Tumgik
#भारत में प्रसारण टीवी चैनल
trendingwatch · 2 years
Text
भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 2022 शेड्यूल, ODI, T20 2022 स्क्वाड, T20 सीरीज़ 2022 शेड्यूल, ODI स्क्वाड, ब्रॉडकास्ट टीवी चैनल इन इंडिया, लाइव टेलीकास्ट, ब्रॉडकास्ट चैनल, इंडियन स्क्वाड, डेट, वेन्यू, मैच टाइम, लाइव स्कोर, टिकट, लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 2022 शेड्यूल, ODI, T20 2022 स्क्वाड, T20 सीरीज़ 2022 शेड्यूल, ODI स्क्वाड, ब्रॉडकास्ट टीवी चैनल इन इंडिया, लाइव टेलीकास्ट, ब्रॉडकास्ट चैनल, इंडियन स्क्वाड, डेट, वेन्यू, मैच टाइम, लाइव स्कोर, टिकट, लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 2022 शेड्यूल, ODI, T20 2022 स्क्वाड, T20 सीरीज़ 2022 शेड्यूल, ODI स्क्वाड, ब्रॉडकास्ट टीवी चैनल इन इंडिया, लाइव टेलीकास्ट, ब्रॉडकास्ट चैनल, इंडियन स्क्वाड, डेट, वेन्यू, मैच टाइम, लाइव स्कोर, टिकट, लाइव स्ट्रीमिंग विवरण। भारत दौरे के लिए तैयार है न्यूजीलैंड आगामी ODI और T20I श्रृंखला के लिए। भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेले…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dainiksamachar · 5 months
Text
मोदी को रोकना जरूरी... भारत के चुनाव में कूदे पाकिस्‍तानी नेता फवाद चौधरी, राहुल गांधी की तारीफ की
इस्लामाबाद: भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। दो चरणों का चुनाव हो चुका है, तीसरे के लिए वोटिंग होनी है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव से पूरी दुनिया लोकतंत्र का पाठ सीखने की कोशिश कर रही है, इस बीच पाकिस्तान की भी चुनाव में एंट्री हो गई है। पाकिस्तान की तरफ से चुनाव को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी गई है। पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है। राहुल गांधी का वीडियो शेयर करने के बाद फवाद चौधरी अचानक से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने वीडियो को रीशेयर करते हुए लिखा- राहुल ऑन फॉयर। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला है।फवाद चौधरी ने टीवी 9 भारतवर्ष न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, पीएम मोदी को रोकना जरूरी है। चुनाव के दौरान राहुल गांधी का वीडियो शेयर किए जाने की वजह बताते हुए चौधरी ने कहा, "जो भी कोई अतिवादियों के खिलाफ कोई बात करेगा, उसे मेरा समर्थन है। मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने भारत के मौजूदा हाल की तस्वीर को सही तरीके से सामने रखा है।" चौधरी ने आगे कहा, "अधिकारों की बात यूनिवर्सल है। चाहें भारत में कोई करे या कहीं और, उसे सही कहा जाना चाहिए। राहुल गांधी की तारीफ करते हुए पाकिस्तानी नेता ने कहा कि राहुल ने ये बताया कि भारत में अमीर-गरीब की खाईं किस तरह बढ़ रही है, किस तरह से वर्तमान भारत से गरीब आदमी पूरी तरह बाहर हो गया है और सिर्फ तीन अरबपति अतिवाद को बेच रहे हैं।" बताया मोदी को रोकना है लक्ष्य राहुल गांधी को प्रमोट किए जाने के सवाल पर फवाद चौधरी ने कहा कि "वो ऐसे हर किसी को प्रमोट करेंगे जो सही बात कहता है, फिर चाहे वह राहुल गांधी हों या कोई और हो। हिंदुस्तान में बहुत सारे पत्रकार सही बात करते हैं, मैं उनको भी सपोर्ट करता हूं।" साथ ही चौधरी ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई गलतफहमी नहीं है कि वह भारत के चुनाव में किसी को समर्थन कर सकें। भारत के चुनाव में हस्तक्षेप करने के सवाल पर उन्होंने फिर दोहराया कि उनकी ऐसी स्थिति नहीं है कि वह हस्तक्षेप कर सकें। उन्होंने साफ कहा कि इस समय मोदी को रोकना जरूरी है, फिर चाहे जो आए। कौन हैं फवाद चौधरी? फवाद चौधरी पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार ���ें मंत्री रहे हैं। वे केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ ही विज्ञान और तकनीकी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। फवाद चौधरी को इमरान खान के बेहद खास लोगों में गिना जाता था और वे उनकी पार्टी पीटीआई की कोर कमिटी के सदस्यों में शामिल रह चुके हैं। फवाद चौधरी कई बार भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं। भारत का चंद्रयान 2 मिशन असफल रहने पर फवाद चौधरी ने एक्स पर उसका मजाक उड़ाया था। http://dlvr.it/T6JVHn
0 notes
bhimsthings · 1 year
Text
🔰जगत का तारणहार कौन है?🔰
गरीब दास जी की वाणी है कि:-
"साहेब कबीर तख्त खवासा, दिल्ली मण्डल लीजै वासा।।"
गरीब दास जी ने अपनी वाणी में कहा है कि -
"सतगुरु दिल्ली मण्डल आयसी, सूती धरणी सूम जगायसी“
सतगुरु/तत्वदृष्टा संत दिल्ली मण्डल में आएगा।
परमेश्वर का नुमाइंदा संत दिल्ली मण्डल में उत्पन्न होगा। उस संत द्वारा बताया हुआ तत्वज्ञान पूरे विश्व को स्वीकृत होगा। यह भविष्यवाणी नास्त्रेदमस ने भी की है। संत रामपाल जी महाराज ही तारणहार हैं जिनका जन्म 8 सितम्बर 1951 को भारत के धनाना गांव में हुआ जो पहले दिल्ली क्षेत्र में पड़ता था।
इंग्लैंड के ज्योतिषी कीरो, अमेरिका की महिला भविष्यवक्ता जीन डिक्सन, फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस, अमेरिका के भविष्यवक्ता एंडरसन आदि अनेक भविष्यवक्ताओं ने इस समय में आने वाले अवतार की भविष्यवाणियां पहले ही कर दी थी जो संत रामपाल जी महाराज पर सटीक बैठती हैं।
नास्त्रेदमस ने सन् 1555 में लिखा है कि एक अद्वितीय हिन्दू संत अचानक प्रकाश में आयेगा। मैं छाती ठोक कर कहता हूँ कि मेरे उस ग्रेट शायरन का कृतत्व और उसका गूढ़ गहरा ज्ञान ही सबकी खाल उतारेगा। वह संत आध्यात्मिक चमत्कारों से आधुनिक वैज्ञानिकों की आँखें चकाचौंध करेगा। उस महापुरुष पर झूठा देशद्रोह का आरोप भी लगेगा।
यह भविष्यवाणी संत रामपाल जी महाराज जी पर सटीक बैठती है।
वर्तमान में पूरे विश्व में एक मात्र संत रामपाल जी महाराज ही अधिकारी व पूर्ण गुरु हैं जिनके द्वारा बताई गई भक्ति साधना करने से ही जगत का कल्याण होगा
आज वही पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब के अवतार संत रामपाल जी महाराज के 73 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 6, 7, 8 सितंबर 2023 को देश विदेश के 09 सतलोक आश्रमों में संत गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ, शुद्ध देसी घी से निर्मित विशाल भंडारा, रक्तदान शिविर, नशामुक्त कार्यक्रम, दहेजमुक्त विवाह जैसे अद्भुत समाज सेवी कार्यक्रम होंगे।
आप इस पावन अवसर पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से आश्रम आने जाने वाले आगंतुकों के लिए बस की निःशुल्क व्यवस्था है।
इस महान समागम (भंडारा) देशभर में 10 आश्रमों में रखा गया है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। परिवार सहित आइए अपने नजदीकी आश्रम में और इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनें।
आश्रम में आने में असमर्थ लोगों के लिए इस समारोह का सीधा प्रसारण हमारे यूट्यूब चैनलों और फेसबुक पेज के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही ऐतिहासिक सत्संग का प्रसारण 6 सितंबर को साधना टीवी चैनल पर सुबह 9:15 बजे आप इस सत्संग को आप हमारे फेसबुक पेज Spiritual Leader Saint Rampal Ji तथा Sant Rampal Ji Maharaj यूट्यूब चैनल पर Live भी देख सकते हैं।
#PropheciesAboutSantRampalJi
#SantRampalJi_AvataranDiwas
#SantRampalJiMaharaj
#trending
#viralpost
अधिक जानकारी के लिए "Sant Rampal Ji Maharaj" App Play Store से डाउनलोड करें और "Sant Rampal Ji Maharaj" YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
अधिक जानकारी के लिए अवश्य download करें
पवित्र पुस्तक "धरती पर अवतार"
https://bit.ly/DhartiParAvtar16.5.2000
0 notes
jaswantdas · 1 year
Text
🔰जगत का तारणहार कौन है?🔰
गरीब दास जी की वाणी है कि:-
"साहेब कबीर तख्त खवासा, दिल्ली मण्डल लीजै वासा।।"
गरीब दास जी ने अपनी वाणी में कहा है कि -
"सतगुरु दिल्ली मण्डल आयसी, सूती धरणी सूम जगायसी“
सतगुरु/तत्वदृष्टा संत दिल्ली मण्डल में आएगा।
परमेश्वर का नुमाइंदा संत दिल्ली मण्डल में उत्पन्न होगा। उस संत द्वारा बताया हुआ तत्वज्ञान पूरे विश्व को स्वीकृत होगा। यह भविष्यवाणी नास्त्रेदमस ने भी की ��ै। संत रामपाल जी महाराज ही तारणहार हैं जिनका जन्म 8 सितम्बर 1951 को भारत के धनाना गांव में हुआ जो पहले दिल्ली क्षेत्र में पड़ता था।
इंग्लैंड के ज्योतिषी कीरो, अमेरिका की महिला भविष्यवक्ता जीन डिक्सन, फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस, अमेरिका के भविष्यवक्ता एंडरसन आदि अनेक भविष्यवक्ताओं ने इस समय में आने वाले अवतार की भविष्यवाणियां पहले ही कर दी थी जो संत रामपाल जी महाराज पर सटीक बैठती हैं।
नास्त्रेदमस ने सन् 1555 में लिखा है कि एक अद्वितीय हिन्दू संत अचानक प्रकाश में आयेगा। मैं छाती ठोक कर कहता हूँ कि मेरे उस ग्रेट शायरन का कृतत्व और उसका गूढ़ गहरा ज्ञान ही सबकी खाल उतारेगा। वह संत आध्यात्मिक चमत्कारों से आधुनिक वैज्ञानिकों की आँखें चकाचौंध करेगा। उस महापुरुष पर झूठा देशद्रोह का आरोप भी लगेगा।
यह भविष्यवाणी संत रामपाल जी महाराज जी पर सटीक बैठती है।
वर्तमान में पूरे विश्व में एक मात्र संत रामपाल जी महाराज ही अधिकारी व पूर्ण गुरु हैं जिनके द्वारा बताई गई भक्ति साधना करने से ही जगत का कल्याण होगा
आज वही पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब के अवतार संत रामपाल जी महाराज के 73 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 6, 7, 8 सितंबर 2023 को देश विदेश के 09 सतलोक आश्रमों में संत गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ, शुद्ध देसी घी से निर्मित विशाल भंडारा, रक्तदान शिविर, नशामुक्त कार्यक्रम, दहेजमुक्त विवाह जैसे अद्भुत समाज सेवी कार्यक्रम होंगे।
आप इस पावन अवसर पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से आश्रम आने जाने वाले आगंतुकों के लिए बस की निःशुल्क व्यवस्था है।
इस महान समागम (भंडारा) देशभर में 10 आश्रमों में रखा गया है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। परिवार सहित आइए अपने नजदीकी आश्रम में और इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनें।
आश्रम में आने में असमर्थ लोगों के लिए इस समारोह का सीधा प्रसारण हमारे यूट्यूब चैनलों और फेसबुक पेज के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही ऐतिहासिक सत्संग का प्रसारण 6 सितंबर को साधना टीवी चैनल पर सुबह 9:15 बजे आप इस सत्संग को आप हमारे फेसबुक पेज Spiritual Leader Saint Rampal Ji तथा Sant Rampal Ji Maharaj यूट्यूब चैनल पर Live भी देख सकते हैं।
#PropheciesAboutSantRampalJi
#SantRampalJi_AvataranDiwas
#SantRampalJiMaharaj
#trending
#viralpost
अधिक जानकारी के लिए "Sant Rampal Ji Maharaj" App Play Store से डाउनलोड करें और "Sant Rampal Ji Maharaj" YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
अधिक जानकारी के लिए अवश्य download करें
पवित्र पुस्तक "धरती पर अवतार"
https://bit.ly/DhartiParAvtar16.5.2000
Tumblr media
0 notes
rajesh-kumar-hp-74 · 1 year
Text
💐बाख़बर संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस पर मानव समाज को निमंत्रण💐
धर्म तो धसके नहीं, धसके तीनों लोक।
खैरायत में खैर है, कीजे आत्म पोख।।
उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम, फिरता दाणे दाणे नूं।
सर्व कला सतगुरु साहेब की, हरि आये हरियाणे नूं।।
8 सितंबर 1951 को भारत की पावन धरती पर एक ऐसे संत का अवतरण हुआ जिन्होंने हम जीवों के उद्धार के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। सतज्ञान के प्रचार के लिए उन्होंने अपनी जान हथेली पर रख दी, नौकरी, घर परिवार सब कुछ त्याग दिया। ऐसे महान संत, जो परमार्थ के लिए अपना सर्वस्व वार दें, इस धरा पर यदा कदा ही प्रकट होते हैं। हम बात कर रहे हैं तत्वदर्शी सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जिन्हे परमार्थ के मार्ग पर कदम रखने के बाद अनेकों संघर्षों का सामना करना पड़ा पर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में विशेष समागम का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 6 से 8 सितंबर 2023 को संत गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी का अखण्ड पाठ किया जायेगा। कार्यक्रम में शुद्ध देशी घी से निर्मित विशाल भंडारा दिया जायेगा, साथ ही रक्तदान शिविर, देहदान शिविर, नशा मुक्त कार्यक्रम, तथा दहेज मुक्त शादियां जैसे अद्भुत अद्वितीय समाजसेवी कार्यक्रम संपन्न किये जा रहे है।
आयोजन स्थल का पता है -
👉सतलोक आश्रम धनुषा (नेपाल)
👉सतलोक आश्रम खमानो (पंजाब)
👉सतलोक आश्रम धुरी (पंजाब)
👉सतलोक आश्रम धनाना (हरियाणा)
👉सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा)
👉सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
👉सतलोक आश्रम बैतुल (मध्य प्रदेश)
👉सतलोक आश्रम शामली (उत्तर प्रदेश)
👉 सतलोक आश्रम सोजत (राजस्���ान)
अतः आप सभी सह परिवार सादर आमंत्रित हैं। अपने नजदीकी सतलोक आश्रम में जाकर अद्वितीय समागम का लाभ उठाएं। ऐसे सात्विक भोजन से कोटि कोटि पाप नाश होते है।
संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान आधार से उनके सभी शिष्य वसुदैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलते हैं। तथा अपने गुरुजी द्वारा बताई मर्यादा का पालन करते है।
इस प्रोग्राम का लाईव प्रसारण साधना टीवी पर सुबह 9:15 से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। तथा Sant Rampal Ji Maharaj यूट्यूब चैनल एवं Spiritual Leader Saint Rampal Ji फेसबुक पेज पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकते है।
#Mahasamagam_By_SantRampalJi
#SantRampalJi_AvataranDiwas
#SantRampalJiMaharaj
#trending
#viralpost
अधिक जानकारी के लिए "Sant Rampal Ji Maharaj" App Play Store से डाउनलोड करें और "Sant Rampal Ji Maharaj" YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
Tumblr media
0 notes
pawankumar1976 · 1 year
Text
#Mahasamagam_By_SantRampalJi
💫संत रामपाल जी महाराज जी का अवतरण दिवस💫
8 सितम्बर को पूरे ब्रह्मांड के एकमात्र तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का जो समूची मानव जाति के तारणहार हैं, उनका अवतरण दिवस है। नास्त्रेदमस जैसे महान भविष्यवक्ताओं द्वारा उनके अवतरण के बारे में की गई भविष्यवाणियां बिल्कुल सही साबित हो रही हैं।
सतगुरु ने सभी धर्मों के ग्रंथों से गूढ़ रहस्यों को खोलकर तत्वज्ञान से नकली धर्मगुरुओं की पोल खोल दी है। उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों से देश दहेज, भ्रष्टाचार, नशा, मांसाहार मुक्त बनने की दिशा में अग्रसर हैं। अवतरण दिवस के अनमोल अवसर पर 06 से 08 सितंबर 2023 तक परमेश्वर की अमर वाणी के पाठ का आयोजन किया जाएगा।
अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में उनके अनुयायी अवतरण दिवस बड़ी हर्षोल्लास से मनाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी संत रामपाल जी महाराज का अवतरण दिवस बड़ी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। ये समारोह (उत्सव) नेपाल समेत देशभर में 10 सतलोक आश्रमों में तीन दिन दिनांक 6, 7 तथा 8 सितंबर को मनाया जाएगा, जिसमें तीन दिन तक संत गरीब दास जी महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ, विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। साथ ही इस समारोह में सैंकड़ों दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, विशाल सत्संग का आयोजन भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए संत रामपाल जी महाराज जी निशुल्क नामदीक्षा की व्यवस्था भी की गई है।
"आपसी भाईचारा"
लाखों की संख्या में श्रद्धालु, लेकिन जात पात या धर्म मजहब का नामो निशान नहीं मिलेगा।
संत रामपाल जी महाराज ने ऐसा समाज तैयार किया है जो आपसी भाईचारे की एक मिसाल कायम करता है। जिनके अंदर जात पात का भेदभाव नहीं है।
"रक्तदान शिविर"
रक्त दान की ऐसी होड़ दूसरी जगह नज़र नहीं आयेगी।
6,7,8 सितंबर को अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में रखे विशाल भंडारे में विशाल रक्त दान शिविर भी रखा गया है। रक्त की कमी से कोई मौत न हो इस सोच के साथ संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्यों में रक्त देने की होड़ लग जाती है।
"सादगी से भरपूर दहेज मुक्त विवाह"
तीन दिवसीय विशाल भंडारे में सैंकड़ों दहेज मुक्त शादियां भी होंगी जो दहेज लोभियों और देखा देखी दहेज प्रथा जैसी बुराई का पालन कर रहे लोगों के लिय प्रेरणा का कारण बनेंगी।
"नशा मुक्त समाज"
संत रामपाल जी महाराज ने एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया है,जो नशे जैसी बुराईयों से कोसों दूर है। एक ऐसा स्वच्छ समाज जो नशा करना तो दूर नशीले पदार्थों को छूते तक नहीं है।
अगर आप भी देखना चाहते हैं ऐसा समाज तो जरूर पहुंचे अवतरण दिवस(6, 7, 8 सितंबर ) के उपलक्ष्य में रखे गए तीन दिवसीय विशाल भंडारे में।
संत रामपाल जी महाराज जी शास्त्र अनुकूल ज्ञान देकर करोड़ों लोगों में नैतिकता, चरित्र व संस्कार का निर्माण कर रहे हैं और उनको जीने की नयी राह दे रहे हैं।
"सात्विक अमृतमय भोजन"
ऐसा सात्विक भोजन और कहीं नहीं मिलेगा।
अवतरण दिवस के विशाल भंडारे में शामिल भक्तों को परमात्मा की वाणी से परिपूर्ण सात्विक भोजन करवाया जाता है। जो जन्म जन्मांतर के पापों का नाश करता है।
अखण्ड पाठ के जो करोड़ों पापों का नाश कर देता है।
ये महा उत्सव नेपाल समेत भारत में विभिन्न राज्यों में निम्न सतलोक आश्रम:-
1:- धनाना धाम (हरियाणा)
2:- कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
3:- भिवानी (हरियाणा)
4:- शामली (उत्तर प्रदेश)
5:- खमाणों (पंजाब)
6:- धुरी (पंजाब)
7:- सोजत (राजस्थान)
8:- बैतूल (मध्यप्रदेश)
9:- जनकपुर (नेपाल)
में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
आप सभी की सुविधा के लिए यह भंडारा देशभर में 10 आश्रमों में रखा गया है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। परिवार सहित आइए अपने नजदीकी आश्रम में और इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनें।
आश्रम में आने में असमर्थ लोगों के लिए इस समारोह का सीधा प्रसारण हमारे यूट्यूब चैनलों और फेसबुक पेज के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही ऐतिहासिक सत्संग का प्रसारण 6 सितंबर को साधना टीवी चैनल पर सुबह 9:20 बजे से 12:20 बजे तक किया जाएगा। इस सत्संग को आप हमारे फेसबुक पेज Spiritual Leader Saint Rampal Ji तथा Sant Rampal Ji Maharaj यूट्यूब चैनल पर Live भी देख सकते हैं।
Youtube:- Sant Rampal Ji Maharaj
Twitter :- @SaintRampalJiM
#Mahasamagam_By_SantRampalJi
#SantRampalJi_AvataranDiwas
#SantRampalJiMaharaj
#trending
#viralpost
अधिक जानकारी के लिए "Sant Rampal Ji Maharaj" App Play Store से डाउनलोड करें और "Sant Rampal Ji Maharaj" YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
Tumblr media Tumblr media Tumblr media
8 Sept Avataran Diwas
0 notes
prince-kumar · 1 year
Text
Tumblr media
💐बाख़बर संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस पर मानव समाज को निमंत्रण💐
धर्म तो धसके नहीं, धसके तीनों लोक।
खैरायत में खैर है, कीजे आत्म पोख।।
उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम, फिरता दाणे दाणे नूं।
सर्व कला सतगुरु साहेब की, हरि आये हरियाणे नूं।।
8 सितंबर 1951 को भारत की पावन धरती पर एक ऐसे संत का अवतरण हुआ जिन्होंने हम जीवों के उद्धार के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। सतज्ञान के प्रचार के लिए उन्होंने अपनी जान हथेली पर रख दी, नौकरी, घर परिवार सब कुछ त्याग दिया। ऐसे महान संत, जो परमार्थ के लिए अपना सर्वस्व वार दें, इस धरा पर यदा कदा ही प्रकट होते हैं। हम बात कर रहे हैं तत्वदर्शी सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जिन्हे परमार्थ के मार्ग पर कदम रखने के बाद अनेकों संघर्षों का सामना करना पड़ा पर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में विशेष समागम का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 6 से 8 सितंबर 2023 को संत गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी का अखण्ड पाठ किया जायेगा। कार्यक्रम में शुद्ध देशी घी से निर्मित विशाल भंडारा दिया जायेगा, साथ ही रक्तदान शिविर, देहदान शिविर, नशा मुक्त कार्यक्रम, तथा दहेज मुक्त शादियां जैसे अद्भुत अद्वितीय समाजसेवी कार्यक्रम संपन्न किये जा रहे है।
आयोजन स्थल का पता है -
👉सतलोक आश्रम धनुषा (नेपाल)
👉सतलोक आश्रम खमानो (पंजाब)
👉सतलोक आश्रम धुरी (पंजाब)
👉सतलोक आश्रम धनाना (हरियाणा)
👉सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा)
👉सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
👉सतलोक आश्रम बैतुल (मध्य प्रदेश)
👉सतलोक आश्रम शामली (उत्तर प्रदेश)
👉 सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान)
अतः आप सभी सह परिवार सादर आमंत्रित हैं। अपने नजदीकी सतलोक आश्रम में जाकर अद्वितीय समागम का लाभ उठाएं। ऐसे सात्विक भोजन से कोटि कोटि पाप नाश होते है।
संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान आधार से उनके सभी शिष्य वसुदैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलते हैं। तथा अपने गुरुजी द्वारा बताई मर्यादा का पालन करते है।
इस प्रोग्राम का लाईव प्रसारण साधना टीवी पर सुबह 9:15 से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। तथा Sant Rampal Ji Maharaj यूट्यूब चैनल एवं Spiritual Leader Saint Rampal Ji फेसबुक पेज पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकते है।
#Mahasamagam_By_SantRampalJi
#SantRampalJi_AvataranDiwas
#SantRampalJiMaharaj
#trending
#viralpost
अधिक जानकारी के लिए "Sant Rampal Ji Maharaj" App Play Store से डाउनलोड करें और "Sant Rampal Ji Maharaj" YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
0 notes
neerajgundarisblog · 1 year
Text
💐बाख़बर संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस पर मानव समाज को निमंत्रण💐
धर्म तो धसके नहीं, धसके तीनों लोक।
खैरायत में खैर है, कीजे आत्म पोख।।
उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम, फिरता दाणे दाणे नूं।
सर्व कला सतगुरु साहेब की, हरि आये हरियाणे नूं।।
8 सितंबर 1951 को भारत की पावन धरती पर एक ऐसे संत का अवतरण हुआ जिन्होंने हम जीवों के उद्धार के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। सतज्ञान के प्रचार के लिए उन्होंने अपनी जान हथेली पर रख दी, नौकरी, घर परिवार सब कुछ त्याग दिया। ऐसे महान संत, जो परमार्थ के लिए अपना सर्वस्व वार दें, इस धरा पर यदा कदा ही प्रकट होते हैं। हम बात कर रहे हैं तत्वदर्शी सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जिन्हे परमार्थ के मार्ग पर कदम रखने के बाद अनेकों संघर्षों का सामना करना पड़ा पर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में विशेष समागम का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 6 से 8 सितंबर 2023 को संत गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी का अखण्ड पाठ किया जायेगा। कार्यक्रम में शुद्ध देशी घी से निर्मित विशाल भंडारा दिया जायेगा, साथ ही रक्तदान शिविर, देहदान शिविर, नशा मुक्त कार्यक्रम, तथा दहेज मुक्त शादियां जैसे अद्भुत अद्वितीय समाजसेवी कार्यक्रम संपन्न किये जा रहे है।
आयोजन स्थल का पता है -
👉सतलोक आश्रम धनुषा (नेपाल)
👉सतलोक आश्रम खमानो (पंजाब)
👉सतलोक आश्रम धुरी (पंजाब)
👉सतलोक आश्रम धनाना (हरियाणा)
👉सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा)
👉सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
👉सतलोक आश्रम बैतुल (मध्य प्रदेश)
👉सतलोक आश्रम शामली (उत्तर प्रदेश)
👉 सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान)
अतः आप सभी सह परिवार सादर आमंत्रित हैं। अपने नजदीकी सतलोक आश्रम में जाकर अद्वितीय समागम का लाभ उठाएं। ऐसे सात्विक भोजन से कोटि कोटि पाप नाश होते है।
संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान आधार से उनके सभी शिष्य वसुदैव कुटुंबक�� के सिद्धांत पर चलते हैं। तथा अपने गुरुजी द्वारा बताई मर्यादा का पालन करते है।
इस प्रोग्राम का लाईव प्रसारण साधना टीवी पर सुबह 9:15 से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। तथा Sant Rampal Ji Maharaj यूट्यूब चैनल एवं Spiritual Leader Saint Rampal Ji फेसबुक पेज पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकते है।
#Mahasamagam_By_SantRampalJi
#SantRampalJi_AvataranDiwas
#SantRampalJiMaharaj
#trending
#viralpost
अधिक जानकारी के लिए "Sant Rampal Ji Maharaj" App Play Store से डाउनलोड करें और "Sant Rampal Ji Maharaj" YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
Tumblr media
0 notes
dasbelalsen · 1 year
Text
अवतरण दिवस 2023: 8 सितम्बर को पूरे ब्रह्मांड के एकमात्र तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का जो समूची मानव जाति के तारणहार है का अवतरण दिवस है। नास्त्रेदमस जैसे महान भविष्यवक्ताओं द्वारा उनके अवतरण के बारे में की गई भविष्यवाणियां बिल्कुल सही साबित हो रही हैं। सतगुरु ने सभी धर्मों के ग्रंथों से गूढ़ रहस्यों को खोलकर तत्वज्ञान से नकली धर्मगुरुओं की पोल खोल दी है। उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों से देश दहेज, भ्रष्टाचार, नशा, मांसाहार मुक्त बनने की दिशा में अग्रसर हैं। अवतरण दिवस के अनमोल अवसर पर 06 से 08 सितंबर 2023 तक परमेश्वर की अमर वाणी के पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा रक्तदान सहित परमार्थ के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अवतरण दिवस के लाइव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रातः 9:15 से साधना टीवी चैनल और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
Table of Contents
सतगुरु रामपाल जी के अवतरण दिवस 2023 का विशेष आयोजन 
अवतरण दिवस 2023 पर होंगे परमार्थ के कार्य
संत रामपाल जी महाराज के 73वें अवतरण दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
यूट्यूब चैनल पर होगा अवतरण दिवस 2023 का विशेष प्रसारण 
भारत की पुण्यभूमि पर सदैव से होता रहा है अवतरण
याद रखिए सतगुरु के प्रसन्न होने से ही परमात्मा प्रसन्न होते हैं
सत्यवक्ता को हर काल में दी गई यातनाएं 
गुरुद्रोही की गति करोड़ों नरक से भी भयानक है
संत सताने की सजा प्रलय काल तक भूत पिशाच योनि में जन्म 
संत गरीबदास जी को सताने के परिणाम स्वरूप परमात्मा द्वारा दंड मिलने का वृतांत
संत गरीबदास जी की वाणीयों से प्रमाण
समाज सुधार के एकमात्र पुरोधा सन्त रामपाल जी महाराज
सम्पूर्ण ब्रह्मांड के एकमात्र तत्वदर्शी संत रामपाल जी से लें सतज्ञान
सतगुरु रामपाल जी के अवतरण दिवस 2023 का विशेष आयोजन 
08 सितंबर 2023, सतगुरु का गुरु पर्व (अवतरण दिवस) पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 06 से 08 सितंबर 2023 तक परमेश्वर की अमर वाणी का पाठ आयोजन हरियाणा के सतलोक आश्रम रोहतक, सतलोक आश्रम भिवानी, और सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र, पंजाब के सतलोक आश्रम धुरी और सतलोक आश्रम खमानो, दिल्ली के सतलोक आश्रम मुंडका, उत्तरप्रदेश के सतलोक आश्रम शामली, राजस्थान के सतलोक आश्रम सोजत, और मध्यप्रदेश के सतलोक आश्रम किठौदा, इंदौर में किया जाएगा। इस अवसर पर सभी आगंतुकों के लिए बूंदी प्रसाद बनाया जाएगा और सभी को वितरित किया जाएगा।  
8 September अवतरण दिवस (Avatar Diwas) पर जानिए @SaintRampalJiM के बारे में क्या कहती है #jaigurudev जी और #Nostradamus जी की भविष्यवाणीयां!!https://t.co/jIuCemwxPq
— SA News Channel (@SatlokChannel) September 2, 2020
अवतरण दिवस 2023 पर होंगे परमार्थ के कार्य
संत रामपाल जी के सानिध्य में किए गए आयोजनों की कई विशेषताएं होती हैं। उनके आशीर्वाद से रक्तदान, बिना दहेज सामूहिक विवाह, विशाल भण्डारा, स्वच्छता अभियान, सत्संग, पुस्तकों का प्रदर्शन और वितरण इत्यादि अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 
आश्रम में सुविधा को देखते हुए भक्तों को सीमित समय के लिए क्षेत्रानुसार अलग अलग समय में आने का निर्णय लिया गया है। परमार्थ का सबसे बड़ा कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इस बार भी विशाल तरीके से किया जाएगा। सतगुरु के शिष्य हमेशा ही समय समय पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते है। इसी तरह अवतरण दिवस पर भी बड़ी संख्या में स्वेच्छा से हजारों लोग रक्तदान करेंगे।        
संत रामपाल जी महाराज के 73वें अवतरण दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
उत्तर, दक्षिण, पूर्व पश्चिम, फिरता  दाने दाने नू ।
सर्व कलां सतगुरु साहेब की, हरि आए हरियाणे नू ।। 
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस पर सतलोक आश्रम धनाना धाम सोनीपत (हरियाणा), सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा), सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा), सतलोक आश्रम मुंडका (दिल्ली), सतलोक आश्रम शामली (उत्तरप्रदेश), सतलोक आश्रम खमाणों (पंजाब), सतलोक आश्रम धुरी, (पंजाब) सतलोक आश्रम बैतूल (मध्य प्रदेश), सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान), सतलोक आश्रम धनुषा (नेपाल) कुल 10 आश्रमों में 6 से 8 सितंबर 2023 को अखंड पाठ प्रकाश, विशाल भंडारे, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, विशाल सत्संग समारोह और आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी भाइयों बहनों से करबद्ध निवेदन है कि आप संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस पर अपने परिवार, रिश्तेदारों, सगे संबंधियों के साथ आश्रमों में अवश्य पधारें और आदि सनातन धर्म व मानव धर्म के पुनरुत्थान के साक्षी बनें।
■ Read in English | Avataran Diwas (Incarnation Day) of Jagatguru Saint Rampal Ji Maharaj: The Dawn of the Golden Era
इस भव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 08 सितंबर 2023 को सुबह 09:15 बजे से साधना TV पर और सुबह 09:30 बजे से पॉपुलर TV पर होगा। साथ ही, इस विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप हमारे सोशल मीडिया Platform पर भी देख सकते हैं जो निम्न हैं:-
Facebook page:- spiritual Leader Saint Rampal Ji Maharaj
Youtube:- Sant Rampal Ji Maharaj
Twitter :- @SaintRampalJiM
इस विशेष पर्व पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 09 बजकर 15 मिनट से साधना Tv और पॉपकॉर्न Tv चैनल पर प्रसारित होगा जिसको आप Sant Rampal Ji Maharaj Youtube Channel पर भी देख सकते हैं।
जैसा कि सभी जानते है सतगुरु रामपाल जी के ज्ञान के प्रति बढ़ते आकर्षण और सामाजिक कुरीतियों को समूल नाश करने की प्रतिबद्धता के कारण और उनसे बढ़ती आशा के कारण लोग उनके प्रसारण को सदा की भांति इस बार भी बड़ी संख्या में देखेंगे। पाठकगणों से प्रार्थना है कि समय निकाल कर सीधे प्रसारण को देंखें और अपने कल्याण का मार्ग चुनने के लिए दृढ़ता पाएं। इस अवसर का लाभ वे भक्त भी उठायेंगे जो स्वयं आश्रम में नहीं जा पा रहे हैं।  
यूट्यूब चैनल पर होगा अवतरण दिवस 2023 का विशेष प्रसारण 
जो भक्त किसी भी कारण से आश्रम में कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सकते उनके लिए यूट्यूब चैनल पर विशेष व्यवस्था है, वे मोबाईल पर अथवा यूट्यूब चैनल पर सत्संग का सीधा प्रसारण देख सकते है। जो भक्तगण आश्रम में और टीवी में सत्संग नहीं देख सकते है वे इस माध्यम से लाभ उठा पाएंगे।     
भारत की पुण्यभूमि पर सदैव से होता रहा है अवतरण
मानवता के पूर्ण विकास का कार्य आदि काल से भारत की पुण्यभूमि में होता रहा है। इसी पुण्यभूमि पर अवतारों का अवतरण आदि काल से होता आ रहा है। विडम्बना ही कही जाएगी कि दिव्य पुरुषों और अवतारों के जीवन काल में तत्कालीन शासन तंत्र और भोली जनता ने उनके दिव्य ज्ञान और आदर्शों को महत्व नहीं दिया, अपितु उनका विरोध व अपमान ही करते रहे। 
■ यह भी पढ़ें: 8 सितंबर, संत रामपाल जी का अवतरण दिवस – नास्त्रेदमस ने 466 वर्ष पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
संतों के प्रति भोली जनता को भ्रमित करके ज्ञान प्रसार में बाधक बनकर ऐसे लोग पाप के भागीदार बने। प्रायः ऐसे महान संतों के पृथ्वी से प्रस्थान करने के बाद समाज उनकी पूजा में जुट जाता है लेकिन ऐसा करके उनके हस्त से कल्याण कराने के अवसर से लोग चूक जाते है। 
याद रखिए सतगुरु के प्रसन्न होने से ही परमात्मा प्रसन्न होते हैं
यदि सतगुरु अपने शिष्य से प्रसन्न हैं तो निश्चित ही पूर्ण परमात्मा सत्पुरुष भी प्रसन्न होंगे। जो शिष्य पूरी तरह से गुरु मर्यादा में रहकर सत भक्ति करते हैं उनका काल ज्योति निरंजन कुछ नहीं बिगाड़ सकता। तात्पर्य है कि ऐसे शिष्य को सतभक्ति करने से मिलने वाले सभी लाभ प्राप्त होते हैं।
कबीर, गुरु दयाल तो पुरुष दयाल। 
जेहि गुरु व्रत छुए नहीं काल।
सत्यवक्ता को हर काल में दी गई यातनाएं 
कलयुग में ज्योति निरंजन के मिश्रित ज्ञान से प्रभावित संत जन पूर्ण परमात्मा कविर्देव (कबीर साहेब) के द्वारा दिए सत्य ज्ञान को समझना नहीं चाहते हैं। इसी कारण सतभक्ति देने वाले संतों को प्रताड़ित करते हैं। छः सौ वर्ष पूर्व कबीर साहेब को पानी में डुबोकर, हाथी से कुचलवाकर नाना प्रकार से यातनाएं दी गई। इसी प्रकार संत गरीबदास को भी कई बार सताया गया। वर्तमान में इस ब्रह्मांड के एकमात्र तत्वदर्शी संत रामपाल दास जी पर भी काल ब्रह्म के दूतों द्वारा लगातार प्रहार किया जा रहा है। यहाँ तक कि उन्हें दो बार जेल भेजकर मानसिक और शारीरिक वेदनाएं दी गईं। पाठक गण जानेंगे कि संतों को सताने का क्या परिणाम होता है।
गुरुद्रोही की गति करोड़ों नरक से भी भयानक है
यदि जीव ने दुर्लभ मनुष्य योनि में जन्म लेकर सतगुरु का महत्व नहीं जाना तो यह समझिए कि अनमोल जीवन को बर्बाद कर दिया। सतगुरु को त्याग देने वाले साधक को तो अनेक युगों तक अपने किये पर पछतावा करना पड़ता है। अपने कृत्यों से सतगुरु को दुख पहुंचाने वाला मनुष्य नरक में अग्नि कुंडों में उबल – उबल कर कष्ट पाता है। सतगुरु द्रोही जहरीले सर्पों की योनि में करोड़ों जन्म पाता है और अपने ही विष की गर्मी से लंबी आयु तक घोर कष्ट सहता है। इन जन्मों में दुख भोगकर ये गुरु द्रोही विष्टा (मल) में कीड़े का जन्म लेता है। इस प्रकार करोड़ों जन्म नरकीय जीवन भोगता है।
कबीर, मानुष जन्म पाकर खोवै, सतगुरु विमुखा युग युग रोवै।
कोटि जन्म विषधर को पावै । विष ज्वाला सही जन्म गमावै।
बिष्ट मांही क्रमि जन्म धरई। कोटि जन्म नरक ही परही।|
संत सताने की सजा प्रलय काल तक भूत पिशाच योनि में जन्म 
गुरुद्रोही की गति का वर्णन हमनें ऊपर जाना है लेकिन उनकी गति का क्या जो सतगुरु को मनुष्य मानकर उन्हें झूठे आरोपों के आधार पर गलत तरीकों से फँसाकर नाना प्रकार की वेदनाएं देते हैं।
■ यह भी पढें: जीवन परिचय सहित जानिए संत रामपाल जी महाराज कौन है?
सतगुरुदेव ने अपनी वाणी में संत को सताने के लिए दिए जाने वाले दंड के प्रावधान को बहुत खतरनाक बताया है जो सृष्टि प्रलय तक होने वाले अनंत जन्मों तक चलता रहता है। संत को सताने वाले को परमेश्वर भिन्न – भिन्न प्राणियों की योनियों में बारम्बार माँ के गर्भ में डालते हैं और वह जन्म लेते ही मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। दंड-भोगी भूत पिशाच की योनि और माँ के गर्भ में असहनीय पीड़ा तब तक झेलता है जब तक सताया हुआ संत स्वयं उसे क्षमा नहीं कर दे।
अर्धमुखी गर्भवास में हरदम बा���म्बार,
जूनी भूत पिशाच की जब लग सृष्टि संहार।
संत गरीबदास जी को सताने के परिणाम स्वरूप परमात्मा द्वारा दंड मिलने का वृतांत
परमात्मा कबीर साहेब के शिष्य संत गरीबदास साहेब जी के तत्वज्ञान के कारण अन्य गुरुओं आचार्यों के अधूरे ज्ञान की पोल खुलने लगी। एक बार सुनियोजित षड़यन्त्र के अंतर्गत स्वार्थी गुरूओं (आचार्यों) ने संत गरीबदास जी को घेर कर लूट लिया और गाँव के कानूनी अधिकार प्राप्त चौधरी छाजुराम जी से उन्हें छः महीने की काठ में बंद करने की सजा और पाँच सौ रूपये जुर्माना कर दिया। काठ में बंद करने में दोनों पैरों के घुटनों से ऊपर दो लकड़ी के मोटे डण्डे बांध कर दोनों हाथ पीछे बांध दिये जाते थे। कुछ विशेष व्यक्तियों के कहने पर आदरणीय गरीबदास जी को छोड़ दिया गया।
कुछ दिनों उपरान्त चौधरी छाजुराम के प्रातः काल शौच क्रिया के लिए जाने के समय दो घुड़सवार उनके दोनों हाथ काट कर अदृश्य हो गए। इस मार्मिक दृश्य के कई लोग साक्षी थे। बहुत उपचार के बाद भी ठीक न होने पर कुछ लोगों की राय से उन्होंने सन्त गरीबदास जी के पास जाकर उनके चरण पकड़कर क्षमा याचना की। संत गरीबदास जी ने उन्हें सपरिवार नाम उपदेश देकर आजीवन भक्ति करने का आदेश दिया। यह भी कहा कि यह आप के संचित कर्मों का परिणाम था। अब सतभक्ति करने से आगे कष्ट कट जाएंगे।
संत गरीबदास जी की वाणीयों से प्रमाण
परमेश्वर ने कहा है कि जो मेरे संत को दुखी करता है समझो मुझे दुखी करता है। जब मेरे भक्त प्रह्लाद को दुखी किया तब मैंने हिरण्यकश्यप का पेट फाड़ दिया, मैंने ही कंस को मारा। जो मेरे साधु को दुखी करेगा मैं उसका वंश मिटा दूंगा। इसलिए संत को सताने के करोड़ों पाप लगते हैं जैसे अनगिनत हत्याएं कर दी हों। अनजान लोग परमात्मा के संविधान से परिचित नहीं है इसलिए भयंकर भूल करते हैं और असंख्य दंडों के भागी बनते हैं।
तुमने उस दरगाह का महल ना देख्या।
धर्मराय के तिल-2 का लेख ।।
राम कहै मेरे साध को, दुःख ना दीजो कोए।
साध दुखाय मैं दुःखी, मेरा आपा भी दुःखी होय।।
हिरण्यकशिपु उदर (पेट) विदारिया, मैं ही मारया कंश।
जो मेरे साधु को सतावै, वाका खो-दूं वंश।।
साध सतावन कोटि पाप है, अनगिन हत्या अपराधं।
दुर्वासा की कल्प काल से, प्रलय हो गए यादव।।
समाज सुधार के एकमात्र पुरोधा सन्त रामपाल जी महाराज
वर्तमान समय में सन्त रामपाल जी महाराज एकमात्र ऐसे सन्त हैं जिन्होंने अपने शिष्यों को ना सिर्फ आध्यात्मिक ज्ञान समझाया है बल्कि साथ ही समाज में फैली बुराइयों को भी भक्ति मार्ग में त्यागना जरूरी है ये स्पष्ट किया है। उनके द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्य निम्न है –
भ्रूण हत्या का उन्मूलन- संत रामपाल जी महाराज ने कई समाज सुधार के कार्य किए है। समाज सुधार ऐसा जिसने नस्लें सुधार दीं। आज सन्त रामपाल जी महाराज के अनुयायी अलग से लिंग परीक्षण करवाकर भ्रूण हत्या नहीं करवाते। क्योंकि उनके लिए बेटियां बोझ नहीं हैं। सन्त रामपाल जी महाराज का ऐसा अनमोल तत्वज्ञान है कि लोग बिना दिखावे की शादियाँ करते हैं।
दहेजमुक्त विवाह– दहेजमुक्त विवाह केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी मानव सभ्यता के लिए उत्तम कार्य हैं। दहेजमुक्त विवाह अब तक अनेकों कानून के माध्यम से भी शुरू नहीं किए जा सके थे लेकिन उन्हें संत रामपाल जी महाराज ने संभव बनाया। 
छुआछूत का उन्मूलन– छुआछूत के खिलाफ कानून संविधान में होने के बावज़ूर ये अब तक समाज में है। देश हर में होने वाली घटनाएं इसकी गवाह हैं। सन्त रामपाल जी महाराज ने इसे समाज से पूर्णतः खत्म करने का बीड़ा उठाया है और इसे खत्म भी किया है। उन्होंने भक्ति के रास्ते हर वर्ग के लिए खोले हैं। सभी जाति, लिंग, धर्म, रंग से परे उनके अनुयायी केवल मानव धर्म के होते हैं।
नशामुक्ति अभियान– नशा लगातार युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है किन्तु सन्त रामपाल जी महाराज ने इसे समाज से खत्म किया है। सन्त रामपाल जी महाराज से दीक्षा लेने के बाद अनेकों उजड़े परिवार पुनः बसे हैं। सन्त रामपाल जी महाराज के अनुयायी न तो नशा करते हैं और न ही उसमें सहयोग करते हैं। वे नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय भी नहीं करते। यही स्थिति भ्रष्टाचार की है उनका कोई अनुयायी न तो रिश्वत लेता है, न ही रिश्वत देता है।
समानता का व्यवहार– सन्त रामपाल जी के आश्रमों में किसी भी भेदभाव के बिना अर्थात किसी भी प्रकार के धर्मभेद, रंगभेद, जातिभेद, लिंगभेद के बिना जाया जा सकता है जहाँ सबके साथ समानता का व्यवहार होता है। किसी भी प्रकार का भेदभाव सन्त रामपाल जी अपने शिष्यों के साथ नहीं करते और यही शिक्षा उन्होंने अपने शिष्यों को भी दी है।
पाखण्डवाद किया खत्म– सन्त रामपाल जी ने शास्त्रों पर आधारित सत्य ज्ञान दिया है। उन्होंने अपने तर्कों के माध्यम से अंधविश्वास, पाखंड, बाह्याचार, आडंबर का पुरजोर विरोध किया है एवं सरल, उचित एवं शास्त्रसम्मत भक्तिविधि बताई है जिससे पाखण्डवाद एवं पाखंडी दोनों का खात्मा समाज से हुआ है।
समाजिक कुरीतियों का खात्मा– सन्त रामपाल जी ने अपने अनमोल तत्वज्ञान से अनेकों सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया है। समाज में नशा, मृत्युभोज, दहेज, भ्रूणहत्या, चोरी-ठगी, बेईमानी, भ्रष्टाचार आदि सामाजिक कुप्रथाओं पर उन्होंने रोक लगाई एवं सरल जीवन का मार्ग प्रशस्त किया है।
मानव धर्म का प्रचार– सन्त रामपाल जी महाराज ने सभी धर्मों से परे एक मानव धर्म की स्थापना की है। मानवता को आगे बढ़ाते हुए उनके अनुयायी अकसर रक्तदान, देहदान, निःशुल्क भंडारा सामग्री वितरण आदि करते रहते हैं। यह सन्त रामपाल जी महाराज का तत्वज्ञान ही है जो उन्हें समय समय पर यह करने की प्रेरणा देता रहता है। सन्त रामपाल जी महाराज ने जो उपकार इस समाज पर किये हैं उनका यह समाज और देश सदैव ऋणी रहेगा।
सम्पूर्ण ब्रह्मांड के एकमात्र तत्वदर्शी संत रामपाल जी से लें सतज्ञान
कलियुग में स्वर्ण युग प्रारम्भ हो चुका है। विश्व के सभी महाद्वीपों में करोड़ों पुण्य आत्मांए तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सतज्ञान को समझकर उनके सानिध्य में सतभक्ति कर सर्व विकार त्यागकर निर्मल जीवन जी रहे हैं। आप भी शीघ्र अतिशीघ्र सतगुरु की शरण में आयें और उनके अद्भुत ज्ञान को पहचानकर और नाम दीक्षा लेकर अपने परिवार सहित अपना कल्याण करवाएं।  तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस 8 सितंबर 1951 के अवसर पर विशेष प्रसारण आप सुबह 09 बजकर 15 मिनट से साधना Tv और पॉपकॉर्��� Tv चैनल पर देखे और जितना जल्दी हो सके सतज्ञान ग्रहण करें और आत्म कल्याण करा अपने दुर्लभ मनुष्य जन्म को चरितार्थ करें।
Previous article
National Handloom Day 2023: जानिए भारतीय इतिहास में क्या है राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का महत्व 
Next article
धनाना धाम (Dhanana Dham) में इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम निर्माण कराने के लिए संत रामपाल जी को किया गया सम्मानित
SA NEWShttps://news.jagatgururampalji.org
SA News Channel is one of the most popular News channels on social media that provides Factual News updates. Tagline: Truth that you want to know
LEAVE A REPLY
Comment:
Name:*
Email:*
Website:
 Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
SHARE POST:
Popular
संत रामपाल जी महाराज के 73वें अवतरण दिवस के अवसर पर जानिए क्या है संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य?
Know the Aim of Sant Rampal Ji on 73rd Avataran Diwas (Incarnation Day)
World Senior Citizens’ Day 2023: Why is it important to Serve Elderly People?
Teachings of Saint Rampal Ji Maharaj | Understand the Fascinating Gyan of Sant Rampal Ji
Nag Panchami: Know about the True Way of Worship on Nag Panchami 2023
More like this
RELATED
संत रामपाल जी महाराज के 73वें अवतरण दिवस के अवसर पर जानिए क्या है संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य?
 SA NEWS - August 22, 2023
Know the Aim of Sant Rampal Ji on 73rd Avataran Diwas (Incarnation Day)
 SA NEWS - August 22, 2023
World Senior Citizens’ Day 2023: Why is it important to Serve Elderly People?
 SA NEWS - August 22, 2023
Teachings of Saint Rampal Ji Maharaj | Understand the Fascinating Gyan of Sant Rampal Ji
SA News Channel is one of the most popular news channels on social media. SA News provides factual news updates with a special focus on Spirituality. Tagline: Truth that you want to know
संत रामपाल जी महाराज के 73वें अवतरण दिवस के अवसर पर जानिए क्या है संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य?
 
Know the Aim of Sant Rampal Ji on 73rd Avataran Diwas (Incarnation Day)
 
World Senior Citizens’ Day 2023: Why is it important to Serve Elderly People?
We'd like to show you notifications for the latest news and updates.
Tumblr media
0 notes
shravandasblog · 1 year
Text
��वतरण दिवस 2023: 8 सितम्बर को पूरे ब्रह्मांड के एकमात्र तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का जो समूची मानव जाति के तारणहार है का अवतरण दिवस है। नास्त्रेदमस जैसे महान भविष्यवक्ताओं द्वारा उनके अवतरण के बारे में की गई भविष्यवाणियां बिल्कुल सही साबित हो रही हैं। सतगुरु ने सभी धर्मों के ग्रंथों से गूढ़ रहस्यों को खोलकर तत्वज्ञान से नकली धर्मगुरुओं की पोल खोल दी है। उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों से देश दहेज, भ्रष्टाचार, नशा, मांसाहार मुक्त बनने की दिशा में अग्रसर हैं। अवतरण दिवस के अनमोल अवसर पर 06 से 08 सितंबर 2023 तक परमेश्वर की अमर वाणी के पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा रक्तदान सहित परमार्थ के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अवतरण दिवस के लाइव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रातः 9:15 से साधना टीवी चैनल और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
सतगुरु रामपाल जी के अवतरण दिवस 2023 का विशेष आयोजन
अवतरण दिवस 2023 पर होंगे परमार्थ के कार्य
अवतरण दिवस 2023 का 8 सितंबर को साधना चैनल से सीधा प्रसारण
यूट्यूब चैनल पर होगा अवतरण दिवस 2023 का विशेष प्रसारण
भारत की पुण्यभूमि पर सदैव से होता रहा है अवतरण
याद रखिए सतगुरु के प्रसन्न होने से ही परमात्मा प्रसन्न होते हैं
सत्यवक्ता को हर काल में दी गई यातनाएं
गुरुद्रोही की गति करोड़ों नरक से भी भयानक है
संत सताने की सजा प्रलय काल तक भूत पिशाच योनि में जन्म
संत गरीबदास जी को सताने के परिणाम स्वरूप परमात्मा द्वारा दंड मिलने का वृतांत
संत गरीबदास जी की वाणीयों से प्रमाण
समाज सुधार के एकमात्र पुरोधा सन्त रामपाल जी महाराज
सम्पूर्ण ब्रह्मांड के एकमात्र तत्वदर्शी संत रामपाल जी से लें सतज्ञान
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
rashmikasinghroy · 1 year
Text
भारत में DTH services के लिए नए अवसर और चुनौतियाँ
Tumblr media
DTH services भारत के लिए एक क्रांति के रुप में आया, जिसने पूरे भारत की सैटलाइट और टीवी देखने का नज़रिया बदल दिया । आज DTH service industry एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री के रूप में स्थापित हो गई है । आज लगभग हर दूसरे घर में DTH cable service मौजूद है । इसकी शुरूआत साल 2003 में हुई जब Zee group ने भारत में अपना पहला DTH provider पेश किया, इसे आज पूरी दुनिया में Dish tv के नाम से जाना जाता है । भारत में अपने लॉन्च के साथ ही ये साल 2006 तक आते-आते भारत का सबसे पसंदीदा DTH बन गया । फिर कुछ और कंपनियोंं ने अपनी-अपनी तर्ज पर tata sky, reliance big tv और airtel digital tv जैसे दूसरे dth provider लॉन्च कर दिए और साल 2007-08 तक भारत में DTH service providers के बीच एक कंपिटिशन हो गया और आज स्थिति ऐसी है कि इनके बीच ये कंपिटिशन लगातार बना हुआ है । ऐसे में हर कंपनी ग्राहक की पूरी सुविधा और उसकी सर्विस का ध्यान रखती है । आज जहाँ हर ग्राहक अपने नज़दीक dth services near me ढूंढता है वहीं कंपनियां भी अपने नज़दीक ही nearby dth services सभी लोगों को अपना ग्राहक बनाना चाहती हैं । लेकिन इसमें ग्राहक के लिए समस्या ये हो जाती है कि सर्विस के नाम पर dth service technician काफी पैसे चार्ज कर लेता है । लेकिन अब नहीं, क्योंकि NumberDekh ऐप आ गया है जो dth service मार्केट में सबसे सस्ते रेट में प्रदान करते हैं ।
इसके अलावा, पब्लिक बॉडकास्टर FTA DTH DD freedish जिसे पहले डीडी डायरेक्ट+ के नाम से जाना जाता था, वह ये सर्विस प्रदान करता है। TRAI की मानें तो, साल 2020 तक DTH क्षेत्र के लगभग 70.58 मिलियन ग्राहक थे । अभी की स्थिति ये है कि पूरे विश्व में भारत में सबसे बेहतर DTH services और उनका ग्राहक है :
DTH PROVIDERS                  CUSTOMERS BASE
डिश टीवी                           30 प्रतिशत
टाटा स्काई                          22 प्रतिशत
सन डायरेक्ट                       25 प्रतिशत
एयरटेल                              8 प्रतिशत
बिग टीवी                            13 प्रतिशत
बीते साल में, भारत में लगभग सभी डायरेक्ट-टू-होम (DTH) ऑपरेटर ने इकोसिस्टम ट्रांसफॉरमेशन को मान लिया है। OTT कंपनियों ने जो चुनौती दी थी, उसके लिए इंडस्ट्री ने अपनी सर्विस पर ज़रूरी रूप से फिर विचार करना शुरू किया है । अगर हम इसे एक उदाहरण से समझें तो, बीते साल में बहुत सारे DTH providers ने ग्राहकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए full package के साथ अलग-अलग OTT platform की सेवाएं भी दी ।
भारत में DTH Services का विकास और बढ़त
भारत अपनी बढ़ती जनसंख्या और 1 अरब से ज़्यादा यूज़र वाली इकोनॉमी के साथ, पिछले कुछ सालों में satellite tv provider के तौर पर मील का पत्थर बनकर उभरा है । DAS से पहले, DTH बिजनेस के पास एक फायदेमंद डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बनाने का बड़ा मौका था क्योंकि केबल टीवी ने DTH के साथ कोई कंपिटिशन नहीं किया था । एक्टिव यूज़र की गिनती में केवल वे लोग शामिल हैं जो 90 दिनों से ज़्यादा वक्त से कभी भी अनएक्टिव नहीं हुए ।
मौके के मिलने के बावजूद, DTH बड़े डिस्ट्रीब्यूशन ऑप्शन के रूप में केबल टीवी से आगे नहीं निकल पाया और इसकी वजह है DAS के साथ-साथ HITS का स्थापित होना । इसने केबल टीवी को बहुत सस्ता बना दिया और इसे मार्केट में अपनी सबसे ज़रूरी पोजिशन बनाए रखने की अनुमति दी । इसी समय के दौरान DD Freedish ने भी लोगों के बीच बहुत नाम बनाया और low ARPU वाले क्षेत्रों में भी इसे बहुत तेजी से अपनाया है ।
इसी समय के दौरान, देश में मान्यता प्राप्त सैटेलाइट टीवी चैनलों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई । बीते 10 सालों में ये समाचार और गैर-समाचार दोनों ही कैटगरी में 50 प्रतिशत से ज़्यादा की तेजी से बढ़ा है । इनमें से ज़्यादातर फ्री-टू-एयर चैनल हैं । इसके अलावा भारत में DTH क्षेत्र के विकास के कुछ ज़रूरी कारण यहां हम बता रहे हैं -
सैटलाइट क्षमता की मांग बढ़ गई
KU Transmitters भारत में DTH Service in Sector 12, Noida के लिए एक ज़रूरी प्वाइंट हैं। रजिस्टर्ड सैटलाइट टीवी चैनल की संख्या में जैसे-जैसे बढ़ोतरी हुई, वैसे-वैसे ज़्यादा सैटलाइट क्षमता की मांग बढ़ने लगी । आज डिस्ट्रीब्यूशन क्षमता के साथ, कोई भी ऑपरेटर अपने अलग DTH network पर हर तरह के रजिस्टर्ड टीवी चैनल का प्रसारण करने की ज़रूरत पूरी नहीं कर सकता । 
सबका मिलकर एक हो जाना
साल 2016 और 2017 में पार्टनरशिप की लहर आई । ज्यादा कंपीटिशन, नए जमाने के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का दवाब और नियमों के सख्त माहौल के साथ, DTH ऑपरेटर के होने और न होने पर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है । पार्टनरशिप की तरफ सबसे पहला कदम videocon D2H और dish tv ने बढ़ाया, ये दोनों एक हो गए जिसका नतीजा ये हुआ कि ये कंपनी देश की सबसे बड़ी DTH कंपनी बन गई । अब इसका कुल DTH एक्टिव यूज़र 45 प्रतिशत हो गया । इससे पहले dish tv के साथ Airtel ने हाथ मिलाया था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से ये डील नहीं हो पायी । 
अब ये देखना है कि ये दोनों सर्विस प्रोवाइडर आने वाले सालों में खुद को कैसे विकसित करते हैं । टॉप पोजिशन पर बैठे ऑपरेटर के बीच का फर्क बहुत कम होता है और टॉप पोजिशन के लिए वो लगभग बराबर होते हैं। आने वाले वक्त में अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि ये दोनों ही अपने आपको मार्केट में कितनी मज़बूत पोजिशन देते हैं ।  
भारत में DTH services की चुनौतियां
ऊपर बताए गए DTH के विकास के बाद भी, DTH industry के सामने बहुत समस्याएं हैं, जिसमें केबल टीवी का खतरा और बैंडविड्थ का लगातार इस्तेमाल शामिल है, जो ग्राहक का ध्यान इंटरनेट टीवी की ओर लगातार ले जा रहा है । DTH provider के लिए मार्केट में बने रहने का एक ही तरीका है - नए डेटा और इंटरनेट के इस दौर में खुद को फिट करना ।
इंटरनेट के इस्तेमाल में बढ़ोतरी
बीते 5 सालों में इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल 25 गुना ज़्यादा बढ़ा है । यूज़र ज़्यादा कंटेंट ऑनलाइन देख रहे हैं क्योंकि टेलीकॉम प्रोवाइडर के डेटा रेट कम हो गए हैं और ब्रॉडबैंड की मौजूदगी बढ़ गई है । साल 2016 में यूज़र द्वारा ऑनलाइन फिल्में देखने पर 49 प्रतिशत डेटा की खपत हुई है । साल 2023 आते-आते ये प्रतिशत बढ़कर 80 हो गया । इन सभी प्लेटफार्म पर कीमतें या तो DTH और cable operator की तुलना में कम है या फिर बराबर हैं । ये सब हालात DTH providers को बेहतर प्रोग्रामिंग, कम रेट और ज़्यादा चैनल देने की ओर प्रेरित कर रहा है । 
बाज़ार के हिसाब से सेट नहीं हो पाना
जब इंटरनेट कंटेंट की बात आती है तो ये ग्राहक के लिए हर वक्त मौजूद है । देश में ज़्यादातर लोग अपने पसंदीदा कंटेंट को ऑनलाइन ही देख रहे हैं और उनकी ये आदत आने वाले समय में भी यूं ही जारी रहने की उम्मीद है ।
यूज़र या ग्राहक की ये आदत dish tv और Airtel जैसे DTH providers के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है । DTH providers को digitization process में मदद करने के लिए न केवल नकद रूपए देने होंगे, बल्कि उन्हें इंटरनेट टीवी से भी कंपिटिशन करना पडे़गा और क्योकि अभी तक भारत में ज़्यादातर घरों में पूरी तरह इंटरनेट टीवी नहीं आया है, DTH providers ने मार्केट पर अपनी टिप्पणी की है और अब वो ग्राहकों को इंटरनेट टीवी भी दे रहे हैं ।
फीस ज़्यादा और डिजिटाइजेशन की कमी
Licence fees और Tax, ये दो वो रूकावटें हैं जो DTH business को बढ़ने से रोक रही हैं । ये, सस्ते रेट के साथ, डीटीएच बिजनेस की low ARPU (average revenue per user) सबसे ज़रूरी वजहों में से एक है । अगर इसे एक उदाहरण से समझें तो, Bharti Airtel ने जून के तीसरे हफ्ते में ARPU में हर साल 2.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 228 तक पहुंचने की सूचना दी है ।
देश के केबल टेलीविजन का डिजिटाइजेशन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है क्योंकि ज़्यादातर लोग जो गांव के इलाकों में रहते हैं, वो केबल टीवी ही देखना पसंद करते हैं, वो DTH service लगाने में असमर्थ हैं, नतीजा ये कि इसका DTH companies पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है ।
इधर DD ने ग्राहकों को Free dish service दे दी है जिससे DTH industry के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती आकर खड़ी हो गयी है । अब आने वाले समय में जैसे-जैसे कंपिटिशन बढ़ेगा, DTH providers अपने रेट में भारी कटौती या कमी करने को मजबूर हो सकते हैं । ऐसा करने से उनके बिजनेस पर दवाब बढ़ेगा ।
1 note · View note
prabudhajanata · 2 years
Text
नई दिल्ली: Nitin Gadkari 20वीं सदी का ये दौर सोशल मीडिया का है, ऐसा हम इ​सलिए कह रहे हैं क्यों कि बच्चे से लेकर बूढ़े तक सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो फर्जी मैसेज और वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। फर्जी खबर फैलाने वाले ऐसे यूट्यूब चैनल पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि यह यूट्यूब चैनल गुमराह करने के लिए टीवी चैनलों के एंकरों की पिक्चर, क्लिकबेट और सनसनीखेज थंबनेल का उपयोग करते हैं। इन वायरल मैसेजस में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर भी ऐसी बातें कही जा रही है। ये मैसेज वायरल होने के बाद भारत सरकार की संस्था PIB Fact check ने इस पर संज्ञान लिया और इन दावों को खारिज किया। बता दें अमित शाह मोदी कैबिनेट में गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं और नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्रालय के मंत्री हैं। जबकि नरेंद्र सिंह तोमर कृषि मंत्री हैं।
0 notes
trendingwatch · 2 years
Text
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाइव अपडेट, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड तीसरा T20I लाइव स्कोर, नवीनतम स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाइव अपडेट, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड तीसरा T20I लाइव स्कोर, नवीनतम स्कोरकार्ड
कौन सा टीवी चैनल भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण करेगा? ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड तीसरा टी20 मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड तीसरा टी20 मैच किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव होगा? ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड तीसरा टी20 मैच SonyLiv वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध होगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड तीसरा टी20 मैच कब खेला…
View On WordPress
0 notes
joinnoukri · 2 years
Text
गोरेपन के विज्ञापन: बात दूर तक पहुँची
गोरेपन के विज्ञापन: बात दूर तक पहुँची
रजनी वैद्यनाथन हवाना, मुंबई 6 जून 2012 अद्यतन 7 नवंबर 2012 छवि, बाजार में अब महिलाओं को गोरा बनाने का सामान ही नहीं है, बल्कि उनके प्राइवेट पार्ट्स को भी गोरा करने का विज्ञापन दिखाया जा रहा है महोब्बत से भारत में सुंदर होने का मतलब है सिर्फ हों। स्वरुप ‘गोरा बढ़ाने के परिणाम’ के संबंध में. बत्ती लगाने और सुन्दरता बढ़ाने के लिए आगे बढ़ो। नई दिल्ली : नई दिल्ली। एक ही टीवी प्रसारण टीवी चैनल पर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prince-kumar · 1 year
Text
Tumblr media
💫संत रामपाल जी महाराज जी का अवतरण दिवस💫
8 सितम्बर को पूरे ब्रह्मांड के एकमात्र तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का जो समूची मानव जाति के तारणहार हैं, उनका अवतरण दिवस है। नास्त्रेदमस जैसे महान भविष्यवक्ताओं द्वारा उनके अवतरण के बारे में की गई भविष्यवाणियां बिल्कुल सही साबित हो रही हैं।
सतगुरु ने सभी धर्मों के ग्रंथों से गूढ़ रहस्यों को खोलकर तत्वज्ञान से नकली धर्मगुरुओं की पोल खोल दी है। उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों से देश दहेज, भ्रष्टाचार, नशा, मांसाहार मुक्त बनने की दिशा में अग्रसर हैं। अवतरण दिवस के अनमोल अवसर पर 06 से 08 सितंबर 2023 तक परमेश्वर की अमर वाणी के पाठ का आयोजन किया जाएगा।
अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में उनके अनुयायी अवतरण दिवस बड़ी हर्षोल्लास से मनाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी संत रामपाल जी महाराज का अवतरण दिवस बड़ी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। ये समारोह (उत्सव) नेपाल समेत देशभर में 10 सतलोक आश्रमों में तीन दिन दिनांक 6, 7 तथा 8 सितंबर को मनाया जाएगा, जिसमें तीन दिन तक संत गरीब दास जी महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ, विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। साथ ही इस समारोह में सैंकड़ों दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, विशाल सत्संग का आयोजन भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए संत रामपाल जी महाराज जी निशुल्क नामदीक्षा की व्यवस्था भी की गई है।
"आपसी भाईचारा"
लाखों की संख्या में श्रद्धालु, लेकिन जात पात या धर्म मजहब का नामो निशान नहीं मिलेगा।
संत रामपाल जी महाराज ने ऐसा समाज तैयार किया है जो आपसी भाईचारे की एक मिसाल कायम करता है। जिनके अंदर जात पात का भेदभाव नहीं है।
"रक्तदान शिविर"
रक्त दान की ऐसी होड़ दूसरी जगह नज़र नहीं आयेगी।
6,7,8 सितंबर को अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में रखे विशाल भंडारे में विशाल रक्त दान शिविर भी रखा गया है। रक्त की कमी से कोई मौत न हो इस सोच के साथ संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्यों में रक्त देने की होड़ लग जाती है।
"सादगी से भरपूर दहेज मुक्त विवाह"
तीन दिवसीय विशाल भंडारे में सैंकड़ों दहेज मुक्त शादियां भी होंगी जो दहेज लोभियों और देखा देखी दहेज प्रथा जैसी बुराई का पालन कर रहे लोगों के लिय प्रेरणा का कारण बनेंगी।
"नशा मुक्त समाज"
संत रामपाल जी महाराज ने एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया है,जो नशे जैसी बुराईयों से कोसों दूर है। एक ऐसा स्वच्छ समाज जो नशा करना तो दूर नशीले पदार्थों को छूते तक नहीं है।
अगर आप भी देखना चाहते हैं ऐसा समाज तो जरूर पहुंचे अवतरण दिवस(6, 7, 8 सितंबर ) के उपलक्ष्य में रखे गए तीन दिवसीय विशाल भंडारे में।
संत रामपाल जी महाराज जी शास्त्र अनुकूल ज्ञान देकर करोड़ों लोगों में नैतिकता, चरित्र व संस्कार का निर्माण कर रहे हैं और उनको जीने की नयी राह दे रहे हैं।
"सात्विक अमृतमय भोजन"
ऐसा सात्विक भोजन और कहीं नहीं मिलेगा।
अवतरण दिवस के विशाल भंडारे में शामिल भक्तों को परमात्मा की वाणी से परिपूर्ण सात्विक भोजन करवाया जाता है। जो जन्म जन्मांतर के पापों का नाश करता है।
अखण्ड पाठ के जो करोड़ों पापों का नाश कर देता है।
ये महा उत्सव नेपाल समेत भारत में विभिन्न राज्यों में निम्न सतलोक आश्रम:-
1:- धनाना धाम (हरियाणा)
2:- कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
3:- भिवानी (हरियाणा)
4:- शामली (उत्तर प्रदेश)
5:- खमाणों (पंजाब)
6:- धुरी (पंजाब)
7:- सोजत (राजस्थान)
8:- बैतूल (मध्यप्रदेश)
9:- जनकपुर (नेपाल)
में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
आप सभी की सुविधा के लिए यह भंडारा देशभर में 10 आश्रमों में रखा गया है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। परिवार सहित आइए अपने नजदीकी आश्रम में और इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनें।
आश्रम में आने में असमर्थ लोगों के लिए इस समारोह का सीधा प्रसारण हमारे यूट्यूब चैनलों और फेसबुक पेज के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही ऐतिहासिक सत्संग का प्रसारण 6 सितंबर को साधना टीवी चैनल पर सुबह 9:20 बजे से 12:20 बजे तक किया जाएगा। इस सत्संग को आप हमारे फेसबुक पेज Spiritual Leader Saint Rampal Ji तथा Sant Rampal Ji Maharaj यूट्यूब चैनल पर Live भी देख सकते हैं।
Youtube:- Sant Rampal Ji Maharaj
Twitter :- @SaintRampalJiM
#Mahasamagam_By_SantRampalJi
#SantRampalJi_AvataranDiwas
#SantRampalJiMaharaj
#trending
#viralpost
अधिक जानकारी के लिए "Sant Rampal Ji Maharaj" App Play Store से डाउनलोड करें और "Sant Rampal Ji Maharaj" YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
0 notes
007rebel · 2 years
Text
देश-दुनिया में बहस, विष उगलने वाले बंटी-बबली प्रवक्ताओं के बयान पर हो रही है.
बहस इसपर भी होनी चाहिए कि लाइव शो में एक एंकर की भूमिका कैसी हो? आग भड़काने वाली, या आग बुझाने वाली?
हज़रत मोहम्मद को अपमानित करने वाले शब्द जब बोले जा रहे थे, उस समय शो होस्ट करने वाली एंकर को क्या तत्काल हस्तक्षेप कर उसे नहीं रोकना चाहिए था?
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. भारतीय टीवी इंडस्ट्री में ऐसी लक्ष्मण रेखा को लांधने की चेष्टा लगातार हुई है.
*टीवी पर नफ़रत रोकने की पहली ज़िम्मेदारी किसकी?*
*---पुष्परंजन*
अमीर लियाक़त हुसैन कराची से प्रसारित ‘बोल टीवी‘ के एंकर रहे हैं.
पाकिस्तानी एंकरों में इसकी प्रतिस्पर्धा रहती है कि राष्ट्रवाद का रायता कौन, कितना फैला सकता है. अमीर लियाक़त के शो का नाम था, ‘ऐसे नहीं चलेगा‘
कार्यक्रम कुख्यात हुआ, तो लियाक़त हुसैन बजाय सबक़ लेने के, अपने हौसले बुलंद करते चले गये. जो गेस्ट उनसे असहमत होता, ‘गद्दार‘ या ‘काफ़िर‘ जैसे शब्द चिपकाने में ज़रा भी देर नहीं करते.
इससे आहत मानवाधिकार कार्यकर्ता जिब्रान नासिर ने पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) में एंकर अमीर लियाक़त की शिकायत की. इसे सही पाये जाने के बाद जनवरी 2017 में PEMRA ने एंकर अमीर लियाक़त पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया.
‘कोई शो नहीं कर सकते. बतौर गेस्ट भी टीवी पर नहीं बैठ सकते. रिपोर्टर, एक्टर, इन ऑडियो, वीडियो वीपर, प्रोमो, विज्ञापन कहीं भी यह शक्ल नहीं दिखनी चाहिए.‘
ऐसा कड़क आदेश था पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी का!
पाकिस्तान में ‘PEMRA‘ इतना ताक़तवर इसलिए है, क्योंकि उसे टीवी चैनलों को लाइसेंस देने और उन्हें रद्द करने का अधिकार प्राप्त है.
12 जुलाई 2016 को एक और घटना की चर्चा ज़रूरी है. इमरान ख़ान की तीसरी शादी की ग़लत ख़बर चलाने की वजह से 13 टीवी चैनलों पर पांच लाख का ज़ुर्माना लगाया गया. उन दिनों ‘दुनिया न्यूज़‘ को छोड़कर बाक़ी 12 चैनलों को इमरान ख़ान की पार्टी, ‘पाकिस्तान तहरीक़े इंसाफ‘ ने माफी दे दी थी. बावज़ूद इसके, ‘PEMRA‘ ने सबसे ज़ुर्माना वसूला.
‘PEMRA‘ का तर्क़ था कि इस ज़ुर्माने से चैनल वालों को आचार संहिता की याद आती रहेगी.
1 मार्च 2002 को संसद में बाकायदा बिल पास कर पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) की बुनियाद रखी गई थी. इमरान के शासन में अनुच्छेद-19 को संशोधित कर ‘PEMRA‘ के अधिकार क्षेत्र को विस्तार देकर सोशल मीडिया को भी लगाम लगाने की चेष्टा हुई थी.
अब सवाल यह है कि भारत में सेल्फ़ रेगुलेशन के नाम पर जो गड़बड़झाला च�� रहा है, वह कितना सही है? क्या हमारे टीवी वाले सचमुच ‘स्व-नियमन‘ को मानते हैं?
इसे मीडिया की आज़ादी कहें, कि उच्चश्रृंखलता? सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 2019 तक 920 चैनलों लाइसेंस दे रखा था. इसमें सौ-डेढ़ सौ चैनलों को मई 2022 तक और जोड़ लीजिए.
चैनल इसलिए खुलते हैं कि विज्ञापन के पैसे बटोरे जा सके. ब्राडकॉस्ट आडियंस रिसर्च कौंसिल (BARC) की रिपोर्ट है कि टीवी चैनलों पर विज्ञापनों की बाढ़ में तेज़ी से बढोत्तरी हो रही है.
‘BARC‘ के अनुसार, 2021 की पहली तिमाही में टीवी पर 4175 विज्ञापनदाता थे, जो 2022 में इसी अवधि में बढ़कर 4259 हो गये. सबसे अधिक 54 प्रतिशत विज्ञापन हिंदी चैनल वाले बटोर रहे हैं.
शायद यही कारण है कि धूम-धड़ाका सबसे अधिक हम इसी मुहल्ले में देखते हैं.
टीवी इंडस्ट्री का पुराना फार्मूला है, ‘जो दिखता है, वही बिकता है.‘ अब इस दिखने-दिखाने के लिए क्या कुछ करना पड़ता है, उसकी कहानी में जाना, समय बर्बाद करना है.
मूुल मुद्दा है, इस देश में अखबार, पत्र-पत्रिकाएं आचार संहिता के ज़रिये कमोबेस कंट्रोल में हैं, तो सहस्त्रमुखी टीवी नियंत्रित क्यों नहीं है?
आप टेलीविज़न की भाषा और अखबार की भाषा से ही तुलना कर लीजिए. मनलायक ख़बर न मिले, अखबार पढ़ने से विरक्ति हो सकती है. टीवी पर बहस या हिंसक कार्यक्रम तो आपको दिमाग़ी रूप से बीमार करता है, या फ़िर ब्लडप्रेशर बढ़ा देता है. वहां ‘दिखता है‘ के वास्ते गलाकाट प्रतिस्पर्धा चल रही है.
गोकि, विज्ञापन के ज़रिये पैसे यू-ट्यूब भी दे रहा है, वहां भी डॉलर की आशा में तथाकथित चैनल खरपतवार की तरह गांव की गली से लेकर दिल्ली तक उग आये हैं.
सहस्त्र टांगों वाले कनखजूरे चैनलों को ‘सेल्फ रेगूलेशन‘ के ज़रिये नियंत्रित कर लेंगे क्या? स्व नियमन (सेल्फ रेगूलेशन) शब्द ही अपने आप में एक भद्दा मज़ाक है.
सरकारों ने टेलीग्राफ एक्ट-1885, 1993 में बना इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट, फ़िर 1995 में केबल टीवी नेटवर्क नियमन क़ानून के हवाले से प्रसारकों को नियंत्रित करने की दिखावटी चेष्टा की थी.
कायदे से हिसाब तो आठ साल की होनी चाहिए कि नये निज़ाम में इस देश का टीवी उद्योग कितनी ज़िम्मेदारी से काम कर रहा है?
अगस्त 2021 में ब्राडकास्टर एंड डिज़ीटल एसोसिएशन (NBDA) जैसी संस्था को नई पैकिंग के साथ पेश किया गया.
यदि ये बिना दाँत के साबित हो रहे हैं, तो उन्हें भंग क्यों नहीं करते? 70-80 चैनल ‘NBDA‘ के सदस्य हैं, बाकी चैनल स्व नियमन के आधार पर चल रहे हैं. ‘NBDA‘ में भी जो दबंग सदस्य हैं, उनके चैनल किसी नियमन की परवाह नहीं करते.
सरकार के समक्ष टीवी इंडस्ट्री पर नकेल न कसने की विवशता क्या केवल इसलिए है कि इनमें से शत-प्रतिशत सत्ता समर्थक हैं? ‘साडे नाल रहोगे तो ऐश करोगे‘ का ख़मियाज़ा सिस्टम नहीं, अंततः संपूर्ण समाज और देश भुगत रहा है.
*एक अपुष्ट ख़बर बीजेपी के हवाले आई कि सितंबर 2014 से 3 मई 2022 तक उसके डाटा बैंक में मौजूद बाइट्स में 2700 ऐसे बयान थे, जो विद्वेष फैलानेवाले अतिसंवेदनशील थे.*
इस आधार पर 38 नेताओं को चेतावनी दी गई है कि इससे बाज़ आयें.
अब सवाल बाक़ी पार्टियों से भी है, कि क्या उनके प्रवक्ताओं-नेताओं ने टेलीविज़न और सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने का काम नहीं किया होगा?
देश के सभी दलों को आत्म निरीक्षण करना चाहिए.
इस समय देश-दुनिया में बहस, विष उगलने वाले बंटी-बबली प्रवक्ताओं के बयान पर हो रही है. मगर, बहस इसपर भी होनी चाहिए कि लाइव शो में एक एंकर की भूमिका कैसी हो? आग भड़काने वाली, या आग बुझाने वाली? हज़रत मोहम्मद को अपमानित करने वाले शब्द जब बोले जा रहे थे, उस समय शो होस्ट करने वाली एंकर को क्या तत्काल हस्तक्षेप कर उसे नहीं रोकना चाहिए था? ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.
भारतीय टीवी इंडस्ट्री में ऐसी लक्ष्मण रेखा को लांधने की चेष्टा लगातार हुई है.
शुक्रवार को जुमे की नमाज़ से दो दिन पहले गृह मंत्रालय को इंटेलीजेंस इनपुट मिला हुआ था कि बड़े पैमाने पर फितना हो सकता है.
क्या सरकार एहतियातन टीवी चैनलों को दिशा निर्देश भेज नहीं सकती थी कि ऐसे समाचार से परहेज़ करें, जो लोगों को भड़काता हो?
पिछले 72 धंटों से देशव्यापी उन्माद का माहौल बना है. इस बारूद में माचिस लगाने से बचा जा सकता था.
झारखंड में शनिवार को दो ने दम तोड़ दिया. क्या उसमें मीडिया की भूमिका की भी समीक्षा होनी चाहिए?
इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी नायकत्व की प्रतिस्पर्धा है. सड़क पर भीड़ के आगे ‘गन माइक‘ लेकर जो रिपोर्ट कर रहा होता है, उसे अपनी नौकरी और जान, दोनों बचानी है.
सबसे बड़ा खिलाड़ी स्टूडियो में बैठा एंकर है. जो मोदी पर सवालों के तीर छोड़ता है, वो हीरो है. अपने मीडिया हाउस की विश्वसनीयता का ब्रांड है. दुनियाभर के भक्त उसने बटोर लिये हैं. इतराते-बलखाते वो बोलता है, ‘मुझे भक्त नहीं चाहिए. नेति-नेति.‘
उसके शब्द, विचार बन जाते हैं. दूसरी ओर, एंकरों का जो हरावल दस्ता मोदी के समर्थन में है, उनमें भी एक से एक तुर्रम ख़ाँ हैं.
इस देश में एंकर के शो पर कम विमर्श होता है, उसकी सेलरी और पहुंच पर ज़्यादा परिचर्चा होती है. ‘मीडिया सुपारीबाज़ों‘ को कह दिया जाता है, आप स्व नियमन तय कर लीजिए.
समानांतर सत्ता चलाइये. क्योंकि आप विजुअल मीडिया हैं.
अखबार वाले सेकेंड क्लास सिटीजन हैं, उन्हें दंगों में ‘समुदाय विशेष‘ जैसी शब्दावली के इस्तेमाल का सख्त निर्देश है.
सेल्फ रेगुलेशन केवल आपके लिए है. आप तनाव के समय खुलकर हिंदू-मुसलमान बोलिये.
एक ही देश में दो मीडिया नीति? इस देश की सरकार समग्र मीडिया नीति क्यों नहीं बनाती?
पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) बन जाना संभव है, मगर हमें संकोच है.
भारतीय मीडिया को अफ्रीका के पैटर्न पर चलाना है, तो स्वागत है आपका.
स्व-नियमन के शिकार अफ्रीकी़ देश सर्वाधिक नस्लवादी दंगे और अस्थिरता की चपेट में आये हैं.
उसके पीछे ग़ैर ज़िम्मेदार टीवी और सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका रही है.
अस्थिरता रोकने की दृष्टि से सोशल मीडिया को नकेल पहनाने की कोशिशें दो साल पहले से अफ्रीका ने शुरू कर दी है. तंज़ानिया ने ‘ऑनलाइन कंटेन्ट रेगुलेशंस‘ 2020 में पास किया था. उसकी देखा-देखी इथियोपिया, टोगो, युगांडा, लोसेथो, ज़िम्बाब्वे और बुरकिना फासो ने भी क़ानून बनाकर ट्विटर, व्हाट्स अप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बाड़बंदी कर रखी है.
कैमरून की दमन कथा को दरकिनार कर दें , तो अधिकांश अफ्रीक़ी मेनस्ट्रीम मीडिया स्वच्छंद है. वहां सस्ता, बिकाउ और टिकाउ पत्रकार मीडिया संस्थानों ने ख़ूब पाले. सरकारें पूछतीं नहीं. अफ्रीकी टेलीविज़न पर नस्लभेदी टिप्पणियों की परवाह नहीं.
कैमरून में कमाल यह हुआ कि 2014 में आतंकवाद निरोधक क़ानून के दायरे में मीडिया वालों को भी ले आया गया, जो दमनचक्र चलाने का बाइस बन चुका है.
भारत में यदि कैमरून जैसा मीडिया क़ानून बने, तो निरंकुश सत्ता द्वारा उसके दुरूपयोग की आशंका बनी रहेगी. लाइव शो में मार-पिटाई के मामले में अरब देशों के टीवी चैनल कुख्यात हैं. इसे हम स्व-नियमन का साइड इफेक्ट कह सकते हैं.
अब भारत में भी आये दिन हम स्वच्छंदता, उन्माद, बदज़ुबानी, कभी-कभार हाथापाई देखने लगे हैं.
भारतीय समाज इससे प्रभावित हो रहा है, यह जानते के बावजूद हमें ऐसे वायरस पर अंकुश लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ रही.
सोचिए, ‘सेल्फ रेगुलेशन‘ अमेरिकन टीवी इंडस्ट्री में क्यों नहीं है?
वहां आप टीवी पर ग़लत विज्ञापन चलाने का दुस्साहस करेंगे, ‘फेडरल ट्रेड कमीशन‘ तुरंत दबोच लेगा. अमेरिकी कोर्ट सिस्टम अखबारों की स्वायत्तता पर नज़र रखती है. टीवी और रेडियो को अदालत और अमेरिकी रेगुलेटरी बॉडी नकेल पहनाये रखती है.
सरकार ने ‘ब्राडकास्ट डिसेंसी इंफोर्समेंट एक्ट-2005‘ के ज़रिये 32,500 डॉलर से लेकर सवा तीन लाख डॉलर तक जुर्माना करने का अधिकार ‘फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन‘ को दे रखा है.
आपत्तिजनक प्रसारण की वजह से यदि अमेरिका में दंगे-फसाद होते हैं, चैनल वालों से नुकसान की भरपाई 30 लाख डॉलर तक की कराई जा सकती है.
'सेल्फ रेगुलेशन' जर्मन मीडिया में भी नहीं है, जहां मैंने सात साल काम किया. जर्मनी में रूंडफुंक-राट (प्रसारण परिषद) है, जिसने एक बार ग़लती पकड़ ली, प्रसारक की ख़ैर नहीं. जर्मन संसद ने ‘नेटवर्क इन्फोर्समेंट एक्ट‘ (नेट्ज़ डीजी) 30 जून 2017 को पास किया था, जिसे 1 फरवरी 2018 से लागू कर दिया गया.
इस क़ानून के हवाले से सोशल मीडिया कंपनियों के आगे लक्ष्मण रेखा खींच दी गई कि आप हेट स्पीच को किसी भी सूरत में बढ़ावा नहीं देंगे. किया, तो 5 लाख यूरो तक ज़ुर्माना भरो, या फ़िर लाइसेंस कैंसिल!
टीवी इंडस्ट्री की ज़िम्मेदारियों को समझना है, तो केवल एशिया पैसेफिक ब्राडकॉस्टिंग यूनियन (ABU) और यूरोपियन ब्राडकॉस्टिंग यूनियन (EBU) के तौर-तरीक़ों को देख-समझ लें.
(ईयू-एशिया न्यूज़ के नई दिल्ली संपादक)
https://www.facebook.com/100000312699641/posts/5479630838723952/
0 notes