Tumgik
#दैनिक यात्री
prabudhajanata · 2 years
Text
रायपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा से परिचालित हो रही समस्त यात्री गाड़ियों का परिचालन पूर्व की ही भांति गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल किए जाने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के प्रति सदैव प्रयत्नशील राजस्व मंत्री ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कोरबा क्षेत्र के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मण्डल अन्तर्गत कोरबा जिला एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है जहां ऐशिया की सर्वाधिक कोयला उत्पादक खदानों के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार के अलावा निजी क्षेत्र के अनेक विद्युत संयंत्र स्थापित हैं। पत्र में इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि सभी प्रतिष्ठानों में देश के प्रायः सभी राज्यों के लोग कार्यरत हैं और समस्त औद्योगिक गतिविधियों की वजह से कोरबा एक प्रमुख व्यावसायिक केन्द्र के साथ ही ऊर्जाधानी के रूप में भी अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। कोरबा अंचल के रेल यात्रियों की आवश्यकताओं को प्रमुखता से रखते हुए पत्र में लिखा गया है कि विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिजनों, व्यापारियों व अलग-अलग प्रतिष्ठानों में व्यावसायिक कार्यों के सिलसिले में अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों के आने-जाने के लिए मुम्बई हावड़ा रेलमार्ग पर चांपा जंक्शन से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर कोरबा रेलवे स्टेशन है और इस मार्ग से आगे विभिन्न कोयला खदानों के केन्द्र बिन्दु तक खदान कर्मियों व निकटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों के आवागमन की सुविधा के लिए रेल सुविधा का विस्तार गेवरा रेलवे स्टेशन तक किया गया है जिसकी दूरी कोरबा रेलवे स्टेशनप से लगभग 7 किलोमीटर है।    जयसिंह अग्रवाल ने पत्र में आगे लिखा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में लोकल व लम्बी दूरी की समस्त रेलगाड़ियों यथा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (कोरबा-अमृतसर), शिवनाथ एक्सप्रेस (कोरबा-नागपुर), कोचीन एक्सप्रेस (कोरबा-कोचीन) के साथ ही सभी लोकल व मेमू रेलगाड़ियों का गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से किया जाता था जो वर्ष 2020 में कोविड काल से अस्थाई तौर पर बन्द कर दिया गया था। पत्र में आगे यह भी लिखा है कि लगभग एक वर्ष पूर्व से जब स्थितियां सामान्य हो गई हैं और देश के सभी रेलखण्डों की सभी मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर व लोकल रेलगाड़ियों का परिचालन पूर्व की भांति यथावत बहाल कर दिया गया है, ऐसी स्थिति में कोरबा की आम जनता रेलवे की इस सुविधा से आज भी वंचित है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि पूर्व में गेवरा रोड से परिचालित हो रही समस्त रेलगाड़ियों को अस्थाई तौर पर अनिश्चितकाल के लिए बन्द कर दिया गया था और वर्तमान में उन सभी रेलगाड़ियों का परिचालन कोरबा रेलवे स्टेशन से किया जा रहा है। रेल मंत्री के ध्यान में यह भी लाया गया है कि इस संबंध में स्थानीय तौर पर अनेक मंचों के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल बिलासपुर के संबंधित अधिकारियों से कई बार व्यक्तिगत मुलाकात कर ज्ञापन देकर जनसुविधा की दृष्टि से कोरबा के स्थान पर समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन गेवरा रोड से तत्काल बहाल किए जाने का अनुरोध भी किया गया है। मंत्री अग्रवाल ने आगे लिखा है कि इस विषय पर अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन ही दिया गया लेकिन वास्तव में आज तक उनकी तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है और परिणाम यह है कि गेवरा रोड, दीपका, कुसमुण्डा, जैसी प्रमुख खदानों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों व निकटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों को आज भी इस इस सुविधा की बहाली के लिए रेलवे विभाग द्वारा की जाने वाली उदारता का बेसब्री से इंतजार है।  रेल मंत्री के संज्ञान में लाते हुए राजस्व मंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि कोरबा से गेवरा रोड तक दोहरी रेल लाईन विद्युतीकरण सुविधा के साथ उपलब्ध है जिसका वर्तमान समय में एकमात्र उपयोग कोयला परिवहन के लिए ही किया जा रहा है। जिन रेल पटरियों पर कोयले का निर्वाध परिवहन संचालित हो रहा है, उन पटरियों पर यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन भी पूर्व की भांति सुगमता से किया जा सकता है जिसके संबंध में रेलवे किस दुविधा में है समझ से परे है। पत्र में इस बात का विशेष उल्लेख किया गया है कि गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल किए जाने पर हजारों यात्रियों को लाभ होगा, विशेषकर उन लोगों को जो अपने दैनिक कार्यों से बिलासपुर अथवा रायपुर तक की यात्रा प्रतिदिन करते हैं और इसके अलावा वे यात्री भी इस सुविधा से विशेष तौर पर लाभान्वित होंगे जिनको चांपा जंक्शन या बिलासपुर से दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन पकड़नी होती है या रायपुर से आगे की हवाई यात्रा की सुविधा प्राप्त करनी होती है। मंत्री जयसिंह
अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल हो जाने पर दैनिक रेल यात्रियों को अनेक व्यावहारिक कठिनाईयों से राहत मिलने के साथ ही उनके धन और समय की भी बचत होगी। उन्होंने पत्र में स्पष्ट तौर पर यह भी लिखा है कि कोरबा से संचालित हो रही समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल कराए जाने के निवेदन के साथ इस विषय पर विगत दिनों कोरबा रेल यात्री मोर्चा के पदाधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर रोजमर्रा की व्यावहारिक कठिनाईयों पर विस्तार से चर्चा किया था। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पत्र में रेल मंत्री से आग्रह करते हुए लिखा है कि आम जनता को हो रही व्यावहारिक कठिनाईयों के निराकरण हेतु वर्तमान में कोरबा से चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन, पूर्व की भांति गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही उनकी ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए।
0 notes
marketingstrategy1 · 2 years
Text
Aligarh News:दो साल बाद दौड़ी टीएडी पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों में दिखी खुशी की लहर - Tad Passenger Train Start After Two Years
अलीगढ़ स्टेशन कोरोना काल में – फोटो : अमर उजाला विस्तार कोरोना संक्रमण काल के बाद से करीब दो साल पहले बंद की गई टीएडी यानी टूंडला-अलीगढ़ -दिल्ली पैसेंजर ट्रेन का शनिवार से फिर से संचालन शुरू हो गया। इससे यात्रियों में खुशी की लहर है। दैनिक यात्री लंबे समय से ट्रेन के पुन: संचालन की मांग कर रहे थे। अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने भी रेलवे अफसरों को पत्र भेजकर ट्रेन के संचालन की मांग की थी।  कोरोना…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
ramjinepalisworld · 2 years
Photo
Tumblr media
#restinpeace #beserious #notiktok #helpfrist #showhumanity #needinnovation हवाई दुर्घटनामा तथा सडक दुर्घटनामा परेर ज्यान गुमाउँने सबै प्रती हार्दिक श्रद्धाञ्जली अर्पण गर्दछु । *मुहान नै दुषित भएको छ नेपालको पानी कसरी सफा आउँछ ? *त्यसैले जनता टिक टक बनाएर हैन , #राष्ट्रीय #आविस्कार #केन्द्रमा गएर नयाँ नयाँ अध्ययन , अनुसन्धान गरेर भावी आउँने पुस्ताको लागी बिकास गर्ने सद्बुद्धी पलाओस । *दैनिक दुर्घटना हुन्छन , चाहे त्यो सडकमा होस , चाहे आकासमा , जहाँ जसरी दुर्घटना भए पनि ज्यान जाने जनता कै हो । *चाहे जो सुकै राजनितीमा छलाङ्ग मार्दै नेतृत्वमा पुगुन , निती र नियमनकारी पद्दतीमा फेर बदलाब नआए सम्म यी र यस्ता घटना , दुर्घटना भई रहने छ । *त्यसैले जनता टिक टक बनाएर हैन , राष्ट्रीय आविस्कार केन्द्रमा गएर नयाँ नयाँ अध्ययन , अनुसन्धान गरेर भावी आउँने पुस्ताको लागी बिकास गर्ने सद्बुद्धी पलाओस । *नेताले गल्ती गरेको गर्यै छन , जनताले पनि गल्ती गरेको गर्यै छौं यो दिन अब कहिल्यै न आवोस , आज राम्रो गर्यौ भने भोलीको अवस्था राम्रो हुनेछ । हवाई दुर्घटनामा तथा सडक दुर्घटनामा परेर ज्यान गुमाउँने सबै प्रती हार्दिक श्रद्धाञ्जली अर्पण गर्दछु । : विश्व राष्ट्रगान यात्री रामजी नेपाली उर्फ दल बहादुर नेपाली यु ए ई , बर दुब ई । Photo Credits: Pilot Vijaya Lana's Facebook #restinpeace #beserious #notiktok #helpfrist #showhumanity #needinnovation #explore🇦🇪 #explore🇳🇵#explore🌍 #meenabazar #nepalipark #worldnationalanthemtravelerramajinepali #150countriesanthemsinger #nothingisimposible #yesicandoit #nevergiveup #bepositive #bestrong #behumble #positivevibes #nepal #worldtourfromnepal (at Nepali Park Bur Dubai) https://www.instagram.com/p/CneZZLXLHom/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
mwsnewshindi · 2 years
Text
घरेलू हवाई यात्री यातायात पांच महीने बाद 9 अक्टूबर को 4 लाख का आंकड़ा पार कर गया
घरेलू हवाई यात्री यातायात पांच महीने बाद 9 अक्टूबर को 4 लाख का आंकड़ा पार कर गया
आखरी अपडेट: 12 अक्टूबर 2022, 20:13 IST त्योहारी सीजन ने विमानन उद्योग को भरपूर लाभ दिया है क्योंकि रविवार को 24 घंटे में 4 लाख से अधिक लोगों ने घरेलू उड़ानों में सवार किया। यह लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद हुआ है क्योंकि पिछली बार दैनिक घरेलू यात्री यातायात ने उसी मील के पत्थर को छुआ था जो 15 मई को था। COVID-19 के हमारे जीवन में आने से पहले, औसतन एक दिन में सबसे अधिक यात्री यातायात 4.2 लाख…
View On WordPress
0 notes
currentnewsupdates · 2 years
Text
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 30 और ट्रेनों के लिए मासिक पास सेवा का विस्तार किया
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 30 और ट्रेनों के लिए मासिक पास सेवा का विस्तार किया
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 30 और ट्रेनों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) या मासिक पास सेवा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। मासिक सीजन टिकट यात्रियों, छात्रों और अन्य लोगों को जारी किया जाता है जो ट्रेन से अधिकतम 150 किमी की यात्रा करना चाहते हैं। एक विज्ञप्ति के अनुसार, एमएसटी को हनुमानगढ़-श्री गंगानगर (04767/70) ट्रेन, श्री गंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल (04773/74), बठिंडा-सिरसा स्पेशल (04783/84),…
View On WordPress
0 notes
24daynews · 3 years
Text
दैनिक यात्रियों को राहत: कानपुर और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए आज से शुरू होगा मेमू
दैनिक यात्रियों को राहत: कानपुर और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए आज से शुरू होगा मेमू
ख़बर सुनना ख़बर सुनना दैनिक यात्रियों के लिए राहत भरी खबर। एक वर्ष से ज्यादा अंतराल के बाद कानपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) के लिए मेमू ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। मंगलवार 13 अप्रैल से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से कानपुर और दीनदयाल उपाध्याय मेमू की शुरुआत हो जाएगी। इस ट्रेन में अनारक्षित टिकट के बारे में यात्री यात्रा कर सकते हैं। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से 12 कोच की गाड़ी…
View On WordPress
0 notes
travelguide21 · 3 years
Text
लखनऊ के प्रमुख स्थान
बड़ा इमामबाड़ा
लखनऊ में घूमने के लिए ऐतिहासिक स्थानों का पर्याय, बड़ा इमामबाड़ा या आसफ़ी इमामबाड़ा 1784 में अवध के एक प्रसिद्ध नवाब आसफ-उद-दौला द्वारा बनाया गया था। स्मारक में एक बड़ी मस्जिद है जिसे अस्फी मस्जिद कहा जाता है, भूल भुलैया नामक एक भूलभुलैया और शाही बावली नामक पानी के साथ एक शाही बावड़ी। जैसे ही आप बड़ा इमामबाड़ा के विशाल प्रांगण में प्रवेश करते हैं, दो बड़े प्रवेश द्वार आपको केंद्रीय हॉल तक ले जाएंगे, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा गुंबददार कक्ष कहा जाता है। बड़ा इमामबाड़ा सैकड़ों मुसलमानों के लिए पूजा का एक प्रमुख स्थान है जो मुहर्रम समारोह के लिए संरचना की वार्षिक यात्रा करते हैं।
छोटा इमामबाड़ा
बड़ा इमामबाड़ा के ठीक पश्चिम में लखनऊ, छोटा इमामबाड़ा या इमामबाड़ा हुसैनाबाद मुबारक में घूमने के लिए सबसे आकर्षक स्थानों में से एक है। प्रारंभ में 1838 में शिया समुदाय के भक्तों के लिए एक सभा हॉल के रूप में अवध के तीसरे नवाब मुहम्मद अली शाह द्वारा निर्मित, स्मारक बाद में नवाब और उनकी मां के मकबरे के रूप में जाना जाने लगा। बेल्जियम से लाए गए क्रिस्टल से बने झूमर और दीयों से अलंकृत छोटा इमामबाड़ा को 'प्रकाश का महल' भी क��ा जाता है। लखनऊ में इस्लामी वास्तुकला के इस असाधारण उदाहरण को देखना न भूलें।
ब्रिटिश रेजीडेंसी
1857 के विद्रोह के दौरान 3000 से अधिक अंग्रेजों की शरणस्थली, ब्रिटिश रेजिडेंसी या रेजीडेंसी कॉम्प्लेक्स कभी ब्रिटिश रेजिडेंट जनरल का निवास था। इमारत के अवशेष और खंडहर, जिसमें अब घेराबंदी के दौरान मारे गए अंग्रेजों की सैकड़ों कब्रें हैं, अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित हैं। हड्डी को ठंडा करने वाले इतिहास के पाठ के लिए लखनऊ के इस प्रसिद्ध स्थान की यात्रा करें।
रूमी दरवाजा
अवधी वास्तुकला की भव्यता का एक साठ फीट लंबा यादगार, पुराने शहर में रूमी दरवाजा लखनऊ में घूमने के लिए हस्ताक्षर स्थानों में से एक है। बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा के बीच में स्थित, यह भव्य प्रवेश द्वार 1784 में नवाब आसफ-उद-दौला द्वारा उत्तर भारत में अकाल के बाद बनाया गया था। दैनिक भोजन के बदले में, अवधी कार्यकर्ताओं ने नवाब के लिए महान रूमी दरवाजा बनवाया। मेहराब के दोनों किनारों से गुजरने वाली व्यस्त सड़कों के साथ, गेट को अक्सर लखनऊ को चित्रित करने के लिए प्रतीक के रूप में प्रयोग किया जाता है और रात में जगमगाने पर यह राजसी दिखता है।
छत्तर मंजिल
गोमती नदी के तट पर, नवाब गाजी उद्दीन हैदर द्वारा निर्मित अम्ब्रेला पैलेस गर्व से खड़ा है। यूरोपीय और नवाबी वास्तुकला की एक गौरवशाली स्मृति, छत्तर मंजिल एक बार अवधी शासकों और उनकी पत्नियों के लिए घर के रूप में कार्य करती थी। लखनऊ में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक, संरचना एक छत्र के आकार के गुंबद को सुशोभित करती है। इमारत अभी भी उपयोग में है और एक सरकारी कार्यालय के रूप में कार्य करती है। हालांकि, कई यात्री इस वास्तुशिल्प चमत्कार को देखने के लिए यहां आते हैं।
दिलकुशा कोठि
1800 में मेजर गोर द्वारा निर्मित एक बारोक शैली का घर एक शिकार लॉज था जिसे बाद में रॉयल्स के लिए ग्रीष्मकालीन रिसॉर्ट में बदल दिया गया था। हालांकि अधिकांश संरचना स्वतंत्रता के पहले युद्ध के दौरान नष्ट हो गई थी, दिलकुशा कोठी अपने ऐतिहासिक महत्व और भव्यता के कारण लखनऊ में सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। आप अभी भी दीवारों, कुछ टावरों और एक बगीचे जैसे अवशेष पा सकते हैं जो इसके गौरवशाली अतीत की याद दिलाते हैं।
आम्रपाली वाटर पार्क
यदि आप शहर के समृद्ध इतिहास में डूब गए हैं, तो आम्रपाली वाटर पार्क एड्रेनालाईन की खुराक पाने के लिए एक बढ़िया विकल्प है! गर्मी को मात देने के लिए लखनऊ में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक, यह जलीय पार्क ब्लैक होल, एक्वा ट्रेल, क्रेजी क्रूज़ और फ्लोट स्लाइड नाम की कई तरह की वाटर स्लाइड प्रदान करता है। एक बार जब आप ताज़ा पानी का आनंद ले लें, तो अपने आप को रेस्तरां या वीडियो गेम पार्लर में पेश करें। लखनऊ की अपनी यात्रा पर आम्रपाली वाटर पार्क में एक मस्ती भरा गर्मी का दिन बिताएं।
हजरतगंज मार्केट
एक पूरी भीड़-खींचने वाला और लखनऊ में सभी चीजों की खरीदारी के लिए एक प्रसिद्ध जगह, हजरतगंज मार्केट नवाबों के शहर के केंद्र में स्थित एक शताब्दी पुराना क्षेत्र है। कई कारखाने के आउटलेट, शोरूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, थिएटर और रेस्टोरेंट, लखनऊ का पर्याय हजरतगंज हर दुकानदार के लिए जन्नत है! यदि आप बाजार की जीवंत आत्मा को देखना चाहते हैं, तो हर महीने के दूसरे रविवार को होने वाले गंज कार्निवल को देख��े से न चूकें।
लखनऊ चौक
लखनऊ में घूमने के स्थानों की सूची लखनऊ चौक के उल्लेख के बिना पूरी नहीं होगी। यह यहां है जहां आपको वह सब कुछ मिलेगा जो शहर के लिए प्रसिद्ध है - चिकन वस्त्र, जरदोजी वस्त्र, नागरा जूते, इत्र और हस्तनिर्मित गहने। इस प्राचीन बाजार में अवधी संस्कृति और विरासत का स्वाद लें, जब आप पिघले हुए कबाब, बिरयानी को आजमाएं और इसे स्वादिष्ट रबड़ी के साथ परोसें। चौक पर आपको ऐसा कुछ भी नहीं मिलेगा जो 5000 से अधिक दुकानों का घर है।
गोमती रिवरफ्रंट पार्क
आराम करने के लिए एक आदर्श स्थान, गोमती रिवरफ्रंट पार्क एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है, जो गोमती नदी के किनारे लगभग 2 किमी तक फैला है। पार्क की लोकप्रियता इसके सुंदर स्थान और प्राचीन परिवेश के कारण है। म्यूजिकल फाउंटेन के पास बैठें और पार्क की खूबसूरती को निहारें
1 note · View note
sgtechs-in · 6 years
Text
daily passengers capcher seats between mumbai to pune
daily passengers capcher seats between mumbai to pune
[ad_1]
zeenews.india.com understands that your privacy is important to you and we are committed for being transparent about the technologies we use.  This cookie policy explains how and why cookies and other similar technologies may be stored on and accessed from your device when you use or visit zeenews.india.com websites that posts a link to this Policy (collectively, “the sites”). This cookie…
View On WordPress
0 notes
samvadprakriya · 2 years
Text
पीपीपी मोड पर यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए हाल में कोई बोली आमंत्रित नहीं की गई है
पीपीपी मोड पर यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए हाल में कोई बोली आमंत्रित नहीं की गई है
एक प्रमुख दैनिक और इसके डिजिटल संस्करण में प्रकाशित एक समाचार में कहा गया है कि भारतीय रेलवे ने पहली बार पीपीपी मोड के माध्यम से 150 जोड़ी यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए निजी संस्थाओं से बोलियां आमंत्रित की हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा कि निजी संस्थाओं को इन ट्रेनों के लिए यात्री किराया तय करने की स्वतंत्रता होगी। इन भ्रामक मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए, रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ऐसा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
madhyakhabar · 2 years
Text
दिल्ली मेट्रो की औसत दैनिक यात्री संख्या 2020-21 में घटकर 17.10 लाख रह गई: सरकार
दिल्ली मेट्रो की औसत दैनिक यात्री संख्या 2020-21 में घटकर 17.10 लाख रह गई: सरकार
सरकार ने बुधवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो ने 2020-21 में औसतन 17.10 लाख की दैनिक सवारियां देखीं, जो एक साल पहले 60 प्रतिशत से अधिक थी। भारत, दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह, कोविड -19 महामारी के प्रकोप के बाद पूर्ण गतिहीनता के करीब देखा गया, जिसमें वायरस को रोकने के लिए अपने शहरों में कई लॉकडाउन लगाए गए थे। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री, कौशल किशोर ने सोमवार को राज्यसभा में एक प्रश्न…
View On WordPress
0 notes
4rtheyenews · 2 years
Text
दैनिक यात्रियों को मिली राहत,23 ट्रेनों में MST की सुविधा बहाल
दैनिक यात्रियों को मिली राहत,23 ट्रेनों में MST की सुविधा बहाल
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 23 ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा बहाल कर दी है।तत्काल प्रभाव से ये सुविधा लागू हो गई है। इस आदेश के साथ ही अब रेल यात्री मेल एक्सप्रेस व अनारक्षित कोच में MST के साथ यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों के साथ MST के लिए स्टेशनवार खंड भी निर्धारित कर दिया है। बता दें कि पहले लोकल ट्रेनों में ही रेल यात्रियों को एमएसटी की सुविधा मिल रही थी।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
solutionbaba · 2 years
Text
क्या दैनिक राशिफल सत्य है? क्या हमें कुंडली में विश्वास करना चाहिए? पंडित कैसे कुंडली बनाते हैं?
 क्या हमें कुंडली में विश्वास करना चाहिए?
दैनिक राशिफल किस पर आधारित है?
क्या दैनिक राशिफल सत्य है?
ये ऐसे प्रश्न हैं जिनका उत्तर निम्नलिखित ब्लॉग में दिया जाएगा?
एक ज्योतिषी (Black Magic Solution Baba)के रूप में कई लोगों ने मुझसे इस प्रकार के प्रश्न पूछे हैं जिनका उत्तर मैं देने जा रहा हूँ
हम में से कई लोगों के लिए सुबह अखबार पकड़ते ही अपना दैनिक राशिफल पढ़ना आम बात है। आप में से कितने लोग इसे 100% सही मानते हैं?  बहुत कम! हम यह नहीं कह रहे हैं कि दैनिक राशिफल सत्य नहीं है, लेकिन वे किसी विशेष राशि के लिए साधारण भविष्यवाणियां हैं। और इस बात से आप भी सहमत होंगे कि एक ही राशि के जातक उस दिन समान भाग्य का सामना नहीं कर सकते!
सच कहाँ छुपा है? इसका उत्तर आपकी कुंडली में छिपा है। आपके मूल जन्म विवरण प्रदान करने के बाद, प्राप्त जन्म कुंडली आपके दैनिक या साप्ताहिक राशिफल की तुलना में आपके जीवन में कहीं अधिक गहराई तक जाती है। यदि आप अपने जीवन की वास्तविक घटनाओं को जानना चाहते हैं या एक व्यक्ति के रूप में खुद को बेहतर ढंग से समझना चाहते हैं, तो आपको अपनी पूरी जन्म कुंडली जानने का लक्ष्य रखना चाहिए। और हमारा विश्वास करो, यह इतना मुश्किल नहीं है!
सूर्य राशि
ज्योतिष में, सूर्य राशि वह राशि है जिसमें आपका जन्म का सूर्य स्थित है। वैदिक ज्योतिष में कुल 12 राशियां होती हैं। सूर्य आपकी आत्मा है और इसे आत्मकारक कहा जाता है। इसका सीधा सा मतलब है कि आपका सूर्य जहां भी स्थित है, आप उस विशिष्ट राशि के संकेतों के माध्यम से आत्मीय अनुभव प्राप्त करते हैं। सूर्य राशि आपके जन्म चार्ट का सबसे सामान्य रूप से ज्ञात और आवश्यक पहलू है। आपका सूर्य चिन्ह आपके सबसे बुनियादी व्यक्तित्व लक्षणों को दर्शाता है। आप अंदर से किस तरह के व्यक्ति हैं? आपके पास कितना अहंकार है? आप सार्वजनिक रूप से कैसे व्यवहार करते हैं? आपके दैनिक कार्यों और आपके सामान्य व्यवहार की भविष्यवाणी आपकी सूर्य राशि से की जाती है। यह मोटे तौर पर आपकी इच्छा की व्याख्या करता है। उदाहरण के लिए, एक कर्क सूर्य चिन्ह किसी के लिए भावुक, देखभाल करने वाला और दूसरों के लिए प्यार करने की बात करता है। वह व्यक्ति जो कुछ भी करता है उसमें अपना भावनात्मक पक्ष दिखाने में मदद नहीं कर सकता है। यह जानना महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक सूर्य राशि में विशिष्ट लक्षण होते हैं जो जातक में सूर्य के साथ स्थित होते हैं।
तत्व
ज्योतिष में चार तत्व अर्थात् अग्नि, पृथ्वी, वायु और जल हैं, जिनमें से सभी 12 राशियों को विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक में तीन राशियाँ हैं। अग्नि संकेत- मेष, सिंह और धनु लक्षण- शक्ति, ऊर्जा, जुनून, साहस और आत्मविश्वास और तुला लक्षण- संवाद करना पसंद करते हैं, यात्री, सामाजिक और खुले विचारों वाले पृथ्वी संकेत - वृषभ, मकर और कन्या लक्षण- व्यावहारिक, भावनात्मक रूप से स्थिर, वास्तविक और लगातार ये 12 राशियाँ एक-दूसरे के साथ संगत या गैर-संगत हैं। प्राथमिक गुण। उदाहरण के लिए, हवा आग के साथ अच्छी तरह से चलती है, आदि। तत्व को जानने से व्यक्तित्व में गहराई से खुदाई करने में मदद मिलती है।
चंद्र राशि
चंद्र राशि जानना बहुत जरूरी है। ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत अधिक महत्व दिया गया है। चंद्र राशि वह चिन्ह है जहां आपका जन्म का चंद्रमा रखा गया है। चंद्रमा आपके मन का प्रतिनिधित्व करता है; आप पैटर्न सोच रहे हैं, और आपकी भावनाएं। हम बाहर हैं जो हम अंदर हैं! आपकी चंद्र राशि आपके भावनात्मक पक्ष और आपके आंतरिक स्व को दर्शाती है। यह दर्शाता है कि आप अपने मन की शांति कहाँ से प्राप्त करते हैं। यह आपका कम्फर्ट जोन है और यह भी दिखाता है कि आप दूसरों के बारे में क्या सोचते हैं। आप दूसरों के बारे में अच्छा सोचते हैं या अक्सर उनमें खामियां ढूंढते हैं, यह आपकी चंद्र राशि के माध्यम से तय किया जा सकता है। चंद्रमा का चिन्ह दर्शाता है कि आप अपनी भावनाओं को कैसे निकालते हैं, चाहे आप जोर से रोते हों या बिना ब्रेक के हंसते हों। अपनी चंद्र राशि से जानिए! चंद्र राशि सूर्य की तुलना में आपके बारे में अधिक सटीक जानकारी देती है और आपके मनोवैज्ञानिक पक्ष को सटीक रूप से बताती है। उदाहरण के लिए, मिथुन चंद्रमा आपको संचार और छोटी यात्राओं के माध्यम से आनंद लेने में मदद करता है।
घर
ज्योतिष के 12 भावों में स्थित ग्रह अपने-अपने भावों के योग का फल देते हैं। ज्योतिष में हर घर और ग्रह का विशिष्ट महत्व होता है। उदाहरण के लिए पहला भाव आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है और यहां स्थित ग्रह आपके व्यक्तित्व को उसके महत्व के अनुसार ढालेगा। मान लीजिए मंगल आपके प्रथम भाव में है; इसका मतलब है कि आप एक ऊर्जावान, भावुक, आक्रामक, निराश, साहसी व्यक्ति हैं। यहां सभी 12 घरों के संकेत दिए गए हैं:
 पहला घर - व्यक्तित्व
दूसरा घर - धन
तीसरा घर - भाई-बहन और यात्रा।
 चौथा घर - घरेलू जीवन और घर
पंचम घर - बुद्धि और संतान
 छठा भाव - ऋण, रोग और शत्रु
 सप्तम घर - विवाह और व्यापार साझेदारी
 आठवां घर - बाधाएं और परिवर्तन
 नौवां घर - धर्म और आस्था
 दसवां घर - करियर और मान्यता
 ग्यारहवां घर - सामाजिक दायरा और मान्यता
 बारहवाँ घर - हानियाँ और व्यय
ग्रह
आपके भाग्य और व्यक्तित्व की भविष्यवाणी करने में ग्रह प्रमुख खिलाड़ी हैं। विभिन्न राशियों और घरों में उनकी स्थिति के साथ, नौ ग्रह जातक के जीवन में अच्छे या बुरे परिणाम लाते हैं। इन ग्रहों के नक्षत्र या नक्षत्र आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं में महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं। कुछ धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं जैसे शनि, बृहस्पति, राहु और केतु, और अन्य शुक्र, बुध, सूर्य और चंद्रमा जैसे तेज गति वाले ग्रह हैं। चन्द्रमा सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह है। धीमी गति से चलने वाला ग्रह 1 से 2.5 वर्ष की अवधि में किसी राशि या भाव में रहता है, जबकि तेज गति वाले ग्रह ग्रहों की गति के आधार पर एक महीने और कुछ अधिक समय तक रहते हैं। जड़ यह है कि धीमी गति से चलने वाले ग्रह आपको अधिक प्रभावित करते हैं और आपके जीवन और व्यक्तित्व लक्षणों को प्रभावित करते हैं। मंगल यह भविष्यवाणी करेगा कि जीवन के किस क्षेत्र में जीवन में आपका जुनून होगा। यदि यह चौथे भाव में है, तो आपको अपने घरेलू जीवन में शांति बनाए रखने के लिए साहस और जुनून दिखाना होगा, जो समस्याग्रस्त घरेलू या पारिवारिक जीवन का संकेत देता है।
0 notes
newskey21 · 2 years
Text
लंबा सप्ताहांत: 14 अप्रैल को मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक घरेलू यात्री देखे गए
लंबा सप्ताहांत: 14 अप्रैल को मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक घरेलू यात्री देखे गए
नई दिल्ली: इसका पहला दिन लंबा सप्ताहांत गुरुवार (14 अप्रैल) को महामारी के बाद के भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सबसे अधिक देखी गई, जब 2,866 उड़ानों में 393,838 लोगों न��� देश के भीतर उड़ान भरी। यह 17 फरवरी, 2022 को 347,942 घरेलू यात्रियों के पिछले कोविड-समय के उच्च स्तर से काफी अधिक है। विमानन नियामक ने इस गर्मी में 25,309 घरेलू उड़ानों (औसतन लगभग 3615 दैनिक उड़ानें) के लिए साप्ताहिक…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
1 जनवरी से घरेलू हवाई यातायात में 37% की गिरावट | भारत व्यापार समाचार - टाइम्स ऑफ इंडिया
1 जनवरी से घरेलू हवाई यातायात में 37% की गिरावट | भारत व्यापार समाचार – टाइम्स ऑफ इंडिया
मुंबई: 1 जनवरी से भारत के घरेलू यात्री यातायात में दो से कम के साथ 37 फीसदी की गिरावट आई है रोजाना उड़ान भरते हैं लाख लोग, जो ट्रैफ़िक को पिछले साल जुलाई में संभाले गए वॉल्यूम पर वापस ले जाता है। विमानन पर्यवेक्षकों के अनुसार, इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में हवाई यात्रियों में अनुमानित 30% की गिरावट की उम्मीद है। 11 जनवरी को – एक मंगलवार, आमतौर पर सप्ताह का सबसे पतला दिन – दैनिक यातायात 1.8 लाख…
View On WordPress
0 notes
upmetrotimesin · 3 years
Text
Kanpur Metro Inauguration By PM Modi कानपुर मेट्रो का उदघाटन
पीएम मोदी 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन, यूपी मेट्रो की तैयारी जोरों पर सीएमआरएस का निरीक्षण भी पूरा|
kanpur metro ka udghatan kab hoga | कानपुर मेट्रो का उद्घाटन कब होगा | कानपुर मेट्रो का उद्घाटन | kanpur metro inaguration by pm modi
कानपुर मेट्रो के उदघाटन की तैयारियां (Preparations of Kanpur Metro Inauguration)
Tumblr media
UPMRC ने Kanpur Metro Project के प्रायोरिटी सेक्शन में यात्री सेवा शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लिया है| 28 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर वासियों को मेट्रो रेल की सौगात देंगे| इसके लिए अंतिम चरण की सभी तरियारियाँ जोर-शोर से जारी है|
एम. डी. केशव कुमार द्वारा कानपुर मेट��रो का निरीक्षण (Inspection of Kanpur Metro by MD. Keshav Kumar)
UPMRC, MD, केशव कुमार ने 16 दिसंबर को IIT Metro Station से Motijheel Metro Station तक के 9 km लम्बे Priority section का निरीक्षण किया था| UP Metro के Managing Director ने वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ निरीक्षण की शुरुआत IIT Metro station से किया था|
निरीक्षण के दौरान UP Metro के Managing Director ने कहा कि, 28 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के गरिमामयी उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी Kanpur Metro का उद्घाटन करेंगे| इसके अगले दिन 29 दिसंबर को Kanpur Metro को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा|
एम. डी. केशव कुमार ने आगे बताया कि Kanpur Metro में दैनिक यात्री सेवा सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी| एम. डी. केशव कुमार ने आगे बताया कि कानपुर मेट्रो में दैनिक यात्री सेवा सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी| शुरुआत में केवल QR Code ही टिकट के रूप में इस्तेमाल होगा और जल्द ही यात्रियों को UP Metro Rail Corporation के “Go Smart Card” की सुविधा भी उपलब्ध होगी|
एम. डी. ने यह भी बताया कि आधुनिक तकनीक की प्रगति के साथ मेट्रो रेल सेवा में परंपरागत टोकन टिकट सिस्टम की जगह QR Code वाले टिकट ने ले लिया है|
CMRS द्वारा कानपुर मेट्रो का निरीक्षण (Inspection of Kanpur Metro by CMRS)
मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (CMRS) जनक कुमार गर्ग ने बुधवार 22 दिसंबर को Kanpur metro train को 90 की रफतार पर दौड़कर परिक्षण किया| ऑपरेशन कण्ट्रोल सेण्टर से metro stations और metro train का संचालन देखा|
CMRS जनक कुमार अधिकारियों संग Kanpur के Geeta Nagar Metro Station भी पहुंचे| वहां से metro train में सवार होकर 5 kmph पर ट्रेन और उसके संचालन, ब्रेक लगने पर ट्रेन के रुकने की स्थिति, फुल स्पीड में ब्रेक लगने, यहाँ तक कि इमरजेंसी ब्रेक का भी परिक्षण किया|
उन्होंने IIT Metro Station से Motijheel Metro Station तक 90Kmph की रफ़्तार पर metro train चलवाई| शाम 4.30 बजे तक 9 Km लम्बे Priority Section के ऊपरगामी मेट्रो ट्रैक (Elevated Metro Track) पर ट्रेन के कई चक्कर लगवाए| उनके साथ आये अधिकारियों ने सेंसरों के माध्यम से रीडिंग भी ली|
Visit: Kanpur Inauguration Date | कानपूर मेट्रो का उद्घाटन
0 notes
pkcuriosity · 3 years
Text
डेल्टा वेरिएंट से जादे खतरनाक है कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान
Tumblr media
Omicron Virus Variant in Hindi
Omicron Variant- कोरोना वायरस के बाद अब कोरोना के नए नए वेरिएंट सामने आ रहे है।  जिस तरह डेल्टा वेरिएंट ने भारत में कोविद-19 की दूसरी लहार लेकर आया था उसी तरह हेल्थ एक्सपर्टों का यह अनुमान है की कोरोना वायरस का ये नया वेरिएंट ओमीक्रॉन तीसरी लहार ला सकता है। इसलिए हम सभी को वायरस से बचने के लिए Covid-19 की गाइडलाइन को फॉलो करने में कोई ढिलाही नहीं रखनी चाहिए।
कोरोना वायरस  (Corona Virus) का नया वेरिएंट ओमिक्रोन ( Omicron Variant) तेजी से पूरी दुनिया में फ़ैल रहा है. यह खतरनाक वायरस डेल्टा वेरिएंट से भी अधिक खतरनाक  बताया जा रहा है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) के चीफ टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि वायरस का नया वेरिएंट अभी तक अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बोत्सवाना, ब्राजील, कनाडा, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग ,दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन और भारत जैसे कुल 24 देशों में पहुंच चुका है. तमाम कोशिशों के बाद भी इस वायरस ने इतने देशों में फ़ैल चुका है. हलां की  कई देशों ने इसके आगमन से पहले अपने-अपने यहां अलर्ट जारी कर दिया है. डेल्टा वेरिएंट के तांडव से पूरी दुनिया भुगत चुका है. ऐसे में सभी देश खास एहतियात बरत रहे हैं.
ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए अमेरिकी सरकार के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार एंथनी फाउची ने वायरस के नए वेरिएंट को लेकर खतरे की घंटी बजा चुके हैं. अभी तक दुनिया भर में ओमिक्रोन वायरस (Omicron Virus) के 200+ से ज्यादा मरीज दुनिया भर में मिल चुके हैं, हलां की भारत के कर्नाटक राज्य में 2 मरीज मिल चुके हैं।
1 जीका वायरस का कहर
2 कोविशील्ड वैक्सीन अक्सर पूछे जाने वाले 17 प्रश्न
वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का पहला केस पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में मिला था फिर हाल अभी दक्षिण अफ्रीका में 2 दिसंबर तक 77 ओमिक्रोन वायरस के मामले सामने आ चुके हैं।  नए वेरिएंट से वैसे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है. कोरना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को B.1.1.529 नाम दिया गया है.
अब तक के वैज्ञानिक विश्लेषण से यह भी पता चला है कि नया वेरिएंट डेल्टा सहित किसी भी अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) में अब तक कुल 30 म्यूटेशनों का पता चला है जो रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली को पूरी तरह से तोड़ देते हैं। ऐसे में लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
नए वेरिएंट वायरस वाले देशों’ के रूप में पहचाने जाने वाले देशों से भारत आने के लिए प्रस्थान से 72 घंटे पहले किए गए पूर्व-प्रस्थान COVID-19 जांच के अलावा हवाई अड्डे पर अनिवार्य रूप से आगमन पर COVID-19 परीक्षण से गुजरना पड़ेगा. इन जांच में पॉजिटिव पाए गए यात्रियों के लिए, उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा और दैनिक प्रबंधन प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जाएगा.
इसके अलावा उनके नमूने भी पूरे जीनोम सिक्��ेंसिंग के लिए जाएंगे. नकारात्मक पाए गए यात्री हवाई अड्डे से जा पाएंगे, लेकिन 7 दिनों के लिए घर से अलग रहना होगा. इसके बाद भारत में आगमन के 8वें दिन दोबारा परीक्षण किया जाएगा, इसके बाद 7 दिनों तक स्व-निगरानी होगी.
Omicron Variant Symptoms in Hindi:
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे ‘चिंताजनक’ बताया है। इसे कोविड-19  के डेल्टा वैरिएंट से भी तेजी से फैलने वाला वायरस बताया जा रहा है, जिसे WHO ने वैश्विक स्तर पर 99 फीसदी कोविड केसों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। कोरोना वायरस के इस वैरिएंट को लेकर दुनियाभर में पैदा हुए खौफ के बीच यह जान लेना जरूरी है कि इसके लक्षण क्या हैं? और कैसे बचे।
डेल्‍टा से अलग हैं ओमिक्रोन के लक्षण
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की चपेट में आने वाले मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्‍टरों ने भी कहा है कि इसके लक्षण बहुत मामूली होते हैं और इसका इलाज घर में ही संभव है। दक्षिण अफ्रीका मेडिकल एसोसिएशन की प्रमुख डॉ. एंजेलिक कोएट्जी ने बताया कि डेल्‍टा वैरिएंट से अलग हाल के समय में जिन मरीजों का भी उन्‍होंने इलाज किया है, उनमें गंध या स्‍वाद नहीं आने या ऑक्‍सीजन का स्‍तर कम होने जैसी  शिकायतें नहीं पाई गई हैं।
बेचैनी और उल्‍टी की शिकायत
थकावट महसूस होना
मांसपेशियों में हल्का दर्द
खरोंच वाला गला
सूखी खांसी
तापमान थोड़ा अधिक होना
सिर दर्द, बदन दर्द की शिकायतें
ओमीक्रॉन वेरिएंट से कैसे बचे  (Omicron Variant in Hindi)
हम सभी को यह याद रखना चाहिये की अभी कोविद-19 ख़तम नहीं हुआ है और  किसी भी प्रकार की ढिलाही रखना मतलब जान जोखिम में डालना है। इस समय कोविद-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron Variant) से  बचने  के लिए  मास्क लगाना, हाथ धुलना, सोशल दूरी बना के रखना, बार बार हाथ को सेनेटाइज़ करना और कोविद का दोनों टिका जरूर लगवाएं जिससे हम अपने आपको बचा के रख सके।
Source: https://pkcuriosity.com/
0 notes