Tumgik
#नीलमकृष्णपहलवान
Text
नीलम कृष्ण पहलवान (Neelam Krishan Pahalwan) की जीत का स्वागत: नजफगढ़ विधानसभा में
Neelam Krishan Pahalwan greeted with loud drums and traditional welcome
Tumblr media
​दिचाऊ वार्ड से भाजपा पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान की ऐतिहासिक जीत के बाद नजफगढ़ विधानसभा में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उसी क्रम में उजवा गांव से समाजसेवी मुकेश डागर व उनके परिवार द्वारा नीलम कृष्ण पहलवान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वहां पहुंचने पर नीलम कृष्ण पहलवान का ढोल नगाड़ो, आतिशवाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया, वहीं नोटों, फलों की माला पहनाकर महिलाओं ने आरती उतारकर नीलम किशन पहलवान का जोरदार स्वागत किया और उन्हें जीत
youtube
की बधाई दी। महिलाओं ने कहा कि अभी तो शुरुआत है हम अपनी नीलम को एमएलए बनाएंगे । उन्होंने कहा कि नीलम हमेशा हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी रहती है इसी आपसी प्रेम के कारण दिल्ली नगर निगम चुनाव
में उनकी इतिहासिक जीत हुई है। नीलम कृष्ण पहलवान ने उजवा ग्राम वासियों, समस्त परिवार और महिलाओं का आभार जताते हुए कहा कि वो उनके मान-सम्मान में कभी कमी नहीं आने देगी
0 notes
Text
निगम चुनाव में भाजपा की सबसे मजबूत उम्मीदवार नीलम कृष्ण पहलवान
नीलम कृष्ण पहलवान अपनी जनसेवी छवि ओर काम करने की शैली के कारण मिल रहे चौतरफा समर्थन से ओर अपने देवर पूर्व विधायक भरत सिंह के द्वारा किये गए जनहितैषी कार्यो के बल पर आत्मविश्वास से भरपूर है , लग रहा है कि पिछली दो बार की विजेता पार्षद इस बार दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीत रही है , पिछले सात साल से नजफगढ़ जोन की सर्वश्रेष्ठ पार्षद का पुरस्कार जीतने वाली नीलम कृष्ण पहलवान दो बार से इनैलो प्रत्याशी रहते हुए बड़ी जीत दर्ज करके निगम सदन में पहुंची थी , उनकी लोकप्रियता ओर कार्यशैली के कायल है क्षेत्र के लोग जिसके माध्यम से अन्य प्रत्याशियों को पहचान बनाने में भी वक्त लग रहा है , वही नीलम कृष्ण पहलवान लोगो के बीच जाना पहचाना चेहरा है , जिसके कारण दिचाऊं वार्ड की कालोनियों में हो रहा जोरदार स्वागत लोगो का उत्साह बता रहा है , कालोनियों में महिलाएं फूलमालाओं , नोटों की मालाओं से स्वागत कर रही है , वही कालोनी की RWA कही लड्डुओं से तोलकर कही सिक्को से तोलकर नीलम कृष्ण पहलवान के चुनाव को एकतरफा बना रहे है , सोशल मीडिया पर भी नीलम कृष्ण पहलवान ही क्षेत्र में दिखाई दे रही है ।
Tumblr media
नजफगढ़ वार्ड की जनता में चारो तरफ एक ही आवाज आ रही है कि दिचाऊं कलां वार्ड से निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नीलम कृष्ण पहलवान दिल्ली में सबसे बड़े मार्जिन से जीत रही है।
0 notes
Text
नीलम कृष्ण पहलवान BJP में शामिल, सांसद मनोज तिवारी ने दिलाई सदस्यता
​ सांसद मनोज तिवारी ने सभी लोगों की मौजूदगी में नीलम कृष्ण पहलवान को बीजेपी पार्टी का पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया.
नई दिल्ली: नजफगढ़ के पूर्व विधायक भरत सिंह के भाई कृष्ण पहलवान और उनकी पत्नी #नीलमकृष्णपहलवान को उनके कार्यालय में सांसद मनोज तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया. इस दौरान हजारों की संख्या में नीलम किशन पहलवान के समर्थक भी मौजूद रहे.
Tumblr media
फूल मालाओं से स्वागत
सांसद मनोज तिवारी का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. सांसद मनोज तिवारी के साथ भाजपा प्रत्याशी अजित खरखड़ी के बेटे अमित खरखड़ी भी मौजूद रहे.
नीलम कृष्ण पहलवान बीजेपी में शामिल
सांसद मनोज तिवारी ने नीलम कृष्ण पहलवान को बीजेपी पार्टी का पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया और कहा कि इतना समर्थन तो किसी चुनावी सभा में भी नहीं देखने को मिला जितना यहां दिख रहा है. ​ सांसद मनोज तिवारी ने सभी लोगों को 8 फरवरी के चुनाव में कमल का बटन दबाकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की गुहार लगाई.
0 notes
Text
ढोल नगाड़ों के साथ नीलम कृष्ण पहलवान ने किया डोर टू डोर प्रचार, लोगों ने जमकर दिया आशीर्वाद
नई दिल्ली: ढोल-नगाडो के साथ डोर टू डोर अभियान के दौरान वीरेंद्र मार्केट, लोकेश पार्क, गुप्ता मार्केट, इंदिरा मार्केट, लोकेश पार्क एक्स, रघुवीर एक्लेव में वार्ड नंबर 128 दिचाऊं कलां से भाजपा की भावी पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने घर घर जाकर वोट की अपील की।
Tumblr media
भाजपा उम्मीदवार नीलम कृष्ण पहलवान के डोर टू डोर प्रचार अभियान के दौरान भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही, साथ ही प्रचार के दौरान बुजुर्गों ने नीलम कृष्ण पहलवान के सर पर हाथ रखकर भारी मतों से जीत का आशीर्वाद प्रदान किया। प्रचार के दौरान जगह-जगह नीलम कृष्ण पहलवान का वार्ड की मातृशक्ति ने फूलों की माला पहना कर स्वागत किया । प्रचार के दौरान नीलम कृष्ण पहलवान ने मतदाताओं से कमल का फूल खिलाने का आह्वान किया। नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि मतदाताओं से मिल रहे आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं।
1 note · View note