Tumgik
#मोबाइलमानिटरिंगसर्विस
newsuniversal-in · 2 years
Text
मोबाइल मानिटरिंग सर्विस बन्द करने का ग्राम प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन
Tumblr media
सिद्धार्थनगर। बुधवार को इटवा विकास खण्ड के ग्राम प्रधानों ने पारस यादव और राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक स्वर में मोबाइल मानिटरिंग सर्विस को पूर्णतया बन्द करने का खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। खण्ड विकास अधिकारी इटवा राज कुमार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि ब्लाक सभागार इटवा में विकास खण्ड इटवा के हम समस्त प्रधानगण पारस यादव एवं राघवेन्द्र सिंह के अगुआई में एकत्रित हुए हैं। हम ग्राम प्रधानों की सबसे बडी मुख्य समस्या है कि मोबाइल मानिटरिंग सर्विस को बन्द किया जाए। इसके विरोध में हम समस्त प्रधानों ने यह निर्णय लिया है। दिनांक 05 जनवरी 2023 से लेकर जब तक ग्राम पंचायतों में मोबाइल मानिटरिंग की समस्या पूर्णता बंद नहीं हो जाती है, तब तक ग्राम पंचायत से सम्बंधित चाहे वो स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित हो, चाहे शिक्षा से सम्बंधित हो अथवा सफाई कर्मी के पेरोल से सम्बंधित हो समस्त कार्यों का पूर्णता बहिष्कार करके अनिश्चित समय तक इटवा ब्लाक गेट के सामने शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन / अनशन करेंगे। Read the full article
0 notes