#दिल्लीविधानसभाचुनाव
Explore tagged Tumblr posts
Text
अमित शाह ने राहुल और केजरीवाल पर लगाया आरोप, कहा- इन्होंने CAA पर गुमराह कर दंगे कराए
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए और दिल्ली पर राज करने के लिए बीजेपी पूरे जोश से जुट गई है। रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); इस दौरान शाह ने आरोप लगाया है कि, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के मुद्दे पर राहुल गांधी और केजरीवाल ने जनता को गुमराह करने का काम किया है। शाह ने कहा कि, 'अभी-अभी प्रधानमंत्री जी CAA को लेकर आएं। CAA को कैबिनेट ने मंजूरी दी लोकसभा ने पारित किया लेकिन केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता का गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया।' विपक्षी कहते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते। केजरीवाल, राहुल-सोनिया जी आंख खोलकर देख लें, परसों ही ननकाना साहिब पर हमला करके पाकिस्तान ने सिख भाइय��ं पर अत्याचार किया है। ये जवाब है उन लोगों को, जो CAA का विरोध कर रहे हैं: श्री @AmitShah #DelhiWithBJP pic.twitter.com/nzQ3zNlfFO — BJP (@BJP4India) January 5, 2020 दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल कर रहे विरोध शाह ने कहा कि, '1984 में सिखों का नरसंहार हुआ और कई सिख भाई-बहनों को मार दिया गया। कांग्रेस की सरकारें इन पीड़ितों के घावों पर मरहम नहीं लगाती थी, लेकिन मोदी सरकार ने हर पीड़ित को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया और जो दोषी थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया। मोदी जी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं।' केजरीवाल पर बरसे अमित शाह इस दौरान अमित शाह सीएम केजरीवाल पर भी बरसे और कहा कि, 'केजरीवाल जी ने दिल्ली के लिए क्या किया जरा बताइए। आपने कहा था कि 20 कॉलेज बनाएंगे, ये कॉलेज कहां गए पता नहीं। 5000 से ज्यादा स्कूल बनाने का वादा किया था, मैं चश्मा चढ़ा के देख रहा हूं कि कहां स्कूल बने, पर कहीं नहीं दिखता।' दिल्ली की जनता केजरीवाल को जान चुकी है उन्होंने आगे कहा कि, 'दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे। अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया। और हम जो देना चाहते थे उसमें भी केजरीवाल रुकावट बने हैं। दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है।' बीजेपी को घर-घर जाकर चुनाव लड़ना है इस दौरान अमित शाह ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि, 'बीजेपी को यह चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, बल्कि घर-घर जाकर लड़ना है। मौहल्ला मीटिंग करके लड़ना है। इस मौहल्ला मीटिंग की शुरुआत में ही करने जा रहा हूं।' Read the full article
#amitshah#Arvindkejriwal#bjp#congress#delhi#delhiassemblyelection#delhiassemblyelection2020#delhielection#delhividhansabhachunav#delhividhansabhaelection#priyankagandhi#rahulgandhi#कांग्रेस#दिल्लीविधानसभाचुनाव#प्रियंकागांधी#बीजेपी#भारतीयजनतापार्टी#मुख्यमंत्रीअरविंदकेजरीवाल#राहुलगांधी
0 notes