#विकी रौशन
Explore tagged Tumblr posts
loksutra · 2 years ago
Text
'टिकुलिया लैहा सासाराम से' या गाण्यामध्ये अंकुश राजा आणि रक्षा गुप्ता यांनी नृत्यात चमक आणली आहे, व्हिडिओ पुन्हा पुन्हा दिसत आहे.
‘टिकुलिया लैहा सासाराम से’ या गाण्यामध्ये अंकुश राजा आणि रक्षा गुप्ता यांनी नृत्यात चमक आणली आहे, व्हिडिओ पुन्हा पुन्हा दिसत आहे.
अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता यांचे टिकुलिया लैहा सासाराम से भोजपुरी गाणे इंटरनेटवर व्हायरल झाले- अंकुश राजा आणि रक्षा गुप्ता ‘टिकुलिया लैहा सासाराम से’ या गाण्यावर डान्स करतात. ,
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sareideas · 3 years ago
Text
कैटरीना कैफ ने विकी कौशल से ऋतिक रोशन की तरह दाढ़ी रखने को कहा, उन्होंने जवाब दिया हमें बात करने की जरूरत है
कैटरीना कैफ ने विकी कौशल से ऋतिक रोशन की तरह दाढ़ी रखने को कहा, उन्होंने जवाब दिया हमें बात करने की जरूरत है
ऋतिक रौशन के बियर्ड पर कैटरीना का आया दिल नई दिल्ली : कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के पॉवर कपल में गिने जाते हैं. कैटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपनी स्टोरी में ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) की फोटो शेयर की है. बैंग बैंग के को- एक्टर के दाढ़ी वाले लुक की सराहना करते हुए…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
amarjeet418 · 3 years ago
Text
Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021 (हिन्दी मे )
आज के इस आर्टिकल मे हम  Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021 (हिन्दी मे ) के वबारे मे जानेंगे । आप बॉलीवुड के तमाम हलचल से वाकिफ होंगे और हम सबका अपना अपना सोच होता होता हैं। इसके बाद भी कुछ ऐसे भी ऐक्टर हैं जिन्हे लगभग सभी पसंद करते हैं । इसी बात को ध्यान मे रखते हुए हमने बॉलीवुड के 10 ऐक्टर का नाम उनके फोटो के साथ को इस लेख मे वर्णित किया हैं। तो चलिए जानते हैं कि
Contents [hide]
1 Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021
1.1 शाहरुख खान (SRK)
1.2  रितिक रोशन
1.3 टाइगर श्रॉफ
1.4 अक्षय कुमार
1.5 सोनू सूद
1.6 अमिताभ बच्चन
1.7 आयुष्मान खुराना
1.8 राजकुमार राव
1.9 अजय देवगन
1.10 रणवीर सिंह
1.11 वरुण धवन
Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021
शाहरुख खान (SRK)
शाहरुख खान जिसे SRK के नाम से भी जाना जाता हैं। बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। साथ ही इन्हें बॉलीवुड का बादशाह भी कहा जाता हैं। सत्र 1999 में एक फिकम आयी थी जिसका नाम बादशाह था। इसी फिल्म के दमदार अभिनय की वजह से इन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाने लगा। अब तक लगभग उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।
उन्होंने कई ऐसे कार्य किये हैं। जिसकी वजह से उन्हें विश्व परोपकार के मंच पर कई बार सम्मानित किया गया हैं। वे नियमित रूप से भारतीय सिनेमा और भारतीय संस्कृति के सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल रहे हैं। न्यूज़वीक के द्वारा , साल 2008 में उन्हें दुनिया के 100 सबसे शक्तिशाली लोगो के लिस्ट में 50 स्थान पर रखा गया था। खान सर, रेड चिलीज इंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक हैं। जिसमे के टॉप फिल्मों को अभी रिलीज किया है।
रितिक रोशन
कई बार दुनिया के सबसे खूबसूरत लोगो के लिस्ट में शामिल ऋतिक रोशन बॉलीवुड के क्रिस माने जाते हैं। जिनका जन्म 10 फरवरी 1974 को हुआ था । रितिक से एक्टर के साथ साथ एक दमदार डांसर भी माने जाते हैं।
भारत के सबसे अधिक पेमेंट पाने वाले अभिनेताओं में शामिल रितिक रौशन कई खास पुरस्कार भी अपने नाम किये हैं। इनके पिता राकेश रोशन एक फ़िल्म डायरेक्टर हैं इसी वजह से वे बचपन से ही अभिनय के गुर को सीखते आये हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट हिट फिल्में दिए हैं। साल 2019 में इन्होंने पटना के मैथमैटिक्स वाले आंनद कुमार सर के जीवन पर बनी फिल्म सुपर 30 में काम किया।
माना जाता हैं कि इनकी ये फ़िल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के रैंक में शामिल हो गयी हैं। भारतीय सेक्स सिंबल को स्थापित करने वाले रौशन सर इतने प्रभावित Jसाबित हुए की इनकी एक मोम की प्रतिमा बनाई गई जिसे मैडम तुसार म्यूजियम लंदन में रखा गया।
टाइगर श्रॉफ
आज भारत के कोने कोने में लोग इन्हें इनके सुपर हिट फिल्मों और एक्शन के लिए जानते हैं। टाइगर श्रॉफ, जिनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ हैं। आप सभी जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ हैं। जो बॉलीवुड के सफल कलाकारों में शामिल हैं। टाइगर श्रॉफ एक अभिनेता, मार्शल आर्टिस्ट और सुपर डांसर हैं। इन्होंने अपनी पहली फ़िल्म हीरोपंती 2014 में की थी। ये फ़िल्म साजिद नाडियाडवाला फ़िल्म प्रोडक्शन के तहत बनाया गया था।
अक्टूबर 2019 में, टाइगर श्रॉफ और रितिक रौशन की फ़िल्म वॉर बनाई गई जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। यह फ़िल्म टाइगर श्रॉफ के पूरे फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी। हालांकि उनकी कुछ फिल्मे OTT प्लेटफॉर्म पर भी ऋलीज किया था ।
अक्षय कुमार
बहुत कम लोग जानते हैं कि अक्षय कुमार का दूसरा नाम राजीव हरी ओम भठिया हैं। बॉलीवुड में अक्षय कुमार को खिलाड़ी भैया भी कहा जाता हैं।  मूल रूप से अक्षय कुमार भारतीय मूल के हैं लेकिन उन्होंने अपनी  स्किल कनाडा में सीखी हैं। बॉलीवुड एक्टर से पहले के एक मार्शल आर्टिस्ट हैं। 29 वर्षों के शानदार प्रदर्शन में उन्होंने 100 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया हैं। और अपने काम के दम पर कई शानदार पुरस्कार भी जीते हैं।
खिलाड़ी भैया की सबसे ��हली फ़िल्म साल 1991 में आई थी जिसका नाम सौगंध था। अक्षय कुमार के पिता एक आर्मी थे । और शायद इसी के कारण कुमार सर नीति नियम को अच्छे से मानते हैं। वे किकबॉक्सिंग, बास्केटबॉल, तैराकी और मार्शल आर्ट्स में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। वर्ग आठवीं में उन्होंने कराटे का अभ्यास शुरू किया था। । उनका सपना था कि वे एक मार्शल आर्ट्स की स्कूल खोलेंगे।
सोनू सूद
इनका जन्म 1973 को हुआ था । वे  हिंदी के साथ साथ तेलगु और तमिल भाषाओं के फ़िल्मो में भी काम करते है। सोनू सूद भारत के असली नायक माने जाते हैं। जिस तरह से वे कोरोना काल मे परिस्थितियों से फँसे लोबो की मदद कर रहे थे। वे बाकई में सराहनीय था। सोनू जी ने हजारों भारतीय प्रवासी कामगारों मजदूरों को उनके घर तक पहुचाये। इन तमाम परोपकारी कार्य के लिए सोनू सर को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के द्वारा स्पेशल हुमेनिटेरियन अवार्ड के लिए चुना गया।
अपने पिता के नाम पे उन्होंने एक फ़िल्म प्रोडक्शन की कंपनी खोली, जिसका नाम शक्ति सागर प्रोडक्शन रखा गया। जैसा कि आप जानते हैं । सूद सर एक परोपकारी कार्य मे विश्वास रखते हैं। और इसी वजह से उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक सूद चैरिटी फाउंडेशन की स्थापना की हैं।
अमिताभ बच्चन
श्री अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में उनके अदभुत कार्य के लिए जाने जाते हैं। उनको भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक माना जाता हैं। बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर के लिस्ट में भी इनका नाम शुमार हैं। और इसी वजह से फ्रांसीसी फ्रैंकोइस ने उन्हें one man industries कहा।
इनका जन्म 1942 में इलाहाबाद में हुआ था। बच्चन साहब की फिल्मी करियर 1969 में एक आवाज़ कलाकार के रूप में किया था। उन्होंने 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया, जिससे उन्हे�� काफी लोकप्रियता मिली।  अपने पूरे जीवन काल मे उन्होंने कई अवार्ड जीते हैं जिसमे पद्मश्री, पद्भूषण और पद्म विभूषण भी शामिल हैं।
इनके बारे कई किताबें लिखी जा चुकी हैं। जैसे कि-
अमिताभ बच्चन: द लेजेंड
होना या न होना:
एबी:द लीजेंड
अमिताभ बच्चन: एक जीवित किंवदंती
अमिताभ: द मेकिंग ऑफ सुपरस्टार
बिग बी की तलाश में  
आयुष्मान खुराना
फोर्ब्स इंडिया के भारतीय सेलिब्रिटी100 के लिस्ट में कई बार शामिल हो चुके खुराना सर का जन्म 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। वे अभिनेता के अलावा टेलीविजन होस्ट और लेखक हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में विकी डोनर फ़िल्म से कि���ा था।  जिससे उन्हें काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिली थी ।
कई पुरस्कार मिल चुका हैं। जिसमे राष्ट्रीय पुरस्कार और फ़िल्म फेयर पुरस्कार भी शामिल हैं।  आयुष्मान खुराना के पिता जी एक ज्योतिष हैं जो इसी विषय पर लेखन का कार्य करते हैं। चूंकि घर मे साहित्य का माहौल था इसीलिए खुराना भी लेखन कार्य मे कुशल हो गया।  उनका एक हिंदी में  ब्लॉग हैं। जहँ पर वे अपने अनुभव और विचार को लिखते हैं।
आप बॉलीवुड के टॉप सिंगर के बारे यहाँ जान सकते हैं।
राजकुमार राव
राजकुमार राव दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की हैं। जसके अलावा भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में एक्टिंग की क्लास भी ली हैं। इन्होंने साल 2010 में दिवाकर बनर्जी की फ़िल्म लव सेक्स और धोखा के साथ अपना कैरियर आरम्भ किया था।
उसके बाद उन्होंने गैंग्स ओस वासेपुर आदि फ़िल्मो में काम किया, उन्हें  फ़िल्म काई पो छे से कुछ कुछ लोकप्रियता मिलनी आरम्भ हुई । इस फ़िल्म में इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और फ़िल्मफ़ेअर क्रिटिक्स अवार्ड से सम्मानित किया हैं। वे कहते हैं कि मनोज बाजपेयी से उन्हें अभिनेता बनने की प्रेणना मिला।
अजय देवगन
विशाल वीरू देवगन , जिन्हें दुनिया अजय देवगन के नाम से जानती हैं। जिन्होंने अपना पूरा जीवन फ़िल्मो में लगा दी। वे एक सफल अभिनेता तथा फीम निर्देशक हैं। देवगन ने अपना पहला फ़िल्म फूल और कांटे की थी। जो लगभग सफल साबित हुई । अजय देवगन मूलरूप से पंजाबी हैं।
उनके पिता वीरू देवगन मुम्बई में स्टंट कोरियोग्राफर और फ़िल्म निर्देशक हैं। फिल्मी बॅकग्राउंड के कारण देवगन को एक्टर बनने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नही करना पड़ा।  उसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 1999 में अजय की शादी काजोल से हुई
2016 में अजय देवगन ने अपने ही प्रोडक्शन हाउस के अधीन शिवाय नाम की फ़िल्म बनाई जो मेरे दृष्टि से काफी हिट हुए थी। अजय देवगन के पास मुम्बई कई प्रोपर्टी हैं।  इनकी दो घर हैं जिसका अनुमानतः 26 करोड़ की कीमत हैं।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। वह भारत के सबसे महंगे एक्टरों में शामिल हैं। साल 2012 में इनको फोर्ब्स इंडिया ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था। सिंह ने अपनी डिग्री इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन से प्राप्त की हैं। इसके बाद वे भारत मे फिल्मी कैरियर बनाने के रास्ते पर चलने लगे । साल 2010 में यशराज फ़िल्म की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बैंड बाजा बारात में इनको मुख्य रोल में काम करने का मौका ।
इनकी मूवी बाजीराव मस्तानी और रामलीला काफी चर्चित रही। जिसके लिए इन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन्होंने हाल ही में लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से ब्याह रचाई।
रणवीर सिंह ने अपने कैरियर में कई बब्रांडों के समर्थन में आये थे जिसमें से एडिडास, हेड एंड शोल्डर्स, थम्स अप, make my trip आदि कंपनियाँ शामिल थी।
वरुण धवन
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन बहुत कम समय मे अपनी पहचान बना ली हैं। आज के समय मे वे बड़े बड़े कंपनियों के साथ कॉलेब्रेशन कर रहे हैं। वरुण एक रोमांटिक टाइप के एक्टर माने जाने हैं। साल 2010 में करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर के साथ धवन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी ।
उंसके बाद ही फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें 2014 के लिस्ट में वरुण धवन को 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में रखा था। अपने शानदार अभिनय के साथ धवन विभिन्न तरह के पुरस्कार समारोह कि मेजबानी भी करते हैं।  वरुण धवन बरत के चहेते हीरो मे सेएक माने जाते हैं। कोविद के विषम परिस्थितियों मे उनहीने पीएम केयर फंड मे 30 लाख रुपये जमा किये थे ।
24 अक्टूबर 2021 को धवन सर ने अपने फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से शादी रचा ली । ये लकड़ी उनके स्कूल कि बेस्ट फ्रेंड थी।  पिछले दस सालों से रोमांटिक फ्रेंडशिप के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम लिया ।
कुल मिलाकर इस आर्टिकल मे वैसे वैसे हीरो का नाम शामिल किया गया हैं। जिन्हे लगभग सभी पसंद करते हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021 (हिन्दी मे ) के बारे कहीं और सर्च करने कि जरूरत नहीं पड़ेंगी । आशा करते हैं कि आप इस लेख के तौर तरीकों से संतुष्ट होंगे । अगर आपके मन मे कोई सवाल हैं हो आप मुझे कॉमेंट जरूर करे ।
आप मेरे दूसरे आर्टिकल यहाँ पढ़ सकते हैं।
बेस्ट सैविंग बैंक अकाउंट  
बैंक बैलन्स बढ़ाने के दमदार तरीके
धन कैसे बनाए
0 notes