#रेपोरेट
Explore tagged Tumblr posts
Text
RBI ने घटाया रेपो रेट, सभी तरह के लोन होंगे सस्ते, बैंकों को दी तीन महीने ईएमआई में राहत देने की सलाह
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में हजारों लोगों की मौत हो रही है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत को भी 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हो रहा है। अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए और आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। उन्होंने सभी तरह के लोन सस्ते किए गए। आरबीआई ने के मुताबिक, रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.15 से घटकर 4.45 फीसदी पर आ गई है। आरबीआई ने बैंकों को लोन की ईएमआई दे रहे लोगों को 3 महीने तक के राहत की सलाह भी दी है। बता दें आरबीआई का यह आदेश नहीं सिर्फ सलाह है। यानी बैंकों को यह तय करना है कि वो आम लोगों को ईएमआई पर छूट दे रही हैं या नहीं। रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.45 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। रेपो रेट कटौती का फायदा होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही नए लोन लेने वाले ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा। रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के छह में से चार सदस्यों ने रेट कट के पक्ष में वोट किया। आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ रेट और महंगाई रेट को लेकर आंकड़े नहीं जारी किए हैं ये पहली बार है जब आरबीआई ने आंकड़े पेश नहीं किए हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोविड-19 के चलते अर्थव्यवस्था को होने वाले खतरे को देखते हुए एमपीसी ने समय से पहले ही समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक 24 से 27 मार्च तक चली। शक्तिकांत दास ने बताया कि, कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके 3 प्रतिशत कर दिया गया है। यह एक साल तक की अवधि के लिए किया गया है। आरबीआई गवर्नर ने लोगों से डिजिटल बैंकिंग की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बैंकिंग सिस्टम सुरक्षित और मजबूत है। दास ने कहा है कि उनका ध्यान आर्थिक स्थिरता पर है और विश्व के कई देश कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे हैं। देश में लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियां ठप हैं। इसलिए आरबीआई का ध्यान लोगों को राहत देने में हैं। Read the full article
#coronavirus#emi#indianeconomy#rbi#rbicutsreporate#rbigovernorshaktidas#rbigovernorshaktidaspressconference#rbinews#reservebankofindia#आरबीआई#आरबीआईरेपोरेट#कोरोनावायरस#भारतीयअर्थव्यवस्था#भारतीयरिजर्वबैंक#भारतीयरिजर्वबैंककेगवर्नरशक्तिकांतदास#रेपोरेट#शक्तिकांतदास
0 notes
Text
रिजर्व बैंक की छठी मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक हुई सम्पन्न
#रिजर्वबैंक की छठी मौद्रिक नीति समीक्षा की ���ैठक हुई सम्पन्न | #भारतीयरिजर्वबैंक #बैंक #rbi #reservebank #monetarypolicy #growthrate #Inflation #economicgrowth #finance Read the full article
0 notes
Photo
आज मजदूर दिवस है इसलिए सोंचा कुछ लिखूँ अतः यह आर्टिकल मेरे शारीरिक/मानसिक/भावनात्मक/चेतनात्मक श्रमिक भाइयों/बहनों/माताओं/बुजुर्गों को समर्पित है जो पिछले हज़ारों सालों से अपना पारिश्रमिक लुटवा रहे हैं धूर्त सरकारों व उनके डाकु उद्यमियों द्वारा .. श्रम/परिश्रम का न्यायोचित मूल्य है परिश्रम करने वाले को उसका पारिश्रमिक 100% दिया जाये सवाल - क्या सचमुच मौजूदा सरकारी वित्तीय संस्थानों द्वारा बनाये गए नियम नीतियों व निर्णयों अर्थात कानूनों में न्यायोचित शब्द की अहमियत रखी गयी है? यदि हाँ! तो फिर RBI व वित्त मंत्रालय जैसे सरकारी प्रतिष्ठान/संस्थान ने मुद्रा पर रेपोरेट क्यों थोप रखा है? और पूरी दुनिया जानती है कि किसी भी उद्यम हेतु श्रमिक का श्रम, पूंजीपति की पूँजी व सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजल��, पानी, सड़क, ट्रांसपोर्ट, संचार व अन्य सुविधा रू��ी तीन संसाधनों की ही आवश्यकता होती है। मतलब साफ़ है कि श्रमिक, पूंजीपति व सरकार ही प्रमुख पार्टनर होते हैं किसी भी छोटे या बड़े धंधे में .. यदि आप सब उपरोक्त बात पर सहमत हैं तो फिर इस सवाल का जवाब दीजिये; ◆33% हिस्सा श्रम देने वाले श्रमिक को क्यों नही दिया जाता? ◆33% हिस्सा पूँजी देने वाले पूँजीपति को क्यों नही दिया जाता? ◆33% हिस्सा सुविधाएँ देने वाली सरकारों को क्यों नही दिया जाता? (विचारणीय; न्यायोचित रूप से तीनों पार्टनरों को बराबर हिस्सेदारी दी जानी चाहिए लेकिन धूर्तों द्वारा बनाये गए अन्यायजनित कानूनों के चलते वर्षों से मजदूरों के साथ आर्थिक शोषण का खेल खुलेआम जारी है) सभी जानते हैं मानवीय जीवन की दिनचर्या हेतु मुद्रा की उपयोगिता कितनी अहम है! चूँकि मुद्रा हमें आपको हमारे परिश्रम द्वारा उपार्जित पारिश्रमिक के बदले प्रदान की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है। इसलिए सरकारी डाकुओं (सरकार व सरकारी वित्तीय संस्थान) द्वारा खुलेआम लूटने का यह खेल आज़ादी के बाद से बनिस्बत जारी है, जिसे सरकारी भाषा में रेपोरेट के नाम से जाना जाता है। यह हमारा दुर्भाग्य ही है कि जिन सरकारों को हम-आप चुनकर सेवा करने हेतु संसद/विधायिका में भेजते हैं वे सब हमारे आपके पारिश्रमिक पर खुलेआम डांका डालने के विभिन्न प्रायोजनों का विस्तार करते रहते हैं। यदि कोई बुद्धिजीवी हमारे आर्टिकल को पढ़ने के बाद हमारे इस प्रश्न का भी उत्तर दे सके तो बड़ा एहशान होगा उनका हमपर .. प्रश्न; आखिर क्यों सरकारी वित्तीय संस्थानों/प्रतिष्ठानों द्वारा मुद्रा पर रेपोरेट व बैंकों द्वारा ब्याज लिए जाने का कानून बनाया गया? जबकि सबको पता है कि मुद्रा से अतिरिक्त मुद्रा बिना https://www.instagram.com/p/CdAkTFjreBv/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Text
Current Affairs One Liners in Hindi 11 May, 2020
New Post has been published on https://yourclasses.in/current-affairs-one-liners-in-hindi-11-may-2020
Current Affairs One Liners in Hindi 11 May, 2020
11 May, Current Affairs 2020 in Hindi
उस भारतीय पीएसयू का नाम बताइए जिसने COVID-19 उपचार के लिए वेंटिलेटर के निर्माण के लिए NOCCA रोबोटिक्स (IIT कानपुर में इंक्यूबेटस्टार्ट-अप) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL)
किस देश ने सार्वजनिक प्रार्थनाओं के लिए अपनी मस्जिदें फिर से खोली हैं? बांग्लादेश
किस राष्ट्र ने शराब पर आधारित हैंडसेनिटर्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है? भारत
उस भारतीय राज्य / केंद्र शासित प्रदेश का नाम बताइए जिसके पास अप्रैल 2020 के अंत तक मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) डेटा के अनुसार सबसे अधिक बेरोजगारी दर 75.8% है। पुडुचेरी
किसके साथ IIT पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने पुन: प्रयोज्य पीपीईकिट विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? आईआईटी दिल्ली
US फर्मविस्टाइक्विटीपार्टनर किस भारतीय कंपनी में 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे? रिलायंस जियो
हाल ही में, किस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 59 वर्ष कर दी? तमिलनाडु
किस बैंक ने 30 आधार अंकों तक के रेपोरेट से जुड़े होम लोन की दरों में बढ़ोतरी की है? स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
विश्व थैलेसीमिया दिवस कब मनाया जाता है? 8 मई
तेलंगाना ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने के लिए कितना जुर्माना लगाया है? 1000 रु
0 notes
Text
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन जानकारी 2020
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन जानकारी 2020
ब्याज दर
8.10% से शुरू ( अन्य होम लोन ब्याज दरों की तुलना करें )
लोलोन राशि
₹ 10 करोड़ तक
लोन अवधि
30 वर्ष तक
प्रोसेसिंग शुल्क
लोन राशि का 0.25% – 0.50% + GST
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन का इस्तेमाल घर खरीदने, प्लॉट खरीदने, घर बनाने और उसकी मरम्मत समेत कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की ब्याज दर 8.10% से शुरू होती है , जो भारत में सबसे किफायती होम लोन ब्याज दरों में से एक है । इसकी लोन अवधि 30 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है। न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50% – 0.25% है। लोन का लाभ नौकरीपेशा और स्व-रोजगार (अपना व्यवसाय करने वाले) दोनों व्यक्ति ही उठा सकते हैं।
·
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- विशेषताएं और लाभ
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन – ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- फीस और शुल्क
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन EMI कैलकुलेटर
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन योग्यता
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन – आवश्यक दस्तावेज़
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- योजनाएं
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कस्टमर केयर
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- विशेषताएं और लाभ
ग्राहक के घर से जुड़ी फंड आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न प्रकार की योजनाएं हैं।
रेपोरेट से जुड़ी ब्याज दरें10% प्रति माह से शुरू होती हैं।
अधिकतम लोनराशि 10 करोड़ रु. तक है।
अधिकतम लोनअवधि 30 वर्ष तक है।
होम लोन लेने के बाद कारलोन पर25% की छूट और मुफ्त क्रेडिट कार्ड पाएं।
हर होन लोनके साथ मुफ्त दुर्घटना बीमा।
फ्लोटिंग रेट होम लोन पर कोई प्रीपेमेंट शुल्क नहीं।
लोन अवधि के दौरान अधिकतम पांच बार टॉप-अप लोन सुविधा।
ग्राहकों की सुविधा के लिए कई लोन भुगतान विकल्प।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की ब्याज दर बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) से जुड़ी हुई है, जो 01.10.2019 से लागू है। रेपो रेट में कोई भी बदलाव बैंक के होम लोन की दरों में बदलाव लाएगा। वर्तमान में, RBI की रेपो दर 5.15% है, जो 4 अक्टूबर 2019 को घोषित की गई है और BRLLR 8.10% है। लागू बीएलएलआर से जुड़े होम लोन की ब्याज दरें नीचे दी गई हैं:
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन योजनाएं
रेपो रेट लिंक्ड BOB होम लोन ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन
8.10% – 9.10%
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन एडवांटेज
8.10% – 9.35%
होम इंप्रूवमेंट लोन
8.10% – 9.10%
बैंक ऑफ बड़ौदा टॉप अप लोन
8.85% – 9.85%
बड़ौदा होम लोन टेकओवर योजना
8.40% – 9.80%
मौजूदा बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ग्राहकों के लिए वर्तमान 1 वर्ष का MCLR 8.30% है। लागू MCLR से जुड़े होम लोन की ब्याज दरें नीचे दी गई हैं:
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन योजनाएं
MCLR लिंक्ड बीओबी होम लोन ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन
8.30% – 9.30%
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन एडवांटेज
₹ 75 लाख तक: 8.30% से शुरू
₹ 75 लाख से ज़्यादा: 8.55% से शुरू
होम इंप्रूवमेंट लोन
8.30% – 9.30%
बैंक ऑफ बड़ौदा टॉप अप लोन
9.05% से शुरू
नोट: बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पर मिलने वाली ब्याज दर आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती है। इसमें आपकी भुगतान क्षमता, क्रेडिट हिस्ट्री शामिल हैं। इसके अलावा, बैंक के मौजूदा दिशा- निर्देश के अनुसार ऊपर दी गई ब्याज दरों पर 0.05% का रिस्क प्रीमियम भी लागू रहेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन - फीस और शुल्क
होम लोन की ब्याज दरों के अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा हाउसिंग लोन में कुछ अन्य शुल्क भी शामिल हैं। इनमें से कुछ शुल्क नीचे दिए गए हैं:
प्रोसेसिंग फीस*
₹ 50 लाख तक: लोन राशि का 0.50% (न्यूनतम ₹ 8,500 और अधिकतम ₹ 15,000) ₹ 50 लाख से अधिक: लोन की राशि का 0.25% (न्यूनतम ₹ 8,500 (अग्रिम) और अधिकतम ₹ 25,000) विशेष ऑफर: होम / टॉप अप लोन आवेदकों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क पर पूरी छूट, 24.07.2019 से 31.03.2020 तक ऑफर मान्य
मोडिफिकेशन (संशोधन)
शुल्क
₹ 1 करोड़ तक: ₹ 5,000
₹ 1 करोड़ तक ₹ 10 करोड़ तक: ₹ 15,000 ₹ 10 करोड़ से अधिक: ₹ 25,000
डेविएशन चार्ज
₹ 1,500 प्रति डेविएशन (अधिकतम ₹ 5,000)
* उपरोक्त शुल्क यूनिफइड प्रोसेसिंग फीस हैं, जिसमें निरीक्षण, मूल्यांकन और कानूनी शुल्क शामिल हैं।
नोट: टेबल में दिए गए आंकड़े सांकेतिक हैं और बिना पूर्व सूचना के बदले जा सकते हैं। उपरोक्त कुछ शुल्कों पर जीएसटी लागू हो सकता है।
Sectionबैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन EMI कैलकुलेटर
घर खरीदेने के लिए आपके पास होम लोन है लेकिन इतनी बड़ी राशि चुकाने के लिए योजना बनाने की आवश्यकता होती है। ऐसा ही करने के लिए, पैसाबाज़ार के होम लोन EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें। लोन कैलकुलेटर आपको आपकी EMIका अनुमानित मूल्य देता है, जिससे आपको अपने बजट की योजना बनाने में मदद मिलती है। यह इस्तेमाल में बहुत आसान है। अपने होम लोन की EMI को कैलकुलेट करने के लिए, यहां क्लिक करें।
बैंक ऑफ बड़ौदा हाउसिंग लोन EMI लोन राशि, लोन अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करता है। नीचे दी गई टेबल में दिखाया गया है कि होम लोन EMI बदलती लोन राशि और लनो अवधि के साथ निरंतर 8.10% प्रति होम लोन ब्याज दर पर कैसे बदलती है:
लोन राशि
विभिन्न लोन अवधि के अनुसार EMI
15 वर्ष
20 वर्ष
30 वर्ष
₹ 40 लाख
₹ 38,457
₹ 33,707
₹ 29,630
₹ 60 लाख
₹ 57,686
₹ 50,560
₹ 44,445
₹ 80 लाख
₹ 76,915
₹ 67,414
₹ 59,260
₹ 1 करोड़
₹ 96,143
₹ 84,267
₹ 74,075
ऊपर दी गई टेबल में आप देख सकते हैं कि लोन अवधि बढ़ने के साथ होम लोन की EMI कम हो जाती है, लेकिन अवधि बढ़ने पर कुल ब्याज भुगतान भी बढ़ जाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन: योग्यता शर्तें
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन लेने के लिए आवेदकों को इसके योग्य होना चाहिए। नीचे दी गई टेबल से बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन योग्यता शर्तें जानें:
आवेदक प्रोफ़ाइल
भारतीय निवासी / गैर-निवासी भारतीय (NRI) भारतीय पासपोर्ट या भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) के पास विदेशी पासपोर्ट या भारत के प्रवासी नागरिक (OCI) रखते हैं।
स्टाफ सदस्य (सार्वजनिक योजना के तहत लाभ)
HUF योग्य नहीं हैं
रोजगार
नौकरीपेशा / स्व- रोजगार (अपना व्यवसाय करने वाला)
आयु
21 से 70 वर्ष
भारतीय निवासियों के लिए आय
आवेदक / सह-आवेदक / (जिनकी आय योग्यता के लिए मानी जाती है) व्यपारा से जुड़ा हो / न्यूनतम 1 वर्ष (नौकरीपेशा के लिए) और / या 2 वर्ष (स्व-रोजगार) के लिए व्यवसाय / पेशे में शामिल होना चाहिए।
· अगर काम में अंतराल हो, तो 3 महीने तक की अनुमति दी जा सकती है।
NRI/ PIO/ OCI के लिए आय शर्तें
आवेदक / सह-आवेदक / (जिनकी आय योग्यता के लिए मानी जाती है) विदेश में एक प्रतिष्ठित भारतीय / विदेशी कंपनी, संगठन या सरकारी विभाग में एक वैध नौकरी एग्रीमेंट / न्यूनतम पिछले 2 वर्षों के लिए काम करने की अनुमति के लिए एक रेगुलर नौकरी होनी चाहिए।
या
नौकरीपेशा / स्व-रोजगार होना चाहिए या एक बिज़नस यूनिट होना चाहिए और कम से कम 2 वर्षों के लिए विदेश में रहना चाहिए
· अगर आवेदक / सह-आवेदक / (जिनकी आय योग्यता के लिए मानी जाती है) हो तो उनकी न्यूनतम वार्षिक आय 5 लाख रु. प्रति वर्ष के बराबर होनी चाहिए।
· अगर आवेदक / सह-आवेदक /, जिनकी आय योग्यता के लिए विचार कर रही है, में NRI तो उनकी न्यूनतम वार्षिक आय 5 लाख रु. हो सकती है।
सह–आवेदकों के लिए योग्यता शर्तें
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन योग्यता बढ़ाने के लिए, आवेदक अपने पति या पत्नी, माता-पिता, बच्चों और भाई-बहनों जैसे करीबी परिवार के सदस्यों को सह-आवेदक बना सकते हैं। एक व्यक्ति जो करीबी रिश्तेदार नहीं है, उसे सह-आवेदक माना जा सकता है, यदि वह प्रॉपर्टी का संयुक्त मालिक है।
नौकरीपेशा की भुगतान क्षमता
भुगतान क्षमता एक महत्वपूर्ण कारक है जिसके आधार पर बैंक लोन को मंज़ूरी देते हैं। यह लोन लेने वाले व्यक्तियों की समय पर उधार ली गई राशि चुकाने की क्षमता है। आपकी भुगतान क्षमता को आपकी सैलरी और मासिक खर्चों के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। बैंक ऑफ बड़ौदा के नियमों और पॉलिसी के अनुसार, होम लोन का लाभ उठाने के लिए, प्रस्तावित EMI समेत कुल कटौती इस प्रकार नहीं होनी चाहिए:
ग्रोस (सकल)मासिक आय 20,000 रु. से कम : 50%
ग्रोस मासिक आय 20,000 रु. और उससे अधिक, लेकिन 50,000 रु. से कम : 60%
ग्रोस मासिक आय 50,000 रु. और उससे अधिक, लेकिन 2 लाख रु. से कम : 65%
ग्रोस मासिक आय 2 लाख रु. और उससे अधिक, लेकिन 5 लाख रु. से कम : 70%
ग्रोस मासिक आय 5 लाख रु. और उससे अधिक: 75%
अन्य की भुगतान क्षमता
औसतन (एवरेज) ग्रोस वार्षिक आय (पिछले 2 वर्षों के लिए) 6 लाख रु. तक : 70%
एवरेज ग्रोस वार्षिक आय (पिछले 2 वर्षों के लिए) से 6 लाख रु. अधिक: 80%
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित है:
आवेदन फॉर्म
निवास प्रमाण: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आदि ( कोई भी एक)
आयु प्रमाण: पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि ( कोई भी एक)
स्थानीय नागरिक प्राधिकरण से स्वीकृत योजना और स्वीकृत पत्र की एक कॉपी।
NA अनुमतिकी कॉपी
एक या दो गारंटर फॉर्म और सैलरी सर्टिफिकेट
यदि गारंटर के पास कोई व्यवसाय है, तो पिछले तीन वर्षों के लिए आयकर रिटर्न या मूल्यांकन आदेश की कॉपी।
पिछले दो वर्षों की बैंक पासबुक स्टेटमेंट।
नौकरीपेशाआवेदकों के मामले में, सभी कटौती दिखाते हुए नई सैलरी स्लिप।
स्व-रोजगारआवेदकों के मामले में, पिछले तीन वर्षों के लिए बैलेंस शीट्स और लाभ और हानि अकाउंट की आईटी प्रमाणित कॉपियां, आईटी एक्नॉलेजमेंट, एडवांस टैक्स चालान (कंपनी / फर्म और व्यक्तिगत अकाउंट दोनों) के लिए आवश्यक हैं\
स्व-रोजगारआवेदकों के मामले में, ज्ञापन/ कंपनियों के लिए एसोसिएशन के लेख / फर्म के लिए पार्टनरशिप एग्रीमेंट और आपकी कंपनी की संक्षिप्त प्रोफ़ाइल
अन्य दस्तावेज़
एक बिल्डर से खरीद के मामले में
बेचनेके लिए एग्रीमेंट की कॉपी
रजिस्ट्रेशन रसीदकी कॉपी
स्वीकृत योजना और सक्षम अधिकारियों के स्वीकृत पत्र की कॉपीNA अनुमति / ULC ऑर्डर की कॉपी
पहलेसे ही भुगतान की रसीदों की कॉपी
बिल्डरों से ‘नो ऑब्जेशक्शन सर्टिफिकेट’ (NOC)
एक सहकारी हाउसिंग सोसायटी में डारेक्ट अलॉटमेंट के मामले में
अलॉटमेंट लेटर
शेयर सर्टिफिकेट, सोसायटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
समाजके पक्ष में बेचने / किराए की एग्रीमें कॉपी
NOC
दोबारा बेचने के मामले में
पिछले सभी विक्रेताओं के एग्रीमेंट की कॉपी, रजिस्ट्रेशन रसीद
हमारे फॉर्मेट में सोसायटी / बिल्डर से NOC
ऑरिजनल सर्टिफिकेट
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन योजनाएं
सभी ग्राहकों की होम लोन आवश्यकताएं समान नहीं हैं और इसलिए, बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों की हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए कई होम लोन योजनाएं प्रदान करता है, जिनमें से कुछ योजनाओं की जानकारी नीचे दी गई है:
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन एडवांटेज
बैंक ऑफ बड़ौदा प्री- अप्रूव्ड होम लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा होम इंप्रूवमेंट लोन
बड़ौदा टॉप अप लोन
बड़ौदा होम लोन अधिग्रहण (टेकओवर) योजना
बैंक ऑफ बड़ौदा प्रधानमंत्री आवास योजना
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा होम लोन कई उद्देश्यों जैसे घर या प्लॉट खरीदना, मौजूदा प्लॉट पर घर बनाना या अपने मौजूदा घर का विस्तार करना और मरम्मत आदि के लिए लिया जा सकता है। भारतीय निवासी और NRI दोनों लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक
नौकरीपेशा और स्व-रोजगार व्यक्ति
लोन राशि
₹ 10 करोड़ तक
ब्याज दर
8.10% से शुरू
लोन अवधि
30 वर्ष तक
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन एडवांटेज
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन एडवांटेज एक प्रकार की ओवरड्राफ्ट सुविधा है, जिसमें आपके द्वारा स्वीकृत होम लोन को आपके बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट जोड़ा जाएगा। आपके सेविंग अकाउंट में जो होम लोन राशि जमा की जाएगी उस पर लोन ब्याज़ लागू नहीं होगा। आप जितनी राशि इसमें से निकालेंगें केवल उसी पर ब्याज लगेगा। आप सेविंग अकाउंट में जितनी मर्ज़ी चाहे राशि जमा कर सकते हैं और उस पर सेविंग अकाउंट ब्याज़ कमा सकते महीने के अंत में, लिंक किए गए सेविंग अकाउंट में उपलब्ध राशि को होम लोन अकाउंट की राशि के तौर पर माना जाएगा। भारतीय निवासी और NRI दोनों इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक
नौकरीपेशा और स्व-रोजगार व्यक्ति (अपना व्यवसाय करने वाला)
लोन राशि
₹ 10 करोड़ तक
ब्याज दर
₹ 75.00 लाख तक: 8.10% – 9.10%
₹ 75.00 लाख से अधिक: 8.35% – 9.35%
लोन अवधि
30 वर्ष तक
काम का अनुभव
नौकरीपेशा और स्व–नियोजित: एक ही नौकरी या व्यवसाय में न्यूनतम 1 वर्ष स्व-रोजगार: वर्तमान पेशे में न्यूनतम 2 वर्ष नौकरी या स्वरोजगार में 3 महीने की अवधि के अंतराल को अनुमति दी जा सकती है
बैंक ऑफ बड़ौदा प्री-अप्रूव्ड होम लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा प्री-अप्रूव्ड होम लोन योग्य ग्राहकों को एक विशिष्ट घर / फ्लैट / प्लॉट की पहचान से पहले सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान करता है।
सैद्धांतिक मंज़ूरी पत्र में योग्य लोन राशि शामिल होगी, जिसको जारी होम लोन ब्याज दरों और होम लोन के अन्य मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार कैलकुलैट किया जाएगा।
लोन योग्यता लोन योजना के मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार ग्राहकों की आय विवरण के आधार पर तय की जाएगी।
प्री-अप्रूव्ड स्वीकृति पत्र जारी करने के लिए आय और भुगतान क्षमता (प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ों को छोड़कर) के समर्थन में दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।
सैद्धांतिक मंजूरी जारी करने की तारीख से केवल चार महीने के लिए मान्य होगी।
प्रॉपर्टी के कागजात बड़ौदा प्री-अप्रूव्ड होम लोन की वैधता के भीतर जमा करने होंगे।
लोन योजनाके तहत लागू प्रोसेसिंग शुल्क 7,500 रु. + GST (अपफ्रंट और नॉन-रिफंडेबल)। होम लोन पर लागू यूनिफाइड प्रोसेसिंग चार्ज की शेष राशि लोन की मंजूरी के बाद ही वापस मिल जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम इंप्रूवमेंट लोन
घर की मरम्मत कराना महंगा हो सकता है, लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा का होम इंप्रूवमेंट लोन आपकी मदद कर सकता है। भारतीय निवासी और NRI दोनों इस लोन के लिए योग्य हैं। आप घर से जुड़ी सभी प्रकार की मरम्मत और इंप्रूवमेंट के लिए लोन ले सकते हैं। लोन योजना के तहत, आवेदक को और उसके परिवार को एक समूह क्रेडिट जीवन बीमा कवर मिलता है, जिसके कारण आवेदक के निधन की स्थिति में उसके परिवार को क्लेम राशि तक लोन चुकाने की आवश्यकता नहीं होती है।
आवेदक
नौकरीपेशा और स्व-रोजगार व्यक्ति
लोन राशि
₹ 10 करोड़ तक
ब्याज दर
8.10% – 9.10%
लोन अवधि
30 वर्ष तक
बड़ौदा टॉप अप लोन
बड़ौदा टॉप अप लोन बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी मौजूदा होम लोन ग्राहकों के लिए है जिनके पास उधार ली गई राशि से और ज़्यादा फंड की आवश्यकताएं हैं। इस लोन का इस्तेमाल सट्टेबाज़ी के अलावा किसी भी उद्देश्य के लिए किया जा सकता है।
आवेदक
नौकरीपेशा और स्व-रोजगार व्यक्ति
लोन राशि
₹ 1 लाख से ₹ 2 करोड़ तक
ब्याज दर
8.85% – 9.85%
लोन अवधि
30 वर्ष तक
बड़ौदा होम लोन ���धिग्रहण (टेकओवर) योजना
बड़ौदा होम लोन टेकओवर योजना होम लोन बैलेंस ट्रांसफर है। इस योजना के तहत, जिन लोगों ने अन्य बैंकों / HFC / NBFC / FIs, आदि से होम लोन लिया है वो अपना होम लोन बैंक ऑफ़ बड़ोदा में ट्रान्सफर कर कम ब्याज दर पर चुका सकते हैं। भारतीय निवासी और NRI दोनों टेकओवर होम लोन के लिए योग्य हैं।
आवेदक
नौकरीपेशा और स्व-रोजगार व्यक्ति
लोन राशि
₹ 1 लाख से ₹ 2 करोड़ तक
ब्याज दर
8.40% – 9.80%
लोन अवधि
30 वर्ष तक
NRI के लिए बड़ौदा होम लोन
NRI के लिए बड़ौदा होम लोन के लिए अनिवासी भारतीय (NRI ), ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया (OCI) और भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) सभी योग्य हैं और जो भारत में घर खरीदना चाहते हैं। प्लॉट खरीदने, घर बनाने, मौजूदा घर का विस्तार क��ने और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए भी लोन का लाभ उठाया जा सकता है।
इस योजना के कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं:
2 लाख रु. तक का होम लोन लेने वाले को मुफ्तक्रेडिट कार्ड ।
कार लोन पर 25% ब्याज की छूट।
लोन अवधि के दौरान टॉप अप लोन का 5 गुना लाभ उठाया जा सकता है।
आवेदक के करीबी रिश्तेदार प्रॉपर्टी के संयुक्त मालिक होने के साथ या बिना सह-आवेदक हो सकते हैं।
हर होम लोन के साथ मुफ्त दुर्घटना बीमा
प्रधान मंत्री आवास योजना- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (PMAY-CLSS)
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) 2022 तक “सभी के लिए आवास” प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई यह एक सरकारी योजना है। प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (PMAY – URBAN) के तहत, क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना (CLSS) है, और सभी योग्य व्यक्तियों को होम लोन पर दी जाने वाली ब्याज सब्सिडी है। बैंक ऑफ बड़ौदा CLSS के माध्यम से PMAY के किफायती आवास लाभों का विस्तार करता है। सब्सिडी होम लोन को अधिक किफायती बनाती है क्योंकि यह मूल बकाया राशि को कम कर देती है, जिससे आवेदकों का लोन बोझ कम हो जाता है। PMAY – CLSS के तहत लाभ योजना के तहत परिभाषित विभिन्न श्रेणियों के अनुसार आय शर्तों को पूरा करने के अधीन हैं।
संक्षेप में PMAY – CLSS
विवरण
EWS
LIG
MIG I
MIG II
आय
₹ 3 लाख
₹ 3 – 6 लाख
₹ 6 – 12 लाख
₹ 12 – 18 लाख
ब्याज सब्सिडी
6.50%
6.50%
4.00%
3.00%
लोन राशि
₹ 6 लाख तक
₹ 6 लाख तक
₹ 9 लाख तक
₹ 12 लाख तक
अधिकतम सब्सिडी
₹ 2,67,280
₹ 2,67,280
₹ 2,35,068
₹ 2,30,156
लोन अवधि
20 वर्ष
20 वर्ष
20 वर्ष
20 वर्ष
अधिकतम कार्पेट एरिया
30 वर्ग मीटर।
60 वर्ग मीटर
160 वर्ग मीटर
200 वर्ग मीटर
ब्याज सब्सिडी की NPV गणना के लिए छूट दर
9.00%
9.00%
9.00%
9.00%
मौजूदा होम लोन पर स्कीम का आवेदन या उसके बाद मंजूर किया गया
2015/06/17
2015/06/17
2017/01/01
2017/01/01
महिला स्वामित्व / सह–स्वामित्व
नए घर के लिए अनिवार्य। मौजूदा प्रॉपर्टी के लिए अनिवार्य नहीं है
अनिवार्य नहीं
अनिवार्य नहीं
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
आप इस तरीके का पालन करके बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए पैसाबाज़ार.कॉम पर ऑनलाइन ��वेदन कर सकते हैं:
·
होम लोन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहां क्लिक करें।
सही जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों को स्वीकार करें।
आगे बढ़ने के लिए अपनी व्यक्तिगत और होम लोन से जुड़ी जानकारी दें।
कुछ योग्य लोन विकल्प दिखाई देंगे, उनकी आपस में तुलना करें और आवेदन करें, जो आपके लोन के लिए उपयुक्त हो।
एक बार जब आप होम लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो एक मैसेज एक संख्या के साथ दिखाई देगा जिसका इस्तेमाल आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन आवेदन के स्टेट्सको ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं। होम लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आपको पैसाबाज़ार.कॉम के होम लोन विशेषज्ञों से भी कॉल आएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा
आपके होम लोन से जुड़ें सवालों और शिकायतों को बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा की टीम द्वारा हल किया जाएगा। आप कॉल, ईमेल और पोस्ट के माध्यम से कस्टमर केयर टीम तक पहुँच सकते हैं। आप उनकी नज़दीकी बैंक शाखा में भी जा सकते हैं और अपने मुद्दों को हल कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन कस्टमर केयर की जानकारी नीचे दी गई हैं:
PMJDY ग्राहकों और अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं को छोड़कर सभी ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर
1800 102 4455/1800 258 44 55 (24 × 7 उपलब्ध)
PMJDY ग्राहकों और अन्य वित्तीय सम���वेशन योजनाओं के लिए टोल फ्री नंबर
1800 102 77 88 समय: सुबह 06:00 से रात 10:00 बजे तक
NRI ( ओवरसीज स्थानों से) के लिए संपर्क नंबर
+91 79-49044100 / +91 79-23604000 (24 × 7 उपलब्ध)
हेड ऑफिस का डाक पता
बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा भवन, 7 वीं मंजिल, आरसी दत्त रोड, वडोदरा – 390 007, (गुजरात) भारत फोन नंबर .: (0265) 2316792 ईमेल: [email protected]
कॉर्पोरेट सेंटर का डाक पता
बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा कॉर्पोरेट सेंटर, प्लॉट नंबर सी -26, ब्लॉक जी, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई – 400051 फोन नं .: (022) 6698 5000-04 फैक्स नंबर: (022) 2600 3500
संबंधित सवाल
प्रश्न. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की अधिकतम लोन अवधि क्या है? उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा आपको अपना लोन चुकाने के लिए 30 वर्ष तक की लॉन्ग टर्म अवधि देता है। हालांकि, किसी भी परिस्थिति में लोन की अवधि रिटायर्मेंट की आयु या 65 वर्ष की आयु पूरी करने से अधिक नहीं हो सकती।
प्रश्न. क्या होम लोन लेने वाले अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन को प्री-पेमेंट कर सकते हैं? उत्तर: हां, बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन लेने वालों के पास अपनी बकाया लोन राशि के भुगतान के लिए प्री-पेमेंट विकल्प है।
प्रश्न. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन आवेदन स्टेट्स/ स्तिथि कैसे जानें? उत्तर: आप अपने रिलेशनशिप मैनेजर से संपर्क करके या बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन आवेदन का स्टेट्स/ स्तिथि जान सकते हैं। अपने बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन आवेदन के स्टेट्स को ट्रैक करने के लिए आपको कुछ जानकारी जैसे होम लोन एप्लिकेशन आईडी, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि देनी होगी। अपने बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन स्टेट्स की जांच के लिए यहां क्लिक करें ।
स्रोत बैंक ऑफ़ बरोदा
0 notes
Photo
रेपो-रिवर्स रेपोरेट, CRR को कायम रखने का निर्णय रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है । केंद्रीय बैंक ने जीडीपी ग्रोथ की अनुमानित दर का अपना पिछला अनुमान ६.७ फीसदी ही कायम रखा । रिजर्व बैंक के मुताबिक वित्त वर्ष २०१८ में देश की जीडीपी ६.७ प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है । रिजर्व बैंक ने दुसरी छमाही में में महंगाई दर ४.३ से ४.६ प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है । बहरहाल, नई क्रेडिट पोलिसी आने के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट आई है । निफ्टी बैंक २०० से ज्यादा पोइंट्स टुट गए । वहीं, सेंसेक्स में भी १९६ पॉइंट्स की गिरावट आ गई । केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने ताजा द्धीमासिक समीक्षा में मुख्य नीतिगत दर रीपो ६ प्रतिशत पर बरकरार रखा । वहीं, रिवर्स रीपो रेट ५.७५ प्रतिशत तबकि सीआरआर ४ प्रतिशत और एसएलआर १९.५ फीसदी पर कायम रखा गया है । समिति में शामिल प्रफेसर रवींद्र ढोलकिया ने इस बार भी ०.२५ प्रतिशत की कटौती की वकालत की, लेकिन बाकी ५ सदस्यों ने उनकी राय पर सहमति व्यक्ति नहीं की । रिजर्व बैंक की और से जारी मॉनीटरी पोलिसी स्टेट���ेंट मे कहा गया है कि महंगाई को ४ प्रतिशत के आसपास में रखने और विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्य के मद्देनजर नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला किया गया है । पांच तिमाहियों के बाद पहली बार अनुमानित विकास दर में सुधार । दुसरी तिमाही में औद्योगिक उत्पादन बढ़ने से अनुमानित विकास पर सुधरा । फूड और क्रुड की कीमतें बढ़ने पर आरबीआई की नजर । निकट भविष्य में खुदरा बाजार में दाम घटने की उम्मीद नहीं है । ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत मिल रहे है । बैंक रीकैपिटलाइजेशन प्लान एक सुधार के साथ-साथ रीकैपिटलाइजेशन पैकेज भी है ।
0 notes
Text
रिजर्व बैंक की छठी मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक हुई सम्पन्न
RBI की घोषणा का कमाल, #सेंसेक्स-निफ्टी में आया उछाल | #भारतीयरिजर्वबैंक #निफ्टी #rbi #sensex #nifty #nifty50 #sharemarket #marketnews #reservebank #stockmarket #finance Read the full article
0 notes