#मस्जिद के बीच में काबा
Explore tagged Tumblr posts
Photo
Hajj 2020: काबा को छूने और चूमने पर प्रतिबंध, इस बार पाबंदियों के साथ ऐसे शुरू हुआ हज कोरानावायरस महामारी के बीच इस बार बहुत ही कम भीड़ और बहुत सारी पाबंदियों के साथ मुसलमानों द्वारा की जाने वाली सलाना हज यात्रा बुधवार से शुरू ह�� गई। हज को इस्लाम का पांचवां स्तम्भ माना जाता... Source link
#ban on kissing Kaaba#corona epidemic#Haj 2020#Haj news#Haj package#Haj pilgrimage#Hindi News#Hindustan#Kaaba in the middle of mosque#Mecca#News in Hindi#prohibition on touching Kaaba#काबा चूमने पर पाबंदी#काबा छूने पर पाबंदी#कोरोना महामारी#मक्का#मस्जिद के बीच में काबा#हज 2020#हज न्यूज#हज पैकेज#हज यात्रा#हिन्दुस्तान
0 notes
Text
कोरोना के बीच हज 2020 की शुरुआत, टेक्नोलॉजी बनी श्रद्धालुओं की मददगार
कोरोना के बीच हज 2020 की शुरुआत, टेक्नोलॉजी बनी श्रद्धालुओं की मददगार
[ad_1]
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 29 Jul 2020, 04:53:23 PM IST
कोरोना वायरस के मद्दनजर इस साल हज सीमित दायरे में हो रहा है। सऊदी अरब सरकार हज को सुचारू रूप से कराने के लिए प्रौद्योगिकी का सहारा ले रही है। हज से पहले मक्का स्थित इस्लाम की सबसे मुकद्दस (पवित्र) स्थल खाना-ए-काबा लाखों हज यात्रियों से खचाखच भरा होता था। बहरहाल, मंगलवार को मस्जिद अल-हराम में कुछ अधिकारी और कर्मियों को आखिरी मिनट…
View On WordPress
#annual hajj pilgrimage#coronavirus in Saudi Arabia#coronavirus pandemic#Hajj 2020#hajj 2020 begins in saudi arabia#hajj 2020 dates#Hajj 2020 News#hajj 2020 photos#hajj 2020 updates#Journey to Mecca#mecca madina#Saudi Arabia#हज 2020#हज की तस्वीरें#हज यात्रा 2020#हज सऊदी अरब
0 notes
Text
दुनिया में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या एक लाख के पार, भारत में भी 34 मामले
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%b8/
दुनिया में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या एक लाख के पार, भारत में भी 34 मामले
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विषाणु का संक्रमण फैलने को ‘बेहद चिंता’ का विषय बताया.
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को एक लाख के पार हो गई. वहीं भारत शनिवार को 3 और मामले सामने आए. अब तक भारत में कोरोना (Corona) प्रभावितों के 34 केस आ चुके हैं.
नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को एक लाख के पार हो गई. वहीं भारत शनिवार को 3 और मामले सामने आए. अब तक भारत में कोरोना (Corona) प्रभावितों के 34 केस आ चुके हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन (China) से फैले इस घातक वायरस के कारण चीन से निर्यात होने वाले सामानों पर बहुत बुरा असर पड़ा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विषाणु का संक्रमण फैलने को ‘बेहद चिंता’ का विषय बताया. कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण अब तक करीब 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 92 देशों में एक लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. इस बीच, अमेरिका एक क्रूज जहाज में इस संक्रमण को काबू करने के लिए जद्दोजहद कर रहा है जहां 21 लोगों के नमूनों की जांच के परिणाम सकारात्मक पाए गए हैं.
‘ग्रैंड प्रिन्सेस’ बुधवार से सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) के पास फंसा हुआ है. बुधवार को पता चला था कि जहाज की पिछली यात्रा में दो लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ित पाए गए हैं और इनमें से एक की बाद में मौत हो गई. अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने बताया कि जहाज को इस सप्ताहांत गैर-वाणिज्यिक डॉक पर लाया जाएगा, जहां सभी 3,533 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जांच की जाएगी. पेंस ने शुक्रवार को कहा, ‘जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें से 19 चालक दल के सदस्य तथा दो यात्री हैं.’
चीन में इस वायरस के कारण व्यापार बुरी तरह बाधित ‘ग्रैंड प्रिंसेस’ उसी ‘प्रिंसेस क्रूजेज’ कंपनी से संबंधित है जिसके जहाज को पिछले महीने जापान के पास रोक दिया गया था जिसमें 700 से अधिक लोग इस विषाणु से संक्रमित पाए गए थे. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में इस वायरस के कारण व्यापार बुरी तरह बाधित हुआ है और वैश्विक आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार साल के पहले दो महीनों में चीन के निर्यात में 17.2 प्रतिशत की गिरावट आई है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एदनोम गेब्रेयेसस ने संवाददाताओं से अपील की कि सभी देश इस बीमारी पर काबू पाने को उच्च प्राथमिकता दें.दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 7000 से अधिक मामले सामने आए कोलंबिया और कोस्टारिका में संक्रमण के पहले मामले सामने आए हैं. अमेरिका के ��्लोरिडा में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई जिससे देश में संक्रमण से मौतों की सं��्या 16 पहुंच गई. दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 7000 से अधिक मामले सामने आए हैं जो चीन के बाद सर्वाधिक हैं. ईरान में कोरना वायरस से शनिवार को 21 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 145 पर पहुंच गई. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1076 मामले सामने आए हैं और देश में संक्रमितों की संख्या 5823 हो गई है.
इस बीच इटली ने 20,000 अतिरिक्त कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बढ़ावा देने के तत्काल प्रयासों के तहत शनिवार को सेवानिवृत्त डॉक्टरों की भर्ती शुरू की. चीन में शनिवार को पिछले कई हफ्तों में नए संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज हुए। चीन की सरकार ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही हुबेई प्रांत पर लगाए गए पृथकता को हटा देगी. हुबेई प्रांत में जनवरी के अंत से लगभग पांच करोड़ 60 लाख लोग प्रभावी रूप से घरों में बंद हैं. लगातार दूसरे दिन प्रांत की राजधानी वुहान के बाहर हुबेई में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया.इन प्रांतों के बाहर लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली जिससे देश में विदेशों से आए लोगों में संक्रमण मिलने की आशंका बढ़ गई। अब तक विदेशों से आए 60 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. कई स्थानीय अधिकारी वायरस प्रभावित प्रांतों या देशों की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह के लिए अलग-थलग कर दे रहे हैं. इस संक्रमण ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार, पर्यटन और खेल को बुरी तरह प्रभावित किया है. दुनिया भर के लगभग 30 करोड़ छात्र स्कूल और कालेज बंद होने से प्रभावित हुए हैं.
विश्व पर्यटन संगठन ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन की संख्या में इस वर्ष तेजी से गिरावट आने की संभावना है. कोरोना वायरस के प्रकोप से ऑस्टिन, टेक्सास और मियामी में कई समारोहों को रद्द करना पड़ा है. कोरोना वायरस का असर भारतीय फिल्म उद्योग के अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार के 20वें संस्करण पर भी पड़ा है और इसे फिलहाल महीने के अंत तक के लिए स्थगित करना पड़ा है. वेटिकन में शुक्रवार को पहला मामला सामने आया था जिसके बाद यह घोषणा की गई कि पोप फ्रांसिस रविवार की प्रार्थना वीडियो के माध्यम से देंगे. बेथलहम में शुक्रवार को पहला संक्रमण का मामला मिला जिसके बाद शहर में बंद का माहौल है और पर्यटकों ���ा वहां से निकलना मुश्किल हो गया है.
लेकिन सऊदी अरब ने उमरा तीर्थयात्रा को कुछ समय तक स्थगित करने के बाद इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल, मक्का के ग्रैंड मस्जिद में पवित्र काबा के आस-पास के क्षेत्र को फिर से खोल दिया। हालांक�� काबा तक पहुंचने का मार्ग अवरुद्ध है और मस्जिद में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लोगों से यथासंभव यात्रा करने से परहेज करने का आग्रह किया. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की आशंका से निवेशक घबरा गए हैं जिससे शेयर बाजार और तेल की कीमतों में गिरावट आई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 7, 2020, 11:41 PM IST
function serchclick() var seacrhbox = document.getElementById("search-box"); if (seacrhbox.style.display === "block") seacrhbox.style.display = "none"; else seacrhbox.style.display = "block";
document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() document.getElementById("search-click").addEventListener("click", serchclick); /* footer brand slider start */ new Glide(document.querySelector('.ftrchnl-in-wrap'), type: 'carousel', perView: 8, ).mount(); ); !function(f,b,e,v,n,t,s)if(f.fbq)return;n=f.fbq=function()n.callMethod? n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments);if(!f._fbq)f._fbq=n; n.push=n;n.loaded=!0;n.version='2.0';n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0; t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];s.parentNode.insertBefore(t,s)(window, document,'script','https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js'); fbq('init', '482038382136514'); fbq('track', 'PageView'); Source link
0 notes
Text
प्रधानमंत्री इमरान की बात मानने तैयार नहीं पाकिस्तान के इमाम, मस्जिदों में सामूहिक नमाज; सऊदी किंग बोले- इस बार रमजान में दुखी हूं
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%87%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be/
प्रधानमंत्री इमरान की बात मानने तैयार नहीं पाकिस्तान के इमाम, मस्जिदों में सामूहिक नमाज; सऊदी किंग बोले- इस बार रमजान में दुखी हूं
दुनिया के कई देशों में प्रतिबंधों के वजह से मस्जिदें सूनी
लेकिन, कई जगह लोगों ने नियमों का उल्लंघन कर समूह में नमाज पढ़ी
दैनिक भास्कर
Apr 24, 2020, 06:47 PM IST
नई दिल्ली. कोरोनो संकट और लॉकडाउन के बीच शुक्रवार से पवित्र रमजान महीने की शुरुआत हुई। गुरुवार को रमजान का चांद दिखा। शुक्रवार से माह-ए-रमजान शुरू हो गया। ज्यादातर देशों में संक्रमण को रोकने क�� लिए पाबंदियां हैं। ऐसे में लोगों ने घर पर नमाज पढ़ी। लेकिन, पाकिस्तान जैसे कई देशों में मस्जिदों में सामूहिक नमाज हुई। यहां इमाम प्रधानमंत्री इमरान खान का घरों में नमाज पढ़ने का फैसला मानने को तैयार नहीं हैं। डब्ल्यूएचओ ने भी रमजान के दौरान किसी कार्यक्रम में शामिल होने और समूह में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने को कहा है। भारत में भी कोरोनावायरस के चलते लगे प्रतिबंधों के कारण तरावीह और नमाज घरों पर होगी। इफ्तारी भी नहीं होगी।
सऊदी अरब : नियमों का पूरी तरह पालन, मस्जिदें सूनी यहां मक्का और मदीना में नमाज पढ़ने और उमरा पर रोक है। दोनों पवित्र स्थलों को पूरे रमजान माह के लिए बंद कर दिया गया है। सऊदी अरब के किंग सलमान के मुताबिक, इस बार रमजान पर वो बहुत दुखी हैं। क्योंकि, लोग मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ सकेंगे।
सऊदी अरब में रमजान माह के दौरान पवित्र शहर मक्का के काबा में सफाई और सैनिटाइजेशन करते कर्मचारी।
पाकिस्तान- इमामों के दबाव में झुकी सरकार, मस्जिदों में हुई नमाज यहां कोरोना संकट से निपटने में इमरान सरकार फेल साबित हो रही है। इमामों ने सरकार पर दबाव बनाकर समूह में नमाज करने पर लगी रोक हटवा ली। हालांकि, सरकार ने घर में नमाज पढ़ने को कहा है। मस्जिदों में नमाज को सशर्त मंजूरी दी गई है। डॉक्टर्स ने सरकार से सामूहिक नमाज की मंजूरी रद्द करने की अपील की थी। एफएटीएफ के दबाव में यहां के पंजाब प्रांत की सरकार ने लोगों से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को जकात नहीं देने को कहा है। यहां गृह विभाग ने प्रतिबंधित संगठनों और दलों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें बलूचिस्तान रिपब्लिकन आर्मी और कई अन्य बलूच संगठनों के साथ ही लश्कर-ए-झांगवी, अलकायदा जैसे संगठन शामिल भी हैं। सरकार के मुताबिक- जो लोग इन संगठनों को जकात देंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान के कराची में समूह में नमाज पढ़ते लोग। यहां इमरान सरकार ने इमामों के दबाव में आकर समूह में नमाज पढ़ने की इजाजत दी है।
इंडोनेशिया : रोक के बावजूद सड़कों पर भीड़ दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में समूह में नमाज पढ़ने पर रोक है। यहां राष्ट्रीय धार्मिक संगठनों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। इसके बावजूद भी यहां कई जगहों पर भारी संख्या में लोग शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए। हालांकि कई जगहों पर सरकार के आदेशों का पालन भी हुआ। इंडोनेशिया में 17 हजार द्वीपसमूहों में सभी हवाई और समुद्री यात्रा पर रोक जारी है।
इंडोनेशिया के सुमात्रा में उत्तर के शहर लोक्सेमावे में रमजान के पहले दिन लोगों ने समूह में इकट्ठा होकर नमाज पढ़ी।
मलेशिया : लोगों ने घरों में नमाज अदा की यहां सं��्रमण रोकने के लिए मई के मध्य तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस दौरान स्कूल बंद हैं। सभी गतिविधियों पर रोक है। रमजान में मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर भी रोक है। पुलिस ने चेक प्वाइंट्स बनाए हैं। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। रमजान बाजार भी बंद हैं। लोग केवल ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। वहीं, ब्रुनेई औ�� सिंगापुर में भी कार्यक्रमों पर रोक है।
मलेशिया के कुआलालंपुर में एक मस्जिद के सामने गश्त करता सुरक्षाकर्मी। यहां मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर रोक है। इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
अफगानिस्तान : मस्जिदों में जुटे लोग अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने रमजान के मौके पर सबसे शांति और भाईचारे की अपील की। उन्होंने तालिबान से भी इस पवित्र माह में संघर्ष विराम की अपील की है। हालांकि, तालिबान ने अफगानिस्तान की इस अपील को ठुकरा दिया है। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारी और मौलवियों ने लोगों से घर में तरावीह करने को कहा है। हालांकि, कई जगहों पर लोगों ने सरकार के आदेश को दरकिनार कर मस्जिदों में नमाज अदा की।
अफगानिस्तान में रमजान माह के पहले दिन काबुल की एक मस्जिद में मौजूद लोग।
यूएई और मिस्र : रमजान के दौरान लॉकडाउन में राहत
अरब देशों में शामिल यूएई, मिस्र और अन्य देशों में लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है। यूएई ने कहा कि टोटल लॉकडाउन में रात को आठ घंटे थोड़ी ढील दी जाएगी। इस दौरान माल्स और मार्केट खोले जाएंगे। मिस्र में रमजान से जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
ईरान यहां कोरोनावायरस के संक्रमण ने बहुत कहर बरपाया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने लोगों से अपील की है कि वे समूह में नमाज न अदा करें।
जर्मनी में लाइव स्ट्रीमिंग यूरोप के देशों में भी रमजान की शुरुआत हो गई है। ब्रिटेन और जर्मनी में कई जगहों पर कुरान पाठ और नमाज की लाइव स्ट्रीमिंग की गई।
जर्मनी के पेंजबर्ग में इमाम बेंजामिन इदरिज ने रमजान माह के पहले दिन कुरान पढ़ी। इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की गई।
Source link
0 notes