#मुख्यमंत्री रावत
Explore tagged Tumblr posts
Text
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर में हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थ�� पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चंद्रकला जी को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि “मैं हमारी मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला दीदी की हार्दिक आभारी हूँ कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम एवं बैठकों के बीच भी हमारे लिए समय निकाला और अपनी उपस्थिति से हम सभी का मनोबल बढ़ाया | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर महिला सशक्तिकरण हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है | समाज के गरीब तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी हैं | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है ।“ समाज को एक साथ लाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए, हमें महिलाओं को अधिक से अधिक शिक्षा, करियर और नेतृत्व के अवसर प्रदान करने चाहिए । आज के पैनल चर्चा का जो परिणाम निकलेगा उस पर हम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा परम आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को उचित कार्यवाही करने के लिए अवगत करवाएँगे | यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसका विषय "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" था | परिचर्चा में विंग कमांडर, डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुडी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल (DSW) ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
एमिटी यूनिवर्सिटी के Dy. Pro. VC, विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन करते हुए कहा कि, “यदि महिलाओं को उनके 50 फीसदी अधिकार भी मिले होते तो आज यह संसार कहीं अत्यधिक शांतिपूर्ण, सुंदर और प्रसन्नतापूर्ण होता | इस अवसर पर डॉ तिवारी ने लैगिक समानता और महिला सशक्तिकरण हेतु आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं का सम्मान करके स्वयं गर्व की अनुभूति कर रहा हूँ | उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं अपने घर की जिम्मेदारी निभाते हुए भी अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी की बुलंदी छू रही हैं भले ही उन्हें इसके लिए कोई विशेष सहयोग न भी मिला हो, वह आज सफल बन रही हैं | ऐसी महिलाओं का सम्मान करना खुद का सम्मान हैं |”
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
कार्यक्रम मे आशा क्लब, एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैम्पस के न्यूज़ लेटर का विमो��न भी किया गया । महिला सशक्तिकरण से प्रभावित नाट्य मंचन व गायन प्रस्तुत किया गया । डॉ रूपल अग्रवाल एवं डॉ प्राची श्रीवास्तव द्वारा इस कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया । आशा क्लब के सलाहकारों एवं मुख्य कार्यकर्ताओं को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया । डॉ प्राची श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया व सभी ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया |
कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी की 81 छात्राओं ने भाग लिया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती बी चंद्रकला (IAS), विंग कमांडर डॉ॰ अनिल कुमार तिवारी, Dy. Pro. VC, एमिटी यूनिवर्सिटी, प्रो॰ (डॉ) मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, (छात्र कल्याण) एमिटी यूनिवर्सिटी, प्रो॰ डॉ॰ राजेश कुमार तिवारी, अध्यक्ष, (Academics), एमिटी यूनिवर्सिटी, डॉ॰ प्राची श्रीवास्तव, एसोशिएट प्रोफेसर, Bioinformatics, एमिटी यूनिवर्सिटी तथा डॉ॰ रुपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ विशिष्ट महिलाओं, सम्मानित वक्ताओं, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्यगण, शिक्षकों, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रशिक्षक, आशा क्लब तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं-सेवकों और छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@AmityUniversityLucknowCampus @amityuni
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight
9 notes
·
View notes
Text
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास जाकर दीं दीपावली की शुभकामनाएं
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सांय पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर जाकर उन्हें दीपावली की शुभकामनायें दी।
0 notes
Text
देवभूमि में मिलावटखोरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, मिलावटखोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई : सीएम धामी, प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान शुरू
उत्तराखण्ड में मिलावटी देशी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान शुरू देवभूमि में मिलावटखोरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, मिलावटखोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई : सीएम धामी देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देशों पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रक विभाग ने प्रदेशभर में देशी घी और मक्खन में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान शुरू…
0 notes
Text
राज्यपाल श्री पटेल ने नव नियुक्त मंत्री श्री रावत को शपथ दिलाई
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन के मंत्री के रूप में रामनिवास रावत ( Ramniwas Rawat) को पद और गोपनीयता की आज राजभवन में शपथ ग्रहण कराई�� शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav), उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora), राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla), पंचायत और ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री…
0 notes
Text
सिकल सेल एनीमिया से जन जातीय वर्ग के लोगों को बचाने संचालित करें अभियान: डॉ. दीपमाला
सिकल सेल एनीमिया से जन जातीय वर्ग के लोगों को बचाने संचालित करें अभियान: डॉ. दीपमाला बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया राज भवन मे जन जातीय प्रकोष्ठ की विषय विशेषज्ञ डॉ. दीपमाला रावत ने आगामी 19 जून को प्रात: 11 बजे डिण्डौरी जिले मे उप राष्ट्रपति डॉ. जगदीप धनखड, महामहिम राजपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित…
View On WordPress
0 notes
Text
youtube
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करना है लक्ष्य - डॉ. रूपल अग्रवाल
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को साकार करना है - डॉ. रूपल अग्रवाल ।
लखनऊ 25.06.2023 | गो कैम्पेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क त्रैमासिक, "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (25.06.2023 से 24.09.2023) का शुभारम्भ, E 1177, सेक्टर M, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, आशियाना (श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के सामने), लखनऊ में किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ. रूपल अग्रवाल ने दीप जलाकर किया ।
"सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (Sewing Skills Training Workshop) में श्रीमती उषा देवी द्वारा 25 लाभार्थियों को 30 प्रकार के सिलाई कौशल सिखाये जाएंगे, जो कि इस प्रकार हैं: सिलाई मशीन का ज्ञान, बेबी पैंपर, एप्रन, बेबी फ्रॉक, नैक लाइन – 10 प्रकार की, स्लीव – 05 प्रकार की, कॉलर – 05 प्रकार के, तकिये का कवर, पेटीकोट – 03 प्रकार के, सलवार – 03 प्रकार के, चूड़ीदार पायजामा, स्कर्ट, सिंपल कुर्ता, अम्ब्रेला कुर्ता, कलीदार कुर्ता, प्लाजो, पैंट, गाउन, ब्लाउज – 02 प्रकार के, क्विल्टेड बैग – 02 प्रकार के तथा हाथ की कढ़ाई में सिंपल बैक स्टिच, चेन स्टिच, चिकन स्टिच, लेज़ी-डेज़ी, काज़ स्टिच, रेस स्टिच, भरवा (साटिन) स्टिच, क्रॉस स्टिच, स्पाइडर स्टिच तथा एप्लिक वर्क l
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को साकार करने हेतु तथा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क त्रैमासिक "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" का शुभारंभ किया जा रहा है । इस कार्यशाला के माध्यम से ट्रस्ट द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई कौशल का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें वित्तीय आधार से सशक्त बनाने का लक्ष्य है । हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत डेढ़ वर्षों में 3 सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है जिसके अंतर्गत करीब 100 बालिकाएं/महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं तथा हम यह आशा करते हैं कि इस कार्यशाला के माध्यम से आप सभी निश्चित ही सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन यापन के स्तर को ऊंचा उठाएंगी तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समृद्ध एवं संपन्न भारत के सपने को पूरा करने में अपना योगदान प्रदान करेंगी |"
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लाभार्थियों में रेखा देवी, पूनम सैनी, शिल्पी वर्मा, बिट्टन, सुमित्रा राठौर, आशा, अंशु, अन्नू, रेशमा रावत, काजल भारती, शिवानी, कमर जहां, ममता सुधाकर, चंद्रा देवी, गुड़िया, गुड़िया, पुष्पा, रेखा देवी, प्रीति देवी, प्रियंका, आशा देवी, रीमा देवी, अंजली, किरण यादव, अर्चना कश्यप शामिल हैं I
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री कुलदीप पांडे, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं सेवक और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।
#सिलाईकौशलप्रशिक्षणकार्यशाला #सिलाईकौशलप्रशिक्षण #सिलाईकौशल #Sewing_Skills_Training_Workshop #Sewing_Skills_Training #आत्मनिर्भरभारत #Women_Empowerment_Centre #SkillIndia #सबलकेंद्र #मिशन_शक्ति #VocalForLocal #MakeInIndia #womenempowerment #womensupportingwomen #women #womeninbusiness #womenempoweringwomen #womeninspiringwomen #womenpower #empoweringwomen
#GoCampaign #RedBrigadeLucknow
#NarendraModi #PMOIndia
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #harshvardhanagarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@theGOCampaign @redbrigadetrust.org
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
0 notes
Text
youtube
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करना है लक्ष्य - डॉ. रूपल अग्रवाल
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को साकार करना है - डॉ. रूपल अग्रवाल ।
लखनऊ 25.06.2023 | गो कैम्पेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क त्रैमासिक, "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (25.06.2023 से 24.09.2023) का शुभारम्भ, E 1177, सेक्टर M, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, आशियाना (श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के सामने), लखनऊ में किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ. रूपल अग्रवाल ने दीप जलाकर किया ।
"सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (Sewing Skills Training Workshop) में श्रीमती उषा देवी द्वारा 25 लाभार्थियों को 30 प्रकार के सिलाई कौशल सिखाये जाएंगे, जो कि इस प्रकार हैं: सिलाई मशीन का ज्ञान, बेबी पैंपर, एप्रन, बेबी फ्रॉक, नैक लाइन – 10 प्रकार की, स्लीव – 05 प्रकार की, कॉलर – 05 प्रकार के, तकिये का कवर, पेटीकोट – 03 प्रकार के, सलवार – 03 प्रकार के, चूड़ीदार पायजामा, स्कर्ट, सिंपल कुर्ता, अम्ब्रेला कुर्ता, कलीदार कुर्ता, प्लाजो, पैंट, गाउन, ब्लाउज – 02 प्रकार के, क्विल्टेड बैग – 02 प्रकार के तथा हाथ की कढ़ाई में सिंपल बैक स्टिच, चेन स्टिच, चिकन स्टिच, लेज़ी-डेज़ी, काज़ स्टिच, रेस स्टिच, भरवा (साटिन) स्टिच, क्रॉस स्टिच, स्पाइडर स्टिच तथा एप्लिक वर्क l
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को साकार करने हेतु तथा म��िला सशक्तिकरण के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क त्रैमासिक "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" का शुभारंभ किया जा रहा है । इस कार्यशाला के माध्यम से ट्रस्ट द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई कौशल का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें वित्तीय आधार से सशक्त बनाने का लक्ष्य है । हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत डेढ़ वर्षों में 3 सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है जिसके अंतर्गत करीब 100 बालिकाएं/महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं तथा हम यह आशा करते हैं कि इस कार्यशाला के माध्यम से आप सभी निश्चित ही सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन यापन के स्तर को ऊंचा उठाएंगी तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समृद्ध एवं संपन्न भारत के सपने को पूरा करने में अपना योगदान प्रदान करेंगी |"
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लाभार्थियों में रेखा देवी, पूनम सैनी, शिल्पी वर्मा, बिट्टन, सुमित्रा राठौर, आशा, अंशु, अन्नू, रेशमा रावत, काजल भारती, शिवानी, कमर जहां, ममता सुधाकर, चंद्रा देवी, गुड़िया, गुड़िया, पुष्पा, रेखा देवी, प्रीति देवी, प्रियंका, आशा देवी, रीमा देवी, अंजली, किरण यादव, अर्चना कश्यप शामिल हैं I
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री कुलदीप पांडे, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं सेवक और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।
#सिलाईकौशलप्रशिक्षणकार्यशाला #सिलाईकौशलप्रशिक्षण #सिलाईकौशल #Sewing_Skills_Training_Workshop #Sewing_Skills_Training #आत्मनिर्भरभारत #Women_Empowerment_Centre #SkillIndia #सबलकेंद्र #मिशन_शक्ति #VocalForLocal #MakeInIndia #womenempowerment #womensupportingwomen #women #womeninbusiness #womenempoweringwomen #womeninspiringwomen #womenpower #empoweringwomen
#GoCampaign #RedBrigadeLucknow
#NarendraModi #PMOIndia
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #harshvardhanagarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@theGOCampaign @redbrigadetrust.org
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
0 notes
Text
youtube
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करना है लक्ष्य - डॉ. रूपल अग्रवाल
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को साकार करना है - डॉ. रूपल अग्रवाल ।
लखनऊ 25.06.2023 | गो कैम्पेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क त्रैमासिक, "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (25.06.2023 से 24.09.2023) का शुभारम्भ, E 1177, सेक्टर M, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, आशियाना (श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के सामने), लखनऊ में किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ. रूपल अग्रवाल ने दीप जलाकर किया ।
"सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (Sewing Skills Training Workshop) में श्रीमती उषा देवी द्वारा 25 लाभार्थियों को 30 प्रकार के सिलाई कौशल सिखाये जाएंगे, जो कि इस प्रकार हैं: सिलाई मशीन का ज्ञान, बेबी पैंपर, एप्रन, बेबी फ्रॉक, नैक लाइन – 10 प्रकार की, स्लीव – 05 प्रकार की, कॉलर – 05 प्रकार के, तकिये का कवर, पेटीकोट – 03 प्रकार के, सलवार – 03 प्रकार के, चूड़ीदार पायजामा, स्कर्ट, सिंपल कुर्ता, अम्ब्रेला कुर्ता, कलीदार कुर्ता, प्लाजो, पैंट, गाउन, ब्लाउज – 02 प्रकार के, क्विल्टेड बैग – 02 प्रकार के तथा हाथ की कढ़ाई में सिंपल बैक स्टिच, चेन स्टिच, चिकन स्टिच, लेज़ी-डेज़ी, काज़ स्टिच, रेस स्टिच, भरवा (साटिन) स्टिच, क्रॉस स्टिच, स्पाइडर स्टिच तथा एप्लिक वर्क l
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को साकार करने हेतु तथा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क त्रैमासिक "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" का शुभारंभ किया जा रहा है । इस कार्यशाला के माध्यम से ट्रस्ट द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई कौशल का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें वित्तीय आधार से सशक्त बनाने का लक्ष्य है । हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत डेढ़ वर्षों में 3 सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है जिसके अंतर्गत करीब 100 बालिकाएं/महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं तथा हम यह आशा करते हैं कि इस कार्यशाला के माध्यम से आप सभी निश्चित ही सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन यापन के स्तर को ऊंचा उठाएंगी तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समृद्ध एवं संपन्न भारत के सपने को पूरा करने में अपना योगदान प्रदान करेंगी |"
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लाभार्थियों में रेखा देवी, पूनम सैनी, शिल्पी वर्मा, बिट्टन, सुमित्रा राठौर, आशा, अंशु, अन्नू, रेशमा रावत, काजल भारती, शिवानी, कमर जहां, ममता सुधाकर, चंद्रा देवी, गुड़िया, गुड़िया, पुष्पा, रेखा देवी, प्रीति देवी, प्रियंका, आशा देवी, रीमा देवी, अंजली, किरण यादव, अर्चना कश्यप शामिल हैं I
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री कुलदीप पांडे, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं सेवक और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।
#सिलाईकौशलप्रशिक्षणकार्यशाला #सिलाईकौशलप्रशिक्षण #सिलाईकौशल #Sewing_Skills_Training_Workshop #Sewing_Skills_Training #आत्मनिर्भरभारत #Women_Empowerment_Centre #SkillIndia #सबलकेंद्र #मिशन_शक्ति #VocalForLocal #MakeInIndia #womenempowerment #womensupportingwomen #women #womeninbusiness #womenempoweringwomen #womeninspiringwomen #womenpower #empoweringwomen
#GoCampaign #RedBrigadeLucknow
#NarendraModi #PMOIndia
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #harshvardhanagarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@theGOCampaign @redbrigadetrust.org
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
0 notes
Text
Tirupati Prasad Controversy : उत्तराखंड में देसी घी और मक्खन में मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू
देहरादून। Tirupati Prasad Controversy : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावटी घी को लेकर विवाद के बाद प्रदेश सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देशों पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रक विभाग ने प्रदेशभर में देसी घी और मक्खन में मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। देसी घी और मक्खन के साथ ही मिठाई की दुकानों से भी सैंपल लिए…
0 notes
Text
YouTube Link : https://youtu.be/s45IKnNo5-Y
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को साकार करना है - डॉ. रूपल अग्रवाल ।
लखनऊ 25.06.2023 | गो कैम्पेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क त्रैमासिक, "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (25.06.2023 से 24.09.2023) का शुभारम्भ, E 1177, सेक्टर M, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, आशियाना (श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के सामने), लखनऊ में किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ. रूपल अग्रवाल ने दीप जलाकर किया ।
"सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (Sewing Skills Training Workshop) में श्रीमती उषा देवी द्वारा 25 लाभार्थियों को 30 प्रकार के सिलाई कौशल सिखाये जाएंगे, जो कि इस प्रकार हैं: सिलाई मशीन का ज्ञान, बेबी पैंपर, एप्रन, बेबी फ्रॉक, नैक लाइन – 10 प्रकार की, स्लीव – 05 प्रकार की, कॉलर – 05 प्रकार के, तकिये का कवर, पेटीकोट – 03 प्रकार के, सलवार – 03 प्रकार के, चूड़ीदार पायजामा, स्कर्ट, सिंपल कुर्ता, अम्ब्रेला कुर्ता, कलीदार कुर्ता, प्लाजो, पैंट, गाउन, ब्लाउज – 02 प्रकार के, क्विल्टेड बैग – 02 प्रकार के तथा हाथ की कढ़ाई में सिंपल बैक स्टिच, चेन स्टिच, चिकन स्टिच, लेज़ी-डेज़ी, काज़ स्टिच, रेस स्टिच, भरवा (साटिन) स्टिच, क्रॉस स्टिच, स्पाइडर स्टिच तथा एप्लिक वर्क l
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को साकार करने हेतु तथा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क त्रैमासिक "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" का शुभारंभ किया जा रहा है । इस कार्यशाला के माध्यम से ट्रस्ट द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई कौशल का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें वित्तीय आधार से सशक्त बनाने का लक्ष्य है । हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत डेढ़ वर्षों में 3 सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है जिसके अंतर्गत करीब 100 बालिकाएं/महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं तथा हम यह आशा करते हैं कि इस कार्यशाला के माध्यम से आप सभी निश्चित ही सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन यापन के स्तर को ऊंचा उठाएंगी तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समृद्ध एवं संपन्न भारत के सपने को पूरा करने में अपना योगदान प्रदान करेंगी |"
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लाभार्थियों में रेखा देवी, पूनम सैनी, शिल्पी वर्मा, बिट्टन, सुमित्रा राठौर, आशा, अंशु, अन्नू, रेशमा रावत, काजल भारती, शिवानी, कमर जहां, ममता सुधाकर, चंद्रा देवी, गुड़िया, गुड़िया, पुष्पा, रेखा देवी, प्रीति देवी, प्रियंका, आशा देवी, रीमा देवी, अंजली, किरण यादव, अर्चना कश्यप शामिल हैं I
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री कुलदीप पांडे, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं सेवक और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।
#सिलाईकौशलप्रशिक्षणकार्यशाला #सिलाईकौशलप्रशिक्षण #सिलाईकौशल #Sewing_Skills_Training_Workshop #Sewing_Skills #Sewing_Skills_Training #Workshop #आत्मनिर्भरभारत #Women_Empowerment_Centre #SkillIndia #सबलकेंद्र #मिशन_शक्ति #VocalForLocal #MakeInIndia #womenempowerment #womensupportingwomen #women #womeninbusiness #girlpower #womenempoweringwomen #womeninspiringwomen #womenpower #entrepreneur #selfcare #strongwomen #empowerment #empoweringwomen #woman #womenentrepreneurs #GoCampaign #RedBrigadeLucknow
#NarendraModi #PMOIndia
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@theGOCampaign @usharedbrigadelucknow
@KIRANHELPU @HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal @HelpUTrustDrRupal
9 notes
·
View notes
Text
सीएम धामी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, इन विभागों में हुई नियुक्तियां..
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में 05 विषयों में चयनित 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। मंगलवार को हिन्दी, रसायन विज्ञान, भूगोल, जन्तु विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि धनतेरस के पावन…
0 notes
Text
youtube
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करना है लक्ष्य - डॉ. रूपल अग्रवाल
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को साकार करना है - डॉ. रूपल अग्रवाल ।
लखनऊ 25.06.2023 | गो कैम्पेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क त्रैमासिक, "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (25.06.2023 से 24.09.2023) का शुभारम्भ, E 1177, सेक्टर M, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, आशियाना (श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के सामने), लखनऊ में किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ. रूपल अग्रवाल ने दीप जलाकर किया ।
"सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (Sewing Skills Training Workshop) में श्रीमती उषा देवी द्वारा 25 लाभार्थियों को 30 प्रकार के सिलाई कौशल सिखाये जाएंगे, जो कि इस प्रकार हैं: सिलाई मशीन का ज्ञान, बेबी पैंपर, एप्रन, बेबी फ्रॉक, नैक लाइन – 10 प्रकार की, स्लीव – 05 प्रकार की, कॉलर – 05 प्रकार के, तकिये का कवर, पेटीकोट – 03 प्रकार के, सलवार – 03 प्रकार के, चूड़ीदार पायजामा, स्कर्ट, सिंपल कुर्ता, अम्ब्रेला कुर्ता, कलीदार कुर्ता, प्लाजो, पैंट, गाउन, ब्लाउज – 02 प्रकार के, क्विल्टेड बैग – 02 प्रकार के तथा हाथ की कढ़ाई में सिंपल बैक स्टिच, चेन स्टिच, चिकन स्टिच, लेज़ी-डेज़ी, काज़ स्टिच, रेस स्टिच, भरवा (साटिन) स्टिच, क्रॉस स्टिच, स्पाइडर स्टिच तथा एप्लिक वर्क l
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को साकार करने हेतु तथा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क त्रैमासिक "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" का शुभारंभ किया जा रहा है । इस कार्यशाला के माध्यम से ट्रस्ट द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई कौशल का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें वित्तीय आधार से सशक्त बनाने का लक्ष्य है । हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत डेढ़ वर्षों में 3 सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है जिसके अंतर्गत करीब 100 बालिकाएं/महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं तथा हम यह आशा करते हैं कि इस कार्यशाला के माध्यम से आप सभी निश्चित ही सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन यापन के स्तर को ऊंचा उठाएंगी तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समृद्ध एवं संपन्न भारत के सपने को पूरा करने में अपना योगदान प्रदान करेंगी |"
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लाभार्थियों में रेखा देवी, पूनम सैनी, शिल्पी वर्मा, बिट्टन, सुमित्रा राठौर, आशा, अंशु, अन्नू, रेशमा रावत, काजल भारती, शिवानी, कमर जहां, ममता सुधाकर, चंद्रा देवी, गुड़िया, गुड़िया, पुष्पा, रेखा देवी, प्रीति देवी, प्रियंका, आशा देवी, रीमा देवी, अंजली, किरण यादव, अर्चना कश्यप शामिल हैं I
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री कुलदीप पांडे, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं सेवक और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।
#सिलाईकौशलप्रशिक्षणकार्यशाला #सिलाईकौशलप्रशिक्षण #सिलाईकौशल #Sewing_Skills_Training_Workshop #Sewing_Skills_Training #आत्मनिर्भरभारत #Women_Empowerment_Centre #SkillIndia #सबलकेंद्र #मिशन_शक्ति #VocalForLocal #MakeInIndia #womenempowerment #womensupportingwomen #women #womeninbusiness #womenempoweringwomen #womeninspiringwomen #womenpower #empoweringwomen
#GoCampaign #RedBrigadeLucknow
#NarendraModi #PMOIndia
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #harshvardhanagarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@theGOCampaign @redbrigadetrust.org
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
0 notes
Text
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रिमंडल सहित दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रिमंडल सहित दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला
Chief Minister Manohar Lal Resign: भाजपा और जजपा (BJP JJP Alliance) का करीब साढ़े चार साल पुराना नाता टूटने को है। यह दावा मुख्यमंत्री मानोहर लाल (CM Manohar Lal) से मिलने के बाद निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत (Independent MLA Nayanpal Rawat) ने किया है। हरियाणा (Haryana News) की भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल आज सामूहिक इस्तीफा दे सकता है। इसके बाद नए सिरे से हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल गठित किया…
View On WordPress
0 notes
Text
सीएम धामी पहुंचे हिमालयन हॉस्पिटल, जाना पूर्व सीएम हरीश रावत का हाल
देहरादून: नई दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट, देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कुशलक्षेम जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बता दें कि मंगलवार देर रात हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय बाजपुर में पूर्व सीएम हरीश रावत की कार…
View On WordPress
0 notes
Text
राजस्थान में कोटा से टूरिज्म का नया रास्ता खुला- मुख्यमंत्री
हमने कोटा में 40 वर्षों बाद नये एयरपोर्ट के लिये जमीन उपलब्ध करवा दी, अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है यहां एयरपोर्ट को चालू करवाये न्यूजवेव @कोटा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोटा में ऑक्सीजोन सिटी पार्क (The Garden of Joy) का लोकार्पण कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और अन्य मंत्रियों के साथ पार्क का अवलोकन किया।
गहलोत ने पत्रकारों से कहा कि कोटा की पहचान पहले बडे़ उद्योगों से थी, जब उद्योग बंद हुये तो कोचिंग ने कोटा को पहचान दिलाई। चूंकि कोटा सहित हाडौती में टूरिज्म की अपार संभावनायें हैं। इसे देखते हुये नगरीय विकास मंत्री धारीवाल ने स्थानीय संसाधनों को उपयोग करते हुये कोटा में चम्बल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क और सेवन वंडर्स जैसी सौगातें दी है। इससे शहर में टूरिज्म का नया रास्ता खुल गया है।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा में 40 वर्षों बाद नये एयरपोर्ट के लिये जमीन उपलब्ध करवा दी है। अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि यहां एयरपोर्ट को चालू करवाये। कोटा-बूंदी के सांसद लोकसभा अध्यक्ष भी हैं, उनको इसकी पहल करनी होगी। इससे टूरिज्म कई गुना बढ जायेगा और यहां रोजगार के अवसर भी बढेंगे।
गहलोत ने कहा कि 30 सितम्बर को विजन 2030 के तहत प्रदेशभर से आए सुझावों को एकत्रित कर विजन दस्तावेज तैयार करेंगे जिससे आने वाले समय में राजस्थान विकास के क्षेत्र में सिरमौर बन सके। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में आर्थिक विकास की दृष्टि से राजस्थान पहले पायदान पर है, बड़े राज्यों में आंध्रप्रदेश के बाद दूसरे नम्बर पर है। आने वाले समय में राजस्थान प्रत्येक पैरामीटर में प्रथम पायदान पर रहेगा। इससे पूर्व गहलोत ने नवनिर्मित कर भवन और द कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव ब��ंक लिमिटेड के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय एवं शाखा भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास में राजस्थान देश में मॉडल स्टेट बन गया है। कोचिंग विद्यार्थियों को मिलेगा खुशनुमा माहौल
प्राकृतिक सौंदर्य वाले सिटी पार्क में शहरवासियों के साथ बाहरी राज्यों से यहां कोचिंग ले रहे ��जारों को विद्यार्थियों को पार्क में घूमने से तनावमुक्त खुशनुमा माहौल मिलेगा। यहां नेचर और म्यूजिक का संगम है। पार्क में दोनों प्रवेश द्वारों पर विशाल फाउंटेन बनाया गया है। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी. जोशी शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खान एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सहित मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायक, जनप्रतिनितिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पहली पसंद बना ऑक्सीजोन सिटी पार्क
कोटा में ऑक्सीजोन सिटी पार्क 120 करोड़ रु की लागत से 30 हैक्टेयर क्षेत्र में बना है। इसमें 4 किमी पक्का ट्रेक एवं 1.25 किमी नहर के सहारे जॉगिंग ट्रेक है। 1.04 किमी व 12-15 मीटर चौड़ाई की एक नहर भी बनाई गई है। इस पार्क में 2 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं। 200 विदेशी-देशी पक्षियों के लिए 1 पक्षीशाला (ऐवियरी) दर्शनीय है।
सिटी पार्क में 15 मीटर ऊंची गन मेटल से बनी ट्री मेन, नॉलेज इज फ्रीडम, सेव द अर्थ प्रतिमा आकर्षण का केंद्र हैं। पार्क में 13 गुना 28 मीटर का एक ग्लास हाउस का निर्माण किया गया है। एक आर्टिफिशियल पहाड़ी (आर्ट हिल) और 12 गुना 12 मीटर एवं 9 मीटर ऊंचा इन्वर्टेड पिरामिड पर थ्री डी मेपिंग होगी। 10 मीटर की ऊंचाई पर 45 गुना 40 मीटर का डक पौंड है। इसके अलावा 320 मीटर लम्बाई में एक झरना बहता है। पार्क की नहर पर 2 स्टोन ब्रिज, 1 वुडन ब्रिज, 1 रेम्प ब्रिज है। पार्क में फूड जोन, कैफे, सिटी बाजार, एम्पीथियेटर, किड्स जोन, ओपन जिम जैसे कई आकर्षण हैं। यह पार्क कोचिंग विद्यार्थियों के लिये पहली पसंद बन गया है। Read the full article
0 notes
Text
मुख्यमंत्री धामी ने भारी वर्षा के दौरान किया बाजपुर में लेबड़ा नदी से हुये नुकसान का स्थलीय निरीक्षण
बाजपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी वर्षा के दौरान बाजपुर में लेबड़ा नदी से हुये नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों से बाढ़ से हुई क्षति तथा उसके कारणों के स्थाई समाधान के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने बाजपुर की बाढ़ की समस्या के स्थाई समाधान हेतु मण्डलायुक्त दीपक रावत से दूरभाष पर वार्ता करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश…
View On WordPress
#bajpur#BJP State Minister Vikas Sharma#Chief Minister Pushkar Singh Dhami#District President Gunjan Sukhija#Divisional Commissioner Deepak Rawat#former MLA Dr. Shailendra Mohan Singhal#former MLA Harbhajan Singh Cheema#Lebra River#MLA Trilok Singh Cheema#news#uttarakhand
0 notes