#यूपीएससी का रिजल्ट
Explore tagged Tumblr posts
indlivebulletin · 15 days ago
Text
UPSC ने जारी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट, 120 उम्मीदवारों का चयन
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी अलग-अलग परीक्षाओं के रिजल्ट्स की घोषणा धड़ाधड़ कर रहा है. अभी हाल ही में एनडीए और एनए-1 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया था और अब यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 की रिजर्व वैकेंसी का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इस रिजर्व लिस्ट में कुल 120 उम्मीदवारों का नाम है, जिनका सेलेक्शन ग्रुप ए और ग्रुप बी के सिविल सेवा अधिकारियों के रूप में हुआ है. इन 120 उम्मीदवारों में 88…
0 notes
dainiksamachar · 4 months ago
Text
लैंप की रोशनी का सहारा, मां की वो जिद फिर झटके पर झटके... अपने जिले की पहली IFS लब्धी जैन की कहानी
नई दिल्ली: एक ऐसा इलाका, जहां तीन-तीन दिनों तक बिजली नहीं रहती थी। पढ़ाई-लिखाई करनी हो तो केवल लैंप और लालटेन की रोशनी का सहारा था। बुनियादी सुविधाएं तो छोड़िए, अगर किसी को मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत पड़ जाए, तो दूसरे प्रदे�� में जाकर इलाज कराना पड़ता था। पूरे इलाके में केवल एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था, जिसमें नाम मात्र की सुविधाएं थीं। ऐसी चुनौतियों के बीच एक लड़की ने अपने लिए वो लक्ष्य तय किया, जिसे सोचना भी आसान नहीं था। वजह थी उसकी मां की एक जिद, जिसमें वो अपनी बेटी को अधिकारी बनता हुआ देखना चाहती थीं।ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से सेट खरियार रोड इलाके में रहने वालीं लब्धी जैन जब 9वीं क्लास में ही थीं, तो उनकी मां ने उनके लिए अधिकारी बनने का सपना देख लिया। लब्धी को उनकी मां बचपन से ही प्रेरणा देती हुई आईं थी। हालांकि, लब्धी जिस जगह रहती थीं, वहां संसाधन बेहद सीमित थे। 12वीं की पढ़ाई पूरी हुई तो लब्धी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री ली और उन्हें कॉर्पोरेट की एक बढ़िया नौकरी मिल गई। इस नौकरी को करने के पीछे उनकी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी एक बड़ी वजह थी। प्रीलिम्स में मिले महज 60 नंबर यहां जल्दी ही उन्हें एहसास हो गया कि कॉर्पोरेट जीवन उनके लिए नहीं है। अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए 2021 में लब्धी जैन ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी। हालांकि, अपने पहले प्रयास में वो प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाईं। इंडियन मास्टरमाइंड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लब्धी बताती हैं कि प्रीलिम्स में उन्हें केवल 60 नंबर ही मिले, जिसकी वजह से वो बहुत निराश हुईं। उन्होंने बताया कि अपनी तैयारी के पहले साल तो वो केवल भटकती ही रहीं। उन्हें नहीं पता था कि क्या पढ़ना है और कैसे पढ़ना है? दूसरे साल भी नाकामयाबी, तीसरी कोशिश कामयाब पहली ही कोशिश में इस झटके के बावजूद लब्धी ने हिम्मत नहीं हारी और एक बार फिर से तैयारी में जुट गईं। इस बार उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस के साथ-साथ भारतीय वन सेवा (आईएफएस) की भी परीक्षा दी। हालांकि, उन्होंने दोनों में मेंस परीक्षा पास कर ली, लेकिन इंटरव्यू राउंड में सफल नहीं हो पाईं। लब्धी के लिए ये लगातार दूसरा बड़ा झटका था। ऐसे में लब्धी ने एक बड़ा फैसला लिया और अपना पूरा ध्यान आईएफएस पर लगा दिया था। साल था 2023 जब उन्होंने नई रणनीति के साथ ये परीक्षा दी। इस बार कहानी बदल गई। लब्धी जैन को इस परीक्षा में 36वीं रैंक हासिल हुई। हर रोज रात में जागकर आठ घंटे पढ़ाई लब्धी जैन इस रिजल्ट के साथ अपने जिले की पहली आईएफएस अधिकारी बन गईं। लब्धी से जब सिविल सर्विस की जगह आईएफएस चुन���े के उनके फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे आईएफएस परीक्षा के बारे में जानकारी थी, लेकिन जैसे-जैसे मैंने इसकी तैयारी की तो दिलचस्पी बढ़ती गई और इसके बारे में गहराई से समझा। ओडिशा में प्रकृति और जंगली जानवरों के बहुत करीब होने के कारण आईएफएस में मेरी रूचि बढ़ गई। लगा कि जैसे में इसी सर्विस में जाना चाहती थी।' लब्धी के लिए तीन साल का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। वो हर रोज रात में जागकर आठ घंटे पढ़ाई करती थीं। http://dlvr.it/T930wk
0 notes
cgnews24 · 4 months ago
Link
UPSC Prelims Result 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, देखें डायरेक्ट लिंक, ऐसे करें चेक Union Public Service Commission CSE Result 2024:  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी. जिन कैंडिडेट्स ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वे यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in
0 notes
newswave-kota · 1 year ago
Text
फिजिक्स वाला विद्यापीठ द्वारा PWNSAT स्कॉलरशिप टेस्ट में 200 करोड़ रू की बम्पर छात्रवृत्ति
Tumblr media
अवसरः कक्षा-6 से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिये 1 से 15 अक्टूबर तक निःशुल्क टेस्ट, शीर्ष रैंक प्राप्त करने वालों को मिलेंगे 1.5 करोड़ रू के नकद पुरूस्कार भी न्यूजवेव @कोटा देश के अग्रणी यूनिकॉर्न एड-टेक संस्थान पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) ने कक्षा-6 से 12वीं में अध्ययनरत तथा ड्रॉपर्स विद्यार्थियों को अपनी योग्यता परखने के लिये PW NSAT-2023 (फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट) लांच किया है। यह निशुल्क परीक्षा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जायेगी। पीडब्ल्यू विद्यापीठ ऑफलाइन के सीईओ अंकित गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि पीडब्ल्यू एनएसएटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को 200 करोड़ रू की मेगा स्कॉलरशिप दी जायेगी। इसके लिये देशभर में कक्षा-6 से 12वीं तक स्टूडेंट्स पीडब्ल्यू सेंटर, वेबसाइट या एप के माध्यम से 30 सितंबर तक अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह परीक्षा संस्थान के सभी परीक्षा केंद्रों पर 1, 8 एवं 15 अक्टूबर,2023 रविवार को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी। स्टूडेंट्स आगामी 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक घर बैठे अपने शहर से ही ऑनलाइन मोड में यह परीक्षा दे सकते हैं। इस राष्ट्रीय परीक्षा का रिजल्ट 20 अक्टूबर, 2023 को घोषित किया जायेगा। पीडब्ल्यू विद्यापीठ के कोटा सेंटर हेड कुन्दन कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पीडब्ल्ूयू एनएसएटी-2023 में कक्षा-6 से 12वीं तक एवं ड्रॉपर्स ��हित 10 लाख स्टूडेंट्स को जोडने का लक्ष्य है, जिससे प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को अपने स्कोर के आधार पर अपनी योग्यता व नेशनल रैंक का पता लग सकेगा। इसमें प्रत्येक कक्षा में सिलेबस के अनुसार एनसीईआरटी आधारित 40 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर 160 अंकों का होगा। किसे कितना नकद पुरूस्कार राजीव रस्तोगी सर ने बताया कि पीडब्ल्ूयू एनएसएटी-2023 का उद्देश्य स्कूली बच्चों के टेलेंट को नर्चर करना है। कक्षा-8वीं, 9वीं एवं 10वीं के स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में रैंक-1 प्राप्त करने पर 1 लाख नकद पुरूस्कार,रैंक-2 पर 75 हजार रू, रैंक-3 पर 50 हजार रू तथा रैंक-4 से 10 तक 7 स्टूडेंट्स को 35 हजार रू सहित रैक-160 तक आकर्षक नकद पुरूस्कार दिये जायेंगे। इसी तरह, इस स्कॉलरशिप टेस्ट में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के इच्छुक कक्षा-11वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के अतिरिक्त रैंक-1 पर 1.50 लाख, रैंक-2 पर 1 लाख, रैंक-3 पर 75 हजार, रैंक-4 से 10 तक 7 स्टूडेंट्स को 50-50 हजार रू., रैंक-11 से 25 तक 15 स्टूडेंट्स को 35-35 हजार रू, रैंक-26 से 50 तक 25 स्टूडेंट्स को 20-20 हजार रू जीतने का अवसर भी मिलेगा। नीट डिवीजन के हेड हितेश शर्मा ने बताया कि पहली बार कक्षा-छठी व सातवीं के 50 स्टूडेंट्स को रैंक-1 से 50 तक प्राप्त करने पर कोचिंग शुल्क में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जायेगी। रैंक-51 से 200 तक 150 स्टूडेंट्स को 75 प्रतिशत, रैंक-201 से 500 तक 300 स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत, रैंक-501 से 1000 तक 500 स्टूडेंट्स को 25 प्रतिशत स्कॉलरशिप लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान ने हर वर्ग के स्टूडेंट्स का ध्यान रखते हुये विद्यापीठ रेजीडेंशियल प्रोग्राम (VPR) भी लांच किया है, जिसमें हॉस्टल में ही टीचिंग व मैस सुविधा भी रहेगी। प्री-फाउंडेशन हेड राजीव रंजन ने बताया कि पीडब्ल्यू में कक्षा-6 से ही बच्चों को एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग दी जा रही है। वे जो क्लास में पढते हैं, उसे आत्मविश्वास के साथ करके दिखाते भी हैं। इससे रूचि के अनुसार, उनमें टेलेंट विकसित हो रहा है। उन्हें सभी क्षेत्रों के लिये काउंसलिंग दी जा रही है। इसलिये पीडब्ल्यू है देश में नंबर-1
Tumblr media
संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर अलख पांडे के अनुसार, भारत के शीर्ष 101वें यूनिकॉर्न ‘फिजिक्स वाला विद्यापीठ’ देश ��े लाखों विद्यार्थियों के लिये यूपीएससी, गेट, कैट, सीए, सीडीएस, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, सीटीईटी सहित जेईई-मेन, एडवांस्ड, नीट-यूजी सहित सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये नंबर-1 प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। पीडब्ल्यू के देश में 60 स्टडी सेंटर्स हैं, जहां ऑनलाइन व हाईब्रिड कोचिंग के विकल्प मौजूद हैं। पीडब्ल्यू का स्टडी मैटेरियल हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, तेलगू व गुजराती भाषाओं में उपलब्ध होने से सभी माध्यमों के स्टूडेट्स की फर्स्ट च्वाइस बन चुका है। इसके 61 यूट्यूब चैनलों में 31 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स की सबसे बड़ी फॉलोइंग है। पीडब्ल्यू मोबाइल ऐप 10 मिलियन से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 की शानदार रेटिंग के साथ यह सबसे विश्वसनीय कोचिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। Read the full article
0 notes
nidarchhattisgarh · 1 year ago
Text
UPSC Result 2022: इशिता किशोर बनीं टॉपर, टॉप 4 में सभी चारों सीटों पर लड़कियों ने मारी बाजी
NCG NEWS DESK नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा और इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इशिता किशोर ने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में टॉप किया है। खास बात यह है कि टॉप 4 की सभी सीटों पर लड़कियां ने बाजी मारी है। यूपीएससी के मुताबिक इस बार कुल 933 अधिकारियों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से किया गया है। पास होने वाले कुल उम्मीदवारों में से इस बार कुल 183 सफल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
news-trust-india · 1 year ago
Text
UPSC CSE Result 2022 : यूपीएससी ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी
UPSC CSE Result 2022 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। परीक्षा में इशिता किशोर ने AIR 1 रैंक हासिल की है। उसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा रहीं। Rupees 2000 Note : दो हजार की जगह क्या आएंगे 1000 के नोट ? इतने उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी सिविल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
resulttak · 2 years ago
Text
UPSC CDS I Result 2023: यूपीएससी सीडीएस रिजल्ट घोषित ऐसे करें डाऊनलोड
UPSC CDS I Result 2023: यूपीएससी सीडीएस I का रिजल्ट जारी कर लिया गया है आप यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इस रिजल्ट देख सकते हैं जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है। Combined Defence Services Examination (I), 2023 UPSC CDS I Result 2023 Released यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने UPSC CDS I result 2023 जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार जिन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
nationalnewsindia · 2 years ago
Text
0 notes
slnkhabar · 2 years ago
Text
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
UPSC Mains Result 2022 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सेवा मुख्य परीक्षा ((UPSC CSE Mains) 2022 का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का कटऑफ जल्द ही जारी किया जाएगा। UPSC CSE Interview 2022 Venue: यहां होगा इंटरव्यू जिन उम्मीदवारों का चयन, यूपीएससी मेंस 2022 में हो…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newslobster · 2 years ago
Text
UPSC Mains Result 2022: जानें कब जारी होगा यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स 2022 का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
UPSC Mains Result 2022: जानें कब जारी होगा यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स 2022 का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
UPSC Mains Result 2022: जानें कब जारी होगा यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स 2022 का रिजल्ट नई दिल्ली: UPSC Mains Result 2022: यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 मेन्स रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं. खबरों की मानें तो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2022 (UPSC Mains Result 2022) जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dainiksamachar · 6 months ago
Text
मां बीड़ी कारखाने में मजदूर, पापा थे कंडक्टर, बेटी का हौसला तो देखिए... क्रैक कर दिखाया UPSC
नई दिल्ली: एक बहुत पुरानी कहावत है, जहां चाह...वहां राह। मतलब, अगर आपने कुछ करने का ठान लिया, तो फिर मंजिल तक पहुंचने का रास्ता खुद-ब-खुद बन जाता है। और, तमिलनाडु के तेनकासी जिले की रहने वालीं एस इनबा ने इस कहावत को पूरी तरह से सही साबित कर दिखाया है। इनबा के पिता श्रीनिवासन राज्य परिवहन निगम में कंडक्टर के पद से रिटायर हैं। मां एस स्टेला बीड़ी बनाने के एक कारखाने में काम करती हैं। वक्त बचता है, तो कुछ और पैसे कमाने के लिए पास की दुकान पर फूल माला बनाने चली जाती हैं। इनबा ने जब यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर जॉइन किया, तो कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया। ऐसी कई मुश्किलों क�� बावजूद इनबा ने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की है।इनबा को यूपीएससी में 851वीं रैंक मिली है। हालांकि, इस रैंक तक पहुंचने से पहले इनबा के सामने चुनौतियों का एक बड़ा पहाड़ खड़ा था। आर्थिक समस्याएं थी, लॉकडाउन था और ऐसी ही कई अन्य परेशानियां थीं। लेकिन, इन सबके ऊपर इनबा का हौसला भारी पड़ा। करीब ढाई साल तक उन्होंने अपने जिले की सरकारी लाइब्रेरी को ही अपना घर बना लिया। वो 12-12 घंटे तक मेहनत करती थीं। विपरीत हालातों पर जीत हासिल करने के जज्बे और उनकी लगन ने उन्हें आज पूरे देश के लिए एक मिसाल बना दिया है। वासुदेवनल्लूर के नादर कम्युनिटी हायर सेकेंडरी स्कूल से उन्होंने अंग्रेजी मीडियम में 10वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद 12वीं के लिए उन्होंने तेनकासी जिले के ही एमकेवीके मैट्रिकुलेशन स्कूल में एडमिशन लिया। 2020 में इनबा ने कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर ली। अब वो वक्त आ चुका था, जब इनबा को अपने करियर का फैसला लेना था। उन्होंने तय किया कि वो यूपीएससी परीक्षा पास कर सिविल सर्विस में जाएंगी। इनबा ने सिविल सर्विस की कोचिंग के लिए चेन्नई में शंकर आईएएस अकादमी में एडमिशन ले लिया। लॉकडाउन की वजह से छोड़नी पड़ी कोचिंग परिवार की आर्थिक समस्याओं के बावजूद यहां तक पहुंची इनबा के सामने मुश्किलों का असली दौर अब शुरू हुआ। जैसे ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया, देश में कोरोना वायरस की वजह से ल़ॉकडाउन लग गया। उन्हें कोचिंग सेंटर छोड़ना पड़ा। अब इनबा ऑनलाइन कोचिंग लेने के लिए मजबूर थी। समस्या ये थी कि उनके घर पर इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। ऐसे में शेंगोट्टई इलाके की सरकारी लाइब्रेरी उनके काम आई। इनबा ने अगले ढाई साल तक इस लाइब्रेरी को ही अपना दूसरा घर बना लिया। वो सुबह 8 बजे ही लाइब्रेरी आ जातीं और रात को 8 बजे इसके बंद होने पर ही घर जातीं। दो बार प्री परीक्षा में हुईं फेल लाइब्रेरी में इनबा को अखबारों, किताबों के साथ-साथ फ्री वाईफाई की भी सुविधा मिली। अब उनके लिए ऑनलाइन कोचिंग हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं थी। इसके बाद अब वो दिन आया जब इनबा यूपीएससी की परीक्षा में बैठी। हालांकि, उन्हें पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। इसके बाद दिसंबर 2022 में एक प्रवेश परीक्षा पास करके उन्होंने चेन्नई के एक निःशुल्क सरकारी कोचिंग संस्थान 'अखिल भारतीय सिविल सेवा संस्थान' में एडमिशन ले लिया। इस बीच आया और दूसरी बार भी उन्हें असफलता हाथ लगी। और आखिरकार इनबा ने हासिल की कामयाबी दो-दो असफलताओं से जूझने के बावजूद इनबा ने हिम्मत नहीं हारी। वो फिर से यूपीएससी की परीक्षा में बैठीं और इस बार उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इनबा ने पूरी ��णनीति के साथ इंटरव्यू की तैयारी की और जब 16 अप्रैल 2024 को यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ तो इनबा का नाम मेरिट लिस्ट में था। उन्हें 851वीं रैंक मिलीं। इनबा बताती हैं कि उनकी प्रेरणा कोई और नहीं, बल्कि उनकी मां हैं, जिन्होंने हर मुश्किल के बावजूद इनबा की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ने दिया। वहीं, इनबा की कामयाबी पर उनकी मां भी बेहद खुश हैं और हर किसी से अपनी बेटी के संघर्ष की कहानी बता रही हैं। http://dlvr.it/T6Hx5z
0 notes
sandhyabakshi · 4 years ago
Photo
Tumblr media
यूपीएससी में दूसरी रैंक पाने वाले दिल्ली के जतिन किशोर ने कहा, अगर सफलता न भी मिली तो आगे बढ़ने के रास्ते बंद नहीं होते दिल्ली के जतिन किशोर ने दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है। जतिन ने कहा कि नाकामी के बावजूद प्रयास करते रहने से वह कामयाबी पाने में सफल रही। जतिन डियू के ...। Source link
0 notes
newswave-kota · 2 years ago
Text
पीडब्ल्यू विद्याापीठ ने नये सत्र में सफलता की तैयारी के लिये किया- आरंभ
Tumblr media
आरंभ - फिजिक्स वाला विद्यापीठ के कोटा में मेगा ओरियेंटेशन सेशन में अभिभावकों के साथ पहुंचे 5 हजार से अधिक विद्यार्थी अरविंद न्यूजवेव @ कोटा शिक्षा नगरी कोटा में नये शैक्षणिक सत्र 2023-24 का आगाज प्रचंड उत्साह के साथ हुआ। सोमवार को ब्रांड कोचिंग संस्थान फिजिक्स वाला विद्यापीठ ने तलवंडी के श्यामप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मेगा ओरियेंटेशन सेशन आयोजित किया। देश के विभिन्न राज्यों से कक्षा-10 बोर्ड परीक्षा के बाद हजारों विद्यार्थियों ने जेईई-मेन, एडवांस्ड एवं नीट की सर्वश्रेष्ठ क्लासरूम कोचिंग के लिये ब्रांड कोचिंग संस्थान पीडब्ल्यू विद्यापीठ में एडमिशन लिया है।
Tumblr media
नये सत्र के प्रथम मेगा ओरियेंटेशन सत्र में मुख्य अतिथि कोटा जिला कलक्टर आईएएस ओपी बुनकर ने कहा कि बाहरी राज्यों से इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहली बार कोचिंग के लिये कोटा आये हैं। देशभर में कहा जाता है कोटा मतलब सक्सेस। यहां के कोचिंग संस्थान, फैकल्टी, विद्यार्थी मिलकर बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे हर समय अपने माता-पिता के सपनों का ध्यान रखें। अपनी प्लानिंग को कभी कमजोर नहीं होने दें। जो चीज हाथ में नहीं है, उसकी परवाह न करें। कडी मेहनत करेंगे तो सफलता आपके पीछे खडी होगी। कोचिंग को एक यात्रा समझें जिला कलक्टर ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग को एक यात्रा समझें। आईआईटी-जेईई में चयनित होना ही एकमात्र सफलता नहीं है, आपकी मेहनत या संघर्ष फैल्योर नही है। इसी मेहनत के दम पर आप किसी दूसरे फील्ड में ज्यादा अच्छा कर सकते हैं। चूंकि जेईई या नीट प्रवेश परीक्षायें बोर्ड की तरह पासिंग मार्क्स का खेल नहीं है। आईआईटी, एनआईटी, एम्स या मेडिकल कॉलेजों में सीटें सीमित हैं। इसलिये कुछ मार्क्स कम रहने पर अपनी परसेंटाइल से बिल्कुल विचलित न हों। मन से मजबूत बने रहें। जब भी समय मिले कुछ देर रिलेक्स रहें। कोटा में चंबल रिवर फ्रंट, वर्ल्ड क्लास सिटी पार्क आदि घूमने की कई जगह हैं, वहां घूमें। जिंदगी में अभी बहुत आगे जाना है। ई-पोर्टल ‘कोटा कोचिंग स्टूडेंट’ से जुडें बुनकर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कोचिंग विद्यार्थियों की प्रॉब्लम को 7 दिन में दूर करने के लिये ई-पोर्टल ‘कोटा कोचिंग स्टूडेंट’ शुरू किया है। वे खुद को अकेला महसूस नहीं करें। नेगेटिव बातें पेरेंट्स को अवश्य बतायें। एक अच्छा दोस्त बनायें। अपने पेरेंट्स का फोटो साथ रखें, जब भी कोई प्रॉब्लम हो, उनसे बातें करें। कोटा में कोचिंग इंस्टीट्यूट वैकल्पिक कॅरिअर काउंसलिंग भी कर रहे हैं। उसका लाभ उठायें। आप तपने के लिये तैयार रहें- एसपी
Tumblr media
समारोह के विशिष्ट अतिथि कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने कहा कि जिस तरह चमकने के लिये सोना आग में तपता है, हीरा भी तराशने के लिये तपता है। आप अपनी क्षमतायें लेकर कोटा आयें हैं। अपने टारगेट तक पहुंचने के लिये तपने के लिये तैयार रहें। आप में उर्जा भरी है। अर्जुन की तरह तीर मारने के लिये नियमित प्रेक्टिस करें। उन्होंनें स्टूडेंट्स से रूबरू होकर पूछा,पीडब्ल्यू ने आपको शाहरूख खान की तरह ब्लेक यूनिफार्म क्यों दी। आप सब ब्लेक बॉडी बनकर घूम रहे हो। वरिष्ठ फैकल्टी कुंदन कुमार ने कहा कि यह ब्लेक कलर स्टूडेंट में नेगेटिविटी खत्म कर देता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिंदगी में तमाम कमजोरियों के बावजूद धारा विपरीत तैरने में आनंद आता है। इसलिये कोचिंग करते हुये हर चुनौती का हंसते हुये सामना करो। एक दिन कोहिनूर बनकर निकलोगे। उन्होंने कहा कि कोटा में हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग पर आपका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सबकी अपनी खूबियां हैं, क्षमतायें हैं। रिजल्ट चाहे जो आये, तुरंत सत्य को स्वीकार कर आगे की तैयारी शुरू कर दें। पेरेंट्स अपनी इच्छायें नहीं थोपें। जिम्मेदारी के साथ बच्चों को नोबल गाइडेंस दें। इसलिये सबसे खास है- पीडब्ल्यू विद्यापीठ
Tumblr media
फिजिक्स वाला विद्यापीठ के संस्थापक निदेशक अलख पांडे के अनुसार, पीडब्ल्यू विद्यापीठ देश के लाखों विद्यार्थियों की पहली पसंद बन चुका है। यू-ट्यूब पर पीडब्ल्यू के 26 चैनल हैं। जेईई-मेन, एडवांस्ड, नीट-यूजी, यूपीएससी, क्लेट, कैट, सीए, सीयूआईटी, एडीए सहित कई राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन कोचिंग कराते हुये देश-विदेश के 2 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स इससे जुडे हुये हैं। गत वर्ष से रियायती दरों पर क्वालिटी ऑफलाइन कोचिंग आरंभ कर संस्थान ने लाखों विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का विश्वास जीता है। पीडब्लू विद्यापीठ के देश में 32 से अधिक शहरों में क्लासरूम कोचिंग के लिये ��्टडी सेंटर हैं। रोज 12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 90 मिनट की क्लास में पढाई कर रहे हैं। अब तक 12 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आईआईटी-जेईई, नीट व एनडीए में सलेक्ट हो चुके हैं। कोचिंग ब्रांड पर भरोसा करें-कुंदन कुमार
Tumblr media
20 वर्षों से कोचिंग स्टूडेंट्स में लोकप्रिय मैथ्स के सीनियर फैकल्टी कुंदन कुमार ने कहा कि 10वीं के बाद जेईई या नीट की तैयारी के लिये दो साल का समय पर्याप्त है। 9वीं तक 90 प्रतिशत मार्क्स मिल जाते थे, अब पढाई का लेवल डिफरेंट होगा। आपने कोटा से अपनी यात्रा आरंभ की है, इसलिये जो कोचिंग ब्रांड चुना है, उस पर पूरा भरोसा करें। एक या दो टेस्ट से खुद को कमजोर नहीं समझें। स्टूडेंट्स, पेरेंट्स व टीचर्स तीनों टीम भावना से सपोर्ट करें। सक्सेस मिलकर रहेगी। ‘कम फीस पर क्वालिटी कोचिंग’- राजीव रस्तोगी
Tumblr media
जेईई-मेन डिविजन के हेड राजीव रस्तोगी ने कहा कि वे 23 साल में हजारों विद्यार्थियों को आईआईटी में भेज चुके हैं। 2021 में पीडब्ल्यू से जुडकर गर्व महसूस हुआ। पीडब्ल्यू का उद्देश्य है-‘कम फीस पर क्वालिटी कोचिंग देना’ गरीब बच्चों के सपने भी हकीकत में बदल रहे हैं। कोचिंग में रिवाल्यूशन आ चुका है। आप समय से आगे चलो, कामयाबी पीछे खडी है। रोज का होमवर्क रोज करने की निरंतरता आपकी सबसे बडी ताकत है। हमें आज का सपना, कल हकीकत में बदलना है। कुछ बातों का ध्यान रखें- नये फ्रेंड सर्किंल से बचें, टीचर्स को बेस्ट फ्रेंड बना लें। हॉस्टल में अपनी टेबल के सामने आईआईटी या एम्स का पोस्टर लगा दें। पेरेंट्स का संघर्ष याद रखें, उनसे बात करते रहें। सातों दिन रोज शैडयूल से 7-8 घंटे पढना है। आपकी जिद की जीत दिलायेगी- हित��श शर्मा नीट डिविजन के हेड हितेश शर्मा ने कहा कि एक-दो साल आप विज्ञान के ज्ञान में डूब जायें। सब्जेक्ट गुरू तो ज्ञान के सागर है, हमें तो थोडा सा पानी ही पीना है। एक विद्यार्थी को काक चेष्टा, बको ध्यानी, अल्पाहारी और गृह त्यागी बनकर सफलता की सीढियां चढना है। रोज खुद से पूछें, क्या मैं अपने लक्ष्य के लिये पूरी पढाई कर रहा हंू। यही जिद आपको जीत अवश्य दिलायेगी। Read the full article
0 notes
mrdevsu · 3 years ago
Text
टॉपर शुभम कुमार ने बताया क्या है उनका मिशन, आप भी जानिए
टॉपर शुभम कुमार ने बताया क्या है उनका मिशन, आप भी जानिए
यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2020: दिसंबर 2020 का रिजल्ट जारी किया गया है। इस परीक्षा में शुभम कुमार ने कहा। शुभम कुमार ने शुक्रवार को कहा कि I यह कहा गया था कि ‘गांव का विकास, कामकाज और देश के ग्रामीण इलाकों में समस्या पर वह अच्छा होगा’। 24 कुमार ने पहली बार संचार की प्रक्रिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह 2018 में पहली बार कोशिश की गई। कुमार ने विवाह के बाद बदली हुई तकनीक (सिश्मिलित) ग्रैजुएट…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
col-life23 · 4 years ago
Text
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 परिणाम घोषित ई समन जल्द ही साक्षात्कार के लिए दिया जाएगा
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 परिणाम घोषित ई समन जल्द ही साक्षात्कार के लिए दिया जाएगा
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया। उन्होंने कहा कि सफल उम्मीदवारों का व्यक्तित्व साक्षात्कार जल्द ही शुरू होगा और यह शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस में आयोग के कार्यालय में होगा। हर साल सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है – भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य सेवाओं के लिए…
View On WordPress
0 notes
nationalnewsindia · 2 years ago
Text
0 notes