#रचनात्मक का अर्थ
Explore tagged Tumblr posts
helputrust · 18 days ago
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media
लखनऊ, 04.01.2025 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक महाकवि "गीतों के दरवेश" पद्मभूषण (डॉ०) गोपाल दास 'नीरज' जी की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में "श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ॰ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने नीरज जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उन्हें याद करते हुए सादर नमन किया |
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक महाकवि "गीतों के दरवेश" पद्मभूषण (डॉ०) गोपाल दास 'नीरज' जी केवल एक कवि नहीं थे, बल्कि मानवता, प्रेम और जीवन के हर पहलू को स्पर्श करने वाले शब्दों के जादूगर थे । उन्होंने मानव हृदय के सबसे कोमल और संवेदनशील भावों को अपनी रचनाओं में पिरोया । उनकी कविताओं और गीतों में ऐसा जादू था, जो सीधे आत्मा को स्पर्श करता था । चाहे वह "ए भाई ! ज़रा देख के चलो" की सरलता हो या "कारवां गुजर गया" की गहनता, हर ��ब्द जीवन का दर्शन प्रस्तुत करता है । नीरज जी का साहित्यिक और सांगीतिक योगदान भारतीय संस्कृति का अमूल्य खजाना है । उनके गीतों ने हिंदी सिनेमा को न केवल लोकप्रियता दी, बल्कि गहराई और अर्थ भी प्रदान किया । उनकी रचनाएँ प्रेम, करुणा और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का संदेश देती हैं । नीरज जी ने अपनी रचनाओं से जीवन को समझने का एक नया दृष्टिकोण दिया । उन्होंने शब्दों के माध्यम से प्रेम और मानवता का जो पाठ पढ़ाया, वह सदियों तक हमें प्रेरित करता रहेगा । आइए, हम सभी नीरज जी के जीवन और उनके रचनात्मक विचारों से प्रेरणा लें । उनकी कविताओं का संदेश हमारे दिलों में जीवित रहे और हम उनकी तरह मानवता और प्रेम का प्रकाश फैलाते रहें ।“
#NamanNeeraj #महाकवि #गीतों_के_दरवेश #पद्मभूषण #गोपालदास_नीरज #Mahakavi #Geeton_Ke_Darvesh #Gopaldas_Neeraj #Neeraj
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@KaviGopalDassNeeraj @HelpUKaviGopalDassNeeraj
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight @topfans
9 notes · View notes
astrologerchandan · 9 months ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
18 अप्रैल 2024 गुरुवार : आज क्या कहते हैं आपके सितारे जाने अपना राशिफल
मेष -नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय से अधिक व्यय न करें। परोपकार में रुचि बढ़ेगी।
वृषभ - शत्रु सक्रिय रहेंगे। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। लेन-देन में सावधानी रखें, जोखिम न लें। किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा। संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा। लापरवाही से काम न करें।
मिथुन - यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। आय में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें। आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नाता रहेगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएँगे। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें।
कर्क - कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा। योजना फलीभूत होगी। नए अनुबंध होंगे। कष्ट होगा। पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी। कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
सिंह - कानूनी अड़चन दूर होगी। अध्यात्म में रुचि रहेगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें। कार्य का विस्तार होगा। दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विलासिता के प्रति रुझान बढ़ेगा।
क��्या -चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा। प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है। कार्य में विलंब के भी योग हैं। आर्थिक हानि हो सकती है। पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा।
तुला - जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे। विवादों से दूर रहना चाहिए। पिता से व्यापार में सहयोग मिल सकेगा। सरकारी मसले सुलझेंगे। सकारात्मक सोच बनेगी।
वृश्चिक - बेरोजगारी दूर होगी। विवाद न करें। संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है। आय बढ़ेगी। मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा। मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे। अनायास धन लाभ के योग हैं। व्यापार में वांछित उन्नति होगी।
धनु - रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। नए कार्यों से जुड़ने का योग बनेगा। पारिवारिक जीवन सुखद नहीं रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। इच्छित लाभ होगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा हो सकती है।
मकर - बुरी खबर मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी। आय में कमी होगी। किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी। राज्यपक्ष से लाभ होगा। अपने काम से काम रखें। दांपत्य सुख प्राप्त होगा।
कुंभ - मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है। नई योजनाओं का सूत्रपात होने के योग हैं। कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। व्यर्थ संदेह न करें।
मीन - मेहमानों का आवागमन होगा। व्यय होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यर्थ समय नष्ट न करें। रुका पैसा मिलेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Astrologer Chandan Call Now: - +91-8306593867 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthlychallengey #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
astrovastukosh · 1 year ago
Text
Guru Pushya Nakshatra yog: वर्षो बाद 5 बेहद अद्भुत शुभ योग 25 January को, ये चीजें खरीदने से आएगी सुख-समृद्धि
Guru Pushya Yog 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, जनवरी माह की 25 तारीख काफी खास है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन पौष पूर्णिमा होने के साथ-साथ कई अद्भुत योग बन रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसे योग सालों के बाद एक साथ बन रहे हैं। 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, रवि, प्रीति योग के साथ गुरु पुष्य योग बन रहा है। जहां सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहने वाला है। इसके साथ ही रवि योग सुबह 07 बजकर 13 मिनट से 08 बजकर 16 मिनट तक है। इसके साथ ही गुरु पुष्य और अमृत सिद्धि योग सुबह 8 बजकर 16 मिनट से 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 12 मिनट तक है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन कुछ चीजें लेकर आने से कभी भी व्यक्ति को पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। मित्रों जानते हैं 25 जनवरी 2024 को बनने वाले शुभ योग के विषय में ?
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग के साथ-साथ गुरु पुष्य योग भी बन रहा है। मित्रों कुछ गुरु पुष्य योग के बनने में पुष्य नक्षत्र का योगदान क्या और क्यों है?
पुष्य नक्षत्र - सबसे पवित्र नक्षत्र हिंदू धर्मग्रंथों में पुष्य नक्षत्र को सबसे शुभ माना गया है। पुष्य का अर्थ है 'पोषण करना' और इसलिए यह नक्षत्र ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक लोगों की मदद और सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ये जीवन में अपनी मेहनत और काबिलियत से आगे बढ़ने में भी विश्वास रखते हैं। ऐसा कहा जाता है कि धन और समृद्धि की देवी - माँ लक्ष्मी का जन्म इसी शुभ दिन पर हुआ था।
पुष्य नक्षत्र को वैदिक ज्योतिष में सबसे लाभकारी और शक्तिशाली नक्षत्रों में से एक माना जाता है । यह सत्ताईस नक्षत्रों में आठवां नक्षत्र है, और यह कर्क राशि में स्थित है । इस नक्षत्र का प्रतीक गाय का थन है, जो प्रचुरता, पोषण और उर्वरता का प्रतिनिधित्व करता है। पुष्य नक्षत्र का स्वामी ग्रह शनि है और माना जाता है कि यह नक्षत्र में जन्म लेने वालों के लिए अपार धन, समृद्धि और सफलता लाता है। पुष्य नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक का स्वभाव और जीवन: पुष्य नक्षत्र के तहत जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से बहुत ही पोषण करने वाले, देखभाल करने वाले और सहायक ��ाने जाते हैं। उनमें अपने परिवार और प्रियजनों के प्रति जिम्मेदारी की गहरी भावना होती है और वे हमेशा उन्हें सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता प्रदान करने का प्रयास करते हैं। ये व्यक्ति अपनी बुद्धिमत्ता, ज्ञान और कठिन परिस्थितियों को आसानी और शालीनता से संभालने की क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं। पुष्य नक्षत्र के देवता बृहस्पति हैं, जिन्हें देवताओं का गुरु माना जाता है। बृहस्पति ज्ञान, बुद्धि और आध्यात्मिकता से जुड़े हैं, और माना जाता है कि इस नक्षत्र के तहत पैदा हुए लोगों में ये गुण प्रचुर मात्रा में होते हैं। उनमें आध्यात्मिकता के प्रति स्वाभाविक झुकाव होता है और वे अक्सर आत्म-खोज और आत्म-साक्षात्कार के मार्ग की ओर आकर्षित होते हैं। यदि आपका जन्म 03°20′ से 16°40′ के बीच कर्क राशि में हुआ है, तो आपकी जन्म कुंडली में पुष्य नक्षत्र है । ऐसा माना जाता है कि इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्तियों को जीवन भर सौभाग्य, प्रचुरता और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। यह भी माना जाता है कि उनका अपने परिवार और जड़ों से गहरा संबंध होता है, और उनका अक्सर शिक्षा, वित्त या आध्यात्मिकता से संबंधित क्षेत्रों में एक सफल और संतुष्टिदायक करियर होता है। जब यह नक्षत्र कुंडली में मौजूद होता है तो यह व्यक्ति के लिए सौभाग्य, समृद्धि और खुशहाली लाता है। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग बुद्धिमत्ता, रचनात्मकता और देखभाल करने वाले स्वभाव से संपन्न होते हैं। वे अपने आध्यात्मिक झुकाव और अपनी जड़ों और परिवार के साथ मजबूत संबंध के लिए भी जाने जाते हैं। जब चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में होता है, तो यह नए उद्यम शुरू करने और आध्यात्मिक गतिविधियां करने के लिए बहुत शुभ समय माना जाता है। पुष्य नक्षत्र में चंद्रमा के साथ जन्म लेने वाले लोग अत्यधिक बुद्धिमान, रचनात्मक और कलात्मक होते हैं। उनमें आध्यात्मिकता के प्रति स्वाभाविक झुकाव होता है और वे अक्सर आत्म-खोज और आत्म-साक्षात्कार के मार्ग की ओर आकर्षित होते हैं। पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि है, जो जीवन के प्रति अपने अनुशासित और व्यावहारिक दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। शनि के प्रभाव में पैदा हुए लोग अत्यधिक अनुशासित, संगठित और मेहनती होते हैं। उनमें सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की प्रबल भावना होती है, जो उन्हें व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में अलग पहचान दिलाती है। पुष्य नक्षत्र कुंडली में महत्वपूर्ण स्थान रखता है और इसकी उपस्थिति व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। जब यह नक्षत्र कुंडली में मौजूद होता है तो यह व्यक्ति के लिए सौभाग्य, समृद्धि और खुशहाली लाता है। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग बुद्धिमत्ता, रचनात्मकता और देखभाल करने वाले स्वभाव से संपन्न होते हैं। वे अपने आध्यात्मिक झुकाव और अपनी जड़ों और परिवार के साथ मजबूत संबंध के लिए भी जाने जाते हैं।
0 notes
motivationalquotesposts · 2 years ago
Text
वास्तव में जो भी अच्छा मतलब कहा जा सकता है। यह अच्छे व्यायाम, अच्छे आहार और अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले सकता है। यह आनंद लेना और आप जैसे हैं वैसे ही स्वयं को स्वीकार करना हो सकता है। हो सकता है कि यह आपके मानसिक स्वास्थ्य का जश्न मना रहा हो, जिसे सुधारने के लिए आपने इतने लंबे समय तक और इतनी कड़ी मेहनत की है।
यह अपने आप को प्यार करना और संजोना हो सकता है, भले ही आपके मन की उथल-पुथल आप पर क्या प्रभाव डाल रही हो। यह आपकी नींद का आनंद लेना, व्यक्तिगत या रचनात्मक लक्ष्यों की दिशा में काम करना, अपना फोन दूर रखकर सीखना, केवल अपनी देखभाल और लाभ के लिए थोड़ा समय निकालना, या बस सुबह 6 बजे उठकर जॉगिंग के लिए जाना हो सकता है
��ब दुनिया शांत हो और रोशनी सुनहरी और हलचल भरी हो। चाहे यह उपचार हो, दीर्घकालिक लक्ष्य पूरा करने पर संतुष्टि हो, या हर दिन के आनंद में संतुष्टि हो, #तंदुरुस्ती के लिए बहुत कुछ कहा जा सकता है, चाहे वास्तव में इसका जो भी अर्थ कहा जा सकता है।
आपकी परिभाषा जो भी हो, अच्छा महसूस करना अच्छा लगता है। शायद यह कुछ ऐसा है जो हर किसी को थोड़ा अलग लगता है, और यह ठीक भी है। किसी भी स्थिति में, #वेलनेस के बारे में बहुत सारे लोग पोस्ट कर रहे हैं, और यह देखना अच्छा है।
यदि आप अपने कल्याण को बेहतर बनाने में रुचि रखते हैं, तो यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:
* नियमित रूप से व्यायाम करें.
* स्वस्थ आहार खाएं.
* पर्याप्त नींद लें.
* अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करें.
* अपने सामाजिक संबंधों को मजबूत करें.
* अपने शौक का पालन करें.
* अपने जीवन में आध्यात्मिकता को शामिल करें.
* अपने स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूक रहें.
* अपने स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समय निकालें.
* अपने स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रयास करें.
#आज टम्बलर पर #वेलनेस#स्वास्थ्य और कल्याण#स्वस्थ जीवनशैली#कल्याण#स्वस्थ आदतें#स्वस्थ जीवन#स्वस्थ#पोषण#स्वास्थ्य
1 note · View note
thedhongibaba · 2 years ago
Text
"किसीकी लोगों की अच्छाई में विश्वास करने का कारण बनें।"
******************
हम जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि की चर्चा करते ही हैं यहां जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि की चर्चा है।इस दृष्टि से बुराई में विश्वास करनेवाले बहुत हैं क्यों कि बुराई दिखाई देती है।अच्छाई होगी तो दिखाई देगी ही,उसे अनदेखा कौन कर सकता है?
हम एकदम सामान्य लोगों की मतलब प्रजा की बात कर रहे हैं।प्रजा अच्छे को अच्छा व बुरे को बुरा जानती ही है।
संदेश है स्वयं ही ऐसा बना जाय ताकि देखनेवालों को अच्छाई पर भरोसा हो सके।
कोई सूत्र ऐसे होते हैं जिनसे सीधे सत्वगुण का संचार होता है अन्यथा रजोगुण,तमोगुण के विलीनीकरण की चर्चा की जाय तो वह बहुत समय लेती है,उसके लिये साधना अपेक्षित होती है।अनेक जन्मों के संस्कार होते हैं।
उपरोक्त संदेश दो अर्थ देता है एक यह कि एक की गुणदृष्टि को देखकर दूसरे भी गुणदृष्टि रखनेवाले बनें।
दूसरा यह कि आपही ऐसे हो जायें कि आपको देखकर,महसूस कर व्यापक भरोसे का भाव बने।
उसमें तो हमें ही गुणदृष्टि का विकास करना पडे।हम लोगों के गुण ही देखें,दोष नहीं।हमारे सानिध्य में,संपर्क में लोग होते ही हैं,हमारा यह रचनात्मक व्यवहार हमारे संपर्क में रहनेवालों की दोषदृष्टि को निरुत्साहित करेगा,गुणदृष्टि को उत्साहित करेगा।
हमारे यहां तो सर्वत्�� ब्रह्मदृष्टि रखने की ही बात है।
सर्वं खल्विदं ब्रह्म।
सियाराममय सब जग जानी।
गीता में कृष्ण कहते हैं-
'वासुदेव:सर्वम्'।
हालांकि वे ऐसा भी कहते हैं कि सर्वत्र वासुदेव को देखने,अनुभव करनेवाला महात्मा अत्यंत दुर्लभ है।'
तो बन जायें अत्यंत दुर्लभ,क्या बुरा है?
बल्कि इससे तो आप परम सत्य में स्थित होंगे।
सब वही तो है।वही तो सब है।
आप स्वयं अपनी गहराई में हों तथा आपको महसूस कर दूसरे भी अपनी गहराई में उतरते हों तो बहिर्मुखता की जगह अंतर्मुखता आयेगी तथा वह अंतर्मुखता अपने एवं ���भी के लिये कल्याणकारी सिद्ध होगी।
'अभयं सत्त्वसंशुद्धिर्ज्ञानयोगव्यवस्थिति:।दानं दमश्च यज्ञश्च स्वाध्यायस्तप आर्जवम्।।
अहिंसा सत्यमक्रोधस्त्याग:शान्तिरपैशुनम्।दया भूतेष्वलोलुप्त्वं मार्दवं ह्लीरचापलम्।।
तेज:क्षमा धृति:शौचमद्रोहो नातिमानिता।भवन्तिं संपदं दैवीमभिजातस्य भारत।।"
हममें दैवी संपदा को प्राप्त हुए पुरुषों के लक्षण हों जो अपना प्रभाव स्वत:विस्तृत करेंगे।
"Be the reason someone believes in the goodness of people."
अधिकांश लोगों को इसीकी जरुरत है।केवल उन्हें शुरुआत करनेवाले चाहिये।
आप बाजार में निकलें तो सभी को संशय की दृष्टि से देखते हुए चल सकते हैं।
आप यह अनुभव करते हुए भी चल सकते हैं कि ये सभी लोग परमात्मा के ही विभिन्न रुप हैं।
संदेश है-
अच्छे बनें,लोग अपने आप अच्छे होने लगेंगे।
दूसरों के भरोसे क्यों रहा जाय,अपनी समझ के भरोसे क्यों न रहा जाय जो ज्यादा प्रामाणिक है!
हाथ कंगन को आरसी क्या?
प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरुरत नहीं होती।
शक्तिशाली हमेशा वे ही होते हैं जो सज्जन हैं,सत् के जन हैं,असत् के नहीं।
0 notes
educationupdates · 4 years ago
Text
क्रिएटिव लोगों की क्रिएटिव करियर पसंद
रचनात्मक रुचि के लोगों को सच्ची खुशी तब मिलती है जब उनको अपने व्यक्तित्व के अनुसार सही करियर मिल जाए। यहाँ रचनात्मक करियर विकल्पों की एक छोटी सूची दी गई है। जिनमें आप अपनी पसंद के अनुसार विकल्प का चयन कर सकते हैं। उम्मीद है यह आपको अपने भविष्य के लिए निर्णय लेने में मददगार साबित होगी।
पत्रकारिता और जनसंचार (Journalism and Mass Communication)
इस क्षेत्र के पाठ्यक्रम छात्रों को मीडिया की दुनिया में लेखन, रिपोर्टिंग, संपादन (एडिटिंग), फिल्म, जनसंपर्क (पव्लिक रिलेशन) और विज्ञापन आदि फिल्ड में करियर बनाने के लिए सहायक होते हैं। शीर्ष मीडिया कॉलेज इंडस्ट्रियल इंटर्नशिप प्रदान करते हैं जहां स्टूडेंट्स को करियर के लिए जरुरी स्किल और लाइव-वायर दुनिया का अनुभव मिलता है जिससे उनको यह तय करने मदद मिलती है कि उनके लिए यह सही फिल्ड है या नहीं। बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन और मास्टर ऑफ कम्यूनिकेशन इसके प्रसिद्ध कोर्स हैं।  
फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
फैशन डिजाइनिंग ट्रेंड बनने या खुद को ट्रेंड में स्थापित करने की रेस है। इसलिए यह जरुरी है कि फैशन डिजाइनर ऐसी नई डिजाइन बना सकें जो लोगों की आंखों को आकर्षित करे और टार्गेट मार्केट को अपील करने में सक्षम हो। एक अच्छे फैशन डिजाइनर के पास अलग-अलग शेप, स्टाइल व कलर की अच्छी समझ होनी चाहिए, जिससे वो समय की मांग के अनुसार डिजाइन बना सके। डिजाइनर को हर प्रोडक्ट के लिए एक फेब्रिक, रंग और पैटर्न को चुनना होता है जिससे वो एक बेहतरीन प्रोडक्ट तैयार कर सके।
फोटोग्राफी (Photography)
"फोटोग्राफी" शब्द कई विचारों को जन्म देता है। एक अच्छा फोटो हजार शब्दों के बराबर या कई बार उससे भी अधिक होता है। एक फोटोग्राफ न केवल ऑब्जेक्ट के बारे में बताता है, बल्कि इससे संबंधित कई और चीजों को भी बता रहा होता है, जैसे- जिसने क्लिक किया उस फोटोग्राफर की रचनात्मक प्रतिभा व टाइमिंग की समझ आदि।
फोटोग्राफी में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के लिए यह जरुरी है कि आपकी अपनी एक अलग शैली और स्किल हो। फोटोग्राफी छात्रों को उनके इंटरेस्ट साथ ही साथ नए स्किल सीखने का भी मौका देता है।  
मेकअप कलाकार (Makeup Artist)
मेकअप आर्टिस्ट वह होता है जो किसी के भी लुक को बदलने और उसे सुपरस्टार जैसा बनाने की क्षमता रखता है। अच्छे मेकअप कलाकार- मेकअप, पेंट, विग और अन्य सामानों का उपयोग करके पूरी तरह से एक व्यक्ति के गेट अप को बदलने में सक्षम होते हैं।
एक मेकअप कलाकार के रूप में आपको फिल्म और थिएटर, लाइव शो या कई अन्य छोटे-बड़े कार्यक्रमों जैसे शादी व इस तरह के अन्य पारिवारिक आयोजनों में काम करने का मौका मिल सकता है। आप फैशन, मनोरंजन, कॉस्मेटिक सेवा और ऐसे अन्य उद्योगों में एक ��ीम के रूप में काम कर सकते हैं या आप स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते हैं।
विडियो एडिटर (Video Editor)
वीडियो एडिटर वह व्यक्ति होता है जो सभी दृश्यों को एक साथ लाता है। टूकड़ों में शूट अनेकों शॉट्स को जोड़ कर एक बड़ी व वास्तविक तस्वीर बनाता है। यदि आप इस क्षेत्र में महारत हाशिल करना चाहते हैं तो आपकी कमांड इंडस्ट्री में उपलब्ध तकनिकों और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर होनी चाहिए।  
वीडियो एडिटिंग का मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री में रचनात्मक लोगों के लिए एक दिलचस्प कैरियर है। विजुअल मीडिया में कला, सौंदर्य को रचने या बढ़ाने की पूरी प्रक्रिया एडिटिंग तकनीक पर निर्भर होती है। यदि आपके पास जुनून और रचनात्मकता है तो आपको कोई रोक नहीं सकता।
ऑडियो इंजीनियर (Audio Engineer)
ऑडियो इंजीनियर / टेक्नीशियन वह व्यक्ति होता है जो एक अच्छी ध्वनि (साउंड) की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है। वह जरुरी ध्वनि को निर्धारित करने व बनाने के लिए उत्पादकों और कलाकारों के साथ काम करता है। इसमें रिकॉर्डिंग की तकनीकी पहलुओं पर काम करना शामिल होता है जैसे- ऑडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस सेट करना, कई ऑडियो सोर्स से अलग-अलग ध्वनियों का मिश्रण (मिक्स) और संपादन (एडिटिंग) करना, बोर्ड्स को मिक्स करना, रिकॉर्डिंग यंत्रों पर आवश्यक परिवर्तन करना, परीक्षण (टेस्टिंग) करना और अन्य प्रारूपों में रिकॉर्डिंग की प्रतियां (कॉपिज्) बनाना और बैकअप कॉपी रखना आदि।
ऑडियो इंजीनियर ऑडियो उपकरणों की सेट करने, साउंड चेक करने और स्टूडियो के बाहर के आयोजनों को ऑडियो साउंड मिक्सिंग का भी इन-चार्ज होता है जैसे संगीत समारोह, थिएटर, स्पोर्ट्स एरेना, लेक्चर हॉल, चर्च और कॉर्पोरेट इवेंट आदि।
ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer)
ग्राफिक डिजाइन विशेष रूप से रचनात्मक लोगों के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है। इसमें शानदार संचार कौशल, बुद्धिमत्ता, अंतर्ज्ञान, रचनात्मकता और तकनीकी कौशल की जानकारी की जरुरत होती है। ग्राफिक डिजाइनर बस चीजों को सुंदर नहीं बनाते हैं या पूरे दिन बैठ कर रंग भरते नहीं रहते हैं, बल्कि वे वास्तव में अपने स्किल से पूरे व्यवसाय को एक स्वरुप देते हैं।
यदि आप फैशन डिज़ाइनिंग, पत्रकारिता, फ़ोटोग्राफ़ी, वीडियो एडिटिंग या मेकअप आर्टिस्ट आदि में अपने कौशल (स्किल) को बढ़ाने और संवारने में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए एसजीटी यूनिवर्सिटी एक बेहतर विकल्प हो साबित हो सकता है। आपका एक बेहतर चुनाव आपके करियर को दे सकता है एक नई पहचान।
1 note · View note
mytechnicalhindiblog · 4 years ago
Photo
Tumblr media
आज किसी भी क्षेत्र में काम करना बहुत मुश्किल हो गया है। आज हर क्षेत्र में काफी कंपटीशन हो गया है। आज किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना बहुत मुश्किल हो गया है। लेकिन ध्यान रहे, किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। बस आपको कुछ तरीके का उपयोग करना है और अपने किए जाने वाले तरीके में थोड़े बदलाव करने हैं।
एक सफल YouTuber का अर्थ है कि आपके YouTube चैनल पर बहुत सारे Subscribers हों। आप अधिक Likes, Comments और Replies प्राप्त करें। आज बहुत सारे YouTuber हैं जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं और वे अपने YouTube चैनल से ऑनलाइन इतना पैसा कमा रहे हैं कि उन्हें कुछ और करने की आवश्यकता नहीं है।
इसके अलावा, ऐसे कई YouTubers हैं जो इतने सफल हैं कि वे अपना YouTube चैनल एक बिजनेस  के रूप में चला रहे हैं। सफल youtuber बनने के लिए जरुरी है आप एक लक्ष्य निर्धारित करके काम करें। एक बार जब आपका YouTube चैनल सफलता की राह पर होता है, तो यह आपको लाखों डॉलर का मालिक बना सकता है।
एक सफल YouTube चैनल बनाने के लिए बस आपके दिमाग के साथ काम करने की आवश्यकता है। यदि आपके पास काम में सफल होने के लिए रुचि, उत्साह और इच्छा है, तो आप एक सफल और प्रतिभाशाली YouTuber हो सकते हैं। इसके अलावा, मैंने अपने पिछले पोस्ट में यूट्यूब चैनल पर अधिक Views तथा Subscribers प्राप्त करने के बारे में बताया है। यदि आप एक YouTuber हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। इसके अलावा एक Successful YouTuber बनने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें।
लोकप्रिय और काम के विषयों के बारे में वीडियो बनाएं।
रोचक और ज्ञानवर्धक वीडियो बनाएं।
YouTube के SEO पर ध्यान दें।
गुणवत्ता और रचनात्मक वीडियो बनाएं।
लगातार बने रहें – नियमित रूप से वीडियो अपलोड करे।
2 notes · View notes
rei-sekiro-blog · 6 years ago
Text
Love shayari for wife in urdu
आप कहते हैं, "मैं तुमसे प्यार करता हूँ", अपनी पत्नी के लिए हर दिन, लेकिन क्या इसे उसी गहरी भावन�� और तीव्रता के साथ पेश किया जाता है जैसा कि आपने इसे 100 बार कहा था? जबकि वाक्यांश "आई लव यू" का एक गहरा और सार्थक उद्देश्य है, जब ऐसा अक्सर कहा जाता है, तो यह अपना मूल्य खोना शुरू कर सकता है। शायद यह समय उसके लिए कुछ नए और रचनात्मक प्रेम संदेशों की पेशकश करने का है ताकि उसे पता चल सके कि वह आपके लिए कितना मायने रखता है। आपको अपनी पत्नी को रोमांटिक प्रेम संदेश व्यक्त करने के लिए किसी विशेष अवसर की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। वह विशेष रूप से आपके शब्दों की सराहना करेगी जब आप उन्हें केवल इसलिए प्रदान करते हैं क्योंकि आप थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करने के लिए पर्याप्त देखभाल करते हैं।
प्रेम जितना गहरा और जटिल है, भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल हो सकता है। जब तक आप ��ॉलमार्क कार्ड के लिए एक लेखक नहीं हैं, तब तक यह कहना मुश्किल है कि आप जो महसूस करते हैं उसे कहने के लिए सबसे अच्छे शब्दों और वाक्यांशों के साथ आना मुश्किल है।
Tumblr media
1. मैं खुद को आपकी आंखों में देखता हूं और आपकी उपस्थिति को मेरे दिल में गहराई से महसूस करता हूं। कृपया, मेरी पोषित पत्नी वहीं रहें, क्योंकि आप केवल वही हैं जो वहां पूरी तरह से फिट हैं।
2. कोई भी विश्वास नहीं कर सकता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं जिस तरह से मैं करता हूं क्योंकि यह कल्पना करना मुश्किल है कि हमारे जैसा प्यार मौजूद हो सकता है। मैं अपने जीवन को हमेशा के लिए आपके साथ साझा करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
3. मैं आपके लिए अपनी भावनाओं का वर्णन नहीं कर सकता। मैं तुमसे प्यार करता हूं, लेकिन मैं अपने दिल की भावनाओं को कैसे साबित कर सकता हूं? मेरी भावनाएँ कभी कम नहीं होंगी और हर दिन मजबूत होती रहेंगी।
4. आपके प्यार का प्रभाव निर्विवाद है। इसने मुझे एहसास दिलाया है कि मैं आपको कितना मानता हूं। तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी ने मेरे सपनों को हकीकत में बदल दिया है।
5. मैं तुमसे हर दिन प्यार करता हूं क्योंकि तुम मेरे लिए एक हो। मेरा प्यार हर दिन मजबूत होता जा रहा है और मेरी खुशी बेवजह है। मुझे बताइए कि इस जुनून को बनाने के लिए आपने मेरे दिल में क्या किया?
6. जब यह ठंडा होता है, तो आपका प्यार मेरे दिल को गर्म रखता है। जब यह गर्म होता है, तो आपका प्यार मेरी आत्मा को पिघला देता है और मुझे सुरक्षित रखता है। मैं मदद नहीं कर सकता, लेकिन हमेशा के लिए तुमसे प्यार करता हूँ।
7. तुम्हारी आँखों में एक सागर है, और मैं खुद को उसके अंदर देख सकता हूँ। आपके लिए महसूस किए जाने वाले प्यार की गहराई को मापना असंभव है।
8. मैं आपका आभारी हूँ, आप विचारशील हैं, मैं आपका आभारी हूँ, मैं आपका आभारी हूँ, मैं आपके आस-पास रहने के लिए बहुत मज़ेदार हूँ, लेकिन सबसे अधिक आभारी हूँ कि आप मेरी पत्नी हैं मैं तुमसे प्यार करता हूँ!
9. जब से मैं आपसे मिला हूँ, मैं खुद को बिना किसी कारण के मुस्कुराता हुआ पाता हूँ जब आप बस देखते रहते हैं। आपकी सुंदरता, ताकत और प्यार मुझे खुशी से भर देते हैं।
10. मुझे नहीं पता कि मेरा जीवन कितना लंबा होगा, लेकिन मुझे पता है कि हर दूसरा जीवनकाल के लायक होगा क्योंकि यह आपके साथ बिताया जाएगा।
11. आपके पास मेरे लिए कितना अर्थ है यह व्यक्त करने के लिए सभी शब्द नहीं हैं। मैं केवल यह कह सकता हूं कि तुम मेरे जीवन का केंद्र हो और बाकी सब ��ुछ हमारे प्यार के इर्द-गिर्द घूमता है।
एक दूसरे से घूरते हुए जोड़े 12. मैंने एक ऐसी महिला की तलाश की, जिसके साथ मैं रह सकूं, लेकिन मैंने उस महिला से शादी कर ली जिसके बिना मैं नहीं रह सकती। मैं तुमसे प्यार करता हूँ और उसे संजोता हूँ।
13. पहले दिन मैं आपसे मिला, मुझे हमारे बारे में एक विशेष अनुभूति हुई। यह शांति और खुशी का अहसास था कि मेरे सपने सच होने वाले थे।
14. शादी के इन सभी वर्षों के बाद भी, हमारा रिश्ता बढ़ता और थिरकता रहता है, और हम अभी भी एक साथ बहुत मज़े करते हैं। आप मेरे जीवन का प्रकाश हो।
15. जब मैं आपकी उपस्थिति में होता हूं, तो मेरा दिल भर जाता है और मैं मजबूत, समझदार और अधिक आत्मविश्वास महसूस करता हूं। आप मुझे अपने दिल की गहराई तक पहुंचने के लिए प्रेरित करते हैं और मेरे पास जो भी जुनून है, उससे प्यार करते हैं।
1 note · View note
talentfeats · 2 years ago
Photo
Tumblr media
बच्चे के लिए अक्षर ज्ञान का महत्व. बच्चे के लिए अक्षर ज्ञान का महत्व अक्षर ज्ञान अक्षर नाम और अक्षर ध्वनियों की पहचान है। यह किसी विशेष शब्द के अर्थ को समझने की क्षमता है। अक्षर का ज्ञान समझ पैदा करता है और शब्दों की कल्पना करता है। इसलिए, बच्चे को उनकी स्कूली उम्र से ही अक्षर ज्ञान प्रदान करना बहुत महत्वपूर्ण है। हावड़ा में सीबीएसई बोर्ड स्कूल अपने छात्रों को एक अनोखे तरीके से अक्षरों का ज्ञान प्रदान करने पर बहुत प्रभाव डालता है। विशिष्टता के पीछे प्रमुख कारण शब्दावली पर उनका ध्यान है। शब्दावली की शक्ति बच्चे के ज्ञान पर बहुत प्रभाव डाल सकती है। यह विभिन्न तरीकों से बच्चों के अक्षर ज्ञान को भी बढ़ाता है। इस ब्लॉग में हम बच्चों के लिए उनके शैक्षिक जीवन में अक्षर ज्ञान के महत्व पर चर्चा करेंगे। आइए इस पर चर्चा करें। अक्षर ज्ञान के बारे में कुछ वास्तविक तथ्य. 26 अक्षर होते हैं। प्रत्येक अक्षर में ��्रत्येक शब्द के लिए अपरकेस और लोअरकेस होते हैं, जो 52 अलग-अलग आकार के होते हैं। एक बच्चे को दोनों (अपरकेस और लोअरकेस) के अलग-अलग 52 अक्षरों के आकार को याद रखना चाहिए। अक्षर के दो अलग-अलग स्वरूप हैं: स्वर (ए, ई, आई, ओ, यू) और व्यंजन (बी, सी, डी), आदि। प्रत्येक शब्द के आरंभिक शब्द के आधार पर अलग-अलग ध्वनियाँ होती हैं। ये सभी तथ्य आपके बच्चे के लिए वास्तविक चुनौती हैं लेकिन इन्हें याद रखना असंभव नहीं है। इसलिए, आपको अपने बच्चे के ज्ञान विकास के लिए उचित मार्गदर्शन और स्कूली शिक्षा की पृष्ठभूमि प्रदान करने की आवश्यकता है। अपने बच्चे में अक्षर ज्ञान कैसे विकसित करें? बच्चे के ज्ञान को विकसित करने के कई तरीके हैं। आप अपने बच्चे को मज़ेदार तरीकों, दिलचस्प तरीकों और शैक्षिक तरीकों से सीखने दे सकते हैं। आइए यह भी चर्चा करें कि अक्षर ज्ञान कैसे विकसित किया जाए। रचनात्मक वर्णमाला पुस्तकें प्राप्त करें अपने बच्चे के लिए सबसे रचनात्मक और मजेदार सीखने वाली किताबें प्राप्त करें। किताबों में कुछ रोचक चित्र होने चाहिए जो आपके बच्चे को ज्ञान प्राप्त करने और किताबें पढ़ने का आनंद लेने के लिए आकर्षित कर सकें। अपने बच्चे के साथ अक्षर गाएं बच्चे के सीखने की प्रक्रिया के दौरान, चीजों को मज़ेदार और सकारात्मक तरीके से बनाना महत्वपूर्ण है। अक्षर ज्ञान के दौरान अपने बच्चे को ऊर्जावान बनाए रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए, अक्षर गीत गाने की दिलचस्प गतिविधियाँ स्वाभाविक रूप से आपके बच्चे के ज्ञान को बढ़ा सकती हैं। अक्षर का फैशन बनाओ यह आपके बच्चे के अक्षर ज्ञान को बेहतर बनाने के सबसे दि https://www.instagram.com/p/CnrhdbRvQi-/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
aapkarashifal · 2 years ago
Text
Aquarius Man Secret | कुम्भ पुरुष
Tumblr media
कुम्भ राशि पुरुष (Aquarius Man) एक उदार और स्वतंत्र व्यक्ति है। यह आदमी दुनिया को सभी के लिए एक बेहतर जगह बनाना चाहते है।
जब आप पहली बार आदमी से मिलते हैं तो यह भव्य दृष्टिकोण थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन जब यह विचारों और नए विचारों की बात आती है, तब यह वास्तव में एक जीनियस है।
कुम्भ आविष्कारशील और मौलिक होता है, जो अद्भुत और रचनात्मक समाधानों का मंथन करता है, जिसका अर्थ है, दुनिया को बदलना या कम से कम उसक�� छोटे से हिस्से को।
बौद्धिक, मानवतावादी और दूरदर्शी, एक सामान्य पुरुष आमतौर पर थोड़ा आक्रामक होता है, उसके साथ पागल वैज्ञानिक का एक स्पर्श होता है।
0 notes
astrologerchandan · 1 year ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
15 नवंबर 2023 बुधवार ; कैसा बीतेगा आपका आज का दिन जाने अपना राशिफल
मेष - नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय से अधिक व्यय न करें। परोपकार में रुचि बढ़ेगी।
वृषभ - शत्रु सक्रिय रहेंगे। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। लेन-देन में सावधानी रखें, जोखिम न लें। किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा। संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा। लापरवाही से काम न करें।
मिथुन - यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। आय में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें। आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नाता रहेगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएँगे। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें।
कर्क - कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा। योजना फलीभूत होगी। नए अनुबंध होंगे। कष्ट होगा। पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी। कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
सिंह - कानूनी अड़चन दूर होगी। अध्यात्म में रुचि रहेगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें। कार्य का विस्तार होगा। दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विलासिता के प्रति रुझान बढ़ेगा।
कन्या - चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा। प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है। कार्य में विलंब के भी योग हैं। आर्थिक हानि हो सकती है। पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा।
तुला - जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे। विवादों से दूर रहना चाहिए। पिता से व्यापार में सहयोग मिल सकेगा। सरकारी मसले सुलझेंगे। सकारात्मक सोच बनेगी।
वृश्चिक - बेरोजगारी दूर होगी। विवाद न करें। संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है। आय बढ़ेगी। मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा। मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे। अनायास धन लाभ के योग हैं। व्यापार में वांछित उन्नति होगी।
धनु - रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। नए कार्यों से जुड़ने का योग बनेगा। पारिवारिक जीवन सुखद नहीं रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। इच्छित लाभ होगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा हो सकती है।
मकर - बुरी खबर मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी। आय में कमी होगी। किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी। राज्यपक्ष से लाभ होगा। अपने काम से काम रखें। दांपत्य सुख प्राप्त होगा।
कुंभ - मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है। नई योजनाओं का सूत्रपात होने के योग हैं। कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। व्यर्थ संदेह न करें।
मीन - मेहमानों का आवागमन होगा। व्यय होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यर्थ समय नष्ट न करें। रुका पैसा मिलेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Astrologer Chandan
Call Now: - +91-8290769959
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthlychallengey#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#dailyhoroscope#TopAstrologer
0 notes
kandoieducation · 3 years ago
Text
Naturopathy treatment ( प्राकृतिक उपचार )
प्राकृतिक चिकित्सा उपचार का क्या अर्थ है ?
प्राकृतिक चिकित्सा एक विशिष्ट प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली है जो शरीर के स्व.उपचार तंत्र पर जोर देती है। प्राकृतिक चिकित्सा मानव कल्याण का समर्थन करने के लिए उपचारों की एक विस्तृत श्रृंखला का उपयोग करती है। प्राकृतिक चिकित्सा की नींव व्यायामए धूपए मीठे पानीए तनाव प्रबंधनए स्वस्थ आहार आदि की महानता पर आधारित है।
क्या प्राकृतिक चिकित्सा कुछ भी ठीक कर सकती है ?
प्राकृतिक चिकित्सा विशिष्ट बीमारी या बीमारी का इलाज नहीं है। प्राकृतिक चिकित्सा एक पूरक चिकित्सा है जिसमें इसका उपयोग अन्य चिकित्सा और चिकित्सीय तकनीकों के साथ किया जा सकता है।
प्राकृतिक चिकित्सा में उपचार के विभिन्न तरीके क्या हैं ?
प्राकृतिक चिकित्सा के विभिन्न तरीकों की तकनीक और लाभ आहार चिकित्सा। उपवास चिकित्सा। कीचड़ चिकित्सा। जल चिकित्सा। मासो थेरेपी। एक्यूप्रेशर। एक्यूपंक्चर। क्रोमो थेरेपी।
प्राकृतिक चिकित्सा आहार क्या है ?
उन्मूलन आहाररू तरल पदार्थ.नींबूए साइट्रिक रसए निविदा नारियल पानीए सब्जी सूपए मक्खन दूधए गेहूं घास का रस इत्यादि। सुखदायक आहाररू फलए सलादए उबली हुई ध् उबली हुई सब्जियांए स्प्राउट्सए सब्जी की चटनी आदि। रचनात्मक आहाररू पौष्टिक आटाए बिना पॉलिश किया हुआ चावलए छोटी दालेंए अंकुरित अनाजए दही आदि।
कौन सा बेहतर आयुर्वेद या प्राकृतिक चिकित्सा है ?
प्राकृतिक चिकित्सा एक उदार और समग्र वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है जो प्राकृतिक दवाओं और शरीर की खुद को ठीक करने और बनाए रखने की महत्वपूर्ण क्षमता पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है। हालाँकिए आयुर्वेद चिकित्सा की एक शाखा है जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों को रोकने और ठीक करने के लिए शरीरए मानस और आत्मा को एकीकृत करती है।
Naturopathy treatment ( प्राकृतिक उपचार )
Kandoi पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, भांकरोटा, जयपुर
Kandoi Paramedical Institute, Kandoi Coaching Center (Foundation & NEET), KIRHE (CCCH Course & Fire Safety Course)
Tumblr media
0 notes
ykpurohit · 2 years ago
Text
Dear sir ..
good morning
i see how to you promoting to fresh art worker or child artist .you were presented in music studio for recording of sound of baby Aradya .there you presented as a grandfather or in post of today i see how to you motivate to a child artist at gate of Jalsa .
Really you are you my EGuru Ji ..( in words of Sir Anupam kher ) .
here i visited a painting exhibition at Maharani Sudarshna kala dirgha .. so i wrote a short note in Hindi for post ,on artist sushma jain ji Bikaner ..
i wrote it ..
मित्रों आज बीकानेर की महारानी सुदर्शना कला दीर्घा में चित्र प्रदर्शनी को अवलोकित करने का अवसर मिला ! ये अवसर बनाया बीकानेर की ही वरिष्ठ चित्रकार ( वर्तमान में प्रवासी भारतीय के रूप में सिंगापुर निवासी ) श्रीमती सुषमा जैन जी ने ! वर्ष २००३ -०४ के बाद आज ही आप से पुनः साक्षात् होने का अवसर बना बीकानेर मे वो भी सुदर्शना कला दीर्घा में ! जहाँ सुषमा जी ने ४५ चित्रों की एक श्रृंखला को प्रदर्शित किया था बीकानेर के आम जन के अवलोकन और संग्रहण के लिए !
चित्रकार सुषमा जैन जी की ये चित्र प्रदर्शनी पूर्ण रूप से अनुदान हेतु प्रदर्शित की हुई थी ! जिसका अर्थ ये की चित्र प्रदर्शनी में जितने भी चित्र संग्रहकर्ताओं द्��ारा संगृहीत किये गए उन सभी चित्रों की कीमत अनुदान के रूप में भेट दी जायेगी जरुरतमंदो को चित्रकार सुषमा जैन जी के द्वारा ! ये अपने आप में कला से परोपकार के विचार को प्रमाणित करती हुई कला प्रदर्शनी रही चित्रकार सुषमा जैन जी की सो उन्हें साधुवाद मेरी और से !
चित्र प्रदर्शनी में प्राकृतिक विषय के चित्रों को प्रदर्शित किया गया था जिसमे रचनात्मक अभिव्यक्तियाँ भी संयोजन के साथ प्रदर्शित थी !चित्रों के विषय प्रकृति दृश्य , पुष्प , पुष्प गुलदान , गणेश , कृष्णा , नायिका आदि थे !
बीकानेर के युवा चित्रकार मास्टर कमल किशोर जोशी ने भी सुषमा जैन जी के दो चित्र संगृहीत किये तो चित्रकार राम कुमार भादाणी ने भी सुषमा जी के चित्र संगृहीत किये ! सो उन दोनों युवा कलाकारों को भी साधुवाद की वे सृजन के साथ समाज के उथान हेतु किये कए कलात्मक कार्य में भी अपना योगदान दे रहे है एक सजक कलाकार के नाते !
चित्रकार सुषमा जैन जी की चित्र प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर उपस्थित रहे वरिष्ठ चित्रकार हरिगोपाल हर्ष सन्नू जी , डॉ. सतीष गुप्ता जी, सर योगेंद्र जैन जी , चित्रकार रवि कुमार शर्मा , मास्टर अनिकेत कच्छावा , मास्टर कमल किशोर जोशी , मास्टर राम कुमार भादाणी , मास्टर गणेश रंगा और मैं स्वयं भी खुद को कला दर्शन से लाभान्वित महसूस करता हुआ !
यहाँ कुछ छाया चित्र प्रदर्शनी के समापन के अवसर के फोटो चित्रकार राम कुमार भादाणी द्वारा लिए गए है !
Tumblr media
Artist sushma ji ni mid of this group photo with her green Dupata ..
you have a great day sir ..
warm regards
Yogendra kumar Purohit
Master of Fine arts
Bikaner ,India
DAY 5395
Jalsa, Mumbai                 Nov 20/21,  2022              Sun/Mon 12:38 AM
and this little fellow came up all the way from Indore after at the age of 4 he saw DON .. and stuck to it .. dialogues acting my lines etc., .. in tears for having met me his desire for long .. sublimates himself at the feet , which I just do ot like and abhor .. but ..
console him as he breaks the cordon and runs up .. console him .. autograph the paintings he did of me and get to read a letter from his Father ..
such be the emotion of the well wishers .. it leaves me in a swell of the aqua when in solitude  .. what how when why .. me  !
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
and then back to the connect with the audience .. you my dearest Ef ..
KBC JUNIOR begins the recordings by day after .. so tomorrow need to rehearse for the onslaught of this most aware brigade of this generation - smart, aware, intelligent beyond all perception, and with the maturity of one that has had decades of experience .. 
so a newcomer like me needs to be in the educated environ with this new breed of the garam kursi .. 
i need to refer back to Babuji .. to replenish thought word and deed .. to learn beyond all learnings .. and to have the capacity to share it with the Extendum Familium .. 🤣🤣
the body desires rest .. 
stay well breathe well ..
Tumblr media
Amitabh Bachchan
133 notes · View notes
satyam-mathematics · 3 years ago
Link
Read More:Artistic Value in Mathematics
0 notes
apnaran · 3 years ago
Text
विज्ञापन का अर्थ बताते हुए इसके विभिन्न प्रकारों का उल्लेख कीजिए?
विज्ञापन का अर्थ बताते हुए इसके विभिन्न प्रकारों का उल्लेख कीजिए?
विज्ञापन को अंग्रेज़ी में “Advertisement” कहते हैं जिसका सीधा सा अर्थ है अपने ��त्पाद के बिक्री के लिए किसी संस्था को , पैसे देकर अपने सामान का प्रचार करवाना, ताकि लक्षित समूह तक उस उत्पाद की जानकारी मिल सके और इसके उपभोक्ता समान को खरीद सकें। विज्ञापन को एक प्रकार से हम लालच देने वाला कह सकते हैं जो रचनात्मक रूप से अपने उत्पाद को लोगों तक पहुंचाता है और उन्हें अपना उपभोक्ता बनाने का प्रयास करता…
View On WordPress
0 notes
astrologergopalshastri · 3 years ago
Text
Tumblr media
अगस्त में जन्मे लोग होते इस मामले में सबसे आगे, जानें इनके बारे में रोचक बातें
अगस्त का महीना कैलेंडर का आठवां महीना होता है। इस महीने उत्तर भारत में झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का जन्म अगस्त माह में होता है उन जातकों के स्वभाव में कुछ विशेष ग्रहों का प्रभाव देखने को मिलता है। अगस्त माह में जन्मे जातकों के ऊपर सूर्य ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। इनकी राशि सिंह होती है। इस मास में जन्मे जातकों के प्रत्येक कार्य में लीडरशिप दिखाई देती है। मिथुन और कन्या राशि के जातक इनके अच्छे मित्र होते हैं। अगस्त माह में जन्मे लोगों को प्रशासनिक नौकरी में जल्दी सफलता मिल जाती है। किसी भी बात को अपनी तरफ घुमाना इन्हें बहुत अच्छे से आता है। इनकी चतुराई इनकी वाणी से साफ देखी जा सकती है। आइए जानते हैं अगस्त माह में जन्म लेने वाले जातकों में और क्या-क्या विशेषताएं देखने को मिलती हैं-
अगस्त माह में जन्म लेने वाले जातक स्वभाव से कंजूस होते हैं। इनका यही स्वभाव इन्हें धनी बनाता है। इस माह में जन्म लेने वाले बुद्धिमान होते हैं। अपने बुद्धि के बल पर ही आप समाज में अपना एक अलग ही प्रभाव छोड़ते हैं। समाज की भलाई के कामों में आपकी खूब सक्रियता देखने को मिलती है। हालांकि भलाई का कामों में आपका स्वार्थ छिपा होता है।
आप अधिक लोगों से मित्रता करने में यकीं नहीं करते हैं। आपके चुनिंदा दोस्त होते हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आप में गजब की प्रतिभा ��िपी हुई होती है। आप कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं में आप अपनी अलग पहचान बनाते हैं। आपके भीतर सौन्दर्य बोध कमाल का है। आप अपनी मर्जी के मालिक हैं। आप स्पष्टवादी होते हैं। कई बार आपकी यह आदत आपको मुसीबत में डाल देती है।
आर्थिक मामलों में आप बेहद संजीदा होते हैं। आपका अर्थ प्रधान नजरिया है। आप अपनी कौड़ी-कौड़ी का भी हिसाब रखते हैं। जहां तक प्यार का मामला है तो आप रिश्ते को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं। कभी कभार तो रिश्ते से ज्यादा पैसा आपके लिए प्रिय हो जाता है।
अगर इनके लकी नंबर की बात करें तो 2 ,5 और 9 नंबर इनके लिए भाग्यभाली माना जाता है। वहीं स्लेटी, गोल्डन और रेड रंग इनके लिए लकी माना जाता है। वहीं रविवार और शुक्रवार इनके लिए शुभ दिन माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्वास्थ्य के लिए माणिक, भाग्योदय के लिए मूंगा और यदि चर्म रोग या गुप्त रोग परेशान कर रहे हों तो पुखराज धारण करना चाहिए।
अगस्त का महीना कैलेंडर का आठवां महीना होता है। इस महीने उत्तर भारत में झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का जन्म अगस्त माह में होता है उन जातकों के स्वभाव में कुछ विशेष ग्रहों का प्रभाव देखने को मिलता है। अगस्त माह में जन्मे जातकों के ऊपर सूर्य ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। इनकी राशि सिंह होती है। इस मास में जन्मे जातकों के प्रत्येक कार्य में लीडरशिप दिखाई देती है। मिथुन और कन्या राशि के जातक इनके अच्छे मित्र होते हैं। अगस्त माह में जन्मे लोगों को प्रशासनिक नौकरी में जल्दी सफलता मिल जाती है। किसी भी बात को अपनी तरफ घुमाना इन्हें बहुत अच्छे से आता है। इनकी चतुराई इनकी वाणी से साफ देखी जा सकती है। आइए जानते हैं अगस्त माह में जन्म लेने वाले जातकों में और क्या-क्या विशेषताएं देखने को मिलती हैं-
अगस्त माह में जन्म लेने वाले जातक स्वभाव से कंजूस होते हैं। इनका यही स्वभाव इन्हें धनी बनाता है। इस माह में जन्म लेने वाले बुद्धिमान होते हैं। अपने बुद्धि के बल पर ही आप समाज में अपना एक अलग ही प्रभाव छोड़ते हैं। समाज की भलाई के कामों में आपकी खूब सक्रियता देखने को मिलती है। हालांकि भलाई का कामों में आपका स्वार्थ छिपा होता है।
आप अधिक लोगों से मित्रता करने में यकीं नहीं करते हैं। आपके चुनिंदा दोस्त होते हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आप में गजब की प्रतिभा छिपी हुई होती है। आप कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं में आप अपनी अलग पहचान बनाते हैं। आपके भीतर सौन्दर्य बोध कमाल का है। आप अपनी मर्जी के मालिक हैं। आप स्पष्टवादी होते हैं। कई बार आपकी यह आदत आपको मुसीबत में डाल देती है।
आर्थिक मामलों में आप बेहद संजीदा होते हैं। आपका अर्थ प्रधान नजरिया है। आप अपनी कौड़ी-कौड़ी का भी हिसाब रखते हैं। जहां तक प्यार का मामला है तो आप रिश्ते को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं। कभी कभार तो रिश्ते से ज्यादा पैसा आपके लिए प्रिय हो जाता है।
अगर इनके लकी नंबर की बात करें तो 2 ,5 और 9 नंबर इनके लिए भाग्यभाली माना जाता है। वहीं स्लेटी, गोल्डन और रेड रंग इनके लिए लकी माना जाता है। वहीं रविवार और शुक्रवार इनके लिए शुभ दिन माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्वास्थ्य के लिए माणिक, भाग्योदय के लिए मूंगा और यदि चर्म रोग या गुप्त रोग परेशान कर रहे हों तो पुखराज धारण करना चाहिए।
For More Detail Visit: - www.ptgopalshastri.com
Call Now: - ☎+91-78888-78978/+1(778)7663945
0 notes