#प्रिंस शर्मा कौन है
Explore tagged Tumblr posts
Text
इंटरनेट पर सब पूछ रहे हैं, आखिरकार टॉप ट्रेंड हो रहे हैं रिया शर्मा?
इंटरनेट पर सब पूछ रहे हैं, आखिरकार टॉप ट्रेंड हो रहे हैं रिया शर्मा?
ऐक्ट्रेस प्रिंस शर्मा ने भी सोचा नहीं होगा कि वह बिना वजह अचानक ही ट्विटर पर ट्रेंड में आ जाएंगी और लोगों के बारे में खोजबीन करने लगेंगे। टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या प्यार है’ में मिष्टी के रोल में नजर आईं प्रिंस शर्मा सोनी पर छाई हुई हैं और उनके फैन्स का ठिकाना नहीं है। लोग सोच रहे हैं कि प्रधान शर्मा आखिर क्यूं ट्रेंड कर रहे हैं और कुछ यही हाल उनके फैन्स का भी है। पर फैन्स कारण जानने से ज्यादा इस…
View On WordPress
#एमएस धोनी अनकही कहानी#कौन है री ��र्म#खबरें समाचर#जो रामा शर्मा है#टी वी समाचार#टीवी समाचार हिंदी में#टीवी हेडलाइंस#ट्विटर पर rhea sharma ट्रेंड#नवीनतम टीवी समाचार#प्रधान शर्मा ऐक्ट्रेस#प्रिंस शर्मा कौन है#ये रिश्ता क्या कहलाता है#रीया शर्मा की जीवनी#शाहीर शेख#सुशांत सिंह राजपूत
0 notes
Text
इन 13 कंटेस्टेंट्स ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी, शो के बाद कोई हुआ फेमस तो कौन हुआ गुमनाम!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/282660/bigg-boss-winners-list-season-1-to-13/
इन 13 कंटेस्टेंट्स ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी, शो के बाद कोई हुआ फेमस तो कौन हुआ गुमनाम!
दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बॉस’ सीजन 14 तीन अक्तूबर से शुरू होने वाला है। शो में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस की अंतिम पुष्टि तो तीन तारीख को ही होगी। पिछले सीजन पर नजर डालें तो जहां कुछ सितारे शो जीतकर कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचें तो वहीं कई गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। ऐसे में आज आपको पिछले सीजन के विजेताओं के बारे में बता रहे है जिनमे से कुछ सफल हो कर अपने मुकाम पर है तो कुछ गुमनाम ज़िंदगी जी रहे है। आइए जानते है इनके बारे में!
बिग बॉस 13 – सिद्धार्थ शुक्ला
सीजन 13 के विजेता मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला थे। शो खत्म होने के बाद वो बिग बॉस की एक अन्य कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो में दिखे। इसके अलावा अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ भी सिद्धार्थ का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ।
बिग बॉस 12 – दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ सीजन 12 जीतने में कामयाब रहीं। बिग बॉस के बाद दीपिका एक के बाद एक सीरियल में व्यस्त दिखीं। इस साल की शुरुआत में वो सीरियल कहां हम कहां तुम में नजर आई थीं। इसके अलावा वो कई ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं।
बिग बॉस 11 – शिल्पा शिंदे
बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे रहीं। शिल्पा ने फाइनल में हिना खान को हराया था। शो जीतने ��े बाद शिल्पा शिंदे, सुनील ग्रोवर के साथ जियो धन धना धन शो में दिखीं। इसके अलावा वो किसी खास कार्यक्रम में नजर नहीं आईं। वहीं हिना खान ने भले ही शो ना जीता हो लेकिन उनका करियर इसके बाद ऊंचाई पर पहुंच गया। हिना ने बॉलीवुड में भी कदम रखा। इसके अलावा वो वेब सीरीज और सीरियल में भी व्यस्त हैं।
बिग बॉस 10 – मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर एक कॉमनर के तौर पर बिग बॉस में पहुंचे थे। शो जीतने के बाद वो रातों रात स्टार बन गए। मनवीर ने इसके बाद रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था। इसके अलावा उ��्होंने ‘आज की अयोध्या’ नाम से फिल्म साइन की थी।
बिग बॉस 9 – प्रिंस नरूला
प्रिंस नरूला ने बिग बॉस नौ का खिताब अपने नाम किया। बिग बॉस से पहले उन्होंने रोडीज और स्प्लिट्सविला शो जीता था। बिग बॉस के बाद प्रिंस टीवी सीरियल के साथ रियलिटी शोज करने में व्यस्त हैं।
बिग बॉस 8 – गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी सीजन आठ के विजेता रहे। बिग बॉस में आने से पहले गौतम टीवी सीरियल में ही नजर आए थे। बिग बॉस ने उनकी किस्मत खोल दी। गौतम की आने वाली फिल्म सलमान खान के साथ ‘राधे’ है।
बिग बॉस 7 – गौहर खान
गौहर खान सीजन सात की विजेता बनी थीं। बिग बॉस के बाद गौहर फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया और बेगम जान में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो नागिन, गठबंधन और द ऑफिस में काम किया। वहीं बिग बॉस सीजन 14 के प्रोमो में भी गौहर नजर आई हैं।
बिग बॉस 6 – उर्वशी ढोलकिया
कोमोलिका के नाम से मशहूर उर्वशी ढोलकिया ने सीजन छह में बाजी मारी थी। उर्वशी ने नवजोत सिंह सिद्धू, सना खान और आश्का गोराडिया को पीछे छोड़ दिया था। उर्वशी ढोलकिया टीवी के व्यस्त कलाकारों में हैं। साल 2019 में वो डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन नौ में नजर आई थीं।
बिग बॉस 5 – जूही परमार
जूही परमार ने बिग बॉस सीजन पांच की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। जूही ने साल 2012 में बिग बॉस जीता और उसके बाद उन्होंने संतोषी मां, कर्मफल दाता शनि और तंत्र में काम किया। जूही भी टीवी पर लगातार काम कर रही हैं।
बिग बॉस 4 -श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 पर कब्जा जमाया। बिग बॉस के पहले भी श्वेता तिवारी लोकप्रिय थीं। बिग बॉस के बाद भी वो काम में व्यस्त दिखीं। श्वेता इन दिनों सीरियल मेरे डैड की दुल्हन कर रही हैं।
बिग बॉस 3 – विंदू दारा
विंदू दारा सिंह ने बिग बॉस तीन की ट्रॉफी जीती। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उन्होंने कुछ फिल्मों और शोज में काम किया। वो जोकर, हाउसफुल 2 और सन ऑफ सरदार में काम करते दिखे।
बिग बॉस 2 – आशुतोष कौशिक
आशुतोष कौशिक ने इस सीजन को अपने नाम किया। आशुतोष बिग बॉस से पहले एमटीवी रोडीज का पांच���ा सीजन भी जीत चुके थे। बिग बॉस के बाद आशुतोष कई फिल्मों में नजर आए इनमें जिला गाजियाबाद, शॉर्टकट रोमियो और किस्मत लव पैसा दिल्ली है। इसके बाद आशुतोष का नाम कई विवादों में आया। कभी उन पर फोटोग्राफर्स से बदतमीजी का आरोप लगा तो कभी कैफे के बाहर झगड़ा करते पाए गए। अब वो लाइमलाइट से दूर हो गए हैं।
बिग बॉस 1 – राहुल रॉय
राहुल रॉय ने बिग बॉस का पहला सीजन अपने नाम किया था। राहुल रॉय उस वक्त चर्चा में आए जब वो भाजपा में शामिल हुए। राहुल रॉय ने कुछ समय पहले फिल्म आगरा की शूटिंग खत्म की।
0 notes
Photo
आईपीएल-13 : आज कोहली, रोहित में होगी रोमांचक जंग दुबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस/ग्लोफैंस)। भारत या यूं कहें दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज-विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में आज कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और रोहित की मुंबई इंडियंस टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। कप्तानी के लिहाज से देखा जाए तो रोहित आईपीएल में कोहली से बेहतर ही साबित हुए हैं। चार बार मुंबई को खिताब दिला चुके रोहित को लीग के सबसे कप्तानों में गिना जाता है लेकिन कोहली की गोद बिना ट्रॉफी के सूनी है। वहीं, बल्लेबाजी की बात की जाए तो रोहित इस सीजन कोहली से एक कदम आगे चल रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल टीम की जीत की कहानी लिखी थी, लेकिन कोहली अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं। पिछले दोनों मैचों में वो बल्ले से बेअसर ही रहे हैं। मैच में कोहली की नजरें अपनी फॉर्म में वापसी करने पर होंगी। कोहली इस बात को जानते हैं कि टीम उन पर काफी हद तक निर्भर है। इसलिए कोहली का पूरा ध्यान मुंबई के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने रन करना होगा। सिर्फ कोहली ही नहीं टीम की एक और ताकत एबी डिविलियर्स भी इसी कोशिश में होंगे कि उनके बल्ले से रन निकलें���सलामी जोड़ी की जहां तक बात है तो पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले देवदत्त पडिकल अच्छी फॉर्म में हैं। इस मैच में उनके सामने कड़ी चुनौती होगी क्योंकि मुंबई के जसप्रीत बुमराह को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है। उनके सल���मी जोड़ीदार एरॉन फिंच भी लय में हैं। वह हालांकि अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनका बल्ला कभी भी चल सकता है। टीम की एक कमजोरी जो कह सकते हैं वो है एक फिनिशर की। यहां टीम के पास कोई बड़ा नाम या ऐसी प्रतिभा अभी तक नहीं दिखी है जो आखिरी के ओवरों में तेजी से रन कर सके। शिवम दुबे एक नाम हैं लेकिन अभी उनका नाम भी काम नहीं आया है। जोश फिलिपे मुंबई के खिलाफ कहां खेलते हैं इस बात पर भी नजरें होंगी।गेंदबाजी में तो टीम के पास डेल स्टेन जैसा नाम है पर स्टेन में वो धार अभी तक देखने को नहीं मिली जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। उमेश यादव और नवदीप सैनी ने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ अच्छा किया था। सही मायने में इन दोनों पर ही टीम की गेंदबाजी का भार होगा। स्पिन में युजवेंद्र चहल पर टीम निर्भर करेगी।चहल ने पिछले दोनों मैचों में अहम समय पर विकेट निकाले थे।रोहित एंड कंपनी के लिए चहल को दुबई की परिस्थितियों में संभालना असल चुनौती होगी।मुंबई की सलामी जोड़ी क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव भी रन कर रहे हैं। सौरव तिवारी ने अभी तक बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन वो टीम को संभालने में कामयाब रहे हैं। इस सीजन में बस ये चार बल्लेबाज ही मुंबई की धुरी रहे हैं। निचले क्रम में पांड्या ब्रदर्स का बल्ला खामोश ही है और कीरन पोलार्ड भी शांत रहे हैं।बेंगलोर के खिलाफ अगर ऊपरी क्रम विफल रहता है तो इन तीनों पर भार होगा।गेंदबाजी में रोहित थोड़ा सतर्क रहना चाहेंगे क्योंकि सामने दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज कोहली और डिविलियर्स हैं। यहां लेग स्पिनर राहुल चहर की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी और अगर रोहित दूसरे स्पिनर के साथ जाना चाहेंगे तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन होगा।तेज गेंदबाजी में बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट पर भी जिम्मेदारी होगी कि और कोशिश करेंगे कि फिंच, कोहली और डिविलियर्स को शुरूआत में ही पवेलियन में बैठा दें।टीमें (सम्भावित) : आरसीबी : विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।एमआई - रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकू रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।ईजेडए .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....IPL-13: Kohli, Rohit will have an exciting battle today. ..
0 notes