और आर साई किशोर के रूप में अन्य बैकअप विकल्प भी अच्छे हैं; दोनों में 7.5 की रेटिंग है। कुल मिलाकर, चेन्नई सुपर किंग्स को स्पिनरों की श्रेणी में औसतन 8.55 की रेटिंग मिली है। # 1: सनराइजर्स हैदराबाद - 8.65 दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर: राशिद खान और मुजीब जादरान अच्छा बैकअप स्पिनर: मोहम्मद नबी अन्य बैकअप स्पिनर: शाहबाज़ नदीम, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, जे सुचित और अब्दुल समद टीम ने सभी अफगान सुपरस्टार्स को भर दिया, और उस शानदार स्पिनर, SRH ने प्रतियोगिता में सबसे अच्छा स्पिन आक्रमण किया। स्पिन जादूगर के साथ शुरू करने वाले, राशिद खान, जो 10 की रेटिंग के साथ बेंचमार्क स्पिनर हैं, SRH के पास मुजीब ज़द्रन और मोहम्मद नबी के रूप में दो और अच्छे स्पिनर हैं। जबकि तीनों एक साथ नहीं खेल सकते हैं, उनमें से दो एक साथ खेल सकते हैं, और तीसरा कप्तान, वार्नर के लिए अद्भुत बैकअप प्रदान कर सकता है। कुल मिलाकर, नबी की रेटिंग 8.25 है और मुजीब जादरान की रेटिंग 8.75 है। अन्य बैकअप से, नदीम को कुछ गेम मिलेंगे, और उनकी रेटिंग 7.75 है। अन्य लोगों में अभिषेक शर्मा की रेटिंग 7.25, अब्दुल समद की 6.5, केदार जाधव की 6.75 और जे सुचित की 7.25 है। कुल मिलाकर, सनराइजर्स हैदराबाद को स्पिनरों की श्रेणी में औसतन 8.65 की रेटिंग मिली है। तो, यह आईपीएल 2021 के लिए प्रत्येक टीम के स्पिनरों की रेटिंग और रैंकिंग को पूरा करता है। पढ़ने के लिए धन्यवाद! आईपीएल 2021 के लिए स्पिनरों की रेटिंग और रैंकिंग को देखते हुए, आपको लगता है कि किस टीम के पास स्पिनरों का सर्वश्रेष्ठ सेट है? कृपया अपने विचारों को [email protected] पर ईमेल करें Read the full article
0 notes
topnews123 · 7 years
Text
दावते-ए-इफ्तार का आयोजन
झारखण्ड रिपोर्ट शैलेश कुमार :- झारखण्ड करियोडीह में झामुमो जिला सचिव समद अली साहब के निजी आवास में माहे रमजान के मौके पर दावते-ए-इफ्तार का आयोजन हुआ,इसमें सभी क्षत्रे से गण्यमान्य लोगो के अलावा सभी जाति,धर्म व सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। सभी लोग ने देश व समाज की तरक्की, अमन व भाई चारे के लिए दुआ मांगा।
इस मौके पर झामुमो के जिला सचिव समद अली ने कहा कि एक साथ इफ्तार पार्टी में शरीक होने से प्रेम व…
View On WordPress
0 notes