Tumgik
#धामा वर्मा
newsuniversal-in · 2 years
Text
श्री बालाजी रामलीला में केवट ने श्रीराम को पार करायी नदी
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। खेकड़ा की पांड़व पुलिया पर चल रही श्री बालाजी रामलीला में राजा दशरथ के मरण, भरत के अयोध्या आगमन, केवट द्वारा राम, सीता और लक्ष्मण को नदी पार कराने का भव्य मंचन हुआ। रामलीला का विधिवत शुभारंभ जैन इंटर कॉलेज के प्रबन्धक राहुल जैन, मुनील कुमार जैन और अंकित जैन ने श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती के साथ किया। रामलीला के कलाकारों द्वारा वनवास के लिए परिवारजनों द्वारा राम, सीता व लक्ष्मण को कपड़े भेंट करना, राजा दशरथ का मरण, भरत का अयोध्या आगमन व केवट द्वारा राम को नदी पार कराने का शानदार मंचन किया गया। कलाकारों के जबरदस्त अभिनय ने उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रामलीला में कई ऐसे क्षण भी आये जब दुखद मंचन के अवसर पर दर्शकों की ऑंखों से ऑसू निकल पड़े। इस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन, सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा संस्थापक राजेन्द्र यादव, संरक्षक आनंद यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चार्ली, मनोज जैन, अंकुश जैन, अरुण कुमार यादव, नरेश यादव, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत, संजय वर्मा, हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा अनिल शर्मा, सूरज डांसर, अनुज कश्यप, मोहन बेदी, अंकित रोहिल्ला सहित सैंकड़ो की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
filmysansaar · 7 years
Text
पावर स्टार पवन सिंह का जीवन संघर्ष जल्द ही दिखेगा बड़े पर्दे पर
पावर स्टार पवन सिंह का जीवन संघर्ष जल्द ही दिखेगा बड़े पर्दे पर
भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए बहुत ही खुशी की बात यह कि सुपरस्टार पवन सिंह का जीवन संघर्ष जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखने वाला है. भोजपुरी फिल्मी इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा कि किसी अभिनेता के जीवन संघर्ष पर फ़िल्म बन रही है. इस फ़िल्म का निर्माण धनंजय सिंह और निर्देशन अरविंद चौबे कर रहे है. जिस फिल्म का नाम पवन राजा है. जो पिछले कई महीनो से सुर्खिया बटोर रही है.
फ़िल्म पवन राजाका सारांश यह कि अभिनेता पवन…
View On WordPress
0 notes
filmykhabarmantra · 5 years
Photo
Tumblr media
एक साजिश जाल का फर्स्ट लुक आउट रेणु विजय फिल्म्स प्रस्तुत जी.सी एस टीम फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म "एक साजिश जाल" का फर्स्ट लुक आज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है।फर्स्ट लुक जारी होते ही दर्शकों में कौतुहल मच गया है।फ़िल्म के फर्स्ट लुक से यह ज्ञात होता कि की यह फ़िल्म अबतक की सबसे  बड़ी एक्शन फिल्म होगी।जिस में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पहली बार  हैरतअंगेज अंदाज़ में एक्शन करते दिखेंगे।फ़िल्म में खेसारी लाल यादव के साथ सुपरहिट अदाकारा शुभी शर्मा व नई अदाकारा पूजा गाँगुली की प्रमुख  भूमिका  नज़र आयेंगी है। फ़िल्म  में इन सबो के अलावा मनीष चतुर्वेदी,आयज़ खान,धामा वर्मा,दीपक सिन्हा महेश आचार्या और काजल यादव विशेष गाने में थिरकते दिखेंगी।  संजय अग्रवाल निर्मित फ़िल्म को निर्देशन किया एम आई राज ने।फ़िल्म को संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद, गीत लिखे है मधुकर आनंद व आज़ाद सिंह, पटकथा मनोज कुशवाहा,डीओपी नीतू इकवाल,एक्शन रियाज़ सुल्तान ,नृत्य कानू मुखर्जी,राम देवगन,रिक्की गुप्ता,कला महेंद्र सिंह व प्रचारक सोनू निगम है।
0 notes
jokesquote · 5 years
Text
Funny Jokes Haste Haste Ho Jaoge Pagal
Tumblr media
  Funny Jokes Haste Haste Ho Jaoge Pagal
*********दोस्त : तुम रोज पीके जाते हो, भाभी कुछ कहती नहीं? कहती है ना, कीड़े पड़ेंगे तुम्हारे दोस्तों को।********* *********मंडप में दुल्हन को सिर झुकाए बैठा देख एक बुजुर्ग महिला बोलीं, 'बहू कितनी सुशील और संस्कारी है, जब से बैठी है, सिर नीचे किए हु़ए है। एक बार भी नजरें उठाकर नहीं देखा।' पीछे से आवाज आई, 'मांजी, दुल्हन whatsapp पर online है।'********* *********पुरुषों हेतु 1. आपका स्वागत है। 2. अपना कार्ड निकाले और ATM में insert करें। 3. अपना कार्ड बाहर निकालें। 4. अपना पिन नंबर टाइप करें। 5. आवश्यक राशि टाइप करें। 6. अपनी राशि और रसीद collect करें। -ATM का उपयोग करने हेतु धन्यवाद। महिलाओं ...********* *********पति शराब पीकर घर आया लेकिन पत्नी की बातें न सुननी पड़े इसलिए वो अपना लैपटॉप लेकर काम करने का नाटक करने लगा। पत्नी : आज फिर पीकर आए हो? पति : नहीं तो। पत्नी : फिर अटैची खोलकर क्या टाइप कर रहा है बेवड़े?********* *********दादाजी : सारा दिन मोबाइल/ फेसबुक। बोर नहीं होता क्या तू? ऐसा क्या है उसमें? नाती : अरे दादाजी, आप एक काम करो। आप इसमें अपने पुराने मित्रों को ढूंढो। दादाजी : अरे, वो सब तो मेरे साथ तीसरी-चौथी तक पढ़े। उन सबको ये समझता होगा क्या? नाती : अरे, ...********* *********न जाने कितने ग्रुप में हूं मैं लेकिन मेरा नाम सबसे Last (आखिर) में ही होता है। . . . . Admin saab . . . मुझे Promotion कब मिलेगा?********* Funny Jokes Haste Haste Ho Jaoge Pagal *********आपकी बीवी कितना तेज दौड़ सकती है, यह देखना है तो जोर से चिल्लाइए कि दूध उबल रहा है। आपके पति कितना तेज दौड़ सकते हैं, यह देखना है तो जोर से चिल्लाइए कि Mobile बज रहा है, उठा लूं क्या?********* *********जोड़ियां आसमान में बनती हैं . . . . और . . . . . पार्क में पकड़ी जाती हैं।********* *********Husband (अपनी diabetic बीवी से)- सेल्फ कंट्रोल तो कोई तुमसे सीखे, मानना पड़ेगा। बीवी (खुशी व गर्व के साथ) : वो तो है, पर किस बात पर? Husband : शरीर में इतनी शुगर है, पर मजाल है कभी जुबान पर आने दी********* *********अरे बेटा, ये पैर में पट्टी कैसी बांध रखी है, क्या हुआ? कुछ नहीं अंकल, बाइक से गिर गया था तो चोट लग गई है। ओह हो-हो बेटा, 'दवा-दारू' ले ली? हां अंकल, गिरने से पहले ही ली थी।********* *********अमीर आदमी शादी के जस्ट बाद हनीमून पर निकल जाते हैं, . . . जबकि . . . गरीब आदमी के पीछे 6 महीने तक टेंट वाले ही पड़े रहते हैं कि 6 जग, 13 थाली, 9 गिलास, 4 धामा और 1 स्टील की बाल्टी पूरी जमा करवाओ।********* *********एक दिन रावण डिस्को गया। और वहां जाकर वह बेहोश हो गया। क्यों? ………… क्योंकि …. वहां गेट पर लिखा था - “एंट्री फीस रू 1500/- पर हेड********* *********पुत्र (पिता से)- 'डैडी रावण कौन था?' पिता (बच्चे को डांटते हुए)- 'अरे इतना भी नहीं मालूम! . . तू स्कूल में क्या पढ़ता है? जा टेबल पर से 'महाभारत' उठा ला, मैं बताए देता हूं।'********* *********मजा तो उस दिन आएगा..... . . . जब आधार कार्ड भी Facebook से लिंक हो जाएगा। तब लोगों को पता चलेगा कि जिस अंजलि वर्मा से वे रात-दिन चैटिंग करते थे, . . . . . असल में वो तो टीकाराम साहू है।*********   Hot Jokes In Hindi, Very Hot Jokes, Hot Chutkule Follow Us Read the full article
0 notes
viralnewsofindia · 6 years
Photo
Tumblr media
युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय सांसद के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन नोयडा : 6 अक्टूबर को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोतम नागर के नेतृत्व में राफेल महाघोटाला,बढ़ती महगाई और स्थानीय प्राधिकरणो मे किसानों की अनदेखी के खिलाफ स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के सेक्टर 15 ए स्थित आवास का घेराव किया गया। घेराव के दौरान आक्रोशित युवाओ को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि राफेल डील भाजपा सरकार का एक महाघोटाला है यू पी ए सरकार मे एक विमान को 540 करोड़ मे खरीदने का करार किया था लेकिन नरेंद्र मोदी जी अपने कारोबारी मित्र को फायदा पहुचाने के लिए सारे नियम व शर्तों को ताक पर रख कर 1600 करोड़ मे विमान का करार किया है,जनता की गाढ़ी कमाई को लुटा कर भ्रष्टाचार करके याराना निभाया जा रहा है। युवा कांग्रेस में जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि आज बढ़ती महगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है,पेट्रोल डीजल की कीमतों मे जो कटौती की है वो नाकाफी है,ये जनता के साथ भद्दा मजाक है राज्य सरकारों को 27 रुपए लीटर तक का फायदा हो रहा है अविलंब इसमें 10 रुपए की कटौती की जाए, स्थानीय सांसद की जिम्मेदारी बनती है कि ग्रामीणों के खिलाफ प्राधिकरणों की लालफीताशाही के खिलाफ दिया जाये मगर कभी ऐसा करने की कोशिश नहीं की गयी। प्रदर्शन और घेराव करने वालो मे राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला,जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,सहाबुद्दीन,गुड्ड,नंद किशोर वर्मा,सतेंदर शर्मा,लियाकत चौधरी,लाला नागर,राजू नागर,बिन्नू भाटी एडवोकेट,संदीप नागर,अनुराग भाटी,सुखबीर धामा,बेगराज धामा,सनी नागर,महकार तंवर,चरण सिंह नागर ,रिज़वान चौधरी,घोलू तंवर,सूरज धामा,अरुण नागर,अमित,राजकुमार चौहान,कपिल सोलंकी,मोहित एडवोकेट, संदीप भाटी आदि युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता ]मौजूद रहे।
0 notes
srbalwant · 7 years
Photo
Tumblr media
कल बिहार के दरभंगा में एक समारोह में रवि कश्यप पत्रकारों एवं मीडिया से बताए कि सभी चाहने वालों को प्रणाम !! फिर उन्होंने बताए अपनी आनेवाली फिल्म के बारे की फिल्म मोहब्बत जिंदाबाद फिल्म पोस्टप्रोडूक्शन में काफी vfx का काम था एसलिये थोड़ा टाइम लग रहा है ! फिल्म लव स्टोरी है ! पर अभी आ रही सभी फिल्मों से अलग एक बहुत ही आम आदमी की प्यार की कहानी जो दिल दहला देने वाली दुखद कहानी है ! जिसको देख के हर किसी को अपनी अपनी प्यार की को याद दिलायेगी !फिल्म के निर्देशक बताए फिल्म में यश कुमार, निधी झा,मनोज टाइगर,संजय पान्डे,अयाज खान,ब्रजेश त्रिपाठी,दीपक सिन्हा,नीरज यादव,देव सिंह,धामा वर्मा,मनीष चतुर्वेदी,लल्लन सिंह,मुकेश अवस्थी एवं अन्य नवोदित कलाकार हैं ! सबने अत्यंत चौकाने वाली परफॉर्मेंस दिये है ! कीजिये थोड़ा इंतेजार !!
0 notes
newsuniversal-in · 2 years
Text
श्रीबालाजी रामलीला का शुभारंभ भगवान श्रीराम जी कीआरती से हुआ
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। श्रीबालाजी रामलीला कमेटी खेकड़ा के तत्वाधान में पांडव पुलिया पर चल रही रामलीला मंचन का विधिवत शुभारंभ डॉक्टर अभिषेक शर्मा, अंकित जैन सहित क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने भगवान श्रीराम जी की भव्य आरती से किया। रामलीला में राजा जनक के महल से माता सीता की विदाई, माता सीता का दशरथ के महल में परिवारजनों द्वारा स्वागत, मंथरा द्वारा माता केकई को भड़काना, माता केकई द्वारा राजा दशरथ से भरत के लिए राजगद्दी और भगवान श्रीराम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगने का भव्य मंचन किया गया। सभी कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला को प्रदर्शित कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर श्रीबालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन ,सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा संस्थापक राजेन्द्र यादव, संरक्षक आनंद यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चार्ली, मनोज जैन ,अंकुश जैन, अरुण कुमार यादव, नरेश यादव, अमित कुमार, मनोज मोगा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रशांत, संजय वर्मा, हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा अनिल शर्मा, सूरज डांसर, अनुज कश्यप, संदीप वत्स, मोहन बेदी, अंकित रोहिल्ला सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे। Read the full article
0 notes
filmysansaar · 7 years
Text
भोजपुरी फ़िल्म सिपाही से बढ़ेगी बॉक्स ऑफिस की गर्मी
भोजपुरी फ़िल्म सिपाही से बढ़ेगी बॉक्स ऑफिस की गर्मी
सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फ़िल्म सिपाही अब रिलीज को तैयार है. 4 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फ़िल्म का दर्शक लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेड पंडितो की माने तो बहुप्रतीक्षित सिपाहीसे भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की गर्मी बढ़ेगी. यह फ़िल्म कॉलेक्शन्स के कई नए कृतिमान स्थापित कर सकती है. एक तो दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का अपना एक दर्शक वर्ग है जिन्हें इस…
View On WordPress
0 notes
filmysansaar · 7 years
Text
भोजपुरिया दर्शकों के लिए खूबसूरत तोहफा है फिल्‍म मैं सेहरा बांध के आउंगा
भोजपुरिया दर्शकों के लिए खूबसूरत तोहफा है फिल्‍म मैं सेहरा बांध के आउंगा
प्रसिद्ध संगीत निर्देशक से निर्देशन की क्षेत्र में आए रजनीश मिश्रा मेंहदी लगा के रखना की अपार सफलता के बाद अब भोजपुरिया संस्कृति की सुंगध को फ़िल्‍म मैं सेहरा बांध के आउंगा में बिखरने को तैयार हैं. इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेडके बैनर तले निर्मित इस फ़िल्‍म के लेखक और संगीतकार खुद रजनीश मिश्रा ही हैं. यह फ़िल्म भोजपुरिया दर्शकों के लिए इस बार दशहरे का खूबसूरत तोहफा होगा, ऐसा रजनीश मिश्रा का मनना है.…
View On WordPress
0 notes
filmysansaar · 7 years
Text
पाकिस्तान में जय श्रीराम का १५ अगस्त से बिहार और झारखंड में शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान में जय श्रीराम का १५ अगस्त से बिहार और झारखंड में शानदार प्रदर्शन
१५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर बिहार और झारखंड के लोगो की एक अच्छी और देशभक्ति से लबरेज फिल्म देखने की प्रतिक्षा समाप्त हो जायेगी. इसी दिन बिहार और झारखंड में उनकी अपनी बहु प्रतिक्षित फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीराम प्रदर्शित होने जा रही है. दबंग निर्माता के रुप में चर्चित जाने माने निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह और बबलू एम. गुप्ता की नई भोजपुरी फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीरामकी खूबी है कि यह फिल्म…
View On WordPress
0 notes
filmykhabarmantra · 5 years
Photo
Tumblr media
अर्धागिनी को मिली शानदार ओपनिंग शिवांश फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जो इस शुक्रवार को स सम्पूर्ण बिहार झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।फ़िल्म ने अच्छे ओपनिंग ही नही बल्कि बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है।फ़िल्म क्रिकिट्स ने फ़िल्म को लेकर तरह तरह का व्यख्या कर रहे है।शिवांश फ़िल्म इंटरटेनमेंट द्व।रा निर्मित फ़िल्म के निर्देशक सूरज राजपूत है।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में अभिनेत्री अंजना सिंह,सूरज सम्राट,शुभी शर्मा,संजय वर्मा,मनोज टाईगर ,आयज़ खान,धामा वर्मा,राहुल श्रीवास्तव, संजय पाण्डे व अन्य है।
0 notes
filmykhabarmantra · 5 years
Photo
Tumblr media
यारा तेरी यारी का डबिंग शुरू हैप्पी फिल्म्स इंटरटेनमेंट व नारायण फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म"यारा तेरी यारी "का फर्स्ट लुक आउट पिछले दिनों की कई थी,जिसे दर्शको द्व।रा जबदरस्त रिस्पांस मिली थी।फ़िल्म के निर्माता से मिली जानकारी के अनुसार फ़िल्म की डबिंग मुम्बई के पार्क एभीन्यू स्टूडियो शुरू कर दी गई ।इस फ़िल्म के बतौर निर्माता धनंजय सिंह व रवि कुमार है जबकि निर्देशक शिवजीत कुमार लेखक वीरू ठाकुर,सूरज द्विवेदी,रंजीत पटेल ,संगीत मधुकर आनंद,गीत सुमित चंद्रवंशी,संतोष पूरी,संदीप साजन ,डीओपी महेश वेंकट,नृत्य रामदेवगन,एक्शन प्रदीप खड़का ,प्रोडक्शन कमल यादव व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य कलाकार है अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडेय,निधि झा,प्रिति विश्वास, आनंद मोहन,देव सिंह,धामा वर्मा,धीरज सिंह,संजीव मिश्रा,उमेश सिंह व अन्य है।फ़िल्म का प्रदर्शन जल्द ही किया जायेगा।
0 notes
filmykhabarmantra · 5 years
Photo
Tumblr media
रामनवमी पर फ़िल्म “यारा तेरी यारी” का फर्स्ट लुक आउट अपने निर्माण के समय से ही फ़िल्म ट्रेड में अपने टाईटलो के कारण चर्चा बटोरने वाली भोजपुरी फ़िल्म"यारा तेरी यारी"का फर्स्ट लुक आज    रामनवमी सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफॉर्म के वायरल कर दिया गया है वायरल होते ही दर्शको में फ़िल्म के प्रति कैतूहल मचा हुआ है।हैप्पी फ़िल्म इंटरटेनमेंट व नारायण फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता धनंजय सिंह व रवि कुमार है जबकि निर्देशक शिवजीत कुमार ,लेखक वीरू ठाकुर,सूरज द्विवेदी सरस् ,रंजीत पटेल, ,संगीत मधुकर आनंद,गीत सुमित चंद्रावंशी,संदीप साजन,संतोष पूरी, छायांकन महेश वेंकट,संकलन दीपक जउल ,एक्शन प्रदीप खड़का,नृत्य राम देवगन,प्रोडक्शन कमल यादव व प्रचारक सोनू निगम।फ़िल्म के फर्स्ट लुक में अरविंद अकेला कल्लू और रितेश पांडेय का एक्शन मूड दिखाई दे रही है,वही निधि झा व प्रिति विश्वास का क्रुल रूप में दिख रही है,वही भिलेन ग्रुप में देव सिंह और उमेश सिंह का खतरनाक अवतार देंखने को मिल रहा है।इसके बैकग्राउंड में फायर के साथ आधुनिक कलर दिखाई दे रही है।दोस्ती पर आधारित फिल्म के निर्माता ने बताया है कि फ़िल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामे के साथ संगीत से भड़ा एक्शन पैक्ड है।बरहाल फ़िल्म के मुख्य सितारे है अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडेय,निधी झा,प्रिति विश्वास, आनंद मोहन, धामा वर्मा,देव सिंह,विनोद मिश्रा,संजीव मिश्रा व उमेश सिंह हैं।
0 notes
filmykhabarmantra · 5 years
Photo
Tumblr media
पवन सिंह ने विणा सिनेमा में अपने दर्शको के साथ देखा क्रेक फाईटर भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता पवन सिंह सोमबार को दिन के तीन बजे वाला शो विणा सिनेमा पटना  में अपने दर्शको के साथ के फिल्म क्रेक फाईटर  को देखा है।बरहाल बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। होली पर्व पर रिलीज हुई बिहार, झारखण्ड के सिनेमाघरों में ब्लॉक बस्टर धमाल मचा रही इस फिल्म को दर्शकों का अथाह प्यार मिल रहा है। और अब क्रैक फाइटर बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघरों में हाउसफुल दूसरा सप्ताह पहुंच गया है जी है करीब 50 से ज्यादा सिनेमाघरों में क्रैक फाइटर का जलवा दूसरे सप्ताह भी बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा। क्रैक फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में काफी बढ़त मिली है, जिससे फिल्म की पूरी टीम काफी उत्साहित है।इस फिल्म में पवन सिंह का किरदार अब तक आई उनकी सभी फिल्मों से काफी अलग एवं सरप्राइज पैक्ड है। उनका हैरतअंगेज कारनामा एवं खतरनाक स्टंट काफी रोमांचित करता है और उनकी स्टाइल के दीवानों में ख़ुशी की लहर है। पवन सिंह के साथ लूलिया गर्ल निधि झा की जोड़ी काफी दिनों के बाद आने पर दर्शक काफी खुश हैं। वहीं पहली बार पवन सिंह के साथ संचिता बनर्जी की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। अल्बम की दुनियां में धूम मचाने वाली यू ट्यूब स्टार चांदनी सिंह का जलवा दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। गजनी फेम प्रदीप रावत का हार्डकोर खलनायकी दर्शकों को काफी रोमांचित करता है। उनके अलावा अभिषेक पाण्डेय गोलू, ब्रजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, जय सिंह, बालगोविंद बंजारा, अमित शुक्ला, धामा वर्मा, लोटा तिवारी, संजय वर्मा, दिव्या शर्मा, सिद्धार्थ सेंगर, श्रद्धा नवल, शिवा राजपूत, निक्की सिंह, बेबी तनिष्का सिंह, मास्टर साहिल सिंह आदि कलाकारों का अभिनय कबीले तरीफ है। उपेन्द्र सिंह फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म को होली पर बिहार, झारखंड में रेणू विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट वितरक कम्पनी द्वारा रिलीज किया गया है। फिल्म के निर्माता उपेन्द्र सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को बड़ा कैनवास देने हेतु क्रेक फाईटर का निर्माण करके मिसाल कायम की है, जिसे उच्चतम तकनिकी के साथ सेल्युलाईट पर उतारने का कार्य किया है कुशल निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने। उन्होंने इस फिल्म में सबसे ज्यादा एक्सप्रीमेन्ट किया है, जोकि दर्शकों काफी रोमांचक करने वाला है। फिल्म की शूटिंग बेहतरीन तकनिकी के साथ की गई है। गौरतलब है कि फिल्म क्रेक फाईटर के निर्माता उपेन्द्र सिंह हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा हैं। फिल्म की उम्दा कथा, पटकथा व संवाद लिखा है वीरू ठाकुर ने। गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल, आर आर पंकज, जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा बसही ने। प्रोडक्शन डिज़ाइनर अरशद शेख पप्पू हैं। छायांकन वेंकट महेश, नृत्य कानू मुखर्जी, संजय कोर्वे, मारधाड़ एस. मल्लेश, संकलन दीपक जऊल का है। फिल्म प्रचारक सोनू निगम हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, निधि झा, संचिता बनर्जी, चाँदनी सिंह, प्रदीप रावत, अभिषेक पाण्डेय गोलू, ब्रजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, जय सिंह, बालगोविंद बंजारा, अमित शुक्ला, धामा वर्मा, लोटा तिवारी, संजय वर्मा, दिव्या शर्मा, सिद्धार्थ सेंगर, श्रद्धा नवल, शिवा राजपूत, निक्की सिंह, बेबी तनिष्का सिंह, मास्टर साहिल सिंह आदि हैं।
0 notes
filmykhabarmantra · 6 years
Photo
Tumblr media
क्रेक फाईटर को मिली ऐतिहासिक ओपनिंग, बिहार के कई सिनेमाघरों से हो रहे है वीडियो वायरल भोजपुरी फिल्म जगत में इस वर्ष अपने निर्माण के समय से ही सुर्खिया बटोरने वाली फिल्म" क्रेक फाईटर आज से बिहार, झारखण्ड में धूमधाम से रिलीज हुई  है। रंगों के त्यौहार होली पर धमाल मचा रही फिल्म के कई ऐसे वीडियो वायरल हुआ है जिसमे फ़िल्म देंखने वाले दर्शको भड़ी मात्रा में तादात दिख रही है। फ़िल्म के प्रीति दर्शको में काफी कैतूहल मची हुई है। उपेन्द्र सिंह फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर तले फ़िल्म ने बिहार के करीब पचास से अधिक सिनेमाघरों में लगी है।थियेटर मालिको के अनुसार फ़िल्म यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक ओपनिंग है क्योंकि इस साल जी भी फिल्मे रिलीज हुई है।किसी को ऐतिहासिक ओपनिंग नही मिली है लेकिन क्रेक वर्ष की पहली फ़िल्म है जो एक नया ओपनिंग रिकॉर्ड स्थापित  की है।बरहाल फिल्म के निर्माता उपेन्द्र सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को बड़ा कैनवास देने हेतु क्रेक फाईटर का निर्माण करके मिसाल कायम की है,  जिसे उच्चतम तकनिकी के साथ सेल्युलाईट पर उतारने का कार्य किया है कुशल निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने। उन्होंने इस फिल्म में सबसे ज्यादा एक्सप्रीमेन्ट किया है, जोकि दर्शकों काफी रोमांचित हो रहे है फ़िल्म दर्शको को पवन सिंह का एक्शन डायलॉग और गाने काफी पसंद आ रही है हालांकि  फिल्म  निर्माता उपेन्द्र सिंह हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा हैं।  फिल्म की  कथा, पटकथा व संवाद लिखा है वीरू ठाकुर ने। गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल, आर आर पंकज, जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा बसही ने। प्रोडक्शन डिज़ाइनर अरशद शेख पप्पू हैं। छायांकन वेंकट महेश, नृत्य कानू मुखर्जी, संजय कोर्वे, मारधाड़ एस. मल्लेश, संकलन दीपक जऊल का है। फिल्म प्रचारक सोनू निगम हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, निधि झा, संचिता बनर्जी, चाँदनी सिंह, प्रदीप रावत, ब्रजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, जय सिंह, अभिषेक पाण्डेय गोलू, बालगोविंद बंजारा, अमित शुक्ला, धामा वर्मा, लोटा तिवारी, संजय वर्मा, दिव्या शर्मा, सिद्धार्थ सेंगर, श्रद्धा नवल, शिवा राजपूत, निक्की सिंह, बेबी तनिष्का सिंह, मास्टर साहिल सिंह आदि हैं।
0 notes
filmykhabarmantra · 6 years
Photo
Tumblr media
पवन सिंह और उपेन्द्र सिंह ने की कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद। रांची में  क्रेक फाइटर की  शूटिंग के दौरान सुपर स्टार पवन सिंह व निर्माता उपेन्द्र सिंह जी ने कैंसर पीड़ित एक बच्चे को इलाज के लिए 50 - 50 हजार रुपये दे कर मदद किया  और उन्होंने कहा की "मै इस बच्चे के लिए कुछ नही कर रहा हूँ अगर मेरे इस प्रयास से बच्चा ठीक हो जायेगा तो मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी भगवान् से यही प्रार्थना है मेरी ये बच्चा जल्द ही ठीक हो जाये और ऐसी बीमारी किसी को भी न दे ।पवन सिंह और उपेन्द्र सिंह  ने साबित कर दिया की अभी मानवता जिन्दा है , पवन सिंह  की बात करे तो पवन  नेक दरियादिली व सज्जन पुरुष है उन्होंने ऐसा काम पहली बार नही बल्कि कई बार किया है | यही कारण है की आज पवन  सिंह भोजीबुड इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेता के रूप में जनेजाते है ।पवन और उपेन्द्र  की तरह अगर हर बड़ा पैसे वाला आदमी हर उस इंसान को जो इंसान कैंसर जैसे बीमारी का इलाज कराने  में असमर्थ  हो उसकी ऐसे ही मदत कर दे तो सायद बहुत कम ही लोग कैंसर जैसे बीमारी के मरीज होंगे | बरहाल "क्रेक फाइटर" बहुत अच्छी फिल्म बन रही है जिसकी कहानी बहुत खुबसूरत है और यह भोजपुरी फिल्म जगत की अबतक के सबसे महँगी फिल्म होगी।पवन  के साथ  फिल्म में  पहली बार साउथ  के टैलेंटेड अभिनेता प्रदीप रावत भोजपुरी जगत में पर्दापण कर रहे है।हालांकि इन दोनो के आलवा  अभिनेत्री संचिता बनर्जी , चांदनी सिंह,जय सिंह,धामा वर्मा,अभिषेक पांडेय गोलू, बाल गोविंद ,अमित शुक्ला व अन्य हैं । फिल्म के बतौर  निर्देशक सुजीत कुमार सिंह  हैं जबकि कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा लेखक वीरू ठाकुर हैं।
0 notes