#वकीलपांडेय
Explore tagged Tumblr posts
Text
प्रयागराज : एनकाउंटर में मारे गए मुख्तार अंसारी गैंग के 2 शार्प शूटर, दोनों ने डिप्टी जेलर की हत्या की थी
चैतन्य भारत न्यूज प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार देर रात STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एनकाउंटर में दो शार्प शूटर को मार गिराया। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात अरैल इलाके में हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश मारे गए हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से 30 और 9 MM की पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। बता दें 2013 में दोनों ने अपने साथियों की मदद से बनारस के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की हत्या कर दी थी। दोनों की पहचान गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के गैंग के सदस्य वकील पांडेय और अमजद के रूप में की गई है। एसटीएफ के मुताबिक, दोनों ही भदोही के रहने वाले हैं। इन दोनों ने रांची के होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या की सुपारी ली थी। साथ ही मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के कहने पर साल 2013 में वाराणसी के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। Prayagraj: Two criminals shot dead in an encounter with UP STF late last night in Arail. They were identified as Vakil Pandey and Amzad, who were involved in 2013 murder case of the then deputy jailer Anil Kumar Tyagi, at the behest of gangster Munna Bajrangi & Mukhtar Ansari. — ANI UP (@ANINewsUP) March 4, 2021 पुलिस का दावा है कि दोनों गुरुवार को भी प्रयागराज कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। दोनों बदमाशों पर 50 हजार का इनाम था। पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की थी। इन्होंने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पीछा किया। फिर बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। योगी सरकार में 7,500 मुठभेड़ हुईं, 135 बदमाश मारे गए उत्तर प्रदेश में मार्च 2017 में योगी सरकार बनने के बाद से अभी तक पुलिस और बदमाशों के बीच 7,500 मुठभेड़ हो चुकी हैं। इनमें 135 बदमाश मारे गए हैं। 2,900 से ज्यादा बदमाश घायल हुए हैं। Read the full article
#Amzad#MukhtarAnsari#MunnaBajrangi#Prayagraj#prayagrajencounter#prayagrajnews#VakilPandey#अमजद#उत्तरप्रदेश#एनकाउंटर#डिप्टीजेलरअनिलकुमारत्यागीकीहत्या#प्रयागराज#प्रयागराजएनकाउंटर#प्रयागराजमेंएनकाउंटर#मुख्तारअंसारी#मुन्नाबजरंगी#वकीलपांडेय#स्पेशलटास्कफोर्स
0 notes