Tumgik
#बिहार में पेट्रोल का भाव
tezlivenews · 3 years
Text
Petrol Price Hike : बिहार में भी पेट्रोल-डीजल उगल रहे आग, दिसंबर तक बढ़ते रहेंगे भाव-एक्सपर्ट्स... जानिए आज का भाव
Petrol Price Hike : बिहार में भी पेट्रोल-डीजल उगल रहे आग, दिसंबर तक बढ़ते रहेंगे भाव-एक्सपर्ट्स… जानिए आज का भाव
पटनाईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचना जारी है क्योंकि तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल को क्रमशः 40 पैसे और 36 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया। इस महीने की ये 14वीं बढ़ोतरी है। पटना में पेट्रोल-डीजल के भावताजा बढ़ोतरी के साथ, शहर में पेट्रोल 109.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। डीजल का खुदरा भाव 101.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इस महीने ईंधन…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
biharkonnection · 4 years
Photo
Tumblr media
बिहार में क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम ,जाने यहाँ पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा लगातार जारी है। लगातार बीसवें दिन शुक्रवार को भी तेल के दामों में इजाफा देखने को मिला है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले 20 दिनों के दौरान ज्यादातर कच्चे तेल की कीमतों में कम ही वृद्धि हुई , लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसी का असर है पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। आज डीजल के दाम में जहां 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
जून महीने के 16 दिनों में नौ बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम Divya Sandesh
#Divyasandesh
जून महीने के 16 दिनों में नौ बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में आज एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई। इस महीने के 16 दिनों में अभी तक नौ बार पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ाये जा चुके हैं। आज की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में इस साल यानी 2021 में अभी तक 51 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तरह कच्चे तेल की लगातार मांग बढ़ने की वजह से भारत में फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमत में राहत मिलने के आसार कम हैं।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। जबकि देश के अलग अलग राज्यों में वैट की दर के हिसाब से पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 22 पैसे से 27 पैसे तक की बढ़ोतरी हो गई है। इसी तरह डीजल की कीमत में भी अलग अलग राज्यों में 12 पैसे से 16 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है। 
आज की बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगागनगर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के करीब आ गई है जबकि हनुमानगढ़ में इसकी कीमत 107 रुपये के स्तर को पार कर गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर, रीवा, बालाघाट और शहडोल में भी पेट्रोल की कीमत 107 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है। 
आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं डीजल का भाव 13 पैसा चढ़कर 87.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज की गई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 102.82 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। जबकि डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है। 
यह खबर भी पढ़ें: प्यासे कुत्ते को हैंडपंप चलाकर पुलिसकर्मी ने पिलाया पानी, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 97.91 रुपये हो गई है जबकि डीजल 92 रुपये का स्तर पार करके 92.04 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 96.58 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि यहां डीजल 90.25 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के काफी करीब पहुंच गया है। आज यहां पेट्रोल 99.89 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 92.66 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल 104.85 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 96 रुपये का स्तर पार करके 96.05 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 93.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 98.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.70 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। आज की बढ़ोतरी के बाद झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 92.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 103.35 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 96.43 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाये जाने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर के काफी करीब पहुंच गया है। आज यहां पेट्रोल 107.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.52 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। 
यह खबर भी पढ़ें: इस शख्स ने किया ‘इलेक्ट्रिक नेब्युलाइजर मास्क’ का किया आविष्कार, देखें तस्वीरें
राजस्थान के ही हनुमानगढ़ में भी पेट्रोल 107 रुपये प्रति लीटर का स्तर का पार कर गया है। आज यहां पेट्रोल 107.15 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इसी तरह मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 107.43 रुपये, रीवा में पेट्रोल 107.16 रुपये, बालाघाट में 107.02 रुपये और शहडोल में पेट्रोल 10.14 रुपये के भाव पर बिक रहा है। 
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जून के शुरुआती 16 दिनों में ही अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में 9 बार बढ़ोतरी कर चुकी हैं। आज की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में इस साल यानी 2021 में अभी तक 51 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस वजह से पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 12.69 रुपये और डीजल की कीमत में अभी तक प्रति लीटर 13.29 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 जनवरी को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.97 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब 12.69 रुपये की छलांग के साथ आज 96.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह 1 जनवरी को राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 74.12 रुपये प्रति लीटर थी जो अब 13.29 रुपये की तेजी के साथ 87.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
सिर्फ जून के 16 दिनों में ही दिल्ली में अभी तक पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.43 रुपये की और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 2.24 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसके पहले मई के महीने में भी 4 मई से कुल 16 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाई गई थी। जिसके कारण मई के महीने में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 3.83 रुपये और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 4.42 रुपये की बढ़ोतरी हो गई थी। इस तरह से सिर्फ 4 मई से लेकर आज 14 जून तक के 44 दिनों में ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 6.26 रुपये की और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 6.66 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। 
यह खबर भी पढ़ें: यहां कोरोना लॉकडाउन नियमों को तोड़ने पर मिल रही यह अनोखी सजा
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इस साल अभी तक 51 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी हैं। वहीं इसकी कीमत में सिर्फ चार बार मामूली कटौती की गई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी के महीने में 10 बार, फरवरी के महीने में 16 बार, मई के महीने में भी 16 बार और अब जून के महीने में अभी तक 9 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं मार्च में तीन बार और अप्रैल में एक बार पेट्रोल व डीजल की कीमत में मामूली कमी की गई थी। 
आपको बता दें कि फरवरी के महीने में 27 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बावजूद 65 दिन तक कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। इस दौरान मार्च और अप्रैल को मिलाकर चार बार पेट्रोल डीजल की कीमत में कटौती ही की गई। 27 फरवरी क�� 66 दिन बाद 4 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमत में साल की 27वीं बढ़ोतरी की गई। 4 मई से लेकर आज तक के 44 दिन में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 25 बार डीजल और पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी हैं। 
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: बाराती में आए युवक को दूल्हे की जगह मंडप पर बैठा करा दिया विवाह
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तरह कच्चे तेल की लगातार मांग बढ़ने की वजह कीमत में उछाल आ रहा है, उससे आने वाले दिनों में भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में राहत मिलने का आसार काफी कम हैं। हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर संसद की स्थाई समिति की कल बैठक होने वाल�� है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत को लेकर बड़ी सिफारिश की जा सकती है। स्थाई समिति की बैठक में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के आला अधिकारियों को भी हालात की जानकारी देने के लिए बुलाया गया है। 
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
jmyusuf · 5 years
Text
370 के नाम पर बस साम्प्रदायिकता, मुसलमानों के खिलाफ जहर और राजनीतिक दांव है यह।
राजा हरि सिंह सरदार पटेल और माउंटबेटन के साथ मिलकर धारा #370बनाई थी और समझौते की वजह से जम्मू कश्मीर भारत में शामिल हुआ आज धारा #370खत्म तो समझौता खत्म #पाक_अधिकृत_कश्मीर पाकिस्तान का हो गया #डोनाल्ड_ट्रंप और #इमरान_खान अपना खेल खेल गया।। वैसे भी धारा 370 पूरी तरह खत्म नहीं हुई है धारा 370 ( खंड 2 व 3 ) को खत्म किया गया है धारा 370 खंड ( 1 ) अभी मोजूद है और 35a भी ज्यादा खुश मत हो। धारा 370 हटाने से ओर नही हटाने से जम्मू कश्मीर के बाहर रह रहे लोगो को कोई फर्क नही पड़ेगा और कोई लाभ भी नही होने वाला। कुछ लोगो इस धारा के हटने ओर नही हटने से इसे उत्साहित हो रहे जैसे- धारा 370 हटने के बाद देश सोने की चिड़िया बन जायेगा, देश मे अमन शांति का माहौल बनेगा, देश में अपराध रुक जाएंगे, देश मे पेट्रोल, डीजल, सब्जी के भाव कम हो जाएंगे, देश में कोई बेरोजगार नही रहेगा। देश के हर नागरिक को शिक्षा, चिकित्सा उच्च स्तर की मिलेगी। हम सब जानते है कश्मीर से धारा 370 हटने या नही हटने से ऐसा कुछ भी बदलने वाला नही है। जम्मू कश्मीर को छोड़कर अन्य प्रदेशों में तो धारा 370 नही है फिर वहाँ भी तो सभी तरह की समस्या है ओर जनता तस्त है! *धारा 370 सिर्फ राजनीति का मुद्दा है जनता को गुमराह करने और मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का एक जरिया है। इसके हटने नही हटने से दूसरे प्रदेशों की आम जनता कोई कोई लाभ नही होगा। ऐसा नही है कि एक मात्र भारत मे इस तरह की समस्या है, यह तो लगभग विश्व के सभी देशों में इस तरह की समस्या है। यह आम जनता की नही राजनीतिक समस्या है। इसके हटने नही हटने से आम जनता को खुशी और दुखी भी होने की जरूरत नही। यदि धारा 370 हटी भी तो सरकार 370 का नाम और थोड़ा बहुत संशोधन कर दूसरी धारा लगा देगी, मतलब यही की कपड़े नए पहना दिये जायेंगे। जहाँ विशेष धाराएं लागू हैं कश्मीर के अलावा: असम, अरुणाचल, मणिपुर, नागालैंड, मिज़ोरम,मेघालय, त्रिपुरा, आंध्र, बिहार, छतीसगढ़,हिमाचल, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिसा, गोवा, महाराष्ट्र... और गुजरात भी.. सही सुना, गुजरात भी... अब पढिये विशेष धारा के नाम.. 371 की शुरुवात ही महाराष्ट्र और गुजरात से हुई थी: 1. 371, महाराष्ट्र और गुजरात 2. 371A ,नागालैंड 3. & 4. 371 B, असम 5. 371 C, मणिपुर 6. 371E, सिक्किम 7. 371G, मिज़ोरम 8. 371 H, अरुणाचल 9. 371 I, गोवा.. और सुनिये, 2014 में ऐसी ही एक धारा कांग्रेस से फिर बनाई 371D, आंध्र और तेलेंगाना.. नाक रगड़ कर संसद में इसके पक्ष में सबको वोट डालना पड़ा था कि नही? इनके अलावा संविधान के Part IX, X और VI Schedule में धारा 243M, 243ZC, 244, 244A, 244(2), 275 (1) देखिये.. ये सब विशेष धाराएं ही हैं 370 कि तरह.. 370 के नाम पर बस साम्प्रदायिकता, मुसलमानों के खिलाफ जहर और राजनीतिक दांव है यह।
0 notes
jodhpurnews24 · 6 years
Text
मोहन भागवत शेर को एक होने के लिए कह रहे हैं या कुत्ते भेड़ियों को एक होने के लिए: रवीश का सवाल
रवीश का सवाल
डॉलर अंडरवियर नहीं अमरीकी डॉलर महंगा हुआ है, 72.55रु का हो गया है. आज 12 बज कर 03 मिनट पर डॉलर ने भारतीय रुपये को फिर धक्का दिया है। इस समय पर रुपये का भाव ऐतिहासिक रूप से नीचे चला गया। एक डॉलर 72 रुपये 55 पैसे का हो गया। वाकई अब श्री श्री रविशंकर से कहना होगा कि वे आएं और कुछ भभूत-वभूत छिड़कें ताकि डॉलर का नशा उतर जाएं। ध्यान रहे कि यहां एक डॉलर अमरीकी मुद्रा है और एक डॉलर गंजी अंडरवियर का भारतीय ब्रांड। इस डॉलर को कुछ नहीं होना चाहिए।
रामदेव के अनुसार मोदी जी के आने पर पेट्रोल 35 रुपया लीटर होने वाला था। महाराष्ट्र के एक शहर में पेट्रोल 89.97 रुपया लीटर हो गया है। डीज़ल 77.92 रुपया लीटर हो गया है। जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल 10 रुपया महंगा हो चुका है। बढ��ती कीमतों के बीच अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी 50 साल तक सत्ता में रहेगी।
यह बात कहते हुए स्पष्ट किया है कि अहंकार में नहीं कह रहे बल्कि काम के दम पर 50 साल सत्ता में रहेंगे। कमबख़्त अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों ने किस जनम का बदला निकाला है, पता नहीं। प्रधानमंत्री ने ठीक कहा है कि विपक्ष फेल हो गया है। इसका मतलब तो यही हुआ कि सरकार पास ही पास है।
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निदेशक केतन देसाई का केस याद नहीं ही होगा। वे आठ साल पहले निदेशक थे। इनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के बहुत से आरोप लगे। मगर जांच की अनुमति नहीं दिए जाने के कारण एक एक करके सारे आरोप ख़ारिज होते जा रहे हैं। दिल्ली के पटियाला कोर्ट में एक मामले में चार्जशीट दायर करते हुए सीबीआई ने कहा कि गुजरात सरकार ने इस केस में मुकदमा दायर करने की अनुमति नहीं दी है।
गुजरात सरकार ने मुकदमा करने की अनुमति क्यों नहीं दी, इस पर ज़्यादा दिमाग़ लगाने की ज़रूरत नहीं है। हो सकता है यह भी एक तरीका हो भ्रष्टाचार से लड़ने का। मुकदमा या जांच की अनुमति ही न दो तो साबित ही नहीं होगा। फिर ख़बर लिखी जाएगी कि भ्रष्टाचार है कहां जबकि इसी मामले में चार अन्य के खिलाफ मामला चल रहा है।
इस चुनाव में देखिएगा नोट कैसे पानी की तरह बहेगा
केतन देसाई पर मेहरबानी की वजह क्या हो सकती है? कौन है जो उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दे रहा है? भ्रष्टाचार को लेकर तो ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाई गई है फिर अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है। इस बार के चुनावों में देखिएगा नोट कैसे पानी की तरह बहेगा और झूठ बोलने वाला सबसे ज़्यादा झूठ बोलेगा.
इस बीच ख़बर आई है कि नीरव मोदी ने जालिया फर्म बना कर बैंक का 576 करोड़ रुपया अमरीका टपा दिया है। आप जानते हैं कि नीरव और हमारे मेहुल भाई ने पंजाब नेशनक बैंक को 13,500 करोड़ का चूना लगाया है। नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने 6519 करोड़ का लोन लिया। उसमें से 4000 करोड़ बाहर के देशों में टपा दिया।
इतना पैसा कैसे टप गया, कोई पूछता भी है तो कोई बताता नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार नीरव मोदी टपाने का यह खेल 2009-10 से कर रहा था जो 2015-16 तक जारी रहा। प्रत्यर्पण निदेशालय का आरोप है कि इंटरपोल ही मेहुल चौकसी को सारी सूचनाएं दे रहा है।
हमारे मेहुल भाई ने भारत की नागरिकता छोड़ एंटिगुआ की नागरिकता ले ली है। केतन देसाई, नीरव मोदी, मेहुल भाई. आप तीनों चिन्ता न करें, आप लोगों का टाइम अच्छा चल रहा है और अभी पचास साल और चलेगा. मुरैना के देवरी गांव में एक डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह को अवैध खनन में लगे एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. मौके पर ही मौत हो गई।
अवैध खनन के मामले में मध्य प्रदेश नंबर दो पर
माफियाओं ने आधा दर्जन अधिकारियों को मार दिया है। 2012 में एक आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार को भी मार दिया था। हाल ही में अलकेश चौहान नाम के पुलिसकर्मी को भीम माफियाओं ने कुचल दिया था। केंद्रीय खनन मंत्रालय ने लोकसभा में माना है कि अवैध खनन के मामले में मध्य प्रदेश नंबर दो पर है।
2016-17 में मध्य प्रदेश में अवैध खनन के 13000 से अधिक मामले आए लेकिन एफ आई आर सिर्फ 516 में दर्ज हुई। पहले नंबर पर महाराष्ट्र है और तीसरे पर आंध्र प्रदेश। आप चिन्ता न करें। बिहार में सृजन घोटाले में भी दायें बायें हो रहा है। कई हज़ार घोटाला का आज तक पता नहीं चला। बीच बीच में छापे की ही खबर आती है काम की नहीं।
कौन कौन बच गया इस सवाल को छोड़ कर सभी हिन्दू एक रहें। मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू एक नहीं होते हैं। शेर अकेला होता है तो कुत्ते भेड़िये हमला कर देते हैं। नौकरी नहीं मिली तो कोई नहीं। लेकिन 89 रुपये लीटर तेल भराकर उफ्फ तक न करने वाले हिन्दुओं का ऐसा अनादर होगा उम्मीद नहीं थी।
वे चुप ही तो हैं, उनके चुप रहने के बाद भी भागवत कह रहे हैं कि कुत्ते भेड़िए शेर पर हमला करने वाले हैं जबकि सारे लोग चुपचाप शेर के पीछे खड़े हैं ताकि उन्हें कोई कुत्ता भेड़िया न कहें। वैसे मैं समझ नहीं सका कि वे एक होने के लिए किसे कह रहे हैं। शेर को एक होने के लिए कह रहे हैं या कुत्ते भेड़ियों को एक होने के लिए कह रहे हैं।
ज़्यादा टेंशन न लें। जो कहा गया है उसे समझें। विचार करें। उम्मीद है आप समझ गए हैं मगर कमेंट समझने से पहले कीजिएगा। आई टी सेल काफी सक्रिय है, वो जो कहे वही मान लीजिएगा।
रवीश कुमार
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ एंकर है.)
The post मोहन भागवत शेर को एक होने के लिए कह रहे हैं या कुत्ते भेड़ियों को एक होने के लिए: रवीश का सवाल appeared first on .
Hindi News Latest Hindi News
Hindi News मोहन भागवत शेर को एक होने के लिए कह रहे हैं या कुत्ते भेड़ियों को एक होने के लिए: रवीश का सवाल appeared first on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/ajab-gajab-news/viral-news/21564/
0 notes
Text
मोहन भागवत शेर को एक होने के लिए कह रहे हैं या कुत्ते भेड़ियों को एक होने के लिए: रवीश का सवाल
रवीश का सवाल
डॉलर अंडरवियर नहीं अमरीकी डॉलर महंगा हुआ है, 72.55रु का हो गया है. आज 12 बज कर 03 मिनट पर डॉलर ने भारतीय रुपये को फिर धक्का दिया है। इस समय पर रुपये का भाव ऐतिहासिक रूप से नीचे चला गया। एक डॉलर 72 रुपये 55 पैसे का हो गया। वाकई अब श्री श्री रविशंकर से कहना होगा कि वे आएं और कुछ भभूत-वभूत छिड़कें ताकि डॉलर का नशा उतर जाएं। ध्यान रहे कि यहां एक डॉलर अमरीकी मुद्रा है और एक डॉलर गंजी अंडरवियर का भारतीय ब्रांड। इस डॉलर को कुछ नहीं होना चाहिए।
रामदेव के अनुसार मोदी जी के आने पर पेट्रोल 35 रुपया लीटर होने वाला था। महार��ष्ट्र के एक शहर में पेट्रोल 89.97 रुपया लीटर हो गया है। डीज़ल 77.92 रुपया लीटर हो गया है। जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल 10 रुपया महंगा हो चुका है। बढ़ती कीमतों के बीच अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी 50 साल तक सत्ता में रहेगी।
यह बात कहते हुए स्पष्ट किया है कि अहंकार में नहीं कह रहे बल्कि काम के दम पर 50 साल सत्ता में रहेंगे। कमबख़्त अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों ने किस जनम का बदला निकाला है, पता नहीं। प्रधानमंत्री ने ठीक कहा है कि विपक्ष फेल हो गया है। इसका मतलब तो यही हुआ कि सरकार पास ही पास है।
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निदेशक केतन देसाई का केस याद नहीं ही होगा। वे आठ साल पहले निदेशक थे। इनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के बहुत से आरोप लगे। मगर जांच की अनुमति नहीं दिए जाने के कारण एक एक करके सारे आरोप ख़ारिज होते जा रहे हैं। दिल्ली के पटियाला कोर्ट में एक मामले में चार्जशीट दायर करते हुए सीबीआई ने कहा कि गुजरात सरकार ने इस केस में मुकदमा दायर करने की अनुमति नहीं दी है।
गुजरात सरकार ने मुकदमा करने की अनुमति क्यों नहीं दी, इस पर ज़्यादा दिमाग़ लगाने की ज़रूरत नहीं है। हो सकता है यह भी एक तरीका हो भ्रष्टाचार से लड़ने का। मुकदमा या जांच की अनुमति ही न दो तो साबित ही नहीं होगा। फिर ख़बर लिखी जाएगी कि भ्रष्टाचार है कहां जबकि इसी मामले में चार अन्य के खिलाफ मामला चल रहा है।
इस चुनाव में देखिएगा नोट कैसे पानी की तरह बहेगा
केतन देसाई पर मेहरबानी की वजह क्या हो सकती है? कौन है जो उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दे रहा है? भ्रष्टाचार को लेकर तो ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाई गई है फिर अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है। इस बार के चुनावों में देखिएगा नोट कैसे पानी की तरह बहेगा और झूठ बोलने वाला सबसे ज़्यादा झूठ बोलेगा.
इस बीच ख़बर आई है कि नीरव मोदी ने जालिया फर्म बना कर बैंक का 576 करोड़ रुपया अमरीका टपा दिया है। आप जानते हैं कि नीरव और हमारे मेहुल भाई ने पंजाब नेशनक बैंक को 13,500 करोड़ का चूना लगाया है। नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने 6519 करोड़ का लोन लिया। उसमें से 4000 करोड़ बाहर के देशों में टपा दिया।
इतना पैसा कैसे टप गया, कोई पूछता भी है तो कोई बताता नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार नीरव मोदी टपाने का यह खेल 2009-10 से कर रहा था जो 2015-16 तक जारी रहा। प्रत्यर्पण निदेशालय का आरोप है कि इंटरपोल ही मेहुल चौकसी को सारी सूचनाएं दे रहा है।
हमारे मेहुल भाई ने भारत की नागरिकता छोड़ एंटिगुआ की नागरिकता ले ली है। केतन देसाई, नीरव मोदी, मेहुल भाई. आप तीनों चिन्ता न करें, आप लोगों का टाइम अच्छा चल रहा है और अभी पचास साल और चलेगा. मुरैना के देवरी गांव में एक डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह को अवैध खनन में लगे एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. मौके पर ही मौत हो गई।
अवैध खनन के मामले में मध्य प्रदेश नंबर दो पर
माफियाओं ने आधा दर्जन अधिकारियों को मार दिया है। 2012 में एक आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार को भी मार दिया था। हाल ही में अलकेश चौहान नाम के पुलिसकर्मी को भीम माफियाओं ने कुचल दिया था। केंद्रीय खनन मंत्रालय ने लोकसभा में माना है कि अवैध खनन के मामले में मध्य प्रदेश नंबर दो पर है।
2016-17 में मध्य प्रदेश में अवैध खनन के 13000 से अधिक मामले आए लेकिन एफ आई आर सिर्फ 516 में दर्ज हुई। पहले नंबर पर महाराष्ट्र है और तीसरे पर आंध्र प्रदेश। आप चिन्ता न करें। बिहार में सृजन घोटाले में भी दायें बायें हो रहा है। कई हज़ार घोटाला का आज तक पता नहीं चला। बीच बीच में छापे की ही खबर आती है काम की नहीं।
कौन कौन बच गया इस सवाल को छोड़ कर सभी हिन्दू एक रहें। मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू एक नहीं होते हैं। शेर अकेला होता है तो कुत्ते भेड़िये हमला कर देते हैं। नौकरी नहीं मिली तो कोई नहीं। लेकिन 89 रुपये लीटर तेल भराकर उफ्फ तक न करने वाले हिन्दुओं का ऐसा अनादर होगा उम्मीद नहीं थी।
वे चुप ही तो हैं, उनके चुप रहने के बाद भी भागवत कह रहे हैं कि कुत्ते भेड़िए शेर पर हमला करने वाले हैं जबकि सारे लोग चुपचाप शेर के पीछे खड़े हैं ताकि उन्हें कोई कुत्ता भेड़िया न कहें। वैसे मैं समझ नहीं सका कि वे एक होने के लिए किसे कह रहे हैं। शेर को एक होने के लिए कह रहे हैं या कुत्ते भेड़ियों को एक होने के लिए कह रहे हैं।
ज़्यादा टेंशन न लें। जो कहा गया है उसे समझें। विचार करें। उम्मीद है आप समझ गए हैं मगर कमेंट समझने से पहले कीजिएगा। आई टी सेल काफी सक्रिय है, वो जो कहे वही मान लीजिएगा।
रवीश कुमार
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ एंकर है.)
The post मोहन भागवत शेर को एक होने के लिए कह रहे हैं या कुत्ते भेड़ियों को एक होने के लिए: रवीश का सवाल appeared first on .
Hindi News Latest Hindi News
Hindi News मोहन भागवत शेर को एक होने के लिए कह रहे हैं या कुत्ते भेड़ियों को एक होने के लिए: रवीश का सवाल appeared first on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/ajab-gajab-news/viral-news/21564/
0 notes