#रिमी सेन की वापसी
Explore tagged Tumblr posts
aajkitaazakhabar2022 · 3 years ago
Text
पुनरावर्तक के लिए पुन: स्थापित करने के लिए पुन: व्यवस्थित करने के लिए पुन: व्यवस्थित करने के लिए अपनी गलती की स्थिति में रखें, 'कन्फूज़्ड'
पुनरावर्तक के लिए पुन: स्थापित करने के लिए पुन: व्यवस्थित करने के लिए पुन: व्यवस्थित करने के लिए अपनी गलती की स्थिति में रखें, ‘कन्फूज़्ड’
पूरी तरह से व्यवस्थित तरीके से व्यवस्थित होते हैं।  बहरहाल, एक फिल्म में ठीक नहीं, एक सौंफट के वीडियो में अच्छी गुणवत्ता वाला 12 अप्रैलेल से शुरू करें। अपेने कमबैक को लेकर रिमी ने खुलकर बार की है और आगे है कि क्या कहा गया है & nbsp; करियर में बैक स्टैप लेआ। ऑफ इंडिया से बातचीत में यह कहा जाता है, ‘जैसी कि आप सभी मैटर कर रहे हैं। कभी भी ऐसा ही हुआ था। ‘ ”आयाम करने के लिए भी अच्छा है, ऐसा करने के…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years ago
Text
कॉमेडी से भरपूर 'हंगामा 2' का मजेदार ट्रेलर जारी, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म Divya Sandesh
#Divyasandesh
कॉमेडी से भरपूर 'हंगामा 2' का मजेदार ट्रेलर जारी, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
शिल्पाशेट्टी, परेश रावल, मिजान जाफरी और परिणीता सुभाष की आगामी फिल्म ‘हंगामा 2’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी लगभग 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म का मजेदार ट्रेलर गुरूवार को जारी हो गया है,जिसे फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने ट्विटर पर साझा किया है और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है। फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। परेश रावल फिल्म में एक बार फिर राधेश्याम तिवारी की भूमिका में हैं, जबकि इस बार उनकी पत्नी के रोल में शिल्पा शेट्टी है। फिल्म के ट्रेलर में एक बच्ची को दिखाया गया है। फिल्म की पूरी कहानी इसी बच्ची के इर्द-गिर्द है। एक लड़की आकर मिजान पर आरोप लगाती है कि ये बच्ची उनकी है। 
यह खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
इसके बाद सारा कन्फयूजन क्रिएट होता है। वहीं परेश रावल को लगता है कि उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है और इस तरह से कन्फ्यूजन और कॉमेडी का भरपूर मजा ट्रेलर में दिखाया गया है। ‘हंगामा 2’ प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित साल 2003 में आई फिल्म ‘हंगामा’ का दूसरा भाग है। ‘हंगामा’ में परेश रावल, आफताब शिवदासानी, अक्षय खन्ना और रिमी सेन मुख्य भूमिका थे। ‘हंगामा 2’ 23 जुलाई, 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
र‍िमी सेन ने 6 साल बाद 'बिग बॉस' को लेकर किया खुलासा, बताया कौन लोग बनते हैं शो के विनर Divya Sandesh
#Divyasandesh
र‍िमी सेन ने 6 साल बाद 'बिग बॉस' को लेकर किया खुलासा, बताया कौन लोग बनते हैं शो के विनर
‘बागबान’, (Baghban) ‘धूम’, (Dhoom) ‘क्योंकि’ (Kyonki), ‘हंगामा’ (Hungama), ‘गरम मसाला’ (Garam Masala), ‘दीवाने हुए पागल’ (Deewane Hue Pagal)और ‘फिर हेरा फेरी’ (Phir Hera Pheri) जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वालीं रिमी सेन (Rimi Sen) करीब 1 दशक से ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन फैन्स आज भी उन्हें याद कर���े हैं। 2011 के बाद रिमी सेन कुछ सालों तक फिल्मों में नजर नहीं आईं और फिर 2015 में ‘बिग बॉस 9’ का हिस्सा बनीं।किसी वक्त पर बॉलिवुड में तहलका मचाने वालीं रिमी सेन (Rimi Sen) ‘बिग बॉस 9′ (Bigg Boss 9) में नजर आई थीं और अब शो के 6 साल बाद उन्होंने इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। (Pics: Instagram@subhamitra03)’बागबान’, (Baghban) ‘धूम’, (Dhoom) ‘क्योंकि’ (Kyonki), ‘हंगामा’ (Hungama), ‘गरम मसाला’ (Garam Masala), ‘दीवाने हुए पागल’ (Deewane Hue Pagal)और ‘फिर हेरा फेरी’ (Phir Hera Pheri) जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वालीं रिमी सेन (Rimi Sen) करीब 1 दशक से ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं। 2011 के बाद रिमी सेन कुछ सालों तक फिल्मों में नजर नहीं आईं और फिर 2015 में ‘बिग बॉस 9′ का हिस्सा बनीं।49 दिनों के लिए मिले सवा 2 करोड़ रुपये’बिग बॉस 9’ में रिमी सेन करीब 49 दिनों तक रही थीं और फिर बेघर हो गई थीं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में रिमी सेन ने बिग बॉस को लेकर कुछ खुलासे किए और अपनी कमाई के बारे में भी बताया। ‘स्पॉटबॉय’ को दिए एक इंटरव्यू में रिमी सेन ने बताया कि उन्होंने ‘बिग बॉस’ सिर्फ पैसों के लिए किया था। वह बोलीं, ‘देखिए जिंदगी में हम कुछ चीजें शोहरत और नाम पाने के लिए करते हैं और कुछ चीजें पैसों के लिए। मैंने ‘बिग बॉस’ पैसों के लिए किया था। उन्होंने मुझे 49 दिनों के लिए 2.25 करोड़ रुपये दिए थे। कोई भी इतनी बड़ी रकम इतने कम वक्त में नहीं कमा सकता।’ऐसे लोग बनते हैं बिग बॉस के विनररिमी सेन ने आगे ��हा, ‘अकसर लोग बिग बॉस का असल कॉन्सेप्ट समझ नहीं पाते। यह शो सिर्फ लड़ाई-झगड़े करके चर्चा बटोरने या सिर्फ कॉन्टेंट देने के बारे में नहीं है। बल्कि यह शो आपकी छिपी हुई पर्सनैलिटी को बाहर निकलता है। हर किसी के अंदर एक खराब शख्स छिपा हुआ है, इसलिए उसको बाहर लाकर वो दिखाते हैं कि यह असल में ऐसा इंसान है। जब मुझे ‘बिग बॉस’ ऑफर हुआ तो इसका कॉन्सेप्ट बड़ा ही दिलचस्प लगा। वो लोग जान-बूझकर ऐसे टास्क बनाते हैं ताकि हमारी बुरी साइड सबके सामने निकलकर आए और वही एक चीज है, जिस पर पकड़ बनाए रखने की जरूरत होती है। जिन्हें वह कॉन्सेप्ट समझ आ जाता है, वो विनर बन जाते हैं।”बिग बॉस’ में सिर्फ पैसों के लिए गई और अच्छा दिखना था’रिमी सेन ने फिर कहा कि बिग बॉस के घर के अंदर उन्होंने कुछ ऐसा किया ही नहीं, जिससे उनके बारे में लोगों का नजरिया बदलता। उन्होंने कहा कि वह जानती थीं कि शो में वह सिर्फ पैसों के लिए आई हैं और इसलिए उन्हें सिर्फ अच्छा ही दिखना था। ऐसा करने में वह कामयाब भी रहीं।ऐक्टिंग छोड़ प्रड्यूसर बनीं रिमी, अब चाहती हैं वापसीबता दें कि रिमी सेन ऐक्टिंग की दुनिया छोड़ने के बाद प्रड्यूसर बन गईं और ‘बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन’ फिल्म प्रड्यूस की। अब करीब 10 साल बाद वह ऐक्टिंग में वापसी करना चाहती हैं।रिमी ने सुभामित्रा सेन रख लिया था नामप्रड्यूसर बनते ही रिमी सेन ने अपना नाम भी बदलकर सुभामित्रा सेन कर लिया था। रिमी का असली नाम भी यही है।
0 notes