#रसोईगैससिलेंडर
Explore tagged Tumblr posts
Text
महीने के पहले दिन आम आदमी को झटका, फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए नई कीमत
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. तेल कंपनियों ने मार्च महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका दिया है। तेल कंपनियों ने आज से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब से 14।2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 25 रुपए तक का इजाफा किया गया है। अब राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए बढ़कर 819 रुपए हो गई है। पिछले महीने 3 बार बढ़े थे दाम बता दें पिछले एक महीने में चार बार दाम बढ़ चुके हैं। पहले सिलेंडर का दाम 794 रुपए था। 2021 में ही रसोई गैस सिलेंडर 125 रुपए महंगा हुआ है। पिछले महीने तीन बार में रसोई गैस की कीमत 100 रुपये तक बढ़ चुकी थी। पहले 4 फरवरी को दाम 25 रुपए, फिर 14 फरवरी को 50 रुपए और फिर 25 फरवरी को 25 रुपए की बढ़त की गई है। 1 दिसंबर से अब तक 225 रुपए महंगा हुआ 1 दिसम्बर को घरेलू गैस सिलेंडर 594 रुपए से बढ़कर 644 रुपए हुए थे। 1 जनवरी को फिर से 50 रुपए बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपए वाला सिलेंडर 694 रुपए हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 694 रुपए से बढ़कर 719 रुपए हो गई है। 15 फरवरी को 719 रुपए से 769 रुपए हुई और 25 फरवरी को 25 रुपए दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपए से 794 रुपए पर आ गई थी। अब आज की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 819 रुपए पर पहुंच गई है। Read the full article
#cylinderprice#gasnewprice#gasprice#lpggascylindernewprice#lpggascylinderprice#lpggascylinderpricehike#गैसकेदाम#गैससिलेंडर#रसोईगैस#रसोईगैससिलेंडर#रसोईगैससिलेंडरकेदामबढ़े
0 notes