#म��लेंगे
Explore tagged Tumblr posts
Text

एक छोटे से कस्बे में एक व्यापारी था, जिसका नाम रमेश था। उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना था एक सफल व्यवसाय खोलना। मेहनत और लगन के साथ, उसने अपनी अगरबत्ती की दुकान शुरू की, जिसमें नाना प्रकार की सुगंधित अगरबत्तियां उपलब्ध थीं। ये अगरबत्तियां घरों, मंदिरों और पूजा स्थलों में अपनी खास महक के लिए जानी जाती थीं। दुकान की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। दुकान के बाहर रमेश ने एक साइन बोर्ड लगाया, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था, “यहाँ सुगंधित अगरबत्तियां मिलती हैं।”
दिन बीतते गए, और रमेश की दुकान तेजी से चलने लगी। उसकी मेहनत रंग ला रही थी, और ग्राहकों की भीड़ हर दिन बढ़ती जा रही थी। लेकिन एक दिन, एक अनजान ग्राहक, जो देखने में तो सभ्य लग रहा था, उसकी दुकान पर आया और बोला, “आपके बोर्ड पर जो लिखा है, उसमें एक विरोधाभास है। अगरबत्तियां तो स्वाभाविक रूप से सुगंधित होती हैं। ‘सुगंधित’ शब्द अनावश्यक है। इसे हटा दीजिए, नहीं तो लोग सोचेंगे कि आपको सही शब्दों की समझ नहीं है।”
रमेश को यह तर्क सही लगा। उसने तुरंत ‘सुगंधित’ शब्द को बोर्ड से मिटा दिया। अब बोर्ड पर सिर्फ इतना लिखा था, “यहाँ अगरबत्तियां मिलती हैं।”
कुछ दिन बीते ही थे कि एक और व्यक्ति दुकान में आया, और उसने रमेश को सलाह दी, “भाई, जब दुकान यहीं है, तो ‘यहाँ’ शब्द की कोई ज़रूरत नहीं। जाहिर है, अगर दुकान यहीं है, तो लोग देख ही लेंगे कि यहाँ क्या मिलता है। ‘यहाँ’ शब्द हटाइए।”
रमेश इस बार भी उसकी बात से सहमत हो गया। उसने ‘यहाँ’ शब्द हटा दिया। अब बोर्ड पर बस इतना लिखा था, “अगरबत्तियां मिलती हैं।”
See alsoHindi Story - बूढ़ी काकी और मदद
समय बीतता गया और फिर एक तीसरा ग्राहक आया, जो अपने आप को बड़ा ज्ञानी मानता था। उसने रमेश से कहा, “भाई, जब आप दुकान में अगरबत्तियां बेच ही रहे हैं, तो ‘मिलती हैं’ लिखने की क्या जरूरत है? दुकान है तो लोग खुद ही समझ जाएंगे कि यहाँ अगरबत्तियां मिलती हैं। बस ‘अगरबत्ती’ लिखिए।”
रमेश ने फिर से मान लिया और अब बोर्ड पर सिर्फ ‘अगरबत्ती’ लिखा रह गया। कुछ दिन बाद, एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति, जो खुद को शिक्षित और बुद्धिमान समझता था, दुकान पर आया। उसने रमेश को सलाह दी, “भाई, जब लोग दुकान को देख सकते हैं और जानते हैं कि ये अगरबत्तियों की दुकान है, तो बोर्ड की क्या जरूरत? इसे हटा दो। लोग देख कर ही समझ जाएंगे।”
रमेश को यह सलाह भी सही लगी, और उसने बोर्ड को हटा दिया।
अब उसकी दुकान बिना किसी संकेत या साइन बोर्ड के रह गई। शुरुआत में रमेश ने सोचा कि लोग फिर भी आएंगे क्योंकि उसकी अगरबत्तियां काफी मशहूर थीं, लेकिन धीरे-धीरे दुकान पर ग्राहकों की संख्या घटने लगी। लोगों को पता ही नहीं चल रहा था कि वहाँ अगरबत्तियों की दुकान है। धीरे-धीरे उसकी बिक्री बिल्कुल ठप्प हो गई और रमेश चिंता में डूब गया।
दिन बीतते गए और रमेश की हालत बदतर होती गई। एक दिन उसका पुराना दोस्त श्यामलाल, जो ��हुत वर्षों के बाद गाँव लौटा था, रमेश की दुकान पर आया। उसने रमेश को देखा तो उसकी चिंता छिपी नहीं रही। श्यामलाल ने पूछा, “क्या हुआ, रमेश? तुम्हारी दुकान तो पहले बहुत चलती थी, अब इतनी सुनसान क्यों है?”
See alsoहिन्दी कहानी - दयालू और उसका तोतलाना | Hindi Story - Dayalu aur Usaka Totalana
रमेश ने उसे पूरी कहानी सुनाई—कैसे लोगों की सलाह पर उसने अपने बोर्ड से शब्द हटाने शुरू किए और अंत में उसे पूरी तरह से हटा दिया।
श्यामलाल ने गहरी सांस लेते हुए कहा, “रमेश, तुमने क्या कर दिया! तुमने अपनी दुकान की पहचान ही खो दी। लोगों की हर एक सलाह सुनकर तुमने अपना व्यापार बर्बाद कर लिया। वे लोग अगरबत्ती के विशेषज्ञ नहीं थे, फिर भी तुमने उनकी बात मानी।”
फिर श्यामलाल ने उसकी दुकान के बाहर एक नया साइन बोर्ड बनवाने का सुझाव दिया। उसने कहा, “तुम वही पुराना बोर्ड वापस लगाओ: ‘यहाँ सुगंधित अगरबत्तियां मिलती हैं।’ यही तुम्हारी दुकान की पहचान थी, यही तुम्हारा व्यापारिक चेहरा था। अगर तुमने इस बोर्ड को सुनने वालों की बातों में आकर हटाया, तो फिर अपनी असली पहचान खो दी।”
रमेश ने श्यामलाल की बात मानी और वही पुराना साइन बोर्ड फिर से लगा दिया। आश्चर्य की बात थी कि जैसे ही वह बोर्ड वापस लगा, धीरे-धीरे उसकी दुकान फिर से चलने लगी। पुराने ग्राहक लौट आए, और नए ग्राहक भी आने लगे। दुकान फिर से चहकने लगी।
रमेश ने इस घटना से एक गहरी सीख ली: हर किसी की सलाह मानने की ज़रूरत नहीं होती। अगर तुम अपनी बातों और काम पर विश्वास करते हो, तो उसे बिना किसी डर के करते रहो। लोगों की बातें सुनने के बजाय अपने अंतर्मन की आवाज़ सुनो। क्योंकि कोई भी तुम्हें तुम्हारे खुद के व्यवसाय या जीवन से बेहतर नहीं जानता।
इस प्रकार, रमेश की दुकान फिर से चल निकली, और वह अपने अनुभव से समझ गया कि जीवन में विशेषज्ञों की सलाह का महत्व है, लेकिन अज्ञानी लोगों की बातों में फंसने से जीवन की दिशा भटक सकती है।
https://meribaate.in/suno-sabki-karo-apne-man-ki-hindi-story-gyanvardhak/
0 notes
Text

Today's Horoscope -
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे। कार्यालय या घर के काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन समय रहते पूरा जरुर हो जाएंगे। लोग आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगें। अपनी रचनात्मकता से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। कोई भी फ़ैसला करने से पहले ठीक से विचार-विमर्श कर लें। आज धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बन पाओगे व लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरूर मिलेगा। व्यस्त रह सकते हो व स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन सुनहरा रहने वाला है। किसी खास काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। अगर आपके दोस्त परिवार के लोगो से कोई खुशखबरी मिल सकती है। जिससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। छात्रों को कम मेहनत से ही सफलता मिल जायेगी। आपको अपने फिजूल खर्चों पर कंट्रोल करना होगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कामकाज में कई दिनों से चल रहा तनाव खत्म हो जायेगा। इस राशि के मालिकों को कई बुकिंग एक साथ मिल सकती है। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरूर मिलेगा। धनलाभ के कुछ नए अवसर भी मिलेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ बना रहेगा। इससे आपके सारे काम आसानी से पूरे होंगे।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में पहले से बनी प्लानिंग किसी अन्य के सामने न रखें। वरना कोई और इसका फायदा उठा सकता है। आप विवादों में पड़ने से बचें वरना बात सुलझने के बजाय उलझ सकती है। उधार के लेन-देन से बचें। विरोधी पक्ष आपका मन काम से दूर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन समझदारी आपको इन लोगों से दूर रखेगी।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन मिला जुला हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ फोन पर बातचीत करते हुए ध्यान रखना होगा की कोई ऐसी बात न कहें जिससे तनाव की स्थिति बने। अपनी सूझ-बूझ से आप सभी व्यावसायिक समस्याओं को आसानी से हल कर सकेंगे। अगर आप नौकरी में हैं तो अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। काम के प्रति अपनी एकाग्रता बनाए रखें। कार्यक्षेत्र से जुड़ी आपकी सभी समस्याएं सुलझ जायेगी फिर आपका दिन बेहतर रहेगा। व्यायाम करने से आपकी सेहत अच्छ��� रहेगी।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन खुशियां लेकर आया है। अगर जीवनसाथी के साथ कई दिनों से मन-मुटाव चल रहा है तो, वो समाप्त हो जायेगा। अपना समय सकारात्मक कामों को करने में लगाएं। ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। संगीत से जुड़े लोगों को किसी बड़ी संस्था में परफॉर्म करने का अवसर मिल सकता है। सच्चे मन से कि गई आपकी मेहनत रंग लायेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । सोच-विचार कर ही किसी बड़े फैसले को अंतिम रूप दें। कोई ऐसी बात आपके सामने आ सकती है जिससे आप परेशान हो सकते हैं। फिजूल खर्च करने से बचें। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोई जरूरी काम रूक सकता है। इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। महिलाओं का दिन राहतपूर्ण रहेगा। परिवार के सारे लोग घर के कामों में एक दूसरे की मदद करेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन खास रहने वाला है। परिवार के लिये कुछ अच्छा करने का दिन है। आपका कार्य अधिकारियों को खुश करने में कामयाब रहेगा। साहित्य से जुड़े लोगों के लिये दिन अच्छा है। कोई कविता या कहानी लिख सकते हैं। आपको जीवनसाथी की ओर से कुछ अच्छा सा उपहार मिल सकता है। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। चेहरे का खास ख्याल रखें।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन फायदेमंद रहने वाला है। पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने का योग बन रहा है। आप शांत मन से काम करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा। जो लोग प्लास्टिक के व्यापार से जुड़े हैं उनकी किसी बड़े व्यापारी से साझेदारी हो सकती है। विवाहितों के लिये दिन शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। महत्वपूर्ण मामलों में दोस्तों से बातचीत हो सकती है। जिसमें उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा। नये विचारों पर काम करने से आपको पूरा फायदा मिलेगा। ऑफिस में वर्कलोड कम रहेगा। परिवारवालों के साथ अधिक समय बीतेगा। इस राशि के जो लोग कपड़ा व्यापारी हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नये आसार मिलेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। बाहार का खाने से बचें।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। अपनी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश कारगर साबित होगी। आमतौर पर आप किसी बात का बुरा नहीं मानेंगे। परिवार में उलझा हुआ मामला आसानी से सुलझ जायेगा। छात्रों को करियर संबंधी कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ का सहयोग मिलता रहेगा। बच्चों के साथ समय ब���ताने से परिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे और आपको खुशी भी मिलेगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता दिखेगी। कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा। बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिये जायेंगे। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। शाम का समय दोस्तों के साथ बितेगा, आप उनके साथ मिलकर पुरानी यादे भी ताजा कर सकते हैं।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
Text
Bigg Boss 17: एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा,अरमान मलिक सहित ये यूट्यूबर्स शो में लगाएंगे दम!LIST

Bigg Boss 17 Armaan Malikबिग बॉस 17 अपने प्रीमियर से बस कुछ ही दिन दूर है. एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान जैसे यूट्यूबर्स के 'बिग बॉस' में धूम मचाने के बाद, अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल मलिक के साथ घर में एंट्री कर रहे हैं.

Elvish Yadavएल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा के नाम की चर्चा हो रही है. खबर है कि वो बिग बॉस 17 में भाग लेगी. कीर्ति ने एक वीडियो साझा किया और सभी को बताया कि वह 15 अक्टूबर को अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देंगी.

Samrat Gaurयूट्यूबर सम्राट गौर का भी नाम बिग बॉस 17 के लिए सामने आ रहा है. खबरें है कि उन्हें मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है.

Anurag Dobhal अनुराग डोभाल के नाम की चर्चा बिग बॉस 17 के लिए हो रहा है. उन्हें यूके राइडर के नाम से जाना जाता है. यूके राइडर मोटोव्लॉगर हैं. बता दें कि वो एल्विश यादव के दोस्त है.

vivek choudharyविवेक चौधरी और ख़ुशी पंजाबन को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों बिग बॉस 17 में एंट्री कर सकते हैं. बता दें कि दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है.

Bigg Boss 17सलमान खान का शो 15 अक्टूबर से कलर्स चैनल ���र शुरू हो रहा है. अगर किसी वजह से आप इसे टीवी पर देखने से चूक जाते है तो इसे आप जियो सिनेमा ऐप पर भी देख सकते है. इस सीजन शो की थीम कपल वर्सेज सिंगल है.

Bigg Boss 17निर्माता कथित तौर पर प्रसिद्ध सेलिब्रिटी जोड़ों और एकल लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे शो में 5 सिंगल्स और 4 जोड़ियों को एक साथ लाएंगे.

salman khan bigg boss 14मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर को दो भागों में विभाजित किया जाएगा: एक लग्जीरियस जोनऔर एक गैर-लग्जीरियस जोन. लग्जीरियस जोन में सबकुछ होगा, जबकि गैर-लग्जीरियस जोन में कोई सुविधा प्रदान नहीं करेगा, इसमें बिस्तरों और अन्य शानदार वस्तुओं की कमी होगी.

Ankita Lokhande and Vicky Jainबिग बॉस 17 में अंकिता लाखंडे और उनके पति विक्की जैन का नाम फाइनल माना जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी फीस प्रति सप्ताह 10-12 लाख रुपये से अधिक हो सकती है.

Bigg Boss 16 winner MC Stanपिछले सीजन बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन विनर बने थे. एमसी की फैन फॉलोइंग काफी जबरद��्त है. Bigg Boss 17 के लिए कितनी फीस लेंगे Youtuber अरमान मलिक? पत्नी संग भाग लेने के लिए चार्ज करेंगे लाखों में फीस! #Bigg #Boss #एलवश #यदव #क #एकस #गरलफरड #करत #महरअरमन #मलक #सहत #य #यटयबरस #श #म #लगएग #दमLIST Read the full article
#AnuragDobhal#AnuragDobhalakaUK07Rider#BiggBoss17#BiggBoss17contestantsl#BiggBoss17contestantslist#elvishyadavexgirlfriendkritimehra#KirtiMehra#SamratGaur#YouTuberArmaanMalikinbiggboss17#YouTuberArmaanMalikPayalMalik#youtubersinBiggBoss17#बिगबॉस17
0 notes
Text
Janmashtami 2023: जन्माष्टमी कब मनाई जायेगी 6 या 7 सितंबर को , जानें मथुरा में कब जन्म लेंगे नंदलाला
Janmashtami 2023: जन्माष��टमी कब मनाई जायेगी 6 या 7 सितंबर को , जानें मथुरा में कब जन्म लेंगे नंदलाला
Krishna Janmashtami 2023 Date ? इस साल Krishna Janmashtami पर अष्टमी 6 सितंबर 2023 को दोपहर 03.37 से 7 सितंबर को शाम 04.14 मिनट तक रहेगी. इसलिए ऐसे में Janmashtami का त्यौहार 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. Krishna Janmashtami का पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्म के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है, आगे तारीख के बारे म बताया गया है की 6 सितंबर को…

View On WordPress
0 notes
Text
जानिए, कैसे लॅपटॉप रिपेयर कोर्स दे सकता है आपके करियर को एक नया मोड़, घर बैठे कमाए 25 से 50 हज़ार
क्या आप एक कोर्स की तलाश कर रहे हैं जो आपको नौकरी की सुरक्षा दे? क्या आप भी करना चाहते है एक ऐसा व्यापार जिसमे कम लागत लगे? अगर आपके मन में भी है ऐसे सवाल तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे है, इस लेख को पढ़ने के बाद ��प जान जाएँगे की आख़िर कैसे आप एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है, तो चलिए, फिर देर किस बात की जानते है कैसे ये उभरता हुआ फील्ड आपके करियर को एक नया आयाम दे सकता है|

हम सब जानते है की आज के समय में लॅपटॉप का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव है, अब हम इंटरनेट का कोई भी काम बड़ी आसानी से कर लेते है, लॅपटॉप का कोई एक फायदा नही है बल्कि इसके अनगिनत फायदे है जिन सबके बारे मे लिख पाना मुश्किल है लेकिन हम सब जानते ही है की आख़िर कैसे लॅपटॉप से हम ज़रूरी काम आसानी से कर लेते है वो चाहे कोई ऑफीस का काम हो या ऑनलाइन शॉपिंग, बॅंकिंग और भी बहुत कुछ|
पहले हम भारी-भरकम कंप्यूटर्स प्रयोग किया करते थे, लेकिन जिस तरह से आए दिन लॅपटॉप उपयोगकर्ता बढ़ रहे है ये ही कारण है की दिन पर दिन लॅपटॉप सर्विस इंजिनीयर्स की भी माँग बढ़ रही है|
लैपटॉप सर्विस कोर्स पिछले कुछ वर्षों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, हम एक बड़ा परिवर्तन देख सकते है जिस गति से ये इंडस्ट्री लगातार आगे बढ़ रहा है, बहुत सारे छात्र 10+2 पूरा करते ही चिंतित हो जाते है की आख़िर कौन-सा कोर्स किया जाए, कुछ ऐसे छात्र हैं जो अप्रचलित कोर्स में अड्मिशन ले तो लेते है लेकिन बाद में नौकरी की तलाश में यहाँ-वहाँ घूमते रहते है|
यदि आप भी कमाना चाहते है 25 से 50 हज़ार प्रति महीना तो लैपटॉप सर्विस कोर्स दे सकता है आपके हर सवाल का जवाब और एक ऐसा मंच जहाँ आप अच्छी इनकम शुरू कर सकते है| एक अच्छी इनकम करने के लिए एक अच्छा कोर्स करना बेहद ज़रूरी है, आपने अपने आस-पास कुछ लोगों को देखा होगा जो काफी अच्छा कमा रहे हैं; लेकिन यह सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि वे उन कोर्सस को चुनते हैं जो उच्च मांग में हैं।
यह कोर्स कुछ इस तरह से तैयार किया है की अधिकतम छात्रों को शिक्षित बनाया जा सके और नौकरी प्रदान करने का एक माध्यम बना जा सके|
लैपटॉप सर्विस कोर्स क्यों प्राथमिकता पर है? कई कारण हैं जो लॅपटॉप सर्विस कोर्स को उच्च प्राथमिकता बनाते हैं। हम सभी को पता है की कैसे भारत बेरोजगारी के संकट का सामना कर रहा है और अब नौकरी ढूंढना आसान नहीं है। हमने देखा है कि नौकरी देने में अन्य तकनीकी कोर्स कैसे विफल हुए हैं।
अगर मैं आपको कहूँ कि आप शॉर्ट-टर्म कोर्स करने के बाद आसानी से 25 से 50 हज़ार आसानी से कमा सकते हैं तो, आप पूछेंगे कि यह कैसे संभव है। लेकिन जी हाँ, यह संभव है लैपटॉप मरम्मत कोर्स आपके कैरियर को समृद्ध बनाने का एक सुनेहर अवसर प्रदान कर रहा है
इस कोर्स के साथ आप आसानी से आसानी से 25 से 50 हज़ार आराम से कमा सकते हैं। यह कोर्स लंबी अवधि और लघु अवधि के के साथ सस्ती फीस के भीतर किया जा सकता है।
इस कोर्स को कौन कर सकता है? यह कोर्स आपको आपके पेशेवर सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान करता है। अब आप यह सोच रहे होगे कि कौन इस कोर्स को कर सकता है। मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि इस कोर्स हर किसी के लिए और अधिक लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
छात्र
काम कर रहे व्यावसायिक
बेरोजगार
छात्र यदि आप छात्र हैं, तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं क्योंकि यह आपके शैक्षणिक में एक प्रमाण पत्र जोड़ देगा और एक बार जब आप अपना अध्ययन पूरा कर लेंगे तो ये आपके बहुत काम आएगा|
कार्य पेशेवर यदि आप कहीं काम कर रहे हैं, तो आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद अधिक इनकम प्राप्त कर सकते हैं, आप अपने खाली समय में फ्रीलान्सिंग काम करके कमाई का एक स्रोत जोड़ सकते हैं।
बेरोज़गार यदि आप नौकरी खोज रहे हैं, तो यह कोर्स आपको नौकरी और बिज़्नेस के कई विकल्प देगा, आप चाहे तो नौकरी कर सकते है या अपना खुद का बिज़्नेस भी कर सकते है|
लेकिन एक अच्छी इनकम करने के लिए एक अच्छा इन्स्टिट्यूट चुनना भी बहुत ज़रूरी है, इन्स्टिट्यूट को चुनते समय आपको जागरूक होना अति आवश्यक है|
वैसे तो बहुत आपको बहुत सारे इनस्टिट्यूट्स मिल जाएँगे लेकिन हाई-टेक पिछले लंबे समय से एक सराहनीय काम कर रहा है, चलिए जानते है की कैसे हाई-टेक लैपटॉप सर्विस कोर्स में आपका कैरियर बनाने में मदद कर सकता है:
शॉर्ट-टर्म & लोंग-टर्म व्यावसायिक कोर्सस
विभिन्न बॅचस
वर्किंग के लिए साप्ताहिक कक्षाएं
अच्छी तरह से सुसज्जित ट्रैनिंग लॅब्स में अभ्यास
कैंपस साक्षात्कार
नौकरी और व्यवसाय में सहायता
100% नौकरी असिस्टेन्स
आई-स-ओ प्रामाणिक
मुझे आशा है कि इस लेख को पढ़ने के बाद अब पता लग गया होगा की कैसे आप इस क्षेत्र मे एक अच्छा करियर बना सकते है| अब आपको पता है कि आप एक गतिशील कैरियर और अच्छा इन्स्टिट्यूट कैसे चुन सकते हैं
0 notes
Text

Today's Horoscope –
आज का राशिफल सभी राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है. मेष राशि वालों को आज व्यापार में लाभ हो सकता है. वृषभ राशि वालों को आज कुछ मामलों में दिक्कत आ सकती है. अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन आइए जानते हैं, आज का राशिफल-
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यापारिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आज आप छोटी दुरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। यदि आपने पहले कोई मन्नत मांग रखी थी, तो आपकी वह मन्नत पूरी हो सकती है, लेकिन आपको जीवन साथी से धोखा मिलने के कारण आपका मन परेशान रहेगा और आप काफी कार्य को करने के लिए दिलचस्पी नही दिखायेगे. आपको भाग्य के भरोसे किसी काम को नहीं छोड़ना है, नहीं तो वह आपके लिए कष्ट लेकर आएगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातको को अपनो से ज्यादा दूसरों की परवाह रहेगी और उनके कामों की चिंता रहेगी, जिसके कारण अपने कामों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं लगाएंगे, जिसकी बाद आपको परेशानी होगी. व्यापार में आपको लाभ कमाने के कई अवसर मिलेगे, जिनको आपको हाथ से गवाना नही है, जो आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं. आप किसी नए वाहन अथवा संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. आप कामों के साथ-साथ अपने शरीर की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे, जिसके कारण बाद में आपको कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आप आज किसी धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको लाभ तो अवश्य मिलेगा, लेकिन संतान द्वारा किसी अच्छे काम को करने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आपको उन पर गर्व होगा. व्यापार कर रहे लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओ से आप बाहर निकलेगी. नौकरी कर रहे लोगों को कोई जिम्मेदारी भरा कार्य सौंपा जा सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आपका आज उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. आपको आज किसी जान पहचान के व्यक्ति से अपने मन में चल रही कुछ समस्याओं को साझा करना होगा, नहीं तो आपका स्वभाव में चिड़चिड़ापन दिखेगा. पिताजी को कोई स्वास्थ्य समस्या अपनी चपेट में ले सकती है, जिसके लिए आपको उनसे बातचीत करनी होगी और उनके कुछ जरूरी टेक्स्ट भी करवानी पड़ सकते हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. किसी कार्य क्षेत्र में आपको कुछ नहीं चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनसे आपको घबराना नहीं है वह हिम्मत से उनका सामना करना होगा. महिलाएं आज किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकती है, लेकिन वह उसमें भी अच्छी सफलता हासिल करेंगी. आपको किसी भी परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो शत्रु आपके ऊपर हावी होने क�� पूरी कोशिश करेंगे.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा, क्योंकि आपने यदि कुछ समय पहले कोई निवेश किया था, तो आपको उसका दुगना लाभ मिल सकता है. आपने आंख बंद करके किसी पर भरोसा किया, तो आपको उसमें कुछ नुकसान उठाना पड़ेगा. मित्रों के साथ कहीं पिकनीक पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो वह अवश्य पूरी होगी. आपके परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह संबंधित चर्चा हो सकती है.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि साझेदारी में किसी डील को फाइनल किया, तो वह उनके लिए परेशानी लेकर आएगी, लेकिन ग्रहस्थ जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे आप दोनों के बीच आपसी प्रेम और बढ़ेगा. भाई बहनों से चल रही अनबन आज किसी परिजन की मदद से दूर होती दिख रही है. आपको किसी की मदद के लिए आगे आना होना होगा. विद्यार्थी परीक्षा में एकाग्र होकर जुटेगे, तभी सफलता हासिल करेंगे.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति भरा रहेगा, क्योंकि यदि आप किसी बैंक, संस्था से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा और आप उसे उतारने की भी जल्द पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन पारिवारिक बिजनेस को लेकर परेशान रहेंगे. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है, जो उनके प्रसंन्नता का कारण बनेगी, लेकिन पार्टी के सदस्य आपसे किसी बात पर ना खुश रहेंगे.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपके आगे बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने स्वभाव के कारण कार्यक्षेत्र में भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेगे। विद्यार्थीयो को समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे. आपका कोई पुराना रोग फिर से उधर सकता है, जो आपकी परेशानी का कारण बनेगा.
मकर राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखद परिणाम लेकर आएगा. आपको कामकाज के सिलसिले में किसी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. व्यवसायिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी पर भी भरोसा ना करें, जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको आज कोई पैतृक संपत्ति मिलने से आपके संपत्ति में भी इजाफा हो सकता है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग दौड़ भाग भरा रहेगा. आपके कुछ बेतहाशा खर्च आपको परेशान कर सकते हैं. आपके कुछ रुके हुए कानूनी कार्य आपकी परेशानी का कारण बनेंगे, जिनके लिए आप पूरा दिन व्यस्त रहेंगे. आप जीवनसाथी से किसी किए हुए वादे को भूल सकते हैं, जिसके बाद वह आपसे नाराज रहेंगे. आपको किसी मित्र के लिए उपहा�� लेने से पहले अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखना होगा. आप अपने अच्छे कामों से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहेंगे.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों को आज पुरानी परेशानियों से निजात मिलेगी. आपको आज अपने रिश्तेदारों से धन के मामले मे सावधानी मे सा��धानी बरतनी होगी. नौकरी मे आपको उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है.आप स्वभाव में विनम्रता बनाए रखे व किसी पर भी क्रोध करने से बचे, नहीं तो आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है. बिजनेस कर रहे लोग किसी दूसरे के कहने में आकर अपने धन को कहीं लगाएंगे, जो उनके लिए नुकसानदायक रहेगा. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित सकते हैं.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
Text
ENG बनाम IND: जसप्रीत बुमराह ने एमएस धोनी के शब्दों को उनके भारत टेस्ट कप्तानी पदार्पण से पहले याद किया
ENG बनाम IND: जसप्रीत बुमराह ने एमएस धोनी के शब्दों को उनके भारत टेस्ट कप्तानी पदार्पण से पहले याद किया
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह दिग्गजों से प्रेरणा लेंगे म स धोनी इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार, 1 जुलाई, 2022 से एजबेस्टन में शुरू होने वाले आगामी पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में नामित होने के बाद। यह तब हुआ जब रोहित शर्मा कोविड से उबरने में विफल रहे और गुरुवार को एक आरएटी परीक्षण में एक बार फिर सकारात्मक परीक्षण किया। बुमराह महान कपिल देव के बाद भारत की कप्तानी…
View On WordPress
0 notes
Text
जसप्रीत बुमराह ने अपने भारत टेस्ट कप्तानी डेब्यू से पहले एमएस धोनी के शब्दों को याद किया
जसप्रीत बुमराह ने अपने भारत टेस्ट कप्तानी डेब्यू से पहले एमएस धोनी के शब्दों को याद किया
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह दिग्गजों से प्रेरणा लेंगे म स धोनी इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार, 1 जुलाई, 2022 से एजबेस्टन में शुरू होने वाले आगामी पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में नामित होने के बाद। यह तब हुआ जब रोहित शर्मा कोविड से उबरने में विफल रहे और गुरुवार को एक आरएटी परीक्षण में एक बार फिर सकारात्मक परीक्षण किया। बुमराह महान कपिल देव के बाद भारत की कप्तानी…

View On WordPress
0 notes
Text
💐🌼🌺🛕[श्री भक्ति ग्रुप मंदिर]🛕🌺🌼💐
🕉️ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 🕉
🌄 #सुप्रभातम 🌄
🗓 #आज_का_पञ्चाङ्ग 🗓
🌻 #गुरुवार, १४ #अक्टूबर २०२१ 🌻
सूर्योदय: 🌄 ०६:२२
सूर्यास्त: 🌅 ०५:४९
चन्द्रोदय: 🌝 १४:२४
चन्द्रास्त: 🌜२४:५७
अयन 🌕 दक्षिणायने (दक्षिणगोलीय
ऋतु: ❄️ शरद
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (राक्षस)
मास 👉 आश्विन
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 नवमी (१८:५२ तक)
नक्षत्र 👉 उत्तराषाढ (०९:३६ तक)
योग 👉 धृति (२५:४६ तक)
प्रथम करण 👉 बालव (०७:२७ तक)
द्वितीय करण 👉 ��ौलव (१८:५२ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कन्या
चंद्र 🌟 मकर
मंगल 🌟 कन्या (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 कन्या (अस्त, पश्चिम, वक्री)
गुरु 🌟 मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 वृश्चिक (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४० से १२:२६
अमृत काल 👉 २३:०१ से २४:३५
रवियोग 👉 ०९:३६ से ३०:१९
विजय मुहूर्त 👉 १३:५७ से १४:४३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३६ से १८:००
निशिता मुहूर्त 👉 २३:३८ से २४:२८
राहुकाल 👉 १३:२९ से १४:५५
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०६:१८ से ०७:४४
होमाहुति 👉 शुक्र
दिशाशूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्रवास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 गौरी के साथ (१८:५२ से सभा में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ - शुभ २ - रोग
३ - उद्वेग ४ - चर
५ - लाभ ६ - अमृत
७ - काल ८ - शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ - अमृत २ - चर
३ - रोग ४ - काल
५ - लाभ ६ - उद्वेग
७ - शुभ ८ - अमृत
नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (दही का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
सरस्वती विसर्जन, दुर्गानवमी पूजा, नवरात्रि के नवम दिवस आदिशक्ति माँ दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा उपासना, विवाहदी मुहूर्त (हिमाचल, पंजाब, कश्मीर, हरियाणा आदि के लिये) तुला-वृश्चिक लग्न प्रातः ०६:२९ से ०९:३४ तक, वाहनादि क्रय-विक्रय
+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः १०:४६ से दोपहर ०३:०५ तक आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज ०९:३६ तक जन्मे शिशुओ का नाम
उत्तराषाढ़ नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (जी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम श्रवण नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (खी, खू, खे, खो) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
कन्या - २८:१८ से ०६:३६
तुला - ०६:३६ से ०८:५७
वृश्चिक - ०८:५७ से ११:१६
धनु - ११:१६ से १३:२०
मकर - १३:२० से १५:०१
कुम्भ - १५:०१ से १६:२७
मीन - १६:२७ से १७:५०
मेष - १७:५० से १९:२४
वृषभ - १९:२४ से २१:१९
मिथुन - २१:१९ से २३:३४
कर्क - २३:३४ से २५:५६
सिंह - २५:५६ से २८:१४
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त - ०६:१८ से ०६:३६
चोर पञ्चक - ०६:३६ से ०८:५७
शुभ मुहूर्त - ०८:५७ से ०९:३६
रोग पञ्चक - ०९:३६ से ११:१६
शुभ मुहूर्त - ११:१६ से १३:२०
मृत्यु पञ्चक - १३:२० से १५:०१
अग्नि पञ्चक - १५:०१ से १६:२७
शुभ मुहूर्त - १६:२७ से १७:५०
मृत्यु पञ्चक - १७:५० से १८:५२
अग्नि पञ्चक - १८:५२ से १९:२४
शुभ मुहूर्त - १९:२४ से २१:१९
रज पञ्चक - २१:१९ से २३:३४
शुभ मुहूर्त - २३:३४ से २५:५६
चोर पञ्चक - २५:५६ से २८:१४
शुभ मुहूर्त - २८:१४ से ३०:१९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपकी कल्पना को साकार रूप देने में सहायक रहेगा। प्रातः काल मन में किसी कार्य को लेकर दुविधा रहेगी परन्तु धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट होने लगेगी एक बार सफलता मिलने पर हर काम को आत्मविश्वास से पूर्ण कर लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा कम ही रहेगी लेकिन इसका आपके व्यवसाय पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा। नौकरी करने वालो से सहयोगी आज अपना काम निकालने के लिये मीठा व्यवहार करेंगे। विदेश संबंधित वस्तुओं के व्यवसाय में आज हानि हो सकती है इसमे निवेश से बचें। परिजनों का व्यवहार अपेक्षित रहेगा महिलाये थोड़ी चंचल रहेंगी। सेहत भी सामान्य बनी रहेगी। संतान से सुख मिलेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। दिन का आरंभ आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यस्तता से होगा लघु धार्मिक यात्रा होगी तबियत में सुधार रहने से आज प्रत्येक कार्य को उत्साह से गंभीर होकर करेंगे। नौकरी वाले ल���गो के मन मे भी धार्मिक भावनाये बढ़ी रहेंगी परन्तु समायावभाव के कारण समय नही दे पाएंगे। व्यवसायी वर्ग आज किसी ना किसी कारण से निराश रहेंगे गलत निर्णय के कारण हानि होने की संभावना है। सहकर्मियों का व्यवहार कुछ समय के लिये मानसिक अशांति करेगा परन्तु आज आपके आत्मनिर्भर रह के के कारण स्थिति स्वतः ही सामान्य हो जाएगी। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा परन्तु इंतजार के बाद ही।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपको सलाह है अपने आवश्यक कार्यो को लापरवाही छोड़ संध्या से पहले पूर्ण कर लें अन्यथा इसके बाद परिस्थिति बदलने पर केवल हानि ही हाथ लगेगी। आज आपका प्रातःकाल से ही टालमटोल वाला स्वभाव रहेगा किसी भी कार्य को एक बार में प्रसन्न होकर ��ही करेंगे महिलाओ का भी यही हाल रहेगा। कार्य व्यवसाय से जुड़ी महिलाये आज पुरुषों की तुलना में ज्यादा लाभ कमाने वाली रहेंगी। कारोबार एवं सार्वजनिक क्षेत्र से आज धन की की अपेक्षा सम्मान ज्यादा मिलेगा। लेकिन आज अधीनस्थों को ज्यादा छूट देना भारी पड़ सकता है इसका ध्यान रखें। संध्या बाद कोई अशुभ समाचार मिलेगा। सेहत अचानक खराब होगी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपको नए अवसर प्रदान करेगा लेकिन महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अनुभवियों की सलाह अवश्य लें काम-धंधा आज मंदा रहेगा लेकिन पुराने कार्यो से धन की आमद होने से आर्थिक समस्या नही बनेगी। आज किसी की बेमन से उधार देना पड़ेगा इसकी वापसी में परेशानी आएगी। शेयर सट्टे आदि में धन का निवेश शीघ्र लाभ देगा। नौकरी वाले जातक आज अतिरिक्त कार्यभार से परेशान रहेंगे आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे ना पड़े समस्या खड़ी होगी। पारिवारिक वातावरण आज भी खुशहाल बना रहेगा एक दूसरे की भावनाओ को समझेंगे संताने बुजुर्गो की आड़ में मनमानी करेंगी शीत प्रदार्थो के सेवन ना करें।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपको कुछ ना कुछ परेशानी में डालेगा। दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी सभी कार्यो की योजना पूर्व में बना लेंगे फिर भी अन्य लोगो के कारण असुविधा होगी। दिन के आरंभ में जो भी योजना बनाएंगे निकट भविष्य में उसका फल धन लाभ के रूप में मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की कार्य शैली से असंतुष्ट रहेंगे फिर भी धन लाभ लेदेकर खर्च चलाने लायक हो जाएगा। नौकरी वाले जातक अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें किसी अन्य की गलती पर आपको सुन्नी पड़ेगी। मित्र परिचितों से मेलजोल व्यवहारिकता मात्र रहेगी। आज आप केवल लाभ देने वाले प्रसंगों में ही अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे अन्य लोगो की अनदेखी करेंगे। स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार आएगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपके अंदर अहम की भावना रहेगी इस कारण कार्य क्षेत्र अथवा घर मे टकराव की स्थिति बनेगी। कार्य क्षेत्र पर अपनी मनमानी करेंगे जिससे साथ काम करने वालो को असुविधा होगी। प्रत्येक क्षेत्र में अपने को बड़ा दिखाने की मानसिकता के कारण व्यवहारिक सम्बंधो में दूरी आएगी। व्यवसायी वर्ग बड़ी-बड़ी योजना बनाएंगे लेकिन किसी ना किसी अभाव के कारण अमल में नही ला सकेंगे। नौकरी करने वालो को ज्यादा दौड़-धूप करनी पड़ेगी अधिकांश कार्य आपके ऊपर जबरदस्ती थोपे जाएंगे जिन्हें उत्साहहीनता के साथ करना पड़ेगा। आज धन लाभ पाना चाहते है तो व्यवहार में नरमी रखे। पारिवार के बुजुर्ग किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज भी दिन आपके लिये कुछ ��ास नही रहेगा फिर भी बीते कल की अपेक्षा आज थोड़ी राहत मिलेगी। परन्तु जो बात बीत चुकी है उसे दोबारा हवा ना दे अन्यथा आज का दिन भी व्यर्थ के वाद विवाद में खराब होगा कार्य क्षेत्र पर भी आपका व्यवहार तीखा रहेगा लोग आपसे दूरी बना कर रहेंगे पीठ पीछे हंसी भी उड़ाएंगे शांत रहकर धैर्य के साथ दिन व्यतीत करें आज के दिन आप आध्यात्म का सहारा भी ले सकते है मानसिक शान्ति मिलेगी। धन लाभ के लिये किसी सहारे की आवश्यकता पड़ेगी। पारिवारिक वातावरण में आज स्वार्थ भरा रहेगा कामना पूरी होने पर ही शांति मिलेगी। संध्या बाद से स्थिति में सुधार आने लगेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। दिन का आरंभिक भाग सुस्ती भरा रहेगा इसके बाद कार्यो के प्रति गंभीर हो जाएंगे। कार्य व्यवसाय के साथ ही अधूरे घरेलू कार्य भी करने पड़ेंगे आज आप अपने कार्य में किसी का दखल देना पसंद नही करेंगे ना ही आज परेशान करने वालो को माफ करेंगे। व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक धीमी रहेगी इसके बाद बिक्री बढ़ने से धन की आमद होने लगेगी जो रुक रुक कर अंत तक होती रहेगी। सरकारी कार्य अधिकारियों के नरम रवैये से पूर्ण कर लेंगे परन्तु इसमे खर्च ज्यादा होगा। पैतृक संबंधित कार्य भी आज करना बेहतर रहेगा विघ्न-विरोध कम आएंगे। सेहत को लेकर आज निश्चिन्त रहेंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपकी आलसी प्रवृति प्रत्येक कार्य की गति मंद रखेगी। घर अथवा कार्य क्षेत्र पर इस वजह से फटकार भी लग सकती है। कार्य व्यवसाय में दिन भर की मेहनत का फल संध्या के आस-पास मिलेगा धन लाभ तो होगा लेकिन आशाजनक नही होने से निराश होंगे। आज आपका मनोरंजन करने के लिए कोई ना कोई उपस्थित रहेगा जिससे अन्य परेशानियां महसूस नही होंगी। आपकी पीठ पीछे बुराई करने वालो कि संख्या में वृद्धि होगी फिर भी आज आप इन सबसे बेपरवाह होकर मनमौजी जीवन जीना पसंद करेंगे। किसी के उद्दंड व्यवहार अथवा नुकसान करने पर भी रोकने की जगह शांति से देखते रहेंगे। हाथ पैरों में शिथिलता अनुभव होगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपकी सोची हुई योजनाए पूर्ण होने से उत्साह से भरे रहेंगे। कार्य व्यवसाय एवं पारिवारिक वातावरण दोनो ही आपके अनुकूल रहेगा। आज किसी बहुप्रतीक्षित मनोकामना के पूर्ण होने की संभावना है। धन लाभ भी आज आशासे बढ़कर होगा। नौकरी पेशा लोग अपनी कार्य कुशलता से अधिकारियों के खास बनेंगे। व्यवसायी वर्ग दिन के आरंभ में जिस कार्य को करने से डरेंगे मध्यान पश्चात उसी से लाभ होगा। महिलाये आज आदतानुसार अधिक बोलने की समस्या से ग्रस्त रहेंगी घरेलू कार्य इस कारण अस्त-व्यस्त भी रहेंगे। स्त्री संतान की उपेक्षा के बाद भी आज इनसे पूर्ण सुख मिलेगा।
कु��भ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन भी आपके लिए प्रतिकूल फलदायी है प्रातः काल से ही मन किसी अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रहेगा। जहां से थोड़ी भी लाभ की उम्मीद दिखेगी वहां से निराशा ही मिलेगी। आज लोग आपको सांत्वना तो देंगे परन्तु सहायता के समय हाथ पीछे खींच लेंगे अथवा टालमटोल करेंगे। आर्थिक स्थिति भी दयनीय रहेगी कुछ भी करने का प्रयास करेंगे उसमे धन की कमी बाधा डालेगी। कार्य व्यवसाय में आज किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती का प्रयास ना करें हानि ही होगी। परिजन भी आपके असंतुष्ट रहेंगे परन्तु आपकी मनोदशा देखते हुए कुछ कहेंगे नही फिर भी घर के बुजुर्गो से विवाद हो सकता है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन परिस्थितियां आपके अनुकूल बन रही है इसका लाभ उठाएं अन्यथा आज जैसी सुविधा कल नही मिल सकेगी। कार्य व्यवसाय में आप आज जो भी कदम उठायेंगे उसमे हानि नजर आने के बाद भी आखरी समय पर स्थिति आपके पक्ष में हो जाएगी। नियमित के अलावा अतिरिक्त आय बनाने के साधन मिलेंगे नौकरी वाले लोग भी मेहनत का संतोषजनक फल मिलने से प्रसन्न रहेंगे लेकिन आज कोई वर्जित कार्य ना करें अन्यथा स्वयं के साथ परिजनों को भी परेशानी में डाल देंगे। आज आपका व्यवहार अन्य लोगो के समझ मे कम ही आएगा आपकी छवि स्वार्थी इंसानो वाली बनेगी फिर भी आज आपके हिस्से के धन लाभ को कोई नही रोक सकेगा।
🦚🌈[ श्री भक्ति ग्रुप मंदिर ]🦚🌈
🙏🌹🙏जय श्री राधे कृष्ण🙏🌹🙏
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
www.twitter.com/bhaktigroupraj
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●

0 notes
Text

Today's Horoscope -
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आप अपने कामों की एक सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। लेनदेन के मामले में आप अपनी बातें स्पष्ट रखें। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों पर आपका विश्वास बना रहेगा। आपके किसी औद्योगिक प्रयास को भी गति मिलेगी। यदि आप बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को बढ़ावा दे रहे थे, तो आज वह भी आप कर सकते हैं। आपको अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद मिलकर प्रसन्नता होगी।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी मेहनत व लगन से अपने कामों में आगे बढ़ेंगे। आप जीवनसाथी के लिए किसी नए काम की तैयारी कर सकते हैं। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके मन में सेवा का भाव बना रहेगा, जिससे आप किसी की मदद करने में पीछे नहीं हटेंगे। आज के दिन यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो इससे आपको समस्या हो सकती है। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत करने में बताएंगे। आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप प्रत्येक कार्य को करने में तत्पर रहेंगे। आज आपका मनोबल भी बहुत बढ़ा रहेगा। शारीरिक गतिविधियां तेज होंगी। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यक्तिगत मामलों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घर परिवार के लोगों से यदि किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें। बुद्धि व विवेक से आप कोई निर्णय लें, तो बेहतर रहेगा। व्यक्तिगत मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से जाना जाएगा और वह काफी गतिविधियों में भी भाग लेंगे। आपकी महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी हो सकती हैं। आप बड़ों की सोच से काम करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। लंबे समय से रुके हुए धन के मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। भाई व बहनों से चल रही अनबन भी दूर होगी। कुछ नए संपर्क का आपको लाभ मिलेगा। आपके बंधू बंधुत्व से मिलकर खुशी होगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज के दिन आपके आसपास का वातावरण आनंदमय रहेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। घर परिवार में सुख व सम��द्धि बढ़ी रहेगी। कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढे़गा। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे बढ़ेंगे। राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है। आप कोई ऐसी गलती ना करें, जिससे कि परिवार में लोगों से आपको खरी खोटी सुनाने को मिले।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। यदि किसी गरीब व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप अपनी अच्छी सोच से कार्य क्षेत्र में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपके परिवार के सदस्यों द्वारा किसी बात को लेकर खरी-खोटी सुनाने को मिले। आप अपने मित्र से मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें। किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा वरना आपको कोई नुकसान भी हो सकता है। आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपको किसी अधिकारी की बातों में आने से बचना होगा और लोगों का भरोसा आप आसानी से जीत पाएंगे। आप अपनी बहुमुखी प्रतिभा को सवारेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने जरूरी कामों में ढील देने से बचे, नहीं तो समस्या होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और कार्य क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अधिकारियों से भी सलाह मश्वरा आवश्यक करना होगा। यदि आपका पुराना कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप अपनी अच्छी सोच कर लाभ उठाएंगे। व्यापार में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने सामान की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। किसी परिजन की सीख व सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा। लेनदेन के मामले में आपको अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखनी होगी, नहीं तो समस्या होगी। जीवन साथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिजनों का साथ व सहयोग बना रहेगा। आपको कुछ विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। अविवा��ित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-78888-78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
Text
दिशा पाटनी के साथ यूं फ्लर्ट करते हैं टाइगर श्रॉफ, अब तस्वीर पर जरा कॉमेंट तो देखिए
दिशा पाटनी के साथ यूं फ्लर्ट करते हैं टाइगर श्रॉफ, अब तस्वीर पर जरा कॉमेंट तो देखिए
इस बात में कोई शक नहीं कि दिशा पाटनी (Disha Patani) बिकीनी में हमेशा छा जाती हैं। फिल्म हो या मालदीव में वकेशन, वह अपने लुक से लोगों का दिल जीत लेती हैं। अब एक फिर अपनी नई तस्वीर से उन्होंने इंटरनेट पर ‘आग’ लगा दी है। इस पिक्चर को देखने के बाद आप भी जिम की ओर कदम बढ़ा लेंगे। बीच के किनारे बिकीनी में वह अपने ऐब्स फ्लान्ट कर रही हैं। उनका चेहरा एक पिंक हैट से ढका हुआ है और वह काफी सुकून में…
View On WordPress
#disha patani bikini photo sister Khushboo Patani#disha patani hot new bikini picture#disha patani upcoming movie ek villain 2#Latest news from bollywood News#news from bollywood Headlines#news from bollywood News#news from bollywood News in Hindi#tiger shroff flirty comment disha patani photo#दिशा पाटनी आने वाली फिल्म एक विलन 2#दिशा पाटनी के फोटो पर टाइगर श्रॉफ का कॉमेंट#दिशा पाटनी बिकीनी फोटो बहन खुशबू पाटनी#दिशा पाटनी हॉट नई बिकीनी तस्वीर#फिल्मी खबरें Samachar
0 notes
Text
एशियाई मुक्केबाजी : तीसरे दिन बुधवार को क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे पंघल, विकास और आशीष Divya Sandesh
#Divyasandesh
एशियाई मुक्केबाजी : तीसरे दिन बुधवार को क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे पंघल, विकास और आशीष
नई दिल्ली| इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट हासिल कर चुके पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल, विकास कृष्ण और आशीष कुमार 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बुधवार को अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। ये तीनों टूर्नामेंट के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के लिए रिंग में उतरेंगे। दुबई में जारी एशिया की इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और यूएई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुके गत चैंपियन पंघल को 52 किलो ग्राम भार वर्ग के मुकाबले में मंगोलिया के खरखू एनखमंदाख से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। दोनों मुक्केबाज जब पिछले साल जॉर्डन के अम्मान में आयोजित एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भिड़े थे, तब मंगोलियाई मुक्केबाज ने पंघल को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन अंतत: पंघल मैच जीतने में सफल रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखा मामला: उड़ते प्लेन में महिला यात्री ने दिया नवजात बच्ची को जन्म, मां-बेटी दोनों सुरक्षित
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्ण 69 किग्रा भार वर्ग में ईरान के मोसलेम मालामिर से भिड़ेंगे।इसी तरह आशीष कुमार (75 किग्रा), जिन्होंने इवेंट के पिछले संस्करण में रजत पदक जीतने में सफलता पाई थी और नरेंद्र (प्लस 91 किग्रा) भी कजाकिस्तान के शक्तिशाली विरोधियों के खिलाफ रिंग में होंगे। आशीष को जहां विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता अबिलखान अमानकुल का सामना करना है वहीं नरेंद्र विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत पदक जीत चुके कामशीबेक कुंकाबायेव के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। खास बात यह है क कुंकाबायेव एशियाई चैंपियनशिप में अपने लगातार तीसरे पदक का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: जमाइयों के नाम से मशहूर हैं ये गां���, यहां पर नहीं होती दुल्हन की विदाई
मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन पंजाब के मुक्केबाज वरिंदर सिंह (60 किग्रा) अन्य भारतीय मुक्केबाज हैं, जो तीसरे दिन देश के लिए पदक पक्का करने की कोशिश करेंगे क्योंकि वह लाइटवेट कटेगरी के अंतिम-8 मुकाबले में फिलीपींस के जेरे क्रूज से भिड़ेंगे। सोमवार की देर रात खेले गए 81 किग्रा के शुरूआती दौर के मुकाबले में सुमित सांगवान को ईरानी मुक्केबाज मेयसम घेशलाघी से 5-0 से हार का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद हुसामुद्दीन औ? शिवा थापा हालांकि अपने-अपने भार वर्ग में एकतरफा जीत हासिल करने में सफल रहे थे। आज की रात, छह भारतीय मुक्केबाज इस प्रतिष्ठित आयोजन के क्वार्टर फाइनल में भाग लेंगे, जिसमें भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाजों की उपस्थिति देखी जा रही है। मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) अपने-अपने वर्ग में देश के लिए पदक पक्का करने की कोशिश करेंगे। शुरूआत में इस टूनार्मेंट में 27 से अधिक देशों की भागीदारी की उम्मीद थी। हाल ही में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण, हालांकि कुछ देश इसमें भाग नहीं ले सके। इस आयोजन में अब भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाज अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास करेंगे। 2019 में बैंकॉक में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में, भारतीय टीम ने दो स्वर्ण सहित 13 पदक जीतते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की थी। –आईएएनएस
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
जिन्ना की ‘पहचान’ को गिरवी रख कर इमरान खान लेंगे लोन
कंगाली की वजह से इमरान सरकार ने संघीय सरकार की संपत्ति गिरवी रखने की करी तैयारी
मज़बूरी इंसान से जो न करा दें वो कम है, कुछ ऐसा ही हाल इस टाइम Pakistan सरकार का है। दुनियाभर के लोन के तले दबा कंगाल Pakistan की Imran Khan सरकार अब राजधानी इस्लामाबाद के सबसे बड़े पार्क को गिरवी रखने पर विचार कर रही है। यह पार्क Islamabad के F-9 सेक्टर में है। Imran Khan सरकार को उम्मीद है कि इस पार्क को गिरवी रखने से 500 अरब रुपये का लोन मिल जाएगा।
Islamabad के सबसे बड़े Park को गिरवी रखने का यह प्रस्ताव 26 जनवरी को होने वाली Cabinet की बैठक में रखा जाएगा। इस पार्क का नाम ‘फातिमा जिन्ना पार्क’ है जो Pakistan के संस्थापक Mohammad Ali Jinnah की बहन हैं। ख़बरों के मुताबिक यह बैठक Video Link के जरिए होगी जिसे Imran Khan के कार्यालय की ओर से आयोजित किया जाएगा। Report में कहा गया है कि वित्तीय कंगाली की वजह से Imran Khan सरकार ने Federal government की संपत्ति F-9 Park को गिरवी रखेगी। इससे उसे 500 अरब रुपये लोन मिल जाएगा।
पाई-पाई को तरस रहा कंगाल Pakistan लगातार लोन पर Loan लिए जा रहा है। वह भी तब जब Imran Khan नियाजी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह लोन लेने प्रक्रिया को खत्म करेंगे। गंभीर Economic Crisis से जूझ रहा Pakistan दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है। बची खुची Pakistani economy की कमर Coronavirus ने तोड़कर रख दी है।
इससे पहले भी Pakistan की कई सरकारें विभिन्न संस्थानों और इमारतों को गिरवी रख चुकी हैं लेकिन इस बार Imran सरकार मोहम्मद अली जिन्ना की बहन के नाम पर रखे Park को गिरवी रखने जा रही है। यह Park 759 एकड़ में फैला है। यह Pakistan में सबसे बड़े हरे-भरे इलाके में से एक है। इस पार्क को Pakistan की ‘मदर-ए-मिल्लत’ फातिमा जिन्ना के नाम पर रखा गया है।
#abstarnews#hindinews#onlinenews#politics#imrankhan#pakistan#islamabad#jinnahpark#pakistanloan#pakistaneconomy
0 notes
Text
CBSE: इस बार पास होने के लिये लाने होंगे इतने अंक, कैसे मिलेगा स्कोर- जानें
CBSE: इस बार पास होने के लिये लाने होंगे इतने अंक, कैसे मिलेगा स्कोर- जानें

CBSE परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है. सीबीएसई ने परीक्षा के पैटर्न में तो बदलाव किये ही हैं, साथ में मार्किंग सिस्टम में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. जानिये इस बार क्या होगा मार्किंग सिस्टम.
News18Hindi
Last Updated: December 4, 2019, 9:19 AM IST
Share this:
नई दिल्ली:बोर्ड परीक्षा 2020 में भाग लेने जा रहे छात्रों के लिये यह महत्वपूर्ण खबर है. इस बार परीक्षा के…
View On WordPress
0 notes