#यूपीपीसीएस 2019
Explore tagged Tumblr posts
Text
UPPSC-2019 Result : सिपाही के जुड़वा बेटों का कमाल, एक बना डिप्टी कॉलेक्टर, दूसरा तहसीलदार
UPPSC-2019 Result : सिपाही के जुड़वा बेटों का कमाल, एक बना डिप्टी कॉलेक्टर, दूसरा तहसीलदार
UPPCS ने 17 फरवरी 2021 को PCS 2019 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए। इसमें एक सिपाही के जुड़वा बेटों का कमाल कर दिखाया है। दोनों जुड़वा भाइयों में एक का चयन डिप्टी कलेक्टर और दूसरे का नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। बीते बुधवार को यूपीपीसीएस के परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें दोनों ही भाइयों का चयन हो गया। इसकी जानकारी होते ही परिवार और मित्रों में हर्ष लहर दौड़ गई। एसएसपी ने दी बधाई- दोनों जुड़वा…
View On WordPress
#434 candidates successful in UPPCS 2019#Inspiration#National#UPPCS 2019#UPPCS 2019 final results declared#UPPCS results#uppsc 2019 result#uppsc pcs 2019 Topper#uppsc pcs recruitment#uppsc pcs recruitment 2019#uppsc pcs result 2019#uppsc पीसी परिणाम 2019#upsc#Uttar Pradesh#उत्तर प्रदेश#प्रेरणा#यूपीपीसीएस#यूपीपीसीएस 2019#यूपीपीसीएस 2019 के फाइनल नतीजे घोषित#यूपीपीसीएस 2019 टॉपर#यूपीपीसीएस 2019 में 434 अभ्यर्थी सफल#यूपीपीसीएस नतीजे#यूपीपीसीएस पीसी भर्ती#यूपीपीसीएस भर्ती 2019#राष्ट्रीय
0 notes
Text
UPPSC PCS Main Exam Form Date : यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए अब 19 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
UPPCS Main Exam 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन फॉर्म की हार्ड कापी जमा करने की तिथि 19 अप्रैल 2020 तक बढ़ी दी है। आपको बता दें कि आवेदन हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि, मुख्य परीक्षा के प्रारंभ होने की एक दिन पूर्व तक है। कोविड– 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन स्थिति के चलते यह तिथि 26 मार्च से बढ़ाकर 19 अप्रैल की गई है।
चयन प्रक्रिया: चयन के लिए तीन स्तरों पर परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है। प्रथम स्तर पर प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे ��्तर पर मुख्य परीक्षा और तीसरे स्तर पर साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है।
यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 20 अप्रैल से किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2020 निरधारित है। यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 में उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की है और मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निर्धारित तिथि तक आयोग में जमा कर देंगें। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने की स्थिति में ���रीक्षा तिथि पर भी विचार किया जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर देखते रहें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/uppcs-main-exam-form-date-extended-5938182/
0 notes
Photo
UPPSC PCS Pre Result 2019 Declared: Check your Result at uppsc.up.nic.in, know here all step marit list – UPPSC PCS Pre Result 2019 Declared: यूपीपीसीएस प्री रिजल्ट 2019 जारी, ये है चेक करने का डायरेक्ट लिंक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। प्री एग्जाम 15 दिसंबर, 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पास की है, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 353 पद भरे जाने हैं।
0 notes
Photo
15 दिसंबर,2019 को यूपीपीसीएस,2019 प्रारम्भिक परीक्षा में ई-दृष्टि रिमाइंडर वार्षिकांक से पूछे गये प्रश्न 15 दिसंबर,2019 को यूपीपीसीएस,2019 प्रारम्भिक परीक्षा में ई-दृष्टि रिमाइंडर वार्षिकांक से पूछे गये प्रश्न E-drishti-Reminder-Yearly-2019.pdf
0 notes
Text
UPPCS 2017 Result :: यूपीपीसीएस 2017 का रिजल्ट घोषित, यहाँ करे चेक
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूपीपीसीएस-2017 ( UPPCS 2017 ) का परिणाम घोषित कर दिया है। इस भर्ती में 22 डिप्टी कलेक्टर और 90 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन किया गया है। अमित शुक्ला ने पीसीएस 2017 में टॉप किया है।
UPPCS Result 2017 देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
इसकी प्री परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर 2017 को किया गया था. फिर Mains परीक्षा का आयोजन 19 जून 2018 को किया गया. मेंस परीक्षा का रिजल्ट 7 सितंबर 2019 को आया था. जिसमें 2029 अभ्यर्थी सफल हुए थे.
0 notes
Text
*147 ब्राह्मण और 80 ठाकुर एसडीएम कैसे हो गए भर्ती?*
*योगीराज में सवर्णीय जातिवाद चरम पर* 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में डाॅ.अनिल यादव अध्यक्ष थे,तो उनके तीन साल के कार्यकाल में 97 में यादव जाति के कुल 14 एसडीएम सलेक्ट हुए थे, तो भाजपा,आरएसएस,विहिप और विद्यार्थी परिषद की नेकरछाप जमात ने आसमान सिर पर उठा लिया था। इलाहाबाद में लोक सेवा आयोग के दफ्तर पर यादव सेवा आयोग लिख दिया था। तब इस झूठ को मीडिया ने भी खूब बढा-चढा कर दिखाया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने झूठे कुप्रचार के आधार पर फैसला सुना दिया। जबकि आरोपों में न कोई आधार थे और न कोई सबूत। हाई कार्ट को लगा था देश में सिर्फ यादव ही सभी पीसीएस बन जाएंगे। आानन-फानन में सीबीआई को पीसीएस भर्ती में कथित गडबडी की जांच सौंपने का फरमान सुना दिया। जांच प्रभावित न हो,इस आधार पर डाॅ.अनिल यादव को अध्यक्ष पद से हटने को कहा गया। डाॅ.अनिल यादव हट भी गए। अब लाख टके का सवाल, सीबीआई क्यों बताती? उसने पांच साल से हडप्पा की खुदाई की तरह यूपीपीसीएस की गड़बड़ी की जांच में कुछ मिला भी या नहीं। यदि नहीं मिला तो रिपोर्ट हाई कोर्ट में क्यों दाखिल नहीं करती है?यदि इस जांच में कुछ नहीं मिला है, तो झूठे आरोप लगाने वालों को हाई कोर्ट क्या सजा देगा ? *3 साल में कुल 14 एसडीएम बने थे यादव* सूबे में ठाकुर अजय कुमार सिंह बिष्ट के मुख्यमंत्री कार्यकाल में लोक सेवा आयोग के पहले साल के जो नतीजे आए हैं, उसमें 147 ब्राह्मण व 80 ठाकुर भर्ती हो गए। ये कमाल कैसे हो गया भाई, है कोई बताने वाला ? अब कोई नहीं बोल रहा है, जिन्हें 14 यादव अभ्यर्थियों के पीसीएस बनने पर लोक सेवा आयोग यादव सेवा आयोग नजर आर रहा था ।अब उन्हें 147 ब्राह्मणों के सलेक्ट होने पर ब्राह्मण आयोग क्यों नहीं दिखाई देता है? जो विद्यार्थी परिषद इलाहाबाद से लेकर आगरा तक सडक पर उतर आई थी, अब क्यों खामोश है ? कमाल है भाई। यादव तो तब तीन साल 2011, 2012 और 2013 में कुल 14 एसडीएम बने थे। इस बार तो घोर अंधेरगर्दी में भी एक ही साल में 32 बन गए हैं। *एससी और ओबीसी अपने दम पर बढ रहे हैं आगे* यादव और दीगर एससी ओबीसी जातियों में उभरती प्रतिभा दबा पाना किसी के हाथ में नहीं हैे। एससी और ओबीसी अब भूखे रहकर इलाहाबाद में रात दिन पढते हैं, जनाब। मैंने खुद देखा है। तीन साल पहले यूपी बोर्ड के 10 में से 8 टापर कुर्मी और यादव थे। ओबीसी तो क्रिकेट की टीम इंडिया में भी अपनी प्रतिभा के बूते धाक जमा रहे हैं। वे तो पूरे भारत में दीगर कौमों से मुकाबला कर रहे हैं। उमेश यादव, जयंत यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव। जबकि इनका कोई पैरोकार नहीं है। यूपी के ओबीसी के खिलाडियों का कभी कोई पैरोकार नहीं रहा। न कभी ज्योति वाजपेयी, न गोपाल शर्मा और न ही राजीव शुक्ला पैरोकार रहे। मोहम्मद कैफ और प्रवीन कुमार भी अपने दम पर आगे बढ़े। *ओबीसी,एससी रहे खामोश तो मांफ नहीं करेगा इतिहास* अब कोई चैनल नहीं दिखा रहा है, एक जाति विशेष के 147 एडसीएम ब्राह्मण व 80 ठाकुर कैसे सलेक्ट हो गए ? *सपा सरकार के दौर में तीन साल में महज 14 एसडीएम यादव जाति के सलेक्ट होने पर सपा सरकार व अखिलेश यादव पर यादववाद का आरोप लगा रहे थे।उन्हें अब ब्राह्मणवाद व ठाकुरवाद क्यों नजर नहीं आ रहा है?* सवर्णोंने इलाहाबाद स्थित लोक सेवा आयोग के बोर्ड पर यादव सेवा आयोग लिख दिया था।कुर्मी, काछी, लोधी, निषाद, जाट, गुर्जर, पाल बघेल, राजभर, सुनार, सविता, प्रजापति, जाटव, कोरी, बाल्मीकि, पासी, खटीक, धोबी, धानुक, भडभूजा, तेली, बढई, कलार,गोंड़,खरवार,कोल,पनिका, नाई,किसान, सपेरा,चौहान, बिन्द, बियार,विश्वकर्मा,बरई,बारी आदि ओबीसी और एससी जातियों के युवाओं अब क्यों खामोश हो ? तुम्हारी, आज खामोशी, तुम्हारी कौम को गर्त में ले जाएगी। इतिहास और तुम्हारी नश्लें इसके लिए तम्हें कभी माँफ नहीं करेंगी। *क्या तुम्हारी अब भी आंखें नहीं खुल रही हैं? तुम्हारा ध्यान इस तरफ न जाए, इसलिए मीडिया राफेल, राम मंदिर,पुलवामा की आतंकी घटना, और कश्मीर, देश की सुरक्षा, पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का भय दिखाकर ध्यान भटकाता रहेगा। ताकि नौकरियां लूटने वालों व आरक्षण को कुंद तथा निष्प्रभावी करने वालों की तरफ तुम्हारा ध्यान ही न जाए। डाॅ.अनिल यादव ने बहादुरी से इसी लूटतंत्र को रोक दिया था। इसलिए उनके खिलाफ साजिश रची गई थी।* 👌👌👌👌👌👌👌👌👌 *ठाकुर कौम भी हुई लाभान्वित* और हां, लोक सेवा आयोग में ब्राह्मणों के साथ लूट में ठाकुरों ने भी भरपूर हाथ मारा है। ऐसा महज ठाकुर अजय कुमार सिंह विष्ट उर्फ योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री होने के कारण ही संभव हो पाया है। ��हीं अजय कुमार सिंह बिष्ट उँगली न उठा दें। यही कारण है कि जिस ठाकुर जाति के एक बार में कभी 20 अभ्यर्थी चयनित नहीं हुए, इस दफा एक ही बार 80 एसडीएम सलेक्ट हो गए। जबकि किसी जमाने में 40 फीसदी पीसीएस सलेक्ट होने वाली कायस्थ जाति के इस बार महज चार अभ्यर्थी ही चयनित हो पाए। ठाकुर और ब्राह्मण जाति के अभ्यार्थियों की सरकारी नौकरी में सीधे भर्ती खेल की एक बानगी और देखिए। विधान सभा सचिवालय में करीब ढाई सौ तीसरे ग्रेड के कर्मचारियों की सीधी भर्ती हुई। इसमें से 127 ठाकुर-पंडित भर्ती कर लिए गए। इन भर्तियों में न तो एससी और न ही ओबीसी का रिजर्वेशन कोटा सिस्टम लागू किया गया। अब सब अंधे, गूंगे और बहरे हो गए हैं। कोई चूं तक नहीं बोल रहा है। जिनके हक पर डाका पड़ रहा है,उनके जो रहनुमा सत्ता के साथ हैं, उनमें न स्वामी प्रसाद मौर्य, न केशव प्रसाद मौर्य और न ही एस.पी. सिंह बघेल,धर्मपाल सिंह लोधी,स्वतंत्रदेव सिंह,अनुपम जायसवाल या दीगर ओबीसी और एससी मंत्री या नेता मुंह खोल रहा है। *ये हैं असल गुनाहगार* दरअसल ओबीसी व एससी का दुश्मन न आरएसएस है और न बीजेपी। असली दुश्मन उमा भाारती, राजवीर सिंह राजू, पंकज चौधरी, साक्षी महाराज, अनुप्रिया पटेल, विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह, स्वतंत्रदेव सिंह, प्रेमलता कटियार, संतोष गंगवार, स्वामीप्रसाद मौर्य, केशव प्रसाद मौर्य और एसपी सिंह बघेल आदि जैसे मुर्दा ज़मीर के नेता हैं,जो एससी और ओबीसी के नाम पर सांसद, विधायक और मंत्री तो बन जाते हैं, पर सत्ता में मलाई चाटने के लिए अपने वर्ग के साथ नाइंसाफी पर खामोशी ओढ लेते हैं। *ओबीसी,एससी के नायक को भाजपा व गोदी मीडिया ने दुष्प्रचार कर बना दिया खलनायक* असल में ईमानदारी से देखा जाय तो यादव जाति ग़ैरयादव पिछड़ी व दलित जातियों का नायक रहा है।जिसने सामन्तों,शोषकों से पिछड़ों-दलितों के मान-सम्मान,इज्ज़त-आबरू की रक्षा के लिए रक्षा कवच बना,लाठी-डंडा लेकर बीच में खड़ा हुआ।सामंती सवर्णों के अत्याचार व अन्याय का सामना यादवों ने ही किया।पर,कान के कच्चे अतिपिछड़ी जातियाँ भाजपा के दुष्प्रचार व मिथ्यारोप के झांसे में आकर भटक गईं। *योगी ने जातिवाद की हदें पार कर दिया* *जब से बब्बा योगी सीएम बना है,जातिवाद की हदें लांघ गए हैं।अधिकारियों की पोस्टिंग में सवर्णो विशेषकर योगी व दिनेश शर्मा की ही जाति को प्राथमिकता दी जा रही है।योगी ने 753 विधिक अधिकारियों का ��नोनयन उच्च न्यायालय में किया,जिसमे मात्र 57 ही विधिक अधिकारी ओबीसी,एससी, एसटी व अल्पसंख्यक वर्ग के बनाये गए,क्या यह जातिवाद नहीं?उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा आयोग द्वारा 24 अप्रैल,2017 को घोषित परिणाम में 61 में 52 स्वर्ण जज हुए।गोरखपुर विश्वविद्यालय में 71 में 66 सवर्ण(38 ठाकुर व 24 ब्राह्मण) प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर बनाये गए,क्या यह जातिवाद नहीं है?मा. उच्चतम न्यायालय में 77 सरकारी वकील बनाये गए,जिसमें मात्र 2 ओबीसी के व अन्य सभी सवर्ण,क्या यह सामाजिक न्याय है?* भाजपा व योगी के जातिवाद को आमजन व अंधभक्त पिछड़े-दलित समझें,अपनी आंखें खोलें।अन्यथा ,1980 से पहले की स्थिति में पहुंच जाओगे।खटिया,कुर्सी की बात तो दूर ज़मीन पर भी नहीं बैठ पाओगे।गुमराहियत छोड़ो,सामाजिक न्याय व संविधान के रक्षार्थ भाजपा का साथ छोड़ो,अन्यथा अगली पीढ़ी मांफ नहीं करेगी। *मोदी महाठग, महाधूर्त, जुमलेबाज़ व छली-कपटी हैं।2014 के चुनाव में अपने को पिछड़ी जाति का बताते फिर रहे थे।2019 के चुनाव के दौरान अतिपिछड़ी जाति का बताने लगे।अरे भाई,जब गुजरात में अतिपिछड़ी जाति की सूची ही नहीं,तो यह अतिपिछड़ी जाति के कैसे?अंधभक्तों,अब भी आंखे खोलो।यह वही मोदी हैजो मण्डल कमीशन के विरुद्ध आडवाणी द्वारा कमण्डल लेकर निकली गयी रामरथ यात्रा की अगुआई किया।* मोदी ने 31 मई को अपना 25 सदस्यीय कैबिनेट गठित किया,जिसमे 21 सवर्ण,2 तथाकथित दलित व 1-1आदिवासी व मुस्लिम हैं,कोई ओबीसी नहीं।60% वालों ओबीसी घण्टा बजाओ,तुम्हारे ही हक-हिस्सा का विरोध करने वालों ब्राह्मणों को चढ़ावा चढ़ाओ और बनो फ़र्ज़ी हिन्दू।तुम्हारी औकात सिर्फ वोट के लिए हिन्दू की है,चुनाव बाद तो शुद्र ही हो। *फ़र्ज़ी ओबीसी,एमबीसी बनने वाले मोदी ने यूपीएससी-2016 में चयनित 234 ओबीसी अभ्यर्थियों को क्रीमीलेयर की नई परिभाषा गढ़कर डीओपीटी के द्वारा बाहर करा दिया।ओबीसी,एससी, एसटी को 49.5% कोटे के अंतर्गत सीमित कर 13% सवर्णों को अघोषित तौर पर 50.5% आरक्षण दे दिया,यही नहीं 72 घण्टे के अंदर 8 लाख आय वाले सवर्णों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(ईडब्ल्यूएस) के नाम पर 10% आरक्षण दे दिया।6लाख से अधिक आय पर ओबीसी आरक्षण से बाहर व 8 लाख वाला सवर्ण गरीब व आरक्षण का हकदार।तमाशा है।अरे फ़र्ज़ी हिन्दू अंधभक्तों, अब भी चेत जाओ।* *चौ.लौटन��ाम निषाद* राष्ट्रीय सचिव-राष्ट्रीय निषाद संघ 9415761409/8795265347
0 notes
Link
15 दिसंबर,2019 को यूपीपीसीएस,2019 प्रारम्भिक परीक्षा में ई-दृष्टि रिमाइंडर वार्षिकांक से पूछे गये प्रश्न
E-drishti-Reminder-Yearly-2019.pdf
0 notes