#शिल्पा शेट्टी सरोगेसी
Explore tagged Tumblr posts
Text
Surrogacy Trends: Answers To All Your Questions About The Process
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/601754a41fa21c515c7cddf88cb2089b/709a789a9831b7b1-ee/s540x810/b0c6dd151dfc25f3579a9efb1625340287e954bf.jpg)
Introduction
सरोगेसी एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके तहत एक महिला किसी अन्य व्यक्ति या परिवार के लिए गर्भधारण करती है और बच्चे को जन्म देती है. जन्म के बाद बच्चे को कानूनी रूप से अपनाया जाता है. लोग कई वजहों से सरोगेसी का सहारा लेते हैं, जैसे कि बांझपन, गर्भावस्था में खतरा या गर्भधारण ना कर पाना. इसके बाद किसी ऐसी महिला को चुना जाता है जो उनके बच्चे को जन्म दे सके. बच्चे को जन्म देने वाली महिला को सरोगेट मदर कहा जाता है. बच्चे की कस्टडी लेने वाले व्यक्ति को कमीशनिंग माता-पिता कहा जाता है. सरोगेट माताओं को आमतौर पर एजेंसियों के जरिए बच्चे की इच्छा रखने वाले माता-पिता से मिलवाया जाता है. सेरोगेट मदर के मिल जाने से लेकर बच्चा होने तक की सभी प्रक्रियाओं में ये कपल पूरी तरह से शामिल होता है.
Table Of Content
कई वजह से लोग अपनाते हैं सरोगेसी
क्या है सरोगेसी ?
कितने तरीके की होती है सरोगेसी ?
वेबएमडी की रिपोर्ट ने किया खुलासा
जेस्टेशनल सरोगेसी की प्रक्रिया है कठिन
कौन सी महिला बन सकती है सरोगेट मां
सरोगेसी की प्रक्रिया
क्या भीरत में लीगल है सरोगेसी?
क्या है भारत में सरोगेसी के अधिनियम ?
सरोगेसी बिल 2019
सरोगेसी की अनुमति कब दी जाती है?
क्या है सरोगेट बनने के लिए योग्यता?
सरोगेसी कानून की कुछ अन्य बारीकियां
कितना होता है खर्च?
बॉलीवुड के इन कपल्स ने उठाई सरोगेसी की सुविधा
सरोगेसी पर बॉलीवुड में बनी हैं कई फिल्में
कई वजह से लोग अपनाते हैं सरोगेसी
सरोगेसी व्यवस्था में पैसों का मुआवजा भी शामिल हो सकता है और नहीं भी. व्यवस्था के लिए पैसे प्राप्त करना कमर्शियल सरोगेसी कहलाती है. आपको बता दें कि हमारे देश में भी कई जानी-मानी हस्तियों ने सरोगेसी के जरिए अपना माता-पिता बनने का सपना पूरा किया है.
क्या है सरोगेसी ?
पिछले कुछ सालों में सरोगेसी शब्द महिलाओं और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है या कहें कि खूब सुनने को मिल रहा है. इस कड़ी में साल 2022 में इस शब्द को सबसे ज्यादा गूगल भी किया गया. देश में कुछ लोगों को सरोगेसी के बारे में जानकारी है, लेकिन अब भी ज्यादाकर लोग इस शब्द से अनजान हैं. सरोगेसी शब्द अचानक उस समय लोकप्रिय हो गया जब एक के बाद एक बॉलीवुड के कई सितारे इसके जरिए मां-बाप बने. सरोगेसी के जरिए प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, आमिर खान, करण जोहर, शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा जैसे कई बड़े स्टार्स माता-पिता बन चुके हैं. सरल शब्दों में अगर इसे समझाएं तो अपनी पत्नी के अलावा किसी दूसरी महिला की कोख में अपने बच्चे को पालना सरोगेसी कहलाता है.
कितने तरीके की होती है सरोगेसी ?
आमतौर पर सरोगेसी दो प्रकार की होती है. इसमें ट्रेडिशनल सरोगेसी और जेस्टेशनल सरोगेसी शामिल है. आइए जानतें हैं दोनों के बीच में क्या अंतर हैं.
ट्रेडिशनल सरोगेसी: ट्रेडिशनल सरोगेसी में डोनर या पिता के शुक्राणु को सेरोगेट मदर के अंडाणु से मैच कराया जाता है. इसके बाद डॉक्टर कृत्रिम तरीके से सरोगेट महिला के कर्विक्स, फैलोपियन ट्यूब्स या यूटेरस में स्पर्म को सीधे प्रवेश कराते हैं. इससे प्रक्रिया के दौरान स्पर्म बिना किसी परेशानी के महिला के यूटेरस में पहुंच जाता है. इस प्रक्रिया में बच्चे की बायोलॉजिकल मदर सरोगेट मदर ही होती है. यानी जिसकी कोख किराए पर ली गई है. अगर होने वाले पिता का स्पर्म इस्तेमाल नहीं किया जाता तो किसी डोनर के स्पर्म ��ा भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इस स्थिति में पिता का बच्चे के साथ जेनेटिकली रिलेशन नहीं होता है. इस टर्म को ट्रेडिशनल या पारंपरिक सरोगेसी कहा जाता है.
जेस्टेशनल सरोगेसी: भारत में जेस्टेशनल सरोगेसी ज्यादा प्रचलन में है. इसमें माता-पिता के शुक्राणु और अंडाणु को मिलाकर सेरोगेट मदर की कोख में रखा जाता है. इस प्रक्रिया में सरोगेट मदर केवल बच्चे को जन्म देती है, उसका बच्चे से जेनेटिकली रिलेशन नहीं होता है. बच्चे की मां सरोगेसी कराने वाली महिला ही होती है. बता दें कि इसमें पिता के स्पर्म और माता के एग्स का मेल डोनर के स्पर्म और एग्स का मेल टेस्ट ट्यूब कराने के बाद इसे सरोगेट मदर के यूटेरस में ट्रांसप्लांट किया जाता है.
वेबएमडी की रिपोर्ट ने किया खुलासा
अमेरिका में स्थापित वेबएमडी के मुताबिक जेस्टेशनल सरोगेसी कानूनी रूप से कम कठिन है, क्योंकि इसमे माता-पिता दोनों के बच्चे के साथ जेनेटिकली रिलेशन होते हैं. पारंपरिक सरोगेसी की तुलना में जेस्टेशनल सरोगेसी अधिक आम हो गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है जेनेटिकली रिलेशन. जेस्टेशनल सरोगेसी का उपयोग करके अमेरिका में हर साल करीब 750 बच्चे पैदा होते हैं.
जेस्टेशनल सरोगेसी की प्रक्रिया है कठिन
यहां बता दें कि जेस्टेशनल सरोगेसी की मेडिकल प्रक्रिया थोड़ी कठिन होती है. इसमें आईवीएफ का तरीका अपनाकर भ्रूण बनाया जाता है और फिर उसे सरोगेट महिला में ट्रांसफर किया जाता है. हालांकि, आईवीएफ का यूज ट्रेडिशनल सरोगेसी में भी हो सकता है लेकिन ज्यादातर मामलों में आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन ही अपनाया जाता है. इस प्रक्रिया में ज्यादा परेशानी नहीं होती. इसमें सरोगेट महिला को अलग-अलग तरहों की जांच से छुटकारा मिल जाता है और ट्रीटमेंट भी नहीं कराना पड़ता.
कौन सी महिला बन सकत�� है सरोगेट मां
सरोगेसी में रुचि रखने वाले अधिकांश कपल प्रक्रिया और इलाज की लागत पर चर्चा करने के लिए सरोगेसी एजेंसी से मिलते हैं. एजेंसी उन्हें जेस्टेशनल कैरियर से मिलाने में मदद करती है. होने वाले माता-पिता और कैरियर के बीच कानूनी समझौते स्थापित करने में भी मदद करती हैं. कुछ कपल अपनी जनरेशन को आगे बढ़ाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को कैरियर के रूप में चुनते हैं. सरोगेट मदर वह महिला बन सकती है जो विवाहित हो या तलाकशुदा हो. कुंवारी महिलाओं इसके लिए वैध्य नहीं हैं. इसके साथ ही चुनी गई महिला का कम से कम एक बच्चा पहले से ही हो. भारतीय अधिनियमों के तहत सरोगेट मदर बनने वाली महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए और उस महिला की उम्र 25 से 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए. इसके साथ ही डॉक्टरों ने उस महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बताया हो.
सरोगेसी की प्रक्रिया
सरोगेसी की प्रक्रिया थोड़ी कठिन होती है. इस प्रक्रिया से गुजरने के लिए सबसे पहले लीगल एग्रीमेंट से गुजरना होता है. सबसे पहले सरोगेट चाइल्ड की इच्छा रखने वाले माता-पिता और सरोगेट मदर के बीच एक लीगल एग्रीमेंट बनवाया जाता है. इसमें सरोगेसी से जुड़ी सारी शर्तें लिखी जाती हैं, जैसे कि सरोगेट मदर सिर्फ बच्चे को अपने गर्भ में रखेगी और उसके जन्म के ब���द उसे उनके लीगल पेरेंट को सौंपना होगा. इस एग्रीमेंट में सरोगेट मदर की फीस भी ��िखी होती है.
एंब्रियो ट्रांसफर
इस चरण में अंडे और स्पर्म को साथ लेकर फर्टिलाइज कराया जाता है. जब वह एंब्रियो में परिवर्तित हो जाता है, तो उसे सरोगेट मदर के गर्भ में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
गर्भावस्था और प्रसव
एंब्रियो ट्रांसफर के कुछ समय के बाद महिलाएं गर्भ धारण कर लेती हैं और इसके कुछ समय के बाद वह प्राकृतिक रूप से एक बच्चे को जन्म भी देती है. बच्चे की इच्छा रखने वाले माता-पिता हमेशा एक स्वस्थ सरोगेट मदर की खोज में होते हैं, क्योंकि वह स्वस्थ संतान की इच्छा रखते हैं.
पेरेंट को बच्चे को सौंपना
एग्रीमेंट की तर्ज पर बच्चे के जन्म के बाद उसे इंटेंडेड पेरेंट को सौंप दिया जाता है और उसी दौरान सरोगेट मदर की पूरी फीस भी दे दी जाती है.
क्या भीरत में लीगल है सरोगेसी?
गौरतलब है कि कई देशों में सरोगेसी को अवैध माना जाता है. हालांकि, भारत की बात करें तो, यहां सरोगेसी मान्य है. लेकिन इसे लेकर कुछ नियम कानून भी हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. इसे लेकर नियम कानून हाल ही में लाए गए हैं, वो भी इसलिए क्योंकि सरोगेसी को लोग व्यवसायिक रूप न दे सकें और इसका यूज जरूरतमंद कपल ही उठा सकें. भारत सरकार ने सरोगेसी के नियम कानून में बदलाव किए और इसे सख्त बनाया.
क्या है भारत में सरोगेसी के अधिनियम ?
सरोगेसी बिल 2019
सरोगेसी को अवैध रूप से रोकने के लिए सरोगेसी बिल का प्रस्ताव साल 2019 में रखा गया था. उस दौरान लोकसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस बिल को पेश किया था. इस बिल में नेशनल सरोगेसी बोर्ड, स्टेट सरोगेसी बोर्ड के गठन की बात कही गई है. वहीं, इस बिल में सरोगेसी की निगरानी करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति करने का भी प्रावधान है. सरोगेसी की अनुमति सिर्फ उन कपल्स को दी जाती है जो विवाहित हैं. इन सुविधाओं को लेने के लिए कई शर्तें पूरी करनी होती है. जैसे जो महिला सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार होगी, उसकी सेहत और सुरक्षा का ध्यान सरोगेसी की सुविधा लेने वाले को रखना होगा. सरोगेसी बिल 2019 व्यावसायिक सरोगेसी पर रोक लगाता है, लेकिन स्वार्थहीन सरोगेसी की अनुमति देता है. निस्वार्थ सरोगेसी में गर्भावस्था के दौरान चिकित्सा में खर्चे और बीमा कवरेज के अलावा सरोगेट मां को किसी तरह का पैसा या मुआवजा नहीं दिया जाता. वहीं, कमर्शियल सरोगेसी में, चिकित्सा पर आए खर्च और बीमा कवरेज के साथ पैसा या फिर दूसरी तरह की सुविधाएं दी जाती.
सरोगेसी की अनुमति कब दी जाती है?
सरोगेसी की अनुमति उन कपल्स को दी जाती है जो जो इन्फर्टिलिटी से जूझ रहे हों. इसके अलावा जिन कपल्स का इससे कोई स्वार्थ न जुड़ा हो. इसके अलावा बच्चों को बेचने, देह व्यापार या अन्य प्रकार के शोषण के लिए सरोगेसी न की जा रही हो और जब कोई किसी गंभीर बीमारी से गुजर रहा हो, जिसकी वजह से गर्भधारण करना मुश्किल हो रहा हो.
क्या है सरोगेट बनने के लिए योग्यता?
सरोगेट बनने के लिए एलिजिबल होती है. इसके लिए महिला की उम्र 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. वह शादीशुदा होनी चाहिए और उसके पास अपने खुद के बच्चे भी होने चाहिए. इसके अलावा वो पहली बार सरोगेट होनी चाहिए. भारत में सरोगेट बस एक बार ही बन सकती है. इन सबके के अलावा महिला मानसिक रूप से फिट होनी चाहिए. एक बार दंपति और सरोगेट ने अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया, तो वे भ्रूण स्थानांतरण के लिए सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. कानून की मानें तो सरोगेट मां और दंपति को अपने आधार कार्ड को लिंक करना होता है. यह व्यवस्था में शामिल व्यक्तियों के बायोमेट्रिक्स का पता लगाने में मदद करेगा, जिससे धोखाधड़ी की गुंजाइश कम हो जाएगी.
सरोगेसी कानून की कुछ अन्य बारीकियां
भारतीय विवाह अधिनियम गे कपल्स की शादी को मान्यता नहीं देता है. इसलिए, समलैंगिक जोड़े बच्चे पैदा करने के लिए सरोगेसी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. एक बार कॉन्ट्रैक्ट होने के बाद महिला इससे इन्कार नहीं कर सकती है और न ही अपनी मर्जी से गर्भ को खत्म कर सकती है. कानून कहता है कि सरोगेसी प्रोसेस में भ्रूण से मां बाप का रिश्ता होना जरूरी है, या तो पिता से हो मां से हो या फिर दोनों से.
यहां बता दें कि अगर भारतीय कपल्स देश के बाहर सरोगेसी की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो, इससे पैदा होने वाले बच्चे को भारतीय नागरिक के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी.
सरोगेसी से जन्मे बच्चे 18 वर्ष के होने पर यह जानने के अधिकार का दावा कर सकते हैं कि वे सरोगेसी से पैदा हुए हैं. वे सरोगेट मां की पहचान का पता लगाने का भी अधिकार रखते हैं.
यह भी पढ़ें: ISRO ने एक बार फिर दिखाई ताकत, ‘स्पेडेक्स मिशन’ के तहत उपग्रहों की सफल ‘डॉकिंग’
कितना होता है खर्च?
सरोगेसी करवाने का कोई फिक्स अमाउंट नहीं होता. कपल अपने बच्चे को जितना स्वस्थ चाहते हैं उस हिसाब से वह सरोगेट मदर की अच्छी देखभाल और रेगुलर चेकअप पर होने वाले खर्चे के हिसाब से इस प्रक्रिया पर खर्चा होता है. सरोगेट मदर के खानपान, रेगुलर चेकअप से लेकर बच्चे के पैदा होने तक जो भी खर्चा आता है वो सब इस प्रक्रिया में शामिल होता है. इसमे सरोगेसी मदर को भी पैसा दिया जाता है. सरोगेसी के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसमें खर्चे से संबंधित सभी बातें लिखी हुई होती हैं.
बॉलीवुड के इन कपल्स ने उठाई सरोगेसी की सुविधा
एक्ट्रेस सनी ल्योनी तीन बच्चों की मां हैं. उन्होंने सबसे पहले एक बच्ची को गोद लिया था, जिसे अक्सर सनी के साथ देखा जाता है. इसके अलावा सनी सेरोगेसी की मदद से ��ो जुड़ावा बच्चों की मां बनी हैं, जिनके नाम अशर सिंह वेबर और नोहा स��ंह वेवर हैं. सनी और उनके पति डेनियल साल 2018 में इन बच्चों के पेरेंट्स बने थे.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी 3 बच्चों के पिता हैं. उनके बड़े बेटे का नाम आर्यन है और बेटी का नाम सुहाना. बता दें कि शाहरुख के तीसरे बेटे अबराम का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. साल 2013 में शाहरुख अबराम के पिता बने थे.
बालाजी प्रोड्क्शन की मालकिन एकता कपूर भी सेरोगेसी की मदद से मां बनीं. एकता एक सिंगल पेरेंट हैं. एकता के बच्चे का नाम रवि है.
आमिर खान और उनकी पत्नि किरण राव साल 2011 में सेरेगेसी की मदद से एक बच्चे के माता-पिता बने. आमिर ने अपने छोटे बेटे का नाम आजाद राव खान रखा है.
इस लिस्ट में प्रीति जिंटा का नाम भी शामिल है. प्रीति सेरेगेसी की मदद से जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी हैं. उन्होंने दोनों बच्चों के नाम जय और जिया रखे हैं.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हिंदी सिनेमा के साथ हॉलीवुड में भी अपने अभिनय से खूब नाम कमा रही हैं. यहां बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस सरोगेसी की मदद से पेरेंट्स बने हैं. अभिनेत्री ने 21 जनवरी, 2022 को सोशल मीडिया पर इस बात की आधिकारिक घोषणा की थी.
सरोगेसी पर बॉलीवुड में बनी हैं कई फिल्में
सरोगेसी एक ऐसा विषय है, जिस पर अक्सर चर्चा होती है. सरोगेसी पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं. इनमें साल 1983 में आई ‘दूसरी दुल्हन’ से लेकर कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ तक का नाम शामिल है. इन फिल्मों ने मनोरंज के साथ-साथ समाज को हमेशा एक नई सोच देने की कोशिश की है. बदलते समाज में सरोगेसी एक ऐसी जरूरत बन गई है, जिसे लेकर सरकार ने भी कई कदम उठाए हैं.
‘दूसरी दुल्हन’
‘दूसरी दुल्हन’ साल 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विक्टर बनर्जी और शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में शबाना आजमी ने कमाठीपुरा की एक वेश्या का किरदार निभाया था. इस फिल्म में शबाना आजमी सरोगेट मां का किरदार निभाया था.
‘चोरी चोरी चुपके चुपके’
फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में सलमान खान और रानी मुखर्जी एक कपल के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने सरोगेट मां का किरदार निभाया है. इस फिल्म का डायरेक्शन अब्बास-मुस्तान ने किया था. फिल्म 9 मार्च, 2001 को रिलीज हुई थी.
‘फिलहाल’
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘फिलहाल’ भी सरोगेसी पर आधारित है. इस फिल्म में सुष्मिता सेन ने सरोगेट मां का किरदार निभाया है.
‘गुड न्यूज’
करीना कपूर, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘गुड न्यूज’ वैसे तो आईवीएफ पर है, लेकिन कहानी में हालात ऐसे बनते हैं कि दोनों महिलाएं सेरोगेट मदर बन जाती हैं.
यह भी पढ़ें: हमले के बाद अभिनेता के घर जांच के लिए ��हुंची क्राइम ब्रांच की टीम, शक के घेरे में कर्मचारी
‘मिमी’
बॉलिवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ भी सरोगेट मदर की कहानी दिखाती है. फिल्म में कृति के साथ पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं.
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
Text
बेटे के जन्म के बाद शिल्पा शेट्टी के साथ कई मिसकैरेज, इस बीमारी की वजह से लेना पड़ा सरोगसी का सहारा | शिल्पा शेट्टी बताती हैं कि उन्होंने सरोगेसी को क्यों चुना इस बीमारी के कारण कई गर्भपात एस.एस. बॉलीवुड - समाचार हिंदी में
बेटे के जन्म के बाद शिल्पा शेट्टी के साथ कई मिसकैरेज, इस बीमारी की वजह से लेना पड़ा सरोगसी का सहारा | शिल्पा शेट्टी बताती हैं कि उन्होंने सरोगेसी को क्यों चुना इस बीमारी के कारण कई गर्भपात एस.एस. बॉलीवुड – समाचार हिंदी में
[ad_1]
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/9653012e18bb66af78fad126c986b17a/be106aa5efa4686a-b9/s500x750/4a8983e0513ca419d11c1bac7af972cddcae6c9e.jpg)
15 फरवरी को उनकी बेटी रिवाशा ने जन्म लिया। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (शिल्पा शेट्टी) ने एक इंटरव्यू में सरोगेसी और अपने मिसकैरेज के बारे में बताया।
View On WordPress
#Miscerage#बॉलीवुड#मिसकैरेज#राज कुंद्रा#राज कुरा#शिल्पा शेट्टी#शिल्पा शेट्टी को बीमारी#शिल्पा शेट्टी सरोगेसी#शीलता शेट्टी सरोगेसी#श्वेता शेट्टी#सामाजिक मीडिया#सोशल मीडिया
0 notes
Text
Shilpa Shetty Shares Cute Video Of daughter Samisha Fighting With Raj Kundra Wishes Her on birthday ps
Shilpa Shetty Shares Cute Video Of daughter Samisha Fighting With Raj Kundra Wishes Her on birthday ps
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी समीशा (Samisha Shetty) का आज दूसरा जन्मदिन है. 2 साल पहले सरोगेसी के जरिए शिल्पा शेट्टी ने इस दुनिया में अपनी बेटी का स्वागत किया था. आज समीशा का बर्थडे है तो शिल्पा शेट्टी ने एक बेहद क्यूट वीडियो के साथ बेटी को बर्थडे विश किया है. शिल्पा ने अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप साझा की जिसमें समीशा को राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ…
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/776c1f082242f91389a551680e6831eb/64fc91043626ece5-77/s540x810/4bd32d63851e6aac36a12695f3b523302b15da4c.jpg)
View On WordPress
0 notes
Text
फोटो: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने साबित कर दिया है कि मां बनने की कोई उम्र नहीं होती है।
फोटो: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने साबित कर दिया है कि मां बनने की कोई उम्र नहीं होती है।
शिल्पा शेट्टी ने 2009 में एक भव्य समारोह में राज कांद्रा से शादी की। अभिनेत्री ने 2012 में अपने पहले बच्चे वियान को जन्म दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वह मां बनीं तब वह 37 साल की थीं. हालांकि, शिल्पा और राज ने बाद में सरोगेसी का विकल्प चुना और 2020 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम / द शेलपासिटी)
View On WordPress
0 notes
Text
Super Dancer Chapter 4: कंटेस्टेंट की दादी ने शिल्पा शेट्टी की बेटी के लिए बनाए कपड़े, भावुक ऐक्ट्रेस बोलीं- जरूर पहनाऊंगी Divya Sandesh
#Divyasandesh
Super Dancer Chapter 4: कंटेस्टेंट की दादी ने शिल्पा शेट्टी की बेटी के लिए बनाए कपड़े, भावुक ऐक्ट्रेस बोलीं- जरूर पहनाऊंगी
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोचा भी नहीं था कि कोई कंटेस्टेंट या उसके परिवार वाला उनकी बेटी के लिए कुछ ऐसा करेगा कि वह भावुक हो जाएंगी। दरअसल हाल ही शुरू हुए डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ () में जम्मू से आई अर्शिया (contestant Arshia from Jammu) नाम की कंटेस्टेंट ने परफॉर्म किया।
कंटेस्टेंट की दादी ने हाथों से बुनी ड्रेस अर्शिया का डांस देख शिल्पा शेट्टी से लेकर जज गीता कपूर () और अनुराग बसु () भी हैरान रह गए। वह अपनी दादी के साथ शो में हिस्सा लेने आई थीं और साथ में शिल्पा की बेटी समीशा (dress for Sameesha) के लिए ऊन की बनी एक ड्रेस लेकर आईं। इस ड्रेस की खास बात यह थी कि इसे अर्शिया की दादी ने खुद अपने हाथों से बुना था। ड्रेस को देख शिल्पा शेट्टी इमोशनल हो गईं और कहा कि वह अपनी बेटी को यह ड्रेस जरूर पहनाएंगी।
2020 में समीशा को दिया जन्म बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के जरिए बेटी समीशा तो जन्म दिया था। उन्होंने 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी और एक बेटा भी है वियान, जिसका जन्म 2012 में हुआ।
शो में अर्शिया की दादी ने बताया कि उनके खुद के बच्चे अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हो गए हैं और सिर्फ अर्शिया ही हैं जो उनके साथ वक्त बिताती हैं। इसलिए दोनों साथ रहती हैं। वहीं अर्शिया भी अपनी दादी के बिना नहीं रह पातीं। अर्शिया ने कहा कि दादी उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं। ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के लिए ऑडिशन देने के बाद जब अर्शिया अपनी दादी के साथ वापस जम्मू अपने घर गईं तो हैरान रह गईं। घरवालों ने उनका जोरदार स्वागत किया और केक कटवाया।
अर्शिया की दादी ने आगे बताया कि शो में जब घरवालों ने उनकी बातें सुनीं तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और अब सभी लोग मिलकर एक साथ खाना खाते हैं और साथ वक्त बिताते हैं।
0 notes
Text
बॉलीवुड ट्रेंड: आमिर खान के बेटे आजाद से लेकर शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा तक, सरोगेसी से हुआ है इन स्टारकिड्स का जन्म
बॉलीवुड ट्रेंड: आमिर खान के बेटे आजाद से लेकर शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा तक, सरोगेसी से हुआ है इन स्टारकिड्स का जन्म
[ad_1]
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/a9d0097291affcc501ff74a88c7713ac/fe61ffe90bd86f16-41/s540x810/0a2fa10175cfa2f918fe6c5a09f463b1a156562b.jpg)
आमिर खान के बेटे आजाद राव खान 9 साल के हो गए हैं। 25 नवंबर को उनका जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। यूं तो स्टारकिड्स अक्सर चर्चा में रहते हैं लेकिन आजाद जन्म के समय चर्चा में आए थे।
दरअसल, आजाद का जन्म सरोगेसी से हुआ था। उनके माता-पिता आमिर खान और किरण राव ने सरोगेसी की मदद से उनका जन्म 2011 में करवाया। किरण को कंसीव करने में दिक्कत होने की वजह से सरोगेसी का फैसला लिया गया था।
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/9274561ed30f1e20bf73342edca1dc93/fe61ffe90bd86f16-7e/s540x810/b3a0db2e883d868a5ee7dba28d6e4ab34d01dcc2.jpg)
आमि…
View On WordPress
0 notes
Text
जब बिखरे रिश्ते पर राज कुंद्रा की पहली वाइफ कविता का छलका था दर्द, शिल्पा शेट्टी को कहा बर्बादी की वजह Divya Sandesh
#Divyasandesh
जब बिखरे रिश्ते पर राज कुंद्रा की पहली वाइफ कविता का छलका था दर्द, शिल्पा शेट्टी को कहा बर्बादी की वजह
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty and Raj Kundra Love Story) आज बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है। हालांकि, राज कुंद्रा की पहली वाइफ कविता कुंद्रा शिल्पा शेट्टी पर (Raj Kundra ex wife kavita blamed shilpa shetty) उनका बसा-बसाया घर तोड़ने का आरोप लगा चुकी हैं। यह आरोप इतना बड़ा था कि आखिरकार राज कुंद्रा को शिल्पा और उनकी फैमिली से माफी मांगने के लिए सामने आना पड़ा था।राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty and Raj Kundra Love Story) की जोड़ी बॉलिवुड की खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। हालांकि, राज कुंद्रा की एक्स वाइफ कविता (Raj Kundra ex wife kavita blamed shilpa shetty) शिल्पा शेट्टी पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगा चुकी हैं। आइए जानें, कहां से शुरू हुआ था यह रिश्ता।राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty and Raj Kundra Love Story) आज बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है। हालांकि, राज कुंद्रा की पहली वाइफ कविता कुंद्रा शिल्पा शेट्टी पर (Raj Kundra ex wife kavita blamed shilpa shetty) उनका बसा-बसाया घर तोड़ने का आरोप लगा चुकी हैं। यह आरोप इतना बड़ा था कि आखिरकार राज कुंद्रा को शिल्पा और उनकी फैमिली से माफी मांगने के लिए सामने आना पड़ा था।राज कुंद्रा की एक्स वाइफ कविता ने शिल्पा पर लगाए थे गंभीर आरोपराज कुंद्रा ने लंदन की एक बिजनस फैमिली की बेटी कविता से लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप के बाद साल 2003 में शादी रचाई थी। लेकिन 3 साल के बाद दोनों अलग हो गए। साल 2006 दिलम्बर में दोनों का तलाक हो गया। इसके करीब तीन साल बाद 2009 में राज ने शिल्पा से शादी रचाई, लेकिन फिर भी कविता ने ऐक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।’शिल्पा से मुलाकात के बाद से बदल गए थे राज’मीडियो रिपोर्ट्स में बताया गया कि कविता ने राज कुंद्रा से अपने रिश्ते खराब होने की वजह शिल्पा शेट्टी को बताया था। उन्होंने कहा था कि राज कुंद्रा की मुलाकात जब से शिल्पा से हुई, वह अलग ही बर्ताव करने लगे थे। इसके बाद ही उनकी 3 साल की शादीशुदा जिंदगी खराब हो गई। बता दें कि कविता को इस दौरान राज कुंद्रा से एक बेटी भी हुई, जिसका नाम उन्होंने डेलिना रखा। परफ्यूम S2 के लॉन्च से शुरू हुआ था सिलसिलाकविता का कहना था कि उनकी लाइफ में उथल-पुथल मचना तब से शुरू हुआ जब राज की लाइफ में शिल्पा की एंट्री हुई। यह सब लंदन में शुरू हुआ और मौका था शिल्पा शेट्टी के परफ्यूम S2 के लॉन्च का। तब राज ने शिल्पा की वहां काफी मदद की थी। जब दोनों की तस्वीरें सामने आई तो कविता को लगा था कि शिल्पा उनके हसबैंड के साथ उनकी लाइफ जी रही हैं। तलाक के समय राज कुंद्रा और कविता की बेटी 2 महीने की थीकविता का कहना था कि उस दौरान लगातार राज केवल शिल्पा की ही बातें किया करते। कविता को लग गया था कि अब कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि राज को उनसे बोहतर कोई मिल चुकी हैं, जो उनसे अधिक फेमस हैं। शिल्पा ‘बिग ब्रदर’ रिऐलिटी शो जीतकर काफी पॉप्युलर हो चुकी थीं। कविता का कहना था कि इसी के बाद से राज ने उनपर तलाक का दवाब देना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब राज ने कविता को तलाक का नोटिस भेजा था तब उनकी बेटी केवल 2 महीने की थी।राज ने किया शिल्पा का बचावकविता के आरोपों के बाद राज कुंद्रा को सामने आना पड़ा और उन्होंने बयान दिया कि उनकी लाइफ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री से 9 महीने पहले ही अपनी पहली वाइफ कविता से अलग हो चुके थे। राज ने कहा था कि जब कविता से उनका तलाक का मामला दर्ज हुआ था तब उनकी लाइफ में शिल्पा से उनका कोई कनेक्शन नहीं था। फिल्मी कहानी जैसी है राज-शिल्पा की लव-स्टोरीशिल्पा और राज कुंद्रा की लव-लाइफ किसी फिल्मी कहानी जैसी है, जिसमें काफी सारा कॉन्ट्रोवर्सीज़ और एक्साइटमेंट हैं। हालांकि, परफ्यूम ऐड के दौरान अखबारों में दोनों को लेकर जितनी भी बातें छापी गई थीं राज ने उसे सिरे से यह कहकर नकार दिया था कि दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, जैसे-जैसे वक���त बीतता गया दोनों अक्सर कई मौकों पर साथ दिखने लगे। तब एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा भी था कि वह किसी को डेट कर रही हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वह अभी इस बारे में औऱ ज्यादा नहीं बताना चाहती हैं।शिल्पा को प्रपोज़ करने के लिए पूरा हॉल बुक करा लियाशिल्पा ने इतना जरूर बताया था कि वह काफी समय से अकेली थीं और वह जो भी करती हैं वह उसकी रिस्पेक्ट और केयर करता है। शिल्पा को राज कुंद्रा के प्रपोज़ करने वाली एक मजेदार कहानी भी सामने आई। दरअसल शिल्पा को राज कुंद्रा ने पैरिस में एक डिनर के दौरान प्रपोज़ किया था। शिवानी दांडेकर को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि वह Karl Lagerfeld शो के लिए पैरिस में थीं, जब राज ने उन्हें प्रपोज़ करने के लिए पूरा हॉल बुक करा लिया था। यह सब आउट ऑफ द टॉप था और उनके पास वाइलिन बजाने वाले भी थे।यह एक फैन्सी डिनर प्लान थाइससे पहले राज ने शिल्पा को बताया था कि हम एक दोस्त के घर लंच के लिए जा रहे हैं। शिल्पा की बहन ने लाल रंग की ड्रेस पहनने की सलाह दी, क्योंकि राज से उनकी बात हो चुकी थी। यह एक फैन्सी डिनर प्लान था जहां राज ने हीरे की अंगूठी के साथ उन्हें प्रपोज़ किया था। शिल्पा ने बताया था कि यह एक फाइव कैरेट की डाइमंड रिंग थी।दो बच्चों के पैरंट्स हैं राज और शिल्पाशिल्पा और राज ने डेटिंग के कुछ समय बा साल 2009 में शादी रचाई। शिल्पा और राज 21 मई 2012 को पहली बार पैरंट्स बने थे और उनके बेटे वियान राज कुंद्रा का जन्म हुआ था। इसके बाद 15 फरवरी 2020 को दोनों सरोगेसी के जरिए दूसरी बार पेरेंट्स बने और उनके घर बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा का जन्म हुआ। शिल्पा और राज खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
0 notes
Text
जन्मदिन विशेष : 16 साल की उम्र में शिल्पा ने शुरू किया था करियर, आज हैं सफल अभिनेत्रियों में शुमार
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/abb466287e55aa9d0d17d8f5a9ced112/0eef62d0a0a2a494-7a/s540x810/62deba903773595a8663292335746e4445464867.jpg)
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड की दुनिया में अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। शिल्पा एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने फिगर, सेहत और योगा के लिए दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान रखती हैं।
शिल्पा का जन्म 8 जून 1975 में मंगलोर में हुआ था। शिल्पा के माता-पिता टेम्पर प्रूफ वॉटर कैम्प्स का बिज़नस करते थे। हालांकि, शिल्पा ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की है। बहुत कम लोग जानते हैं कई शिल्पा ने भरतनाट्यम डांस में प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है। अपने स्कूल टाइम में वो वॉलीबॉल टीम के कैप्टन रही हैं। और तो और शिल्पा कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हैं।
16 साल की उम्र में उन्हें एक ऐड मिला, जिसके बाद उनका मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ। शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बाजीगर’ से की थी। इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान भी थे। इसके बाद वह फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में नजर आईं। इस फिल्म के बाद उनकी किस्मत के सितारे चमक गए और उनका नाम बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गया। शिल्पा हिंदी भाषा के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। वह इंटरनेशन रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में पहुंची और वहां से जीतकर आईं।
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/1578115e06374c460565457dd99c4d95/0eef62d0a0a2a494-b2/s540x810/ead750274fa645a75440a190a34c1d460960c3e9.jpg)
'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' से लेकर 'शट अप एंड बाउंस' जैसे गानों से धमाल कर चुकीं शिल्पा पहले खुद को खूबसूरत नहीं मानती थीं। फिल्मी दुनिया में जब शिल्पा ने कदम रखा था तब उनका लुक आज से बेहद अलग था। बॉलीवुड में आने के बाद शिल्पा ने अपने लुक पर काफी मेहनत की और खुद को फिटनेस क्वीन बना लिया। शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शिल्पा योग गुरु भी बन चुकीं हैं।
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/f4baf41fe197a2e510216370a6b1166e/0eef62d0a0a2a494-da/s540x810/a2128219a85c80ab945ccb69200b0d82b792d1ed.jpg)
2009 में शिल्पा शेट्टी बिज़नेसमैन राज कुंद्रा को डेट करने लगी, जिनके साथ इन्होने आईपीएल क्रिकेट टीम 'राजस्थान रॉयल्स' खरीदी थी। साल 2009 के खत्म होते-होते नवंबर में उन्होंने राज से शादी भी कर ली। इस दौरान शिल्पा भले ही फिल्मों से दूर रहीं मगर, अपनी पर्सनल और बिजनेस लाइफ में शिल्पा खूब आगे बढ़ रहीं थी। राज से शिल्पा का एक बेटा विहान कुंद्रा और बेटी समिशा कुंद्रा है। ये भी पढ़े शिल्पा शेट्टी ने बताई सच्चाई- इस बीमारी की वजह से सरोगेसी के सहारे बनीं मां दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, घर आई नन्हीं परी, शेयर की पहली तस्वीर VIDEO : शिल्पा शेट्टी के घर आया नन्हा मेहमान, नाम रखा ‘पौपी’ Read the full article
#happybirthdayshilpashetty#shilpashetty#shilpashettyage#shilpashettybirthday#shilpashettyfilms#shilpashettyhusband#shilpashettykids#shilpashettynews#शिल्पाशेट्टी#शिल्पाशेट्टीउम्र#शिल्पाशेट्टीकीबेटी#शिल्पाशेट्टीजन्मदिन#शिल्पाशेट्टीबर्थडे
0 notes
Text
45 साल की उम्र में मां बनने पर बोलीं शिल्पा शेट्टी, मुझमें हिम्मत है क्योंकि जब मैं 50 साल की होऊंगी, मेरी बेटी 5 साल की होगी [Source: Dainik Bhaskar]
45 साल की उम्र में मां बनने पर बोलीं शिल्पा शेट्टी, मुझमें हिम्मत है क्योंकि जब मैं 50 साल की होऊंगी, मेरी बेटी 5 साल की होगी [Source: Dainik Bhaskar]
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/30be0e66d33edbfbd12f4f045c29554b/581006c0c219717b-ba/s540x810/b7167bae7c444fe883de0ee1912274ad0e99cec4.jpg)
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक शिल्पा शेट्टी इसी साल की शुरुआत में सरोगेसी से दूसरी बार मां बनी हैं। उनकी बेटी समीषा का जन्म 15 फरवरी को हुआ था जिसके कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। बेटी के 9 महीने के होने पर अब शिल्पा ने 45 साल की उम्र में मां बनने का एक्सपीरियंस शेयर किया है।
‘मुझमें हिम्मत है’: शिल्पा
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/38bd8e0eda0e92c793f73857294d7f6e/581006c0c219717b-a5/s540x810/87027b011e95a2527390466c495758066b90dd0b.jpg)
नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ पर शिल्पा ने…
View On WordPress
0 notes
Text
शिल्पा के हुए कई मिसकैरेज, इस बीमारी की वजह से लेना पड़ा सरोगेसी का सहारा
शिल्पा के हुए कई मिसकैरेज, इस बीमारी की वजह से लेना पड़ा सरोगेसी का सहारा
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/459dbb7b10fd10f622a1867c30051bab/8f223a74f58ab731-2c/s500x750/673d10dd5865caf5fa11af74adcdf403fd9d9443.jpg)
15 फरवरी को उनकी बेटी समीशा ने जन्म लिया. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक इंटरव्यू में सरोगेसी और अपने मिसकैरेज के बारे में बताया.
Share this:
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/741b0a1de9dc100a78575432fcdf2fcf/8f223a74f58ab731-fd/s75x75_c1/5c1faf403dcf97a923ce1a5581a8d5f3a211c442.jpg)
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/b10f0508085e8604a930f33848ad0a31/8f223a74f58ab731-0d/s75x75_c1/d6cca75f54bd7afaabd2af8755db142557032c08.jpg)
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/d7cbfb8b2025aad7266310be9a2096ce/8f223a74f58ab731-90/s75x75_c1/c207fd0bd49ef932952fd6fd5a0c18e515abb9e3.jpg)
मुंबई-बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में दोबारा मां बनीं. बीते 15 फरवरी 2020 को उनके यहां एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया. बेटी के जन्म के बाद परिवार बहुत खुश हैं. शिल्पा की बेटी समीशा का जन्म सेरोगेसी…
View On WordPress
0 notes
Photo
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/ed3a3e5a5322604468010d140769bce8/dd82141b7ed34cce-2e/s540x810/f3ae42e42a415792c8eaec9945958e36c9413d3b.jpg)
क्यों लिया शिल्पा ने सेरोगेसी का सहारा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा हाल ही में एक नन्ही सी परी के माता-पिता बने हैं, माता-पिता बनने का एहसास दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। ये एक ऐसा सुखद अनुभव है, जिसके आगे दुनिया का हर एक सुख छोटा ही नजर आता है। पेरेंट्स बनने के बाद सारी खुशी बस अपने बच्चों में नज़र आती है| शिल्पा और राज ने 21 मई 2012 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। वो दोनों पहली बार एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने थे, जिसका नाम विहान राज कुंद्रा रखा।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 22 नवंबर 2009 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे।एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने कहा था कि वो और उनके पति पिछले पांच साल से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे।शिल्पा ने कहा था कि वह हमेशा से एक बेटी चाहती थीं और जब वह 21 साल की थीं तभी उन्होंने अपनी बेटी के लिए नाम समिशा सोच लिया था।
इसलिए उन्होंने सेरोगेसी के जरिए अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने का फैसला किया।आपको बता दे, 15 फरवरी 2020 को शिल्पा सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं | शिल्पा शेट्टी की बेटी 1 महीने की हो गई हैं। फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी नन्ही समीशा को बधाई दे रहे हैं| खास दिन पर शिल्पा ने बेटी के लिए प्यारा पैगाम लिखा है। शिल्पा ने पति राज कुंद्रा, बेटा वियान और बेटी शमीशा के हाथों की फोटो शेयर की है।
इस फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘तुम्हारा पहला मील का पत्थर.. मेरी राजकुमारी समिशा.. एक महीना मुबारक हो.. ढेर सारा प्यार।’शिल्पा के इस पोस्ट को बहुत ज्यादा लाइक्स मिले हैं।शिल्पा ने अपनी पोस्ट में समीशा के नाम का मतलब बताते हुए कहा था, समीशा संस्कृत शब्द SA (सा) से बना है जिसका मतलब ‘होना’ है, वहीं ‘मिशा’ का रूसी भाषा में मतलब है ‘भगवान की तरह कोई। आप इस नाम को हमारी देवी लक्ष्मी समझ सकते हैं
https://kisansatta.com/why-did-shilpa-resort-to-serrogacy29577-2/ #Daughter, #Serrogacy, #Shilpa, #WhyDidShilpaResortToSerrogacy daughter, serrogacy, Shilpa, Why did Shilpa resort to serrogacy Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
Text
शिल्पा शेट्टी ने बेटी के फर्स्ट बर्थडे पर दिखाया अब का सबसे क्यूट वीडियो, समीशा बोलती दिख रही- मम्मा Divya Sandesh
#Divyasandesh
शिल्पा शेट्टी ने बेटी के फर्स्ट बर्थडे पर दिखाया अब का सबसे क्यूट वीडियो, समीशा बोलती दिख रही- मम्मा
शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा का आज 15 फरवरी का पहला बर्थडे है और इस मौके उन्होंने अपनी लाडली का बहुत ही क्यूट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा मम्मा बोलती नजर आ रही है।
शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी बेटी को बर्थडे विश किया है। इसके कै��्शन में शिल्पा ने बताया है कि उन्हें बेटी ने अपने पहले बर्थडे पर मम्मा कहा है और यह अब तक का सबसे शानदार गिफ्ट है। इस वीडियो के साथ शिल्पा ने लिखा है, ‘तुम्हारे पहले दांत, तुम्हारी पहली स्माइल, तुम्हारा पहला घुटने के बल चलना..हर मौका स्पेशल है और इसे सेलिब्रेट करने की खास वजह है।’ इसी के साथ उन्होंने समीशा के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद की कामना की है।
बता दें कि पिछले साल 21 फरवरी को शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी बेटी के जन्म की खबर फैन्स से शेयर की। बच्ची का जन्म 15 फरवरी को हुआ था। इस तस्वीर में मासूम समीशा अपनी मां शिल्पा की उंगलिया पकड़ी नजर आ रही थी।
इस खुशखबरी को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा था, ‘ओम श्री गणेशाय नमः। हमारी प्रार्थनाओं का जवाब एक चमत्कार के साथ मिला है। हम अपनी छोटी परी समिषा शेट्टी कुंद्रा के जन्म की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं (15 फरवरी, 2020)। अपना प्यार और आशीर्वाद दें।’
बता दें कि यह शिल्पा शेट्टी की दूसरी संतान है, जो सरोगेसी से हुई है। शिल्पा और राज ने वर्ष 2009 में शादी की थी। 2012 में शिल्पा ने पहले बच्चे (बेटा वियान) को जन्म दिया था। शिल्पा अक्सर अपनी फैमिली की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। यह पहला मौका है जब शिल्पा ने खुलकर अपनी बेटी का चेहरा अपने फैन्स को दिखाया है।
0 notes
Photo
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/51b6bdb4547b8d4422da2cd6a3d41aaa/4a00ef3cdcda651c-c0/s540x810/ca4879295067555cfa1f97bd3c46e3d6b1389682.jpg)
FIRST PIC: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने पहली बार अपनी बेटी समिशा के साथ क्लिक किया: बॉलीवुड समाचार – बॉलीवुड जगत कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा ने अपनी बेटी समिशा का स्वागत किया था। उन्होंने महा शिवरात्रि पर घोषणा की कि उन्हें अपने दूसरे बच्चे का आशीर्वाद मिला है। उनकी छोटी बच्ची 15 फरवरी, 2020 को सरोगेसी के जरिए पहुंची। …
0 notes
Text
ऑफिस में रोमांस का ट्रेंड, बॉस के साथ डेट पर जाने से भी नहीं ऐतराज
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%91%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a1/
ऑफिस में रोमांस का ट्रेंड, बॉस के साथ डेट पर जाने से भी नहीं ऐतराज
एक तरफ जहां पूरी दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर #MeToo जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऑफिस में रोमांस बढ़ने की बात आपको हैरानी में डाल सकती है. सोसायटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएचआरएम) अमेरिका में 27 प्रतिशत लोगों ने ऑफिस में रोमांस करने की बात कबूल की है.
एसएचआरएम की इस रिपोर्ट के अनुसार जिन 27% लोगों ने ऑफिस में रोमांस की बात को स्वीकर किया है, उनमें से 20% का कहना है कि उन्होंने रोमांस के लिए अपने अंडर काम करने वाले लोगों को ही चुना.
पढ़ें: क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
इस रिपोर्ट में एक और खास बात जो निकलकर आई वो ये कि ऑफिस में रोमांस करने वाले इन लोगों में हर चौथे शख्स ने अपने बॉस को ही डेट किया है. केवल 52 फीसद लोगों ने ही कभी ऑफिस में सहकर्मियों को डेट करने के बारे में नहीं सोचा.
ये शोध एसएचआएम ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के अमेरिस्पीक पैनल के सहयोग से किया है. ऑफिस में रोमांस से जुड़े आंकड़े जुटाने के लिए इस शोध में अमेरिका के कुल 696 कर्मचारियों को शामिल किया गया था.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
!function(e,t,n,c,o,a,f)(e._fbq=o),o.push=o,o.loaded=!0,o.version="2.0",o.queue=[],(a=t.createElement(n)).async=!0,a.src="https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js",(f=t.getElementsByTagName(n)[0]).parentNode.insertBefore(a,f))(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
Text
जन्मदिन विशेष : 16 साल की उम्र में शिल्पा ने शुरू किया था करियर, आज हैं सफल अभिनेत्रियों में शुमार
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/abb466287e55aa9d0d17d8f5a9ced112/65e2605c1c871c75-41/s540x810/048ef5e3c89472828569ff1b85b9c8aaebaf5200.jpg)
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड की दुनिया में अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। शिल्पा एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने फिगर, सेहत और योगा के लिए दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान रखती हैं।
शिल्पा का जन्म 8 जून 1975 में मंगलोर में हुआ था। शिल्पा के माता-पिता टेम्पर प्रूफ वॉटर कैम्प्स का बिज़नस करते थे। हालांकि, शिल्पा ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की है। बहुत कम लोग जानते हैं कई शिल्पा ने भरतनाट्यम डांस में प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है। अपने स्कूल टाइम में वो वॉलीबॉल टीम के कैप्टन रही हैं। और तो और शिल्पा कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हैं।
16 साल की उम्र में उन्हें एक ऐड मिला, जिसके बाद उनका मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ। शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बाजीगर’ से की थी। इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान भी थे। इसके बाद वह फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में नजर आईं। इस फिल्म के बाद उनकी किस्मत के सितारे चमक गए और उनका नाम बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गया। शिल्पा हिंदी भाषा के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। वह इंटरनेशन रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में पहुंची और वहां से जीतकर आईं।
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/1578115e06374c460565457dd99c4d95/65e2605c1c871c75-75/s540x810/e81ab78865f966c06bdea24604e71b0781b77031.jpg)
'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' से लेकर 'शट अप एंड बाउंस' जैसे गानों से धमाल कर चुकीं शिल्पा पहले खुद को खूबसूरत नहीं मानती थीं। फिल्मी दुनिया में जब शिल्पा ने कदम रखा था तब उनका लुक आज से बेहद अलग था। बॉलीवुड में आने के बाद शिल्पा ने अपने लुक पर काफी मेहनत की और खुद को फिटनेस क्वीन बना लिया। शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शिल्पा योग गुरु भी बन चुकीं हैं।
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/f4baf41fe197a2e510216370a6b1166e/65e2605c1c871c75-eb/s540x810/87e8d471674a7cf3680964f5f477fa2f4f9d6c73.jpg)
2009 में शिल्पा शेट्टी बिज़नेसमैन राज कुंद्रा को डेट करने लगी, जिनके साथ इन्होने आईपीएल क्रिकेट टीम 'राजस्थान रॉयल्स' खरीदी थी। साल 2009 के खत्म होते-होते नवंबर में उन्होंने राज से शादी भी कर ली। इस दौरान शिल्पा भले ही फिल्मों से दूर रहीं मगर, अपनी पर्सनल और बिजनेस लाइफ में शिल्पा खूब आगे बढ़ रहीं थी। राज से शिल्पा का एक बेटा विहान कुंद्रा और बेटी समिशा कुंद्रा है। ये भी पढ़े शिल्पा शेट्टी ने बताई सच्चाई- इस बीमारी की वजह से सरोगेसी के सहारे बनीं मां दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, घर आई नन्हीं परी, शेयर की पहली तस्वीर VIDEO : शिल्पा शेट्टी के घर आया नन्हा मेहमान, नाम रखा ‘पौपी’ Read the full article
#happybirthdayshilpashetty#shilpashetty#shilpashettyage#shilpashettybirthday#shilpashettyfilms#shilpashettyhusband#shilpashettykids#shilpashettynews#शिल्पाशेट्टी#शिल्पाशेट्टीउम्र#शिल्पाशेट्टीकीबेटी#शिल्पाशेट्टीजन्मदिन#शिल्पाशेट्टीबर्थडे
0 notes
Text
शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'कई मिसकैरेज झेले, एडॉप्शन के लिए 4 साल तक कोशिश की फिर दोबारा मां बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया'
शिल्पा शेट्टी ने कहा, ‘कई मिसकैरेज झेले, एडॉप्शन के लिए 4 साल तक कोशिश की फिर दोबारा मां बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया’
[ad_1]
दैनिक भास्कर
May 11, 2020, 04:02 PM IST
मुंबई. शिल्पा शेट्टी इसी साल फरवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बेटी के जन्म के लिए सरोगेसी अपनाने के बारे में काफी विस्तार से बात की है। शिल्पा ने कहा, वियान(बेटा) के बाद मैं पिछले काफी समय से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रही थी। लेकिन, मुझे एक ऑटो इम्युन बीमारी हो गई जिसका नाम APLA (Antiphospholipid…
View On WordPress
0 notes