#सचिन तेंदुलकर 50 टेस्ट शतक
Explore tagged Tumblr posts
trendingwatch · 2 years ago
Text
2010 में इस दिन: सचिन तेंदुलकर 50वां टेस्ट शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने
2010 में इस दिन: सचिन तेंदुलकर 50वां टेस्ट शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने
रन, रिकॉर्ड और सचिन तेंदुलकर साथ-साथ चलते हैं। इस पीढ़ी के क्रिकेटर ने न केवल 2010 में इस दिन एक और उपलब्धि हासिल की, बल्कि इस विशेष टेस्ट शतक के साथ मानक भी ऊंचा कर दिया। डेल स्टेन की डिलीवरी पर सिंगल के साथ, भारत के बल्लेबाजी उस्ताद एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए, जिसे लंबे समय तक लगभग अप्राप्य माना जाता था। वह एक रन उन्हें मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने 50वें…
View On WordPress
0 notes
insolubleworld · 3 years ago
Text
2010 में इस दिन: सचिन तेंदुलकर 50 वां टेस्ट शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने
2010 में इस दिन: सचिन तेंदुलकर 50 वां टेस्ट शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने
अपनी रोमांचक पारी के दौरान, तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 14,500 रन भी पार किए। (छवि: ट्विटर/आईसीसी) डेल स्टेन की गेंद पर सिंगल के साथ, भारत के बल्लेबाजी उस्ताद एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए, जिसे लंबे समय तक लगभग अप्राप्य माना जाता था। रन, रिकॉर्ड और सचिन तेंदुलकर साथ-साथ चलते हैं। इस पीढ़ी के क्रिकेटर ने न केवल 2010 में इस दिन एक और मील का पत्थर बनाया, बल्कि इस विशेष टेस्ट शतक के साथ बार भी ऊंचा…
View On WordPress
0 notes
nikky619-blog · 5 years ago
Text
2020 में टूट सकते है विश्व क्रिकेट के ये 3 रिकार्ड्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली का पिछला साल ही अच्छा नही रहा है बल्किं पूरा दशक ही शानदार रहा है. उन्होंने जब से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की है तब से लगातार विराट कोहली शानदार फॉर्म में रहे हैं. साल 2019 में कोहली ईसीसी की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में 4 स्थान में बरक़रार थे.
एकदिवसीय आकड़े की बात करे. तो विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी रहा है. वह साल 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे .उन्होंने पिछले साल 26 मैचों में 59.86 की शानदार औसत के साथ 1377 रन अपने नाम किये थे. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े थे.
साल 2019 में 5 शतक लगाने के साथ विराट कोहली के एकदिवसीय क्रिकेट में कुल मिलकर 43 शतक हो चुके हैं. इसी के साथ विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड के और करीब आ गये हैं. अब हो सकता है कि भारतीय कप्तान इस साल सचिन के 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
1 note · View note
newsindiax · 5 years ago
Link
Tumblr media
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो जाएंगे। कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी के बीच सचिन ने इस बार जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। यह फैसला उन्होंने पुलिस और डॉक्टर जैसे कई वॉरियर्स, जो कोरोना से आगे आकर लड़ रहे हैं, उनके सम्मान में किया है। यह जानकारी सचिन के करीबी सूत्र ने दी है। उन्होंने कहा है कि सचिन इस बार किसी तरह का जश्न नहीं मनाएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था।
सचिन का मानना है कि इस महामारी से लड़ने में फ्रंटलाइन वॉरियर्स डॉक्टर, नर्सों, चिकित्सा सहायकों, पुलिसकर्मियों, सैनिकों का आभार व्यक्त करने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता है। इससे पहले भी सचिन ने इस महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख रुपए का दान दिया था। उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले हैं। 2012 में वनडे से संन्यास लेने वाले सचिन के नाम 49 शतक समेत 18,426 रन हैं।
सचिन ने 12 हजार डॉक्टरों से बात की सचिन बीसीसीआई की मास्क फ��र्स का भी हिस्सा हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए संदेश दिया था, ‘‘घर में मास्क बनाइए और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिए। याद रखिए कि 20 सेकंड तक हाथ धोना है और सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी है।’’ साथ ही सचिन ने लॉकडाउन के दौरान देश के 12 हजार डॉक्टरों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव चैटिंग की थी। इस दौरान सचिन ने खेल से जुड़ी चोटों और अन्य समस्याओं पर अपने अनुभव शेयर किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
सचिन तेंदुलकर ने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले हैं। 2012 में वनडे से संन्यास लेने वाले सचिन के नाम 49 शतक समेत 18,426 रन हैं। -फाइल फोटो
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cEYH39
0 notes
vsplusonline · 5 years ago
Text
खराब फॉर्म और कोरोना वायरस ने बढ़ाया कोहली के 71वें शतक का इंतजार - virat kohli calendar year century coronavirus indian cricket team captain tspo
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%ab%e0%a5%89%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0/
खराब फॉर्म और कोरोना वायरस ने बढ़ाया कोहली के 71वें शतक का इंतजार - virat kohli calendar year century coronavirus indian cricket team captain tspo
Tumblr media
विराट कोहली पिछले छह वर्षों में किसी कैलेंडर ईयर में खेली गई तीसरी पारी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ देते थे, लेकिन साल 2020 में पहले खराब फॉर्म और अब कोरोना वायरस महामारी के कारण भारतीय कप्तान का इंतजार लंबा खिंच गया है. कोहली के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी 70 शतक दर्ज हैं, लेकिन 71वें शतक का इंतजार और भी लंबा हो गया है.
कोहली ने इस साल टेस्ट, वनडे और टी-20 में कुल मिलाकर 16 पारियां खेली हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 89 रन रहा है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 19 जनवरी को ��नडे मैच में बनाया था. यही नहीं 2010 के बाद कोहली के करियर में यह पहला अवसर होगा जबकि वह साल के पहले दो महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सैकड़ा नहीं जमा पाए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
100 सचिन तेंदुलकर (भारत)
71 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
70 विराट कोहली (भारत)
63 कुमार संगकारा (श्रीलंका)
62 जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)
कोहली ने 2020 में अब तक घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे खेले हैं जबकि न्यूजीलैंड दौरे में उन्होंने चार टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले. इन मैचों की 16 पारियों में वह 30.46 की औसत से 457 रन ही बना पाए हैं.
ये भी पढ़ें: इस दिग्गज ने कहा- धोनी फॉर्म में रहे तो होंगे वर्ल्ड कप के ट्रंप कार्ड
आईपीएल से पहले नहीं मिला मौका
उम्मीद थी कि कोहली आईपीएल से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे में अपनी फॉर्म दिखाएंगे, लेकिन इस सीरीज का धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया जबकि बाकी दो मैच कोविड-19 के प्रकोप के कारण रद्द कर दिए गए. इस महामारी के कारण दुनियाभर की खेल प्रतियोगिताएं प्रभावित हुई हैं.
आईसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार भारत को अपनी अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जून-जुलाई में खेलनी है, जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल हैं. भारत अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज भी खेलेगा, जिसके बाद एशिया कप का आयोजन होगा लेकिन ये सभी सीरीज कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर होंगी.
ये भी पढ़ें: अख्तर बोले- गांगुली से सीखे PCB, मुझे दो पाकिस्तान क्रिकेट की कमान
इंतजार हुआ लंबा
पिछले कुछ वर्षों में यह पहला अवसर है जबकि कोहली इतनी अधिक पारियों तक तिहरे अंक में नहीं पहुंच पाए. इस स्टार बल्लेबाज ने अपना पहला शतक 24 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में लगाया था. यह उस कैलेंडर वर्ष में उनकी नौवीं पारी थी. इसके बाद उन्हें केवल 2013 में शतक के लिए आठवीं पारी तक इंतजार करना पड़ा था.
कोहली पिछले छह वर्षों में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं. इस ��ीच 2014, 2015 और 2017 में तो उन्होंने साल की अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में ही शतक लगाया था जबकि 2016, 2018 और 2019 में उन्हें केवल तीसरी पारी तक इंतजार करना पड़ा था.
2020 में खामोश है बल्ला
भारतीय कप्तान ने 2010 से लेकर 2019 तक दस वर्षों में आठ अवसरों पर जनवरी में ही सैकड़े से शुरुआत कर दी थी जबकि दो बार (2011 और 2013) उन्होंने फरवरी तक इंतजार किया. कोहली के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी 70 शतक दर्ज हैं.
इनमें से आधे से अधिक (36) शतक उन्होंने पिछले चार वर्षों (2016 से 2019 तक) लगाए. इस बीच 2017 और 2018 में उन्होंने 11 सैकड़े जमाए लेकिन 2020 में शुरू से ही उनका बल्ला कुंद पड़ा हुआ है. कोहली ने 2020 में दो टेस्ट मैचों में केवल 38 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 19 रन रहा.
ये भी पढ़ें: कोरोना खौफ के बीच भाई-मंगेतर संग डांस कर रहे पंड्या, वायरल हो रहा VIDEO
उन्होंने इस साल अब तक जो छह वनडे खेले हैं उनमें से तीन में वह 50 रन के पार पहुंचे लेकिन अर्धशतक को शतक में बदलने में माहिर यह करिश्माई बल्लेबाज 2020 में अभी तक ऐसा नहीं कर पाया. कोहली ने छह वनडे में 43.00 की औसत से 258 रन बनाए हैं. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने सात मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम पर 161 रन दर्ज हैं और उनका उच्चतम स्कोर 43 रन है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)e.fbq(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
anki14542 · 5 years ago
Text
इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रेसनन का दावा- तेंदुलकर को 100वां शतक लगाने से पहले आउट करने पर जान से मारने की धमकी मिली थी
इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रेसनन का दावा- तेंदुलकर को 100वां शतक लगाने से पहले आउट करने पर जान से मारने की धमकी मिली थी
[ad_1]
टिम ब्रेसनन ने 2011 के ओवल टेस्ट की चौथी पारी में सचिन तेंदुलकर को 91 रन पर आउट किया था
उन्होंने कहा- सचिन को आउट देने के बाद अंपायर रॉड टकर के घर पर धमकी भरी चिठ्ठियां आती थी���
अंपायर टकर को निजी सुरक्षाकर्मी साथ रखने पड़े और उनके घर के आसपास पुलिस तैनात रहती थी
दैनिक भास्कर
Jun 08, 2020, 09:50 AM IST
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने सचिन तेंदुलकर को आउट करने को लेकर खुलासा किया…
View On WordPress
0 notes
insolubleworld · 3 years ago
Text
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: "उस दिन उनका बल्ला बहुत बड़ा था," सचिन तेंदुलकर के 50 वें टेस्ट टन के बारे में मोर्ने मोर्कल को याद करते हैं | क्रिकेट खबर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: “उस दिन उनका बल्ला बहुत बड़ा था,” सचिन तेंदुलकर के 50 वें टेस्ट टन के बारे में मोर्ने मोर्कल को याद करते हैं | क्रिकेट खबर
सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में अपना 50वां टेस्ट शतक लगाने के बाद प्रतिक्रिया दी।© एएफपी सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली हैं और उनकी महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर बार जब उन्होंने कठिन परिस्थितियों और अच्छे गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया तो उनका प्रदर्शन एक पायदान ऊपर चला गया। 1990 और 2000 के दशक के दौरान, सचिन ऑस्ट्रेलिया और…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
aajkitaazakhabar-blog · 6 years ago
Photo
Tumblr media
कभी वेस्‍टइंडीज के इस बॉलर से खौफ खाते थे विराट कोहली, लग रहा था टेस्‍ट करियर खत्‍म हो जाएगा.. खास बातें खेल पत्रकार शिवेंद्र सिंह की किताब में इस बात का है जिक्र चार टेस्‍ट पारियों में से तीन में फिडेल एडवर्ड्स के शिकार बने थे मशहूर क्रिकेटरों से जुड़ी कई घटनाओं के बारे में इसमें बताया गया है नई दिल्ली: अपनी बेहतरीन और बेखौफ बल्लेबाजी ��े ��ुनिया भर के गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के शुरुआत में वेस्टइंडीज (West Indies) के एक तेज गेंदबाज से बेहद खौफ खाते थे. यही नहीं उन्हें यहां तक लगने लगा था कि उनका टेस्ट करियर जल्‍दी ही खत्म हो जाएगा. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज में की थी और तीन टेस्ट मैचों में वह केवल 76 रन बना पाये थे. पहली चार टेस्ट पारियों में से तीन में फिडेल एडवर्ड्स (Fidel Edwards) ने उन्हें पेवेलियन की राह दिखायी थी. वरिष्ठ खेल पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी किताब ‘क्रिकेट के अनसुने किस्से’ में कोहली की उस समय की मानसिकता का रोचक वर्णन किया है. अंपायर ने नहीं दिया आउट तो DRS लेकर बच्चों की तरह उछलने लगे कोहली, देखें VIDEO किताब में लिखा गया है, ‘दो टेस्ट मैच की चार पारियों में यह तीसरा मौक़ा था जब एडवर्ड्स ने उन्हें आउट किया था. विराट कोहली ने क़रीबी लोगों के सामने माना था कि उन्हें एडवर्ड्स की गेंद को ‘पिक’ करने में दिक्क़त हो रही है. ’पेंगुइन से प्रकाशित 180 पन्नों की किताब में क्रिकेट से जुड़े 50 किस्सों का वर्णन किया है जिनमें मंसूर अली खां पटौदी से लेकर वर्तमान समय के क्रिकेटरों और भारत के 2006 के पाकिस्तान दौरे से जुड़े किस्से शामिल हैं. इनमें से कई किस्सों के गवाह स्वयं लेखक रहा हैं. भारतीय टीम की कमान संभालने के बाद अपने व्यवहार में बदलाव करने वाले कोहली अपने करियर के शुरू में बेहद शरारती थे. किताब में उनसे जुड़ा एक किस्सा दिया गया है कि किस तरह से उन्होंने दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में अपने नए मोबाइल के एक ‘एप’ की मदद से टीवी का ‘वॉल्यूम’ कम और ज्यादा करके वहां मौजूद लोगों और होटल स्टाफ को परेशानी में डाल दिया था. शोएब अख्‍तर ने खुद की तारीफ की तो फैंस ने उन्‍हें दिलाई तेंदुलकर की जोरदार बैटिंग की याद.. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जुड़े कई किस्सों का इस किताब में जिक्र है. एक बार वेस्टइंडीज दौरे में तेंदुलकर को ‘वाटर स्पोर्ट्स’ खेलने की इच्छा नहीं थी लेकिन जब उनकी पत्नी अंजलि जिद करने लगी तो उन्होंने गुस्से में उन्हें कुछ इस तरह से क्रिकेटिया धमकी दे डाली थी, ‘अब अगर उन्होंने एक भी बार वाटर स्पोर्ट्स के लिए जाने को कहा तो वो उन्हें एलेन डोनाल्ड के सामने बगै़र पैड पहने बल्लेबाज़ी के लिए भेज देंगे.’वीरेंद्र सहवाग ने वनडे इंटनेशनल में जब अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया तो वह अपने पसंदीदा गायक किशोर कुमार का गाना गुनगुना रहे थे तो सौरव गांगुली एक समय हरभजन सि��ह के जूतों को अपने लिये भाग्यशाली मानने लग गये थे और कई मैचों में वह इस ऑफ स्पिनर के जूते पहनकर ही बल्लेबाजी के लिये उतरे थे. वीडियो: जब सचिन तेंदुलकर ने सड़क पर खेला क्रिकेट टिप्पणियां इस किताब के तमाम दिलचस्प किस्सों में 1983 वर्ल्‍डकप के भी किस्से हैं. तब भारत और वेस्टइंडीज की टीमें फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी मुकाबले से पहले पूरी टीम कप्तान कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ से नाराज थी. पाकिस्तान के महान क्रिकेटर फजल महमूद के बचपन की एक कहानी दिलचस्प है. जो इस तरह शुरू होती है, ‘गुजरात में एक स्कूली बच्चे ने अपनी टीम को अपने बलबूते पर जीत दिलाई. अगले दिन उसका नाम अखबार की सुर्खियों में आया. उसकी तस्वीर भी छपी. इस कामयाबी के बाद भी अगले दिन स्कूल पहुंचने पर उसे लगा कि आज पूरे स्कूल के सामने उसकी पिटाई होगी. ’इस किताब में उन किस्सों को प्रमुखता दी गई है कि जिनका आमतौर पर विवादों से कोई लेना-देना नहीं होता. वो मैदान के भीतर के किस्से होते हैं. अगर मैदान के बाहर के किस्से हैं तो वो भी खिलाड़ियों की पसंद-नापसंद के होते हैं. किताब की भूमिका 1983 में वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य और भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने लिखी है. उन्होंने लिखा है, ‘इस किताब के किस्से आपको हंसाते है, गुदगुदाते है और कई बार थोड़ा उदास भी करते है.’इस किताब की कीमत 199 रुपये है. (इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।) Source link
0 notes
jodhpurnews24 · 6 years ago
Text
राहुल और ऋषभ की बल्लेबाजी में बने इतने रिकॉर्ड कि गिनने को उगलियां पड़ जाएगी कम
Tumblr media
नई दिल्ली। चार साल के बाद पर क्रिकेट के जनक इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करने गई भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी। टी-20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में इंग्लैंड के साथ हुई सीरीज में भारत को केवल टी-20 सीरीज में जीत मिली। वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी। लेकिन जीत हासिल करने में नाकाम रही। इस महत्वपूर्ण दौरे के अंतिम दिन लंदन टेस्ट में भारत को 118 रनों की हार मिली। लेकिन इस हार के बाद भी भारत के दो बल्लेबाज लोकेश राहुल और ऋषभ पंत ने जिस तरीके की बल्लेबाजी की, उसने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इन दोनों ने मंगलवार को जैसी पारियां खेली, उसमें कई रिकॉर्ड टूटे, कई नए बने। एक नजर उन रिकॉर्डों पर…
#1. इंग्लैंड में छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड कपिल देव और सैयद किरमानी के नाम था। इन दोनों ने साल 1982 में 136 रनों की पार्टनरशिप की थी। जिसे आज राहुल और ��ंत ने तोड़ दिया। राहुल और पंत के बीच 204 रनों की साझेदारी हुई।
#2. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की ओर से इंग्लैंड में सर्वाधिक रन बनाने का महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 92 रन बनाए थे। जिसे ऋषभ पंत ने तोड़ दिया। पंत ने लंदन टेस्ट में 114 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़े – इंग्लैंड ने जीता सीरीज, राहुल और पंत ने दिल
#3. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड आर अश्विन और करुण नायर के नाम था। इन दोनों ने 181 रनों की साझेदारी की थी। इस रिकॉर्ड को राहुल और पंत ने लंदन में तोड़ दिया।
Tumblr media
#4. लंदन में लगाए गए शतक के साथ ही लोकेश राहुल भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बने, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक लगाया हो। ऋषभ पंत ने 114 रनों की पारी खेली।
#5. गेंद को हवाईमार्ग से सीमापार (सिक्स) के जरिए अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने के मामले में ऋषभ पंत भारत के चौथे क्रिकेटर बने। पंत से पहले कपिल देव, इरफान पठान और हरभजन सिंह ने ऐसा किया था।
यह भी पढ़े – हनुमा विहारी ने डेब्यू मैच में भी तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
#6. चौथी पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में लोकेश राहुल ने दिलीप वेंगसेरकर(146), विराट कोहली(141) और सचिन तेंदुलकर(136) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वे अब चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस सूची में पहले नंबर पर सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर ने 221 रनों की पारी खेली थी।
#7. ऋषभ ने अपनी चौथी ही पारी में पहला टेस्ट शतक लगाया। वो ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले अब्बास अली बेग, सचिन तेंदुलकर, अजीत अगरकर और वसीम जाफर ने ये कारनामा किया था।
Tumblr media
#8. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने के मामले में ऋषभ अब दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर अजय रात्रा है, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक 20 साल 150 दिन की उम्र में लगाया था। जबकि पंत का ये शतक 20 साल 342 दिन की उम्र में आया।
#9. राहुल और पंत के साथ-साथ एक रिकॉर्ड हनुमा विहारी के नाम भी दर्ज हुआ। हालांकि ये रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे हनुमा याद करना ��हीं चाहेंगे। दरअसल वो भारत के तीसरे बल्लेबाज बने, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की एक पारी में 50 से ज्यादा रन बनाया हो और दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके। विहारी से पहले गुडप्पा विश्वनाथ और देवांग गांधी के साथ ऐसा हो चुका है।
यह भी पढ़े – अंतिम पारी में शतक लगाने वाले एलिस्टर कुक ने इस भारतीय खिलाड़ी को कहा शुक्रिया
#10. ऋषभ पंत के शतक की खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और चार छक्के भी लगाए। मतलब यह कि 114 रनों की शतकीय पारी में पंत ने 84 रन खड़े-खड़े बनाए। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने।
#11. रिकॉर्डों की बात हो रही है तो जेम्स एंडरसन का नाम न लिया जाए तो यह बेमानी होगी। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अब दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन चुके हैं। जिम्मी ने मंगलवार को ग्लेन मैक्ग्रा के 563 विकेटों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
Hindi News Latest Hindi News
Hindi News राहुल और ऋषभ की बल्लेबाजी में बने इतने रिकॉर्ड कि गिनने को उगलियां पड़ जाएगी कम appeared first on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/union-territories-news/delhi-news/21396/
0 notes
newsindiax · 5 years ago
Link
खेल डेस्क. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमें 13 साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक तीन मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम सिर्फ एक ही जीत सकी। दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। पिछली बार 2007 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने थीं, तब टीम इंडिया दो विकेट से जीती थी। उससे पहले 1996 और 2003 में हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैदान पर मौजूदा भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने चार मैच में 83.00 की औसत से 249 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। इस मामले में दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं। उन्होंने तीन मैच में 72 रन बनाए। ओवरऑल बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 11 मैच में 41.36 की औसत से 455 रन बनाए थे।
रोहित, धवन और राहुल तीनों खेल सकते हैं भारत इस मैच में अपने तीनों ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल को टीम में शामिल कर सकती है। रोहित-धवन ओपनिंग करेंगे, तो राहुल मध्यक्रम में खेलेंगे। अब देखना यह होगा कि कोहली किस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। अगर वे तीसरे पर खेलने उतरे तो राहुल चौथे नंबर पर खेलेंगे। हालांकि, कोहली ने खुद को ही नीचे रखने का इशारा किया है। वहीं, श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर खेलेंगे। ऐसे में मनीष पांडेय को बाहर बैठना पड़ सकता है।ट
वॉर्नर, स्मिथ और लबुशाने पर सबकी नजर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो पिछली बार भारत के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद 3-2 से जीतने पर उसके हौंसले बुलंद हैं। खास बात ��ै कि उस समय डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे स्टार बल्लेबाज टीम में नहीं थे। इस बार दोनों के साथ टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मार्नश लबुशाने भी टीम में हैं। इन तीनों पर सबकी नजरें होंगी।
पिच और मौसम रिपोर्ट: मुंबई में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से पहले तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 24 मैच हुए। 12 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 12 मैच में रन चेज करने वाली टीम जीती है।
भारत अब तक श्रीलंका से टी-20 सीरीज नहीं हारा दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 137 वनडे में भारतीय टीम 50 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 77 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 61 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 27 में जीती। 29 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Australia Mumbai ODI | India (IND) Australia (AUS) Head to Head Mumbai ODI; India vs Australia (IND vs AUS) 1st ODI Wankhede Stadium Records and Starts
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tnwzv4
0 notes
vsplusonline · 5 years ago
Text
क्रिकेट का 'ग्लैमर ब्वॉय'... 61 साल पहले मचाई थी धूम, लड़की ने लिया था चूम - abbas ali baig birthday first indian to score an overseas test hundred on test debut tspo
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%89%e0%a4%af-61/
क्रिकेट का 'ग्लैमर ब्वॉय'... 61 साल पहले मचाई थी धूम, लड़की ने लिया था चूम - abbas ali baig birthday first indian to score an overseas test hundred on test debut tspo
Tumblr media
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते ही शतक जड़ने का जिक्र करें, तो अब तक भारत के 15 बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाया है. भारत क�� ओर से पहला शतक जमाने का कीर्तिमान लाला अमरनाथ के नाम दर्ज है. उन्होंने वो शतक अपने पदार्पण टेस्ट में जमाया था. इंग्लैंड के खिलाफ तत्कालीन बंबई के जिमखाना ग्राउंड पर लाला ने वह उपलब्धि हासिल की थी. डेब्यू में शतक की फेहरिस्त में एक ऐसा नाम भी शामिल है, जिसने ‘ग्लैमर ब्यॉय’ के तौर पर धूम मचाई थी.
विदेशी धरती पर डेब्यू में ही शतक जड़ दिया
… लेकिन विदेशी धरती अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ने का कारनामा अब्बास अली बेग ने किया था. 1939 में हैदराबाद में जन्मे अब्बास अली बेग आज 81 साल के हो गए. विजय मांजरेकर के चोटिल होने के बाद अब्बास अली बेग को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने जुलाई 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान डेब्यू करते हुए नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी.
अब्बास अली बेग के इस शतक की खास बात यह रही कि तब वह भारत की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. उन्होंने 20 साल 131 दिन की उम्र में यह शतक जमाया था. अब यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 17 साल 112 दिन की उम्र में अपना पहला शतक जड़ा था.
भारतीय बैट्समैन- सबसे कम उम्र में पहला टेस्ट शतक
17 साल 112 दिन: सचिन तेंदुलकर Vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1990
18 साल 329 दिन: पृथ्वी शॉ Vs वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018 (डेब्यू)
20 साल 21दिन: कपिल देव Vs वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1979
20 साल 131 दिन: अब्बास अली बेग Vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1959 (डेब्यू)
वैसे, अब्बास अली बेग भारत के उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद दोबारा शतक नहीं बना पाए और करियर समाप्त हो गया. उनमें लाला अमरनाथ का डेब्यू शतक भी शामिल है, जो उनके करियर का एकमात्र शतक साबित हुआ.
अब्बास अली बेग ने पदार्पण करते हुए शतक जड़ने के बाद उसी साल मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी की. बेग ने 1959-60 की उस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में 50 और 58 रनों की पारी खेलकर ‘बंबई’ टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई.
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हुआ ‘अजब-गजब’
उन दिनों अब्बास अली बेग का नाम भारतीय प्रशंसकों में छा गया था. 1960-70 के दशक में भारतीय क्रिकेट के ग्लैमर ब्वॉय के तौर पर उनका नाम लिया जाने लगा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच तत्कालीन बंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था, जहां उनकी बल्लेबाजी की फैन बनी एक युवती ने उन्हें मैदान में ही चूम लिया.
वो 6 जनवरी 1960 का दिन था, जब क्रिकेट फैन की इस हरकत से खेल जगत रोमांचित हो उठा था. अब्बास अली बेग इससे हैरान और चिंचित भी थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया- ‘हम चाय के लिए वापस आ रहे थे और अचानक एक युवती निकल आई और मुझे चूमने लगी, मैं पीछे हटता गया. मुझे इस बात का ��र था कि मेरे माता-पिता क्या सोचेंगे, जो उस वक्त स्टेडियम में मौजूद थे. वे यही कहेंगे न.. हमने अपने लड़के को इंग्लैंड भेज दिया, क्या वह भटक गया है..? ‘
Tumblr media
हैदराबाद के स्टेडियम में अब्बास अली बेग स्टैंड
…लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में वह खराब फॉर्म की वजह से निशाने पर आ गए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया गया. छह साल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनकी वापसी हुई, लेकिन इसके बाद वह दो ही टेस्ट खेल पाए.
यानी… अब्बास अली बेग का टेस्ट करियर महज 10 मैचों का रहा और उन्होंने 23.77 की औसत से 428 रन बनाए. 236 प्रथम श्रेणी मैचों (1954/55 – 1975/76) में उन्होंने 21 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 12367 (औसत 34.16) रन बनाए.
…एक और दृश्य ने सुर्खियां बटोरी थीं
क्रिकेटरों को चूमने की बात करें, तो 1960 में मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अब्बास अली बेग से जुड़ा यह वाकया छाया रहा. इसके बाद मुंबई में ही (वानखेड़े स्टेडियम) 1975 में एक और दृश्य ने सुर्खियां बटोरी थीं.
Sorry this #SareeTwitter cannot be beaten pic.twitter.com/MPyHJyLgE3
— Indradeep Khan (@IndradeepKhan) July 18, 2019
…तब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच साड़ी पहनी एक युवती ने बृजेश पटेल को चूमा था, जब उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. यह वीडियो ट्विटर पर मौजूद है. ये वही बृजेश पटेल हैं, जो आईपीएल संचालन समिति के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)(o=e.fbq=function()o.callMethod?o.callMethod.apply(o,arguments):o.queue.push(arguments),e._fbq(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
anki14542 · 5 years ago
Text
जब सचिन तेंदुलकर ने अजीत अगरकर को अपने दस्ताने दिए - टाइम्स ऑफ इंडिया
जब सचिन तेंदुलकर ने अजीत अगरकर को अपने दस्ताने दिए – टाइम्स ऑफ इंडिया
[ad_1]
NEW DELHI: एक तेज गेंदबाज होने के अलावा, अजीत अगरकर एक निचले क्रम के बल्लेबाज होने के लिए भी जाना जाता था।
जबकि अगरकर 50 एकदिवसीय विकेट के लिए सबसे तेज़ थे, उनके नाम पर तीन एकदिवसीय अर्द्धशतक भी थे। टेस्ट में क्रिकेट, उनका एकमात्र शतक इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में नाबाद 109 रन था जिसने उन्हें ऐतिहासिक स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड में बल्लेबाजों के लिए मायावी स्थान दिलाने में मदद की।
हालाँकि,…
View On WordPress
0 notes
yarokiyari · 7 years ago
Photo
Tumblr media
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 में कई उपलब्धियां हासिल कीं. उनमें से एक इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के शतकों का अर्धशतक भी शामिल है. श्रीलंका के खिलाफ 20 नवंबर 2017 को उन्होंने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की हाफ सेंचुरी लगाई. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने भारत को मुश्किल हालात से निकालते हुए शानदार नाबाद 104 रनों की पारी खेली . 29 साल के विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए. वहीं, सबसे तेज 50 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वह हाशिम अमला के साथ सयुंक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए. सबसे तेज 50 इंटरनेशनल शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज 1. हाशिम अमला - 348 पारी 2. विराट कोहली - 348 पारी 3. सचिन तेंदुलकर - 376 पारी 4. रिकी पोंटिंग - 418 पारी 5. ब्रायन लारा - 465 पारी विराट कोहली पहले भारतीय और दुनिया के 18वें कप्तान हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक लगाया है. कोलकाता टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया था. कोलकाता टेस्ट से पहले विराट ने क्यों कहा कि मेरी चमड़ी काट कर देख सकते हैं श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में अपने टेस्ट करियर की बेस्ट 243 रनों की पारी खेलने के साथ ही कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. विराट कोहली का यह छठा दोहरा शतक था. लारा के नाम बतौर कप्तान टेस्ट में 5 दोहरे शतक हैं.
0 notes
googlesamachar · 8 years ago
Text
तो इस मामले में सचिन तेंदुलकर से ज़्यादा भरोसेमंद हैं विराट कोहली - दैनिक जागरण
दैनिक जागरण तो इस मामले में सचिन तेंदुलकर से ज़्यादा भरोसेमंद हैं विराट कोहली दैनिक जागरण विराट हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर चार सीरीज में लगातार चार दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। नई दिल्ली, जेएनएन। विराट की ब्रेडमैन और सचिन तेंदुलकर से हो रही तुलनाकई बार सवाल उठे कि सचिन अपने लिए खेलते हैं, जबकि विराट ने उस छवि को भी तोड़ दिया। सभी यह कहते हैं कि विराट देश के लिए खेलते हैं और रिकॉर्ड इसकी पुष्टि भी करते हैं। विराट में सचिन से एक और बेहतर बात है। सचिन जब भी खेलते थे तो प्रशंसकों के मन में भारत की जीत का विश्वास 50-50 होता था, लेकिन जब विराट खेलते हैं तो भारत की जीत सुनिश्चित लगती है। विराट हाल ही में बांग्लादेश के ... तेंदुलकर की तारीफ़ के बाद विराट बोले- 'शुक्रिया पाजी', सचिन के फ़ैन्स बोले 'आप भी कम नहीं थे'एनडीटीवी खबर सभी २ समाचार लेख » http://dlvr.it/NNskBL
0 notes
abhay121996-blog · 3 years ago
Text
यादों के झरोखे से : रोहित शर्मा ने आज ही के दिन विश्व कप में लगाया था अपना पांचवां शतक Divya Sandesh
#Divyasandesh
यादों के झरोखे से : रोहित शर्मा ने आज ही के दिन विश्व कप में लगाया था अपना पांचवां शतक
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए आज का दिन काफी यादगार है। दो साल पहले आज ही के दिन 6 जुलाई 2019 को  रोहित ने आईसीसी विश्व कप 2019 में अपना पांचवां शतक लगाया था और टूर्नामेंट के एकल संस्करण में पांच शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
रोहित ने न केवल श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के एक वनडे विश्व कप में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा, बल्कि विश्व कप के इतिहास में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।
रोहित ने 2019 विश्वकप में सिर्फ नौ मैचों में 81.00 के औसत के साथ 648 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था।
रोहित ने विश्व कप 2019 के 44वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। 265 रनों का पीछा करते हुए, सलामी बल्लेबाज ने 94 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लोग भगवान को चढ़ाते हैं घड़ियां, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें हैरान
केएल राहुल ने भी शतक लगाया और 111 रन बनाए। दोनों के प्रदर्शन ने भारत को 43.3 ओवरों में श्रीलंका पर सात विकेट की आसान जीत दिलाई। रोहित को खेल में बल्ले से उनके योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
रोहित ने अब तक 227 वनडे, 111 टी20 और 39 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में 14,748 रन बनाए हैं। 34 वर्षीय दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं।
उन्होंने एकदिनी क्रिकेट में ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जो 50 ओवर के प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
abhay121996-blog · 3 years ago
Text
यादों के झरोखे से : रोहित शर्मा ने आज ही के दिन विश्व कप में लगाया था अपना पांचवां शतक Divya Sandesh
#Divyasandesh
यादों के झरोखे से : रोहित शर्मा ने आज ही के दिन विश्व कप में लगाया था अपना पांचवां शतक
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए आज का दिन काफी यादगार है। दो साल पहले आज ही के दिन 6 जुलाई 2019 को  रोहित ने आईसीसी विश्व कप 2019 में अपना पांचवां शतक लगाया था और टूर्नामेंट के एकल संस्करण में पांच शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
रोहित ने न केवल श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के एक वनडे विश्व कप में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा, बल्कि विश्व कप के इतिहास में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।
रोहित ने 2019 विश्वकप में सिर्फ नौ मैचों में 81.00 के औसत के साथ 648 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था।
रोहित ने विश्व कप 2019 के 44वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। 265 रनों का पीछा करते हुए, सलामी बल्लेबाज ने 94 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लोग भगवान को चढ़ाते हैं घड़ियां, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें हैरान
केएल राहुल ने भी शतक लगाया और 111 रन बनाए। दोनों के प्रदर्शन ने भारत को 43.3 ओवरों में श्रीलंका पर सात विकेट की आसान जीत दिलाई। रोहित को खेल में बल्ले से उनके योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
रोहित ने अब तक 227 वनडे, 111 टी20 और 39 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में 14,748 रन बनाए हैं। 34 वर्षीय दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं।
उन्होंने एकदिनी क्रिकेट में ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जो 50 ओवर के प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes