Tumgik
#ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये?
maatrbhasha123 · 4 months
Text
Boost Your Income: 5 Ways to Make Money on YouTube
Tumblr media
दोस्तों,हमारे मन में अक्सर ये सवाल आता है की youtube se paise kaise kamaye . आज के इस पोस्ट में हम इसी सवाल का जवाब ढूढ़ने की कोशिश करेंगे। तो आईये जानते है यूट्यूब से कमाई कैसे करते हैं।
समय के साथ साथ कमाने के नए नए तरीके भी सामने आ रहें हैं। आज के युवा इन नए नए तरीकों का उपयोग कर अच्छा ख़ासा पैसा बना रहें हैं। आजके डिजिटल युग में ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे -इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,यूट्यूब का इस्तेमाल कर अच्छा पैसा कमाया जा रहा है। इस पोस्ट में हम youtube se paise kaise kamaye के बारे में विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश करेंगे।
ये आर्टिकल आप मातृभाषा ब्लॉग पर भी पढ़ सकते हैं .
YouTube क्या है ? youtube se paise kaise kamaye
Tumblr media
Youtube एक मुफ्त वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट है,जहाँ पर हम ऑनलाइन वीडियोस देख भी सकते है और साथ ही साथ अपना वीडियो बना कर अपलोड भी कर सकते है।
YouTube मूलतः 2005 में बना है। आज यह इतना पॉपुलर वेबसाइट बन गया है की इस पर हर महीने 6 बिलियन घंटे का वीडियो देखा जाता है।
Youtube पर अकाउंट बनाये
जैसा की आप जानते हैं की यूट्यूब पर गूगल का स्वामित्व है। इसलिए हम सभी का यूट्यूब पर अकाउंट तो होता ही है। बस आपको My Channel option पर क्लिक करके रीनेम कर लें।
channel का नाम हमेशा ऐसा रखे कि आपके कंटेंट को प्रतिबिंबित करे। कहने का मतलब है की यूजर को आपके चैनल से ही आपके कंटेंट का टॉपिक समझ में आ जाए।
youtube se paise kaise kamaye के लिए लगातार एक्टिव रहें। चैनल बना लेने के बाद लगातार उस पर अपने niche के अकॉर्डिंग वीडियो पोस्ट करते रहें।धीरे धीरे आपके followers और views की संख्या बढ़ने लगेगी। लोग आपके वीडियोस को पसंद करने लगेंगे।
1 . Youtube Channel को मोनेटाइज करें।
youtube se paise kaise kamaye के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना पड़ेगा। मोनेटाइज करने के लिए आपकोGoogle  Adsense के लिए अप्लाई करना होगा।इसके लिए आवश्यक है कि आपका 10,000 views 1000 subscriber और 4000 घंटे का प्ले होना ज़रूरी है। इस क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद ही चैनल मोनेटाइज होता है।
2 . Collabration करें
यूट्यूब चैनल पर viewership के हिसाब से कलाब्रेशन के भी ऑफर आते रहते है। दुसरे youtuber या कंटेंट क्रिएटर से collabration करके भी अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है।
To Read Full Article Please Click Here
0 notes
protechnoguru · 1 year
Text
What is Off Page SEO in Hindi: ऑफ पेज SEO कैसे करें
क्या आप जानते हैं कि ऑफ पेज एसईओ क्या है? और इसे कैसे किया जाता है? किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) में शीर्ष पोजीशन पर लाने के लिए, ऑन पेज एसईओ के साथ-साथ ऑफ पेज एसईओ करना भी बेहद महत्वपूर्ण है। जब कोई ब्लॉगर वेबसाइट या ब्लॉग बनाता है, तो वह चाहता है कि अधिक से अधिक लोग तक वह ब्लॉग जाये जिससे उसकी वेबसाइट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जानें। Off Page SEO एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से किसी भी वेबसाइट पर कम समय में अधिक यूजर को लाया जा सकता है। आज के इस Blog के माध्यम से मैं आपको ऑफ पेज एसईओ के कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है, जिनसे आप किसी भी वेबसाइट पर तुरंत ट्रैफ़िक ला सकते हैं, और वेबसाइट SERP पर रैंकिंग को भी सुधार सकते हैं। तो चलिए, बिना देरी के हम वो टिप्स को जानते हैं, लेकिन सबसे पहले हम यह जानना होगा की Off Page SEO क्या होता है ? (What is Off Page SEO in Hindi) ऑफ पेज एसईओ क्या है ? (Off Page SEO Technique in Hindi)ऑफ पेज एसईओ कैसे करें ?सर्च इंजन में सबमिट करें - ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें - Backlink बनाएं -Backlink कैसे बनायें ?सोशल साइट पर Bookmarking करें -  Image Submission करे - Video Submission करे - Blog commenting करे - Guest Posting करे - Forum Website में लिंक बनाये - अंतिम शब्द : ( Off Page SEO in Hindi )
(What is Off Page SEO in Hindi) ऑफ पेज एसईओ क्या है ?
किसी भी वेबसाइट पर जब ब्लॉग में कंटेंट पब्लिश करते है तो उसे करने के बाद हम अपने ब्लॉग की सर्च इंजन की रैंकिंग सुधारने के लिए या ब्लॉग के प्रमोशन या ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए जो सारी तकनीकी प्रक्रिया का प्रयोग करते हैं, उसे ही Off Page SEO कहा जाता है। एक ब्लॉग के लिए Off Page SEO अधिकतर लिंक बिल्डिंग पर आधारित है। लिंक बिल्डिंग का अर्थ है कि अपनी वेबसाइट के लिंक को किसी अन्य वेबसाइट पर उपस्थित करना या आसान शब्दों में बात करे तो अपनी वेबसाइट की लिंक किसी अन्य वेबसाइट पर होना, जिससे वेबसाइट पर ट्रैफ़िक आये, "लिंक बिल्डिंग" कहलाता है । लिंक बिल्डिंग में कई प्रकार की प्रक्रिया आती है। Off Page SEO को Off Site SEO भी कहा जाता है। क्योंकि इस प्रक्रिया में कंटेंट को पब्लिश वेबसाइट के बाहर किसी अन्य प्लेटफार्म पर किया जाता है।
(Off Page SEO Technique in Hindi)ऑफ पेज एसईओ कैसे करें ?
अब जब Off Page SEO को कैसे किया जाता है , यह जानेंगे। हम यहाँ ऐसे प्रमुख तरीके बताने जा रहे है जिसमे आप किसी भी वेबसाइट के लिए Off Page SEO आसानी से कर सकते हो। कुछ बेहतरीन और प्रमुख तरीके, जिनके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के लिए ऑफ पेज एसईओ कर सकते हैं। सर्च इंजन में सबमिट करें - किसी भी वेबसाइट को बनने या वेबसाइट पर ब्लॉग डालने के बाद सबसे पहले उस वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन में Index करना अति आवश्यक होता है। जब तक आप सर्च इंजन पर वेबपेजो को Index नहीं करते हो तब तक वह SERP में रैंक नहीं करते है, इसलिए ब्लॉग कंटेंट पब्लिश करने के बाद सबसे पहले उसको Index करे। इसके लिए आप गूगल के टूल GOOGLE SEARCH CONSOLE और बिंग वेबमास्टर टूल आदि पर जा कर Sitemap सबमिट करें। इससे वेबसाइट के वेबपेज जल्दी Index हो जाते हैं और सर्च इंजन के रिजल्ट पेज पर दिखने लगते हैं। ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें - सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग या कंटेंट की पोस्ट्स को साझा करना एक अच्छा उपाय हो सकता है। जिससे आप अपने ब्लॉग को लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और जिससे वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आपकी वेबसाइट पर आये। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन, आदि पर अपने ब्लॉग को प्रमोट करें। Backlink बनाएं - किसी भी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए जब किसी वेबसाइट की का Off Page SEO करते हो तो उस समय Backlink बनाना आवश्यक होती हैं। बैकलिंक का अर्थ है - किसी वेबसाइट का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट पर बनाना। जिन वेबसाइट के Domain Authority & Page Authority अधिक होती है, उन वेबसाइट पर यदि आप बैकलिंक्स बनाते हो तो गूगल ऐसे वेबसाइट से बनी बैकलिंक्स SERP पर रैंक के लिए बहुत मददगार होती है। किसी भी ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाने के लिए आप इस BLOG को पढ़ते रहे। Backlink कैसे बनायें ? किसी भी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाने की बहुत सी प्रक्रिया है जिसमे कुछ के बार में जानकारी नीचे दी जा रही है। सोशल साइट पर Bookmarking करें - Social Bookmarking sites कुछ वेबसाइट होती है, जहाँ वेबसाइट के वेबपेज या Blog Post की Link Share करते है ऐसी वेबसाइट Social Bookmarking sites कहलाती है और ये प्रक्रिया Social Bookmarking कहलाती है। Social Bookmarking आपके वेबसाइट या ब्लॉग कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगो को पहुंचाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।  Image Submission करे - Image submission sites आपको पूरी दुनिया में अपने ब्रांड को लोगो तक पहुंचने की अनुमति देती हैं और इससे आपके ब्रांड बड़ी पहचान और आपके ब्रांड को बढ़ावा मिलता है। कुछ वेबसाइट ऐसी होती है,जो Image share करने के लिए बनी होती है। ऐसी websites जो इमेज के साथ साथ title, keywords आदि कई के साथ share कर सकते है। Video Submission करे - Video Submission से तात्पर्य - आपके brand और उत्पादों या services को लोगो तक पहुंचना है। आप बैकलिंक genrate करने के लिए अपने वीडियो के लिंक को लोकप्रिय वेबसाइटों पर साझा कर सकते हैं। आप Video का Submission यूट्यूब, mediafire, pinterest, ट्विटर आदि जैसी वेबसाइटों पर अपलोड कर सकते हैं। जिससे आपको हाई अथॉरिटी की backlinks मिलती है। वीडियो सबमिशन को off page seo में सबसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक मानी जाती है। Blog commenting करे - आजकल, off-page SEO करना आपके digital authority के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। यदि आपको इसका ठीक से ज्ञान नहीं है, तो आपकी वेबसाइट Google पर रैंक नहीं करेगी। उदाहरण स्वरूप, ब्लॉग कमेंटिंग के माध्यम से आप अपने नए ब्लॉग को जल्दी रैंक करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए, आपको अच्छे से दूसरों की वेबसाइटों पर जाकर अच्छी-अच्छी टिप्पणियाँ करनी होती हैं और साथ ही अपने Gmail और वेबसाइट का URL डालना होता है। इस प्रकार के कार्य करने से आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आएगा और आपको अच्छी कमाई भी होगी। इसलिए हम कह सकते हैं कि आपको अपने प्रतिस्पर्धी के आलेखों को पढ़ने और उन पर टिप्पणी करके एक अच्छा बैकलिंक बनाने की कोशिश करनी चाहिए। Guest Posting करे - गेस्ट पोस्ट एक तरह की ब्लॉग पोस्ट होती है जिसमें एक ब्लॉगर एक पोस्ट तैयार करके उसे किसी अन्य high authority वाली वेबसाइट पर वाले ब्लॉग पर प्रकाशित करता है। गेस्ट पोस्ट करने वाले ब्लॉगर अपने नाम और ब्लॉग का URL भी पोस्ट में उल्लेख करते हैं। गेस्ट पोस्ट करने से ब्लॉग पर संदर्भ ट्रैफिक बढ़ता है, उच्च गुणवत्��ा वाले डॉफॉलो बैकलिंक प्राप्त होते हैं, अन्य ब्लॉगरों के साथ अच्छे संबंध बनते हैं, और ब्लॉग को प्रसिद्ध करने में मदद मिलती है। Forum Website में लिंक बनाये - विशेषज्ञता के क्षेत्र में आपके पास ज्ञान है, तो आप फोरम साइट्स और ब्लॉग्गिंग साइट्स पर अपने ज्ञान का साझा करके अपने वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं। यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक भी प्राप्त कर सकते हैं, जो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बेहतर बनाता है।
अंतिम शब्द : ( Off Page SEO in Hindi )
इस लेख के माध्यम से मैंने Off Page SEO क्या होता है (What is Off Page SEO in Hindi) को आपको विस्तार से समझाने का प्रयास किया है, ताकि आपको Off Page SEO का अधिक अच्छा ज्ञान हो सके। Off Page SEO भी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए महत्वपूर्ण है। आप ऊपर दिए गए 6 तरीकों का पालन करके अपनी वेबसाइट का Off Page SEO कार्य कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरा लिखा गया लेख आपको पसंद आया होगा, और यदि आपको इससे कुछ सीखने को मिला है, तो कृपया इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करें। यह भी जाने :- क्या AI Content(ChatGPT Content ) गूगल पर रैंक कर सकता है। Read the full article
0 notes
webtechnicaltips · 1 year
Text
youtube
दोस्तों News ब्लॉग का वीडियो लाइव हो गया है 😀,जिसमे मैंने बताया है, News ब्लॉग कैसे बनाये और महीने का 💰2-3 Lakh कैसे कमाए। अगर आप भी earning करना चाहते हो और न्यूज़ वेबसाइट को ले कर serious हो तो ये वीडियो आपके लिए ही है। वीडियो जरूर देखे और ❤️ अपना प्यार दिखाए अपने Friends के साथ शेयर करके।
1 note · View note
hindidottips · 1 year
Text
कैसे बनाये खुद से वेबसाइट- How to create website by yourself
प्रत्येक व्यक्ति को आजकल बिजनेस या ब्लॉग लिखने के लिए एक वेबसाइट की जरुरत होती है| आज कल के समय में ब्लॉग लिखना बहुत फेमस हो चूका है| बहुत से लोग इसे अपने शौक के तौर पर तो बहुत से इसे एक बिजनेस के रूप में शुरुआत करते है| बहुत से लोगो का ब्लॉग राइटिंग का सपना होता है, पर उनको सही व पूरी जानकारी न मिल पाने के  कारण से वह इसकी शुरुआत नहीं कर पाते है| एक बिजनेस चलाने के लिए भी वेबसाइट का होना बहुत…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
hindivlogs · 2 years
Text
webpuran
हमारे हिंदी ब्लॉग में आप इंटरनेट और कंप्यूटर की जानकारी, ब्लॉग कैसे बनाए, इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके, इंटरनेट, SEO, वेबसाइट कैसे बनाये, Interview Tips, सीखेंगे. हमारी वेबसाइट WebPuran पर हर जानकारी हिंदी में सरल शब्दों में प्रदान की जाती है अगर आपका कोई सुझाव है या फिर विज्ञापन इत्यादि के लिए हमें मेल करें! https://webpuran.in/
1 note · View note
hindimey · 2 years
Text
अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए Trick 2022 | Earn Money Online
ब्लॉग (Blog) कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए? Trick
एक New Blog Kaise बनाये? free blog website kaise banaye hindi | Earn Money Online अगर आप Internet से Paisa कमाने के बारे में सुना होगा या जानते होंगे, तो आपको जरुर पता होगा के आप एक ब्लॉग (Blog) या website के जरिये आसानी से घर बैठे पैसे (Money) कमा सकते हैं. आज की दुनिया का सबसे अनोखा अबिस्कार है Internet. ऑनलाइन वर्ल्ड का सबसे बड़ा Popular चीज़ है  blogs and websites.
आपको कोई भी चीज़ की जानकारी (Knowledge) चाहिए होता है या फिर कोई problem का solution चाहिए होता है तो आप बिना सोचे Google में search कर लेते है. वहां आपको बहुत सारे solutions मिलता है. एक तरह से आप ये भी कह सकते है के Internet से बड़ा knowledge source और कुछ bhi नहिं है.
पर आपने कभी ये सोचा है के ह��े Google पे search करने से जो solutions या knowledge मिलता है, वो आखिर आता कहाँ से है. क्या Google आपके लिए ये solutions लिखता है? नहिं, ये सब जानकारी आपको अलग अलग  blogs और websites देते हैं. Google का काम बस इतना है के वो उन blog/website के links को अपने database में store करता है और search results में दिखाता है. तो चलिए जानते है अपना अपना ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये. free blog website kaise banaye hindi | Earn Money Online
ब्लॉग (Blog) क्या होता है?
ब्लॉग (Blog) एक प्रकार की वेबसाइट (Website) है जो नियमित रूप से ताज़ा सामग्री से अपडेट (Update) होती रहती है। ब्लॉग (Blog) आमतौर पर एक या अधिक लोगों द्वारा लिखे जाते हैं, और उनमें अक्सर चित्र (Picture), वीडियो (Video) या अन्य मल्टीमीडिया (Multimedia) तत्व शामिल होते हैं।
0 notes
hindimonkey-blog · 4 years
Text
blog kaise banaye - फ्री ब्लॉग कैसे बनाये [2020]
blog kaise banaye – फ्री ब्लॉग कैसे बनाये [2020]
Tumblr media
दोस्तों आज हम सीखेंगे की google पर blog kaise banaye. वैसे तो आपके मन मे कई सवाल होंगे की आप अपनी website या blog कैसे बना सकते है? वो भी बिल्कुल free मे। आपके पास जानकारी काम होने की वजह से बहोत ही मुस्किल होती है blog बनाने मे। लोगों ने यह तक बताया होगा की बिना पैसे के blog बनाना संभव नहीं है जोकी बिल्कुल गलत बात है।
Internet एक बहुत बड़ा साधन है जहा आपको ढेरों examples मिल जाएंगे ब्लॉग और…
View On WordPress
0 notes
Text
https://tech-blogger-hindi.blogspot.com/2020/07/blogging-kya-hai.html
ब्लॉग क्या होता है (what is blog in hindi )
ब्लॉग किसी विषय से संबंधित इंफॉर्मेशन तथा सूचनाओ का एक केन्द्र की तरह कार्य करता हैं| यह वेबसाइट की तरह ही होता है परन्तु इसका ओनर एक नॉर्मल व्यक्ति भी हो सकता है जिसे किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी होती है और वह उसे इंटरनेट पर जानकारी को साझा करना चाहता है उसके लिए यह एक बहुत ही इंपॉर्टेंट सर्विस है | इसकी मदद से कोई व्यक्ति अपनी पर्सनल लाइफ को भी इंटरनेट पर शेयर कर सकता है |
ब्लॉगर क्या होता है (what is blogger in hindi )
जो व्यक्ति ब्लॉग क्रिएट करता है तथा अपनी सर्विसेस को इंटरनेट पर उपलब्ध करता है उसे ब्लोगर कहा जाता है | यानि जो ब्लॉग को लिखता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है |
ब्लॉगिंग क्या है ( what is blogging in hindi )
ब्लॉगिंग का अर्थ ब्लॉग को लिखने और उसे पब्लिश करने की process होती है | जब कोई ब्लॉगर किसी प्लेटफॉर्म की मदद से किसी पोस्ट को अपने ब्लॉग में पब्लिश करता है तो पोस्ट को लिखने से लेकर पोस्ट पब्लिश करने तक की प्रोसेस को ब्लॉगिंग कहते है |
1 note · View note
gajabknowledge1986 · 4 years
Text
गर में अपनी खुद की साइट कैसे बनाये, फ्री वेबसाइट , ब्लॉग कैसे बनाये :-
1 note · View note
questionbucket · 2 years
Text
Permalink क्या है? SEO Friendly Permalink कैसे बनाये
Permalink क्या है? SEO Friendly Permalink कैसे बनाये
किसभी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए आपकी वेबसाइट पर SEO करना जरुरी है और SEO के कई सारे फेक्टरर्स है उनमेसे एक है Permalink.आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर SEO में सबसे पहले आपको आपके वेबसाइट के लिंक जिसे हम Permalink के नाम से जानते है उसको ठीक से सुधारना होगा।  यदि आप भी नए ब्लॉगर है और आपकी भी यही दुविधा है की Permalink क्या है? SEO Friendly Permalink कैसे बनाये तो इस आर्टिकल की मदद से आप…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
amarjeet418 · 3 years
Text
8 तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 (Earn Online Money )
8 तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 (earn online money ) :-क्या आप जानना चाहते हैं घर बैठे अनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 , तो आज के इस आर्टिकल मे हम आप ऐसे आठ तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 (earn online money ) के बारे मे बेहतरीन तरीके से जान सकते हैं । क्योंकि आज के समय मे लोगों के पास उतना समय नहीं होता हैं  कि वे पार्ट टाइम जॉब ऑफिस मे जाके करे । इस परिस्थिति मे आप निम्नलिखित माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Contents [hide]
1 8 तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 (earn online money )
1.1 फ़ोटो बेच कर पैसे कमाए
1.2 ड्राप शिपिंग बिजनेस
1.3 e-book से पैसे कमाये
1.4 ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?
1.5 ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कैसे कमाए ?
1.6 Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाए  
1.7 ऑनलाइन टी-शर्ट डिजाइन से पैसे कमाए।
1.8 फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए ?
1.9 हिंदी भाषा सीखा कर पैसे कैसे कमाए ?
8 तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 (earn online money )
फ़ोटो बेच कर पैसे कमाए
आज के समय मे हर कोई फ़ोटो खीचने और खिंचवाने के शौकीन होते हैं। लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि इसी शौकीन को आप अपना करियर बना सकते हैं जिससे घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कुछ वेबसाइट हैं जहाँ पर आप एक एकाउंट बना कर फ़ोटो अपलोड कर सकते हैं।
इस नियम में लोग जितना ज्यादा आपके फ़ोटो को डाऊनलोड या लाइक करेंगे उतना ज्यादा आपके अर्निंग सोर्स बढ़ेगी। सबसे पहले आप इस बात का गौर कीजिए कि आपके आस पास किस तरह फ़ोटो का डिमांड हैं। और इसी के आधार पर आप काम कर सकते हैं। इस तरह की सर्विसेज के लिए आप shutterstock, getty image और photoshelter के वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
ड्राप शिपिंग बिजनेस
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ड्रिप शिपिंग एक बेस्ट तरीका हैं। इंटरनेट के इस जमाने मे आप ड्रॉप शिपिंग बिजनेस के बारे में जरूर जानते होंगे । यह व्यापार का ही एक भाग्य हैं जिसे एक बिक्रेता बिना किसी स्टॉक के ग्राहक से आर्डर लेते हैं। और किसी बड़े व्यापारी को ऑर्डर टांसफर का देते हैं।
ये बड़ा व्यापारी इस आर्डर को सीधे ग्राहक के पते पर डिलेवरी कर देते हैं। अगर आप बिजनेस करने के बारे में प्लान बनाते हैं तो आपको इस तरीके पर चिंतन करना चाहिए । इसे विस्तार से समझने के लिए आप यहां क्लिक करे ।
e-book से पैसे कमाये
दुनिया के साथ साथ भारत मे भी ई-बुक का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो e book से घर बैठे लाखो रुपया कमाते हैं। ऐसे में आपके लिए ऑनलाइन पैसा कमाने के ये तरीका बेस्ट हैं। आप विभिन्न प्रकार के e book वेबसाइट से इस बात का आइडिया ले सकते हैं। फिर खुद लिखना आरम्भ कर दें। वर्तमान में बहुत से कार्य ऑनलाइन होते हैं और  इस दौर में लोग किताब पढ़ने का कार्य भी  ऑनलाइन करना पसंद करते हैं।
पिछले कुछ सालों से लोग ऑफ के जगह ऑनलाइन बुक पढ़ना पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें टेक्स्ट के साथ साथ इमेज भी होता हैं। छोटे छोटे बच्चों के क्लास भी ऑनलाइन e-book के माध्यम से होने लगे हैं। kindle और shopify से आप इस तरह के गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?
क्या आप किसी खाश सेक्टर में एक्सपर्ट हैं। जिसे लोगो मे जाने की उत्सुकता हैं। अगर ऐसा हैं तो आप अपने इस हुनर को ब्लॉग के जरिये लोगो तक पहुँचा सकते हैं। ब्लॉग से पैसे कमाने हेतु आप अपने रुचि के अनुसार किसी नीच में लिखना आरम्भ कर दीजिए । जैसे कि हो सकता हैं आप किसी डिवाइस के ज्ञाता हो , या हो सकता हैं कि आप ट्रेवल में जानकरी रखते हो,
लोग आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा आएंगे आप उतना ज्यादा पैसे बना सकते हैं। जिसमे आप एफ़िलीएट प्रोग्राम भी ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप विस्तार ये जानना छाते हैं कि ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए तो यहाँ क्लिक करे ।  
मोबाईल से gmail आइडी बनाने के लिए लिंक पर क्लिक करे
ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कैसे कमाए ?
भारती�� शिक्षा पद्धति में ऑनलाइन क्लास ने एक विशाल क्रांति ला दी हैं। लोग आने घर से ही ऑनलाइन क्लास कर लेते हैं। अगर आप पढ़ने और पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए online tutor बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं। इसके लिए आपके कुछ भी पैसा निवेश करने की जरूरत नही पड़ती हैं ।
ऐसे कई वेबसाइट हैं जैसे कि वेदांतु और unacademy, जहां से आप फ्री में एकाउंट बना कर टीचिंग की जर्नी आरम्भ कर सकते हैं। आप कही से भी बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं। और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अमीर बनने के लिए शरुआती दौर में आप सोशल मीडिया से लोगो तक अपनी ब्रांड के बारे में सूचना पहुचाये इसके बाद लोग खुद आपसे जूझते जाएंगे।
Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाए
घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के मामले में एफ़िलीएट मार्किट one of the best तरीका हैं। बिना किसी निवेश के आप इस माध्यम से लाखों रुपया कमा सकते हैं। बहुत से ऐसे अनलाइन कंपनी हैं जिसमे अमेजॉन का नाम बहुत फेमस हैं ।
एफ़िलीएट बिजनेस में आप किसी दूसरे कंपनी या ब्रांड को अपने ब्लॉग या यूटयूब चैनल पर प्रमोट करते हैं। जिसके सेल होने से आपको एक निर्मित कमीशन मिलते हैं। अगर आप एफ़िलीएट मार्केट से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित माध्यमों में से कोई एक होना चाहिए।
ब्लॉग
यूट्यूब चैनल
फेसबुक एकाउंट
इंस्टाग्राम अकाउंट
लिंक्डइन अकाउंट
ट्विटर अकाउंट
ऑनलाइन टी-शर्ट डिजाइन से पैसे कमाए
साथियो, अगर आपके अंदर एक वैसी कलाकारी हैं जो आपके आस पास के लोग को प्रभावित करती हैं। तो ये ऑनलाइन बिजनेस का तरीका आपके लिए वरदान साबित होने हैं। आप ऑनलाइन टी शर्ट को डिजाइन करके पैसे बना सकते हैं। इसके लिए आप teeshoper , teespring, zazzle आदि नामक वेबसाइट से अपना कार्य आरम्भ कर सकते हैं।
आपको सिर्फ डिजाइन करना करना हैं। आपकी इस डिजाइन के डिमांड के अनुसार से पैसे मिलेंगे , बाकी सब काम कंपनी वाले देखते हैं। आपको न तो प्रोडक्ट सेल का टेंसन लेना हैं और न ही पेमेन्ट लेनदेन का । इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
क्या आप जानना कहते कि बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के पास कुल कितना सम्पति हैं? (क्लिक करे)
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए ?
वर्तमान समय मे लोगो के ऑफिस आने जाने का वक्त नही होता हैं। इसीलिए लोग सारा काम ऑनलाइन Iiलोगो से करवाते हैं।  इस मे फ्रीलांसर का अहम रोल होता हैं। बहुत से कंपनियों में इस तरह के जॉब होते हैं। जिसे हम और आप फ्रीलांसर के तैर पर करके पैसे कमा सकते हैं। ये वैसे लोगो के लिए अच्छा ऑप्शन हैं जो जॉब के साथ साथ पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हैं।
अगर आपके पास निम्नलिखित में से कोई एक भी स्किल हैं तो आप फ्रीलांस का काम कर सकते हैं।
वीडियो मैकिंग
फोटोशॉप स्किल
डाटा एंट्री
कंटेन्ट राइटिंग
वॉइस आर्टिस्ट
लैंग्वेज ट्रांसफर
वेबसाइट डिजाइन
एप मैकिंग आदि
इसके लिए आपको सबसे पहले किसी फ्रीलान्स वेबसाइट पर अपना अकॉउंट बनाये , उसमे अपने स्किल को डिस्क्राइब करे,  फिर आप जॉब आफर करने वाली कंपनी से कार्य ले सकते हैं।
हिंदी भाषा सीखा कर पैसे कैसे कमाए ?
जी हाँ , आपने बिल्कुल सही सुना , आप जरूरतमंद लोगों को अपनी हिंदी भाषा का ज्ञान देकर पैसे कमा सकते हैं। साउथ इंडिया के कुछ ऐसे लोग हैं जो हिंदी क्षेत्र में जॉब या बिजनेस करते हैं , उन लोगो को हिंदी नही आती हैं। ऐसे वे हिंदी सीखने को इच्छुक होते हैं क्योकि अगर वे हिंदी जानेंगे तो ग्राहक को अच्छे से समझ पाएंगे और ऑनलाइन पैसे कमाये।
आप ऑनलाइन क्लास के द्वारा उन लोगो को हिंदी सीखा सकते हैं। ज्यादा लोगो तक पहुँच बनाने के आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना चाहिए।  यहां से आप अपने आप को लोगो तक पहुच सकते हैं।
तो साथियों, अब आप जान गए होंगे कि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं वो एक या दो हजार नही बल्कि ऊपर बताए गए तरीको से आप लाखों रुपया कमा सकते हैं। इस लेख में जितने भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए गए हैं। उन सभी से लोग पहले से ही पैसे कमा रहे हैं। आप भी इसे आसानी से आरम्भ कर सकते हैं। अगर आप इसके बारे में कुछ बोलना चाहते हैं तो आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे । आपके मैसेज का स्वागत हैं।
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए ।
ड्रॉप शिपिंग के बारे जाने
e-रूपी के बारे मे जाने
सबसे अधिक सैलेरी वाल सरकारी जॉब
अमीर बनने का सुपरहिट तरीका
0 notes
ajeet01000 · 3 years
Text
How Design Website in Hindi ( website kaise banaye )
How Design Website in Hindi ( website kaise banaye )
आज कल लोग सबसे यादा ये गूगल पर सर्च करते है। की वेबसाइट कैसे बनाये जाये तथा इसे बिना कोडन किये बना ले।  हम आय आप लोगो को ये बताएँगे की वेबसाइट बनाना कितना आसान है।  तथा आप आसानी से इसपर कोई सा आर्टिकल या कुछ वीडियो पीडीऍफ़ आसानी से पोस्ट कर सकते है।  वेबसाइट से भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।  आप को अपने वेबसाइट पर आर्टिकल जिसे ब्लॉग कहते है , या आप अपने वेबसाइट पर कोई सा भी  एफिलिएट का पोस्ट…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
blogbasicsinfo · 4 years
Text
डोमेन, होस्टिंग और ब्लॉग कैसे बनाये
जैसे की लास्ट पोस्ट में अपने देखा था, कि ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट ही होती है। आज से 15 साल पहले वेबसाइट बनाने के लिए प्रोग्रामिंग सीखना जरुरी था, तभी जाकर वेबसाइट बनती थी और सब कुछ खुदको करना पड़ता था।
लेकिन अब वेबसाइट बनाने का काम बहुत आसान हो गया है, आप अमेज़न, फेसबुक जैसी वेबसाइट भी बिना किसी  कोडिंग के बना सकते है।
प्रोग्रामिंग की जगह अब लोग CMS (Content Management System) उपयोग करते है। जिसमें सारी प्रोग्रामिंग पहले से की हुई आती है, अपने को सिर्फ जरूरत अनुसार कुछ बदलाव करने होते है।
उदाहरण, आपके पास सिर्फ एक कपड़ा है, तो उसकी ड्रेस बनाने के लिए आपको माप लेना होगा, फिर सिलाई करनी होगी। तभी जाकर वह कपडा पहनने लायक ड्रेस बनेगा।
CMS रेडीमेड स्टोर की तरह है, जहाँ आपको बस अपना माप बताना है और आपको ड्रेस अपने माप की मिल जायेगें। आपको बस एक ड्रेस पसंद करनी है।
अभी बहुत सारे CMS मौजूद है, जिनपर वेबसाइट बना सकते है।
और जानिए :- MLM Safal Success Tips in hindi
Blogger: सबसे सस्ता और अच्छा CMS गूगल का ही Blogger.com है, जिसपर फ्री में वेबसाइट बना सकते है। लेकिन इसपर ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट नहीं बना सकते है। हाँ, एक अच्छा ब्लॉग बन सकता है। लेकिन कुछ फीचर नहीं होंगे।
Wordpress: Wordpress सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला CMS है और इससे आप कैसी भी वेबसाइट बना सकते है। इसमें Plugin होते है, जिससे अपने को बहुत सारे फीचर बिना किसी कोडिंग के मिलते है।
एक ब्लॉग बनाने और उससे अच्छा प्रॉफिट कमाने के निम्न स्टेप है।
1. ब्लॉग सेटअप: सबसे पहले डोमेन, होस्टिंग और CMS को जोड़कर ब्लॉग को सेटअप करना होता है।
2. ब्लॉग मैनजमेंट: ब्लॉग बनाने के बाद उसको रोज़ मैनेज करना होता है। अपडेट, ट्रैफिक, कमेंट वगेरा चेक करना।
3. कंटेंट प्रोडक्शन: Content is king, इसलिए ब्लॉग पर रेगुलर अच्छा कंटेंट डालना होता है।
4. SEO: SEO यानी Search Engine Optimization, जिसमें ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में रैंक करवाना और ब्लॉग प्रमोशन करना आता है।  जिससे साइट पर ट्रैफिक आये।
5. Monitization: ब्लॉग पर अब जो ट्रैफिक आ रहा है, उसको Monitize करना होता है, यानी ट्रैफिक से इनकम जेनेरेट करनी होती है। इसके लिए Google AdSense, Affilated Marketing, Products Sales कर सकते है।
ब्लॉग लिए क्या जरूरी है?
ऐसे तो ब्लॉग फ्री में भी बन सकता है, लेकिन एक अच्छा Wordpress ब्लॉग बनाने के लिए 2 चीज़ों की जरूरत होती है। Domain और Hosting
पैसे Domain और Hosting के लगते है, CMS फ्री होते है।
1) Domain Name
डोमेन यानी वेबसाइट का नाम, जैसे Zemasfoods.com, HealthyGK.com ये डोमेन है। डोमेन के द्वारा ही हम वेबसाइट उपयोग कर पाते है।
डोमेन एक वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी है। डोमेन छोटा और जल्दी याद होने वाला चाहिए। ताकि साइट पर आने वाले लोग (विजिटर) में ब्रांडिंग हो सके।
डोमेन का वेबसाइट के कंटेंट टॉपिक से जुड़ा होना भी जरूरी है।
जैसे मेरी शॉप तो है मोबाइल और इलेक्ट्रिक सामान की, और मै नाम रखता हूँ, RK Fast Food। तो लोगों को अजीब लगेगा, इसकी जगह RK Electrics होता तो ज्यादा अच्छा लगता।
इसलिए एक अच्छे डोमेन का होना जरूरी है। इसका SEO पर क्या इफ़ेक्ट है।
हमने कोई पोस्ट लिखी है, Apple Facts पर। तो इस पोस्ट की लिंक कुछ ऐसी हो सकती है।Zemasfoods.com/Apple-Facts
लिंक को URL, Web Address, Permalink या Slug भी कहते है। हर एक अलग लिंक अलग वेबपेज को ओपन करती है।
नया डोमेन एक साल के लिए 300 रुपये में मिल जाता है, जिसे कितनी भी बार रिन्यू कर सकते है। रिन्यू के लिए 900 रुपये तक लगते है।
अगर Authority डोमेन (जैसे अच्छा Expired डोमेन) लेना हो, तो उसकी कीमत Authority पर निर्भर करती है। बहुत अच्छे डोमेन की कीमत करोड़ो में भी जाती है। 
2) Hosting
जैसे अपने फ़ोन में स्टोरेज होती है, जिसमें फ़ोटो, वीडियो रखी होती है। ऐसे ही वेबसाइट का सारा डेटा रखने के लिए भी स्टोरेज की जरूरत होती है, जिसको होस्टिंग कहते है।
एक अच्छी होस्टिंग का होना बहुत जरूरी है।
जैसे मेरी शॉप है, जहाँ पर औसतन एक समय पर 10 कस्टमर आते है और खड़े रहने की जगह सिर्फ 2 कस्टमर की है। ऐसे में भीड़ के कारण मैं वो 2 कस्टमर को भी समान नहीं दे पाऊँगा।
इसलिए होस्टिंग की कैपेसिटी अच्छी होनी चाहिए। होस्टिंग सर्वर पर निर्भर करती है। इसलिए हम अक्सर कहते है, कि सर्वर डाउन है, यानी साइट की होस्टिंग में कुछ समस्या है।
गूगल सर्च से अगर क��ई अपनी साइट पर आता है, तो अपनी साइट 3 सेकंड के अंदर खुलनी चाहिए। नहीं तो कई बार ज्यादा लोड टाइम ज्यादा होने के कारण विजिटर वापस चले जाते है, और ट्रैफिक में नुक्सान होता है।
अगर होस्टिंग अच्छी होगी, तभी वेबसाइट तेज़ लोड होगी। ( नोट: वेबसाइट की लोड स्पीड होस्टिंग के अलावा भी बहुत से कारणों पर निर्भर करती है)
Hosting हर महीने या साल के बेसिस पर खरीद सकते है। होस्टिंग बहुत प्रकार की होती है, जैसे Shared, cloud, VPS,  Dedicated।
एक नए ब्लॉग के लिए Shared होस्टिंग काफी है, जिसके सलाना 2500 रुपये तक लगते है। इसमें एक ही सर्वर पर बहुत सारी वेबसाइट होस्ट होती है।
ब्लॉग कैसे बनाये
इसको में कम शब्दों में समझाता हूँ।
1. सबसे पहले डोमेन खरीद लो, (डोमेन को Godaddy, Namecheap से खरीद सकते है)
2. इसके बाद होस्टिंग ख़रीद लो, (होस्टिंग की तो बहुत सारी वेबसाइट है, मैने Siteground, Hostgator, Namecheap और Cloudways की होस्टिंग इस्तेमाल की है)
3. अब होस्टिंग अकॉउंट में डोमेन को लिंक करना होता है। इसके लिए होस्टिंग अकॉउंट में डोमेन डालो,  फिर होस्टिंग से "nameservers" मिलते है, उनको डोमेन अकॉउंट (जहाँ से डोमेन खरीदा है) में जाकर DNS रिकॉर्ड में डाल दो।
4. अब होस्टिंग में उस लिंक डोमेन का उपयोग कर CMS (Wordpress) सेटअप करने का ऑप्शन आएगा, बस उसपर क्लिक करना होता है।  
5. उसके बाद सारी जानकारी भरों और वेबसाइट के एडमिन का ID, Password बनाओ।
6. इससे वेबसाइट का डैशबोर्ड मिल जाएगा, जहाँ से वेबसाइट डिज़ाइन, पोस्ट पब्लिश और सब कुछ कर सकते है।
0 notes
Text
Ultimate Guide - 2020 में आपना ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये - Step by Step(free)
आज कल जब से इंटरनेट का चलन बड़ा है तब कोई न कोई गूगल में सर्च करता है की अपनी ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये और कोरोना वायरस से लोगो को सही इंटरनेट की अहमियत का पता लगा दिया है ऐसे में जिन बिज़नेस की ऑनलाइन parsence नहीं थी वो बुरी तरह चौपट हो गए और बाहर से लोगो की नोकरिया चली गयी, और दूसरी और जिन लोगो की ऑनलाइन parsence थी उनका बिज़नेस बचा ही नहीं जबकि उन्होंने जाएदा ग्रोथ किया है और जो लोग content creater थे चाहे वो यूटूबेर थे या फिर ब्लॉगर उन्होंने भी lockdown में अच्छी कमाई की और उन को अपनी नौकरी की चिंता करने की जरुरत नहीं पड़ी इस लिए मेने आपके लिए आर्टिकल लिखा है जिसमे में आपको बताउगा की आप अपनी ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये स्टेप by स्टेप तो मेरे इस आर्टिकल को पूरा पड़े | वेबसाइट और ब्लॉग बनाने से पहले में लोगो के misconjpstion और सवाल है वो clear कर देता हु Table Of Contentsअपना ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनायेक्या वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए technical knowledge चाहिए ?ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या चाइये एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए कितना खर्चा आता है ?अच्छा ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे जिससे पैसे कमा सकते है ? ब्लॉग niche कैसे चुने ?Domain name कैसे चुने Setup ब्लॉग Step-1 डोमेन नाम कैसे कैसे ख़रीदे Hosting कैसे ख़रीदे site ground के साथ siteground से होस्टिंग कैसे ख़रीदे Domain को Hosting से कैसे connect करे ?अपने Hosting में WordPress कैसे Install करे? जैसा की मेने ऊपर बताया था की वर्डप्रेस एक open source cms है जिस पर किसी का कण्ट्रोल नहीं यह हमको यह authroty देता है हम यहाँ पर अपना ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते है वो भी बिना coding के ब्लॉग पर theme select और setup करे वर्डप्रेस वेबसाइट पर content कैसे add करे ?ब्लॉग या वेबसाइट पर जरुरी सेटिंग्स अपने WordPress ब्लॉग के लिए Static Homepage केसे set करे Permalink सेट करे Site का title name और tag line कैसे navigation menu कैसे बनाए ब्लॉग के लिए जरुरी Plugin इनस्टॉल करे WordPress पर plugin कैसे इनस्टॉल करे ?Best Plugin और इनका उपयोग निष्कर्ष
अपना ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये
क्या वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए technical knowledge चाहिए ? तो आपके यह सवाल को में आज क्लियर कर देता हु की आपक वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए technical knowledge की कोई जरुरत नहीं होती नहीं आपको किसी तरह की coding की भी जरुरत नहीं है हम वेबसाइट बनाने के content management systam (cms) Wordpress का उपयोग करेंगे ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या चाइये बहुत से लोगो के यह सवाल रहते है की पता नहीं ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए होता होगा तो आपको बता दू की ब्लॉग बनाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 3 चीजों की जरुरत होती है Domain name hosting 45 mins 😊😊 इससे आप एक अच्छा आपने ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हो एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए कितना खर्चा आता है ? ब्लॉग बनाने के लिए जाएदा खर्च नहीं आता आप ऐसे ब्लॉगर और wordpress.com से फ्री में भी शुरू कर सकते हो पर वो सिर्फ personal ब्लॉग बनाने तक ही अच्छे रहते है अगर आपको पैसा कामना है तो आपको सेल्फ hosted ब्लॉग चाहिए होता है और बाकि चीजे आप पर depend करती है की आपको केसा ब्लॉग या वेबसाइट चाहिए आपको जितना अच्छा वेबसाइट आपके वेबसाइट उतनी ही बहतर होती है पर अगर आप स्टार्ट कर रहे है तो हम आपको recommended शरुआत थोड़े से ही करे जैसे जैसे आपका revanue बढ़ाता है आप अपनी वेबसाइट में और इन्वेस्ट कर सकते है इंडिया में domain name -100 से 700 inr होती है ऑफर पर आपको under 100 में भी मिल जाते है होस्टिंग price 100 INR /Months से 400 INR /months से शुरू कर सकते है ब्लॉग्गिंग के लिए कोनसा platform चुने free v/s paid अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप फ्री में blogger और wordpress.com से फ्री में ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है स्टार्ट करने के लिए अच्छा है पर अगर आप ब्लग्गिंग को लेकर series है और इससे पैसे कामना चाहते है में आपको यह recommended करुगा आप आपने डोमेन नाम और होस्टिंग ख़रीदे ए
अच्छा ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे जिससे पैसे कमा सकते है ?
internetlivestats की रिपोर्ट अनुसार 1.5 billion दुनिया में exiest है और डेली ४.4 million रोज़ाना ब्लॉग पोस्ट पब्लिश होते है इसमें कुछ sucess होते है और कुछ fail हो जाती है अगर आज आप मेरी इस गाइड को फॉलो करोगे तो आप एक sucessfull ब्लॉग created कर पाओगे
Tumblr media
वेबसाइट प्रोग्रेस रिपोर्ट
ब्लॉग niche कैसे चुने ?
बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग में फ़ैल हो जाती है उसमे से ब्लॉग्गिंग का niche सही तरीके से choose करते है जिसके कारण फ़ैल हो जाते है थोड़े दिन ब्लॉग पर लिखते है पर interset थोड़े ही दिन रहता है पर जब ट्रैफिक नहीं आता है तो वो छोड़ है मेने निचे कुछ टिप्स शेयर की आप कैसे एक niche लिखे,technology ,news ,health finances और भी ब्लॉग niche कैसे चुने | सबसे पहली चीज वही निचे चुने जिस में आपका intersert हो वो कुछ भी हो सकता है ,चाहे books पड़ना हो , technology को explore करने का हो ,फाइनेस में शेयर मार्केटिंग का हो या फिर सेविंग का हो ,खाना बनाने का हो आप वही niche चुने जिस में आपका interest हो दूसरी चीज़ जो आपको ब्लॉग्गिंग में एक्सपर्ट बनती है वो आपकी interset के साथ आप को उस टॉपिक के बारी में knowloge कितना है आपको जितना अच्छा knowloge होगा आप लोगो की उतनी बेहतरी से मदद कर पाओगे और उस टॉपिक पर अच्छा लिख पाओगे आप इन टॉपिक में कुछ देख सकते हो हमारा full ब्लॉग पड़ने के लिया यहाँ क्लिक करे https://hindigyanbox.com/ब्लॉग-या-वेबसाइट-कैसे-बना/ Read the full article
0 notes
essential4you · 4 years
Text
सिर्फ ये 1 टॉपिक आपको एक महीने में लाखपती बना देगा | Highest Paying Topic 2020 Blogging For Beginner
सिर्फ ये 1 टॉपिक आपको एक महीने में लाखपती बना देगा | Highest Paying Topic 2020 Blogging For Beginner
Dosto, agar aap bhi blogging start krne ki soch rhe hai to aise me hindi blog jyada paisa earn nhi kar pati hai aur uska karan hai aisa topic jispar google ka advertise low cpc pay krta hai jabki agar aap highest paying keyword par blog run krenge to aise me ye topic aapko bahut hi jayda paisa dega.
Buy Domain Name Buy Web Hosting
फ्री वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाये ? 10 मिनट में खुद से बनाये
maine…
View On WordPress
0 notes
sahu4you · 4 years
Text
On Page SEO क्या है? On-Page SEO Optimization in Hindi
Tumblr media
On-Page SEO Techniques in Hindi: क्या आपका ब्लॉग अभी नया है और आपके ब्लॉग पोस्ट पर अच्छा Organic ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आपको यह पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढना चाहिए क्युकी आज के इस पोस्ट में हम ओन-पेज एसईओ तकनीकों पर चर्चा करेंगे और SEO से ब्लॉग को Optimize करने के बारे में सीखेगे और Search Engine में अपने Content को Optimize कैसे करें? अपने ब्लॉग का Traffic Increase कैसे करे?
Tumblr media
10+ On Page SEO Techniques In Hindi 2019 उसके बारे में बतायेंगे ��्युकी बहुत सारे ब्लोग्स ऐसे होते है जो कितना भी अच्छा कंटेंट क्यूँ न लिखे पर उन्हें Google Search Engine से बिलकुल भी ट्रैफिक नहीं नमिलता ऐसे में मेरी बताई गयी 20+ SEO Optimization Tips आपके लिए काफी लाभदायक होगी. मैंने पुराने पोस्ट में आपको "On-Page SEO Techniques In Hindi" और "Search Engine Optimization Kaise Karte Hai?" के बारे में जानकारी दी थी और "2018 में Seo कैसे करे" उसके बारे में भी अच्छे से बताया था On Page SEO Optimization क्यों जरुरी है? कुछ ब्लोग्गेर्स की सोच होती है की केवल एक अच्छा Content लिखने से वो सर्च इंजन में अच्छी रैंक पर आ जायेगा और आपको Web Traffic मिलना स्टार्ट हो जायेगा पर Search Engine के अल्गोरिद्म सेट होते है उन्हें फॉलो करना काफी हद तक महत्वपूर्ण होता है. Google जैसे Search इंजन में अपने कंटेंट को हाई कॉम्पिटीसन में First Page पर लेकर आना एक Challenge जैसा होता है उसके लिए आपको अपने कंटेंट को SEO के साथ ऑप्टिमाइज़ करना होगा, ऐसे में हर एक ब्लॉगर के लिए SEO करना जरुरी होता है और इस पोस्ट में SEO Optimization Tips in Hindi 2019 को अच्छे से आपको सिखाऊंगा.
On Page SEO Techniques for Beginners 2019
1. Good Quality Content आप जो भी कंटेंट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है उससे पहले आपको कंटेंट की क्वालिटी बनाने के लिए Keword Research करनी चाहिए और आपको उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी होती है तभी आप उससे अच्छे से एक्सप्लेन कर पायेंगे और अपने कंटेंट में Friendly और Catchy Headings लिखे जिससे Better SEO और User Attraction में आपको मदद मिलेगी,कंटेंट को जितना ज्यादा हो सके उससे एक्सप्लेन करने की कोशिस करे कम से कम शब्दों में जिससे आपका रीडर्स भी गुमराह नहीं होगा. मतलब आपको एक कंटेंट के बारे में अच्छी जानकारी होती है तो आप Long Tail Keywords पर भी अच्छा Focus बना सकते है जो On Page SEO के लिए Useful साबित होगा, सबसे पहली चीज़ तो यह है की एक Best Topic का चुनाव करे जिस पर आप लिखेगे और उसके बाद पोस्ट में क्या क्या कवर करेगे उससे ध्यान में रखे और उसी आधार पर अपने पोस्ट को लिखे. और जरुरी है की पोस्ट को Basic Knowledge के साथ शुरू करे मतलब अगर कोई ऐसा पाठक आपक वेबसाइट पर आया है जिसको आपके इस टॉपिक की जानकारी नहीं है उसके लिए भी यह फायदेमंद होगा और लिखने टाइम On Page SEO को ध्यान में रखे और इस तरह से ब्लॉग के लिए Quality Content आप लिख सकते है. 2. Keyword Analysis अगर आप On Page SEO में नये है और आपको जानकारी नहीं है की Keyword  Research कैसे करते है तो यह सभी के साथ होता है जो Newbie Bloggers के लिए बहुत बड़ी उलझन होती है ऐसे में हम आको बताएँगे की Keyword Find और उन पर Research किस प्रकार करते है तो सबसे पहले जानते है की Keyword Research करना जरुरी क्यों होता है इसकी इतनी महत्वता क्यूँ है. Keywords एक Word होता है जब आप कुछ भी सर्च करते है तो यह आपका कीवर्ड होता है और बिना रिसर्च के आपको High Traffic Keyword को Find करना होगा जिससे आप रीडर्स को टारगेट कर पाएंगे, आपको पता होना चाहिए की एक टॉपिक पर कौन-कौनसे कीवर्ड से सर्च करके आपके पोस्ट पर आ सकते है ऐसे में बहुत सारे टूल्स आपको Free और Paid मिल जायेगे जो Better Keyword  Research करने में मदद करता है. अगर आपको ज्यादा ट्रैफिक लेना है तो ऐसे कीवर्ड पर रैंक करना होगा जिस पर अच्छा ट्रैफिक है और अगर आप Low Traffic Keywords को फोकस कर लेते है तो आप अच्छा ट्रैफिक नहीं ले पायेंगे, Short कीवर्ड और Long Tail Keywords यह दो तरह के होते है यहाँ पर आपको देखना है अगर Short Keywords पर बहुत ज्यादा Compition है तो कोशिस करे की आप Long Tail Keywords को फोकस करे. 3. Copyrighting Content यह बहुत जरुरी है की आप क्या लिख रहे है जितना हो सके अपने कंटेंट को दुसरे लेखक से अलग बनाने की कोशिस करे Duplicate Content लिखने से आपको बहुत सारे नुक्सान हो सकते है, इन्टरनेट पर अनगिनत वेबसाइट है जो Quality Content लिखने के किये बहुत HardWork और Research करते है और कोई दूसरा उसका कंटेंट पढ़ कर उससे कुछ बदल कर या उस जैसा लिख पर उससे अपने ब्लॉग में पब्लिश कर देते है ऐसे में उसकी ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती, पर ऐसा करने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर बुरा असर पड़ता है और जो SEO Guidelines के बिलकुल खिलाफ होता है. DMCA की मदद से आप अपनी वेबसाइट से चोरी होने वाले कंटेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पाएंगे, DMCA का फुल फॉर्म Digital Millenium Copyright Act होता है, जो United States (US) की Copyright Law है जिससे वेबसाइट Owner अपने Content जैसे Text, Image, Video और Audio को Copyright को चोरी होने से रोक सकता है. सबसे पहली बात तो यह है की रीडर भी कॉपी किये गये आर्टिकल को पसंद नहीं करता और SEO के लिए भी Harmful होता है तो ऐसे में Unique Content लिखने का प्रयास करे और अगर आपका कंटेंट 100% Original है और Long Length Words का है तो SEO और Google SERPs में अच्छी रैंक मिलेगा तो इस बात का हमेशा ध्यान रखे. 4. Improve Website Speed जितना फ़ास्ट आपका ब्लॉग खुलेगा उतना ही आपको SEO की तरफ से फायदा होगा और Fast Loading Blog को गूगल में ज्यादा मह्तावता दी जा रही है जिसके लिए वेबमास्टर्स फ़ास्ट लोडिंग थीम और AMP का सहारा ले रहे है जिसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है, इस बात को ध्यान में रखकर हमने अपनी वेबसाइट के लोड टाइम को कम किया जिसका फायदे मुझे देखने को मिला है. ब्लॉग पोस्ट में फोटो और विडियो को जोड़ना अच्छी बात है क्युकी उससे Users का Attraction मिलता है और उससे अच्छे से कंटेंट को Optimize कर सकेंगे और उससे ज्यादा जरुरी है की आप जो भी फोटो ब्लॉग में अपलोड करे उससे पहले उससे Optimize करे जिससे वेबपेज का लोड टाइम कम होगा और आपके Website Speed Improve होगी. Google Slow Loading Website को पाठक और गूगल On Page SEO बिलकुल भी पसंद नहीं करता तो इस बात को हलके में मत ले और अपनी वेबसाइट को Speed UP करे जिसके बारे में मैंने एक लेख लिखा है "Website Speed: Site Ko Speed up Banaye" पोस्ट को जरुर पढ़े जो आपके लिए मददगार साबित होगा. 5. Fix Website Errors अगर कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आता है और उसका स्वागत बहुत सारे एरर से होता है तो उसपर आपकी वेबसाइट के प्रति गलत अगर करेगा और बार बार आपकी वेबसाइट का ब्लाक होना और पूरी तरह से गायब होना आपके लिए खतरे का संकेत बन सकता है, आपने देखा होगा की वेबसाइट पर जाते है और आपको Error Establishing a Database Connection और 500 Internal Server Error  के एरर देखने को मिलते है तो उन्हें जल्दी से फिक्स करे. Website Errors क्या है और इसे Fix कैसे करें? .htaccess का Corrupt हो जाने से एरर आते है. किसी एक Plugin का Compatible नहीं हो���ा एरर का कारण बन सकता है. PHP Memory Limit का पूरा होने पर. WordPress की Corrupt Core Files से भी एरर आते है. अच्छी वेब होस्टिंग इस्तेमाल नहीं करने से आपको बहुत सारे एरर देहने के मिलेगे. वेबसाइट में आने वाले एरर आपकी वेबसाइट पाठको और SEO को नुक्सान देती है इससे जल्दी से जल्दी फिक्स करने की कोशिस करे. 6. Mobile Friendly Website आपकी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए आपको वेबसाइट को इस तरह से डिजाईन करना होगा जिससे आपकी वेबसाइट सभी मोबाइल फ़ोन में अच्छे से खुले, इसके लिए आपकी वेबसाईट का डिजाईन ऐसा हो जो Mobile Responsive हो, उसके लिए बहुत सारे थीम आपको मिल जायेगे, Google Mobile Friendly Test उपकरण से अपने वेबसाइट की जाँच अवश्य करें. अगर हम बात करे की Website Mobile Friendly होना क्यूँ जरुरी है तो जानकारी के लिए आपको बता दू की गूगल Responsive Website को ज्यादा महत्वता देता है और मोबाइल वेबसाइट को first इंडेक्सिंग करता है, अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल और कंप्यूटर में अच्छे से नहीं खुल रहा है तो हमारे बनाये गये "Sahu4You Genesis Child Theme" का इस्तेमाल करे जो की पूरी तरह से फ्री है. 8. Check Keyword Density White Hat Seo में Keyword Density का काफी मह्त्व होता है कीवर्ड की डेंसिटी को कण्ट्रोल करना बहुत जरुरी है, कीवर्ड डेंसिटी क्या होता है? आप एक कीवर्ड को Focus करके कंटेंट को लिखते है और उस कंटेंट में उस कीवर्ड की कितना बार रिपीट करते है, सामान्यतया कीवर्ड डेंसिटी को 2% के भीतर रखे इससे ऊपर लेकर मत जाये जिससे आपका कंटेंट Black Hat SEO की नजर में नहीं आएगा और Keyword Stuffing जैसी दिक्कत से बचने के लिए Keyword Density पर ध्यान रखे. इन्टरनेट पर बहुत सारे टूल है जिससे आप Keyword Density चेक कर सकते है में Yoast SEO Plugin की मदद लेता हु, Keyword Density Check करने की Free Online Tools के बारे में आपको जल्दी ही नये पोस्ट में बताने वाला हु जिससे आप भी On Page SEO और Keyword Density Check आसानी से कर पायेंगे. 9. Catchy Titles Tags Post की Title Tag को SEO Friendly कैसे बनाये, जिस से ज्यादा CTR improve हो और SEO को भी अच्छे से Improve क्या जा सकता है, On Page SEO को बेहतर करने के लिए Title Perfect होना चाहिए। Post के CTR (Click Through Rate) Improve होगा जो लाभदायक है। Cacheable Title, Attractive Headings से आपके Post पर लोग ज्यादा Click करेंगे। Title Tag और Headings में मुख्य कीवर्ड का उपयोग करना और उसको SEO Friendly बनाना जरुरी होता है जिससे Search Engine से Users आपके कंटेंट को पढना पसंद करेगे जिसमे आप H1 मुख्य Post Title Heading को पोस्ट के टाइटल के रूप में उपयोग करे और Subheadings के लिए H2, H3 और H4 का उपयोग करके लिखे जिससे Google इंडेक्सिंग के टाइम आसानी से आपका कंटेंट पढ़ा जायेगा और पाठको को भी आपके लेख को पढने में आसानी होगी. 10. Removing Duplicate Content अगर आपने इस चीज़ को गुमराह करते है तो आप Google Search Engines Guidelines को नहीं मानते जिससे Google अल्गोरिथम  आपको कभी भी Penalize कर सकते है, किसी एक वेबसाइट पर एक ही कंटेंट को बार बार Repeat करना और उससे Search Engine में इंडेक्स करवाने से आपकी वेबसाइट पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की Search Rank Decrease कर देता है, अगर आपकी वेबसाइट में भी ऐसा ही है तो उससे जल्दी से Fix करने की कोशिस करे और जितने भी डुप्लीकेट कंटेंट आपकी वेबसाइट में है उन्हें डिलीट करें. बहुत सारे टूल है जहाँ से आप Fake Duplicate Content Find करने में अगर आपको कोई भी दिक्कत आ रही है तो मुझे कमेंट में सुझाये जिससे इसके बारे में और जानकारी आपके लिए लेकर आऊंगा. 11. SEO Friendly URLs Research से पता चलता है की गूगल छोटे और स्पष्ट Post URL को पसंद करता है, इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को छोटा रखे और उसके अंदर अपने Target Keyword को इस्तेमाल करें। शोध कहता है 3-5 शब्दों वाले URL Google में उच्च रैंक करते हैं इसके अलावा, Google को Friendly URL पसंद हैं: उदाहरण के लिए sahu4you.com/on-page-seo-techniques/ (छोटा और सटीक URL) बड़े या URL से बचें: उदाहरण के लिए sahu4you.com.com/p=123 (डायनामिक URL) उदाहरण के लिए sahu4you.com/17/7/19/cat=SEO/on-page-seo-techniques-for-best-seo-in-2019 (लंबे URL) Bonus Tip: अपने पोस्ट के मुख्य टाइटल में Focus Keyword को जरूर जोड़े जैसा की इस पोस्ट के टाइटल में हमने "On Page Seo Techniques" को टारगेट किया है इसलिए पेज URL: sahu4you.com/on-page-seo-techniques/ होना चाहिए। 12. Regularly Update Posts ब्लॉग को अपडेट करते रहने आपके ब्लॉग के ट्रैफिक और SEO को Improve करता है, नए ब्लॉगर अक्सर यह गलती कर देते है की वो नए पोस्ट लिखते जाते है और पुराने पोस्ट पर ध्यान नहीं देते, पर अगर आप पुराने पोस्ट को अपडेट करते है तो आप उन पर अच्छा ट्रैफिक ले सकते है। Google उन ब्लॉगों को प्राथमिकता देता है जो नियमित रूप से पोस्ट प्रकाशित करते हैं। यदि आप सप्ताह में 2 पोस्ट प्रकाशित करते हैं, तो बाकि दिनों में पुराने लेखो को अपडेट करें जिससे आपको On Page SEO में अच्छी Rankings मिलेगी। 13. Proper Interlinking Internal Linking तो सभी करते है और Seo के लिए Internal Links बहुत महत्वपूर्ण भी है। पर सही तरह से Internal-linking करना उससे भी ज्यादा महत्व रखता है। मैंने सुना है की 2 Internal Links इतनी प्रभावी होती की वो External Link जितना प्रभाव डालती है और अच्छी Internal-Linking आपके ब्लॉग के Bounce Rate काम भी Mantain रखती है। हमेशा अपने Low Pa (Page Authority) वाले पेज पर High Pa वाले पोस्ट को Interlink करें। 14. Keyword Stuffing Keyword Spamming को ही Keyword Stuffing कहाँ जाता है, हद से ज्यादा कीवर्ड को अपने लेख में इस्तेमाल करना और गलत तरीके से गूगल में रैंक करवाना यह सभी काली-टोपी तकनीक का हिस्सा है जिसको गूगल बिलकुल भी पसंद नहीं करता. जरुरी है, Keyword Density को 2% से ज्यादा न रखे और एक ही कीवर्ड को बार-बार न दोहराए और जितना हो सके, उतना कीवर्ड स्टफिंग से बचें और FocusKeyword के साथ LSI Keywords On Page SEOज्यादा ध्यान दे, जिसके बारे में आप आगे इसी लेख में पढने वाले है. 15. Fix Broken Links Broken Links ऐसे लिंक्स होते है जो अभी Exist नहीं करते, मतलब जो अभी Deleted किये जा चुके है जिसपर क्लिक करने पर 404 Not Found Error देखने को मिलेगा, ऐसे Links को वेबसाइट में रखना On Page SEO के लिए सही नहीं है अगर आपकी वेबसाइट में Broken Links है तो गूगल को लगेगा की आपकी वेबसाइट को अच्छे से अपडेट नहीं किया जा रहा और Broken Links आपकी साइट रैंकिंग और User Experience दोनों के लिए हानिकारक है। टूटे हुए लिंक अर्थात Broken Links आपके Visitors के लिए ही नहीं बल्कि Seo के लिए बहुत बड़ा खतरा है, Broken Links आपके वेबसाइट और ब्लॉग के SEO पर Negative Impact डालते है। Broken Links को हटाने के लिए आप Broken Link Checker Plugin का इस्तेमाल कर सकते है जो आपकी वेबसाइट के सभी टूटे हुए लिंक्स को ढूंढकर उन्हें हटाने का अवसर देता है। 16. Use Multimedia Content आजकल कोई भी साधा कंटेंट पढ़ना पसंद नहीं करता साथ में आपको लेखों में छवियाँ और वीडियो सामग्री उपयोग करना चाहिए। अब आप सोच रहें होंगे की Multimedia Content से On Page SEO में फायदा लाभ होगा? यह एक Indirect Ranking Signal है जो सीधे आपके ब्लॉग को रैंक करने में मदद नहीं पर आपके वेबसाइट पर आने वाले पाठक वेबसाइट पर अधिक समय व्यतीत करते हैं। में उन नासमझो की तरह आपको यह कभी नहीं कहूंगा कि "1 छवि 1,000 शब्दों के बराबर होती है"  लेकिन Images और Video Content आपके लेख को आकर्षण बना देंगे। 17. Image Alt Tags इमेज को ऑप्टिमाइजेशन करके इमेज सर्च से ट्रैफिक ले सकते है क्यूंकि फोटोज को भी इन्टरनेट पर सर्च किया जाता है, "image title" और "Alt Tags" में डाले गये कीवर्ड आपके ब्लॉग पोस्ट की फोटोज को गूगल जैसे सर्च इंजन में रैंक करवाने में मददगार है। Rename Image: फोटो का नाम रखे जिससे उसके URL सही से होगा और SEO के लिए भी अच्छा है जिस से गूगल उससे अच्छे से इंडेक्स करेगा। Alt Tags / File Names: इमेज को सर्च इंजन में अच्छे से इंडेक्स करने के लिए हर एक इमेज में Alt Tags लिखे जिससे गूगल सर्च इंजन फोटो की जानकारी मिलेगी । Add Caption: इमेज के बारे में लिखे जिससे विसिटोर्स को पता चलेगा की यह फोटो किस बारे में है। 18. Post Long Length Content वो आर्टिकल जिसमे ज्यादा शब्द नहीं होते, गूगल उन्हें कम जानकारीपूर्ण कंटेंट के रूप में देखता है और उनके मुकाबले आधिक जानकारी वाले लेखो को ज्यादा महत्व देता है। अगर आप किसी टॉपिक पर लिख रहे है तो सबसे पहले तो आपको उसके बारे में अच्छी जानकारी होना जरुरी है। आप जिस बारे में लिख रहें है उसपर अगर पहले से कोई लेख लिखाअ हुआ है तो उससे एनालिसिस करें, और उससे बेहतर लिखने की कोशिस करें और कम से कम 1200 शब्दो�� का पोस्ट लिखे जिससे आपके लिए गये पोस्ट के साथ उसके अन्य कीवर्ड भी सर्च इंजन में रैंक हो। 19. Optimize Meta Descriptions यह आपके पोस्ट का छोटा सा विवरण होता है जिसे आप अपने पोस्ट की Descriptionsदेस्क्र के रूप में Search Engine में दिखा सकते है, Meta Description आपके ब्लॉग की क्लिक दर (CTR) को बढ़ने में मदद करते है और गूगल में सर्च करने वालो को आपके पोस्ट के बारे में जानकारी देते है. अगर आपका Meta Description अच्छा और फ्रेंडली नहीं है तो आप संभावित पाठको को खो सकते है, इसलिए अपने पोस्ट के विवरण में पोस्ट के बारे में बताये की यहं किस बारे में है जिससे रीडर्स को आपके पोस्ट पर क्लिक अवस्य करेंगे. 20. Spray LSI Keywords LSI Keywordsका पूरा नाम Latent Semantic Index Keywords होता है, जिसे Hummingbird Update के बाद Google Algorithms ने इन्टरनेट पर इंडेक्स होने वाली वेबसाइट को गहराई और बेहतर तरीके से जाँच करना और एनालिसिस करना शुरू कर दिया, एक समय था जब आप किसी एक कीवर्ड को फोकस करके आसानी से उससे Google Search Engine के पहले पेज पर दिखा सकते थे पर अब वो काम नहीं करता क्यूंकि अब आपको इतनी आसानी से Google Ranking थोड़े देगा। कंटेंट को बेहतर पोजीशन देने के लिए LSI Keyword (अव्यक्त अर्थ सूचकांक) का इस्तेमाल पोस्ट में करें जिससे Similar Keywords के बीच का संबंध Google को दिखा सके जिससे आपकी कंटेंट को अच्छी वैल्यू मिलेगी. 14 Google Search Tips and Tricks in hindi - Funny Keywords of Google PUBG Mobile Lite को डाउनलोड कैसे करें HTML क्या है? और कैसे सीखें तो दोस्तों आज का On Page SEO लेख यहीं खत्म होता है आज आपने SEO के बारे में बहुत कुछ सिखा जो 1% भी आपके के लिए उपयोगी है तो मुझे उसमे मुझे ख़ुशी होगी, 20+ SEO Optimization करने के Tips आपको बताया जिससे 2019 में SEO को बेहतर बनाने के लिए यह टिप्स उपयोग कर सकते है. On Page SEO Techniques List In Hindi में मैंने On-Page SEO और Off-Page SEO के बारे में पहले भी बताया है जिससे आप अपने ब्लॉग का Traffic Increase होगा, अगर आपको यह कंटेंट पसंद आया तो मुझे कमेंट में जरुर बताये, धन्यवाद! Read the full article
0 notes