#निया शर्मा के बारे में सब
Explore tagged Tumblr posts
everynewsnow · 4 years ago
Text
2020 में निया शर्मा की इन बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग, फैन्स ने भी जमकर लुटाया प्यार
2020 में निया शर्मा की इन बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग, फैन्स ने भी जमकर लुटाया प्यार
निया शर्मा न सिर्फ टीवी की हॉटेस्ट और बिंदास ऐक्ट्रेसेस में शुमार हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह जबरदस्त तप्युलर हैं। वर्ष 2020 में उन्होंने इतनी सुर्खियां अपने टीवी शोज को लेकर नहीं बटोरी होगी, जैसा कि अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों के बारे में। निया का हाल अंदाज अपनी इस तस्वीर के जरिए ही निया शर्मा ने झलक दिखा दी कि साल 2020 में उनका क्या गोल रहने वाला है। इस तस्वीर को शेयर कर निया ने भी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bollywoodpapa · 3 years ago
Text
सिद्धार्थ शुक्ला की मौ'त पर निया शर्मा को नहीं हो रहा यकीन, बोली- उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी।'
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/286847/nia-sharma-raises-questions-after-sidharth-shukla-demise-what-are-we-running-after-says-his-death-hit-her-hard-and-kept-crying/
सिद्धार्थ शुक्ला की मौ'त पर निया शर्मा को नहीं हो रहा यकीन, बोली- उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी।'
दोस्तों टीवी जगत की हॉट एंड बॉल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ने कोरोना महामारी के बीच बहुत काम खोया। लेकिन उन्होंने कभी इसकी शिकायत नहीं की। वह इसी आस में रहीं कि एक न एक दिन सब ठीक होगा। लेकिन निया शर्मा को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनी। निया सिद्धार्थ को निजी तौर पर नहीं जानती थीं, लेकिन उनकी अचानक मौत की खबर ने ऐक्ट्रेस को बुरी तरह झकझोर दिया। निया शर्मा ने हाल ही इस बारे में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में बात की और बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उन्हें दौलत-शोहरत और नेम-फेम सब फिजूल लगने लगा था। लगने लगा था जैसे दुनिया खत्म हो गई हो।
निया शर्मा ने बताया कि वह एक रियलिटी शो (बिग बॉस ओटीटी) में एक दिन के लिए गई थीं। बाहर आने पर वह यह सोचकर ऐक्साइटेड थीं कि शो में उनका स्टिंट कमाल का रहा, पर तभी उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला की खबर मिली। निया रोने लगीं। वह बोलीं, ‘मुझे जोर का धक्का लगा। मैं 20 मिनट तक लगातार रोती रही। ऐसा लगा मानो दुनिया खत्म हो गई हो। मुझे नहीं पता कि वह किस बारे में था? हम किसके पीछे भाग रहे हैं? शोहरत का क्या मतलब है? इस तरह के सवालों से मेरा दिमाग फटा जा रहा था। उसे स्वीकार करना आसान नहीं था।’
निया शर्मा को यह बात बहुत खटकी कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के तुरंत बाद ही लोगों ने रिऐक्ट करना शुरू कर दिया। निया शर्मा का मानना है कि उसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘जिस इंसान की मृत्यु हो गई है, उसके करीबियों को शांति से शोक म��ाने दो। किसी की मौत पर दो सेकंड का फेम पाने की कोशिश मत करो। मैं बात कर रही हूं कि किस तरह किसी की मौत को मीडिया में कवर किया जाता है। उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी।’
निया ने आगे कहा, ‘मैं सोचती हूं कि अगर वह एक फेमस ऐक्टर नहीं होता तो क्या लोग परवाह करते? क्या तब भी वो उसकी मौत के बारे में बातें करते? दुख की बात है कि सारी दुनिया, मीडिया और हम लोग इसी तरह चलते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला बहुत बड़े स्टार थे। उन्होंने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया और खूब शोहरत पाई। उनके लिए हर कोई रोया। हर कोई उन्हें कवर करना चाहता था, लेकिन इस चक्कर में कुछ चीजें हद से आगे बढ़ गईं। कई असंवेदनशील टिप्पणियां की गईं, जिनसे बचा जा सकता था। हमें खुद को बदलने और बेहतर होने की जरूरत है।’
निया शर्मा ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के बीच उनके हाथ से बहुत सारे प्रॉजेक्ट्स और काम निकल गया, लेकिन वह उन चीजों की कद्र करना सीख गई हैं, जो उनके पास पहले से हैं। इसीलिए उन्होंने खोई हुई चीजों या काम को लेकर कभी कुछ शिकायत नहीं की। वह बोलीं, ‘आज जिंदा रहना जरूरी है। कोई प्रॉजेक्ट खोने पर मैं रो नहीं सकती। भगवान की कृपा से काम और आ जाएगा। मेरे जानने वालों में हर किसी ने अपनों को खोया है। लेकिन आप इस कड़वी सच्चाई और दिल में गम लिए जीने के सिवाय और क्या कर सकते हैं। एक इंसान को मूव ऑन करना पड़ता है।’
0 notes
bollywoodpapa · 4 years ago
Text
अपने अभिनय से ज्यादा अपने विवादों और नखरो को लेकर चर्चा में रही है एक्ट्रेस निया शर्मा!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/281870/birthday-special-these-are-actress-nia-sharma-popular-controversies/
अपने अभिनय से ज्यादा अपने विवादों और नखरो को लेकर चर्चा में रही है एक्ट्रेस निया शर्मा!
दोस्तों टीवी की हॉट एंड बोल्ड अभिनेत्री निया शर्मा उन कलाकारों में से एक हैं जो अपने अभिनय से कम अपने विवादों और नखरो को लेकर खबरों रही है। वही सोशल मीडिया पर वह अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। साथी कलाकारों, निर्माताओं और टीवी पत्रकारों के सामने भी उनके नखरे खूब चर्चा में रहे हैं। बता दे की 17 सितंबर को निया ने अपना 30 जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर आपको उनके कुछ खास विवादों और नखरो के बारे में बता रहे है जिनको लेकर वे सबसे ज्यादा खबरों में रही है।
एकता कपूर से लिया पंगा
बता दे की अभिनेत्री निया शर्मा चर्चित शो ‘नागिन’ के चौथे सीजन का हिस्सा थीं। देश में लॉकडाउन लागू होने से पहले यह शो बहुत अच्छा चल रहा था। लॉकडाउन के कारण बंद हुई मनोरंजन इंडस्ट्री के चलते यह शो भी बंद हुआ, इसे दोबारा शुरू करने की बात आई तो कहते हैं कि निया ने जो बातें कीं उससे इसकी निर्माता एकता कपूर चौंक गईं। नतीजा? एकता कपूर ने चौथा सीजन वहीं खत्म किया और पांचवें सीजन की घो��णा कर दी। इस बात से निया शर्मा खुश नजर नहीं आईं। उन्हें यह बात हजम नहीं हुई कि आखिर एकता ने एक सीजन के चलते इसका अगला सीजन लाने की घोषणा कैसे कर दी?
खबरो में बने रहने के लिए किया ड्रामा
यह किस्सा पिछले साल की होली का है। होली पर होने वाली पार्टियों में से निया ने वह पार्टी चुनी जिस पर पूरी मीडिया की नजर रहती है। जब निया शर्मा की होली देखने के लिए मीडिया के कैमरे उनके पास पहुंचे तो वहां जमावड़ा लगा हुआ था धारावाहिक ‘जमाई राजा’ के कलाकारों का। उस समय निया इसी धारावाहिक में काम कर रही थीं। अचानक से वह मीडिया के सामने आईं और उन्होंने उस शो की एक और अभिनेत्री रेहाना मल्होत्रा के होंठों पर किस (Kiss) कर लिया। बताते हैं कि ये उन्होंने पूरी योजना के साथ किया और इसे लेकर हफ्तों तक सुर्खियां बनती रहीं।
शूटिंग के दौरान को स्टार के साथ लड़ाई
धारावाहिक ‘जमाई राजा’ में रोशनी पटेल का किरदार निभाते समय भी उनके नखरों की खूब खबरें आती थीं। सेट पर समय से न आना, साथी कलाकारों से रूखा बर्ताव करना, उनके लिए आम बात हुआ करती थी। धारावाहिक के मुख्य अभिनेता रवि दुबे भी इंटरव्यू में उनके बारे में बात करना पसंद नहीं करते थे। पूरे धारावाहिक के दौरान निया और रवि के बीच हमेशा ठनी रही। रवि के साथ होने वाले दृश्यों की शूटिंग के लिए भी निया के नखरे सातवें आसमान पर होते थे।
रवि के घर तक पहुंचा निया का मामला
होली की पार्टी वाले किसिंग मामले की तरह ही धारावाहिक ‘जमाई राजा’ का किसिंग सीन भी निया शर्मा के करियर का हाईलाइट प्वॉइंट माना जाता है। निर्माताओं के दबाव में उन्होंने रवि दुबे के साथ सीन तो कर लिया। लेकिन, इसके बाद जो कुछ उनकी टीम की तरफ से प्रचारित किया गया उससे रवि और उनकी पत्नी अभिनेत्री सरगुन मेहता के बीच मनमुटाव हो गया। निया ने ये जताया कि ये सब उन्होंने रवि के साथ सारे मतभेद भुलाकर नए सिरे से रिश्ते जोड़ने के लिए किया है। सरगुन को ये लगता था कि जिसके नाम से उनके पति अब तक चिढ़ते रहे, उन्होंने उसी से दोस्ती फिर से कैसे कर ली। सरगुन ने बाद में मीडिया के सामने इसे लेकर खूब सफाई भी दी।
मीडिया के सामने दिखाए नखरे
निया शर्मा मुंबई में टीवी की खबरें जुटाने वाले पत्रकारों के सामने खूब इतराती हैं। वैसे तो उनके बहुत सारे किस्से हैं। ये एक किस्सा उस वक्त का है जब ‘नागिन’ के चौथे सीजन का ट्रेलर लॉन्च रखा गया। निया शर्मा को मीडिया से मुखातिब होना था। एक तो वह समारोह में देर से पहुंचीं और फिर बाद में भी वहां उनके नखरे शुरू हो गए। उन्होंने ��ते ही कह दिया कि वह हर एक मीडिया हाउस को अलग-अलग इंटरव्यू नहीं देंगी। हिंदी सिनेमा के बड़े सितारों की तरह वह भी दरबार लगाकर बात करने के मूड में थीं लेकिन इससे बिफरे पत्रकारों ने समारोह का बहिष्कार करने की बात शुरू कर दी। बड़ी मुश्किल से तब मामला निपटा और निया शर्मा को अलग-अलग इंटरव्यू देने ही पड़े।
बीजेपी नेता के पोते के साथ अफेयर
निया शर्मा ने टीवी में शुरुआत वर्ष 2011 में आए धारावाहिक ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’ में अनु के किरदार से की। इसके बाद वह दिखीं धारावाहिक ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में। इस शो में निया शर्मा ने मानवी चौधरी का किरदार निभाया। वह इस शो की मुख्य किरदार की बहन के रोल में थीं। बीजेपी की सरकार बन चुकी थी और उत्तर प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता लालजी टंडन के पोते कुशाल टंडन शो में सेकेंड लीड कर रहे थे। काम करते करते दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि कुशाल और निया के मोहब्बत का रिश्ता हकीकत में भी पनपने लगा। लेकिन, यहां भी निया का मामला लंबा नहीं चल सका। कुशाल टंडन को जैसे जैसे मामला समझ आता गया, वैसे वैसे वह खुद को निया से दूर करते गए।
जब आईं ट्रोलर्स के निशाने पर
निया शर्मा के अभिनय को लेकर बहुत कम ही लिखा गया है। लेकिन उनके फैशन को लेकर उनकी पीआर टीम खूब सक्रिय रहती है। हालांकि, इसके चलते वह अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। कई बार उन्होंने अपने होठों पर अजीब रंगों की लिपस्टिक लगाकर फोटो सोशल मीडिया पर जारी की हैं। इसके लिए ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। हालांकि, निया शर्मा को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह बार-बार कभी नीली, कभी पीली तो कभी चमकीली लिपस्टिक लगाकर अपने फोटोज फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जारी करती रहती हैं।
बोल्ड तस्वीरों से बनी पहचान
निया शर्मा और सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोलर्स का रिश्ता तो बहुत पुराना है। जिस समय निया शर्मा टीवी पर एक संस्कारी लड़की का किरदार निभा रही थीं, उसी वक्त उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ बोल्ड तस्वीरें जारी करके हंगामा मचा दिया था। इस पर उनका कहना यह था कि एक कलाकार के रूप में वह टीवी पर किसी भी तरह का कोई भी किरदार कर सकती हैं। चाहे वह किसी संस्कारी लड़की का हो या फिर किसी नशीली बोल्ड लड़की का। और एक कलाकार की पहचान भी यही है कि उसे जो भी किरदार मिले, वह उसे चुनौती समझ कर ले।
प्रायोजित था सेक्सिएस्ट वूमन का खिताब 
लंदन के साप्ताहिक अखबार की 50 सेक्सिएस्ट वूमन लिस्ट में दो साल पहले तीसरा नंबर पाने को लेकर निया शर्मा इतराती रही हैं, वह खिताब मुंबई की टीवी हस्तियों के बीच हर साल तै��ता रहता है। ऐसे पुरस्कार देने वाले संस्थानों का बैकग्राउंड चेक करने पर हमेशा मामला संदिग्ध ही नजर आया। लेकिन कई टीवी सितारे कहते हैं कि इस तरह के पुरस्कारों के लिए उनसे भी संपर्क किया जाता है, लेकिन प्रायोजित पुरस्कारों में उनकी दिलचस्पी नहीं रहती। पिछले साल घोषित हुई इस लिस्ट में सुरभि चांदना को कटरीना कैफ से ऊपर स्थान मिला।
0 notes