#देशकेटॉप10अमीरभारतीय
Explore tagged Tumblr posts
Text
मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल बने देश के सबसे अमीर शख्स, ये हैं टॉप-10 सबसे अमीर भारतीय
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. फोर्ब्स इंडिया ने हाल ही में देश के सबसे अमीर टॉप 100 व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने बाजी मार ली है। लगातार 12वें साल मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 28.4 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब उनकी कुल संपत्ति करीब 3.64 लाख करोड़ रुपए (51.4 बिलियन) हो गई है और वह देश सबसे अमीर लोगों में पहले नंबर पर बरकरार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज की तीन साल पुरानी दूरसंचार कंपनी जियो (Jio) ने करीब 4.1 बिलियन डॉलर का मुनाफा किया है। इस कारण ही मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ऊपर बने हुए हैं। आइए जानते हैं सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में किन-किन लोगों ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। ये हैं देश के टॉप 10 अमीर भारतीय मुकेश अंबानी: 5140 करोड़ डॉलर (करीब 3.64 लाख करोड़ रुपए) गौतम अडानी: 1570 करोड़ डॉलर (करीब 1.11 लाख करोड़ रुपए) हिन्दुजा ब्रदर्स: 1560 करोड़ डॉलर (करीब 1.10 लाख करोड़ रुपए) पी मिस्त्री: 1500 करोड़ डॉलर (करीब 1.06 लाख करोड़ रुपए) उदय कोटक: 1480 करोड़ डॉलर (करीब 1.05 लाख करोड़ रुपए) शिव नाडर: 1440 करोड़ डॉलर (करीब 1.02 लाख करोड़ रुपए) राधाकृष्णन दमानी: 1430 करोड़ डॉलर (करीब 1.01 लाख करोड़ रुपए) गोदरेज फैमिली: 1200 करोड़ डॉलर (करीब 85,200 करोड़ रुपए) लक्ष्मी मित्तल: 1050 करोड़ डॉलर (करीब 74,550 करोड़ रुपए) कुमार मंगलम बिड़ला: 960 करोड़ डॉलर (करीब 68,160 करोड़ रुपए) ये भी पढ़े... दुनिया के इन अमीर घरानों के पास 99 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति, भारत से केवल अंबानी परिवार शामिल 8वें साल सबसे अमीर भारतीय बने मुकेश अंबानी, 3.80 लाख करोड़ कुल संपत्ति, देखें टॉप-10 भारतीय अमीरों की लिस्ट ये है दुनिया का सबसे अमीर घराना, हर घंटे करता है 28 करोड़ रुपए की कमाई Read the full article
#forbes#forbesindia#forbesindiarichlist#forbesindiarichlist2019#forbesindiarichestpersonlist#gautamadani#mukeshambani#mukeshambaniproperty#mukeshambanirichestperson#अमीर#उदयकोटक#कुमारमंगलमबिड़ला#गोदरेजफैमिली#गौतमअडानी#देशकेटॉप10अमीरभारतीय#नीताअंबानी#पीमिस्त्री#फोर्ब्सइंडिया#फोर्ब्सइंडियाटॉप100अमीरलोगोंकीलिस्ट#भारतकेटॉप10अमीरभारतीय#भारतकेसबसेअमीरलोग#मुकेशअंबानी#मुकेशअंबानीकम्पनी#मुकेशअंबानीन्यूज#मुकेशअंबानीप्रॉपर्टी#मुकेशअंबानीसंपत्ति#मुकेशअंबानीसबसेअमीरभारतीय#राधाकृष्णनदमानी#रिलायंसजियो#लक्ष्मीमित्तल
0 notes