Tumgik
#राजा भैया
helputrust · 4 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
17.02.2024 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सहयोग से संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह, गोमती नगर, लखनऊ में कल्चरल क्वेस्ट द्वारा "विपश्यना नृत्य नाटिका" का प्रस्तुतीकरण किया गया | कार्यक्रम में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है | विपश्यना नृत्य नाटिका की परिकल्पना, नृत्य कला एवं निर्देशन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना सुश्री सुरभि सिंह ने की हैं | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भिक्खु डॉ. नंद रतन, संयुक्त सचिव, कुशीनगर भिक्खु संघ, कुशीनगर तथा विशिष्ट अतिथि कुँ अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल भैया”, माननीय सदस्य, विधान परिषद उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़, श्री हरगोविंद कुशवाहा बौद्ध, कार्यकारी अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ, कुँ बृजेश सिंह राजावत, प्रदेश महासचिव, जनसत्तादल (राजा भैया) एवं श्री बाबा हरदेव सिंह, राजनीतिज्ञ भारतीय जनता पार्टी, प्रांतीय सिविल सेवा उ.प्र. (कार्यकारी शाखा) की गरिमामयी उपस्थिति रही | सुश्री सुरभि सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा, किस तरह महात्मा बुद्ध की शरण में नर्तकी वासवदत्ता का हृदय परिवर्तन हुआ, यह नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया | इस नृत्य नाटिका के माध्यम से विपश्यना ध्यान विधि, जो की दुखों से मुक्ति पाने का सबसे सशक्त माध्यम माना जाता है, को प्रभावी रूप से आम जन तक पहुंचाया गया | इसमें स्वयं में जाकर अपनी ही ध्यान की शक्ति से आर्य अष्टांगिक मार्ग पर चलकर जीवन के उद्देश्य को जानने की प्रक्रिया को संप्रेषित किया गया | इस प्रस्तुति का उद्देश्य जनजागरूकता पैदा करने के साथ-साथ युवाओं को शिक्षित करना भी था | इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री परम आदरणीय माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ध्यान और योग को कितना महत्व देते हैं जिसके लिए पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है | माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, "वर्तमान समय में युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में तनाव और परेशानी आम है और विपश्यना की शिक्षाएं उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने में मदद कर सकती हैं |" वह ��हते हैं कि "विपश्यना प्राचीन भारत का एक अनुपम उपहार होने के साथ ही एक आधुनिक विज्ञान भी है, जिसके जरिए युवा और बुजुर्ग लोगों को जीवन के तनाव और परेशानी से निपटने में मदद मिल सकती है । ध्यान और विपश्यना को कभी त्याग के माध्यम के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब यह व्यावहारिक जीवन में व्यक्तित्व विकास का माध्यम बन गया है । विपश्यना आत्मा की ओर एक यात्रा है और अपने भीतर गहराई से गोता लगाने का एक तरीका है । यह सिर्फ एक शैली नहीं, बल्कि एक विज्ञान है ।" तो आइए आज इस कार्यक्रम में विपश्यना नृत्य नाटिका के द्वारा हम भी विपश्यना ध्यान को समझने का प्रयास करते हैं और उसे कहीं ना कहीं अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं | कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री महेंद्र भीष्म, डॉ अलका निवेदन सहित शहर के अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही | #MinistryOfCulture #NCZCC #Nritya #Indianculture #विपश्यना #VipassanaDanceDrama #MahatmaBuddha #CulturalQuest #SurabhiSingh #AlkaNivedan #MahendraBhishma #DrNandRatan #AkshayPratapSingh #HargobindKushwahaBuddhist #BrijeshSinghRajawat #BabaHardevSingh #NarendraModi #PMOIndia #YogiAdityanath #UPCM #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust #KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal www.helputrust.org @narendramodi @pmoindia @MYogiAdityanath @cmouttarpradesh @indiaculture.goi @upculturedept @surabhi.tandon.5 @culturalquest1 @HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust @KIRANHELPU @HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust @HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal @HelpUTrustDrRupal
9 notes · View notes
the-sound-ofrain · 1 year
Text
तू जो हंस हंस के सनम मुझसे बात करती है,
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है ll
– राजा भैया
11 notes · View notes
myhindipoems · 8 months
Text
अयोध्या लौटे है श्री राम
जगमगा उठी है आज अयोध्या,  जान��ी संग लौटे लक्ष्मण के भैया...
    आज सब के दुखो का होगया है अंत,      आज श्री राम की प्रजा  में छाया है वसंत...
रावण के अहंकार से जो वसुधा थी सुखों से वंचित,  आज उस अहंकार का दामन कर, किया धरा को हर्षित...
    समाप्त हुई है आज भरत की प्रतीक्षा,      समाप्त हुई है राम-सीता की परीक्षा...
निद्रा से उठी आज उर्मिला,  पुत्रो को देख आज माता कौशल्या का मुख खिला...
    कैकेयी के नेत्रों में है क्षमा की अभिलाषा,      देख रही है अपने पुत्रों और वधू की मर्यादा की परिभाषा...
वनवासी से राजा बन ने कि यात्रा में राम ने कितनों को जोड़ा,  इस यात्रा में कितने राक्षसों का अहम् तोड़ा...
    आज चौदह बरस बाद लौटें है राम संग सिया,      आज पुन: जगमगाकर दीपों से धन्य धन्य होगी अयोध्या...
                                                                           ~रेवती 🦚                                                                          11-11-2023
4 notes · View notes
dainiksamachar · 3 months
Text
मुख्तार का लखनऊ में घर से जुड़ा वो झगड़ा...जिसको लेकर UP विधानसभा में हुई 'डॉन पंचायत'
लखनऊ: माफिया मुख्‍तार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं रहा पर उसके काले कारनामों से जुड़े किस्‍से हमेशा सुर्खियों में बने रहेंगे। बांदा जेल में सजा काटने के दौरान 28 मार्च को मुख्‍तार अंसारी की मौत हो गई थी। लखनऊ के बाहुबली अजीत सिंह और मुख्‍तार अंसारी के झगड़े से जुड़ा एक किस्‍सा काफी मशहूर हुआ था। बताया जाता है कि यह झगड़ा इस हद तक बढ़ गया था कि तत्‍कालीन कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) को पंचायत बुलाकर मध्‍यस्‍थता करनी पड़ी थी। इस पंचायत में यूपी के सभी माफिया मौजूद रहे। विधानसभा स्थित राजा भैया कार्यालय में हुई पंचायत में मुख्‍तार अंसारी, अजीत सिंह, धनंजय सिंह, सोनू, मोनू के अलावा अतीक अहमद और हरिशंकर तिवारी गैंग के लोग भी उपस्थित रहे। यूपी के राजनीतिक गलियारे में इस 'डॉन पंचायत' की खूब चर्चा हुई थी। उस दौर में क्राइम रिपोर्टिंग करने वाले वरिष्‍ठ पत्रकार मनीष मिश्रा ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में मुख्‍तार अंसारी और अजीत सिंह के झगड़े के बारे में विस्‍तार से बताया है। दरअसल पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब मुख्‍तार अंसारी ने लखनऊ के कृष्‍णानगर में अपनी पत्‍नी अफशां अंसारी के नाम जमीन खरीदी। वह इस पर घर बनवाना चाहता था। इसका लखनऊ के बाहुबली अजीत सिंह ने विरोध जताया। अजीत ने मुख्‍तार से कहा कि आप मऊ या गाजीपुर में घर बनाइए पर लखनऊ में नहीं। अजीत सिंह ने कहा था- लखनऊ में नहीं चलेगी मुख्‍तार की हुकूमत मनीष मिश्रा के मुताबिक, अजीत सिंह का कहना था कि लखनऊ में मुख्‍तार अंसारी का विधायक के रूप में सरकारी आवास है ही। इसलिए उन्‍हें अलग से घर बनवाने की क्‍या जरूरत है। अजीत ने साफ कह दिया था कि लखनऊ में मुख्‍तार अंसारी की हुकूमत बिलकुल नहीं चलेगी। दूसरी तरफ मुख्‍तार अंसारी लखनऊ में घर बनवाने को लेकर अड़े रहे। दोनों बाहुबलियों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। मामले को लंबा खिंचता देखकर प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके के रसूखवाले विधायक राजा भैया ने दोनों माफिया के बीच मध्‍यस्‍थता की। राजा भैया उस समय की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे। 'जिस इलाके का टेंडर, वहां के बाहुबली को मिले प्राथमिकता' वरिष्‍ठ पत्रकार ने बताया कि डॉन पंचायत के दौरान राजा भैया ने कहा कि अगर सभी बाहुबली आपस में लड़ेंगे तो सबका अस्तित्‍व खत्‍म हो जाएगा। सभी बाहुबली सिर्फ अपने इलाके तक सीमति रहे। जैसे पीडल्‍यूडी का टेंडर हो या फिर राजकीय निर्माण निगम का या फिर सिंचाई विभाग का, जिस इलाके में आए पहली प्राथमिकता वहां के माफिया को मिलनी चाहिए। जैसे गोरखपुर का टेंडर हो तो हरिशंकर तिवारी को प्राथमिकता मिलेगी। फैजाबाद का टेंडर हो तो अभय सिंह को मिलनी चाहिए। लखनऊ में कोई टेंडर निकला है तो अजीत सिंह तय करेंगे। अगर ये नहीं ले रहे हैं तो कोई भी डाल दे। http://dlvr.it/T4xTdt
0 notes
icnnetwork · 4 months
Text
#UP राज्यसभा चुनाव से पहले राजभर ने राजा भैया से की मुलाकात,बोले – #NDA को मिलेगा सबका साथ!
#RajyaSabhaElection #RaghurajPratapSingh
#BJP4India #OmPrakashRajbhar
0 notes
prakhar-pravakta · 7 months
Text
पूर्व मंत्री राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को हाईकोर्ट से झटका, बहन से विवाद मामले में नहीं मिली राहत
लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शनिवार को यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की याचिका खारिज कर दी. भानवी सिंह की बहन साध्वी ने भानवी और एक न्यूज चैनल से जुड़े तीन लोगों पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में साजिश करने, मानहानि और महिला की गरिमा का हनन करने का आरोप लगाकर FIR दर्ज करायी थी. इसी प्रकरण में अपने खिलाफ संभावित कार्रवाई को लेकर स्टे लेने के लिए…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sambhavsamachar · 9 months
Text
MP NEWS :राष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम का अभ्यास वर्ग सम्पन्न
संभव समाचार भोपाल – राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद का अभ्यास वर्ग का आयोजन छोला दशहरा मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें नरेला विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिसमें कार्यकर्ताओं के मैदान में पहुंचने पर राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर अध्यक्ष राजा भैया ने सभी को दंड सौपे वहीं संचालन शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद प्रांत के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dotengine · 10 months
Text
राजा भैया के पत्नी से तलाक मामले पर उनके भाई ने क्या कुछ कहा?
बाहुबली विधायक राजा भैया और उनके पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का मामला लगातार चर्चा में है. इस मामले पर राजा भैया के भाई ने उनका समर्थन किया और आजतक से बात करते हुए भानवी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. देखें वीडियो #रज #भय #क #पतन #स #तलक #ममल #पर #उनक #भई #न #कय #कछ #कह
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
nbs-hindi-news · 10 months
Text
राजा, रानी और तलाक की कहानी… बाहुबली राजा भैया की पत्नी ने आखिर कोर्ट में क्यों कर दिया इनकार?
राजा, रानी और तलाक की कहानी… बाहुबली राजा भैया की पत्नी ने आखिर कोर्ट में क्यों कर दिया इनकार?
उत्तर प्रदेश। यूपी की सियासत का एक बड़ा चेहरा इन दिनों सुखियों में है. नाम है- रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया. बाहुबली छवि वाले राजा भैया (Raja Bhaiya) कुंडा विधानसभा सीट से कई बार के विधायक हैं. राजनीति में अच्छा-खासा रसूख रखते हैं. लेकिन हाल के दिनों में वो अपनी राजनीति नहीं बल्कि पारिवारिक विवाद के चलते चर्चा में है और ये विवाद जुड़ा है उनकी पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) से.  जी हां, भानवी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhinews1 · 1 year
Text
हिन्दू रक्षा दल की हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा में दिखा शानदार अनुशासन व मजबूत शक्ति प्रदर्शन
Tumblr media
हिन्दू रक्षा दल की हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा में दिखा शानदार अनुशासन व मजबूत शक्ति प्रदर्शन
पिछले कई वर्षों से हिन्दू रक्षा दल परम्परागत रूप से हनुमान जन्मोउत्सव एक विशाल शोभा यात्रा के रूप में मनाते है इस बार भी हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा के रूप में यात्रा निकाली गई जो कि 100 फूटा बिजली घर पर लोनी की दर्जनों कालोनियों से टोली बनाकर कार्यकर्ता एकत्रित होकर 2 नम्बर होते हुए लोनी तिराहे पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए सीधा शिव धाम दौलत नगर पहुचकर समापन किया। यात्रा कई किलोमीटर तक लंबी होने के साथ साथ अनुशासित व हजारो की संख्या भी नजर आई, यात्रा में बेहद मनमोहक दर्शय रहे जिसमे महाराष्ट्र से बुलाए गए कलाकारों का प्रदर्शन, व बाहुबली हनुमान जी झांकी, सबसे मनमोहक दर्शय कृत्रिम भगवा बादल बनाकर हजारो की संख्या में हनुमान चालीसा राम नाम का पाठ किया जो कि अपने आप मे अदभुद दर्शय था। मानो साक्षात हनुमान जी का आगमन हो गया हो, और पुष्प वर्षा की बात की जाए तो शायद ही कभी लोनी में इस प्रकार की तकनीक का प्रयोग कर पुष्प वर्षा की गई हो। उधर आयोजक अमित प्रजापति से यात्रा का उधेश्य पूछा गया तो बताया गया कि हनुमान जन्मोउत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा का सीधा सन्देश व मांग है भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराना है। और हिंदुत्व को मजबूत करना है, फिर जानने पर पता चला कि यह शुरुवात 8 वर्ष पहले की गई थी जिसकी श्रखंला प्रति वर्ष बढ़ती जा रही है और निरंतर जमीन स्तर पर की गई मेहनत ही है जो आज इतने अनुशासन व शक्ति प्रदर्शन से यात्रा को निकाला गया। उधर प्रशासन की भी चिंता पर बनी यात्रा का सुरक्षित समापन कराकर चैन की सांस ली गई, बता दे कि पिछले कई दिनों से लगातार दल के पदाधिकारियों से लगातार उच्च अधिकारी यात्रा को लेकर सम्पर्क बनाए हुए थे जिसमें की एडिशनल सी पी दिनेश कुमार खुद जाकर अमित प्रजापति व अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए पूरी यात्रा की समीक्षा की, साथ ही यातायात पुलिस अधिकारियों ने भी समय पर मुस्तेदी दिखाते हुए यात्रा को लेकर एक दिन पूर्व ही एडवाइजरी जारी करते हुए यातायात की सारे मार्गो का डाइवर्जन कर दिया , सभी वाहनों को यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित कर दिया। उधर मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी भैया रहे जिन्होंने हिन्दू राष्ट्र की मांग के साथ साथ सभी कार्यकर्ताओं को सदैव सनातन के लिए खड़े होने की अपील करते हुए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया उचित और सुरक्षित यात्रा को सफल बनाने के लिए। और यात्रा को एतिहाशिक बनाने के लिए सभी लोनी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए अपना आशीर्वाद दिया, और हिंदुत्व के प्रति कैसे कार्य करना है और सनातन संस्कृति का उत्थान ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर दिल्ली एन सी आर से भी सेकड़ो लोग सम्मिलित रहे। जिसमे लोनी का संत समाज समस्त समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे। इस शुभावसर पर लोनी वासियो ने मुख्य मार्गो पर जल पान की उचित व्यवस्था जगह जगह की हुई थी, व लोनी व्यापारी भी यात्रा के स्वागत में सम्मिलित रहे। इस मौके पर यात्रा के प्रमुख स्वयंसेवक के रूप में संजीव जंगाल व श्रवण चन्देल, सुमित सूद,दीपक पीलवान मुख्य, सुधीर बघेल मुख्य यात्रा सयोजक व टोली सयोजक  विनोद प्रजापति, सौराज सैन, सुन्नी राठौर ,सुरेश , मनीष , गौरव, विनय, अमित , सुशील प्रजापति, बिजेंद्र कश्यप, वेद प्रकाश, मनीष , हरीश , राहुल कौशिक, नीरज कश्यप, मोहित, नीरज, विशाल शाह, जोनी प्रजापति, सोनू सैन, विजय, आकाश, विक्की, सुरेंदर भैया, संजय नेता जी, सुनील, सागर प्रजापति, नितिन प्रजापति , शोबित, हेमकर मिश्रा, जीतू पंडित, गजेंद्र गज्जू, रिसब हिन्दू, पारस कांगड़ा, मनोज प्रजापति, अमित सुक्रलिया, राजेश, मोहित प्रजापति, मोहित चन्दरवंशी, रवि, पंकज , विकाश जी, मुनेंद्र , अशोक , राहुल भारद्वाज, गौरव भटनागर, सौरव बजरंगी,विक्की, दीपक , जितेंद्र पार्चा,नीरज लोहरा, अरविंद राज, बंटी चंदेल, प्रदीप शर्मा, कमल , प्रदीप , ललित , शिवम, मनोज ठाकुर, अक्षय यादव, मोहित, रवि, अजय, दुर्गा , राहुल, संतोष जी,सन्नी गहलोत, ललित राणा, कमल शास्त्री, अभिषेक, तुलसी कश्यप, गौरव ठाकुर, गौरव, अनिल स्वामी, नंदकिशोर मिश्रा, राहुल गोला, राजा कोहली, सचिन, प्रमोद, दयाराम, आदि के साथ हजारो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
theviralnews · 1 year
Text
UP: बस्ती राजभवन बनेगा हेरिटेज, राजा भैया का है ससुराल
https://www.theviralnews.info/2023/03/up_24.html
0 notes
nsdtimes · 1 year
Video
youtube
#SADAN NEWS_गांव की सड़को को लेकर सदन में क्या बोल गये राजा भैया
0 notes
marketingstrategy1 · 1 year
Text
एमएलसी गोपालजी बोले :मेरे खून का एक-एक बूंद राजा भइया के लिए, उनके एक ईशारे पर सब कुछ कुर्बान - Mlc Gopalji Said My Blood Was Sacrificed For Raja Bhaiya Everything Was Sacrificed At His
pratapgarh : अक्षय प्रताप सिंह और राजाभैया। – फोटो : अमर उजाला विस्तार कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की ओर से दिल्ली में दर्ज कराए गए मुकदमे की चिंता से दूर एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने राजा भैया को सगे भाई से बढ़कर बता रहे हैं। उनका कहना है कि उनके एक इशारे पर संपत्ति क्या, वह अपने शरीर में बहने वाले खून के एक-एक बूंद को दे सकते हैं। वह कहें तो एक ही झटके में…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
nationalnewsindia · 1 year
Text
0 notes
dainiksamachar · 7 months
Text
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की याचिका हाई कोर्ट ने खारिज की, जानिए क्या था पूरा मामला
सिद्धार्थ प्रताप सिंह, प्रतापगढ़: की लखनऊ बेंच ने की पत्नी की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और एक न्यूज चैनल से जुड़े कुल 3 लोगों पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में साजिश, मानहानि और महिला की गरिमा का अपमान करने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया था।इसी मामले के खिलाफ भानवी सिंह ने हाई कोर्ट में स्टे लेने के लिए याचिका दाखिल की थी, जिसे शुक्रवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया। प्राथमिकी में साध्‍वी सिंह ने यह आरोप लगाया है कि 28 अगस्त की शाम को चैनल पर उनके जीजा राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया था, जिसमें संवाददाता ने ''साध्‍वी और रघुराज प्रताप के बीच संबंधों को'' लेकर आपत्तिजनक आरोप लगाए थे। साध्वी सिंह की तहरीर पर पुलिस ने भानवी सिंह और न्यूज चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। राजा भैया की साली और उनकी पत्नी भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज में तहरीर दी थी। तहरीर के मुताबिक उनकी बहन भानवी सिंह और उनके बीच पैतृक जमीनी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर भानवी सिंह ने अपनी मां के साथ कई बार मारपीट की है, जिसमें पुलिस बुलाने तक की नौबत आ गई थी। हजरतगंज थाने में दी गई तहरीर में साध्वी सिंह का आरोप है कि अब उन्हें बदनाम करने के लिए और बदले की भावना से जीजा से संबंध के घिनौने आरोप, चरित्र हनन जैसी बात भी कही गई है। उनकी दो बेटियां हैं, जो इस खबर के एक निजी चैनल पर चलने से दहशत में हैं, जिससे उनके निजी जीवन के अलावा सामाजिक जीवन पर भी गंभीर असर पड़ा है।साध्वी सिंह ने शिकायत में कहा है कि भानवी ने एक पत्रकार के साथ मिलकर साजिश रची है और बिना उनका पक्ष लिए हुए अपने चैनल पर एक पक्षीय स्टोरी चलाकर उनके चरित्र हनन करने की कोशिश की है, जिससे उनके निजी जीवन और सामाजिक जीवन पर असर पड़ा है। साध्वी का आरोप है कि इस एक पक्षीय खबर के प्रकाशन और घिनौने आरोप के चलते वे मानसिक रूप से परेशान हैं। तीसरे नंबर की बहन है भानवी सिंह भानवी का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था। उनके पिता बस्ती राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह हैं। रवि प्रताप सिंह की चार बेटियां हैं। इनमें भानवी तीसरे नंबर की बेटी हैं। भानवी की शुरुआती पढ़ाई बस्ती से हुई। बाद में लखनऊ में शिक्षा हासिल की थी। राजा भैया ने पिछले साल डाली थी तलाक की अर्जी राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है। दोनों के बीच लड़ाई चल रही है। पिछले साल 2022 में जब राजा भैया ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी तो हर कोई चौंक गया और दोनों की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई। अब भानवी राजा भैया को तलाक देने से इनकार कर रही हैं। http://dlvr.it/SzZp39
0 notes
icnnetwork · 4 months
Text
#UP सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने राजा भैया से की मुलाकात,लोकसभा चुनाव में समर्थन पर बातचीत!
#NareshUttamSP #RaghurajPratapSingh #samajwadiparty #LokSabhaElections2024
0 notes