Tumgik
#दिल बेचारा फिल्म दिखाई
technicalfundaz · 4 years
Text
दिल बन गया ट्रेलर: जिंदगी को सेलिब्रेट करना सिखाती है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'
दिल बन गया ट्रेलर: जिंदगी को सेलिब्रेट करना सिखाती है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’
[ad_1]
दिल बिकरा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है, जिसका ट्रेलर आज आखिरकार शो कर दिया गया है। फिल्म के प्रक्षेपण में सुशांत एक जीवंत इंसान के किरदार में हैं, जो हर एक पल को जी रहे हैं … थोड़ा बहुत प्यार करने … और जीवन को सेलिब्रेट करने में विश्वास रखता है। यकीनन सुशांत के फैन्स के लिए यह फिल्म बेहद ही खास होने वाली है, जिसमें वह अपने चेहते स्टार को आखिरी बार स्क्रीन पर देख पाएंगे। यह फिल्म 24…
View On WordPress
0 notes
uitvconnect · 4 years
Photo
Tumblr media
दिल बेचारा' फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हीरोइन बनीं अभिनेत्री संजना संघी अब अपने अगले फिल्म 'ओम : द बैटल विदीन' में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं।
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
नैनों की भाषा पढ़ने वाले किशोर दा की ज़िन्दगी की कहानी
Tumblr media
किशोर कुमार ने भारतीय सिनेमा के उस स्वर्ण काल में संघर्ष शुरु किया था जब उनके भाई अशोक कुमार एक सफल सितारे के रूप में स्थापित हो चुके थे। दिलीप कुमार, राज कपूर, देव आनंद, बलराज साहनी, गुरुदत्त और रहमान जैसे कलाकारों के साथ ही पार्श्वगायन में मोहम्मद रफी, मुकेश, तलत महमूद और मन्ना डे जैसे दिग्गज गायकों का बोलबाला था। भारतीय सिनेमा के इतिहास में किशोर कुमार के योगदान को चाहकर भी कोई भूला नहीं सकता. वो हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग आज भी उनके द्वारा गाए गए गीतों को सुख हो चाहे दुख गुनगुनाते दिखाई देते हैं|
यह भी पढ़ें – कोलकाता पुलिस: बंगाली महिलाओं के खिलाफ, करेगी जांच
पूरी दुनिया उन्हें बॉलीवुड के बेस्ट सिंगर के तौर पर जानती है, लेकिन वो एक आला दर्जे के गायक होने के साथ ही बहुत ही बेहतरीन एक्टर भी थे| भले ही किशोर कुमार ने गिनती की फिल्मों में एक्टिंग की, मगर हर बार उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने की भरपूर कोशिश की| आज के दौर की जनरेशन भी किशोर कुमार के गाने सुनती है और उनकी स्टाइल को फॉलो करती है| किशोर कुमार के अंदाज में वो बात है जो लोगों को अट्रैक्ट करती है| तभी तो सिंगिंग के साथ-साथ उनकी एक्टिंग को भी उस जमाने में बहुत पसंद किया गया।
यह भी पढ़ें – कार्तिक आर्यन को पसंद आया ये सीन दिल बेचारा से
किशोर कुमार की ज़िन्दगी से जुड़े कुछ खिस्से जो खासी प्रभाव डालते है उनकी ज़िन्दगी पर किशोर कुमार ने चार बार शादी की थी। उनकी पहली पत्नी बंगाली गायक और अभिनेत्री रुमा गुहा ठाकुरता उर्फ ​​रुमा घोष थीं। उनकी शादी 1950 से 1958 तक चली। उनकी दूसरी पत्नी अभिनेत्री मधुबाला थीं, जिन्होंने उनके घरेलू फिल्म चलती का नाम गाड़ी (1958) और झूमूओ (1 9 61) सहित कई फिल्मों में उनके साथ काम किया था। जब कुमार ने उनसे प्रस्ताव दिया, मधुबाला बीमार थे और इलाज के लिए लंदन जाने की योजना बना रहे थे। उसके पास एक वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष (दिल में छेद) था, और वह अभी भी रुमा से विवाह कर रहा था। तलाक के बाद, इस जोड़े के पास 1960 में सिविल विवाह हुआ और किशोर कुमार इस्लाम में परिवर्तित हो गए और कथित तौर पर अपना नाम बदल कर करीम अब्दुल कर दिया। उनके माता-पिता ने समारोह में भाग लेने से इंकार कर दिया। जोड़े के माता-पिता को खुश करने के लिए जोड़े के पास एक हिंदू समारोह भी था, लेकिन मधुबाला को कभी भी अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया गया था। उनकी शादी के एक महीने के भीतर, वह कुमार घर में तनाव की वजह से बांद्रा में अपने बंगले में वापस चली गईं। वे विवाह बने रहे, लेकिन मधुबाला के बाकी हिस्सों के लिए बड़ी तनाव के तहत। उनकी शादी 23 फरवरी 1969 को मधुबाला की मौत के साथ समाप्त हुई। किशोर की तीसरी शादी योगिता बाली सेे हुुुई थी, जो 1976 से 4 अगस्त 1978 तक चल। किशोर की शादी 1980 से उनकी मृत्यु तक लीना चन्दावरकर से हुई थी। उनके दो बेटे थे, अमित कुमार रुमा के साथ, और सुमित कुमार लीना चन्दावरकर के साथ थे।
https://kisansatta.com/the-story-of-kishore-da-who-read-the-language-of-nain/ #Bollywoodnews, #Kishorkumar, #Kishorkumarbirthday, #HindiNews #bollywoodnews, #kishorkumar, #kishorkumarbirthday, hindi news State #State KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
mastereeester · 4 years
Text
Dil Bechara Movie Review: सुशांत को देख नम हो जाएंगी आंखे, जिंदगी जीना सिखाती है फिल्मPatrika : India's Leading Hindi News Portal
Dil Bechara Movie Review: सुशांत को देख नम हो जाएंगी आंखे, जिंदगी जीना सिखाती है फिल्मPatrika : India’s Leading Hindi News Portal
Tumblr media
नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शाम 7.30 बजे से पहले ही रिलीज कर दी गई। इस फिल्म ने रिलीज होने के दो घंटे के अंदर ही कई सारे रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। ट्विटर पर #DilBecharaDay हैशटेग ट्रेंड करने लगा। यहां तक कि फिल्म की IMDB रेटिंग रात में 10/10 दिखाई दी। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आखिरी बार…
View On WordPress
0 notes
xmtnews · 4 years
Photo
Tumblr media
रिलीज होते छा गया सुशांत सिंह का ये आखिरी गाना, रहमान की आवाज पर ऐसे थिरके एक्टर बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके फैंस को उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसका ट्रेलर रिलीज होते ही उनके फैंस में इस मूवी को देखने की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। वहीं ट्रेलर ने सुशांत के चाहने वालों को इमोशनल कर दिया। वहीं अब 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक भी रिलीज हो गया है। इस गाने में सुशांत ने अपने शानदार डांस से उनके फैंस का दिल जीत लिया है।  इस गाने में एक्ट्रेस संजना संघी भी नजर आ रही है। दोनों की  रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। सुशांत के इस गाने को महान सिंगर ए.आर रहमान ने अपनी आवाज दी है। साथ ही इसके सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' टाइटल ट्रैक 2 मिनट 43 सेकेंड का है। इस गाने में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे हैं। वहीं उनके सामने काफी खूबसूरत ऑडियंस बैठी है लेकिन वह खूबसूरत लड़कियों को इंप्रेस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं सुशांत सिंह के साथ इस गाने में संजना सांघी भी डांस करती नजर आ रही हैं।  फिल्म 'दिल बेचारा' के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इस गाने को लेकर कहा, 'इसका टाइटल ट्रैक मेरा पसंदीदा ट्रैक है। यह वो आखिरी गाना है, जिसे सुशांत ने फिल्म के लिए शूट किया था।' वहीं इस गाने को  कोरियोग्राफर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।
0 notes
manishajain001 · 4 years
Link
हफ्ते भर के अंतराल में इंडस्‍ट्री से दो बड़े कास्टिंग डायरेक्‍टरों का बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू हुआ है। मुकेश छाबड़ा ने पिछले हफ्ते ‘दिल बेचारा’ दी थी। 31 को हनी त्रेहान ‘रात अकेली है’ लेकर आए हैं। हनी ने दैनिक भास्‍कर से बातचीत के दौरान फिल्म की मेकिंग और कास्टिंग से जुड़ी बातें शेयर की हैं।
-इसका आईडिया कैसे आया था?
इसका आईडिया मुझे नहीं आया था। इसे स्मिता सिंह ने लिखा था। उनकी स्क्रिप्‍ट अच्‍छी लगी थी। कहानी जिस कल्‍चर में सेट है, मैं वहीं का पला बढ़ा हूं। इस तरह के किरदारों और पृष्‍ठभूमि को अच्‍छे से जानता हूं। तभी इसे डायरेक्‍ट करने का मन बनाया।
- इसका टाइटल 'रात अकेली है' रखने के पीछे क्या वजह थी?
इसका टाइटिल स्मिता ने ही तय किया था। मेरी फिल्‍म में रात बहुत अहम किरदार निभा रही है। ज्‍यादातर घटनाक्रम रात में ही घट रहे हैं। रात का अपना एक्‍सप्रेशन है। हर किसी को आजादी देता है कि रात को कैसे इन्‍टरप्रेट करना है। इसे जब हम बोलते हैं तो एक मूड है इसमें।
- बतौर डायरेक्टर आप की ग्रूमिंग किनसे हुई है?
प्रैक्टिली कहें तो विशाल भारद्वाज मेरे मेंटर और गुरू हैं। इसका पहला बीज वैसे बैरी जॉन ने मुझमें डाला था। तब मैं विशाल सर से मिला। उन्‍होंने मुझे गाइड किया। हमेशा मदद की कि न केवल अच्‍छा डायरेक्‍टर बनूं, बल्कि बेहतर इंसान भी।
फिल्म डायरेक्टश की तैयारी कब से चल रही थी?
मेरी तो तैयारी डायरेक्‍टर बनने की ही थी। दिल्‍ली के थिएटर के दिनों में मैं प्‍ले डायरेक्‍ट किया करता था विशाल सर के साथ। मैं उनका असिस्‍टेंट था। उन्‍होंने ही मुझसे कहा था कि मैं उनकी फिल्‍मों की कास्टिंग भी करूं। बतौर कास्टिंग डायरेक्‍टर ही उन्‍होंने मुझे क्रेडिट देना भी शुरू किया। उन्‍हीं दिनों की बात है, जब मुकेश छाबड़ा को मैंने असिस्‍टेंट लिया था। ‘ब्‍लू अंब्रेला’ और ‘कमीने’ वगैरह पर उन्‍होंने मुझे असिस्‍ट किया था। मुझे उस वक्‍त से ही पता था कि मुकेश भी डायरेक्‍शन में आना चाहते हैं। मुकेश की उन दिनों भी एनएसडी में जॉब थी। वह बच्‍चों के साथ थिएटर और प्‍ले डायरेक्‍ट किया करते थे। वह भी बड़ी खूबसूरती से अपने भीतर के डायरेक्‍टर को ला पाए हैं।
- कब डिसाइड किया कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाना है?
हम लोग तो थिएटर में ही आना चाहते थे, पर पेंडेमिक आ गया। सिनेमाहॉल के खुलने के आसार कम ही लगे। उसी वक्‍त नेटफ्ल‍िक्‍स वालों ने भी इसे देखा। उन्‍हें अच्‍छी लगी और उन्‍होंने कहा कि इसे वर्ल्‍ड प्रीमियर करते हैं। इससे अच्‍छी बात और हो भी क्‍या सकती है, जब आप की फिल्‍म कंप्‍यूटर या मोबाइल के एक क्लिक पर 190 देशा में देखी जा सकती है।
स्टार कास्ट और डेब्‍यू डायरेक्‍टर के तौर पर देखा जाए तो यह छोटी फिल्‍म है। इसका भविष्‍य सुरक्षित है कि नहीं, वह एक बड़ा सवाल था। उस मोर्चे पर एक अनचाहा सा कंपीटिशन था जरूर। तो ओटीटी के आने से एक फायदा हुआ है। वह यह कि यहां स्‍टार की फिल्‍में भी आ रही हैं। पर यहां फिल्‍में अपनी मेरिट और कंटेंट पर अपने नाम का डंका बजाती हैं। यहां सिर्फ स्‍टार की वजह से फिल्‍में नहीं चलेंगे। किसी भी तरह के कंटेंट को उनका ड्यू क्रेडिट ओटीटी प्‍लेटफॉर्म दिलाएंगे।
-क्या नवाज़- राधिका जैसे एक्टर के ऑडिशन की जरूरत नहीं पड़ती?
इस फिल्‍म के लिए तो कभी नहीं लिया। मैंने नवाज को किसी दूसरी फिल्‍मों के लिए भी ऑडिशन नहीं लिया। राधिका का जरूर मैंने किन्‍हीं दूसरी फिल्‍मों के लिए ऑडिशन लिया है।
-थोड़ी क्रूरता दिखाई गई है उस पर नेटफ्लिक्स वालों का क्या टेक था?
क्रूरता हमारी सोसाइटी का हिस्‍सा है। उसे दिखाने में मैं नहीं हिचकूंगा। मुझे लगता है कि उस हेंचमैन की जिंदगी की सच्‍चाई भी है। हेंचमैन को फिल्‍म में आप दो बार देखते हो। एक बार शुरू में और दूसरी बार इंटरवल पॉइंट पर। सवा घंटे के अंतराल के बाद दोबारा देखने पर हेंचमैन इसलिए ही याद रहता है कि वह क्रूर था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Radhika Apte has auditioned in many films but never taken Nawazuddin' - Night alone is film director Honey Trehan
0 notes
devendrasinghworld · 4 years
Link
Tumblr media
अंकिता लोखंडे ने सुशांत को लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट Image Source : INSTAGRAM: @SUSHANT_ANKITA_LOVE
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज हो चुकी है। उन्हें स्क्रीन पर आखिरी बार देखकर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी इमोशनल हो गए। हर कोई उनकी याद में पोस्ट शेयर कर रहा है। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस मूवी का वीडियो शेयर करते हुए भावुक कर देने मैसेज लिखा है।
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल पव��त्र रिश्ता में साथ काम किया था। इसी शो से सुशांत को लोकप्रियता हासिल हुई थी। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे।
सारा अली खान ने शेयर की सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की तस्वीर, बताया- दोनों में क्या था कॉमन
अंकिता लोखंडे ने दिल बेचारा का पोस्टर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पवित्र रिश्ता से दिल बेचारा तक... एक आखिरी बार !!!"
View this post on Instagram
From #pavitrarishta to #dilbechara One last time !!!
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Jul 24, 2020 at 6:53am PDT
इससे पहले अंकिता ने सुशांत को याद करते हुए लिखा था, "उम्मीद, प्रार्थनाएं और ताकत.. हमेशा मुस्कुराते रहो, तुम जहां पर भी हो..।"
View this post on Instagram
HOPE,PRAYERS AND STRENGTH !!! Keep smiling wherever you are😊
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Jul 22, 2020 at 7:06am PDT
सुशांत के निधन के एक महीने पूरे होने पर अंकिता ने इमोशनल होकर लिखा था, "भगवान का बच्चा।"
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' हुई रिलीज, एक्टर को देख फैन्स हुए इमोशनल
View this post on Instagram
CHILD Of GOD 😇
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Jul 13, 2020 at 8:15pm PDT
बता दें कि सुशांत ने 'काई पो छे' मूवी से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद वो राब्ता, छिछोरे, एमएस धोनी बायोपिक और केदारनाथ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था।
सुशांत की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया था। उन्होंने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी, संजय लीला भंसाली सहित कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। 
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2ZYcZZt
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years
Text
Dil Bechara Trailer Review: रोमांस और इमोशन का भरपूर मसाला है सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा'
Dil Bechara Trailer Review: रोमांस और इमोशन का भरपूर मसाला है सुशांत सिंह की ‘दिल बेचारा’
[ad_1]
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रोमांस और इमोशन से भरपूर फिल्म के इस ट्रेलर में सुशांत का अभिनय दिल जीतता दिखाई दे रहा है. 2 मिनट 43 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको पूरे समय बंधे रखेगा. संजना सांघी की ये पहली फिल्म है लेकिन उनके अभिनय को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है. रोमांटिक और इमोशनल सीन पर उनका एक्सप्रेशन कमाल का है. 
View On WordPress
0 notes
latesttrendsxyz · 4 years
Text
सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा' ने रातों रात कर दिखाया कमाल
सुशांत सिंह की ‘दिल बेचारा’ ने रातों रात कर दिखाया कमाल
सुशांत सिंह की ‘दिल बेचारा’ ने रातों रात कर दिखाया कमाल
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रोमांस और इमोशन से भरपूर फिल्म के इस ट्रेलर में सु��ांत का अभिनय दिल जीतता दिखाई दे रहा है. 2 मिनट 43 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको पूरे समय बांधे रखेगा. ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इस ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी…
View On WordPress
0 notes
jainyupdates · 4 years
Text
Dil Bechara Trailer Review: रोमांस और इमोशन का भरपूर मसाला है सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा'
Dil Bechara Trailer Review: रोमांस और इमोशन का भरपूर मसाला है सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा'
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रोमांस और इमोशन से भरपूर फिल्म के इस ट्रेलर में सुशांत का अभिनय दिल जीतता दिखाई दे रहा है. 2 मिनट 43 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको पूरे समय बंधे रखेगा. संजना सांघी की ये पहली फिल्म है लेकिन उनके अभिनय को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है. रोमांटिक और इमोशनल सीन पर उनका एक्सप्रेशन कमाल का है.  ट्रेलर…
View On WordPress
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Bollywood News In Hindi : Sushant Singh Rajput Suicide case| Cloth used by sushant singh to hang himself to undergo tensile test | अब टेन्सिल टेस्ट होगा; जांच होगी कि जिस कपड़े का फंदा बनाया, वह सुशांत का वजन उठा सकता था या नहीं
New Post has been published on https://jordarnews.in/bollywood-news-in-hindi-sushant-singh-rajput-suicide-case-cloth-used-by-sushant-singh-to-hang-himself-to-undergo-tensile-test-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%b8/
Bollywood News In Hindi : Sushant Singh Rajput Suicide case| Cloth used by sushant singh to hang himself to undergo tensile test | अब टेन्सिल टेस्ट होगा; जांच होगी कि जिस कपड़े का फंदा बनाया, वह सुशांत का वजन उठा सकता था या नहीं
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने घर में की थी आत्महत्या
पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में हो चुकी है आत्महत्या की पुष्टि
दैनिक भास्कर
Jul 05, 2020, 05:35 PM IST
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े केस में अब तक जो भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उसमें उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। अब पुलिस ने उस कपड़े को जांच के लिए भेजा है, जिससे सुशांत ने फंदा बनाकर आत्महत्या की थी। कपड़े का टेन्सिल टेस्ट होगा ताकि यह पता चल सके कि कपड़ा सुशांत के शरीर का वजन उठाने लायक था या नहीं। 
हरे नाइटगाउन से लगाया था फंदा
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशांत के घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। सुशांत ने 14 जून को अपने घर की सीलिंग में फंदा लगाकर जान दे दी थी। फंदा बनाने के लिए उन्होंने कॉटन से बने नाइटगाउन का इस्तेमाल किया था। सुशांत की मौत के बाद पुलिस जांच के दौरान स्पॉट से वायरल हुए वीडियोज में यह हरा नाइटगाउन दिखाई दिया था।
3 दिन में आएगी रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह नाइटगाउन कैमिकल और फॉरेन्सिक जांच के लिए फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री कलिना में भेजा है। कपड़े की टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार तक आ सकती है। पुलिस ने बताया कि मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए, फॉरेंसिक विशेषज्ञ सुशांत के गले के आसपास फंदा डालने से बने निशानों की जांच करेंगे। 
क्या होता है टेन्सिल टेस्ट
टेन्सिल टेस्ट के तहत किसी भी पदार्थ की भार सह सकने की क्षमता को मापा जाता है। यानी कोई पदार्थ बिना टूटे कितना भार उठा सकता है। सुशांत का वजन करीब 80 किलाे था। सुशांत के मोबाइल फोन की फॉरेन्सिक रिपोर्ट आना भी बाकी है। हालांकि, एफएसएल से रिपोर्ट आने में 8 से 10 दिन लगते हैं। यह मामला संवेदनशील है इसलिए एक्सपर्ट अपनी जांच में किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहते हैं।
Every love story is beautiful, but this one is our favourite♥️ The trailer of #DilBechara will be out tomorrow.
#SushantSinghRajput@sanjanasanghi96@CastingChhabra@arrahman@foxstarhindi ⁦@DisneyplusHSVIP⁩ pic.twitter.com/mfDzy5Ic3e
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) July 5, 2020
6 जुलाई को आएगा दिल बेचारा का ट्रेलर 
सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जिसके पहले 6 जुलाई को उसका ट्रेलर रिलीज हो रहा है। फिल्म का डायरेक्शन मुकेश छाबड़ा ने किया है। संजना सांघी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।
Source link
0 notes
bollywoodpapa · 4 years
Text
मौनी रॉय को सताई सुशांत सिंह की याद, अंकिता और सुशांत के साथ की शेयर की फोटो!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/276610/mouni-roy-shared-old-photos-of-actor-sushant-singh-rajput-and-ankita-lokhande/
मौनी रॉय को सताई सुशांत सिंह की याद, अंकिता और सुशांत के साथ की शेयर की फोटो!
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैन्स ही नहीं तमाम बॉलीवुड एक्टर्स भी उन्हें याद कर रहे हैं। सभी सुशांत की तस्वीरों को साझा कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। अब बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सुशांत और अंकिता लोखंडे संग पुरानी फोटोज साझा कर उन्हें याद किया है।
बता दे की मौनी रॉय ने अंकिता और सुशांत संग अपनी तस्वीर साझा कर लिखा, याद है?। इस तस्वीर में सुशांत दोनों एक्ट्रेस के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर किसी पार्टी की है। सुशांत इन तस्वीरों में ब्लू जींस और ब्लैक टीशर्ट पहने लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं। सुशांत, अंकिता और मौनी की इन फोटोज को सभी बहुत पसंद कर रहे हैं। हिना खान सहित कई सेलेब्स ने इन फोटोज पर कमेंट किया है। फैंस भी कमेंट कर सुशांत को याद कर रहे हैं।
  View this post on Instagram
  Remember…..?…♥️…..
A post shared by mon (@imouniroy) on Jun 25, 2020 at 12:28pm PDT
बता दें युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के केस की मुंबई पुलिस बहुत ही गहराई से जांच कर रही है। वह सुशांत से जुड़े हर उस पहलू पर टटोल के देख लेना चाहती है जिसमें पुलिस को थोड़ी सी भी आशंका नजर आ रही है। पुलिस को शक है कि सुशांत के ट्विटर अकाउंट से किसी ने छेड़छाड़ की है और उनके पिछले छह महीने की ट्वीट्स को डिलीट किया है।
सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को 24 जुलाई ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जारी किया जाएगा। सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार ने ये फिल्म मुफ्त में प्रसारित करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से अब कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं।
0 notes
manishajain001 · 4 years
Link
देश में कोरोनावायरस महामारी फैलने के बाद से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उथल-पुथल मची हुई है। जहां दर्जनों टीवी शोज बंद होने वालेहैं वहीं, कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो सिनेमाघरों के बजाय OTT प्लेटफॉर्म (ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म) का रुख कर रही है। इस बदलाव से दर्शकों के साथ-साथ नएप्लेटफॉर्म को काफी फायदा भी हुआ है।
ओटीटी मार्केट लैंडस्केप रिपोर्ट 2020 के मुताबिक भारत में वर्तमान में वीडियो, म्यूजिक, पॉडकास्ट और ऑडियो स्ट्रीमिंग कैटेगरी के 95 ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं।लॉकडाउन के साथ मार्च की शुरुआत से अब तक ओटीटी प्लेटफार्म पर इंडियन यूजर्स के एवरेज टाइम स्पेंट में करीब 60% की बढ़ोतरीहुई है
हर तरह के यूजर्स के लिए कुछ न कुछ
कोरोना लॉकडाउन के दौरानतीन महीनों में जब बड़ी स्क्रीन्स बंद हो गई तो टीवी और मोबाइल-लैपटॉप पर चलने वाले OTT प्लेटफॉर्म की पौ-बारह हो गई। लॉकडाउन और महामारी के बीचइनके दर्शक काफी बढ़ गए हैं। तीन महीनों से लगातार लोग अपने घरों पर ही हैं ऐसे में टीवी शोज के साथ-साथ महिलाओं और गृहणियों ने भी न्यूज चैनलों में रूचि दिखाई है।
ऑरमैक्स मीडिया के शैलेषकपूर का मानना है कि आने वाले दो सालों तक न्यूज चैनलों को फायदा मिलने वाला है। जब तक कोरोनावायरस से जुड़ी खबरें न्यूज चैनलों पर दिखाई जाती रहेगी,लोग लगातार रुचि लेते रहेंगे।
डेटा लैब्स की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2020 में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंटेंट की खपत 35% तक बढ़ी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म को फायदा
लॉकडाउन के साथ ही देशभर के सभी सिनेमाघरों में ताले डाल दिए गए हैं ऐसे में सभी सिनेमा प्रेमियों ने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख कर लिया है।
नतीजा ये रहा कि अब महीनों से अटकी हुई फिल्मों को भी इन्हीं के जरिए दर्शकों को दिखाया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि कई बड़ेओटीटी प्लेटफॉर्म वालों ने मौके का फायदा उठाते हुए फिल���मों के राइट्स खरीदने के लिए बड़ी रकम इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया है।
ये फिल्मे होंगीडिजिटली रिलीज
आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुलाबो-सिताबो 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई है। ये फिल्म पहले थिएटर में रिलीज की जाने वाली थी मगर, मेकर्स ने इसे डिजिटली रिलीज करने का फैसला लिया। इसके अलावा ये फिल्में भी जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी-
दिल बेचारा- डिज्नी प्लस हॉटस्टार- 24 जुलाई
शकुंतला देवी- अमेजन प्राइम- 31 जुलाई 2020
गुंजन सक्सेना- नेटफ्लिक्स
झुंड- अमेजन प्राइम
लूडो- अमेजन प्राइम
लक्ष्मी बॉम्ब- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
सड़क 2- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
भुजः प्राइड ऑफ इंडिया-डिज्नी प्लस हॉटस्टार
बिग बुल-डिज्नी प्लस हॉटस्टार
लूटकेस- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
खुदा हाफिज-डिज्नी प्लस हॉटस्टार
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली अपकमिंग फिल्में।
इन फिल्मों के अलावा ' इंदू की जवानी','रुही अफ्जा', 'मिमी' जैसी फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाने वाली हैं। कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि सलमान खान की फिल्म राधे को भी डिजिटली रिलीज किया जाएगा। हालांकि मेकर्स ने बड़े बजट की रिकवरी ना हो पाने के चलते इससे इनकार कर दिया है।
आईपीएल ना होने से हॉटस्टार को नुकसान
ऑरमैक्स मीडिया के शैलेष कपूर बताते हैं, हर साल इंडियन प्रीमियर लीग को हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाता था जिससे युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर सब्सक्रिप्शन लिया जाता था। इस साल महामारी के चलते आइपीएल नहीं हुए हैं जिससे हॉटस्टार कोनुकसान हुआ था। अबहॉटस्टार ने डिज्नी के कंटेट को भी दिखना शुरू किया जिससे कुछ बैलेंस बन सका। हॉटस्टार ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी की शुरुआत की है जिसमें कई बड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके पीछे ज्यादा ऑडिय���स का लालच स्पष्टहै।
अब प्रोड्यूसर्स के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे- सुभाष घई
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और अभिलाषा प्रोड्क्‍शन ने हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय वेबीनार इनसाइट 8.0 का आयोजन किया। इसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं जहां डिजिटल मीडिया के विस्‍तार से पैदा हुए अवसर और सिनेमा के सामने चुनौतियों के बारे में बात हुई। इस दौरान फिल्म मेकर सुभाष घई ने बताया कि कोविड-19 के दौरान ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का भले ही विस्‍तार हुआ है, लेकिन देश में मल्‍टीप्‍लेक्‍स और सिनेमा घर का कोई विकल्‍प नहीं है।
वेब सीरीज हो या फिल्‍म सभी के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण कंटेंट है। लोग स्‍थानीय कंटेंट पसंद करते हैं, लेकिन इसे कहने का तरीका आना चाहिए। सुभाष घई के मुताबिक, डिजिटल प्‍लेटफॉर्म की वजह से अब किसी प्रोडक्शनहाउस के चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं है। यदि कंटेंट में दम है तो उसे लोग हाथों हाथ लेंगे और वह फिर आमदनी का जरिया बन जाएगा।
पुराने शोज के पुनः प्रसारण से बढ़ी चैनल की टीआरपी
कोविड 19 के चलते 19 मार्च सेसभी टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई थी जिसके बाद से दूरदर्शन समेत कई चैनलों ने 90 के दशक के पॉपुलर शोज को पुनः प्रसारित करने का फैसला लिया। 'रामायण' और 'महाभारत' शोज को लोगों का इतना प्यार मिला किटॉप 10 चैनलों की लिस्ट से बाहर रहने वाला दूरदर्शन शो एक बार में पहले नंबर पर आ गया। वहीं इस शो ने भी बीएआरसी की टीआरपी रिपोर्ट लिस्ट में पहले नंबर पर स्थान हासिल किया।
अप्रैल में जारी की गई BARC की टीआरपी रिपोर्ट।
रामायण शो के पुनः प्रसारण ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
लॉकडाउन के बाद रामानंद सागर के पॉपुलर शो 'रामायण' का पुनः प्रसारण 27 मार्च से शुरू किया गया था। इस शो के पहले एपिसोड कोदर्शकों ने 1 करोड़ 70 लाख बार देखा। शो कोइतना प्यार मिला कि इसने वर्ल्ड रिकॉर्ड तक तोड़ दिया। चैनल द्वारा ट्विटर पर जानकारी दी गई थी कि रामायण के पुनः प्रसारण ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
इस शो को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा है। इसी के साथ ये दुनिया का सबसे ज्यादा देखा गया शो भी बन चुका है। दूरदर्शन के बाद अब इसे स्टार भारत में दिखाया जा रहा है और अबभी ये टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 पर बना हुआ है।
टॉप 5 हाई टीआरपी रेटिंग वाले शो में तीन पुराने शोज शामिल थे।
लॉकडाउन के चलते ऑफ एयर होंगेये शोज
तीन महीने के लॉकडाउन के चलते कई शोज अब जल्द ही बंद किए जा रहे हैं। इनमें 'बेहद 2', 'नजर 2', 'दिल जैसे धड़के धड़कने दो', 'पटियाला बेब्स', 'इशारों-इशारों में', 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ', 'इश्क सुभान अल्लाह', 'ये जादू है जिन्न का', 'दिल ये जिद्दी है' शामिल हैं।
मेकर्स का मानना है कि तीन महीने बाद शो को शुरू करने पर दर्शकों को दोबारा कहानी से कनेक्ट कर पाना काफी मुश्किल होगा इसलिए ये बड़ा फैसला लिया गया है। वहीं खबर ये भी है कि एकता कपूर के शो 'नागिन 4' को भी जल्द खत्म करके 'नागिन 5' शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जल्द बंद होने जा रहे हैं ये टीवी शोज।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tv And Ott Report- TV world changed in the Corona era and OTT platformss are going high with upcoming movies
0 notes
bollywoodpapa · 5 years
Text
बाॅयफ्रेंड सुशांत संग फ्रूट खरीदने निकलीं रिया चक्रवर्ती, एक बार फिर से सामने आईं ऐसी तस्वीरें!
New Post has been published on http://bollywoodpapa.com/251288/sushant-singh-rajput-rumoured-girlfriend-actress-rhea-chakraborty-spotted-purchasing-fruits-in-mumbai/
बाॅयफ्रेंड सुशांत संग फ्रूट खरीदने निकलीं रिया चक्रवर्ती, एक बार फिर से सामने आईं ऐसी तस्वीरें!
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों दोनों साथ ही में यूरोप टूर पर भी गए थे ये कपल यूरोप में वेकेशन एंजाॅय कर लौटा है। अक्सर ही दोनों साथ में टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं।
हाल ही में एक बार फिर कपल को मुंबई के बांद्रा में खास अंदाज में स्पॉट किया गया। इस दौरान रिया ठेले से फ्रूट खरीदती दिख रही हैं। रिया ब्लैक कलर की शाॅर्ट ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स उनके  और खूबसूरत बना रहा हैं। वहीं सुशांत व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम दिख रहे हैं।
इस दौरान कपल मीडिया को एक-साथ पोज देने से बचता दिखाई दिया। रिया और सुशांत की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि  पिछले काफी समय से सुशांत और रियाकी लगातार बढ़ती नजदीकियों को लेकर खबरों आ रही हैं। अक्सर ही दोनों साथ में टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं।
रिया को आखिरी बार फिल्म जलेबी में देखा गया था। इसके अलावा रिया जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में नजर आएंगी। वहीं सुशांत आखरी बार वेब सीरीज़ ड्राइव में जैकलीन के साथ नज़र आये थे। बता दे की सुशांत  जल्द ही फिल्म दिल बेचारा में नज़र आएंगे।
0 notes