Tumgik
#फिट इंडिया
mwsnewshindi · 2 years
Text
यूजीसी ने छात्रों, फैकल्टी से फिट इंडिया मूवमेंट पर पंजीकरण करने को कहा
यूजीसी ने छात्रों, फैकल्टी से फिट इंडिया मूवमेंट पर पंजीकरण करने को कहा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) और उनके संबद्ध कॉलेजों से अनुरोध किया है कि वे छात्रों और संकायों को फिट पर पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करें। भारत द्वार। यूजीसी ने 28 नवंबर को लिखे एक पत्र में संस्थानों को विभिन्न समयों पर की जाने वाली फिटनेस गतिविधियों पर डेटा अपलोड करने के लिए कहा है। छात्र और कर्मचारी फिट इंडिया की वेबसाइट Fitindiahe.education.gov.in के…
View On WordPress
0 notes
trendingwatch · 2 years
Text
यूजीसी ने छात्रों, फैकल्टी से फिट इंडिया मूवमेंट पर पंजीकरण करने को कहा
यूजीसी ने छात्रों, फैकल्टी से फिट इंडिया मूवमेंट पर पंजीकरण करने को कहा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) और उनके संबद्ध कॉलेजों से अनुरोध किया है कि वे छात्रों और संकायों को फिट पर पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करें। भारत द्वार। यूजीसी ने 28 नवंबर को लिखे एक पत्र में संस्थानों को विभिन्न समयों पर की जाने वाली फिटनेस गतिविधियों पर डेटा अपलोड करने के लिए कहा है। छात्र और कर्मचारी फिट इंडिया की वेबसाइट Fitindiahe.education.gov.in के…
View On WordPress
0 notes
narmadanchal · 1 month
Text
खेल सप्ताह में कबड्डी, लंगड़ी और वॉकरेस का आयोजन
इटारसी। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 26 से 31 अगस्त 2024 तक फिट इंडिया के तहत खेल सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सभी विकासखंड स्तर पर लगभग दो खेलों का आयोजन करना है। इस आयोजन के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग केसला ने ग्राम पंचायत के बालिका छात्रावास में बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता एवं लंगडी और वॉक रेस का आयोजन किया। प्रतियोगिता में लगभग 90 बालिकाओं ने भाग लिया। ब्लॉक खेल…
0 notes
dainiksamachar · 5 months
Text
रोहित-अगरकर पर होगी बाउंसरों की बौछार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में 5 सवालों के जवाब देने में छूटेंगे पसीने!
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को लेकर खबर है कि वे आज टी20 विश्व कप टीम 2024 के लिए घोषित टीम इंडिया पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। यह जोड़ी टीम शामिल और बाहर किए प्लेयर्स के साथ ही यूएसए और वेस्टइंडीज में खेल की प्लानिंग सहित तमाम मुद्दों पर सामना करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस अगर हुआ तो उनपर सवालों के बाउंसर दागे जाएंगे और कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब देने में उनके पसीने छूट जाएं। आइए समझने की कोशिश करते हैं वे क्या सवाल हो सकते हैं, नवभारत टाइम्स ने 5 सवालों की लिस्ट बनाई है, जो इस वक्त हर क्रिकेट फैन के मन में चल रहे हैं...पहला: कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 11 इंटरनेशनल पारियों में 176.24 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। आईपीएल में रिकॉर्ड भी दमदार है। प्रेशर में अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं तो टीम इंडिया में क्यों नहीं हैं?दूसरा: टीम में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल एक ही तरह के स्पिन ऑलराउंउर हैं तो कुलदीप यादव चाइनामैन, जबकि युजवेंद्र चहल लेग स्पिनर हैं। प्लेइंग-11 में अधिकतम दो स्पिनर ही फिट होंगे तो 4 क्यों चुना गया? किसी एक की जगह किसी बेहतर विकल्प की ओर देखा जा सकता था।तीसरा: अगर आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चुनाव हुआ तो हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज का सिलेक्शन क्यों? ये दोनों ही फॉर्म से जूझ रहे हैं। खासकर हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले से पूरी तरह फेल हैं।चौथा: अगर आईपीएल के आधार पर टीम का सिलेक्शन हुआ तो रुतुराज गायकवाड़ क्यों नहीं हैं? उनका प्रदर्शन और स्ट्राइक रेट भी तो विराट कोहली जैसा ही है। उन्होंने एशियन गेम्स में शानदार कप्तानी करते हुए गोल्ड मेडल दिलाया था। यह युवा बल्लेबाज को निराश करने वाला है।5वां: 2021 और 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में कोर टीम में यही खिलाड़ी थे। हालांकि, बात बनी नहीं। इस बार क्या लगता है कैसे और क्यों टीम इंडिया 2007 वाला कारनामा कर सकती है? कुछ खास प्लान-तैयारी? http://dlvr.it/T6JVDh
0 notes
digitalvishaljain · 7 months
Text
Tumblr media
भारत में 15 सबसे लोकप्रिय खेल
भारत के लोगों में खेल बहुत लोकप्रिय रहे हैं। वे असाधारण खिलाड़ियों को आदर्श बनाते हैं, उनसे सीखते हैं और बाद में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। खेल भी एक बेहतरीन करियर विकल्प है, क्योंकि इससे जुड़े लोगों को स्वस्थ और फिट रहने के साथ-साथ ढेर सारा पैसा कमाने का सौभाग्य प्राप्त होता है। तो यहां हम भारत में 15 सबसे लोकप्रिय खेल पर नजर डालते हैं।
क्रिकेट
प्रसिद्ध खेलों की एक सूची पर चर्चा की जा रही है; तो यह खेल सूची में अत्यंत आवश्यक वस्तु है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत में क्रिकेट की शासी निकाय है। भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता 1983 में बढ़ने लगी, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट विश्व कप जीता, हालांकि उस समय उन्हें अंडरडॉग माना जाता था। 2008 का वर्ष भारतीय क्रिकेट की लोकप्रियता के लिए एक मील का पत्थर है, क्योंकि इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत हुई थी। तब से, इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में जीत हासिल की है – टी -20 विश्व कप, 2011 क्रिकेट विश्व कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी मैदान के दिग्गज हैं। सचिन तेंदुलकर को सर्वोच्च नागरिक भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है
बैडमिंटन
बैडमिंटन को भारत में दूसरा सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल माना जाता है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया भारत में बैडमिंटन के लिए आधिकारिक निकाय है। भारत में इस खेल की लोकप्रियता का कारण कम नहीं है। खेल खेलने के लिए आवश्यक उपकरण और खिलाड़ी। भारत ने कई प्रसिद्ध खिलाड़ी पैदा किए हैं, जिनमें प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद, पी.वी. सिंधु, साइना नेहवाल, के. श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा।
0 notes
abhinews1 · 7 months
Text
प्रत्येक महिला बनेंगी आत्मनिर्भर:- वेद प्रकाश पांडे
Tumblr media
प्रत्येक महिला बनेंगी आत्मनिर्भर:- वेद प्रकाश पांडे
मथुरा। जनपद स्थित फाइटर एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट (फामा अकादेमी) एवं वसुन्धरा ब्लेसिंग फाउंडेशन वृन्दावन के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट महिला सम्मान समारोह एवं महिला आत्मरक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी ZRUCC मेंबर, उत्तर रेलवे रीना गुप्ता ने महिलाओ के बढ़ते हुए आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की बात रखी। कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉक्टर सुनीता पचार ने उत्कृष्ट महिलाओं को शॉल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं प्रमाण प्राप्त करने वाली महिलाओं के जीवन की प्रेरणादायक कहानियों को उपस्थित जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत भी किया। कार्यक्रम का केंद्र बिंदु रहे सौरभ चतुर्वेदी ने महिला सशक्तिकरण को एक मिसाल बताते हुए उपस्थित महिलाओं का मार्गदर्शन किया एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़कर महिलाएं अपना विकास एवं राष्ट्र का विकास कैसे करें विषय पर प्रकाश डाला। लोक गायिका आभा द्विवेदी एवं स्ट्रेस फ्री म्यूजिक प्रशिक्षिका नम्रता सिंह ने संगीत के माध्यम से महिलाओं के मन को शांत एवं धैर्य को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। मार्शल आर्ट प्रशिक्षक सोनू निषाद एवं वेद प्रकाश पांडे ने महिलाओं को आत्मरक्षा की कला से जोड़ते हुए बेसिक तकनीकी का ज्ञान दिया एवं अवगत कराया की छोटी से छोटी वस्तु का इस्तेमाल करके महिलाएं अपने आप को सुरक्षित रख सकती हैं। सम्मान प्राप्तकर्ता महिलाओ में प्रधानाध्यापिका बबीता भगत, प्रोफेसर चिंतामणि देवी, लवली पटेल, योगा ट्रेनर रिंकू शर्मा, ब्यूटीशियन नेहा राय, सामाजिक कार्यकर्ता महक श्रीवास्तव, मिथलेश सिंह आर्या, सीमा शर्मा, माधवी रानी, संतोष, हेमलता ठाकुर, तनु चौहान, शिक्षिका डाक्टर शशि प्रभा कपूर, शारीरिक शिक्षक ज्योति शर्मा, तरु चौधरी, कंचन रानी, शिवानी वर्मा, निकिता, मीनू चौधरी, गीता , संजना शर्मा, श्री राधा कृष्ण पोशाक एवं श्रृंगार शिल्पी फेडरेशन उपाध्यक्ष प्रीति, अध्यक्ष कंचन राजावत, सोशल एक्सपर्ट उत्तर प्रदेश प्रॉ पूअर टूरिज्म सुमन चौधरी, विभा शर्मा, गायिका नम्रता सिंह, कथक नृत्यांगना चांदनी कुमारी, ग्रहणी पूजा पांडेय, एवं कुकिंग एक्सपर्ट सुषमा कुमारी मुख्य रूप से शमिल रही। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षक वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि खेलों के माध्यम से महिलाएं अपना भविष्य उज्जवल कर सकती हैं। खेल प्रशिक्षक के रूप में महिलाएं आज युवाओं का मार्गदर्शन भी कर रही हैं ऐसे में सरकार द्वारा मुख्य रूप से चलाए जा रहे कार्यक्रम जेसे खेलो इंडिया, फिट इंडिया, मिशन शक्ति एवं खेलो इंडिया यूथ गेम के साथ जुड़कर महिलाएं अपना भविष्य निखार सकती है। अभिभावक के रूप में पहुंचे पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष बी एस शर्मा ने बताया की महिलाओं ने आज के समय में अपनी मेहनत के बल पर मंजिल हासिल करना सीख लिया है। रीना गुप्ता के पिता रेलवे सलाहकार डी एल गुप्ता ने बताया की उनकी बेटी ने संघर्ष के पश्चात आज अपना भविष्य निखार लिया है। जिस पर उन्हे गर्व भी है। कार्यक्रम के अंत में अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावक अरुण कुमार सिंह आर्या ने महिलाओ हेतु नृत्य प्रस्तुत कर सभी का प्रसन्न रहने की सलाह दी। कार्यक्रम की जानकारी कार्यक्रम के तकनीकी निदेशक राजीव सोनी ने प्रदान की।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
airnews-arngbad · 9 months
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Chatrapati Sambhajinagar
Date : 22 December 2023
Time : 01.00 to 01.05 PM
Language Marathi
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक : २२ डिसेंबर २०२३ दुपारी १.०० वा.
****
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज छत्रपती संभाजीनगर इथल्या हडको परिसरात पोहचली. केंद्रीय अर्थराज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड यांनी नागरीकांसोबत या यात्रेचं स्वागत केलं. केंद्र सरकारच्या विविध योजना गोरगरिबांपर्यंत पोहचवण्यासाठी विकसित भारत संकल्प यात्रा आपल्या कडे आली आहे, या योजना समजावून घ्या, लाभार्थी बना, असं आहवान कराड यांनी यावेळी केलं. नागरिकांनी विविध योजना जाणून घेण्यासाठी याठिकाणी गर्दी केल्याचं आमच्या प्रतिनिधीने कळवलं आहे. यावेळी विकसित भारत संकल्प यात्रेची प्रतिज्ञा उपस्थितांना देण्यात आली.
****
लातूर लोकसभा मतदारसंघात २०१९ पासून राबवलेल्या विविध शासकीय योजना तसंच सामाजिक प्रकल्पात केलेल्या कामांचा सविस्तर पुस्तकरूपी माहितीचा 'विकासपर्व' हा अहवाल, खासदार सुधाकर श्रृंगारे यांनी काल पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्याकडे सुपूर्द केला. या अहवालात लातूर लोकसभा मतदार संघात सध्या सुरू असलेल्या विकसित भारत संकल्प यात्रा आणि इतर अनेक विकास कामाबाबत माहितीचा ही समावेश असल्याचे श्रृंगारे यांनी सांगितलं. लातूर इथं होत असलेल्या रेल्वे कोच फॅक्टरीच्या उद्घाटनास येण्याबाबत पंतप्रधान मोदी यांना विनंत�� केल्याचंही श्रृंगारे यांनी सांगितलं.
****
नांदेड इथं राष्ट्रीय कृषी सहकारी विपणन महासंघ - नाफेडच्या वतीने पीएसएफ योजनेअंतर्गत २०२३-२४ मध्ये बाजार भावाने तूर खरेदी करण्यासाठी पणन महासंघाच्या संस्थाकडून शेतकऱ्यांची ऑनलाईन नोंदणी सुरु झाली आहे. अर्धापूर, हदगाव, कासराळी, देगलूर इथल्या केंद्राना यासंदर्भात निर्देश देण्यात आले आहेत. या योजनेत जास्तीत जास्त शेतकऱ्यांनी नोंदणी करावी, असं आवाहन जिल्हा पणन अधिकारी राजेश हेमके यांनी केलं आहे.
****
लातूर जिल्ह्यात देखील तूर खरेदी करण्यासाठी सहा केंद्राना परवानगी दिली आहे. नाफेड प्रथमच बाजारभावात तूर खरेदी करणार असल्याने शेतकऱ्यांना त्याचा लाभ होणार आहे. शेतकऱ्यांनी या खरेदी केंद्रावर नोंदणी करण्याचं आवाहन जिल्हा मार्केटिंग अधिकार्यांनी केलं आहे.
बीड जिल्ह्यात पाच केंद्रांना तूर खरेदी करण्याची परवानगी दिली असून, या केंद्रावर लातूरच्या बाजारभावात ९ हजार २०० ते ९ हजार ८०० रुपये प्रती क्विंटल तुरीची खरेदी केली जाणार आहे. परळी, घाटनांदुर, अंबाजोगाई, चौसाळा आणि माजलगाव इथल्या केंद्रांमध्ये तूर खरेदीसाठी शेतकर्यांना नोंदणी करता येणार आहे.
****
कोरोना विषाणूच्या नवीन जे एन - वन विषाणूच्या पार्श्वभूमीवर नांदेड जिल्ह्यात आरोग्य यंत्रणेचा आढावा घेतला जात असल्याची माहिती, जिल्हाधिकारी अभिजीत राऊत यांनी दिली आहे. राज्य शासनाकडून प्राप्त मार्गदर्शक सूचनांचं पालन आरोग्य यंत्रणेकडून तसंच प्रशासनाकडूनही केलं जात आहे. जिल्ह्यात सध्या तरी कोणताही धोका नाही, मात्र नागरिकांनी खबरदारी घ्यावी असं आवाहन जिल्हाधिकार्यांनी केलं आहे.
****
भारतीय जनता पक्षाचे ज्येष्ठ नेते, विधान परिषदेचे माजी आमदार आणि धुळे लोकसभा मतदारसंघाचे माजी खासदार प्रतापदादा सोनवणे यांचं आज नाशिक इथं अल्पशा आजारानं निधन झालं, ते ७५ वर्षांचे होते. सोनवणे यांनी नाशिक विभाग पदवीधर मतदारसंघाचे आमदार म्हणून सलग दोन वेळा विजय मिळवला, त्यानंतर त्यांनी धुळे लोकसभा मतदारसंघाची निवडणुक जिंकली होती.
****
परभणी जिल्ह्यात पूर्णा तालुक्यातल्या लक्ष्मणनगर इथं जिल्हाधिकारी रघुनाथ गावडे यांच्या उपस्थितीत काल शासकीय वाळू डेपोला प्रारंभ झाला. शासनाच्या नवीन वाळू धोरणावा एक भाग म्हणून हा डेपो सुरु करण्यात आला असून, या  माध्यमातून सहाशे रुपये प्रति ब्रासप्रमाणे वाळू मिळणार आहे.
****
सोलापूर जिल्ह्यात पंढरपूर इथं काल खादी आणि ग्रामोद्योग आयोग आणि रामदास आठवले युवामंच संस्थेच्या संयुक्त विद्यमाने केंद्रीय खादी आणि ग्रामोद्योग आयोगाचे अध्यक्ष मनोज कुमार यांच्या उपस्थितीत विशेष कार्यक्रम घेण्यात आला. नव्या भारताची नवीन खादीने आत्मनिर्भर भारत अभियानाला नवी दिशा दिली असून, गेल्या नऊ वर्षात खादी उत्पादनांच्या विक्रीत चार पटीने वाढ झाल्यानं, ग्रामीण भारतातले कारागीर आर्थिकदृष्ट्या समृद्ध झाले असल्याचं कुमार यावेळी म्हणाले. ग्रामोद्योग विकास योजनेतंर्गत विविध जिल्ह्यातून आलेल्या १८० लाभार्थ्यांना मधुमक्षिका पालन पेटी, स्वयंचलित अगरबत्ती बनवण्याची मशीन तसंच  विद्युत चलित चाकाचं वाटप यावेळी करण्यात आलं.
****
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी येत्या ३१ तारखेला आकाशवाणीवरच्या मन की बात या कार्यक्रमातून देशवासियांशी संवाद साधणार आहेत. हा या मालिकेचा एकशे आठवा भाग आहे. यावेळी फिट इंडिया या विषयावर भर दिला जाणार असून, या विषयावरील नाविन्यपूर्ण उपक्रम, स्टार्ट अप्स याबाबत नागरीकांनी माहिती देण्याचं आवाहन पंतप्रधानांनी केलं आहे. नमो ॲपच्या हेल्दी मी. हेल्दी इंडिया या विभागामध्ये नागरीकांना त्यांचे अनुभव सांगता येतील.
****
0 notes
icnnetwork · 9 months
Text
#UP -बहराइच में खेलो इंडिया फिट इंडिया के तहत इंदिरा स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का हुआ उद्घाटन
#KheloIndiaFitIndia #IndiaCoreNews #BJPGovernment #DMBahraich #akshaibargond
0 notes
sns24news · 11 months
Video
youtube
फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 सीसीएल कथारा क्षेत्र Fit India Cleanli...
0 notes
sarkarioneway · 1 year
Text
NCL Apprentice Recruitment 2023: ITI युवाओं के लिए भर्ती, जल्दी करें आवेदन
NCL Apprentice Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL), कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की एक सहायक कंपनी, ने वर्ष 2023-24 के लिए 1140 आईटीआई प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित NCL की खदानों और परियोजनाओं में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की जाएगी। इस लेख में NCL Apprentice Recruitment 2023 आवेदन के लिए योग्यता, पदों का विवरण, आवेदन शुल्क तथा वेतन जैसी जानकारी नीचे दी गई है|  उम्मीदवार आवेदन पूर्व नीचे दी गई सभी जानकारी को पढ़े फिर आवेदन करें|  सरकारी नौकरी की जानकारी / अपडेट पाने के लिए नीचे दी गई चैनल को ज्वाइन करें Telegram WhatsApp
NCL Apprentice Recruitment 2023 Latest vacancies on October 2023
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL), कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की एक सहायक कंपनी है, जो भारत में कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है। NCL ने विभिन्न व्यापार अपरेंटिस पदों के लिए 1140 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों क्षेत्रों के लिए है। NCL Apprentice Recruitment 2023 आवेदन 5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चूका है| तथा आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 तक है| 
NCL Apprentice Recruitment 2023 Overview 
भर्ती बोर्ड Northern Coalfield Limited (NCL)भर्ती का नाम NCL Apprentice Recruitment 2023जॉब प्रकार प्राइवेट जॉब्स पद का नाम नीचे दी गई है| पदों की संख्या 1140 जॉब लोकेशन UP / MP नोटिफिकेशन जारी तिथि 04/10/2023 ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nclcil.in/
NCL Apprentice Recruitment 2023 Important Dates 
नोटिफिकेशन जारी तिथि 04 अक्टूबर 2023 आवेदन की तिथि 05 अक्टूबर 2023 आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 एडमिट कार्ड रिलीज़ तिथि जारी नहीं एग्जाम तिथि जारी नहीं 
NCL Apprentice Recruitment 2023 Application Fees 
श्रेणी आवेदन शुल्क जनरलशुन्य/-OBC शुन्य/-ST शुन्य/-SC शुन्य/-
NCL Apprentice Recruitment 2023 Age Limit 
NCL Apprentice Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने इस भर्ती के उम्मीदवार के लिए आयुसीमा निर्धारित है जिसके अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए| या उम्मीदवार की जन्म तिथि 01/09/1997 तथा 01/09/2005 के बीच होनी चाहिए| 
NCL Apprentice Recruitment 2023 Eligibility 
पात्रता मापदंड - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। - उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। - उम्मीदवार को शारीरिक रूप से फिट और स्वस्थ होना चाहिए।
NCL Apprentice Vacancy 2023 Details 
सम्बंधित ट्रेड पदों की संख्या इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 13 इलेक्ट्रीशियन 370 फिटर 543 वेल्डर 155 मोटर मैकेनिक 47 ऑटो इलेक्ट्रीशियन 12 कुल 1140  यह भी पढ़े:-
NCL Apprentice Recruitment 2023 Salary
NCL Apprentice Recruitment 2023 की भर्ती प्रकिया में चयनित अभ्यर्थी को 1 वर्ष की ट्रेनिंग प्रदान की जायगी जिसमे उन्हें कार्य प्रकिया को सीखने तथा समझने का मौका मिलेगा| इस दौरान उम्मीदवार को INR 7700/- से INR 8050/- प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा| 
NCL Apprentice Recruitment 2023 Document 
NCL Apprentice Recruitment 2023: एनसीएल अपरेंटिस भर्ती के लिए इक्षुक व्यक्ति आवेदन से पूर्व नीचे दी गई दस्तावजों को संयोज ले ताकि आवेदन से पूर्व किसी परेशानी का सामना न करना पड़े|  - उम्मीदवार की नवीनतम फोटो|  - हस्ताक्षर की फोटो कॉपी|  - 12th की मार्कशीट की फोटो|  - NCVT/SCVT द्वारा प्रमाणित आईटीआई की मार्कशीट की फोटो|  - निवास प्रमाण पत्र| 
NCL Apprentice Recruitment 2023 Important Links 
आवेदन के लिए Apply Now नोटिफिकेशन डाउनलोड Download Official Website Click Here ज्वाइन टेलीग्राम Telegram ज्वाइन व्हाट्सएप्प WhatsApp 
How To Apply: NCL Apprentice 2023 Apply Online 
NCL Apprentice Recruitment 2023: उम्मीदवार आवेदन के लिए नीचे दी गई प्रकिया को फॉलो कर के आवेदन कर सकते है|  - एनसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए अन्यथा ऊपर Apply Now की लिंक पर क्लिक करें| 
Tumblr media
- नीचे स्क्रॉल करे और Proceed पर क्लिक करें| 
Tumblr media
- अब आप अपना नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि भर कर रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक कीजिये| 
Tumblr media
- अब लॉगिन पर क्लिक कर के ID और पासवर्ड से अपनी जरुरी जानकारी भरे तथा दस्तावेज को अपलोड करें|  - अब सबमिट पर क्लिक  कर एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिये| 
NCL Apprentice Recruitment 2023 Selection Process 
उम्मीदवारों का चयन उनकी आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
Important Point For NCL Apprentice Recruitment 2023
- इच्छुक उम्मीदवार NCL की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखें। - ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समय पर पूरी करें। - प्रशिक्षण के लिए तैयार रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। NCL CIL UP / MP Various Trade Apprentice Recruitment 2023 एक सुनहरा अवसर है, जो युवा और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को कोयला उद्योग में एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण करियर शुरू करने का मौका प्रदान करता है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और NCL में प्रशिक्षु बनने के लिए आवेदन करें।
FAQ`s: NCL Apprentice Recruitment 2023
What is the age limit for ncl recruitment 2023?उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए|  या उम्मीदवार की जन्म तिथि 01/09/1997 तथा 01/09/2005 के बीच होनी चाहिए| What is the salary of Northern Coalfields Limited Recruitment 2023?NCL Apprentice Recruitment 2023 की भर्ती प्रकिया में चयनित अभ्यर्थी को 1 वर्ष की ट्रेनिंग प्रदान की जायगी जिसमे उन्हें कार्य प्रकिया को सीखने तथा समझने का मौका मिलेगा| इस दौरान उम्मीदवार को INR 7700/- से INR 8050/- प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा| What is the last date of NCL form?NCL Apprentice Recruitment 2023 आवेदन 5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चूका ह���| तथा आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 तक है| What is NCL qualification?उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार को शारीरिक रूप से फिट और स्वस्थ होना चाहिए। हमें आशा है की NCL Apprentice Recruitment 2023 से जुडी सभी जानकारी प्राप्त हुई होगी| इस आर्टिकल को अपने भाई-बहन तथा दोस्तों जरूर शेयर कर उनको भर्ती के चयन होने में मदद करें| हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है| यह भी पढ़े:- Read the full article
0 notes
sharpbharat · 1 year
Text
Jamshedpur nss - करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस ईकाई ने फ्रीडम रन का किया आयोजन, स्वयंसेवकों ने जुबिल पार्क से कॉलेज तक लगाई दौड़
जमशेदपुर : जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सोमवार को फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ का आयोजन किया गया. केंद्र सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के आदेशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज और एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें) फिट इंडिया के तहत जुबलि पार्क में…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Link
शेषराम मौर्या की रिपोर्ट- महराजगंज: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर नव्या इंडिया फाउंडेशन व केएमसी के फ़िज़ियोथेरेपी व पुनर्वास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फिट भारत आंदोलन को मज़बूत करने के लिए विशाल साइकिल रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया । सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत अपर उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्रा
0 notes
stackumbrella1 · 2 years
Text
Nokia G22 लॉन्च, सर्विस सेंटर से बनेगी दूरी, जानें क्यों है खास
Tumblr media
Nokia ने अपनी जी-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Nokia G22 है। फोन के साथ ग्राहकों को IFixit होम फिट किट मिलेगी। फीचर्स की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है।
Nokia G22 में मिलेगा IFixit होम फिट किट
नोकिया ने QuickFix डिजाइन वाला स्मार्टफोन Nokia G22 फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन यूजर्स को डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट और बैटरी जैसे डेमेज कंपोनेंट को आसानी से बदलने के लिए रिपेयरिंग गाइड और किफायती पुर्जों तक एक्सेस देगा। HMD ग्लोबल ने कहा है कि इस स्मार्टफोन का बैक कवर 100% रिसाइकिल प्लास्टिक से बना है और बेहतर बास और शानदार साउंड क्वालिटी के लिए OZO प्लेबैक की सुविधा देता है। डिवाइस वर्तमान में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के साथ IFixit होम फिट किट मिल रही है।
यह भी पढ़ें: इस मेड इन इंडिया Electric Scooter ने बिक्री के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, कम कीमत में मिलती है ज्यादा रेंज
0 notes
prabudhajanata · 2 years
Text
मुंबई। मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक Satish Kaushik का निधन हो गया है। 66 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। यह जानकारी अनुपम खेर ने सुबह ट्वीट कर दी। अनुपम ने लिखा, 'सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।' हालांकि, अभी तक उनके निधन की वजह साफ नहीं हो पाई है। 7 मार्च को वे जावेद अख्तर की तरफ से जानकी कुटीर जुहू में आयोजित की गई होली पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने इस सेलिब्रेशन के फोटोज ट्वीट किए थे, जिसमें वे फिट नजर आए थे। उन्होंने लिखा था- ’जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी की तरफ से रखी गई पार्टी में रंगबिरंगी खुशनुमा होली का मजा उठाया। न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और रिचा चड्‌ढा से मिला। सभी को होली की शुभकामनांए।’ सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई थी। किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था। 1985 में उन्होंने शशि कौशिक से शादी की थी। 2 साल की उम्र में उनके बेटे का निधन हो गया था। सतीश ने 1983 में बॉलीवुड में कदम रखा। इससे पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था। वे अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे। सतीश को पहचान 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी। इसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना-मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था। सतीश को 1990 में राम लखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था।
0 notes
dainiksamachar · 1 year
Text
इंजरी प्रीमियर लीग... WTC फाइनल की टीम में शामिल 4 भारतीय खिलाड़ी चोटिल, कैसे बनेंगे वर्ल्ड चैंपियन?
नई दिल्ली: भारतीय टीम को अगले महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप () का फाइनल मुकाबला खेलना है। 7 जून से लंदन के ओवल पर ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच खिताबी जंग होगी। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में है। टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रहा है। लेकिन आईपीएल की वजह से भारतीय खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं। यह टीम इंडिया के लिए इंजरी प्रीमियर लीग बन चुकी है। दो दिन के भीतर भारत के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। उनका लंबे समय तक टीम से बाहर होना तय दिख रहा है। इस तरह कुल 4 भारतीय खिलाड़ी अनफिट हैं, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम का हिस्सा है। राहुल और उनादकट हुए चोटिल लखनऊ सुपर जायंट्स के दो खिलाड़ी एक ही दिन चोटिल हो गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले रविवार को टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट नेट्स पर बॉलिंग करते हुए गिर गए। उनका बायां कंधा चोटिल हो गया है। वहीं मैच के दौरान टीम के खिलाफ केएल राहुल चोटिल हुए। उनके हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। शार्दुल और उमेश भी फिट नहीं भारतीय टीम में ऑलराउंडर के रूप में शामिल किये गए शार्दुल ठाकुर भी चोटिल हैं। शार्दुल तीन मैचों से बाहर थे। पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ वह बल्लेबाज के रूप में तीसरे नंबर पर खेले। उन्होंने एक भी ओवर नहीं डाला। इसके साथ ही केकेआर के लिए ही खेल रहे उमेश यादव भी चोटिल है। उमेश के हैमस्ट्रिंग में चोट है। उमेश वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम में शामिल सबसे अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज हैं। देर रात तक मैच फिर कर रहे ट्रैवल आईपीएल में कोरोना के बाद से खिलाड़ियों को काफी कम ट्रैवल करना पड़ रहा था। सभी मुकाबले 3 से 4 मैदानों पर ही हो रहे थे। इस सीजन फिर से होम और अवे नियम चालू हो गया है। इसकी वजह से खिलाड़ियों को लगातार ट्रैवल करना पड़ रहा है। मैच में देर रात तक चलते हैं। ये खिलाड़ियों के चोटिल होने की बड़ी वजह है। आईपीएल से पहले भी टीम इंडिया लगातार मुकाबले खेल रही है। अब खिलाड़ियों पर इसका असर दिखने लगा है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। अभी लीग में करीब 30 मैच बाकी है और चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ भी सकती है। http://dlvr.it/SnNMSg
0 notes
crazynewsindia · 2 years
Text
केसी काॅलेज पंडोगा में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
Tumblr media
ऊना, 22 फरवरी - जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन केसी गु्रप आॅफ काॅलेज पंडोगा में किया गया जिसकी अध्यक्षता निदेशक केसी यूनिवर्सिटी विवेक परिहार ने की। जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में उप निदेशक एनवाईके डॉ लाल सिंह उप निदेशक, आरटीओ राजेश कौशल, नोडल ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ लिली जिला ऊन, चिंतपूर्णी विकास समिति के अध्यक्ष अश्वनी धीमान, डॉ  दीपक पराशर,  डॉ बलविंदर कुमार, डॉ अजय कुमार पठानिया विभिन संकायों के प्रधानाचार्य ने भाग लिया। इस अवसर उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह ने बताया कि युवाओं को  राष्ट्र की विकास की धारा में सक्रिय योगदान हेतु समर्पित होना चाहिए।  उन्होंने कहा की भारत आज विश्व पटल पर अपनी विशेष छवि को प्रतिविम्बित कर रहा है जिसमंे युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने युवाओं  से आह्वान किया की सभी को इस पर गर्व होना चाहिए की भारत इसका नेतृत्व कर रहा है तथा 2047 तक सशक्त भारत बनाने में सभी को अपनी-अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। इसके अतिरिक्त क��र्यक्रम में युवा प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया, 2047 में मेरे सपनों का भारत आदि विषयों पर अपने विचार प्रकट करने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम में परिणीता चाँद, चेष्टा, तनीषा , सारिका, केशव, दामिनी, अंचल, शेफाली, रिम्पल, आयुषी, नेहा, राहुल  आदि ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य तथा देशभक्ति एकल गान भी प्रस्तुत किया कर वातावरण को राष्ट्रीयता के ओत- प्रोत किया। इसके अतिरिक्त आरटीओ राजेश कौशल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को “गोल्डन आवर” दुर्घटना के बाद पहले घंटे में हमें क्या करना चाहिए तथा सडक सुरक्षा के नियमों के बारे में महतवपूर्ण जानकारियां मुहैया करवाई गई। Read the full article
0 notes